वार्ड नम्बर 9 के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं रूबी शर्मा : मनीष कश्यप

  • सर्वसमाज कल्याण के सिद्धांत पर कार्य करेंगी रूबी शर्मा : मनीष कश्यप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  17 अक्तूबर :

            यमुनानगर जिला में पंचायती व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने रूबी शर्मा पत्नी रिंकू शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि रूबी शर्मा का नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के हल्का कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप द्वारा किया जा रहा है।

            रूबी शर्मा के पार्टी द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी का प्रतियेक कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट चुका है। इस बारे में जानकारी देते हुए मनीष कश्यप ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज कल्याण के सिद्धांत पर राजनीति कर रही हैं जो राजनीति का मूलमंत्र माना जाता है।

            मनीष ने बताया कि इससे पूर्व भी पिछले कार्यकाल में वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद सदस्य बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार भी भारी मतों से विजयी हुआ था। इन्हीं राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा तैयार की गई रणनीति के अनुसार मनीष कश्यप को वार्ड नंबर 9 की जिम्मेदारी प्रदान की गई थी।

            मौजूदा चुनावी समीकरण को ध्यान में रखते हुए मनीष कश्यप की अगवाई में बहुजन समाज पार्टी ने वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद के उम्मीदवार रूबी शर्मा को मैदान में उतारा है।बसपा द्वारा ब्राह्मण समाज को आगे रखकर चुनाव लड़ना चाणक्य नीति का प्रणाम माना जा रहा है।

            मनीष कश्यप ने बताया कि इस क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी का एक अपना वर्चस्व है जो पिछले कई दशकों से स्थापित है। उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा उम्मीदवार की घोषणा करने के पश्चात एक जनसभा में हजारों की संख्या में जनसमूह रूबी शर्मा के समर्थन में उपस्थित हुआ तथा वार्ड नंबर 9 में पड़ने वाले सभी गांव का दौरा निरंतर किया जा रहा है।

            बहुजन समाज पार्टी की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए कश्यप समाज वह हरिजन समाज दिन रात एक कर के रूबी शर्मा को विजयी बनाने में लगा हुआ है इससे पूर्व जिला परिषद के सदस्य रहे बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के द्वारा किए गए कार्यों का लाभ भी मौजूदा उम्मीदवार को मिल रहा है। इस अवसर पर मनीष कश्यप के साथ रिंकू शर्मा एवं ब्राह्मण कश्यप व हरिजन समाज के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

राशिफल, 17 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 17 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

17 अक्तूबर 2022 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 अक्तूबर 2022 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 अक्तूबर 2022 :

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 अक्तूबर 2022 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 अक्तूबर 2022 :

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 अक्तूबर 2022 :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 अक्तूबर 2022 :

दबी हुई समस्याएँ फिर से उभरकर आपको मानसिक तनाव दे सकती हैं। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं। साझीदारी में किसी नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। इससे सभी को मुनाफ़ा होगा। लेकिन साझीदार से हाथ मिलाने से पहले भली-भांति विचार कर लें। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 अक्तूबर 2022 :

आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 अक्तूबर 2022 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 अक्तूबर 2022 :

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 अक्तूबर 2022 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 अक्तूबर 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 17 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 17 अक्टूबर 22 :

आज अहोई अष्टमी व्रत है

नोटः आज अहोई अष्टमी व्रत है।

भारत पूरे विश्वभर में अपनी अनोखी संस्कृति व परम्पराओं के लिए जाना जाता है। यह देश त्योहारों का देश है और यह सभी त्योहार हमारे संस्कारों तथा वैदिक परंपराओं को आज की पीड़ी तक पहुँचाने का एक माध्यम है। अहोई अष्टमी का त्योहार करवाचौथ के चार दिन बाद और दिवाली से 8 दिन पूर्व मनाया जाता है। महिलाओं के लिए यह खास पर्व माना जाता हैं। यह व्रत महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए रखती है। यमाताएं ये व्रत संतान की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए रखती हैं। महिलाएं इस दिन निर्जला उपवास करती हैं और रात्रि में तारों की छांव में अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं। अहोई अष्टमी व्रत जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है पर अहोई माता का पूजन किया जाता है। इस दिन को लोग बहुत ही श्रद्धा भाव व हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 9.30 तक है, 

