चीन को  लगेगा 50 हजार करोड़ रुपये के त्यौहारीव्यापार का बड़ा झटका : हरीश गर्ग

  • दिवाली त्योहारों के सीजन में इस वर्ष लगभग 125 लाख करोड़ के व्यापार की उम्मीद – कैट

                        भारत से न्यूयार्क तक 40 फीट के एक कंटेनर का किराया 12 हजार डालर तक पड़ रहा है। इसी कंटेनर का किराया चीन से न्यूयार्क तक 22 हजार डालर हो गया है। अमेरिका के खरीदार भारत के टेक्सटाइल निर्यातकों को ईमेल करके कह रहे हैं, वे चीन से माल खरीदते थे। क्या आप हमें माल उपलब्ध करा सकते हैं, क्योंकि भारत से उत्पाद मंगाने पर उन्हें एक कंटेनर पर सीधे तौर पर साढ़े सात लाख बच रहे हैं। रोजाना सौ कंटेनर भी मंगाते हैं तो साढ़े सात करोड़ की बचत होगी। यह एक भारतीय मूल की सुविधा है।

दिवाली 2018: प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बिक रहे हैं चीनी पटाखे, होम डिलिवरी  की सुविधा भी उपलब्ध!
चीनी पटाखों पर रोक

            कोरोना महामारी के दो वर्ष के बाद हुई सामान्य परिस्थितियों में इस वर्ष का दिवाली त्यौहार पूरी तरह से एक अलग ही अंदाज़ में पूरे देश में मनाया जाएगा जिसमें चीनी सामानों के स्थान पर भारतीय सामानों का बड़े पैमाने पर क्रय-विक्रय होने की प्रबल संभावना है जिसके चलते प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोकल पर वोकल एवं आत्मनिर्भर भारत को बड़ी मज़बूती भी मिलेगी । कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ (कैट) ने उम्मीद जताई है की इस वर्ष दिवाली के त्योहारी सीजन के दौरान देश भर के बाजारों में लगभग 125 लाख करोड़ रुपये की व्यापार होने की संभावना है । साथ ही यह भी स्पष्ट है की  भारत के लोगों ने उत्सव के सामानों की खरीद-बिक्री के मामले में चीनी सामान की जगह अब भारतीय सामान को  तरजीह देनी शुरू कर दी है ।

            कैट के चंडीगढ़ चैप्टर  अध्यक्ष श्री हरीश गर्ग एवं उपाध्यक्ष श्री हरिशंकर मिश्रा ने कहा कि देश भर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष दीवाली त्यौहार सीजन बिक्री से देश भर में लगभग 125 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होगा और चीन को सीधे तौर पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार घाटा हुआ।दिवाली के सीजन में पिछले वर्षों में चीन भारत में लगभग 50 हज़ार करोड़ रुपये के त्यौहार से जुड़े सामान भारत में बेचता था किंतु गत दो वर्षों में भारतीय उपभोक्ता  पहले सस्ता होने की वजह से चीनी सामान ख़रीदता था , अब उसके ख़रीदी व्यवहार में बड़ा परिवर्तन आ गया है और एक अब सीधे भारत में ही बने सामान की माँग करता है ।

            हरीश गर्ग ने बताया की रिटेल व्यापार के विभिन्न वर्गों  जिसमें खास तौर पर  भारत में बने एफएमसीजी उत्पाद, उपभोक्ता वस्तुएं, खिलौने, बिजली के उपकरण और सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और रसोई के सामान, उपहार की वस्तुएं, मिठाई- नमकीन , घर का सामान, टेपेस्ट्री, बर्तन, सोना और गहने, जूते, घड़ियाँ , फर्नीचर, फिक्सचर ,वस्त्र, फैशन परिधान, कपड़ा, घर की सजावट का सामान, मिट्टी के दिए सहित दीवाली पूजा का सामान, सजावटी सामान जैसे दीवार की  लटकने ,हस्तकला की वस्तुएं, वस्त्र, घर द्वार पर  लगाने वाले शुभ-लाभ,ओम, देवी लक्ष्मी के चरण आदि अनेक त्यौहारी सीजन वस्तुओं की बिक्री में बड़ा इजाफ़ा होने की संभावना है

