अहंकारी, ज़ालिम और भ्रष्ट भाजपा नेताओं को गुजरात से बाहर करने का बेसब्री से इन्तज़ार कर रहे हैं लोग: मुख्यमंत्री

  • कांग्रेस ने देश की दौलत को लूटने की शुरुआत की, भाजपा ने इस लूट को शिखर पर पहुँचाया
  • मतदान के बाद गुजरात में ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार बनेगी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/गुजरात :

              पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि अहंकारी, ज़ालिम और भ्रष्ट भाजपा नेताओं को गुजरात के लोग राज्य से बाहर निकालने का बेसब्री से इन्तज़ार कर रहे हैं।  

              दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की हाजिऱी में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग भाजपा के 27 सालों के शासन से तंग आ चुके हैं और उसे बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब लोग इन नेताओं को आने वाले मतदान में सबक सिखाएँगे। भगवंत मान ने कहा कि इन पार्टियों को राज्य से बाहर निकालने के लिए गुजरात, पंजाब और दिल्ली की कहानी दोहराएगा।  

              मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने देश की जायदाद को बेरहमी से लूटा है। उन्होंने कहा कि जहाँ कांग्रेस ने यह लूट शुरू की थी, वहीं भाजपा नेताओं ने इसको शिखर पर पहुँचा दिया है। भगवंत मान ने कहा कि गुजरात में बदलाव की हवा बह रही है और वह दिन दूर नहीं जब ‘आम आदमी पार्टी’ राज्य के मतदान में झाड़ू फेर देगी।  

              लोगों को ‘आम आदमी पार्टी’ का समर्थन करने का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पेड़ भी हर मौसम में अपने पत्ते झाड़ते हैं परन्तु हैरानी की बात है कि लोगों ने पिछले 27 सालों से भाजपा को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया है। भगवंत मान ने लोगों को राज्य में शांति, तरक्की और खुशहाली के युग की शुरुआत करने के लिए ‘आम आदमी पार्टी’ का समर्थन करने का आह्वान किया। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस और भाजपा ने लोकतांत्रिक नैतिक-मूल्यों का मज़ाक उड़ाने के लिए एक दूसरे के साथ मिलीभगत कर ली है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने देश का पैसा अंग्रेज़ों की अपेक्षा कहीं अधिक बेरहमी से लूटा है। भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि लोकतंत्र में लोग सर्वोच्च हैं और वह इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे।  

              मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी की रैलियों में भारी जमावड़ा इस बात का प्रतीक है कि लोग मौजूदा सरकार से ऊब चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोग इस ज़ालिम और भ्रष्ट सरकार से बदलाव चाहते हैं। भगवंत मान ने कहा कि वह झूठे सपने नहीं बेच रहे, बल्कि लोग सिस्टम को बदलने का समर्थन कर रहे हैं।  

              मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पास प्राकृतिक संसाधनों की बहुतायत है। उन्होंने अफ़सोस जताया कि इसके बावजूद नेताओं ने अपने भ्रष्ट कार्यों से देश को बर्बाद कर दिया है। भगवंत मान ने कहा कि देश-वासियों को इन भ्रष्ट नेताओं को बाहर करने के लिए आगे आना चाहिए।

धान की खरीद 100 लाख मीट्रिक टन के पार: कटारूचक्क  

किसानों को उनके बैंक खातों में एम.एस.पी. पर 15000 करोड़ रुपए से अधिक का किया गया भुगतान  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              राज्य की मंडियों में धान की आवक चरम पर पहुँच गई है। खरीद सीजन शुरू होने के केवल चार हफ़्तों के अंदर मंडियों में अब तक 105 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आमद हुई है, जिसमें से तकरीबन 104 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है।  

यह जानकारी आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि खरीद के पहले दिन से जिस मंडी में भी किसान अपनी फ़सल लेकर आया है, वहाँ फ़सल की समय पर खरीद, भुगतान और लिफ्टिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य भर में बारदाने, मंडी लेबर और यातायात के सभी उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले चार सप्ताह के दौरान लगभग हर जिले की मंडियों का दौरा किया है और सभी हितधारकों ने उनके दौरे के दौरान खरीद प्रबंधों पर तसल्ली अभिव्यक्त की है।   

              उन्होंने बताया कि अब तक राज्य की मंडियों में हर दिन लगभग 7.5 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हो रही है और उसी दिन ही लगभग सारे धान की खरीद भी कर ली जाती है। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य भर में केवल एक लाख मीट्रिक टन से भी कम धान की खरीद बाकी है, जिससे साफ़ पता लगता है कि ज़्यादातर मंडियों में धान की आमद के दिन ही खरीद की जा रही है।  

