भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली सूची

            हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 62 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से लडे़ंगे तो अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी।

हिमाचल प्रदेश में BJP ने 62 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें किसे कहां से टिकट

सरीका तिवारी, डेमोक्रेक फ्रंट, शिमला/चंडीगढ़ :

            हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 62 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्‍य कई नेताओं के नाम इसमें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होना है। भाजपा हाईकमान ने दो मंत्रियों के हलके बदल दिए हैं व एक मंत्री का टिकट कटा है। 11 विधायकों के टिकट कटे हैं। सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का नाम सूची से गायब है। हालांकि, उनके बेटे को धर्मपुर हलके से टिकट दी गई है।

            आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय बोर्ड की मैराथन बैठक मंगलवार देर रात तक चली थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। मोदी-शाह ने एक-एक सीट पर मंत्रणा की।

            एंटी इनकमबेंसी की वजह से तीन मंत्रियों और एक दर्जन विधायकों के टिकटों पर तलवार लटक गई है, जबकि दो मंत्रियों के विधानसभा हलके बदले जाने पर भी चर्चा हुई है। केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक सभी टिकटों पर फैसला ले लिया था। भाजपा ने बुधवार सुबह 62 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। 

भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशी

  • विधानसभा का नाम, प्रत्याशी
  • सराज, जयराम ठाकुर
  • चुराह, हंसराज
  • भरमौर (अजजा), डा. जनक राज
  • चंबा, इंदिरा कपूर
  • डलहौजी, डीएम ठाकुर
  • भटियात, बिक्रम जरियाल
  • नूरपुर, रणवीर सिंह निक्का
  • इंदौरा(अजा), रीता धीमान
  • फतेहपुर, राकेश पठानिया
  • जवाली, संजय गुलेरिया
  • जसवां परागपुर, बिक्रम ठाकुर
  • जयसिंहपुर (अजा) रविंदर धीमान
  • सुलह, विपन सिंह परमार
  • नगरोटा, अरुण कुमार मेहरा कूका
  • कांगड़ा, पवन काजल
  • शाहपुर, सरवीण चौधरी
  • धर्मशाला, राकेश चौधरी
  • पालमपुर, त्रिलोक कपूर,
  • बैजनाथ (अजा), मुल्ख राज प्रेमी
  • लाहुल व स्पीति अजा, डा. रामलाल मार्कंडेय
  • मनाली, गोबिंद सिंह ठाकुर
  • बंजार, सुरेंद्र शौरी
  • आनी (अजा), लोकेंद्र कुमार
  • करसोग (अजा), दीपराज कपूर
  • सुंदरनगर, राकेश जम्‍वाल
  • नाचन(अजा), विनोद कुमार
  • दरंग, पूर्ण चंद ठाकुर
  • जोगेंद्रनगर, प्रकाश राणा
  • धर्मपुर, रजत ठाकुर
  • मंडी, अनिल शर्मा
  • बल्ह (अजा) इंद्र सिंह गांधी
  • सरकाघाट, दलीप ठाकुर
  • भोरंज(अजा), डा. अनिल धीमान
  • सुजानपुर, कैप्टन रणजीत सिंह
  • हमीरपुर, नरेंद्र ठाकुर
  • नादौन, विजय अग्निहोत्री
  • चिंतपूर्णी(अजा), बलबीर सिंह चौधरी
  • गगरेट, राजेश ठाकुर
  • ऊना, सतपाल सिंह सत्ती
  • कुटलैहड़, वीरेंद्र कंवर
  • झंडूता(अजा), जेआर कटवाल
  • घुमारवीं, राजेंद्र गर्ग
  • बिलासपुर, त्रिलोक जम्‍वाल
  • श्री नयना देवीजी, रणधीर शर्मा
  • अर्की, गोविंद राम शर्मा
  • नालागढ़, लखविंद्र राणा
  • दून, सरदार परमजीत सिंह पम्मी
  • सोलन(अजा) डा. राजेश कश्यप
  • कसौली(अजा)डा. राजीव सैजल
  • पच्छात(अजा) रीना कश्यप
  • नाहन, डा. राजीव बिंदल
  • श्री रेणुकाजी(अजा), नारायण सिंह
  • पावंटा साहिब, सुखराम चौधरी
  • शिलाई, बलदेव तोमर
  • चौपाल, बलवीर वर्मा
  • ठियोग, अजय श्याम
  • कसुम्पटी, सुरेश भारद्वाज
  • शिमला, संजय सूद
  • शिमला ग्रामीण, रवि मेहता
  • जुब्बल कोटखाई, चेतन बरागटा
  • रोहड़ू (अजा), शशि बाला
  • किन्नौर(अजजा) सूरत नेगी

