राज्य सरकार गन्ना उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध-मुख्यमंत्री   

गन्ने की सुचारू खरीद करने और समय पर अदायगी के लिए पुख़्ता प्रबंध किये    

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना उत्पादकों के हित महफूज़ रखने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी फ़सल को खरीद कर समय पर अदायगी को सुनिश्चित बनाया जायेगा।     

गन्ना कंट्रोल बोर्ड की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ने का भाव मौजूदा 360 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 380 रुपए प्रति क्विंटल करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले से किसानों को बीते वर्ष की अपेक्षा इस साल स्टेट ऐगरीड प्राइस के अंतर्गत गन्ने की कीमत प्रति क्विंटल 20 रुपए अधिक मिलेगी। भगवंत मान ने कहा कि मीटिंग में उपस्थित प्राईवेट मिल मालिकों ने भरोसा दिया है कि किसानों को उनकी फ़सल की पूरी कीमत मिलेगी।     

मुख्यमंत्री ने मिलों को निर्धारित समय पर खरीद शुरू करने और किसानों को समय पर अदायगी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी तरह की ढिलाई असहनीय होगी। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के किसान फ़सलीय विभिन्नता के अंतर्गत गन्ने की फ़सल अपनाने में गहरी रूचि रखते हैं, परन्तु सही मूल्य और समय पर अदायगी न होने के कारण वह संकोच में फंसे हुए हैं।   

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ने की खेती को प्रफुल्लित करने के लिए फ़सल की कीमत बढ़ाकर किसानों की आमदन बढ़ाने का फ़ैसला किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के फगवाड़ा चीनी मिल की ओर से बाकी बचे बकाए के मसले को जल्द हल कर लेगी। भगवंत मान ने कहा कि फगवाड़ा चीनी मिल के आस-पास होने वाली गन्ने की फ़सल किसानों से खरीदने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे और किसी भी किसान को उसकी फ़सल बेचने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पराली प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार राज्य के किसानों के लिए वित्तीय सहायता दे: मीत हेयर  

  • मीत हेयर ने वायु प्रदूषण संबंधी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत करवाया  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पराली को जलाने से होने वाला प्रदूषण केवल एक राज्य की समस्या नहीं है, बल्कि यह पूरे मुल्क की समस्या है। किसानों को धान की पराली जलाने से रोकने के लिए राज्य सरकार निरंतर कदम उठा रही है, परन्तु इस मुहिम को तभी बढ़ावा मिल सकता है अगर केंद्र सरकार किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया करवाए। यह बात पंजाब के पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की रखी वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा मीटिंग के दौरान कही।  

आज यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय-2 के कमेटी रूम में वी.सी. के द्वारा मीटिंग में शामिल होते हुए मीत हेयर ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा धान की बिजाई के मौके पर केंद्र सरकार के समक्ष पराली प्रबंधन के लिए वित्तीय सहायता देने की माँग रखी गई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पराली प्रबंधन के लिए 90 हज़ार से अधिक मशीनें सब्सिडी पर मुहैया करवाई गई हैं। 32 हज़ार से अधिक और मशीनें किसानों को देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पराली को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बिजली, बायोगैस आदि प्लांट स्थापित करने पर ज़ोर दिया जा रहा है। ईंटों के भठ्ठों के लिए 20 प्रतिशत ईंधन के तौर पर पराली का प्रयोग अनिवार्य किया जा रहा है।  

 पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण की समस्या की रोकथाम के लिए लोगों की हिस्सेदारी भी बहुत ज़रूरी है, जिसके लिए कॉलेजों-यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों के द्वारा जागरूकता मुहिम भी शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री द्वारा भी निरंतर कोशिशें जारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए अस्थाई प्रबंधों के अलावा पक्के प्रबंधों पर भी काम कर रही है।  

इससे पहले केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भुपिन्दर यादव ने भी संबोधन किया।  

प्रणीत कौर ने पटियाला के कारोबारियों विरुद्ध सियासत से प्रेरित बदले की भावना की कार्यवाही का उठाया मुद्दा

पटियाला नगर निगम के कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पूर्व विदेश मंत्री और पटियाला से सांसद प्रणीत कौर ने पटियाला प्रशासन पर तीखा हमला करते दोष लगाया है कि वह विरोधी सियासी पार्टियों के साथ सम्बंध रखने वाले व्यापारी भाईचारे के अलग-अलग सदस्यों के विरुद्ध सियासी तौर से प्रेरित ज़बरदस्ती कार्यवाही कर रही है।