              न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फ़सल की अदायगी के विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में तकरीबन 15,400 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं और अन्य 2000 करोड़ रुपए की अदायगी के लिए मंज़ूरी दी गई है और सोमवार को बैंकों के खुलने के उपरांत यह राशि भी जारी कर दी जायेगी। उन्होंने किसानों की फ़सल का एक-एक दाना खरीदने सम्बन्धी राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।  

              खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि वह खरीद गतिविधियों पर निजी तौर पर नजऱ रख रहे हैं और खरीद एजेंसियों के सभी मैनेजिंग डायरैक्टर खरीद शुरू होने से लेकर ही मंडियों का दौरा कर रहे हैं।

हरप्रीत सिंह सेखों की कविता की पहली पुस्तक ‘चानण’ जन समर्पित 

साहित्य हमेशा जनसाधारण की भाषा में रचा जाना चाहिए – बाबू सिंह मान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़, 29 अक्टूबर :

नवोदित लेखक हरप्रीत सिंह सेखों की कविता की पहली पुस्तक चानण आज के समाज की कठोर वास्तविकताओं को बखूबी बयान करती है और हमें उस रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है जो अंधेरे को रोशन करता है।

            यह विचार आज यहां सेक्टर-16 स्थित पंजाब कला परिषद के सभागार में पंजाब कला परिषद के सहयोग से पंजाब के सांस्कृतिक मंच (आरजे) द्वारा आयोजित समागम के दौरान व्यक्त किया गया।

            इन व्यक्तित्वों ने काव्य पुस्तक के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि हरप्रीत की कविताएं मानव जीवन की भावनाओं और दर्द की गहराइयों को छूती हैं और साथ ही पाठकों को आशा नहीं छोड़ने का मार्गदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के एक प्रमुख पद पर सेवा करते हुए साहित्यिक सेवा में आना लेखक के संतुलित और सूक्ष्म दृष्टिकोण को दर्शाता है।

            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतकार बाबू सिंह मान (मान मारघन वाला) ने इस पुस्तक के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को जीवन में नई राह बनाने के लिए अद्वितीय कौशल का चयन करना होता है और हरप्रीत अपने काम की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाते हैं। – काव्य रचना का महत्वपूर्ण कार्य कर अपने व्यक्तित्व का एक अनूठा पक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि साहित्यिक कृतियों को आम लोगों की सरल भाषा में लिखा जाना चाहिए ताकि लेखक के मन की भावनाएँ पाठक के हृदय में प्रवेश कर सकें।

            समारोह की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और महानिदेशक स्कूल शिक्षा वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि हरप्रीत सेखों ने इस पुस्तक को रचकर साहित्य की सेवा के प्रति अपना समर्पण और जुनून व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी पद पर रहते हुए कविता लिखने का कार्य बहुत चुनौतीपूर्ण है लेकिन हरप्रीत ने इस कार्य को पूरी लगन से किया है. उन्होंने कहा, “मैं पुस्तक के लेखक के प्रशासनिक पक्ष को यह भी बताना चाहूंगा कि वह अपने कर्तव्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कोरोना के कठिन समय में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और ऐसा संवेदनशील व्यक्ति एक अच्छा लेखक हो सकता है।”

            पूर्व लोकसभा सदस्य प्रोफेसर साधु सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि लेखक अपनी कलम के माध्यम से सामाजिक और व्यक्तिगत कष्टों और अनुभवों को बयान करता है। उन्होंने कहा कि हरप्रीत की कविताएं भी उनके सूक्ष्म दृष्टिकोण की गवाही देती हैं। प्रोफेसर साधु सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हरप्रीत उनके छात्र रहे हैं और आज उन्होंने कविताओं की इस पुस्तक के माध्यम से साहित्य के क्षेत्र में शानदार तरीके से प्रवेश किया है।

इस मौके पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के पंजाब डिपार्टमेंट के चेयरमैन योगराज एवं साहित्य समीक्षक प्रो. ब्रह्मजगदीश सिंह ने काव्य पुस्तक के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कला परिषद के सचिव डॉ. लखविंदर जोहल ने कहा कि हरप्रीत सेखों की कविता भविष्य में नए क्षितिज स्थापित करेगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई अधिकारी है और व्यवस्था को संबोधित करते हुए कविता लिखता है, तो उसके लिए यह रास्ता बहुत कठिन हो जाता है, जिसके कारण इस पुस्तक का और भी अधिक स्वागत करना पड़ता है।

