मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत से नई कॉंग्रेस का उदय होगा : अमित विज

कॉंग्रेस के परिवारवाद की आलोचना करने वालों की बोलती बंद 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  – 19 अक्टूबर :

            पंजाब प्रदेश कॉंग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अमित विज ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि आज से नई कॉंग्रेस का उदय होगा। उन्होंने कहा कि खड़गे एक कुशल राजनीतिज्ञ रहें हैं। उनके कुशल नेतृत्व में कॉंग्रेस का ग्राफ ऊंचाइयां छुएगा।

            उन्होंने कहा यहां आज कॉंग्रेस का नेतृत्व अनुभवी हाथों में आया है जो कॉंग्रेस को और संगठित और मजबूती देगा। वहीँ दूसरी और राहुल गांधी के युवा नेतृत्व में कांग्रेसजन सड़कों पर देश जोड़ने में लगे हैं। इस नए समायोजन से कॉंग्रेस, महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों से मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस ने आज साबित कर दिया कि पार्टी में लोकतंत्र बरकरार है। कॉंग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया का पालन कर निष्पक्ष चुनाव करवा कर कॉंग्रेस के परिवारवाद की आलोचना करने वालों की बोलती बंद कर दी है।

            उन्होंने कहा कि गाँधी परिवार ने एक बार फिर साबित कर दिया की वे सत्ता की भूख नहीं रखते। कॉंग्रेस खासकर गांधी परिवार ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया है। चाहे वे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की देश के लिए शहादत हो या सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री का पद ठुकराना। उन्होंने कहा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री का पद ठुकरा कर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया। वहीं राहुल गांधी ने कॉंग्रेस अध्यक्ष पद को स्वीकार न करते हुए एक आम कॉंग्रेस विचारधारा वाले व्यक्ति को कॉंग्रेस की कमान सौंप दी हो।

आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनरों ने लैक्मे फैशन वीक में अपने संग्रह का प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  19 अक्टूबर :

            आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के तीन छात्र डिजाइनरों ने हाल ही में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई  में 12 से 16 अक्टूबर 2022 तक एफडीसीआई’ के सहयोग से संपन्न हुए ‘लैक्मे फैशन वीक’ के उद्घाटन के दिन शानदार शो ‘आईएनआईएफडी लॉन्चपैड’ में अपनी अद्भुत रचनात्मकता और डिजाइन एस्थेटिक्स का प्रदर्शन करके शहर को गौरवान्वित किया। प्रत्येक सीजन में, आईएनआईएफडी लॉन्चपैड शो देश के फैशन वीक में सबसे बहुप्रतीक्षित शो में से एक रहा है।

            फिनाले में शानदार स्टाइल जोड़ते हुए, फिनाले में शानदार स्टाइल जोड़ते हुए, बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान आईएनआईएफडी लॉन्चपैड शो में आईएनआईएफडी के छात्र डिजाइनरों द्वारा बनाई गई क्रिएशन में दीप्तिमान लग रही थीं। इनमें फैशन डिजाइन की दो छात्रा समीक्षा चौहान और याशिका चुघ और इंटीरियर की एक छात्र आकाश वर्मा को ‘लक्मे फैशन वीक’ के लिए चुना गया।

            फैशन डिजाइन के छात्र समीक्षा और याशिका को अपने कलेक्शन  को डिजाइन करने और मेन शो एरिया के रनवे पर अपने शानदार डिजाइनों को लांच करने के लिए स्ट्रीट स्टाइल से प्रेरणा लेनी पड़ी। उन्होंने कोस्टल टाउन, पुडुचेरी के मल्टी-लेयर्ड चार्म में पुटू पुक्कल कलेक्शन को प्रस्तुत किया। पुडुचेरी एक समृद्ध सांस्कृतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक जीवंतता और डिजाइन में आर्टिस्टिक फ्लेवर्स, स्थानीय और फ्रांसीसी संस्कृतियों का एक अद्भुत मिश्रण है। पुडुचेरी की पुरानी दुनिया के आकर्षण इसकी डिस्टिंक्टिव येलो वॉलस, फ्रेंच आर्किटेक्चर, बिग फ्रेंच विंडोज खिड़कियां, वाइल्ड बोगनविलिया सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विशेषता है, ग्राफिटी और आर्टिस्टिक फ्लेयर के लिए प्रेम बिखेरती है। जिससे यह शहर आर्टिस्ट्स और डिज़ाइनर के लिए अनुकूल बनता है। इस कलेक्शन ने लिनेन फैब्रिक में आरामदायक आउटफिट्स पेश किए जो रिवर्सिबल और कन्वर्टिबल हैं, और येलो और लाइम ग्रीन के फ्रेश कलर्स में मल्टीपल लुक्स तैयार कर सकते हैं। एप्लिक वर्क, कट वर्क, हैंड एम्ब्रॉयडरी और हैंड पेंटिंग की हेंडीक्राफ्ट तकनीकों को भी शामिल किया गया। पैटर्न हेरफेर के माध्यम से अद्वितीय पैटर्न विकसित किए गए थे और इस स्ट्रीटवियर कलेक्शन की एक अन्य विशेषता के रूप में रिवर्सेबल गारमेंट्स को क्रिप् फिनिश किया गया था।

            आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के इंटीरियर डिजाइनर आकाश वर्मा ने एफडीसीआई के साथ साझेदारी में भारत के प्रमुख लैक्मे फैशन वीक में शानदार फैशन शो के सेट डिजाइन करने के लिए इंडस्ट्री के प्रसिद्ध शो डायरेक्टर्स के साथ मिलकर काम किया, जहां राजेश प्रताप सिंह, सत्य पॉल, अनामिका खन्ना, शांतनु और जैसे प्रख्यात डिजाइनर थे। निखिल, पंकज और निधि, अब्राहम और ठाकरे, श्यामल और भूमिका, रीना ढाका, गौरव गुप्ता ने अपने नवीनतम कलेक्शन को लांच किया। उन्हें इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर सेट की डिजाइनिंग में शामिल प्लानिंग, इंस्टॉलेशन और एक्यूशन प्रोसेस में फर्स्ट हैंड और इंटेंस मिला। सेट को डिजाइन करने का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस बहुत बड़ा था।

            मीडिया से बातचीत में एफडीसीआई के साथ साझेदारी में लैक्मे फैशन वीक में आईएनआईएफडी लॉन्चपैड के युवा छात्र डिजाइनरों का परिचय करते हुए, आईएनआईएफडी की कॉर्पोरेट डायरेक्टर,  रितु कोछड़ ने कहा, ” एफडीसीआई के साथ साझेदारी में प्रतिष्ठित लैक्मे फैशन वीक के ऑन-रैंप को सीधे क्लास डेस्क से प्रदर्शित करना आईएनआईएफडी नवोदित डिजाइनरों के लिए एक अनूठा अनुभव है। पूरे देश में भाग लेने वाले 1000 डिजाइनरों में से चुने गए 20 नवोदित डिजाइनरों का यह प्रतिभाशाली बैच राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फैशन मार्केट्स में अपनी पहचान बनाने के लिए बाध्य है। फैशन इंडस्ट्री के टॉप मेंटर्स द्वारा तैयार की गई उनकी अपार रचनात्मकता और प्रतिभा आज के शोकेस से स्पष्ट होती है जिसने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

            एफडीसीआई के साथ साझेदारी में लैक्मे फैशन वीक के दौरान आईएनआईएफडी लॉन्चपैड शो में प्रदर्शित करने के लिए आईएनआईएफडी छात्र डिजाइनरों का अंतिम चयन ‘द डिजाइन फेस्टिवल’ के दौरान किया गया था, एक अनूठा मंच जहां प्रख्यात जूरी मेंबर्स अखिल भारतीय आईएनआईएफडी सेंटर्स से इस प्रीमियर प्लेटफॉर्म पर शोकेस के लिए सीधे प्रवेश के लिए आईएनआईएफडी फैशन और इंटीरियर डिजाइन छात्रों का चयन करते हैं। जूरी में राजेश प्रताप सिंह, उर्वशी कौर, राहुल खन्ना, प्रियंका मोदी, सामंत चौहान, अपूर्व श्रॉफ, सरबजीत सिंह, अक्षत भट्ट, कुलदीप कौर, राहुल मिस्त्री और मीडिया प्रमुख जैसे शिफाली वासुदेव और नीरज गाबा जैसे शीर्ष डिजाइनर शामिल थे। विजेताओं को बाद में स्टाइलिस्ट विनीता मखीजा द्वारा सबसे अधिक मांग वाले आईएनआईएफडी लॉन्चपैड शो में अपने लुभावने कलेक्शन का प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया था।

पार्षद बंटी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के शिविर का किया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  :

            वार्ड निवासियों की मांग को देखते हुए  आज वार्ड नंबर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सेक्टर 42 स्थित कम्युनिटी सेन्टर में शिविर का आयोजन किया । जिसमें करीब 100 लोगों ने योजना का लाभ उठाया। लोगों ने बढ़चढ़ कर कैंप पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

             पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि वार्ड निवासी काफी देर से आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने की मांग कर रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने डीएचएस डॉ सुमन जी से बात कर आग्रह किया कि उनके वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए डी एच एस डॉक्टर सुमन ने कोऑर्डिनेटर डॉक्टर सरोज नैन को सेक्टर 42 कम्युनिटी सेंटर में टीम के साथ भेजा।  यहां पर कलर्स प्लास्ट  के मेंबर दीपक सैनी ने अपनी टीम लाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने का कार्य शुरू किया। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने डॉ सुमन, डॉ सरोज नैन और दीपक सैनी का धन्यवाद किया। 

            उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा कि इसी तरह आमजन को सरकारी योजनाओं के बारे में क्षेत्र की जनता को जागरूक कर सकें। ताकि सभी को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जसबीर बंटी ने आगे कहा कि  यह आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य रोज चलेगा और आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाने वाले कैंप के बारे में लोगों को समय रहते सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगों को क्लीन और ग्रीन एनवायरनमेंट के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भाजपा नेता प्रदीप सिंगला जैतो ने की मुलाक़ात

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  19 अक्तूबर  :

            पंजाब भाजपा गौ रक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रदीप सिंगला जैतो ने नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला जी के निवास पर भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात की और दीपावली के पर्व की अग्रिम से शुभकामनाएँ दी।

            इस अवसर पर प्रदीप सिंगला के साथ पंजाब भाजपा लोकल बॉडी प्रकोष्ठ के सह संयोजक गोबिंद राम अग्रवाल फ़िरोज़पुर भी साथ में थे।उन्होंने मुलाक़ात के दौरान देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और केंद्र की भाजपा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा की देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल और योग्य नेतृत्व में भारत में सर्वपक्षीय विकास हो रहा है और भाजपा सरकार द्वारा लोगो के जीवन में सकारात्मक बदलाव करते हुए 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने का लगातार किया जा रहा प्रयास सरहनीय है । 

            इस अवसर पर प्रदीप सिंगला ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष  श्री ओम् बिड़ला को गौ वंश की रक्षा के लिए सख़्त से सख़्त क़ानून बनाने का निवेदन भी किया जिस पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम् बिड़ला ने इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

भगतूआना में चिप वाले बिजली मीटर का विरोध, कर्मचारियों को लौटना पड़ा वापस 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  19 अक्तूबर  :

            पिछली सरकारों की तरह आप सरकार भी गांवों में बिजली चिप मीटर लगाने का प्रयास कर रही है। इसका लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं।कुछ दिन पहले पास के भक्तुआना गांव के जलघरों में बिजली आपूर्ति मीटर जला दिया गया था और आज जब विभाग द्वारा नियुक्त निजी बिजली कर्मचारी चिप मीटर लगाने पहुंचे तो भारतीय किसान संघ क्रांतिकारी इकाई के अध्यक्ष गुलाब सिंह के नेतृत्व में किसान संघ के सदस्यों और ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया  जिससे बिजली कर्मियों को चिप मीटर लेकर लौटना पड़ा।किसान नेता गुरदीप सिंह ने कहा कि वह गांव में एक भी चिप बिजली मीटर नहीं लगने देंगे।

            इस अवसर पर किसान नेता गुलाब सिंह, गुरदीप सिंह, निहाल सिंह, गुरप्रीत सिंह,जीत सिंह, प्रेम कुमार,गुरजीत सिंह, मैंबर मनजीत सिंह,मंदर सिंह और सरपंच गेजा सिंह भी मौजूद थे। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मंडाविया ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा

  • मिशन मोड पर वैक्सीन की खुराक में तेजी लाने पर दिया जोर 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  19 अक्तूबर  :

            केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति, टीकाकरण अभियान की स्थिति और कोविद-19 के नए रूपों के वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए सरकारी स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल भी मौजूद थे।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव श्री लव अग्रवाल ने मुख्य रूप से यूरोप में कोविड के नए केसों में वृद्धि के वैश्विक परिदृश्य और दुनिया में विभिन्न ओमाइक्रोन वेरिएंट के विश्लेषण पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।