वारः सोमवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः पुनर्वसु अरूणोदय काल 05.12 तक है, 

योगः शिव सांयः 04.00 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक

सूर्योदयः 06.27, सूर्यास्तः 05.45 बजे। 

कुलदीप सिंह धालीवाल ने लगाया ऑनलाईन जनता दरबार, 35 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा  

हफ्ते में एक दिन ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि और एन.आर.आईज़ विभाग से सम्बन्धित शिकायतें ऑनलाइन सुनने का फ़ैसला  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

सरकार द्वारा राज्य निवासियों को बेहतर, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत आज नवीन पहल करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि और एन.आर.आईज़ मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने फेसबुक पेज पर ऑनलाइन जनता दरबार लगाया। इस जनता दरबार के मौके पर उन्होंने सैंकड़ों शिकायतें सुनी, जिनमें से 35 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया।  

स. धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लोगों में रह कर उनकी समस्याएँ सुनने और उनका समाधान करने के दिए निर्देशों के अंतर्गत आज उन्होंने फेसबुक पेज पर ऑनलाईन लोगों की शिकायतें सुनी। इस दौरान लोगों द्वारा फेसबुक पर कमैंट/पोस्ट द्वारा की गई शिकायतों पर स. धालीवाल ने मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को लाइव फ़ोन करके समाधान के लिए निर्देश दिए। इस तरह 35 शिकायतों का समाधान किया गया।  

स. धालीवाल ने कहा कि ‘लोगों की सरकार, लोगों के द्वार’ नारे के अंतर्गत हर समय पर उनको दरपेश समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जहाँ वह लोगों को निजी तौर पर मिलकर भी उनकी समस्याएँ सुनते हैं, वहीं इस नवीन पहल के अंतर्गत हफ्ते में एक दिन दूर-दराज के इलाके के लोगों की ग्रामीण विकास एवं पंचायत, कृषि और एन.आर.आईज़ विभाग से सम्बन्धित शिकायतें ऑनलाइन सुना करेंगे। इससे जो लोग निजी तौर पर मिलने नहीं आ सकते, ख़ासकर प्रवासी पंजाबियों को बड़ी मदद मिलेगी।  

लोगों ने मुख्यमंत्री का इस विशेष पहल के लिए धन्यवाद किया और मंत्री को कहा कि यह लोगों के साथ सीधे तौर पर जुडऩे वाला प्रोग्राम इसी तरह जारी रखा जाए।

जी.वी. करवा चौथ उत्सव कला और सांस्कृतिक समूह द्वारा मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            जी.वी. कला और सांस्कृतिक समूह, चंडीगढ़ ने सॉलिटेयर होटल, मनीमाजरा, चंडीगढ़ में करवा चौथ मनाया। इसमें विभिन्न शहरों की महिलाओं ने भाग लिया।

            इस कार्यक्रम का आयोजन पी.एस. आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी, दिनेश यूके, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड, कीरन कार्बोनिक ऑर्गेनिक्स, हिमालय शिल्पा डोगरा, विपुल खुंगर फोटोग्राफी, पटियाला में होटल इकबाल द्वारा प्रायोजित। यह कार्यक्रम जी.वी. कला और सांस्कृतिक समूह की अध्यक्ष विपुल खुंगर एवम गरिमा खुंगर द्वारा आयोजित। श्रीमती जसबीर कौर बीसी (पंजाब राज्य सचिव) इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं।

            कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस. बलकार सिद्धू जी एवं परवीन संधू (अध्यक्ष पीएस कला एवं सांस्कृतिक समाज) भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया, जैसे मॉडलिंग, डांस, लॉन्ग हेयर रैम वॉक, ट्विटर गेम इत्यादि में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और खूब मस्ती की।इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं और लड़कियों में से मिस एंड मिसेज करवा क्वीन का चयन किया गया।