इस मौके पर विधायक गुरदित सिंह सेखों, पूर्व विधायक कुलदीप सिंह वैद, शिरोमणि गायक सुरिंदर शिंदा और मशहूर कॉमेडियन बाल मुकंद शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

चानण पुस्तक के लेखक हरप्रीत सिंह सेखों ने अपनी काव्य यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें मेरे मित्रों, मेरे परिवार, विशेषकर मेरी पत्नी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने आगे कहा कि बाबू सिंह मान और सुरिंदर छिंदा अन्य ने पुस्तक को प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में उन्होंने अपनी कविताओं का पाठ किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

इस बीच, हरप्रीत सेखों की बेटी जॉय सेखों ने भी अपने पिता की साहित्यिक यात्रा पर प्रकाश डालने वाली एक कृति प्रस्तुत की। हरप्रीत सेखों की पत्नी डॉ. अमरजीत कौर सेखों ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया।

मंच का संचालन प्रभादीप सिंह नथोवाल ने किया।

इस मौके पर विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी, आई.ए.एस. अधिकारी भूपिंदर सिंह, गायक और गीतकार हैप्पी रायकोटी, सचिव चंडीगढ़ साहित्य अकादमी सुभाष भास्कर, प्रीतिंदर बैंस, पीसीएस, जसलीन कौर संधू पीसीएस, अध्यक्ष गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल प्रताप सिंह, दीपक शर्मा चनरथल, जसदेव सेखों, हरकरण वैद सहित अन्य साहित्यिक हस्तियां, हरप्रताप सिंह सिद्धू, दमनदीप सिंह, बिल्लू दादा, हरप्रीत चन्नू और कथाकार हरप्रीत सिंह उपस्थित थे।

छठ पूजा : गंगा जल को लेक के पानी में सम्मिलित करेंगी नगर निगमायुक्त आनंदिता मित्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            पवित्र गंगा जल को सेक्टर 42 स्थित न्यू लेक के पानी में  सम्मिलित करने के अवसर पर नगर निगमायुक्त आनंदिता मित्रा मुख्य अतिथि के तोर पर पधारेंगी।

            पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन (पीडब्ल्यूए) के चेयरमैन रजिंदर सिंह, संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता व पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने न्यू लेक पर रविवार को सुबह सूर्य उपासना के महापर्व छठ के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा को निमंत्रण पत्र सौंपा जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उनके साथ एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी भी मौजूद रहे। 

            सुनील गुप्ता ने बताया कि रविवार को सुबह एसोसिएशन के पदाधिकारीगण मिल कर पूजा व हवन करने के बाद घड़ों से गंगा जल लेक के पानी में  सम्मिलित कर शुद्धीकरण करेंगे। अंत में छठ माता की सेवा के निमित्त दूध एवं चाय फल का भंडारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के महासचिव भोला राय व उपाध्यक्ष राजीव गोविंद राय भी मौजूद रहे। 

गौवंश के हत्यारों को सख़्त से सख़्त सजा हो : प्रदीप सिंगला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 29 अक्तूबर :

            कल रात को ज़िला फ़रीदकोट के मत्ता गाँव के पास कुछ दुष्टों ने एक कलंकित करने वाली घटना को अंजाम देते हुए गौवंश पर अत्याचार करते हुए रात के अंधेरे में ट्रक से गौ वंश को गाँव में फैंक कर भाग गए । इस घिनौनी हरकत से एक गौवंश के साथ उसके गर्भ में पल रहे बछड़े की भी मृत्यु हो  गई तथा और कई गौवंश दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसे उनकी सम्भाल करते हुए स्थानीय समाजसेवी संस्था के लोगो तथा स्थानीय लोगो ने उपचार की कार्यवाही की।

            इस घटना को लेकर पंजाब भाजपा गौ रक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप सिंगला ने इस कलंकित करने वाली घटना बताते हुए कहा की इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है ।

            पंजाब में और ख़ासकर ज़िला फ़रीदकोट में लगातार गौ वंश पर अत्याचार होना और हमला होना बहुत निंदनीय है। इस से पहले भी गौ तस्करी के लिए गौ वंश के ऊपर अत्याचार करने वाले अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है ।