मल्लिकार्जुन खरगे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष

                        पार्टी में कई नेता बदलाव चाहते हैं। खड़गे  के ऊपर कांग्रेस हाईकमान का हाथ बताया जा रहा है, जबकि थरूर अकेले पड़ गए हैं। ऐसे में पार्टी के अंदर बदलाव चाहने वाले नेता चुनाव बाद बगावती रुख अख्तियार कर सकते हैं। थरूर को युवा कांग्रेसी ज्यादा पसंद करते हैं। केरल व दक्षिण के अन्य राज्यों में भी उनकी अच्छा दखल है। पार्टी में फूट का कांग्रेस को इन राज्यों में नुकसान हो सकता है। मतगणना के दौरान भी यह दिखाई दिया। जब थरूर गुट की ओर से सैफुद्दीन सोज ने धांधली का आरोप लगाया। सोज ने उत्तर प्रदेश से पड़े सभी वोटों को अवैध करार देने की मांग की। वहीं, खरगे की जीत के बाद उत्तर प्रदेश से आने वाले राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हारने वाले को हार का बहाना बनाते हैं। 

All India Congress Committee (AICC) - Mallikarjun Kharge is new Congress  President, will be first non-Gandhi to hold post in over 2 decades
  • 24 साल कांग्रेस को मिला पहला गैर गांधी अध्यक्ष, खरगे की बड़ी जीत
  • शशि थरूर को महज 1,072 वोट ही मिले, थरूर ने अपनी हार स्वीकार भी कर ली
  • 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हुई थी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला/नयी दिल्ली  :

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे। खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। इसी सोमवार को हुए चुनाव के नतीजे आज यानि बुधवार को आ गए हैं। खड़गे ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में खड़गे के सामने कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर थे। 

किसे कितने वोट मिले?

  • कुल वोट पड़े- 9,385
  • मल्लिकार्जुन खड़गे- 7897 वोट
  • शशि थरूर- 1072 वोट
  • 416 वोट खारिज

मल्लिकार्जुन खरगे को सात हजार से ज्यादा वोट मिले। थरूर को महज एक हजार से कुछ ज्यादा वोटों से संतोष करना पड़ा। अब सवाल ये है कि खड़गे  के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा? क्या पार्टी में बदलाव हो पाएगा? क्या वाकई गांधी परिवार का एकाधिकार कांग्रेस पार्टी से खत्म हो पाएगा? 

व्यापारी वर्ग ई कॉमर्स को अपनाने के लिए उत्सुक लेकिन विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों द्वारा खडी बाधाएं बड़ी रूकावट  – कैट

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

             भारत के ई-कॉमर्स बाजार में हो रही तेजी से वृद्धि के मद्देनजर देश भर के व्यापारियों ने ई कॉमर्स को व्यापार के एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में अपनाने की इच्छा जाहिर की है किन्तु अधिकांश  व्यापारियों को लगता है कि ई-कॉमर्स में माल बेचने के लिए  विदेशी ई कॉमर्स कंपनियों की लगातार जारी कुप्रथाओं और नियमों के घोर उल्लंघन तथा ई कॉमर्स पर व्यापार करने के लिए अनिवार्य रूप से जीएसटी पंजीकरण का होना एक बड़ी रूकावट है -यह तथ्य कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों के 40 शहरों जिनमें टियर 2 और टियर 3 शहर भी शामिल हैं,  में लगभग 5 हजार व्यापारियों के बीच किये गए एक ऑनलाइन सर्वे में सामने आया है !ज्ञातव्य है की वर्ष 2021 में भारत में 55  बिलियन डॉलर का ई कॉमर्स व्यापार हुआ जो वर्ष 2026 तक 120 बिलियन डॉलर तथा वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर होने की संभावना है।   