प्रणीत कौर ने पटियाला के मेयर और पार्षदों के साथ मिलकर नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल को मांग पत्र दिया जिसमें सत्ताधारी के इशारों पर निगम की ओर से की जा रही बदले की भावना वाली कार्यवाही को उजागर किया गया जिसके तहत उनकी ओर से 250 के करीब व्यापारिक दुकानों को सील कर दिया गया है। 

इसके उपरांत मीडिया के साथ सांझा किये गए ज्ञापन में प्रणीत कौर ने कहा, “मेरे ध्यान में लाया गया है कि तुम्हारे कार्यालय की ओर से व्यापारिक भाईचारे के अलग-अलग सदस्य या दूसरी सियासी पार्टियों के साथ संबंध रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बहुत सारे फैसले लिए गए हैं। मैं तुम्हारे ध्यान में लाना चाहती हूं कि पिछले 3 महीनों से सत्ताधारी पार्टी तुम्हारे कार्यालय की ओर से दुकानों को सील कर रही है। निगम की ओर से 250 से ज़्यादा दुकानों को सील किया जा चुका है।” प्रणीत कौर ने कमिश्नर को इसका हल ढूंढने की अपील करते हुए कहा,”मैं व्यापारिक भाईचारे के विरुद्ध ऐसी ज़बरदस्ती कार्यवाहियों की निंदा करती हूं और आपको अपील करती हूं कि दुकानों को सील करने की बजाय इन मसलों के निपटारे के लिए उचित हल ढूंढने की ज़रूरत है। ताकि आने वाले त्योहारों के सीज़न के दौरान दुकानदारों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।”प्रणीत कौर ने पटियाला के 19 करोड़ रुपये के डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट का मसला उठाते कहा,”मैं आपके ध्यान में यह भी लाना चाहती हूं कि पटियाला का बहुत ही महत्वपूर्ण डेयरी शिफ्टिंग प्रोजेक्ट पिछले काफी समय से लटका हुआ है। हाई कोर्ट की तरफ़ से सारी शर्ते पूरी करने के बावजूद अब शहर के लोगों को सीवरेज जाम होने की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है और मैं आप से लोकहित में विनती करती हूँ की इस प्रोजेक्ट को जल्दी से जल्दी पूरा करवाया जाए।”उन्होंने शहर के हर वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की कमी व पटियाला की स्वच्छता में भारी गिरावट का मुद्दा भी उठाया।  उन्होंने लिखा,”मैं आप के ध्यान में लाना चाहती हूँ कि पटियाला स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 रैंकिंग में 59वें स्थान से खिसक गया है, जो पिछले साल के 58वें स्थान से देशभर में117वें स्थान पे आ गया है। पिछले साल राज्य में जहां पहले नंबर पे था, पर अब हम पंजाब का चौथा सबसे साफ़-सुथरा शहर है। आप अगले साल इस रैंकिंग को सुधारने के लिए आपके कार्यालय द्वारा उठाये जाने वाले कदम की सूची भी हमें दी जाए।”पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग की ओर से लगातार हो रहे हमले के बारे मीडिया द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए प्रणीत कौर ने कहा कि राजा वडिंग के कहने से कोई फर्क नही पड़ता, मैं एक चुनी हुई सांसद सदस्य हूँ और पार्टी में मेरे भविष्य का फैसला करना कांग्रेस के कौमी प्रधान का अधिकार है। राजा वडिंग की इसमें कोई बात नही है और उसे इस बारे में चिंता नही करनी चहिये।


राजा वडिंग की ओर से 2024 के चुनाव लड़ने के बारे एक और सवाल का जवाब देते हुए प्रणीत कौर ने भरोसा दिया कि परिवार में ही से कोई व्यक्ति आने वाले चुनाव ज़रूर लड़ेगा। इस मौके पर उनके साथ उनकी बेटी जयिन्दर कौर, मेयर संजीव शर्मा बिट्टू और चुने हुए पार्षद भी मौजूद थे।

निर्माण श्रमिकों और अकुशल श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि को मिली मंजूरी: अनमोल गगन मान  

  • राज्य में निर्माण श्रमिकों और अकुशल श्रमिकों की रजिस्ट्रेशन के लिए चलाई जायेगी मुहिम-कैबिनेट मंत्री  

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब सरकार राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों और अकुशल श्रमिकों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि बीती शाम राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कजऱ् वैलफेयर बोर्ड की समीक्षा बैठक में कुशल और अकुशल कामगारों को पंजाब सरकार द्वारा दिवाली का तोहफ़ा देते हुए उनके न्यूनतम मेहनताने में वृद्धि की गई है।