            पुलिस प्रशासन और पंजाब सरकार इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सख़्त से सख़्त सजा दे। और आगे से ऐसी घटना फिर ना हो सके इसको यक़ीनी बनाए ।

देश के व्यापार समुदाय से आग्रह वह भारत में निर्मित उत्पादों को प्रधानता दे : पीयूष गोयल 

विश्व के विकसित राष्ट्र अब भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के आकांक्षी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो29 अक्तूबर :

            वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने भारत के व्यापार समुदाय से आग्रह किया है कि वह भारत में बने उत्पादों को प्रधानता दे। वे हैदराबाद में ऑल इंडिया वैश्य फेडरेशन (एआईवाईएफ) को सम्बोधित कर रहे थे।

गोयल ने भारत में उद्योग और निर्माण-कार्य को प्रोत्साहित करने की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि इससे रोजगार बढ़ेगा और हमारे नागरिकों के जीवन में समृद्धता आयेगी।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यात्रियों और पर्यटकों का आह्वान किया था कि वे अपने यात्रा बजट का कम से कम 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों को खरीदने में व्यय करें। श्री गोयल ने प्रधानमंत्री के इस आह्वान का स्वागत करते हुये कहा हमारे प्रतिभाशाली शिल्पकार, दस्तकार और उद्यमी समर्थन तथा प्रोत्साहन के हकदार हैं। उन्होंने कहा  कि पिछले 30 वर्षों में भारत का सकल घरेलू उत्पाद 11.8 गुना बढ़ा था।

            उन्होंने कहा कि उस समय आबादी का बड़ा वर्ग जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में ही लगा रहता था, जैसे रोटी, कपड़ा और मकान। उन्होंने कहा कि ढांचागत सुधारों पर सरकार की विस्तृत नजर के कारण हालात में जबरदस्त बदलाव आया है। इससे लोगों को जीवन की जरूरतों के लिये लगातार संघर्ष करने से मुक्ति मिल गई है।श्री गोयल ने इन सभी पहलों का उल्लेख करते हुये कहा कि ऐसे बुनियादी कामों से हमारी आबादी, खासतौर से हमारे युवाओं के लिये यह सुनिश्चित कर दिया गया है कि वे विकास तथा प्रगति को बढ़ाने वाला हर काम करने के लिये मुक्त हैं; इस तरह हमारे यहां मौजूद विविधता की पूरी क्षमता का उपयोग होगा। उन्होंने कहा, “हमारे युवा अब जरूरतों के लिये संघर्ष करने से आजाद हो चुके हैं और वे बहुत आकांक्षी हैं। वे नवोन्मेषक और उद्यमी बनना चाहते हैं तथा देश के विकास में योगदान करना चाहते हैं।”

            गोयल ने महिलाओं की बुनियादी जरूरतें पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया, खासतौर से रजोधर्म-स्वास्थ्य के क्षेत्र में। किशोरावस्था में पहुंची लड़कियों द्वारा स्कूल बीच में छोड़ देने पर चिंता व्यक्त करते हुये श्री गोयल ने कहा कि सरकार बहुत कम कीमत पर सेनेटरी पैड उपलब्ध करा रही है। उन्होंने और अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया, ताकि रजोधर्म-स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर महिलाओं को शिक्षित किया जाये ताकि वे सुरक्षित हों। श्री गोयल ने ए.आई.वी.एफ. से कहा कि वह यह सुनिश्चित करे कि अगले एक वर्ष में देश की एक-एक महिला जागरूक बने और सेनेटरी पैड तक उसकी पहुंच हो जाये।

            गोयल ने जोर देते हुये कहा कि भारत विकसित राष्ट्र, विश्वगुरु बनने की दिशा में निर्णायक कदम उठाने के लिये तैयार है। उन्होंने भरोसा जताया कि भारत की विशाल युवा आबादी इस प्रयास को आगे ले जाने में समर्थ है। उन्होंने कहा, “आज विश्व में अकेला भारत आशा की किरण है। पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा से देख रही है।” उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र अब भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने के आकांक्षी हैं; इस संदर्भ में सबसे तेज एफटीए सिर्फ 88 दिनों में भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि शेष जीसीसी राष्ट्र भी भारत के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर करने के लिये तैयारी कर रहे हैं।

