तीसरे व अंतिम चरण में प्रदेश के बाकी 4 जिलों में होंगे पंचायत चुनाव, 25 नवंबर को होगा इन 4 जिलों में सरपंच व पंच पदों के लिए मतदान – धनपत सिंह

  • 22 नवंबर को होंगे इन 4 जिलों के जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति के सदस्यों के लिए मतदान
  • तीसरे व अंतिम चरण में फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में होंगे चुनाव
  • प्रदेश के सभी जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों के नतीजे 27 नवम्बर को होंगे घोषित

कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 अक्तूबर :

            हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि तीसरे व अंतिम चरण में प्रदेश के 4 जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाये जायेंगे। इनमें फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार जिला शामिल है। इन जिलों में जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 22 नवंबर तथा सरपंच व पंच पद के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने पंचकूला में प्रेसवार्ता के दौरान दी।  

            राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह ने कहा कि आज से ही उपरोक्त 4 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा जबकि पंच पद का मतदान बैलेट पेपर से होगा। श्री धनपत सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायती राज चुनावों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा ईमानदार एवं साफ सुथरी छवि के उम्मीदवारों को जिताएं। उन्होंने यह भी अपील की कि मतदाता जाति, धर्म आदि से ऊपर ऊठकर मतदान करें।    

ये है पंचायत चुनाव का कार्यक्रम

  • 29 अक्तूबर को चुनाव वाले 4 जिलों में संबंधित जिला उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), पंचायत चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी करेंगे।
  • 5 नवम्बर से इन जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
  • 11 नवम्बर नामांकन का अंतिम दिन होगा।
  • 12 नवम्बर को नामांकन की जांच (स्क्रूटनी) होगी।
  • 14 नवम्बर को उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं।
  • 14 नवम्बर को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
  • 14 नवम्बर को ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
  • 22 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों के लिए मतदान होगा।
  • 25 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होगा।
  • मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
  • यदि किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 25 नवंबर को करवाया जाएगा।
  • यदि किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 27 नवंबर को होगा।
  • सरपंच व पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे।

            प्रदेश के सभी जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे 27 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।

चुनाव लड़ने के लिए यह होगी शैक्षणिक योग्यता

  • पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं व अनुसूचित जाति की महिला उम्मीदवार के लिए 5वीं कक्षा पास होना जरूरी है।  
  • सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए (जिसमें अनुसूचित जाति की महिला भी शामिल है) 8वीं पास होना जरूरी है।
  • पंचायत समिति सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।  
  • जिला परिषद सदस्य के लिए अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 10वीं, अनुसूचित जाति के पुरुष उम्मीदवार व किसी भी श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 8वीं पास होना जरूरी है।  

उम्मीदवार को यह जमा करानी होगी जमानत राशि

  • – पंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 250 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 125 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।
  • – सरपंच पद के लिए अनारक्षित उम्मीदवार को 500 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 250 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।
  • – पंचायत समिति सदस्य के अनारक्षित उम्मीदवार को 750 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 375 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।
  • – जिला परिषद सदस्य के अनारक्षित उम्मीदवार को 1000 रुपये व महिला, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार को 500 रुपये जमानत राशि जमा करवानी होगी।

यह होगी चुनाव खर्च की सीमा

  • पंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 50,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
  • सरपंच पद का उम्मीदवार अधिकतम 2 लाख रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
  • पंचायत समिति सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 3,60,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।
  • जिला परिषद सदस्य का उम्मीदवार अधिकतम 6,00,000 रुपये चुनाव खर्च कर सकता है।    

तीसरे व अंतिम चरण में 22 लाख 08 हजार 849 हैं मतदाता

            धनपत सिंह ने बताया कि तीसरे ओर अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं। श्री धनपत सिंह ने बताया कि इन 4 जिलों में कुल 2,655 पोलिंग स्टेशन हैं, इनमें से 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील हैं।

929 सरपंचों के लिए होगा तीसरे व अंतिम चरण का चुनाव

            धनपत सिंह ने कहा कि तीसरे व अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 25 ब्लॉक हैं। इनमें 929 सरपंच, 10,362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्य एवं 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा।  

            इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. इंद्रजीत, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खंगवाल, संयुक्त निदेशक श्री अमन कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

शपथ लेने के बाद दरिया पहुंचे मनोनीत पार्षद सैनी का भव्य स्वागत


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

                        आज निगम सदन की बैठक से पूर्व सभी नव मनोनीत पार्षदों ने शपथ ग्रहण की। बैठक के पश्चात् गाँव दरिया पहुंचे मनोनीत पार्षद धरमिंदर सिंह सैनी का गाँववालों ने भव्य स्वागत किया व उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। बाद में पूरे क्षेत्र में कार रैली भी निकाली गई।

