मनोनीत पार्षदो को लेकर शुरू हुई राजनीति??

  • आम आदमी पार्टी ने कहा लोकतंत्र कीं हत्या???
  • भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्षद के रूप में मनोनीत करना लोकतंत्र की हत्या और दुर्भाग्यपूर्ण : आआपा (दमी पार्टी)

विनोद कुमार तुषावर/खुशी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 19 अक्तूबर :

             आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने प्रशासक द्वारा नगर निगम के पार्षदों के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं के नामांकन को दुर्भाग्यपूर्ण, अनैतिक, अवैध और लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।

            मनोनीत पार्षदों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों जैसे चिकित्सा, इंजीनियरिंग, पर्यावरण आदि में विशेषज्ञता रखने वाले प्रतिष्ठित लोगों का चयन करना है, ताकि वे अपनी विशेषज्ञता सदन में ला सकें। लेकिन निश्चित रूप से सत्ताधारी दल के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नियुक्त नहीं करना है।  इस तरह के नामांकन चंडीगढ़ के मतदाताओं के जनादेश के खिलाफ हैं, जिन्होंने आम आदमी पार्टी को एमसीसी पर शासन करने के लिए वोट दिया था।  पहले भाजपा ने छल से भाजपा पार्षद को मेयर बनाकर लोकप्रिय जनादेश को भंग कर दिया और अब बिना पात्रता वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को मनोनीत पार्षदों के रूप में मनोनीत कर दिया।

            आम आदमी पार्टी शहर के लोगों की आवाज को दबाने के अपने नापाक मंसूबों के लिए प्रशासक के पद का दुरुपयोग कर भाजपा के अनैतिक कदम का कड़ा विरोध करती है।

             चंडीगढ़ की जनता 2024 में बीजेपी को सबक सिखाएगी, जैसा कि पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनावों में सभी एबीवीपी उम्मीदवारों को हराकर दिखाया गया है।

मल्लिकार्जुन खङगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में मिठाइयां बांटी

विनोद कुमार तुषावर/खुशी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 19 अक्तूबर :

            चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने  पार्टी की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष एच. एस. लक्की  की अगुआई में मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रचंड बहुमत के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर आज सैक्टर 35 स्थित काग्रेंस भवन में मिठाईयां बांटकर मनाया.  अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार बंसल और एच.एस लकी देश में पहले कांग्रेसी नेता थे जिन्होंने 30 सितंबर को दिल्ली में काग्रेंस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में खड़गे के नाम का प्रस्ताव रखा था.

            पवन कुमार बंसल ने दिल्ली से भेजे गए एक संदेश में कहा कि कांग्रेस पार्टी का संविधान पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र को सुनिश्चित करने पर जोर देता है. उन्होंने कहा कि 137 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ने एक बार फिर से यह प्रदर्शित किया है कि पार्टी देश में हर स्तर पर लोकतंत्र के संस्थानों को मजबूत करने में अटूट विश्वास रखती है. संगठनात्मक चुनाव की सफल परिणति ने उन विरोधियों को खामोश कर दिया है, जो अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ के लिए हमेशा से देश की राजनीति में काग्रेंस के महत्व को कम आंकने की असफल कोशिशें करते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी के  इन आन्तरिक चुनावों के निष्पक्षता से सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है.

            इस अवसर पर बोलते हुए एच.एस लक्की ने कहा कि पार्टी के दो दिग्गजों के बीच चली पार्टी चुनाव की प्रक्रिया और खड़गे जैसे अनुभवी राजनेता के अध्यक्ष चुने जाने पर पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ता जोश से भर गये हैं.   उन्होंने आशा व्यक्त की कि पार्टी जल्दी ही अपनी पहले जैसी ताकत हासिल करेगी और 2024 में  जनविरोधी,भ्रष्ट और अक्षम मोदी सरकार को बदलने में सक्षम होगी. लक्की ने कहा कि चण्डीगढ़ कांग्रेस के पदाधिकारी जल्द ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देने के लिए दिल्ली जाएंगे।