             उन्होंने सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि नये भारत में विघटनकारी रुझानों की कोई जगह नहीं है। श्री गोयल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिपादित ‘पंच प्रण’ का उल्लेख किया और कहा कि एकता और एकात्म का प्रण, पंच प्रण का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि अगर भारत वाकई अपनी अपार क्षमता का इस्तेमाल करना चाहता है, तो यह बहुत जरूरी है कि एक राष्ट्र के रूप में हम एकता तथा एकात्म की भावना के साथ काम करें।

            गोयल ने भरोसा जताया कि अगर हम एक राष्ट्र के रूप में मिलकर काम करेंगे, तो हमारे बच्चे राजाओं, निजामों और उपनिवेशवाद के शाही दिनों के बजाय अपनी इतिहास की पुस्तकों में हमारे प्रयासों, हमारी चेष्टाओं से सीखेंगे।

कझेड़ी सब्जी मंडी विक्रेताओं ने लगाए आम आदमी पार्टी के पार्षद लखबीर सिंह उर्फ बिल्लू पर अवैध वसूली मांगने के आरोप

  • 200 सब्जी एवं फिश विक्रेताओं ने उनके रोजगार खत्म कर रोजी-रोटी छिनने के लिए एरिया पार्षद व अफसरों को ठहराया जिम्मेदार। 
  • हाथ जोड़ते रहे सैकड़ों सब्जी विक्रेता अफसरों ने लेकिन अफसरों ने मंडी की जगह पर कब्जा लेकर कटीली तार लगा दी 
  • 200 सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी लगाने के लिए दूसरी जगह की मांग की

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 29 अक्तूबर : 

            कजहेड़ी में पिछले  10 सालों से चल रही मंडी बंद करवाए जाने के खिलाफ विक्रेता रोष में है। बीते दीन उन्होंने मंडी बंद करने वाले सरकारी आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन किया।  मंडी प्रधान बाबा सिंह दीवाना एवं फिश मंडी  प्रधान बॉबी सिंह के नेतृत्व में दर्जनों विक्रेताओं ने विरोध प्रकट करते हुए उन्हें दूसरी जगह पर स्थापित करने की मांग की। वहीं, क्षेत्रीय पार्षद पर मंडी लगाने की एवज में वसूली के आरोप लगाए गए।

            बाबा सिंह दीवाना और  बॉबी सिंह ने कहा कि इस सब्जी मंडी को हटाए जाने के पीछे  पार्षद लखबीर सिंह उर्फ बिल्लू की साजिश है। एरिया पार्षद ने सब्जी मंडी को चलते रहने के लिए नाजायज तौर पर अवैध वसूली की मांग की थी। विक्रेताओं ने अवैध वसूली देने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद  पार्षद ने गलत मंशा से और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए 200 गरीब परिवार की रोजी-रोटी छीन कर सब्जी मंडी बंद करवा दी और साथ ही अफसरों को गुमराह करके उन्हें भी मुहिम में शामिल कर लिया।

            पार्षद ने विक्रेताओं के बयानों को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि  पिछले महीने प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने यहां का दौरा किया था,  प्रशासन की जमीन पर अवैध रूप से लगी मंडी को लेकर भी समीक्षा की गई थी। जिसके बाद पटवारी समेत अन्य सरकारी अफसरों ने जमीन की नपाई कर सरकारी जमीन पर कब्जा छुड़वाया था और साथ ही उन्होंने बताया कि जिस जगह मंडी लगी हुई थी वहां पर पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव है।

            सब्जी और फिश विक्रेताओं का कहना है कि पिछले 8 से 10 साल से लगातार सब्जी मंडी लग रही थी। इससे 200 गरीब परिवार सब्जियां, फिश, चिकन बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे थे।  अचानक बिना किसी नोटिस और जानकारी के  अफसरों एवं पार्षद द्वारा मिलकर सब्जी मंडी बंद करवा कर सारी जगह पर कब्जा करके उसमें कांटेदार तार लगा दी गई। विक्रेताओं ने रोजगार ना छीने जाने और कजहेड़ी में मंडी लगाने के लिए कोई दूसरी जगह उपलब्ध करवाने की मांग की है।

ज्वाला प्रेमी के घर हुआ प्रभात फेरी का आयोजन 

पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर से कार्तिक माह में प्रतिदिन की जा रही प्रभातफेरियां 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर : 29 अक्तूबर :

            पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर आई टी आई ससौली रोड यमुनानगर से मॉडर्न कॉलोनी यमुनानगर में ज्वाला प्रेमी के  घर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया,पूज्य ज्वाला माता जी ने अपने मुखारबिंद से साध संगत को निहाल करते हुए भजन प्रवचन किये और बताया की हमे अच्छे कर्म करने चाहिए जिससे हमे अच्छे फल की प्राप्ति हो सके।

