एक रुमेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रारंभिक निदान और समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप गठिया का इलाज कर सकता है: डॉ अनिल अब्रोल

वर्ल्ड अर्थराइटिस डे

डेमोरेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली 11 अक्टूबर, 2022: 

गठिया या अर्थराइटिस जो एक या अधिक जोड़ों में सूजन का कारण बनता है, हर साल दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करता है। हालांकि, रुमेटोलॉजिकल विकारों को अक्सर अनदेखा किया जाता है और इसे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया का हिस्सा माना जाता है। इस ग़लतफ़हमी के चलते कई लोग अपनी हालत का इलाज कराने से कतराते हैं। लेकिन स्वास्थ्य की स्थिति का समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप से इलाज किया जा सकता है। यह बात वर्ल्ड अर्थराइटिस डे के मौके पर फोर्टिस अस्पताल मोहाली के रुमेटोलॉजी डिपार्टमेंट के सलाहकार डॉ अनिल अब्रोल एक विशेष सत्र के दावं उपस्थित जनों को बताई। गठिया और इससे संबंधित जटिलताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 12 अक्टूबर को विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन का विषय “गठिया इलाज योग्य है”। डॉ अनिल अब्रोल ने सत्र में गठिया के कारणों, लक्षणों, रोकथाम और उपचार के विकल्पों पर प्रकाश डाला।

डॉ अनिल अब्रोल ने अपने संबोधन में कहा कि गठिया से संबंधित स्थितियां जोड़ों में दर्द और जकड़न का कारण बनती हैं और फेफड़े, हृदय और गुर्दे जैसे कई अंगों को भी प्रभावित कर सकती हैं और जीवन के लिए खतरा हो सकती हैं।

उन्होंने बताया कि गठिया के रोगियों में दिल का दौरा पड़ने का जोखिम 200% अधिक होता है, स्ट्रोक का लगभग 150% अधिक जोखिम होता है, और शरीर में तेजी से उम्र बढ़ने के अलावा कैंसर और डिप्रेशन विकसित होने का खतरा अधिक होता है। गठिया से पीड़ित मरीजों को काम करने की क्षमता में कमी का सामना करना पड़ता है।

चिकित्सा स्थिति पर चर्चा करते हुए, डॉ अबरोल ने कहा, “गठिया किसी भी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकती है, जिसमें बच्चों के साथ-साथ युवा वयस्क और मध्यम आयु वर्ग की आबादी भी शामिल है। 100 से अधिक विभिन्न बीमारियां हैं जो गठिया का कारण बन सकती हैं जैसे ऑस्टियोअर्थराइटिस, रूमेटोइड अर्थराइटिस, एंकिलोज़िंग स्पोंडिलिटिस, सिस्टमिक ल्यूपस एरिथेमैटोसस (ल्यूपस), वास्कुलिटिस और सोराटिक अर्थराइटिस व कई अन्य बीमारियां।

उन्होंने बताया कि गठिया के सबसे आम लक्षण हैं सुबह-सुबह अकड़न से जुड़े जोड़ों में दर्द और सूजन, त्वचा पर लाल चकत्ते से जुड़ी संयुक्त भागीदारी, युवा पुरुषों में पीठ के निचले हिस्से में दर्द और अकड़न।

यह बताते हुए कि चिकित्सा हस्तक्षेप गठिया के लक्षणों को दूर करने में मदद कर सकता है। अबरोल ने आगे कहा कि संतुलित आहार, स्वस्थ वजन बनाए रखना, पर्याप्त शारीरिक व्यायाम और धूम्रपान से परहेज गठिया के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।

मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी निशुल्क स्वास्थ्य इलाज योजना बनी:- शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोरेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  11 अक्तूबर  :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी कार्यालय में विभिन्न गांवों से आए हुए लोगों को बताया कि बीते 8 वर्षों में जहां भाजपा मोदी सरकार ने देश में विकास का एक नया मॉडल खड़ा किया है, वहीं पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए भी 200 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज देश में बनाए गए हैं।  

            भाजपा की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए 6 मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है।  

पहला, प्रिवेंटिव हेल्थ केयर को बढ़ावा देना।

 दूसरा, गांव-गांव में छोटे और आधुनिक अस्पताल खोलना ।

 तीसरा, शहरों में मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च वाले बड़े संस्थान खोलना।

चौथा, देशभर में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या में वृद्धि।  