            आज के समारोह में भाग लेने वालों में अन्यों के अलावा भूपिंदर सिंह बधेरी, हरफूल कल्याण, अनवर उल हक, धर्मवीर, राजीव मौदगिल, विनोद शर्मा, विक्रम चोपड़ा, अच्छे लाल गौर, ज़ाहिद परवेज़ खान, कमलेश बनारसी दास, बी.एम. खन्ना, सुरजीत ढिल्लों, राजदीप सिद्धू, नसीब जाखड़, रवि ठाकुर, रमेश आहूजा और लेखपाल शामिल थे।

अब गाँव दरिया समेत पूरे वार्ड 9 के विकास को डबल इंजन का साथ मिलेगा : बिमला दुबे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 अक्तूबर :

            नगर भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमिंदर सैनी को चण्डीगढ़ नगर निगम में मनोनीत पार्षद नियुक्त किए जाने पर आज पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे, ओम प्रकाश यादव, महेंद्र दुबे, सोनू दुबे, सतीश शुक्ला, बलजीत सिद्धू, बलवंत सिंह सैनी के साथ-साथ वार्ड नंबर 9 से मंडल प्रधान जेपी राणा व महासचिव अजीत रावत ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। इसी वार्ड से अनिल कुमार दुबे की पार्षद धर्मपत्नी बिमला दुबे पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण नहीं आ सकी।

            उन्होंने सैनी को अपना बधाई सन्देश प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की कि अब गाँव दरिया समेत पूरे वार्ड के विकास को डबल इंजन का साथ मिलेगा। धरमिंदर सैनी, जो भाजपा किसान मोर्चा के महासचिव भी हैं, ने सभी का तहेदिल से आभार जताया।  

मैंने अपनी फिल्म के लिए 20 प्रोजेक्ट ठुकराए : यशपाल शर्मा 

  • ट्रेलर लॉन्च के मौके पर हुए पत्रकारो से हुए रूबरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 अक्तूबर :

            दादा लखमी के साथ निर्देशक बने अभिनेता यशपाल शर्मा इस बात से खुश हैं कि उनकी पांच साल की मेहनत रंग लाई है क्योंकि उनकी फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। 

            दादा लखमी फिल्म पंडित लखमीचंद के संगीतमयी यात्रा पर आधारित है। जिसको हाल में ही माननीय राष्ट्रपति द्वारा “राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार” से, सर्वोत्तम हरियाणवी फिल्म के रूप में पुरुस्कृत किया गया है। इसके अतिरिक्त 63 से जयादा अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके है। ये हरियाणा की एक मात्र फिल्म है जो आज तक के इतिहास में कांस फेस्टिवल में 2021 में कोरोना की वजह से ऑनलाइन प्रदर्शित की गयी। ये फिल्म लगभग 300 लोगो की 6 साल की कड़ी मेहनत का परिणाम है। पंडित लखमीचंद जिला सोनीपत गांव जाटी से हरियाणा के लोक कलाकार थे।

            वह कभी स्कूल नहीं गए। लेकिन वह हरियाणा के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों में से एक थे ।

वह हरियाणा के शेक्स्पीयर, कबीरदास, भविष्य वक्ता, सांग सम्राट और सूर्य कवि के नाम से प्रसिद्ध थे। उनका जन्म 1903 में हुआ था और 1945 में उनका निधन हो गया था। छोटी उम्र में ही वह इतने प्रसिद्ध हो गए थे कि लोग 50-50 मील से बैलगाड़ी पर उनकी रागिनी सुनने और सांग देखने के लिए आया करते थे। वह एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, गायक, नर्तक, सच में कहा जाये तो वो ऑल राउंडर थे। फिल्म में उनके महान बनने से पहले के संघर्ष को दिखाया गया है. असल में गागर में सागर बोला जाये तो फिल्म का निचोड़ इन दो पंक्तियों में समा जाता है।

दादा लख्मी – (पंडित लख्मी चंद की संगीतमय यात्रा – बायोपिक)