            कार्तिक माह के बारे में बताते हुए माँ जी ने कहा इस माह में किये गए जप तप भक्ति का कई गुना अधिक  फल मनुष्य को प्राप्त होता है आज के इस युग में मनुष्य का ध्यान दुनयावी वस्तुओं में ज्यादा और प्रभु भक्ति की तरफ कम है सूंदर भजनो का श्रवण करते हुए संगत ने खूब आनंद से प्रभातफेरी में समय बिताया ,पूज्य ज्वाला माता जी का पुष्पवर्षा से अभिनन्दन और स्वागत किया गया।

             मंदिर से सेवक समर्पित जी और सेवक रसिक जी ने बताया की पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर से कार्तिक माह में ज्वाला प्रेमियों के घर प्रभात फेरियों का आयोजम किया जा रहा है और दिनक 13 नवंबर 2022 को पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर यमुनानगर से पूज्य शाकुम्भरी देवी मंदिर उत्तर प्रदेश तक बस यात्रा जाएगी जिसमे हजारो की संख्या में ज्वाला प्रेमी यात्रा में शामिल होंगे।  

            शाकुम्भरी देवी मंदिर में विशाल सत्संग प्रवचन के साथ साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा और विशाल भंडारा भी भक्तो के लिए सत्संग प्रवचन के बाद वितरित किया जायेगा , पूज्य ज्वाला माता जी ने बताया की 25 दिसंबर 2022 को यमुनानगर में महानगर कीर्तन का आयोजन भी होने जा रहा है जिसमे पूज्य ज्वाला माता जी अपने हाथों पे ज्वाला माता जी मंदिर हिमाचल प्रदेश से ज्योतों को विराजमान कर यमुनानगर आएंगे।  

            इस अवसर पर कई शहरों से संत महापुरुष भी यमुनानगर की प्यारी संगत को आशीर्वाद देने पहुँच रहे है।

देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा म्हारा छोरा अखिल शर्मा इसमाइलपुर 

मलेशिया में होने जा रही यूएन की संस्था बेस्ट डिप्लमैटस की कॉन्फ़्रेन्स में हुआ चयन 80 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर : 29 अक्तूबर :

            यमुनानगर के गाव ईसमाईलपुर निवासी अखिल शर्मा का चयन वैश्विक मुद्दों को लेकर संयुक्त राष्ट्र की बेस्ट डिप्लमैट्स संस्था की चार दिवसीय कॉन्फ़्रेन्स जनवरी में मलेशिया में होगी जिसमें शहर के जाने माने परथिष्ठित परिवार के सदस्य पूर्व ज़िला जज  शिवा शर्मा इस्माइलपुर के भतीजे व युवा समाजसेवी अधिवक्ता अखिल शर्मा का चयन एक परीक्षा के माध्यम से हुआ है।

            जानकारी देते हुए उनके भाई अधिवक्ता निखिल शर्मा ने बताया कई महीने के परिश्रम का ही फल है जो हमारे शहर के होनहार बेटे का चयन हुआ है जो अपने परिवार की भाँति देश ओर यमुनानगर का नाम रोशन करने जा रहा है वैश्विक समस्याओं को लेकर होने जा रही इस कॉन्फ़्रेन्स में 80 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे जो 4 दिन तक चलेगी अखिल पहले भी हिमाचल प्रदेश विश्वविधालय में अपना लोहा मना चुका है ज़िले के सबसे शिक्षित परिवार से सम्बंधित अखिल के परिवार से आइएस आइपीएस जज डीजीपी आदि रह चुके है अखिल स्वयं LLB Llm करने के पश्चात अब  phd के छात्र है हम आशा करते है वो इतने बड़े मंच पर देश प्रदेश ज़िले का नाम रोशन करेंगे।

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा युवा बैठक का आयोजन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  मोहाली – 29 अक्टूबर :

आशीष मित्तल फाउंडेशन द्वारा युवा बैठक का आयोजन उनके परिसर में किया गया ।

घटनाओं में प्रेरक भाषण, सफलता की कहानियां और परिवर्तन के प्रशंसापत्र शामिल किये गए। इसके बाद लड़कियों और लड़कों के लिए खेलो का आयोजन भी किया किया गया ।  
आशीष मित्तल फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि एएमएफ इन आयोजनों को युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की ओर और ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन के दबाव से दूर रखने के लिए आयोजित करता है।