  
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब की तरक्की में मज़दूरों का विशेष योगदान है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम मेहनताना मौजूदा 9192  रुपए से बढ़ाकर 9907 रुपए कर दिया गया है, जबकि अर्ध-कुशल श्रमिकों का न्यूनतम मेहनताना 9972 रुपए से बढ़ाकर 10687 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुशल श्रमिकों का मेहनताना 10869 रुपए से बढ़ाकर 11584 रुपए और अत्यधिक कुशल श्रमिकों का मेहनताना 11901 रुपए से बढ़ाकर 12616 रुपए कर दिया गया है।  


इसके अलावा उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही श्रमिकों की पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कजऱ् वैलफेयर बोर्ड के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में बोर्ड के पास 5.30 लाख कामगार रजिस्टर्ड हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर कम से कम 15 लाख करने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा समाज के हर वर्ग के कामगार की रजिस्ट्रेशन के लिए गाँवों, शहरों, लेबर और निर्माण कार्यों वाले स्थानों पर टीमें भेजकर कामगारों की रजिस्ट्रेशन करवाई जायेगी।

IEEMA organizes Northern Region Member’s meet and Curtain Raiser for the 15th edition of ELECRAMA Road Show

IEEMA organizes Northern Region Member’s meet and Curtain Raiser for the 15th edition of ELECRAMA Road Show

  • Aims to secure $6 billion worth of business queries from ELECRAMA 2023
  • Display of entire spectrum of products, solutions and technologies in electrical and allied equipment area
  • New markets with exhibitors and visitors from over 70 countries
  • International pavilions from Canada, France, Germany, Romania, Taiwan, UK
  • With inclusion of the clean energy initiatives the overall lifestyle will evolve and be uplifted

Demokretic Front Correspondent, Chandigarh   –  11th October,: 

The Indian Electrical & Electronics Manufacturers’ Association (IEEMA), the apex association of the Indian electrical equipment manufacturing industry today hosted an interactive session with members which also acted as a curtain raiser for the 15th edition of ELECRAMA.

ELECRAMA, the largest stand-alone showcase of the Indian Electrical and Allied Electronics Industry by IEEMA is slated to commence from February 18th to 22nd, 2023 at India Expo Mart, Greater Noida. IEEMA and its members will work together with the Government of India to achieve a 100-year partnership of electrifying, digitalizing, and greening India. The theme of ELECRAMA 2023 is “ReImagine Energy – For Sustainable Future” and will be heavily based in showcasing innovation and future technologies in many areas including Storage, Green Hydrogen, Fuel Cells, AI, and IoT. This edition will also focus on sustainability through Energy Conservation, Carbon Net Zero, and Smart Consumption.

Mr Vinamra Agarwal, Chairman, IEEMA Northern Region cited, “The energy transition currently underway is propelling electricity as a dominant form of energy so much so that very shortly energy will be synonymous with electricity. There is a huge business potential riding on the increasing relevance of EVs, Charging Infra, RE and Green Hydrogen, and Energy Storage. The transition of the transportation sector from the fossil fuel-driven sector to the clean energy-driven sector would be a key to the energy goals of the country. The upcoming 15th edition of ELECRAMA 2023 will mainly focus on such opportunities and position India as the fulcrum of futuristic technologies and solutions required for achieving sustainable growth.” 

On the occasion, Mr Jitendra K Agarwal, Chairman, ELECRAMA stated, “The 15th edition of ELECRAMA will focus mainly on displaying innovation and future technologies in a variety of fields. For the industry’s growth and success, certain areas present unlimited business opportunities in the future including start-ups and new businesses where massive capital investments are being made i.e. Railways, Metro, Airport, Defense, Smart Cities, Buildings, and the EV ecosystem; small, medium, and micro-businesses should be able to participate in the global supply chain as well; to reinforce the core of transmission and distribution, electrical products and equipment must be reliable, high-quality, and safe; this speaks volumes of the scale of the event that it is. Needless to say, this vision will necessitate right skilling through talent up-gradation, which will be ELECRAMA’s primary priority. With the beginning of global energy transitions, we envision a bright future for our industry, as electricity will be the prominent type of energy.”

Mr Sunil Singhvi, Vice President, IEEMA said, “We have reworked the themes for the year 2023 focusing on firstly Quality, Reliability, standardization, Sustainability Secondly New opportunities: New energies & Storage systems and E-Mobility Thirdly exports incl. creating global foot prints and Lastly Technology and Innovation in new areas”

Ms. Charu Mathur, Director General of IEEMA, commented, one of the primary reason to be here for this curtain raiser is the good membership base in the Northern region comprising of LV, MV T&D equipment like Switchgears Transformers, Panels, Meters to name a few. Some of them are good exporters across the globe. Through ELECRAMA we aim showcase India’s strength to engage more deeply with the rest of the world. We will be focusing on connecting the equipment manufacturers, suppliers, and service providers to the key decision makers and end customers like utilities, EPCs, private power producers and adding our MSME units to global value chains.”