            यशपाल शर्मा, मेघना मालिक, राजेंद्र गुप्ता, सुमित्रा हुड्डा, राजू मान, रवि चौहान, हितेश शर्मा, योगेश वत्स, मुकेश मुसाफिर, सतीश कश्यप, योगेश भरद्वाज, सोनम स्टोबगाइस, तनिष्क चौधरी, हर्षित राजावत, मीना मलिक, गिरिजा शंकर, योगेश मोदी, प्रतिभा शर्मा, सुंदेशा, अल्पना सुहासिनी, राजेंद्र भाटिया, नवीन कुमार, रवि झांधु, रामपाल बल्हारा, रमा बल्हारा, अंकित भारद्वाज, अमित पहल, रोहित बच्ची, साहिल बाजवा, विक्रम मलिक, गोपाल शंकर, जगत परदेसी, अल्पना शर्मा रेनू,

Police Files, Panchkula – 19 October, 2022

क्राइम मीटिंग में डीसीपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, दिए सख्त निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 अक्तूबर :

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें कार्यालय पुलिस उपायुक्त सभागार में अपराधो की समीक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।

            पुलिस उपायुक्त नें क्राईम बैठक के दौरान लम्बित शिकायतों तथा मामलों को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई हेतु निर्देश दिए और पुलिस उपायुक्त नें लम्बित शिकायतों के निपटारें हेतु 3 दिन का औऱ मामलों का निपटारें हेतु 7 दिन का समय देतें हुए कहा कि लम्बित अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगा और अनसुलझे मामलों को गम्भीरता से तुरन्त कार्रवाई करें ।

त्यौहारों को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के सबंध में  :

            पुलिस उपायुक्त नें बैठक के दौरान कहा कि त्यौहारों के मध्नजर मार्किट, बाजार इत्यादि में भीड बढ जाती है और आनें जानें वाहन चालक अपनें वाहनों को सडक किनारें इत्यादि अवैध जगहों पर पार्क कर देतें ऐसे वाहन पर चालान हेतु सख्त निर्देश दिए और कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ -2 अगर किसी दुसरे एसएचओ की नजर में कोई वाहन अवैध जगहों, सडक किनारें या सडक बीच वाहन खडा पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

त्यौहारों के दिनों में शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मध्नजर बढाई पेट्रोलिंग गस्त :

            पुलिस उपायुक्त नें बैठक के दौरान कहा कि शहर में त्यौहारों को लेकर कडी सुरक्षा व्यवस्था कें मध्यनजर, ज्यादा से ज्यादा पुलिस गस्त बढा दी गई है क्षेत्र में पीसीआर तथा राईडर को अलर्ट किया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मचारियो की प्लाटून तैयार करकें त्यौहारों के मध्यनजर पुलिस की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति व चेकिंग निगरानी करनें हेतु प्लैग मार्च निकाला जायेगा । ताकि शहर में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

चुनाव के सबंध में बार्डर नाकों पर बढाई निगरानी :

            पुलिस उपायुक्त नें बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अचूक ना हो और निर्देश देते हुए कहा कि बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियो को अर्लट किया गया है जो पंचकूला से लगते 09 बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जानें वालें व्यकित, वाहन पर कडी निगरानी की जायेगी ।

नशीले पदार्थो के तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु एटीं नारोटिक्टस सेल गठित :

            बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर सख्त औऱ तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु विशेष एंटी नारोटिक्स सेल बनाया गया है जो विशेषकर नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है । जिस टीम द्वारा पिछले दो दिन में 2 हैरोईन तस्करो को गिरफ्तार किया गया है । इसके अलावा एटीं नारोटिक्स सेल द्वारा जगह-3 स्थानों पर छापामारी की जा रही है ।

अच्छा कार्य करनें वालें थाना प्रभारियो को किया सम्मानित :

            बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा अपराधो को लेकर शिकायतों तथा मामलों में समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी रायपुरानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह तथा थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह को अच्छा कार्य करनें पर सम्मानित किया गया ।

त्यौहारों के दिनों में शहर में ज्यादा से ज्यादा रहे पुलिस की मौजूदगी:

            बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला में त्यौहारों के सीजन में ज्यादा से ज्यादा पुलिस उपस्थिति को लेकर निगरानी, पेट्रोलिंग, गस्त बढानें हेतु पुलिस कार्यालयों में तैनात पुलिस कर्मचारियों की अलग-2 प्लाटून तैयार करके बारी-2 गस्त पडताल , पेट्रोलिंग की जायेगी और साथ में शहर में अलग-2 स्थानों पर पुलिस फ्लैग मार्च भी किया जायेगा । ताकि शहर में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीनें तथा हुडंदगबाजी करनें वालों पर सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान :

            बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा शहर में त्यौहारो के दिनों में अक्सर लोग सार्वजनिक स्थान पर गाडियो में,अन्य सार्वजनिक स्थानो पर शराबी पीनें तथा शराब पीकर हुडदंग बाजी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु पुलिस नें विशेष अभियान चलाया गया है जिस अभिचान के तहत अब तक 34 लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है और इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगाताक कार्रवाई की जा रही है इसलिए आमजन से निवेदन है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर या गाडियो में बैठकर शराब का सेवन ना करें और इस प्रकार की उल्लंघना करनें वालों को बख्शा नही जायेगा ।

            पुलिस उपायुक्त नें जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनानें पर जोर देनें हेतु कहा कि चोरी, लूटपाट समेत अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में स्पष्ट रूप से त्वरित कार्रवाई करें ताकि अपराधियों के मन में कानून का डर बना रहे और सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जनता से संपर्क कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जाए ।

            बैठक में एसीपी श्रीमति ममता सौदा, एसीपी कालका रमेश कुमार गुलिया, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार रंगा, थाना प्रभारी सेक्टर 05 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 14 कर्मवीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार, थाना प्रभारी रायपुररानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत सिंह, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, थाना मन्सा देवी प्रभारी सुनिता रावत, तथा पुलिस प्रवाचक उप.नि. मागें राम सहित अन्य सबंधित पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे ।

एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोईन तस्कर को लिया रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 अक्तूबर :

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम हेतु एटीं नारकोटिक्स सेल की विशेष टीम गठित की गई है जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा करते हुए उप.नि. गुरपाल सिंह के द्वारा कल दिनांक 18.10.2022 को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान श्याम उर्फ शम्मी पुत्र रामस्वरुप वासी गाँव टँगरा कन्गन कालका जिला पंचकूला  उम्र 35 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को एटीं नारोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए रामबाग रोड कालका कोशल्या नदी पुल के पास मौजूद थी तभी झोपडियों की तरफ से एक व्यकित दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को एटीं नारोटिक्स की टीम नें काबू करके पुछताछ की । जिस व्यकित नें अपना नामपता श्याम उर्फ शम्मी पुत्र रामस्वरुप बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर नशीला पदार्थ हैरोइन 4.34 ग्राम बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश जिला अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

साइबर अपराधो से बचनें हेतु बाधिर विधार्थियो को किया जागरुक

  • साइबर अपराधो के सबंध में प्रतियोगिता आयोजित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 19 अक्तूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक क्राइम ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार, राज्य में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार, साइबर नोडल अधिकारी श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह के द्वारा साइबर अपराधो से बचनें हेतु, हर गली मौहल्ला, मार्किट , बाजार, पार्क स्कूल तथा कॉलेज अन्य शिक्षा सस्थानों पर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत आज साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान साइबर अपराधो के सबंध में जागरुक किया गया इसके साथ इस जागरुक कैंप में साइबर अपराधो के सबंध में प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिस प्रतियोगिता में सफल 5 विधार्थियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

                   साइबर थाना प्रभारी योगविन्द्र सिंह नें बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में मूक बाधिर विधार्थियो (बाधिर एक्सपर्ट टीचर की सहायता से) के साथ-2 अन्य विधार्थियो को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया गया और सभी विधार्थियो को सन्देश दिया कि साइबर अपराधो के प्रति हर पल अलर्ट रहें और साइबर संबधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें ।

                   इस अभियान के तहत साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि साइबर यानि इंटरनेट, कम्पयूटर पर काम करनें वक्त हमें हर पल अलर्ट रहनें की आवश्यकता है साइबर क्रिमनल अलग तरीके अपनाकर लोगो को बेवकूफ बनाकर उनके साथ साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में आपके किसी भी अन्जान व्यकित के साथ कॉल पर, या किसी मैसेज के माध्यम किसी प्रकार की निजी जानकारी शेयर ना करें ।