            प्रस्तुति में कोविड-19 मामलों के ट्रेंड के साथ देश में कोविड-19 की स्थिति का विस्तृत विश्लेषण शामिल था, दैनिक मामलों की रिपोर्ट, सक्रिय मामले, पॉजिटिव मामले की जांच की स्थिति के साथ-साथ आरटी-पीसीआर टेस्ट की हिस्सेदारी सहित प्रति मिलियन राज्यवार साप्ताहिक टेस्ट शामिल था।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने देश में टीकाकरण की वर्तमान स्थिति, टीकों की उपलब्धता, वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के राज्यवार विश्लेषण पर एक प्रस्तुति दी और देश में एहतियाती खुराक देने की प्रशासन की धीमी गति पर प्रकाश डाला।

            केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने समय पर वायरस के प्रसार का आकलन और नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त टेस्ट (आरटीपीसीआर के उच्च अनुपात के साथ) और प्रभावी कोविड-19 निगरानी करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. मंडाविया ने अधिकारियों को देश भर में निगरानी पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखने का निर्देश दिया, विशेष रूप से एसएआरआई और आईएलआई मामलों की निगरानी सहित प्रहरी साइटों के माध्यम से और ओमाइक्रोन वेरिएंट की पहचान के मद्देनजर किसी भी संभावित प्रसार को रोकने के लिए स्कैन करने के लिए संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) पर फोकस करने को कहा।

            उन्होंने अधिकारियों से कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की बारीकी से निगरानी करने का भी आग्रह किया। उन्होंने लोगों को एहतियाती खुराक सहित टीकाकरण की गति बढ़ाने का आह्वान किया।नए ओमाइक्रोन वेरिएंट के उभरने के साथ कई देशों में मामलों में भारी वृद्धि देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मामलों पर निगरानी पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) के निरंतर कार्यान्वयन के लिए सामुदायिक जागरूकता की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

            बैठक में डॉ. अजय कुमार सूद, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, श्रीमती एस अपर्णा, सचिव (फार्मास्युटिकल्स), डॉ राजीव बहल, डीजी आईसीएमआर; स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

आगामी त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने हेतु दलों का गठन

अवैध टिकट कारोबारियों से 195 टिकटों जिनका मूल्य 3,14,946 रुपए को किया जब्त 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  19 अक्तूबर  :

            आगामी पर्व एवं त्यौहारों रेलयात्रियों की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा के मद्देनजर उत्तर रेलवे का फिरोजपुर मंडल द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए अनेक प्रकार की गतिविधियों को अत्यंत सुनियोजित रूप से संचालित करने की व्यवस्था की जा रही है,  ताकि अनाधिकृत टिकट विक्रेताओं तथा दलालों तथा अवांछित तत्वों पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके I

            इस दिशा में मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के दिशा-निर्देश पर वाणिज्य विभाग के अधिकारी, वाणिज्य निरीक्षक, वाणिज्य पर्यवेक्षक, टिकट जांच कर्मचारी एवं आरपीएफ के सम्मिलित प्रयासों से इस समस्त कार्यवाही को संचालित किया जाएगाI इस कार्यवाही के तहत विशेष दलों का गठन किया गया है, जोकि तत्काल काउंटरों, रेल आरक्षण केन्द्रों एवं अन्य यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखेंगे ताकि यात्रियों को टिकट मिलने में कोई असुविधा न हो I इस अभियान के तहत बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने हेतु मंडल के स्टेशनों एवं ट्रेनों में स्पेशल टिकट चेकिंग ड्राइव चलाया जा रहा है ताकि वैध टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी न हो I

            यात्रियों की सुविधा के लिए अनेक त्यौहार स्पेशल ट्रेन तथा रेगुलर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा हैI इसकी जानकारी रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर लगातार उद्घोषणा द्वारा तथा सोशल मीडिया के ट्विटर आदि एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दी जा रही है I साथ ही यात्रियों को अराजक तत्वों, टिकट दलालों इत्यादि से सावधान रहने हेतु जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा I इस सम्बन्ध में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वे रेलवे स्टेशन के रेल आरक्षण केन्द्रों पर जाकर अथवा आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट द्वारा अथवा आई आर सी टी सी  के अधिकृत एजेंटो के माध्यम से ही यात्रा टिकट खरीदें I

            उल्लेखनीय है कि रेलवे एक्ट 1989 की धारा 142 के तहत टिकटों का अंतरण ( ट्रांसफर) एवं धारा 143  के तहत रेल टिकटों को अवैध रूप से खरीदने या बेचने का अवैध व्यापार करने पर दंड एवं कारावास का प्रावधान किया गया है साथ ही ऐसे रेल टिकटों को जब्त किया जा सकता हैI इसी प्रकार रेल सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट कारोबार से जुड़े दलालों के विरुद्ध सघन कार्यवाही करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 के अप्रैल माह से 17 अक्टूबर 2022 तक कुल 23 प्रकरणों के अंतर्गत कुल 28 व्यक्तियों को पकड़ कर इनके पास से 195 टिकटों (जिनका मूल्य 3,14,996/-) को ज़ब्त किया गया एवं 16 एजेंटो तथा 224 व्यक्तियों की पर्सनल आई.डी. को भी ब्लाक किया गया I