पांचवा, मरीजों को सस्ती दवाइयां, सस्ते उपकरण उपलब्ध कराना।

छठा, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मरीजों को होने वाली मुश्किलों को कम करना।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि केंद्र भाजपा सरकार देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य पर काम कर रही है l हेल्थ इन्फ्राट्रक्चर मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना 64 हजार करोड़ रुपए की लागत से जिला स्तर पर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का निर्माण कर रही है l 2014 से पहले देश में केवल 7 एम्स थे, लेकिन अब यह संख्या 21 हो गई है।

             भाजपा मोदी सरकार ने देश भर में लगभग 40 विशिष्ट कैंसर संस्थानों को मंजूरी दी है, जिनमें से कई अस्पतालों ने पहले ही सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया है ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जोर देकर कहा कि अस्पताल बनाना जितना जरूरी है,  उतना ही जरूरी पर्याप्त संख्या में अच्छे डॉक्टरों का होना व दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ का उपलब्ध होना भी है।  

            उन्होंने कहा कि इसके लिए भी देश में मिशन मोड पर काम किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि 2014 से पहले देश में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे l यानी 70 साल में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज वहीं, बीते 8 साल में 200 से ज्यादा नए मेडिकल कॉलेज देश में बनाए गए हैं l उन्होंने बताया कि सरकार ने 5 लाख से अधिक आयुष डॉक्टरों को एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मान्यता दी है और इससे भारत में डॉक्टर और रोगी के अनुपात में सुधार लाने में मदद मिली है l आयुष्मान भारत में गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है और इसके परिणाम स्वरूप अब तक 3.5 करोड़ मरीजों का इलाज हो चुका है उन्होंने कहा कि 3.5 करोड रोगियों में से कई कैंसर जैसी घातक बीमारी से ग्रस्त थे l आयुष्मान भारत योजना से मरीजों के करीब 40 हजार करोड रुपए की बचत हुई है l

            उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए 500 से अधिक दवाओं की कीमत में 90% तक की कमी देखी गई है, जिससे 1000 करोड रुपए की बचत हुई है। इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

पिछले एक दशक में समाज की बेटियों के प्रति बदली है रूढ़िवादी सोच : अलका गर्ग 

सुशील पंडित, डेमोरेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  11 अक्तूबर  :

            बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजिका अलका गर्ग ने बताया कि मैं और आप हरियाणा प्रदेश से हैं। इसलिए ज्यादा बात हरियाणा से होगी। प्रमुख बात उन विपक्षी सरकारों पर भी होगी, जिनकी बेटी विरोधी मानसिकता ने उन्हें  कोख में मारने पर विवश किया। आपको विश्वास नहीं होगा कि इन विपक्षी सरकारों की अकर्मण्यता के कारण हरि के प्रदेश को कन्या भ्रूण हत्या के रूप जाना जाने लगा,उस समय वर्ष 2014 से पूर्व हरियाणा प्रदेश का लिंगानुपात 823 तक पहुंच गया। यानि 177 बेटियों को कोख में मार दिया जाता था।अक्टूबर 2014 में जब बतौर भाजपा मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने पदभार संभाला तो पहली बार कोई सरकार बेटियों को लेकर संवेदनशील दिखाई दी।

            भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार व हरियाणा की मनोहर सरकार ने चरणबद्ध तरीके से शासन-प्रशासन में बेटियों को ताकत दी। राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है। पंचायतों में भी 50 प्रतिशत भागीदारी की ओर कदम बढ़ाए। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना में भी महिलाओं के जाने के रास्ते खोल दिए हैं, जिसके लिए उन्होंने महिला कमिशन बनाया गया। हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार ने पीडीएस में महिलाओं का कोटा निर्धारित करते हुए घर के काम-काज में भागीदारी बढ़ाने के  लिए उन्हें रोजगार देने में प्राथमिकता देने की ओर कदम बढ़ाए,समाजसेवी अलका गर्ग ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में महिलाओं के 51 हजार से ज्यादा स्वयं सहायता समूह हैं, जिनसे 5 लाख से अधिक परिवार जुड़े हुए हैं।

            महिलाओं को 5 लाख तक का ऋण दिया जाता है जिसके लिए बैंक के श्रम शुल्क को भी नि:शुल्क किया गया है। प्रदेश में वीटा केंद्र स्थापित किये हैं जिनमें 151 केंद्र महिलाएं चला रही हैं। साथ ही 500 हर हित स्टोर स्थापित किये हैं जिनमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजिका अलका गर्ग ने बताया कि गरीब लोगों के लिए बनाई अटल कैंटिन में भी 100 से से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं काम कर रही हैं।