            गर्ग ने कहा कि कैट के हिंदुस्तानी दिवाली मनाने के अभियान को देश भर में  व्यापक समर्थन मिल रहा है कैट के प्रयासों से इस वर्ष पहली बार दिवाली पर  बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारिक संगठन लोकल कारीगरों, मूर्तिकारों, हस्तशिल्प श्रमिकों और विशेष रूप से कुम्हारों के बनाये उत्पादों को एक बड़ा बाज़ार देने की कोशिश में जुटे हैं । पूरे देश में बाजारों, कार्यालयों और घरों एवं दुकानों को मिट्टी से बने छोटे तेल के दीयों से सजाया जाएगा ! पारंपरिक भारतीय सामानों का भी दुकानों और घरों को सजाने के लिए भी बड़ा इस्तेमाल होगा ! इस बार का दिवाली त्यौहार  भारतीय त्योहारों को मनाने की सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक तरीकों का सही चित्रण करेगा

पीयू प्रेसिडेंट पद के लिए वोटों की गिनती के पहले राउंड में CYSS छात्र संगठन को 71 वोट मिले

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

पीयू प्रेसिडेंट पद के लिए वोटों की गिनती के पहले राउंड में CYSS छात्र संगठन को सबसे ज्यादा 71 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर एसएफएस को 66 वोट और तीसरे पर एबीवीपी है। ABVP को 44 वोट मिले हैं। एनएसयूआइ 43 वोटों के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है। 

PUZS organized eco-friendly Diwali Celebrations

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh – October 18 :

The Panjab University Zoological Society (PUZS) organized eco-friendly Diwali Celebrations themed “Wildlife: Importance and Conservation” on 17th October 2022 in the Department of Zoology. The function was organized to celebrate and cherish the festival of lights while being close to the nature. The students of the department participated in decorating the department followed by Rangoli Making competition among the students from various classes of the department. The subject of rangolis was wildlife where students let their imagination manifested through the colours of rangoli. The winners of the competition were selected on the basis of aesthetics, significance and relevance of the design of the Rangoli to the theme of the celebration. To maintain the fairness and anonymity and ecofriendly essence, the Jury members used the Google Sheet to register their remarks about each team design in the competition. Then teaching and non-teaching staff participated in the “Diya-Lighting” ceremony. This was followed by declaration of results of the competition along with prize distribution to the respective winners in august gathering of all the teaching, non-teaching staff, research scholars and students. The event concluded by inviting everyone for refreshment. The wooden bird houses have also been arranged to be installed in the department of Zoology to mark eco-friendly Diwali.

Punjab has the superpower of Enterprise

Bhairavi Jani, author of ‘Highway to Swades: Rediscovering India’s Superpowers’

emphasises how Punjab’s ‘Power of Enterprise’ can accelerate the state’s growth story.

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh: 

Renowned and admired logistics and supply chain entrepreneur Bhairavi Jani met with the media in Chandigarh to have a conversation on her soon-to-be-released book ‘Highway to Swades: Rediscovering India’s Superpowers’. The book highlights twelve superpowers of the people of India and how they can be called to action for the development of the nation.  It is being published by HarperCollins Publishers India and is expected to hit the shelves by the first week of November.

The book is the result of Bhairavi’s extensive travels across the length and breadth of India, most notable amongst them the 18,181 km journey she undertook for 51 days in 2014. Through multiple lenses of history, economics, markets, race, faith, and politics – in her book, Bhairavi has connected the dots between India’s rich and vast civilisation and India’s road ahead as the world’s largest democracy. 

Bhairavi believes that Indians from all walks of life have an inner power of enterprise and the people of Punjab are a great example of how this power of enterprise can be applied to areas as diverse as agriculture, manufacturing, information technology, to name a few. In her book she celebrates the power of creativity of the Punjabis by citing examples of tank art, truck art and the widely practiced Jugaad. She further elaborates that, Punjabis, will also need to reimagine and reengineer Jugaad to create a virtuous cycle of innovation, enterprise, and stakeholder value creation.” She believes that “There is a deep need for an entrepreneurial ecosystem which is rooted in the constitutional values of liberty, equality, and fraternity, so that the power of enterprise is harnessed across all strata of society and for the betterment of society.”

