निर्मला सीतारमण 6 दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष-विश्व बैंक की वार्षिक बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका यात्रा पर 

  • वित्त मंत्री कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठकों में भी शामिल होंगी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  10 अक्तूबर  :

            वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 11 अक्तूबर 2022 से शुरू हो रही आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका जा रही हैं। अपनी यात्रा के दौरान, श्रीमती सीतारमण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों, जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की बैठकों में शामिल होंगी।

            वित्त मंत्री जापान, दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, भूटान, न्यूजीलैंड, मिस्र, जर्मनी, मॉरीशस, यूएई, ईरान और नीदरलैंड सहित कई अन्‍य देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगी। वित्त मंत्री ओईसीडी, यूरोपीय आयोग एवं यूएनडीपी के नेताओं और प्रमुखों के साथ ‘वन-आन-वन’ (एक एक करके) बैठकें भी करेंगी।

            एक उच्च स्तरीय बैठक में, वित्त मंत्री आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी वित्‍त मंत्री सुश्री जेनेट येलेन और विश्‍व बैंक के अध्‍यक्ष श्री डेविड मलपास से अलग-अलग मुलाकात करेंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री वाशिंगटन, डीसी में स्थित एक प्रमुख गैर-लाभकारी सार्वजनिक नीति संगठन, ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में “भारत की आर्थिक संभावनाएं और विश्व अर्थव्यवस्था में भूमिका” विषय पर एक फायर साइड चैट में भी भाग लेंगी।श्रीमती सीतारमण अपनी यात्रा के दौरान जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज (एसएआईएस) में भारत की अनूठी डिजिटल पब्लिक गुड्स (डीपीजी) कहानी और भारत में ‘प्रौद्योगिकी, वित्त और शासन’ के इंटरलिंकेज के माध्यम से सृजित गुणक प्रभावों के बारे में अपने विचार साझा करेंगी।

            यात्रा के अंतिम हिस्से के दौरान, केंद्रीय वित्त मंत्री यूएसआईबीसी और यूएसआईएसपीएफ के साथ ‘भारत-अमेरिका कॉरिडोर में निवेश और नवाचार को मजबूत बनाना’ और ‘भारत की डिजिटल क्रांति में निवेश’ विषयों पर आयोजित गोलमेज बैठकों में शामिल होंगी। प्रमुख व्यापारिक दिग्‍गजों और निवेशकों के साथ आयोजित इन बैठकों का उद्देश्य भारत की नीतिगत प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालना और एक निवेश गंतव्य के रूप में भारत के आकर्षण को प्रदर्शित करके विदेशी निवेश को सुविधाजनक बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श करना है।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने कार्य-प्रगति की समीक्षा, उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वालों को संरक्षा पुरस्‍कार दिए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  10 अक्तूबर  :

            उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक  आशुतोष गंगल ने आज उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्‍ली में उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्‍तर रेलवे की कार्य-प्रगति की समीक्षा की ।

            बैठक में रेलपथों पर संरक्षा, गतिसीमा में वृद्धि, मालभाड़ा रेलगाडि़यों के रवानगी-पूर्व अवरोध और मालभाड़ा लदान जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी ।कार्य-प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ, महाप्रबंधक ने यात्रियों और रेल संपत्ति की संरक्षा और सुरक्षा के उच्‍च मानकों को बनाए रखने में अपना योगदान देने वाले 5 सतर्क एवं सजग कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्‍कार भी प्रदान किए ।महाप्रबंधक ने रेलपथों, रेल फाटकों के संरक्षा मानकों को बेहतर बनाने और हाई-स्‍पीड सेक्‍शनों में रेलपथों के किनारे चारदीवारी का निर्माण करने  पर बल दिय।

            उन्‍होंने रेलपटरियों को पार करने की घटनाओं को गम्‍भीर‍ता से लिया । उन्‍होंने संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलपथों के निकट अतिक्रमणों को हटाने के प्रयास करने का परामर्श दिया । महाप्रबंधक ने कहा कि रेल/वैल्‍ड दरारों को रोकने पर पूरा ध्‍यान दिया जाना चाहिए । रेल ज्‍वाइंटस और वैल्‍ड़ों के निरीक्षण और ल्‍यूब्रीकेशन को  प्राथमिक आधार पर किया जाना चाहिए । उन्‍होंने रात्रिकालीन गश्‍त को भी बढ़ाने के निर्देश दिए ।श्री गंगल ने रेल परिचालन में मानवीय भूलों को न्‍यूनतम करने पर बल दिया।