            सहकारी बैंकों के 1889 सुविधा प्रदाता केंद्रों में महिलाएं कार्यरत हैं। महिलाओं के ऋण रिवोल्विंग फंड को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है। स्वयं सहायता समूहों को 796 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयोजित किये गये मेलों के माध्यम से भी एक लाख रुपये की तक आय वाले परिवारों को रोजगार दिया गया है। इसके लिए महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है। बैंकों में सुकन्या समृद्घि खाते हर व्यक्ति को खुलवाने चाहिए।आंगनवाड़ी केंद्रों के स्तर में सुधार के लिए प्रदेश के 4000 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले-वे स्कूलों में तब्दील किया गया है। साथ ही कामकाजी महिलाओं की सहायतार्थ 500 नये क्रैच खोले गए है। गरीब परिवारों के लिए बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि  दी जाती है जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एक लाख रुपये हो जाती है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 51 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति के परिवारों को 71 हजार  रुपये की सहायता राशि दी जाती है।

            समाजसेवी अलका गर्ग ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में पानीपत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की जिसके सफल परिणाम मिले और छवि में सुधार हुआ। अब प्रदेश में प्रति वर्ष लिंगानुपात 930 पर पहुंच गया है। प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत सवा नौ लाख गैस कनैक्शन दिए गए हैं। महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हैल्पलाईन नंबर 1091 तथा 112 सुविधा को सुदृढ़ किया गया है। वन स्टोप सेंटर तथा हर जिले में महिला पुलिस थानों की शुरुआत की गई है। महिला पुलिस की संख्या भी 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत की गई है, जिसे 14-15 प्रतिशत तक लेकर जाने का लक्ष्य है। सरकार महिला शिक्षा को समर्पित है जिसके तहत हर 20 किलोमीटर में महिला कालेज स्थापित किये जा रहे है। प्रदेश में 67 नये कालेज खोले गए जिनमें से 42 सिर्फ लड़कियों के लिए खोले गए जबकि शेष 25 कालेजों में भी सह-शिक्षा की व्यवस्था की गई। साथ ही 29 नई आईटीआई भी स्थापित की गई। खेलों में महिला खिलाडियों के सफल प्रदर्शन ने बेटियों को हौसला बढ़ाया। यही सच्चा बालिका दिवस है।

जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार राणा आस मोहम्मद ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

  • खेलों से हमारा शारिरिक व मानसिक रूप से विकास होता है:-राणा आस मोहम्मद

सुशील पंडित, डेमोरेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  11 अक्तूबर  :

            ज़िला परिषद वार्ड नं.14 से उम्मीदवार राणा आस मोहम्मद मंडौली ने अपने साथियों सहित लापरा गांव में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और टूर्नामेंट में भाग ले रही लगभग 10 गांवों की टीमों के खिलाड़ियों की सराहना करके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

            राणा आस मोहम्मद ने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं खिलाड़ी कोई भी हो ,किसी भी खेल में भाग लेता हो हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। राणा ने कहा खेल को प्यार से खेले,अपने क्षेत्र व अपने प्यारे हम वतन हिंदोस्तां का नाम रोशन करने के लिए खेल कर नाम रोशन करें।

राणा आस मोहम्मद ने बताया कि खेल से मानसिक व शारिरिक विकास होता है तथा नशों से दूर रहा जा  

            सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारा कुछ युवा वर्ग नशे की गिरिफ्त में जा रहा है जो अति विचारणीय प्रश्न हम सभी के समक्ष है और इस बुराई को दूर करने में खेल से बेहतर माध्यम कोई हो नही सकता। राणा ने कहा कि स्वंम को स्व्स्थ रखने के लिए खेलो के प्रति रुचि रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए मेरा हर सम्भव सहयोग रहेगा।

            अंत में राणा आस मोहम्मद ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे जिला परिषद वार्ड नं.14 में सभी सम्मानित बुज़ुर्गों और भाई-बहनों का भरपूर स्नेपूर्वक सहयोग व आशीर्वाद मिलता रहेगा।

भारत पुन: विश्व गुरु की ओर अग्रसर : विभाग प्रचारक सुंदरलाल

सुशील पंडित, डेमोरेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  11 अक्तूबर  :

            राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगाधरी नगर का विजयदशमी उत्सव राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंडा चौक जगाधरी में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में जगाधरी नगर की 14 बस्तियों की 15 शाखाओं के कुल 280 स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमें से 245 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित थे इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुंदरलाल विभाग प्रचारक अंबाला विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थे ,सुंदरलाल ने सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस एवं शरद पूर्णिमा की सबको शुभकामनाएं दी।