            इस अवसर पर गाँव के सभी वरिष्ठ नागरिक व सैनी के समर्थक शामिल रहे जिनमें पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, बलवंत सिंह, हरबंस सिंह, कुलवंत सिंह, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरजोत सिंह रूबल, इंद्रजीत सिंह, विकी, जसवीर सिंह, गगनदीप सिंह, राहुल, प्रेम, विशाल, करण, मुलायम, बृजेश, अंकेश, उमाशंकर, सतीश शुक्ला, राम शुक्ला, दविंदर, संजय गुप्ता, संदीप, नंद कुमार यादव, महंत दुबे, विनोद, शिवराम यादव, किशोर, पुष्कर सिंह नेगी, मालम सिंह, दीपक उनियाल, अजीत रावत, जेपी राणा, अजय राज, जसप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, ओमप्रकाश, नितेश, मुलायम सिंह, राजेश कुमार, रामकुमार, शिवराम यादव व भजन आदि शामिल रहे। 

Prelude Conference on the Theme of Annual Conference 2022 of IIPA titled “India Emerging as a Global Leader.”

Chandigarh October 28, 2022

The Indian Institute of Public Administration (IIPA), Punjab & Chandigarh Regional Branch in collaboration with the Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh organized a Prelude Conference on the Theme Paper of 2022 Annual Conference of Indian Institute of Public Administration titled “India Emerging as a Global Leader” on 28.10.2022. The Prelude Conference was presided over by Mr. G.S. Pandher (IPS Retd.). Prof. B.S. Ghuman, Former Vice-Chancellor, Punjabi University, Patiala, and Honorary Secretary, IIPA, Punjab and Chandigarh Regional Branch introduced the theme of the Prelude Conference and welcomed the participants. Dr. Bharati Garg, Assistant professor and Chairperson, Department of Public Administration presented the theme paper written by Dr. Roma Debnath (IIPA).

Professor B.S. Ghuman while introducing the theme, discussed the innovative idea that for India to emerge as a global leader ‘soft approach’ is a more sustainable path. He emphasized that the idea of soft power as an approach to become a global leader is deeply entrenched in Indian history. He further said that India has historically placed its faith on the soft power which is again being witnessed in India’s efforts towards enabling more diplomatic, peaceful and constructive solution to Russia- Ukraine war.

Dr. Bharati Garg, while presenting the theme paper apprised the audience that India has given the message of peace, satyagraha and non-violence to the world by winning independence. She discussed twenty parameters of the soft diplomacy (as mentioned in the paper) being practiced by India in order to emerge as a global leader: Incredible India, Space Diplomacy, Kindness Economy, Cultural Diplomacy, sports diplomacy, culinary diplomacy, humanitarian aid among others.

The presentation was followed by an interactive session where Mr. G.S. Pandher, Prof. Ramanjit K. Johal, Dr. Bhawna Gupta, Ms. Tarika Mittal, Mr. Rao Virender, Mr. Pankaj Dabgotra and students actively raised various discussion points of how India is using its soft power approach to its advantage to become a global leader. The Prelude conference was actively attended by faculty, research scholars and students of the Department of Public Administration and sister Departments.

This was followed by the concluding remarks by Prof Ghuman who appreciated the presentation and the efforts being made by India in the sphere of soft power diplomacy.

In the end, Dr. Bhawna Gupta, Assistant Professor, Department of Public Administration, Panjab University, Chandigarh proposed the formal vote of thanks and thanked all the key speakers, guests and support staff on behalf of the Department of Public Administration.

PU VC visited Administrative Block

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh October 28  :

Prof Raj Kumar, V C, Panjab University, visited various branches in the Administrative Block of PU which included General Branch, College Branch and office of Controller of Examination.

During his interaction, he gave instructions to keep their work area clear of all pending work and maintain files. He also stressed on maintaining cleanliness in their work areas.

न्यू लेक का दौरा करके शेष रहती तैयारियों का जायजा लिया पीडब्ल्यूए के संयुक्त सचिव गुप्ता ने

  • नहाए-खाए के साथ छठ पर्व शुरु

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            नहाए-खाए के साथ आज छठ पर्व शुरु हो गया है। 30 अक्टूबर की शाम डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि 31 को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही पर्व का समापन हो जाएगा। शहर के अन्य हिस्सों के साथ-साथ सेक्टर 42 स्थित न्यू लेक में भी व्रतियों के लिए विशेष इंतज़ामात किये गए हैं।

            पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन (पीडब्ल्यूए) के संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता ने न्यू लेक पर त्यौहार की शेष रहती तैयारियों का जायजा लिया व ड्यूटी पर तैनात जेई लाल बिहारी का ध्यान कुछ कमियों की और दिलाया व अधिकारियों से भी इस बाबत फोन पर बात की। सुनील गुप्ता ने बताया की न्यू लेक पर डीजीपी प्रवीर रंजन व नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा, महापौर सरबजीत कौर, आईजी आरके सिंह व शहर की सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेतागण व पार्षद पधारेंगे।


            उल्लेखनीय है कि न्यू लेक पर हर साल 40 से 50 हजार व्रती पहुंचते हैं।

चुनावी राज्यों में गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं केजरीवाल: जसवीर सिंह गढ़ी

चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं केजरीवाल: जसवीर सिंह गढ़ी

चंडीगढ़, 28 अक्टूबर:

            बहुजन समाज पार्टी ने नोटों पर माता लक्ष्मी और श्री गणेश की तस्वीरें लगाने को लेकर अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। जारी बयान में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस राज्य में चुनाव होते हैं वहां जाकर गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं.

            उन्होंने कहा कि केजरीवाल की कोई धार्मिक आस्था नहीं है जो एक बात पर अडिग हों। जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि चुनाव जीतने के लालच में वे अपना धर्म छोड़कर किसी भी हद तक जा सकते हैं.

            उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव जीतने के लिए खालिस्तानियों के घर गए थे, लेकिन जब वहां बात नहीं बनी तो डॉ. अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह के नाम का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन उनकी सोच के विपरीत काम किया जा रहा है। ‘आप’ दलितों के लिए डॉ अंबेडकर के नाम पर वोट मांगती है।

            दूसरी ओर डॉ अम्बेडकर द्वारा  संविधान में दिए गए आरक्षण को समाप्त करने के लिए कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वे गुजरात चुनाव जीतने के लिए बीजेपी जैसा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश में किसी संप्रदाय के देवी-देवताओं की फोटो लगाना मान्य नहीं होगा। देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं।

            उन्होंने पंजाब के सभी लोगों और देश के लोगों से केजरीवाल की घटिया राजनीति से सावधान रहने की अपील की, क्योंकि सत्ता के लालच में वे कुछ भी कर सकते हैं।

भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों ने दिखाया शानदार खेल

डेमोक्रेटिक फ़्रोंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 28 अक्टूबर :

            विवेक हाई स्कूल, मोहाली द्वारा आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के 8वें संस्करण के दूसरे दिन आज स्पोर्ट्स स्टेडियम, सेक्टर 78, मोहाली में अंडर 12 लडक़ों के वर्ग में पहले मैच में वाईपीएस, मोहाली ने सेंट कबीर पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ को 10-07 से हराया। विजेता टीम के लिए जोरावर ने सबसे अधिक 7 अंक बनाए। इसी श्रेणी के तहत लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली ने सौपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ के खिलाफ 13-06 से जीत दर्ज की। लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली के लिए गुरप्रताप ने 06 अंक हासिल किए। 

            वहीं, अंडर 12 गल्र्स कैटेगरी में स्ट्राबेरी फील्ड्स स्कूल, चंडीगढ़ की टीम सेक्रेड हार्ट स्कूल, चंडीगढ़ से 8-15 से हार गई। सेक्रेड हार्ट की जिया ने अपनी टीम के लिए सबस अधिक 08 अंक हासिल किए। इसी श्रेणी के तहत एक और मैच सेंट पीटर्स स्कूल, चंडीगढ़ और विवेक हाई स्कूल, मोहाली के बीच था, जो कि एक तरफ विजेता घोषित किया गया।

            अंडर 14 लडक़ों के वर्ग में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ के साथ एक मैच में 19-14 अंकों के साथ जीत हासिल की। विजेता टीम के लिए आदित्य नागपाल ने 06 अंक बनाए। इसी वर्ग के तहत एक अन्य मैच में शेमरॉक मोहाली ने अंकुर स्कूल चंडीगढ़ को 21-05 से हराया। विजेता टीम के लिए तेजस ने 10 अंक बनाए। अंडर 14 बालिका वर्ग में, वाईपीएस मोहाली की टीम स्ट्रॉबेरी फील्ड्स, चंडीगढ़ के खिलाफ 30-23 के स्कोर से विजेता बनकर उभरा। अमितोज ने विजेता टीम के लिए 08 अंक बनाए। इसी श्रेणी के तहत एक अन्य मैच में, सौपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ ने मानव रचना स्कूल, मोहाली के खिलाफ 20-02 स्कोर से एक मैच जीता। प्रेरणा ने सौपिन्स के लिए 12 अंक बनाए।