            कैट के चंडीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग एवं उपाध्यक्ष हरीशंकर मिश्रा ने कहा कि सर्वेक्षण के अनुसार 78 % व्यापारियों ने कहा कि भारत में व्यापारियों के लिए अपने वर्तमान व्यापार के अलावा ई-कॉमर्स भी व्यापार का एक अतिरिक्त तरीका बनाना जरूरी होगा जबकि 80 % व्यापारियों का कहना है की ई कॉमर्स पर व्यापार करने के लिए जीएसटी पंजीकरण की अनिवार्यता छोटे व्यापारियों के लिए एक बड़ी रूकावट है वहीँ  92% छोटे व्यापारियों ने कहा कि विदेशी  ई-कॉमर्स कंपनियां ई कॉमर्स के जरिये देश के रिटेल व्यापार पर नियमों एवं कानूनों की खुली धज्जियाँ उड़ाते हुए और अपनी व्यापारिक कुप्रथाओं के बल पर ग्राहकों को भरमा रही हैं और व्यापारियों के व्यापार को बड़ी क्षति पहुंचा कर एकतरफा प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाये हुए हैं ! सर्वे में यह भी सामने आया की 92% व्यापारियों ने कहा मत है कि देश में ई कॉमर्स व्यापार को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए  ई-कॉमर्स नीति एवं ई कॉमर्स से संबंधित उपभोक्ता क़ानून को संशोधित कर तुरंत लागू करना बेहद जरूरी है जबकि 94 % व्यापारियों ने कहा की भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय को जिम्मेदार बनाने के लिए एक मजबूत मॉनिटरिंग अथॉरिटी का गठन बेहद जरूरी है वहीँ  72% व्यापारियों ने मत व्यक्त किया की खुदरा क्षेत्र में वर्तमान एफडीआई नीति में आवश्यक संशोधन होने तुरंत आवश्यक है जिससे विदेशी कंपनियों के आतंक एवं मनमानी पर प्रभावी रोक लग सके।

             गर्ग ने कहा की यह बेहद अफ़सोस की बात है की जहाँ रिटेल ट्रेड पर अनेक प्रकार के क़ानून लागू हैं वहीँ ई-कॉमर्स व्यापार सभी प्रकार के प्रतिबंधों से पूरी तरह मुक्त है जिससे किसी भी कानून की परवाह किए बिना कोई भी ई कॉमर्स कम्पनी कुछ भी व्यापार करने के लिए स्वतंत्र है ! उन्होंने कहा की एक बेहद सोची समझी साजिश के तहत विदेशी धन प्राप्त कंपनियां न केवल सामान बल्कि सेवाओं के क्षेत्र जिनमें ट्रेवल, टूरिज्म, पैक्ड खाद्य सामान, किराना, मोबाइल, कंप्यूटर, गिफ्ट आइटम्स, रेडीमेड गारमेंट्स, कैब सर्विस, लॉजिस्टिक्स आदि सेक्टर में अपना वर्चस्व बनाकर व्यापारियों के व्यापार पर कब्ज़ा कर उसको नष्ट करने पर तुली हुईं है ! वास्तव में उनका कोई व्यापार का मॉडल नहीं है बल्कि पूर्ण रूप से वैल्यूएशन मॉडल है जो देश की अर्थव्यवस्था और व्यापार के लिए बेहद घातक है ! दोनों व्यापारी नेताओं ने कहा की बेहद आश्चर्य की बात है की प्रति वर्ष हजारों करोड़ रुपये का नुक्सान देने के बाद भी विदेश धन से पोषित कंपनियां अपना व्यापार कर रही हैं ! व्यापार का यह कौन सा मॉडल है, यह समझना बहुत जरूरी है।