                    इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर निगरानी करके कुछ असुरक्षित सोशल मीडिया अकांउट हैक करते है या फर्जी अकांउट बनाकर आपके दोस्तो इत्यादि पर फोन करके बिमारी का बहाना बनाकर पैसो की ठगी करते है ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट इन्सटाग्रामं, फेसबुक को सिक्योर रखें और सिक्योर सेंटिग एप्लाई करें ।

                   इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें बताया कि जैसे कोई नई तकनीकी या सरकार की तरफ कोई नई स्कीम आती है तो साइबर क्रिमनल इस का फायदा उठाकर खुद को इसी स्कीम से सबंधित अधिकारी बताकर लोगो को बेवकूफ बनाकर पैसो की ठगी करते है इस आप हम सब को साइबर क्रिमनलो से सावधान रहनें की आवश्यकता है अगर आप सावधान तो आपके किसी प्रकार साइबर फ्रॉड नही हो सकता है । आपके हर पल अलर्ट रहनें की आवश्यकता है । क्योकि साइबर क्रिमनल आपको किसी प्रकार से लोभ, लालच या लॉटरी, जॉब इत्यादि का लालच देकर आपसे निजी जानकारी पुछकर आपके साथ साइबर अपराध को अन्जाम देते है ऐसे में अगर आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपऱाध घटित हो जाता है तो घबंराए नही तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें अन्यथा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

मंडौली गागड का युवा डीएवी कालेज चंडीगढ़ में छात्र संघ का प्रेसिडेंट बना

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली:

            खंड के गांव मंडोली गागड का किसान का बेटा डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में चुनाव जीतकर छात्र संघ का प्रेसिडेंट बन गया है। जिसकी खुशी में मंडोली गांव में उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रेसिडेंट बने युवा पुष्पेंद्र डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है।

            मंडोली गागड निवासी पुष्पेंद्र के चाचा नवाब जैलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र उसका भतीजा है और वह उसके बड़े भाई का लड़का है। पुष्पेंद्र में बचपन से ही राजनीति में आकर समाज सेवा का जज्बा भरा हुआ है। पुष्पेंद्र ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद स्कूल जगाधरी से पूरी की है। उसके बाद पुष्पेंद्र ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में दाखिला ले लिया था और वह वहां पर बीए अंतिम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। कॉलेज में छात्र संघ का प्रेसिडेंट का चुनाव पुष्पेंद्र ने हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन का प्रत्याशी बनकर लगा था। जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 250 वोटों से हराकर डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ के छात्र संघ प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है।

            उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में पुरखों के समय से ही समाज सेवा करने का भाव भरा हुआ है। पुष्पेंद्र उर्फ गोल्डी के पिता मांगेराम जैलदार ने बताया कि मेरे पिताजी रणजीत सिंह जैलदार अनेकों बार गांव में सर्वसम्मति से सरपंच भी चुने गए हैं। इसके साथ ही वह गन्ना सोसायटी के डायरेक्टर के पद पर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। अच्छी राजनीति ही समाज व देश को सही दिशा प्रदान करती है। युवाओं की अच्छी ओर विकसित सोच ही अच्छे कार्य करवाती है।

            पुष्पेंद्र की इस उपलब्धि पर गांव के सभी युवाओं में जोश है। इस मौके पर जयकुमार, आकाश शर्मा, निशांत, निरोम, रामनाथ, शिवकुमार, यशपाल, बलवंत सिंह, विपिन कुमार, हिमांशु व रकम सिंह आदि मौजूद रहे।

भाजपा समर्थित उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में लोगों अपने पक्ष में मतदान करने के लिए करें प्रेरित:- कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिला परिषद चूनावो में भाजपा समर्थित जिला परिषद उम्मीदवारों के चुनावी कार्यालयों वार्ड नम्बर 5,6,9,का उदघाटन किया व कहा कि जिला परिषद में भाजपा समर्थित जिला परिषद के सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनावी कार्यालय में भाजपा सरकार के  8 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों, कल्याणकारी नीतियों व जनहित योजनाओं से संबंधित बैनर,बोर्ड आदि अवश्य लगाए ताकि कार्यालय में आने वाले लोग सरकार की उपलब्धियों अवगत हो सकें।

            उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया वे लोगों से अपील करें कि वे भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं के बारे अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचकर अन्य लोगों एवं महिलाओं को भी अवश्य बताए।

            उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि वे चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन अवश्य करें और चुनाव आयोग द्वारा लागू आचार-संहिता का उल्लघंन न करें, शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि चंहूमुखी विकास होने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने से प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार के प्रति उत्साह देखने को मिलता है वही दूसरी ओर उससे विपक्षी दलों में बौखलाहट है।

            उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के कार्यकर्ता मेहनत व लगन के साथ जनता के बीच जाकर लोगों को प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे बताऐगें तो लोग भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मत जरूर देगें।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव में विकास, निष्पक्षता और पारदर्शिता आदि को लेकर मैदान में उतरी है, भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षित पंचायतों के साथ-साथ विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के धनराशि सरकार ने उपलब्ध करवाई है जो एक मिशाल है, क्योंकि जनता जानती है कि जितना विकास भाजपा ने अपने 8 साल के कार्यकाल में  करवाया है, उतना विकास विपक्षी दलों ने 70 सालों के शासन में भी नहीं किया है। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा के विकास एवं भ्रष्टाचार पर लगाम के कारण भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का काम करेंगी।  

            शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जिला पदाधिकारियों व स्थानीय मंडल.इकाईयों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करें ताकि भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताया जा सकें।

            उन्होंने कहा कि जिला में करोड़ों रूपये की लागत से विकास अनगिनत कार्य हुए हैं, और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जिस प्रकार का जोश दिखाई दे रहा है उसकी बदौलत विकास के बल पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।

हड्‌डी काटे बिना एक चीरे से 5 साल की बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी की डॉ अश्विनी बंसल ने

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 अक्टूबर  :

            ओपन हार्ट सर्जरी एक नया कीर्तिमान रचा है। यहां कार्डियो थोरेसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स ने 5 साल की बच्ची के हार्ट का ऑपरेशन छाती की हड्‌डी काटे बिना किए हैं। इसे मिनीमली इनवेजिव कार्डियक सर्जरी (MICS) कहा जाता है।

            जिस सर्जरी में 3 से 4 जगह चीरा लगता था। वो सिर्फ एक चीरे में कर दी गई। पहले होने वाली सर्जरी की एक बड़ी समस्या ये थी कि ज्यादा चीरे और सीने की हड्डी काटने के निशान होने की वजह से युवतियों की शादी में भी बड़ी समस्या आ रही थी   बताया चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एम्स में 15 वर्ष कार्यरत रहे डॉ अश्विनी बंसल ने , मेडिकल डायरेक्टर एस पी एस बेदी और  बच्ची व उसके अभिभावकों सहित पत्रकारों को हार्ट होल सर्जरी की विस्तृत जानकारी दी।

            कार्डियक सृजन डॉ अश्विनी बंसल ने 5 वर्षिय लड़की  की ,अपनी टीम के साथ बिना हड्डी कटे , बगल में छोटे से कट द्वारा से नार्थ इंडिया की पहली  रिपोर्टेड हार्ट होल सर्जरी की ; खास बात यह रही की सर्जरी सरकारी स्कीम (ई एस आई)  के तहत हुई इसलिए बच्ची के अभिभावकों को यह आपरेशन मुफ्त रहा , बताया डॉ बंसल , कार्डियक सर्जन इंडस  ने ।

            अब नार्थ इंडिया  के हार्ट होल  के मरीजों की  बिना सीना चीरे हार्ट की सर्जरी हो सकेगी। इतना ही नहीं जिन मरीजों के दिल के कार्य करने की क्षमता कमजोर होगी, उनकी भी सर्जरी आसानी से की जा सकेगी। यह संभव होगा 2-3 इंच के मिनिमल कट से वो भी बगल में । यह जानकारी पोलैंड से प्रशिक्षित व 15 वर्ष एम्स में कार्यरत रहे  प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अश्विनी बंसल  ने दी।18000 हार्ट सर्जरी के तजुर्बेकार डॉ अश्विनी चंडीगढ़ में मिनिमल इनवेसिव  हार्ट सर्जरी के एक्सपर्ट हैं । डॉ बंसल ने बच्चों व बड़ों में काम्प्लेक्स हार्ट सर्जरी की हैं।