             सुश्री करवा क्वीन का खिताब राजदीप कौर मुल्तानी ने और मिसेज करवा का खिताब रजनी डोगरा ने जीता। करवा चौथ पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने सभी को बधाई दी। पूनम कटारिया ने गाना गाया और कार्यक्रम को और भी बेहतर बना दिया। इस कार्यक्रम में विपुल खुंगर, ज्योति खन्ना, शिल्पा, अनु पटियाला, हरदीप कौर, निधि डोगरा, सुनीता गर्ग, कविता ठाकुर, रितु धीमान, रीना, राधिका और कई अन्य हस्तियों ने भाग लिया।

            इस अवसर सभी उपस्थिति सभी को ट्राफी और गिफ्ट दिए  इस अवसर पर रिफ्रेसमेंट, लंच भी दीया गया

पीयू के स्टूडेंट सेन्टर में प्रचार करते सीवाईएसएस के सदस्य : फ़ोटो : राकेश शाह

पीयू के स्टूडेंट सेन्टर में प्रचार करते सीवाईएसएस के सदस्य : फ़ोटो : राकेश शाह
स्टूडेंट सेन्टर में प्रचार करते सोई पार्टी के सदस्य। फ़ोटो : राकेश शाह


पीयू के स्टूडेंट सेन्टर मैं गश्त करते पुलिस कर्मी। फ़ोटो : राकेश शाह
पीयू में होस्टल्स में ठहरे आउटसाइडर्स को अरेस्ट कर ले जाते पुलिसकर्मी। फ़ोटो : राकेश शाह


पीयू में होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए आये बैलेट बॉक्स को ले जाते कर्मचारी। फ़ोटो : राकेश शाह


केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने पूसा धान प्रक्षेत्र का किया भ्रमण 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंटजैतो  –  15 अक्टूबर :

            कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि आज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा के धान प्रक्षेत्र का भ्रमण किया तथा वहां पर की जा रही धान की सीधी बुवाई (डीएसआर विधि) द्वारा उगाई जा रही खरपतवारनाशी दवाओं के प्रति प्रतिरोधी किस्मों जैसे कि पूसा बासमती 1121 का सुधार कर बनाई गई पूसा बासमती 1979 और पूसा बासमती 1509 का सुधार कर बनाई गई पूसा बासमती 1985 की समीक्षा की।

            ये प्रजातियां सीधी बिजाई से धान की खेती द्वारा लागत को कम कर किसानों की आय बढ़ाने और पानी की बचत करने में मदद करेंगी। इसके अलावा, मोटे चावल की एक एडवांस लाइन, जो पूसा 44 की सुधारी गई अधिक उपज वाली किस्म का भी अवलोकन किया तथा पूसा संस्थान द्वारा किए जा रहे जा रहे कार्यों के भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही, उन्होंने बासमती चावल की झुलसा एवं झोंका रोग  प्रतिरोधी तीन बासमती क़िस्मों पूसा बासमती 1847 जो पूसा बासमती 1509 का सुधार, पूसा बासमती 1885 जो पूसा बासमती 1121 का सुधार तथा पूसा बासमती 1886 जो पूसा 1401 का उन्नत रूप है, का भी अवलोकन किया।

            इन क़िस्मों में कृषि रसायनो का छिड़काव करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे लागत में कमी के साथ-साथ रसायनो के अवशेष से मुक्त बासमती चावल पैदा होगा, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अच्छा मूल्य लगेगा, जिसका सीधा फ़ायदा किसानो की आय बढ़ाने में होगा।

शहरवासियों ने जाना आठ राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत, लोक वाद्यों को

लोक नृत्य उत्सव आयोजित

* संगीत और वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि से गुंजायमान हुआ इंद्रधनुष सभागार

* लोकनृत्य उत्सव के माध्यम से सांस्कृतिक आदान प्रदान करना संस्कार भारती की एक अनूठी पहल,  कहा संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 15 अक्टूबर :

            अखिल भारतीय कला क्षेत्र के संगठन संस्कार भारती की पंचकूला इकाई द्वारा भारत के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला के सहयोग से इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकूला में  लोक नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया, जिससे शहरवासियों को आठ राज्यों की नृत्य कला, लोक गीत, लोक वाद्यों को जानने व समझने का अवसर प्राप्त हुआ।

            इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख श्री नवीन शर्मा, पंचकूला इकाई के अध्यक्ष सुरेश गोयल, मंत्री सतीश अवस्थी तथा उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के निदेशक फुरकान खान व नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, शहर के जाने-माने व प्रतिष्ठित कलासाधक जैसे पंजाब की लोक गायिका और संस्कार भारती पंजाब प्रांत की अध्यक्षा सुखमिंदर कौर बराड़, शास्त्रीय गायक पण्डित अरविंद शर्मा, चित्रकार रवीन्द्र शर्मा, गज़ल व भजन गायक कुंवर जगमोहन प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री सुदेश शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनके अलावा संस्कार भारती के अन्य सदस्यों में मयंक बिंदल, अनिल गुप्ता, नरेश चौधरी, डॉ० प्रतिभा माही, मीनाक्षी जैन, मीनू अलावदी, मोनिका गहलावत, सुरेश सिरसवाल, दीपक गोयल तथा योगेश सिंगला उपस्थित थे।

            कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान फुरकान खान, निदेशक  एनज़ेडसीसी पटियाला ने दीप प्रज्वलित करके की। जिसके उपरांत इस भव्य उत्सव में आठ राज्यों त्रिपुरा,मणिपुर,असम, पंजाब, हरियाणा, लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम के सांस्कृतिक लोककला के कलासाधकों ने अपने राज्य मे प्रचलित लोकगीतों, लोकवाद्यों और लोकनृत्यों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, साथ ही कार्यक्रम में हरियाणा राज्य की सांस्कृतिक प्रदर्शन की भी झलकी देखने को मिली। कलाकारों की एक के बाद एक नृत्य कला प्रस्तुति ने दर्शकों का समां घंटों बांधे रखा और उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। त्रिपुरा के कलाकारों ने होज़गीरी, मणिपुर ने पुंगचोलम/थांगता, लाई हराओब, सिक्किम ने तमांग सेलो,, हिमाचल प्रदेश ने गद्दी नटी, लेह- लद्दाख ने जबरू, पंजाब ने झूमर नृत्य की प्रस्तुति से सभी कदिल जीत लिया। इतना ही नही,  संगीत की मधुर ध्वनि ने पूरे वातावरण सहित सभागार को अपने में समा लिया।

            पंचकूला विधायक एवं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की कलाओं में जीवंतता है। ये सबको अपने साथ जोड़ लेती हैं। लोककला तो हमारी मिट्टी की खुशबू है, हमारे कला-इतिहास की वो थाती है जो पीढ़ी दर पीढ़ी समाज को संस्कारित और शिक्षित करती आ रही है। ये समाज की वो जागरूक कला है जो कहीं भी किसी भी समय अंतरात्मा को झकझोर देती हैं। उन्होंने कहा कि लोक कलाएं हमारे राष्ट्र जीवन की आत्मा की अभिव्यक्ति है। इन लोक कलाओं में ही भारत के प्राण बसते हैं। संस्कार भारती की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कि संस्था कलाओं के माध्यम से संस्कारों को परिष्कृत करने में समाज में संस्कार जागरण का कार्य कर रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से शहर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। इस दौरान उन्होंने प्रस्तुति देने आए सभी ककारों का अभिनंदन किया।

            इस अवसर पर संस्कार भारती, पंचकुला के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के अंतर्गत संस्कार भारती का यह अनूठा  प्रयास है। इससे विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक एकता को तो बल मिलेगा ही, साथ ही समाज को भी एक-दूसरे के सांस्कृतिक वैभव व कला-साहित्य के कलात्मक दर्शन हो सकेंगे।

            उन्होंने कहा कि  संस्कार भारती कला क्षेत्र का अखिल भारतीय संगठन है जो एक साथ आठ कला-विधाओं में कार्य कर रहा है, उन्हीं कला विधाओं में से एक कला विधा है ‘लोककला विधा’ जिसके अंतर्गत हम प्रत्येक राज्य की वैभव सम्पन्न तथा कला- इतिहास से सिंचित लोकगीतों, लोक वाद्यों और लोक नृत्यों का संरक्षण व उसके संवर्धन का प्रयास करते रहते हैं। भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी कला को परिष्कृत करने के प्रयास कर रहे लाखों कलाकार व प्रतिष्ठित कलासाधक संस्कार भारती से जुड़कर अपने सपनों के गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए समाज जागरण करने हेतु कलात्मक सहयोग कर रहे हैं। हमें  पूरा विश्वास है कि इस क्षेत्र के सभी कलाप्रेमी, कलावंत और समाज के सभी लोग इस कार्यक्रम से बहुत कुछ समझेंगे होकर कलासाधकों का सम्मान करेंगे।