This edition will also host a series of events and exhibitors under the marquee event viz. World Utility Summit, eTechnxt, Change X Change – Reverse Buyers and Sellers Meet, DBSM – Domestic Buyer Seller Meet, and Buildelec.

About ELECRAMA

ELECRAMA is the flagship showcase of the Indian Electrical and Electronics Industry and the largest congregation of power sector ecosystem in the geography.

ELECRAMA brings together the complete spectrum of solutions that powers the planet from source to socket and everything in between. Featuring not just equipment & technology, but peerless thought leadership platforms for everything electric – from technical conclaves to industry summits.

About Indian Electrical & Electronics Manufacturers Association: IEEMA is the apex association of manufacturers of electrical, industrial electronics and allied equipment in India. Founded in 1948, IEEMA members contribute to more than 95% of the power equipment installed in India. The Indian electrical equipment industry size is USD 50 billion with exports of USD 8.5 billion and the power equipment share in the capital goods industry is about 50%. IEEMA plays a crucial policy advocacy role with the government and its agencies. IEEMA evolves and operates equitable and uniform PVC Clause and due to its unbiased approach, IEEMA PVCs have gained recognition and credibility over the last 3 decades. IEEMA holds product specific conferences,seminars and large exhibitions like ELECRAMA, distribuELEC and E3.

करवा चौथ पर लगाया गया मेहंदी का स्टाल

  • महिलाओं को लगाई गई निशुल्क मेहंदी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  11 अक्टूबर  : 

            पति की दीर्घायु के महिलाओं द्वारा रखे जाने वाले करवाचौथ के व्रत को लेकर महिलाओं में उत्साह देखते ही बनता है और त्योहार को लेकर बाजार में रौनक भी देखते ही बनती है।ज्वेलरी शॉप हो, ब्यूटी पार्लर हो और या फिर कॉस्मेटिक शॉप्स, हर शाप पर महिलाओं को खरीदारी करते देखा जा सकता है। करवा चौथ पर साज श्रृंगार को लेकर महिलाएं कुछ ज्यादा ही सजग दिखती हैं। आकर्षक और मन लुभावन ड्रेस होबय या गहने, महिलाओं का उत्साह देखने लायक होता है। वहीं करवा चौथ व्रत पर महिलाओं में डिज़ाइनर और आकर्षक मेहंदी लगवाने का क्रेज भी देखते ही बनता है । इसी को देखते हुए सेक्टर 24 स्थित शहर की विख्यात कॉस्मेटिक शॉप ओंकार मार्केटिंग ने भी महिलाओं के लिए अपनी शॉप के सामने मेहंदी के स्टाल लगा दिए है। इन स्टाल पर महिलाओं को निशुल्क मेहंदी लगाई जा रही है। मेहंदी लगाने के लिए प्रशिक्षित मेहंदी लगाने वाली लड़कियों को बिठाया गया है। 

            इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए ओंकार मार्केटिंग के ओनर रविंदर सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष और इस बार भी करवाचौथ पर्व को लेकर महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने को लेकर स्टाल लगाए गए है। 11 और 12 अक्तूबर को लगाए गए इन मेहंदी स्टाल के लिए उन्होंने स्लम एरिया से गरीब परिवार की 10 मेहंदी एक्सपर्टस को मेहदी लगाने के लिए बिठाया है। महिलाओं के हाथों में मेहंदी निशुल्क लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनकी शॉप से खरीदारी करने वाले सभी ग्राहको को उपहार भी दिए जा रहे हैं। ये आफर पिछले कई दिन से चल रही है।

Police Files, Panchkula – 11 October

सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 13788 वाहन चालकों के कटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11 अक्तूबर :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में शहर पंचकूला लगे सीसीटीवी कैमरो से निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालें वाहन चालको के खिलाफ चालान करके सीधा घर के पते पर भेजा जा रहा  । पुलिस द्वारा माह जनवरी 2022 से माह सितम्बर तक करीब 13788 वाहन चालको के चालान काटे गये है और इसी निरतंरता में लगातार ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई की जा रही है ।

एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी करके तथा शहर में लगे करीब 395 सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों बारें लापरवाही करनें वालें वाहन चालको के बिना हेल्मेट, बिना हेल्मेट पिछली सवारी, बिना सीट बेल्ट, बिना सीट बेल्ट साइड पैसेन्जर, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग तथा गल्त साइड में वाहन का चलानें इत्यादि ट्रैफिक नियमों बारें लापरवाही करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना करके सीधा घर पर भेजा जा रहा है । । इसके साथ ही कालका पिन्जोंर तथा रायपुररानी क्षेत्र में भी लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी निगरानी की जा रही है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से चालान के साथ -2 आपकी जिन्दगी की भी बचाव है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

स्कूलों में साइबर ‘एथिक्स’ वर्कशाप आयोजित –  साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11 अक्तूबर :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एडीजीपी क्राईम ओपी  सिंह के निर्दशानुसार राज्य के सभी जिलों में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाये गये है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11 अक्तूबर 2022 को साइबर थाना प्रभारी श्री योगविन्द्र सिंह के अध्यक्षता में भवन विधालय सेक्टर 15 पंचकूला में स्कूल के विधार्थियो के साथ साइबर से जुडें मामलों पर आचार विचार हेतु वर्कशाप आयोजित की गई । इस सबंध में थाना प्रभारी नें कहा कि पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में शहर के स्कूलों में जाकर साइबर अपराधो से बचनें या इस विचार विर्मश हेतु साइबर एथिक्स पर वर्कशाप आयोजित करके विधार्थियो को साइबर से जुडे अपराधो से अवगत करवायेंगे और विधार्थियो की भी साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु राय लेकर साइबर अपराधो पर रोकथाम की जा सकेगी क्योकि स्कूल का विधार्थी एक परिवार का , समाज का और इस देश का आनें वाला भविष्य है जो कि आनें वालें समय को बदल देगा ।

                        साइबर से जुडे बढते क्राइम के मध्यनजर स्कूल के विधार्थियो के साथ साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह व उसकी टीम द्वारा आचार विचार किया । इस वर्कशाप के माध्यम से साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि जैसे ही मार्किट में कोई नई टेक्नोलोजी आती है तो साइबर क्रिमनल उसी टेक्नोलोजी का झाँसा देकर लोगो को कॉल, एसएमएस, लिंक इत्यादि भेजकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है । इसके साथ ही बताया कि आज के समय जैसे 5 जी नेटवर्क हेतु साइबर क्रिमनल लोगो को उनके फोन का नेटवर्क बंद होनें का झाँसा देकर उनसे उनके फोन मे प्राप्त ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें क्योकि वह साइबर क्रिमनल है और आपके साथ ठगी को अन्जाम दे सकता है । इसके साथ ही कहा कि किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें और साइबर अपराधी आपको किसी ना किसी प्रकार का लालच देगा किसी जॉब संबधी, आपकी किसी प्रकार की सहायता हेतु, अन्य किसी प्रकार का झांसा देकर आपके अपनें जाल में फंसाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें किसी प्रकार निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें ।

                        इसके साथ साइबर एक्सपर्ट नें विधार्थियो को सन्देश दिया कि आज के समय में हर स्कूल का विधार्थी आज की हर तकनीकी से वाकिफ है जैसें मोबाइल, कम्पयूटर इत्यादि ऐसे में आपको अपनें परिवार के सदस्यो को भी साइबर से जुडे अपराधो के प्रति जागरुक करना है क्योकि जागरुकता ही साइबर अपराध का बचाव है इसके साथ अगर कोई साइबर सबंधी घटना घट जाती है तभी आपके पता होना चाहिए अगर इस प्रकार का कोई अपराध घटित हो जाता है तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी सूचना दें ।

इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि जैसे पुलिस सहायता हेतु हेल्पाईन नम्बर 100, आपातकालीन सेवा हेतु 112 ऐसे ही साइबर अपराधों से बचनें हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके मदद लें है ।

फोन नेटवर्क बंद करनें का डर दिखाकर, 5-जी नेटवर्क में स्थानातरिंत हेतु साइबर क्रिमनलों से रहे सावधान  :  डीसीपी पंचकूला

  • साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11 अक्तूबर :-  

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें साइबर जागरुकता अभियान के तहत जनता को जनता को आग्रह करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है जिसके तहत वे उपयोगकर्ताओं को 5G नेटवर्क में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर रहे हैं क्योंकि उनका मौजूदा नेटवर्क शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा इत्यादि का झाँसा देकर कॉल करके उपयोगकर्ताओं से ओटीपी प्राप्त करके या किसी मैसेज , किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करके साइबर अपराध को अन्जाम दे रहे है ऐसें में आमजन से अपील है कि वे 5 जी नेटवर्क में स्थानातरिंत हेतु किसी भी प्राप्त कॉल, एसएमएस या किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें । क्योकि साइबर क्रिमनल आपको  5G नेटवर्क में शिफ्ट करने का झाँसा देकर पीडित के मोबाइल में रिमोट एक्सेस एफ या स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करके मोबाइल को रिमोट पर लेकर उनके बैंक खातें से पैसो की ठगी करते है ऐसे में कि अन्जान व्यकित द्वारा 5 जी नेटवर्क सबंधी कॉल पर बातचीत ना करें ना ही किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर किसी व्यकित के साथ इस प्रकार की कोई घटना हो जाती है तो वह तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या www.Cybercrime.gov.in पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करे ।

28,000 कच्चे मुलाजिमों की सेवाएं भी जल्दी रेगुलर होंगी-मुख्यमंत्री  

  • 18,543 नौजवानों को दी जा चुकी हैं सरकारी नौकरियाँ  
  •  पंजाब राज्य बिजली निगम में 2100 ऐसिस्टैंट लाईनमैन होंगे भर्ती
  •   मुख्यमंत्री ने पंजाब राज्य बिजली निगम और लोक निर्माण विभाग के 360 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            अलग-अलग विभागों में ठेका आधारित काम कर रहे हज़ारों मुलाजिमों को आश्वासन देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि ठेके पर काम कर रहे बाकी बचे 28,000 मुलाजिमों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए राज्य सरकार उचित प्रक्रिया मुकम्मल करने के लिए निरंतर काम कर रही है।  


              आज यहाँ म्यूनिसिपल भवन में मुख्यमंत्री ने पंजाब राज्य बिजली निगम और लोक निर्माण विभाग के नव-नियुक्त हुए 360 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें पी.एस.पी.सी.एल के 249 उम्मीदवार और लोक निर्माण विभाग के 111 उम्मीदवार थे।  


             इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ठेके पर काम कर रहे 36000 मुलाजिमों में से 8736 कच्चे अध्यापकों की सेवाएं रेगुलर कर दीं हैं और अलग-अलग विभागों में बाकी बचे 28000 मुलाजिमों की सेवाएं रेगुलर करने के लिए शिद्दत से प्रयास किये जा रहे हैं।  


              भगवंत मान ने कहा, ‘‘हम कच्चे मुलाजिमों को जल्द से जल्द पक्का करना चाहता हैं परन्तु हम समूची प्रक्रिया को कानूनी नज़रिए से जाँच-पड़ताल रहे हैं। हम जल्दी में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जो आगे जाकर इन मुलाजिमों के रास्ते में कानूनी रुकावट पैदा करे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हमें थोड़ा सा समय दो, हम पक्के तौर पर आपकी सेवाएं रेगुलर करेंगे।’’  


              ठेकेदारी प्रथा को नौजवानों का शोषण बताते हुए मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों के समय अपने नज़दीकियों को लाभ पहुँचाने के लिए आउटसोर्सिंग नीति के द्वारा नौजवानों को आर्थिक तौर पर लूटा जाता था। उन्होंने मिसाल देते हुए कहा कि सरकार के खजाने में से आउटसोर्सिंग पर रखे कर्मचारी की 25000 रुपए तनख्वाह ले ली जाती थी परन्तु उस कर्मचारी को केवल 5000 से 7000 रुपए ही दिए जाते थे और ऐसे घटनाकर्मों ने ही काबिल और हुनरमंद नौजवानों को निराशा के आलम में धकेल दिया था। उन्होंने कहा कि यदि नौजवानों की ऊर्जा सही समय पर सकारात्मक दिशा में ना लगाई जाये तो वह अपने रास्ता से भटक जाते हैं।  


              इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पंजाब राज्य बिजली निगम में ऐसिस्टैंट लाईनमैन्ज़ के 2100 पदों की भर्ती भी जल्द मुकम्मल की जा रही है, जिससे नौजवानों को रोजग़ार के बेहतर अवसर मुहैया करवाने के साथ-साथ लोगों को बिजली आपूर्ति की अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा हरेक विभाग में खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने को प्राथमिकता दी जा रही है।  