In the book, Bhairavi articulates the Twelve Superpowers of the Indian people and charts a roadmap on how these can be applied to India’s developmental path ahead:

Power of EnterprisePower of NaturePower of HeritagePower of CreativityPower of KnowledgePower of Food Power of BeautyPower of WellnessPower of AssimilationPower of InclusionPower of IndividualPower of Community 

In her book, Bhairavi suggests that to augment the power of enterprise of the people of Punjab we need to begin early and take a systemic view of how this power can be a catalyst for the state’s development. She says, “The cornerstone of identifying, recognizing and augmenting purpose-driven entrepreneurship is to encourage children at school to explore ideas of entrepreneurship and develop it as a life skill.”

Bhairavi fondly recounts how she has on multiple occasions experienced the power of community the Punjabis bring to everything they do. She is confident that when Punjab’s power of enterprise is coupled with its power of community – growth and transformation are guaranteed.

Highway to Swades is Jani’s attempt to tell the stories of Indians from all walks of life and from all corners of the country through the superpowers they possess as people and how Indians everywhere can use these powers to bring individual enterprise for the collective good of the nation.

आदमपुर उपचुनाव एवं जिला पंचायत यमुनानगर के सभी चुनाव भारी मतों से जीतेगी आम आदमी पार्टी : रघुबीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने पार्टी की एक बैठक बताया कि आम आदमी पार्टी जिला पंचायत के सभी वार्डो के चुनाव और आदमपुर हल्के का उपचुनाव में भारी मतों से जीत होगी। छिंदा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और जनता पूर्ण रूप से अरविंद केजरीवाल व पार्टी  की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी के साथ चलना चाहती है।

            पार्टी के द्वारा करवाए गए दिल्ली और पंजाब में विकास कार्य अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य के मॉडल को देखते हुए हरियाणा में भी केजरीवाल  के नेतृत्व में आने वाले सभी चुनावों में उनको विजय प्राप्त होगी। इस मौके पर छिंदा के साथ बैठक में प्रसिद्ध व्यवसाई श्याम सुंदर (बोबी) और किस्मत सिंह व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार रूबी शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            बहुजन समाज पार्टी की ओर से जिला परिषद सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा आज जिला लघु सचिवालय में नामांकन पत्र भरा गया। इस दौरान वार्ड नं9 से रूबी शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार हरप्रीत सिंह बत्रा के नेतृत्व में पार्टी के  उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा।

            नामांकन दाखिल करने के पश्चात मीडिया से बात करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह ने कहा कि इस बार पार्टी के द्वारा एक विशेष रणनीति तैयार की गई है जिसके तहत चुनाव प्रचार पार्टी की नीतियों के आधार पर किया जा रहा है। जिला के सभी वार्डों में पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार सभी उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बार बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में पहले से अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है।

            बता दें कि पिछले जिला परिषद चुनाव में बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार जिला परिषद का चेयरमैन चुना गया था इन्हीं सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इस बार पार्टी ने चुनाव प्रचार प्रसार और अधिक तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी वार्डों में कार्यकर्ताओं के द्वारा घर घर जाकर उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार किया जा रहा है और निश्चित रूप से जिला परिषद सदस्य के रूप में आधे से अधिक सदस्य बहुजन समाज पार्टी के होंगे।पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार हरप्रीत सिंह बतरा ने कहा कि जिला परिषद चेयरमैन बहुजन समाज पार्टी का ही बनेगा उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता तन मन धन से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का सहयोग करें।

            बतरा ने कहा कि अपने आसपास के लोगों को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों एवं कार्यशैली से अवगत करवाएं। इस अवसर पर वार्ड नंबर 9 से जिला परिषद की सदस्य रूबी शर्मा बृज शर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी के हल्का कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

CV Writing Workshop AT UIFT & VD, PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh October 18  :

University Institute of Fashion Technology and Vocational Development in collaboration with Central Placement organized a creative workshop on CV writing for the students. Workshop was conducted by the Dr Sanjiv Gupta, an expert in Human Resource Management, Chief General Manager (Retd.)–Manufacturing, SML ISUZU LTD, Chandigarh. Workshop started on an enthusiastic note by Chairperson of UIFT & VD, Dr. Anu H. Gupta. Highlighting the creative acumen of the students, she welcomed Dr Sanjiv with a hand-made product created by Ms. Vinita, a student of B.Sc. Fashion and Lifestyle Technology.