विभाग प्रचारक सम्बोधित करते हुए

            उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी के द्वारा सन 1925 में विजयदशमी के दिन की थी। उन्होंने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर अनेकों बार पाबंदियां लगाई है परंतु संघ निरंतर बढ़ता चला गया आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे विश्व में फैल चुका है आजादी की लड़ाई में भी संघ के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है देश के प्रथम प्रधानमंत्री शजवाहरलाल नेहरू भी संघ के कार्यों से बड़े ही प्रेरित थे इन्हीं कारणों से उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की परेड मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बंधुओं को भी आमंत्रित किया। जब जब देश पर संकट आया है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता तन मन धन के समाज के साथ खड़ा नजर आया है।

            उन्होंने बताया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 2025 में अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है की सन 2025 तक संघ के कार्य के विस्तार की गति दुगनी करनी होगी तभी हम डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी का सपना साकार कर पाएंगे।भारत पुनः विश्व गुरु की ओर अग्रसर हो रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो रमेश धारीवाल सह जिला संघचालक एवं मुल्क राज दुआ नगर संघचालक ने की। कार्यक्रम के उपरांत स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया पथ संचलन झंडा चौक पत्थरों  वाले बाजार खेड़ा मंदिर चौक बाजार प्रकाश चौक हनुमान गेट शर्मा टेंट डी डी अग्रवाल स्कूल रेलवे रोड स्कूल रोड होता हुआ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समाप्त हुआ इस पथ संचलन में नगर की अनेकों धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा स्वयं सेवकों बंधुओं पर पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया इस अवसर पर अमर सिंह नंदगढविभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

चाइल्ड लाइन ने ज़िला बाल सुरक्षा टीम के साथ जैतो में प्राइमरी स्कूल में अंतर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  – 11 अक्तूबर  :

            चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित नेचुरल केयर चाइल्ड लाइन फरीदकोट की टीम और ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट टीम ने मिलकर डी.ई.ओ.शिव राज जी को अगवाई में जैतो वार्ड नंबर 2 प्राइमरी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया  गया।

            इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम द्वारा जैतो बी.पी.ई.ओ. दलबीर सिंह, सी.डी.पी.ओ. कोटकपूरा 2 दर्शन कौर और सुपरवाइजर कोमल बांसल जी का सुंदर रंगोली बनाकर स्वागत किया गया।बच्चो को बताया यह दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया  जाता है।

            इस अवसर पर बच्चो ने से बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर एक  नुक्कड़ नाटक किया।इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम कोऑर्डिनेटर सोनिया रानी, जिला बाल सुरक्षा यूनिट टीम से काउंसलर मालती जैन, सी.पी.ओ. जोली मोंगा जी ने सभी को जानकारी दी कि इस दिन को मनाने का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। पहले के समय में बाल विवाह प्रथा, सती प्रथा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी रूढ़िवादी प्रथाएं काफी प्रचलित हुआ करती थी। इसी कारण लड़कियों को शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार और चिकित्सा जैसी चीजों से वंचित रखा जाता था।हालांकि अब इस आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।इस मौके पर सभी को चाइल्ड लाइन 1098 नंबर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चो ने अलग अलग गतिविधिया भी की। गतिविधियों में भाग लेने वालों बच्चों को चाइल्डलाइन टीम ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट टीम की तरफ से ईनाम देकर सम्मानित किया और चाइल्ड लाइन टीम द्वारा जैतो बी.पी.ई.ओ. दिलबीर सिंह, हैड टीचर रूपिंदर कौर, सी.डी.पी.ओ. कोटकपूरा 2 दर्शन कौर को सम्मानित चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

            अंत में टीम के तरफ से रिफ्रेशमेंट बांटी गई और इस मौके बी.पी.ई.ओ.दलबीर सिंह की तरफ से आंगनवाड़ी वर्कर परवीन कौर और परमजीत कौर को प्रशंसा पत्र और इनाम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर स्कूल समूह स्टॉफ,आंगनवाड़ी वर्कर जसविंदर कौर, चरणजीत कौर, वीरपाल कौर, बी.पी.ई.ओ. अकाउंटेंट पंकज, चाइल्ड लाइन टीम मेंबर पलविंदर कौर, ज्योति अरोड़ा, विकेश कुमार और ज़िला बाल सुरक्षा यूनिट टीम से आउटरीच वर्कर नेहा भी उपस्थित रहे।

पी.एम.मोदी ने अमिताभ बच्चन को उनके 80वें जन्मदिन पर दी बधाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  – 11 अक्तूबर  :