            फुरकान खान, निदेशक  एनज़ेडसीसी पटियाला ने कहा कि सरकार की योजनानुसार हम भारत की कला के लिए समर्पित हैं और कला और कलासाधकों के उत्थान के लिए समग्र प्रयास जारी हैं।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध पंजाबी लोक कलाकार संजीव शाद ने किया।

पंजाब के ऊर्जा मंत्री द्वारा राज्य में बुनियादी ढांचे की मज़बूती के लिए आर.डी.एस.एस. स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक फंड अलॉट करने की माँग  

  • पंजाब द्वारा भेजे गए पैनल में बी.बी.एम.बी. में मेंबर/ पावर की नियुक्ति न करने का मुद्दा भी उठाया  
  • ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने उदयपुर में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में की शिरकत  
  • पंजाब ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन 14,311 मेगावॉट की अब तक की सबसे बड़ी माँग को पूरा किया

   राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने राज्य में वितरण के बुनियादी ढांचे की मज़बूती के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के सिंह को रिफॉर्म बेस्ड एंड रिजल्ट-लिंकड रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सैक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत अधिक से अधिक फंड अलॉट करने की अपील की। जि़क्रयोग्य है कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य के लिए कुल 25,237 करोड़ रुपए के वितरण के बुनियादी ढांचे के कार्यों वाली आरडीएसएस को मंज़ूरी दी गई है।  


             ऊर्जा मंत्री शुक्रवार और शनिवार को राजस्थान के उदयपुर में करवाई गई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में संबोधन कर रहे थे।  
 ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कॉन्फ्रेंस में पंजाब द्वारा भेजे गए पैनल में से भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में मेंबर/ पावर नियुक्त न किये जाने का मुद्दा भी उठाया।  


             उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा हिस्सेदार होने के नाते बीबीएमबी में अब तक सभी मेंबर/पावर पंजाब में से चुने जाते रहे हैं, परन्तु अभी तक केंद्रीय ऊर्जा मंत्री द्वारा पंजाब द्वारा भेजे गए पैनल में से किसी भी मैंबर की नियुक्ति नहीं की है। उन्होंने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय को तारीख़ 23.02.2022 को जारी नोटिफिकेशन 145 को तुरंत वापस लेने की विनती करते हुए पंजाब में से मेंबर/पावर की नियुक्ति की पुरानी परम्परा को जारी रखने के लिए कहा।  


             उन्होंने लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएस) रूल्ज 2022, ड्राफ्ट बिजली संशोधन नियम 2022 और अन्य नियमों को विचार-चर्चा के बाद राज्यों की सलाह और सहमति के ज़रिये लागू करने जैसे मुद्दे भी उठाए। उन्होंने कहा कि वह ऊर्जा मंत्री को विनती करते हैं कि वह 19 अगस्त को नये लेट पेमेंट सरचार्ज रूल्ज 2022 से द्विपक्षीय श्रेणी के अंतर्गत बैंकिंग पर लगाई गई पाबंदियों की छूट दें, क्योंकि डिस्कॉम, पंजाब द्वारा कोई डिफ़ॉल्ट नहीं किया गया।  


             उन्होंने ऊर्जा मंत्री को विनती की कि वह रुरल इलैक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन (आरईसी) और पावर फाईनांस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) को उनके मौजूदा कर्जों के साथ-साथ भविष्य के कर्जों पर ब्याज दर घटाने के लिए कहें, जिससे कम लागत वाले कर्जों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जा सके।  


             ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस साल देश भर में कोयला संकट के बावजूद भी पंजाब ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन 14,311 मेगावॉट की अब तक की सबसे बड़ी माँग को पूरा किया है। जि़क्रयोग्य है कि अप्रैल से सितम्बर 2022 तक ऊर्जा की रिकॉर्ड माँग पूरी की गई, जो पिछले साल की इसी समय-सीमा के मुकाबले 13 फीसदी अधिक है।  