            अंडर 16 लडक़ों के वर्ग में सौपिन्स स्कूल चंडीगढ़ के सेंट कबीर स्कूल से 28-33 स्कोर से हार गया। विजेता टीम के लिए आदित्य ने 16 अंक बनाए। इसी वर्ग के तहत एक अन्य मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली ने स्ट्रॉबेरी फील्ड्स वल्र्ड स्कूल, चंडीगढ़ को 53-44 से हराया। अपनी विजेता टीम के लिए सहजवीर ने 29 अंक बनाए।

            अंडर-16 गल्र्स कैटेगरी का मैच सौपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ और सेंट पीटर्स स्कूल चंडीगढ़ के बीच खेला गया। सौपिन्स स्कूल ने 24-02 से मैच जीत लिया। विजेता टीम के लिए सिमरप्रीत ने 14 अंक बनाए। इसी श्रेणी में विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल मोहाली के खिलाफ 22-06 से मैच जीत लिया। विजेता टीम के लिए मन्नत दत्त ने 8 अंक बनाए।

 पासपोर्ट ऑफिस सेक्टर 34ए चंडीगढ़ के पास 33 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ़्रोंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 28 अक्टूबर :

            डेंगू के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक ने आज शुक्रवार को पासपोर्ट ऑफिस के पास सेक्टर 34ए चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चला।  

            विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्री सहदेव कौशिक सीनियर सुपरिन्टेंडेंट क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ के करकमलों द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। उन्होंने डोनर्स को बैज लगाकर उनका हौंसला भी बढ़ाया व खुद रक्तदान भी किया। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में व एम केयर हॉस्पिटल ब्लड बैंक जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 33 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

            सहदेव कौशिक ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

            शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक, पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, वरीन्द्र कुमार गांधी, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज बरवाला स्थित अनाज मंडी का किया दौरा, धान की खरीद का लिया जायज़ा

  • -खरीद एजंसियां धान का अधिक से अधिक उठान करें सुनिश्चित-उपायुक्त
  • -अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 67685 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद, 60260 मीट्रिक टन धान का किया जा चुका है उठान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 अक्टूबर  :

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज बरवाला स्थित अनाज मंडी का दौरा किया और खरीद एजंसियों द्वारा धान की करी जा रही खरीद का जायजा लिया।

            इस अवसर पर उन्होंने किसानों से बातचीत की और खरीद प्रक्रिया, भुगतान और मंडियों में किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।  

            उन्होंने खरीद एजंसियों हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंडी में धान को व्यवस्थित तरीके से रखा जाए तथा प्रतिदिन धान का अधिक से अधिक उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मंडियों से जितने धान का उठान हो चुका है, उसके अनुसार संबंधित किसानों को समय पर भुगतान किया जाए। उन्होंने मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया और खरीद एजंसियों को निर्देश दिये कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।

            उपायुक्त ने बताया कि जिला में खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तब जिला की तीन मंडियों में 67685 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 60260 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है। खरीफ सीजन 2022-23 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों- हैफेड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की जा रही है।

            उन्होंने बताया कि अब तक हैफेड द्वारा 48250 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 19435 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 41960 मीट्रिक टन व हरियाणा हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 18300 मीट्रिक टन का धान उठान किया जा चुका है।

            उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर को हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 232 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई । इसी प्रकार 27 अक्तूबर को हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 140 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 480 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई और पंचकूला अनाज मंडी से 80 मिट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 600 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया।

उत्तर रेलवे ने 205.03 करोड़ रुपए मूल्य की परिसंपत्तियों की ई–नीलामी बिक्री कर प्रथम स्थान किया प्राप्त :  महाप्रबंधक आशुतोष गंगल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  28  अक्तूबर  :

            उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उत्तर रेलवे ने रुपए 205.03 करोड़ मूल्य की परिसंपत्तियों की ई – नीलामी बिकी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है । उत्तर रेलवे के सभी पाँचो मण्डलो ने समय पर परिसंपत्तियों का विवरण तैयार  कर इसकी ई – नीलामी हेतू  बोली लगाने वाले क्रयेतायों को प्रोसाहित  कर इसकी  यथा समय ई – नीलामी के सुनिश्चित करने  मे  अपना सम्पूर्ण प्रशंसनीय योगदान  किया है ।

मण्डल द्वारा की गई ई – नीलामी का विवरण निम्मवत है:-  

  • अंबाला मण्डल – 31.47 करोड़ रूपए,
  • दिल्ली मण्डल – 115.70 करोड़ रूपए,फ़िरोज़पुर मण्डल – 29.08 करोड़ रुपए
  • लखनऊ मण्डल –    11.51 करोड़ रूपए
  • मुरादाबाद मण्डल – 17.26 करोड़ रूपए

उत्तर रेलवे ने दूसरे स्थान पर रही पश्चिम रेलवे पर 17.70 करोड़ तथा तीसरे स्थान पर रही मध्य रेलवे पर 18.32 करोड़ रुपये की बढत  कायम कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।