            हरीश गर्ग एवम हरिशंकर मिश्रा  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अंतिम व्यक्ति द्वारा भी डिजिटल प्रौद्योगिकी को अपनाने और स्वीकार करने पर बहुत जोर दिया है, लेकिन ई-कॉमर्स पर सामान बेचने के लिए अनिवार्य जीएसटी पंजीकरण की शर्त छोटे व्यापारियों के लिए ई कॉमर्स व्यापार करने के लिए एक बहुत बड़ी बाधा है ! छोटे व्यापारियों के लिए अपने व्यवसाय को व्यापक बनाने में ई-कॉमर्स का लाभ उठाने की सुविधा के लिए इस शर्त को समाप्त करने की आवश्यकता है। इस संबंध में कैट शीघ्र ही केंद्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पियूष गोयल, जो स्वयं छोटे व्यापारियों के बड़े पैरोकार हैं और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन  से मिलेगा और दोनों विषयों को समाधान शीघ्र निकालने का आग्रह करेगा।

राशिफल, 19 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 19 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

19 अक्तूबर 2022 :

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 अक्तूबर 2022 :

बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

19 अक्तूबर 2022 :

ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। जीवनसाथी से पैसों से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर आज बहस होने की आशंका है। आज आपकी फिजुलखर्ची पर आपका साथी आपको लेक्चर दे सकता है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 अक्तूबर 2022 :

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 अक्तूबर 2022 :

दाँत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 अक्तूबर 2022 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 अक्तूबर 2022 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 अक्तूबर 2022 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

19 अक्तूबर 2022 :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। अपने बच्चों के लिए कुछ ख़ास योजना बनाएँ। सुनिश्चित करें कि आपकी योजनाएँ यथार्थवादी हैं और उन्हें अमली जामा पहनाना मुमकिन है। आने वाले पीढ़ी इस तोहफ़े के लिए आपको हमेशा याद रखेगी। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

19 अक्तूबर 2022 :

बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

19 अक्तूबर 2022 :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. आपके जीवनसाथी की कामकाज को लेकर व्यस्तता आपकी उदासी का कारण बन सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

19 अक्तूबर 2022 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आप खाली समय में अपने पसंदीदा काम करना पसंद करते हैं, आज भी आप ऐसा ही कुछ करने का सोचेंगे लेकिन किसी शख्स के घर में आने की वजह से आपका यह प्लान चौपट हो सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

ganesha-god-panchmukhi-Panchang

पंचांग, 19 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 19 अक्टूबर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.14 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य की वृद्धि है जो कि बुधवार को प्रातः (08.02) तक है, 

योगः साध्य सांय 05.31 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.04 बजे। 

चीन को  लगेगा 50 हजार करोड़ रुपये के त्यौहारीव्यापार का बड़ा झटका : हरीश गर्ग

  • दिवाली त्योहारों के सीजन में इस वर्ष लगभग 125 लाख करोड़ के व्यापार की उम्मीद – कैट

                        भारत से न्यूयार्क तक 40 फीट के एक कंटेनर का किराया 12 हजार डालर तक पड़ रहा है। इसी कंटेनर का किराया चीन से न्यूयार्क तक 22 हजार डालर हो गया है। अमेरिका के खरीदार भारत के टेक्सटाइल निर्यातकों को ईमेल करके कह रहे हैं, वे चीन से माल खरीदते थे। क्या आप हमें माल उपलब्ध करा सकते हैं, क्योंकि भारत से उत्पाद मंगाने पर उन्हें एक कंटेनर पर सीधे तौर पर साढ़े सात लाख बच रहे हैं। रोजाना सौ कंटेनर भी मंगाते हैं तो साढ़े सात करोड़ की बचत होगी। यह एक भारतीय मूल की सुविधा है।

दिवाली 2018: प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहे हैं चीनी पटाखे, होम डिलिवरी  की सुविधा भी उपलब्ध!
चीनी पटाखों पर रोक

            कोरोना महामारी के दो वर्ष के बाद हुई सामान्य परिस्थितियों में इस वर्ष का दिवाली त्यौहार पूरी तरह से एक अलग ही अंदाज़ में पूरे देश में मनाया जाएगा जिसमें चीनी सामानों के स्थान पर भारतीय सामानों का बड़े पैमाने पर क्रय-विक्रय होने की प्रबल संभावना है जिसके चलते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल एवं आत्मनिर्भर भारत को बड़ी मज़बूती भी मिलेगी । कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) ने उम्मीद जताई है की इस वर्ष दिवाली के त्योहारी सीजन के दौरान देश भर के बाजारों में लगभग 125 लाख करोड़ रुपये की व्यापार होने की संभावना है । साथ ही यह भी स्पष्ट है की  भारत के लोगों ने उत्सव के सामानों की खरीद-बिक्री के मामले में चीनी सामान की जगह अब भारतीय सामान को  तरजीह देनी शुरू कर दी है ।