             उन्होंने कहा कि पंजाब अपने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (टी एंड डी) घाटे को 14.46 फीसदी (2022 में) तक घटाने में भी कामयाब रहा है और टी एंड डी घाटे को कम से कम करने के लिए और भी प्रयास किए जा रहे हैं।  


             उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा हर घर को 600 यूनिट बिजली मुफ़्त मुहैया करवाई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा डिस्कॉम को समय पर सब्सिडी का भुगतान किया जा रहा है और डिस्कॉम की तरफ उत्पादन करने वाली कंपनी का कोई भुगतान बकाया नहीं है।  

ज़मीन के विभाजन के लिए शुरू की गई वैबसाईट पंजाब निवासियों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी : जिम्पा

  • बहुत सी सहूलतें और सुविधाएं लेने में होगी आसानी 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब सरकार ने पारिवारिक विभाजन करने की प्रक्रिया को असरदार और प्रभावी बनाने के लिए एक वैबसाईट शुरू कर दी है, जिसके द्वारा कोई भी खेवटदार अपनी साझी खेवट सम्बन्धी सभी पक्षोंं की सहमति से तैयार विभाजन के दस्तावेज़ शामिल करके आवेदन वैबसाईट पर अपलोड कर सकता है। इस वैबसाईट की शुरुआत बीते दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा की गई है।  

              वैबसाईट के शुरू होने के बाद पारिवारिक विभाजन के फ़ायदों बाबत जानकारी देते हुए राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि इससे सीमा-रेखा करवानी सुविधाजनक होगी। ज़मीन की खरीद-बिक्री में आसानी होगी। अलग खाते होने से आपसी झगड़ों में कमी आयेगी। फसलों के खराबे का मुआवज़ा लेना आसान होगा। इसके अलावा जमाबन्दी की नकल सस्ती प्राप्त की जा सकेगी। हिस्सेदारों के नाम दर्ज रहने से अदालतों के हुक्मों से निजात मिलेगी।  

               राजस्व मंत्री ने बताया कि ज़मीन का मालिक अपनी पारिवारिक विभाजन सम्बन्धी आवेदन वैबसाईट  https://eservices.punjab.gov.in पर दर्ज कर सकता है और अपने आवेदन की स्थिति भी जान सकता है। आवेदनकर्ता इस वैबसाईट पर अपना नाम, पिता/पति का नाम, गाँव का नाम, सब-तहसील/ तहसील, जि़ला, खाता और खेवट नंबर के विवरणों समेत आवेदन देकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदनकर्ता को ज़मीन के सभी हिस्सेदारों द्वारा दस्तखत किया प्रस्तावित विभाजन का एक मैमोरंडम और ज़मीन के विभाजन को दिखाता फील्ड मैप भी देना होगा।  

              इसके बाद सम्बन्धित सर्कल राजस्व अधिकारी द्वारा कार्यवाही करने के उपरांत यह ऑनलाइन आवेदन कानूनगो इंचार्ज और फिर सम्बन्धित पटवारी को भेजे जाएगें। राजस्व रिकॉर्ड के साथ मैमोरंडम के सभी तथ्यों को सत्यापित करने के बाद पटवारी सम्बन्धित पक्ष को कार्यवाही के लिए निजी तौर पर उपस्थित होने और इंतकाल दर्ज करने के लिए बुलाएगा। इंतकाल दर्ज करने के बाद सम्बन्धित पटवारी इसको सत्यापित करने के लिए कानूनगो के समक्ष पेश करेंगे और फिर अंतिम आदेशों के लिए सम्बन्धित सीआरओ (सहायक क्लैकटर ग्रेड-2 के समक्ष पेश करेंगे। इंतकाल को सत्यापित करने के बाद हरेक आवेदन के लिए वैबसाईट पर संक्षिप्त ऑर्डर दर्ज किया जायेगा।  

              वैबसाईट का प्रयोग करने सम्बन्धी सारी प्रक्रिया वैबसाईट पर भी अपलोड की गई है। राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा है कि इस सेवा का अधिक से अधिक लोगों को फ़ायदा होगा और जटिल हो चुके राजस्व रिकॉर्ड को भी सरल किया जा सकेगा।