             भगवंत मान ने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने 16 मार्च को सत्ता संभाली थी और मुझे यह बात साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि हम अब तक 18,543 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दे चुके हैं। 8736 कच्चे अध्यापक पक्के कर चुके हैं। अक्तूबर महीने में पुलिस विभाग में 2500 और कर्मचारियों की परीक्षा हो रही है। मैं हरेक विभाग में खाली पदों को भरने के प्रस्ताव को पहल के आधार पर मंज़ूर करता हूँ, जिससे हमारे काबिल नौजवान अधिक से अधिक रोजग़ार के अवसर पा सकें। मैं वादा करता हूँ कि हम बेरोजगारी की आलमत को ख़त्म करके रहेंगे।’’  


             नव-नियुक्त उम्मीदवारों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘‘मुझे विशेष रूप से इस बात की ख़ुशी है कि आपने विदेशों में जाने की बजाय अपनी मातृभूमि को सपनों की धरती के तौर पर पहल दी है। आज आप सरकार के परिवार का हिस्सा बन गए हो और मैं उम्मीद करता हूँ कि आप अपनी जि़म्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाओगे और आपकी कलम हमेशा गरीबों और जरूरतमंद के भले के लिए काम करेगी।’’  


             पंजाब में नये औद्योगिक माहौल के प्रति उद्योगपतियों के सकारात्मक समर्थन का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ा औद्योगिक ग्रुप टाटा द्वारा जमशेदपुर के बाद देश का दूसरा स्टील प्लांट लुधियाना में स्थापित किया जा रहा है। इसी तरह वरबीयो कंपनी ने संगरूर में बायो-सी.एन.जी. प्रोजैक्ट स्थापित किया है, जिसका 18 अक्तूबर को उद्घाटन किया जा रहा है और प्रोजैक्ट एक दिन में 33 टन पराली उपभोग करने की क्षमता रखता है। इसी तरह एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री भी स्थापित करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे किसानों के पैदावार की वस्तुएँ तैयार करके बेची जा सकें, जिससे किसानों की आमदन में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि अमृतसर में मार्च, 2023 में हो रहे जी-20 सम्मेलन में दुनिया के 20 चोटी के मुल्कों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिससे पंजाब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।  


             इस मौके पर ऊर्जा और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल के स्वरूप आज राज्य में कुल 72 लाख परिवारों में से 50 लाख परिवारों को बिजली का ज़ीरो बिल आया है। उन्होंने बताया कि पी.एस.टी.सी.एल. की ट्रांसमिशन क्षमता में भी वृद्धि हुई है, जिससे लोगों को निर्विघ्न बिजली मुहैया करवाने में और मदद मिली है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग में तरस के आधार पर नौकरी देने के सभी केस निपटाए जा चुके हैं और एक भी केस विभाग के पास बकाया नहीं है।  


             इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग वर्मा, बिजली विभाग के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, पी.एस.पी.सी.एल. के चेयरमैन-कम-एम.डी. बलदेव सिंह सरा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

जसबीर बंटी ने टो वाल का काम करवाया शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  11 अक्टूबर  : 

वार्ड नम्बर 24 के पार्षद जसबीर बंटी ने आज सेक्टर 42 के मकान नम्बर 2955 से 2967 तक एम एस फ्लैट रेलिंग के अधीन टो वाल का काम शुरू करवाया। इसका विधिवत शुभारंभ जसबीर बंटी ने परमपिता परमात्मा के आगे अरदास कर नारियल फोड़ कर किया।  यह कार्य नगर निगम के सुपेरिटेंडिंग इंजीनियर कृष्ण पाल सिंह, एक्स ई एन प्रितपाल सिंह, एस डी ओ मृणाल डोगरा, एस डी ओ अश्वनी कुमार,जे ई सुमित कुमार, जेई हरि मोहन, आर डब्ल्यु ए सेक्रेटरी एन के कपूर, केशियर बी बी गुप्ता और अशोक गोयल, डिंपल, सरोज सैन, पवन सिंगला,के के शर्मा, डावर, एस के बंसल ,अमन सिंह,दीप सैनी तजिंदर लकी,बरमेला शर्मा एवम मनीष कपूर उपस्थित थे।     पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि टो वाल का काम काफी देर से पेंडिंग था। अब इसे शुरू कर दिया गया है। वार्ड के विकास के लिए यथासंभव प्रयास जारी है। वार्ड निवासियों की नगर निगम से संबंधित लगभग सभी समस्याओं का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 के उपलक्ष्य पर ‘एसडीजी5 कम्पेटिबल चंडीगढ़ 2030 अभियान’ का की किया शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  11 अक्टूबर  : 

            अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 के अवसर पर, एक अद्वितीय ‘एसडीजी5 कम्पेटिबल चंडीगढ़ 2030 अभियान’ व ‘पिंक टर्बन अभियान’ 56 मेंबर्स स्टूडेंट्स स्ट्रांग गर्ल्स पार्लियामेंट के साथ धनास के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू किया गया।