“Resume is a brief overview of who you are,” remarked Dr. Sanjiv to begin the session. Make your CV easy to read; adding too much information and making it too cluttered can detract from its appeal, he said. The resource person displayed a variety of sample resumes, which was beneficial to them. “Your personal successes and skills will make you stand out from the crowd, so make sure to write that correctly,” he continued during the session. Additionally, he stressed the value of drafting your resume in a professional manner without using too much colour because doing so will prevent the employer from seeing the important information. Students actively and enthusiastically interacted during the workshop. The session witnessed series of questions and answers and productive discussions. Students were given advice on how to build a stronger, more polished CV that will undoubtedly benefit them in their career. Workshop was coordinated by Dr. Rita Kant, Faculty, UIFT & VD and Ms. Gargi, Guest Faculty, UIFT& VD.

त्योहारों के इस मौसम को गुलज़ार करने के लिए नेक्सस मॉल्स और CRED ने हाथ मिलाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  18 अक्टूबर : 

            त्योहार हमारे जीवन में आनंद, उल्लास, मित्रों व परिजनों से मुलाकात का उत्साह और साथ ही शॉपिंग की खुशी भी लेकर आते हैं। CRED सदस्यों के लिए इस बार त्योहारी खरीददारी कुछ खास बन गई है जिसका फायदा वे नेक्सस एलांते मॉल, चंडीगढ़ में शॉपिंग कर के उठा सकते हैं।

            12 अक्टूबर से इस पेशकश की शुरुआत हो चुकी है। CRED सदस्य CRED पे का इस्तेमाल करते हुए नेक्सस एलांते, चंडीगढ़  में शॉपिंग करें और पाएं अतिरिक्त पुरस्कार। सिर्फ यही नहीं, इसके अलावा हर घंटे एक CRED सदस्य के पास 100 प्रतिशत कैशबैक जीतने का मौका भी है जो उनके CRED बैलेंस में क्रेडिट हो जाएगा।

            ऑफर विवरणः नेक्सस एलांते में दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे के बीच शॉपिंग करें, CRED पे उपयोग करते हुए स्कैन करते हुए भुगतान करें औैर अतिरिक्त डिस्काउंट, रिवार्ड व कैशबैक जीतें।

            नेक्सस मॉल्स के सीओओ जयेन नाइक ने कहा, “नेक्सस मॉल्स में हमारी कोशिश रहती है की हर बार जब ग्राहक हमारे मॉल में आकर शॉपिंग करें उन्हें कुछ बेहतर अनुभव मिले। त्योहारों के इस मौसम में हमने CRED पे के साथ हाथ मिलाया है ताकी हमारे पोर्टफोलियो में मौजूद 17 मॉल्स में से किसी भी मॉल में उनका ऐप इस्तेमाल करने वाले हर ग्राहक को कुछ उपहार जरूर मिले। ये उपहार डिस्काउंट और सुनिश्चित ईनामों के अलावा हैं जो 26 जनवरी 2023 तक खरीददारी पर उपलब्ध रहेंगे। हमें खुशी है की अपने खाते में हम एक और ऐसी चीज़ जोड़ रहे हैं जो पहली बार हो रही है, मॉल के क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर इस तरह का गठबंधन पहली बार हुआ है।”

            CRED क्रेडिटवर्थी व्यक्तियों, ब्रांडों व संस्थानों की ऊंचे भरोसे वाली एक कम्युनिटी है जिसने हाल ही में अपने ऐप पर सदस्यों के लिए एक यूपीआई भुगतान सुविधा ‘स्कैन एंड पे’ प्रस्तुत की है। अब सदस्य कोई भी क्यूआर कोड स्कैन कर के CRED ऐप पर लिंक्ड अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।

            CRED पे पर ‘स्कैन एंड पे’ फीचर को कैसे ऐक्सैस करें:

  • पहला कदमः CRED ऐप खोलें
  • दूसरा कदमः होम स्क्रीन पर या स्वाइप लैफ्ट कर के ऊपर, दाहिनी ओर, कोने पर स्कैन एंड पे पर क्लिक करें