            कैट के चंडीगढ़ चैप्टर  अध्यक्ष श्री हरीश गर्ग एवं उपाध्यक्ष श्री हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि देश भर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष दीवाली त्यौहार सीजन बिक्री से देश भर में लगभग 125 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा और चीन को सीधे तौर पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार घाटा हुआ।दिवाली के सीजन में पिछले वर्षों में चीन भारत में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये के त्यौहार से जुड़े सामान भारत में बेचता था किंतु गत दो वर्षों में भारतीय उपभोक्ता  पहले सस्ता होने की वजह से चीनी सामान ख़रीदता था , अब उसके ख़रीदी व्यवहार में बड़ा परिवर्तन आ गया है और एक अब सीधे भारत में ही बने सामान की माँग करता है ।

            हरीश गर्ग ने बताया की रिटेल व्यापार के विभिन्न वर्गों  जिसमें खास तौर पर  भारत में बने एफएमसीजी उत्पाद, उपभोक्ता वस्तुएं, खिलौने, बिजली के उपकरण और सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रसोई के सामान, उपहार की वस्तुएं, मिठाई- नमकीन , घर का सामान, टेपेस्ट्री, बर्तन, सोना और गहने, जूते, घड़ियाँ , फर्नीचर, फिक्सचर ,वस्त्र, फैशन परिधान, कपड़ा, घर की सजावट का सामान, मिट्टी के दिए सहित दीवाली पूजा का सामान, सजावटी सामान जैसे दीवार की  लटकने ,हस्तकला की वस्तुएं, वस्त्र, घर द्वार पर  लगाने वाले शुभ-लाभ,ओम, देवी लक्ष्मी के चरण आदि अनेक त्यौहारी सीजन वस्तुओं की बिक्री में बड़ा इजाफ़ा होने की संभावना है

            गर्ग ने कहा कि कैट के हिंदुस्तानी दिवाली मनाने के अभियान को देश भर में  व्यापक समर्थन मिल रहा है कैट के प्रयासों से इस वर्ष पहली बार दिवाली पर  बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारिक संगठन लोकल कारीगरों, मूर्तिकारों, हस्तशिल्प श्रमिकों और विशेष रूप से कुम्हारों के बनाये उत्पादों को एक बड़ा बाज़ार देने की कोशिश में जुटे हैं । पूरे देश में बाजारों, कार्यालयों और घरों एवं दुकानों को मिट्टी से बने छोटे तेल के दीयों से सजाया जाएगा ! पारंपरिक भारतीय सामानों का भी दुकानों और घरों को सजाने के लिए भी बड़ा इस्तेमाल होगा ! इस बार का दिवाली त्यौहार  भारतीय त्योहारों को मनाने की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक तरीकों का सही चित्रण करेगा

पीयू प्रेसिडेंट पद के लिए वोटों की गिनती के पहले राउंड में CYSS छात्र संगठन को 71 वोट मिले

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

पीयू प्रेसिडेंट पद के लिए वोटों की गिनती के पहले राउंड में CYSS छात्र संगठन को सबसे ज्यादा 71 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर एसएफएस को 66 वोट और तीसरे पर एबीवीपी है। ABVP को 44 वोट मिले हैं। एनएसयूआइ 43 वोटों के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है। 

PUZS organized eco-friendly Diwali Celebrations

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh – October 18 :

The Panjab University Zoological Society (PUZS) organized eco-friendly Diwali Celebrations themed “Wildlife: Importance and Conservation” on 17th October 2022 in the Department of Zoology. The function was organized to celebrate and cherish the festival of lights while being close to the nature. The students of the department participated in decorating the department followed by Rangoli Making competition among the students from various classes of the department. The subject of rangolis was wildlife where students let their imagination manifested through the colours of rangoli. The winners of the competition were selected on the basis of aesthetics, significance and relevance of the design of the Rangoli to the theme of the celebration. To maintain the fairness and anonymity and ecofriendly essence, the Jury members used the Google Sheet to register their remarks about each team design in the competition. Then teaching and non-teaching staff participated in the “Diya-Lighting” ceremony. This was followed by declaration of results of the competition along with prize distribution to the respective winners in august gathering of all the teaching, non-teaching staff, research scholars and students. The event concluded by inviting everyone for refreshment. The wooden bird houses have also been arranged to be installed in the department of Zoology to mark eco-friendly Diwali.