            यह कार्यक्रम एनजीओ युवसत्ता (यूथ फ़ॉर पीस) और स्टेट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी, यू.टी. द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज व मेंबर सेक्रेटरी स्टेट लीगल सर्विसेस अथॉरिटी यू.टी. श्री सुरेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि थे तथा सीसीपीसीआर-चंडीगढ़ कमीशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स की पूर्व चेयरपर्सन प्रो. देवी सिरोही ने इस पहल की अध्यक्षता की।

            इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा रानी ने बताया कि आज उनके स्कूल के 1500 से अधिक छात्रों ने ‘पिंक टर्बन अभियान’ में पूरे दिल से भाग लिया, जिसमें छात्राएं और महिला शिक्षक पगड़ी के रूप में गुलाबी दुपट्टे पहनकर आई थीं। एकजुटता दिखाने के लिए लड़के गले में गुलाबी रंग का स्टोल पहनकर आए। प्रो. देवी सिरोही ने कहा कि पगड़ी उन सभी क्षेत्रों में आदर व सम्मान का प्रतीक है जहां इसे पहनने की प्रथा है, विशेष रूप से उत्तर भारत में, जहां सबसे खराब प्रकार के लिंगानुपात और कन्या भ्रूण हत्या के मामले हैं। गुलाबी रंग करुणा, पोषण और प्रेम का प्रतिनिधित्व करता है। हमारा विचार है कि पगड़ी और गुलाबी रंग का उपयोग करना ‘उभरती कन्याओं और सशक्त महिलाओं’ का एक स्पष्ट और मजबूत संदेश देना है।

            एसडीजी5 के लक्ष्य को साकार करने के पूरे प्रयास तथा चंडीगढ़ में वर्ष 2030 तक लैंगिक समानता हासिल करने की सराहना करते हुए सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का थीम ‘हमारा समय अभी है-हमारे अधिकार, हमारा भविष्य’ है और दुनिया भर में लड़कियों को उनकी शिक्षा, उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और हिंसा के बिना जीवन के लिए आवश्यक सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। चंडीगढ़ में वे निश्चित रूप से समान विचारधारा वाले संस्थानों और एनजीओ के साथ ‘एसडीजी5 कम्पेटिबल चंडीगढ़ सिटी’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए एक आधार तैयार कर सकते हैं, जो दुनिया के लिए एक आदर्श मॉडल हो सकता है।

            युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा ने साझा किया कि यूएन वीमेन एंड द यूएन डिपार्टमेंट ऑफ इकनोमिक एंड सोशल अफेयर (यूएन डीईएसए) द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्ण लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए, 17 सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में से एक, यदि प्रगति की वर्तमान दर जारी रहती है, तो लगभग 300 वर्ष लग सकते हैं। लेकिन उन्होंने युवसत्ता एनजीओ में 2030 तक चंडीगढ़ में पूर्ण लैंगिक समानता-एसडीजी 5 हासिल करने का लक्ष्य रखा है। 2030 तक चंडीगढ़ 0% के साथ सभी लड़कियों के लिए विकास के समान अवसरों वाला दुनिया का पहला शहर बन जाना चाहिए। लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध, सभी प्रमुख पदों पर लड़कियों और महिलाओं के साथ-साथ यह ‘गर्ल्स इंडिया’ के सपने को साकार करने के लिए ‘गर्ल्स पावर’ की बहुत जरूरी प्रेरणा प्रदान करता है।

            इस अवसर पर विक्रम जीत गोडवानी हेल्पलाइन मैनेजर, वीमेन एंड चाइल्ड हेल्पलाइन 181 (यूनिट ऑफ डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर, वीमेन एंड चाइल्ड डेवेलपमेंट चंडीगढ़) ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को भी संबोधित किया।

            वर्तमान पहल में युवसत्ता ने अपने ‘गर्ल्स इंडिया’ कार्यक्रम के तहत स्टेट लीगल सर्विसेस ऑथोरिटी के साथ निकट सहयोग में, 11 अक्टूबर, 2022-अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस से 24 जनवरी 2023- राष्ट्रीय बालिका दिवस तक इसी तरह की पहल के साथ 50 से अधिक स्कूलों और कॉलेजों को कवर करने की योजना बनाई है और बाद में पांच सर्वश्रेष्ठ भाग लेने वाले स्कूलों / कॉलेजों को 30 जनवरी, 2023-महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर विशेष सम्मान / आगे की मान्यता दी जाएंगी।