            डॉ अश्विनी कहते है कि मिनिमल सर्जरी से लगभग सभी तरह की हार्ट सर्जरी की जा सकती हैं 

कोरोनरी आर्टरी बाई पास  ओर्टिक वाल्व रिपेयर व रिप्लेसमेंट बच्चों की ए एस डी / वी एस डी जिसे आम भाषा में हार्ट में छेद कहते है  इंडस डेराबस्सी में कार्डियक सर्जरी टीम में पीजीआई प्रशिक्षित वरिष्ठ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ जोगेश अग्रवाल, पीजीआई प्रशिक्षित हार्ट सर्जन डॉ अंकित सिंघल, एक अन्य एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ अर्जुन जोशी के साथ समर्पित आईसीयू देखभाल विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ व मेडिकल डायरेक्टर एस पी एस बेदी  जैसे विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल हैं।

बेंटल प्रोसीजर 

            कुलमिलाकर यह सभी हार्ट डिजीज के मरीजों के लिए रामबाण साबित होगा व आयुष्मान  कार्ड, ई एस आई वालों को फ्री सर्जरी भी डॉ अश्विनी अमूमन करते रहते हैं।

सिविल अस्पताल सेक्टर-6, पंचकूला में किया 71 रक्तदानियों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 19 अक्टूबर  :

            विश्वास फाउंडेशन, पंचकूला, एचडीएफसी बैंक व रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा संयुक्त रूप से गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में ओपीडी पास ए ब्लॉक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 71 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:30 बजे तक चला।

            विश्वास फाउंडेशन की प्रेसीडेंट साध्वी नीलिमा विश्वास व वाईस प्रेसीडेंट साध्वी शक्ति विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि सीएमओ डॉक्टर मुक्ता कुमार द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉक्टर मुक्ता कुमार ने रक्तदाताओं को उपहार देकर उनको सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उनके साथ पीएमओ डॉक्टर राजीव कपूर, एसएमओ डॉक्टर रीटा कालरा, डॉक्टर मनोज त्यागी व रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर संजय कालरा, निर्देशक रोटेरियन प्रदीप सीसोदिया, निर्देशक रोटेरियन जे एस बावा भी मौजूद रहे।

            विश्वास फाउंडेशन की और से आज सीएमओ डॉक्टर मुक्ता कुमार को अस्पताल के लिए पोर्टेबल लैब टेस्टिंग मशीन भी डोनेट की गई। यह मशीन मोबाईल एप से ओपेरेट होती है और रिपोर्ट भी तुरंत मिल जाती है।

            प्रेसीडेंट रोटेरियन डॉक्टर संजय कालरा ने बताया कि रोटरी मिडटाउन चंडीगढ़ के द्वारा सभी रक्तदाताओं को उपहार दिए गए व ब्लड बैंक की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

            इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास,    पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, श्यामसुंदर साहनी, विशाल कुँवर  ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में प्रदूषण रहित दीपावली मनाओ सप्ताह समारोह शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  – 19 अक्टूबर :

            महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया में प्रदूषण रहित दिवाली मनाओ सप्ताह का शुभारम्भ स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विनोद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया। भिन्न-भिन्न कैटेगरी के अंतर्गत मानवी, नायरा, लक्ष्मी, हेमंत, अभिषेक सिंह, काजल, साक्षी, ईशा को प्रथम स्थान मिला। श्रेया, अभिमन्यु, अभिदीप, सुरभि, रागिनी को द्वितीय स्थान मिला वहीं विधि, अनमोल, अदिति, राज, कुणाल, महक को तृतीय स्थान मिला।

            इससे पूर्व स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दीवाली का पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक त्यौहार है परंतु समय के साथ-साथ यह त्यौहार खर्चीला बनता जा रहा है। इसके साथ ही पटाखे चलाने से जहां पर्यावरण को भारी नुकसान होता जा रहा है वहीं पैसे की बर्बादी भी होती है।