Tuesday, December 24

क्राइम मीटिंग में डीसीपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 अक्तूबर :

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त सभागार में अपराधो की समीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।

            पुलिस उपायुक्त नें क्राईम बैठक के दौरान लम्बित शिकायतों तथा मामलों को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई हेतु निर्देश दिए और पुलिस उपायुक्त नें लम्बित शिकायतों के निपटारें हेतु 3 दिन का औऱ मामलों का निपटारें हेतु 7 दिन का समय देतें हुए कहा कि लम्बित अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगा और अनसुलझे मामलों को गम्भीरता से तुरन्त कार्रवाई करें ।

त्यौहारों को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के सबंध में  :

            पुलिस उपायुक्त नें बैठक के दौरान कहा कि त्यौहारों के मध्नजर मार्किट, बाजार इत्यादि में भीड बढ जाती है और आनें जानें वाहन चालक अपनें वाहनों को सडक किनारें इत्यादि अवैध जगहों पर पार्क कर देतें ऐसे वाहन पर चालान हेतु सख्त निर्देश दिए और कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ -2 अगर किसी दुसरे एसएचओ की नजर में कोई वाहन अवैध जगहों, सडक किनारें या सडक बीच वाहन खडा पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

त्यौहारों के दिनों में शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मध्नजर बढाई पेट्रोलिंग गस्त :

            पुलिस उपायुक्त नें बैठक के दौरान कहा कि शहर में त्यौहारों को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था कें मध्यनजर, ज्यादा से ज्यादा पुलिस गस्त बढा दी गई है क्षेत्र में पीसीआर तथा राईडर को अलर्ट किया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मचारियो की प्लाटून तैयार करकें त्यौहारों के मध्यनजर पुलिस की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति व चेकिंग निगरानी करनें हेतु प्लैग मार्च निकाला जायेगा । ताकि शहर में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

चुनाव के सबंध में बार्डर नाकों पर बढाई निगरानी :

            पुलिस उपायुक्त नें बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अचूक ना हो और निर्देश देते हुए कहा कि बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियो को अर्लट किया गया है जो पंचकूला से लगते 09 बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जानें वालें व्यकित, वाहन पर कडी निगरानी की जायेगी ।

नशीले पदार्थो के तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु एटीं नारोटिक्टस सेल गठित :

            बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर सख्त औऱ तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु विशेष एंटी नारोटिक्स सेल बनाया गया है जो विशेषकर नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है । जिस टीम द्वारा पिछले दो दिन में 2 हैरोईन तस्करो को गिरफ्तार किया गया है । इसके अलावा एटीं नारोटिक्स सेल द्वारा जगह-3 स्थानों पर छापामारी की जा रही है ।

अच्छा कार्य करनें वालें थाना प्रभारियो को किया सम्मानित :

            बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा अपराधो को लेकर शिकायतों तथा मामलों में समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी रायपुरानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह तथा थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह को अच्छा कार्य करनें पर सम्मानित किया गया ।

त्यौहारों के दिनों में शहर में ज्यादा से ज्यादा रहे पुलिस की मौजूदगी:

            बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला में त्यौहारों के सीजन में ज्यादा से ज्यादा पुलिस उपस्थिति को लेकर निगरानी, पेट्रोलिंग, गस्त बढानें हेतु पुलिस कार्यालयों में तैनात पुलिस कर्मचारियों की अलग-2 प्लाटून तैयार करके बारी-2 गस्त पडताल , पेट्रोलिंग की जायेगी और साथ में शहर में अलग-2 स्थानों पर पुलिस फ्लैग मार्च भी किया जायेगा । ताकि शहर में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनें तथा हुडंदगबाजी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान :

            बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा शहर में त्यौहारो के दिनों में अक्सर लोग सार्वजनिक स्थान पर गाडियो में,अन्य सार्वजनिक स्थानो पर शराबी पीनें तथा शराब पीकर हुडदंग बाजी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस नें विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभिचान के तहत अब तक 34 लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है और इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगाताक कार्रवाई की जा रही है इसलिए आमजन से निवेदन है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर या गाडियो में बैठकर शराब का सेवन ना करें और इस प्रकार की उल्लंघना करनें वालों को बख्शा नही जायेगा ।