आप अपने स्मार्टफोन पर CRED ऐप आईकॉन को देर तक दबाए रखें और स्कैन एंड पे विकल्प पर क्लिक करें

  • तीसरा कदमः स्कैनर से कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करें या यूपीआई आईडी ऐड करें
  • चौथा कदमः अपना यूपीआई पिन इस्तेमाल करें
  • पांचवा कदमः पेमेंट मर्चेंट को प्रोसैस होगी, डायनमिक मैसेजिंग के जरिए अपडेट शेयर होने तक प्रतीक्षा करें
  • छठा कदमः अपने हर भुगतान के अर्जित रिवार्ड का आनंद उठाएं

            नेक्सस मॉल्स रिटेल सेक्टर में बदलाव, बेहतरी और इनोवेशन लाने में यकीन करती है इसके साथ ही कंपनी अपने पोर्टफोलियो में वन-स्टॉप-शॉप पेश करती है जहां आकर ग्राहक आनंद ले सकते हैं और ब्रांड अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच पाते हैं।

            नेक्सस मॉल्स के पोर्टफोलियो में शामिल हैं- नेक्सस अमृतसर, नेक्सस ऐलांते, नेक्सस सेलिब्रेशन, नेक्सस इंदौर सेंट्रल, नेक्सस ऐस्प्लानेड, नेक्सस अहमदाबाद वन, नेक्सस वेस्टेंड, नेक्सस सीवुड्स, नेक्सस हैदराबाद, नेक्सस कोरामंगला, नेक्सस व्हाइटफील्ड, नेक्सस शांतिनिकेतन, नेक्सस सेंटर सिटी, फिज़ा बाय नेक्सस, नेक्सस विजया, ट्रैज़र आईलैंड और द पैविलियन।

rashifal

राशिफल, 18 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 18 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

18 अक्तूबर 2022 :

लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। ऐसा लगता है कि आज आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत ख़र्चा कर सकते हैं। बावजूस इसके, आप इस वक़्त का पूरा लुत्फ़ उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

18 अक्तूबर 2022 :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। अपने गुस्से पर काबू रखें और ऑफिस में सबके साथ ढ़ग से व्यवहार करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपकी जॉब जा सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

18 अक्तूबर 2022 :

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। घर बदलने के लिए बढ़िया दिन है। प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं कर सकेगी। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

18 अक्तूबर 2022 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। पैसे बनाने के उन नए विचारों का उपयोग करें, जो आज आपके ज़ेहन में आएँ। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

18 अक्तूबर 2022 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। संबंधी आपके उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा उठाने की कोशिश करेंगे। चौकन्ने रहें, नहीं तो बाद में आप ठगा हुआ महसूस करेंगे। उदारता एक हत तक ही ठीक है, लेकिन अगर यह अपना दायरा पार कर ले तो परेशानी बन जाती है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

18 अक्तूबर 2022 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। जीवनसाथी की मासूमियत आपके दिन को ख़ास बना सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

18 अक्तूबर 2022 :

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। यह वक़्त इस बात को समझने का है कि ग़ुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुक़सान की तरफ़ धकेल सकता है। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे उम्दा दवा है। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

18 अक्तूबर 2022 :

अपने जीवन-साथी के साथ पारिवारिक समस्याओं को साझा करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

18 अक्तूबर 2022 :

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

18 अक्तूबर 2022 :

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

18 अक्तूबर 2022 :

अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

18 अक्तूबर 2022 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। जीवनसाथी ज़िंदगी में बदलाव लाने में मदद करेगा। ख़ुद को एक ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा इंसान बनाएँ, जो ज़िंदगी की राह अपनी मेहनत और काम से बनता है। साथ ही इस राह में आने वाले गड्ढों और दिक़्क़तों से दिल छोटा न करें। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 18 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 18 अक्टूबर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 11.58 तक है,

वारः मंगलवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य की वृद्धि है जो कि बुध को प्रातः (08.02) तक है, 

योगः सिद्ध सांय 04.52 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक

सूर्योदयः 06.28, सूर्यास्तः 05.44 बजे।