Punjab has the superpower of Enterprise

Bhairavi Jani, author of ‘Highway to Swades: Rediscovering India’s Superpowers’

emphasises how Punjab’s ‘Power of Enterprise’ can accelerate the state’s growth story.

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh: 

Renowned and admired logistics and supply chain entrepreneur Bhairavi Jani met with the media in Chandigarh to have a conversation on her soon-to-be-released book ‘Highway to Swades: Rediscovering India’s Superpowers’. The book highlights twelve superpowers of the people of India and how they can be called to action for the development of the nation.  It is being published by HarperCollins Publishers India and is expected to hit the shelves by the first week of November.

The book is the result of Bhairavi’s extensive travels across the length and breadth of India, most notable amongst them the 18,181 km journey she undertook for 51 days in 2014. Through multiple lenses of history, economics, markets, race, faith, and politics – in her book, Bhairavi has connected the dots between India’s rich and vast civilisation and India’s road ahead as the world’s largest democracy. 

Bhairavi believes that Indians from all walks of life have an inner power of enterprise and the people of Punjab are a great example of how this power of enterprise can be applied to areas as diverse as agriculture, manufacturing, information technology, to name a few. In her book she celebrates the power of creativity of the Punjabis by citing examples of tank art, truck art and the widely practiced Jugaad. She further elaborates that, Punjabis, will also need to reimagine and reengineer Jugaad to create a virtuous cycle of innovation, enterprise, and stakeholder value creation.” She believes that “There is a deep need for an entrepreneurial ecosystem which is rooted in the constitutional values of liberty, equality, and fraternity, so that the power of enterprise is harnessed across all strata of society and for the betterment of society.”

In the book, Bhairavi articulates the Twelve Superpowers of the Indian people and charts a roadmap on how these can be applied to India’s developmental path ahead:

Power of EnterprisePower of NaturePower of HeritagePower of CreativityPower of KnowledgePower of Food Power of BeautyPower of WellnessPower of AssimilationPower of InclusionPower of IndividualPower of Community 

In her book, Bhairavi suggests that to augment the power of enterprise of the people of Punjab we need to begin early and take a systemic view of how this power can be a catalyst for the state’s development. She says, “The cornerstone of identifying, recognizing and augmenting purpose-driven entrepreneurship is to encourage children at school to explore ideas of entrepreneurship and develop it as a life skill.”

Bhairavi fondly recounts how she has on multiple occasions experienced the power of community the Punjabis bring to everything they do. She is confident that when Punjab’s power of enterprise is coupled with its power of community – growth and transformation are guaranteed.

Highway to Swades is Jani’s attempt to tell the stories of Indians from all walks of life and from all corners of the country through the superpowers they possess as people and how Indians everywhere can use these powers to bring individual enterprise for the collective good of the nation.

आदमपुर उपचुनाव एवं जिला पंचायत यमुनानगर के सभी चुनाव भारी मतों से जीतेगी आम आदमी पार्टी : रघुबीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने पार्टी की एक बैठक बताया कि आम आदमी पार्टी जिला पंचायत के सभी वार्डो के चुनाव और आदमपुर हल्के का उपचुनाव में भारी मतों से जीत होगी। छिंदा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और जनता पूर्ण रूप से अरविंद केजरीवाल व पार्टी  की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के साथ चलना चाहती है।

            पार्टी के द्वारा करवाए गए दिल्ली और पंजाब में विकास कार्य अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य के मॉडल को देखते हुए हरियाणा में भी केजरीवाल  के नेतृत्व में आने वाले सभी चुनावों में उनको विजय प्राप्त होगी। इस मौके पर छिंदा के साथ बैठक में प्रसिद्ध व्यवसाई श्याम सुंदर (बोबी) और किस्मत सिंह व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।