खेल मंत्रालय  ने ‘ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार -2020-21’ के लिए नामांकन आमंत्रित 6 नवंबर तक 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  19 अक्तूबर  :

            केंद्र सरकार ने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in/  के माध्यम से शुरू हो चुकी हैं जिसके लिए आगामी 6 नवंबर 2022 तक ‘राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2020-21’ के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। इस पुरस्कार के लिए दिशा-निर्देश उपर्युक्त पोर्टल पर उपलब्ध हैं।युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार हर साल 25 व्यक्तियों और 10 स्वैच्छिक संगठनों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार (एनवाईए) प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य युवा व्यक्तियों (15 से 29 वर्ष के बीच की आयु) को राष्ट्र के विकास या समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है।

            युवाओं को समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना एवं इस तरह से अच्छे नागरिक के रूप में उनकी व्यक्तिगत क्षमता को बेहतर करना है; और इसके साथ ही राष्ट्र के विकास और/या समाज सेवा के लिए युवाओं के साथ काम कर रहे स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करना है।

            यह पुरस्कार विकास संबंधी गतिविधियों के विभिन्न क्षेत्रों और सामाजिक सेवा जैसे कि स्वास्थ्य, अनुसंधान एवं नवाचार, संस्कृति, मानवाधिकारों का प्रचार-प्रसार करने, कला व साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और अकादमिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट शिक्षण में युवाओं को सराहनीय उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जाता है।

इस पुरस्कार में निम्नलिखित शामिल हैं,

  1. व्यक्ति: एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 1,00,000  रुपए की पुरस्कार राशि।
  2. स्वैच्छिक संगठन: एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 3,00,000 रुपए की पुरस्कार राशि।

मोदी कल केदारनाथ व बद्रीनाथ जाएंगे, हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो न‌ई रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे 

मोदी श्री केदारनाथ व  बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन व पूजा करेंगे

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  19 अक्तूबर  :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री    नरेन्द्र मोदी 21 अक्तूबर  को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वह सुबह करीब 8:30 बजे श्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 9 बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे।इसके बाद वह आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करेंगे। सुबह करीब 9:25 बजे प्रधानमंत्री मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ के साथ-साथ वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

            इसके बाद, प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचेंगे, जहां करीब 11:30 बजे वह श्री बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह अराइवल यानी आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें।

            केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किलोमीटर लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से कम होकर लगभग 30 मिनट का रह जाएगा। हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यह लगभग 12.4 किलोमीटर लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है।इस रोपवे को लगभग 2430 करोड़ रुपए की संचयी लागत से विकसित किया जाएगा। यह परिवहन का एक पर्यावरण अनुकूल साधन होगा, जो आवागमन को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा। इस अहम बुनियादी ढांचे का विकास धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।

            इस यात्रा के दौरान करीब 1000 करोड़ रुपए की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं – माणा से माणा पास (एनएच – 07) और जोशीमठ से मलारी (एनएच107बी) तक – हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने की दिशा में एक और कदम साबित होंगी। कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अलावा, ये परियोजनाएं रणनीतिक दृष्टि से भी फायदेमंद साबित होंगी।

            केदारनाथ और बद्रीनाथ सबसे महत्वपूर्ण हिंदू मंदिरों में से एक हैं। यह क्षेत्र एक श्रद्धा वाले एक सिख तीर्थ स्थल – हेमकुंड साहिब के लिए भी जाना जाता है। इन जगहों पर शुरू हो रही कनेक्टिविटी परियोजनाओं में से धार्मिक महत्व के स्थानों तक पहुंच को आसान बनाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

UIPS Convocation on 20th October

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh October 19, 2022

            The Panjab University is organizing the Pharmaceutical Sciences Convocation on Thursday, October 20, 2022 at 11:00 am in English Auditorium, Panjab University, Chandigarh, where the successful graduate and postgraduate pharmacy students of 2020 & 2021 batches will be awarded their Panjab University degrees.

            Dr Manish Grover, CEO Aurea Biolabs, Kerala & Dr Anita Aggarwal, Head, Technology Development Transfer, Department of Science & Technology, New Delhi will be the honoured guests. Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University will preside over.