            प्रधानमंत्री  दफ्तर ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमिताभ बच्चन को उनके 80वें जन्मदिन पर बधाई दी है। मोदी ने कहा है कि अमिताभ बच्चन भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है।

            एक ट्वीट में, प्रधान मंत्री ने कहा कि “अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है। वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।”

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के बच्चों को ले जाया गया पंजाबी संस्कृति के साड्डा पिंड

भूपेंद्र पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  – 11 अक्तूबर  :

            हर साल की तरह इस साल भी शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई में बच्चों को कुछ नया अनुभव कराने के लिए एक ट्रिप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को शामिल किया गया। इसमें बच्चों को पंजाब के पवित्र स्थान अमृतसर में स्थित  साड्डा पिंड ले जाया गया जहां पर उनको अपने पंजाब की संस्कृति से जोड़ा गया और उन्हें अपने पंजाब के रीति रिवाज के बारे में परिचित करवाया गया।साड्डा पिंड एक पंजाबी कल्चर लिविंग विलेज म्यूजियम है जो 12 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यह सब को एक ही स्थान पर पंजाब की प्रामाणिक संस्कृति, रंग और स्वाद का अनुभव करने का मौका देता है।

            स्कूल के कोऑर्डिनेटर  प्रियंका मेहता जी ने कहा कि अमृतसर के साड्डा पिंड में हमें हमारे पंजाबी सभ्यता और विरासत की एक झलक देखने को मिलती है।  छुट्टी के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ थोड़े समय के लिए यह एक आदर्श स्थान प्रदान करता है। साड्डा पिंड के पीछे के लोगों को आतिथ्य और प्रशासन में 29 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

            साड्डा पिंड प्रतिबद्धता और विश्व स्तरीय सेवा के माध्यम से पंजाबी संस्कृति और आतिथ्य को फिर से परिभाषित करने का एक प्रयास है। साड्डा पिंड सभी के लिए कुछ न कुछ नया पेश करता है।युवा अपनी जड़ों से फिर से जुड़ सकते हैं और अपने पिता और पूर्वजों की परंपराओं और मूल्यों को समझ सकते हैं।बुजुर्ग अपने खुशी के समय को याद कर सकते हैं।  विदेशी पर्यटक वास्तविक भारतीय देहाती जीवन शैली का नमूना ले सकते हैं। दूसरे राज्यों के पर्यटक एक ही स्थान पर सच्चे पंजाब का अनुभव कर सकते हैं।

            स्कूल प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों ने बच्चों को पंजाबी सभ्यता के इतिहास से जोड़ने के लिए इस ट्रिप का आयोजन किया था और भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक ट्रिप आयोजित किए जाएंगे।

Rashifal

राशिफल, 11 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 11 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

11 अक्तूबर 2022 :

अपने आप पर एक सीमा के बाद दबाव न डालें और पर्याप्त आराम लें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्यार का भरपूर लुत्फ़ मिल सकता है। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

11 अक्तूबर 2022 :

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

11अक्तूबर 2022 :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

11 अक्तूबर 2022 :

11 अक्तूबर 2022 : आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

11 अक्तूबर 2022 :

आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

11 अक्तूबर 2022 :

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

11 अक्तूबर 2022 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आपके माता पिता आपकी फिजूलखर्ची को देखकर आज चिंतित हो सकते हैं और इसलिए आपको उनके गुस्से का शिकार भी होना पड़ सकता है। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्यार का जज़्बा अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

11 अक्तूबर 2022 :

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

11 अक्तूबर 2022 :

ऊर्जा और उत्साह का अतिरेक आपको घेर लेगा और आप सामने आने वाले सभी मौक़ों का भरपूर फ़ायदा उठाएंगे। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। यह दिन प्रसन्नता और ज़िन्दादिली के साथ किसी ख़ास संदेश को भी देगा । दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

11 अक्तूबर 2022 :

सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक ख़ूबसूरत बदलाव से गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

11 अक्तूबर 2022 :

सेहत बढ़िया रहेगी। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

11 अक्तूबर 2022 :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आप अपने मातहतों से नाख़ुश हो सकते हैं, क्योंकि वे उम्मीद के मुताबिक़ काम नहीं कर रहे हैं। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 11 अक्टूबर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 11 अक्टूबर 22 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः कार्तिक़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रिः 01.30 तक है,

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी सांय 04.17 तक है, 

योगः हर्ष अपराहन्ः 03.16 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक

सूर्योदयः 06.24, सूर्यास्तः 05.52 बजे।