            पुलिस उपायुक्त नें जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनानें पर जोर देनें हेतु कहा कि चोरी, लूटपाट समेत अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में स्पष्ट रूप से त्वरित कार्रवाई करें ताकि अपराधियों के मन में कानून का डर बना रहे और सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जनता से संपर्क कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जाए ।

            बैठक में एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी कालका रमेश कुमार गुलिया, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार रंगा, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, थाना मन्सा देवी प्रभारी सुनिता रावत, तथा पुलिस प्रवाचक उप.नि. मागें राम सहित अन्य सबंधित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोईन तस्कर को लिया रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 अक्तूबर :

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु एटीं नारकोटिक्स सेल की विशेष टीम गठित की गई है जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा करते हुए उप.नि. गुरपाल सिंह के द्वारा कल दिनांक 18.10.2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान श्याम उर्फ शम्मी पुत्र रामस्वरुप वासी गाँव टँगरा कन्गन कालका जिला पंचकूला  उम्र 35 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को एटीं नारोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड कालका कोशल्या नदी पुल के पास मौजूद थी तभी झोपडियों की तरफ से एक व्यकित दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को एटीं नारोटिक्स की टीम नें काबू करके पुछताछ की । जिस व्यकित नें अपना नामपता श्याम उर्फ शम्मी पुत्र रामस्वरुप बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर नशीला पदार्थ हैरोइन 4.34 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश जिला अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

साइबर अपराधो से बचनें हेतु बाधिर विधार्थियो को किया जागरुक

  • साइबर अपराधो के सबंध में प्रतियोगिता आयोजित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार, राज्य में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार, साइबर नोडल अधिकारी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के द्वारा साइबर अपराधो से बचनें हेतु, हर गली मौहल्ला, मार्किट , बाजार, पार्क स्कूल तथा कॉलेज अन्य शिक्षा सस्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान साइबर अपराधो के सबंध में जागरुक किया गया इसके साथ इस जागरुक कैंप में साइबर अपराधो के सबंध में प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिस प्रतियोगिता में सफल 5 विधार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

                   साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूक बाधिर विधार्थियो (बाधिर एक्सपर्ट टीचर की सहायता से) के साथ-2 अन्य विधार्थियो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया गया और सभी विधार्थियो को सन्देश दिया कि साइबर अपराधो के प्रति हर पल अलर्ट रहें और साइबर संबधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें ।

                   इस अभियान के तहत साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर यानि इंटरनेट, कम्पयूटर पर काम करनें वक्त हमें हर पल अलर्ट रहनें की आवश्यकता है साइबर क्रिमनल अलग तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में आपके किसी भी अन्जान व्यकित के साथ कॉल पर, या किसी मैसेज के माध्यम किसी प्रकार की निजी जानकारी शेयर ना करें ।

                    इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर निगरानी करके कुछ असुरक्षित सोशल मीडिया अकांउट हैक करते है या फर्जी अकांउट बनाकर आपके दोस्तो इत्यादि पर फोन करके बिमारी का बहाना बनाकर पैसो की ठगी करते है ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट इन्सटाग्रामं, फेसबुक को सिक्योर रखें और सिक्योर सेंटिग एप्लाई करें ।

                   इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि जैसे कोई नई तकनीकी या सरकार की तरफ कोई नई स्कीम आती है तो साइबर क्रिमनल इस का फायदा उठाकर खुद को इसी स्कीम से सबंधित अधिकारी बताकर लोगो को बेवकूफ बनाकर पैसो की ठगी करते है इस आप हम सब को साइबर क्रिमनलो से सावधान रहनें की आवश्यकता है अगर आप सावधान तो आपके किसी प्रकार साइबर फ्रॉड नही हो सकता है । आपके हर पल अलर्ट रहनें की आवश्यकता है । क्योकि साइबर क्रिमनल आपको किसी प्रकार से लोभ, लालच या लॉटरी, जॉब इत्यादि का लालच देकर आपसे निजी जानकारी पुछकर आपके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देते है ऐसे में अगर आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपऱाध घटित हो जाता है तो घबंराए नही तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें अन्यथा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।