            उन्‍होंने प्रमुख विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों से समयपालनबद्धता को बनाए रखने और संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मालभाड़ा लदान की गति बढ़ाने के निर्देश दिए । उन्‍होंने बताया कि खाद्यान्‍नों एवं अन्‍य मदों के लदान में प्रत्‍येक गुजरते माह के साथ वृद्धि हुई है।उन्‍होंने आगे कहा कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रणाली पर विशेष ध्‍यान दिया जाना चाहिए क्‍योंकि  रेलवे का विकास बहुत हद तक इन परियोजनाओं पर निर्भर करता है।

            उन्‍होंने विभाग प्रमुखों को विशेष निर्माण परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा करते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए ।  

            उत्‍तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और आबेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

रेल मंडल ने टिकट चैकिंग द्वारा 2.09 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  10 अक्तूबर  :

            उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम.डा.सीमा शर्मा ने सोमवार को कहा कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चैकिंग दल द्वारा ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों की इस प्रवृति पर रोक लगाने हेतु ट्रेनों में सतत् टिकट चैकिंग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा सितम्बर, 2022 के दौरान ट्रेनों में टिकट चैकिंग के दौरान कुल 25897 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 2.09 करोड़ रुपए जुर्माना गया।

            प्रधान कार्यालय द्वारा सितम्बर माह में फिरोजपुर मंडल को टिकट चैकिंग द्वारा राजस्व अर्जित करने का टारगेट 1.50 करोड़ दिया गया था लेकिन मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा निर्धारित टारगेट से 39 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया। मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को  स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप सितम्बर माह में 605 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे लगभग एक लाख रूपए वसूल किये गए। मंडल रेल प्रबंधक डॉ.सीमा शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चैकिंग अभियान जारी रहेंगे।

            टिकट चैकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से जुर्माना वसूल करना ताकि वे भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी टिकट चैकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए बताया कि उनके सामूहिक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर श्रद्धांजलि दी

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  10 अक्तूबर  :

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री यादव ने पूरी लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मोदी ने उस समय का भी स्मरण किया जब यादव रक्षा मंत्री थे और उन्होंने भारत को और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया। यादव के साथ अपने घनिष्ठ संबंध को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हमेशा उनके विचार सुनने के लिए उत्सुक रहते थे और उनकी बैठकों की तस्वीरें भी साझा करते थे। प्रधानमंत्री ने यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

            ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा; श्री मुलायम सिंह यादव जी एक उल्लेखनीय व्यक्तित्व थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।मुलायम सिंह यादव जी ने उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में स्वयं को स्थापित किया। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सिपाही थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनकी संसदीय कार्यप्रणाली व्यावहारिक थी और वह राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे।”

            जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया, तो मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बार बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था। उनका निधन मेरे लिए पीड़ादायक है। उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति।”

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को दिए सख्त दिशा निर्देश

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10 अक्तूबर :

             हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज उन्होंने अपने जगह दे स्थित कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनी विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सहायता से जनता की समस्याओं का समाधान किया ,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें व जनता को एक ही कार्य के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।

            छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद पूरे जगाधरी हल्के में लोगों के जन कल्याण के लिए हरियाणा में भाजपा सरकार पूरी तरीके से कार्यरत है , जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में गांव छछरौली, गांव कोट गांव खदरी व गांव प्रताप नगर में नए हस्पतालों का निर्माण करवाया जा चुका है जिससे लोगों को इलाज में सुगमता आ रही है,इसी प्रकार प्रताप नगर में उप तहसील, नया सरकारी कॉलेज ,आईटीआई की बिल्डिंग ,बिजली बोर्ड का सबडिवीजन, नया बस स्टैंड भी बनवाया जा चुका है, क्षेत्र के हथिनी कुंड व कलेसर गांव को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया जा रहा है।

             छछरौली के सरकारी कॉलेज में लगभग ₹15 करोड़ रुपये की लागत से एक नए अतिरिक्त भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें हजारों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, क्षेत्र में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट भी मंजूर हो चुका है जिससे लकड़ी उत्पादक किसानों को भी अत्यधिक लाभ मिलेगा, और अब छछरौली क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने से इन सभीO गतिविधियों में और अत्याधिक जोर आएगा व यहां पर और अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर हुआ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10 अक्तूबर :

            डीएवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका पथ प्रदर्शन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ मीनू जैन के द्वारा किया गया व कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष शालिनी ‍ छाबड़ा के द्वारा किया गया।

            मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए तनाव प्रबंधन कौशल विकास कार्यक्रमए स्लोगन लेखन प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

             विभागाध्यक्ष शालिनी ‍छाबड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य जीवन के प्रत्येक चरण अर्थात बचपनए किशोरावस्थाए वयस्कता और बुढ़ापे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है मानसिक रोगियों की इतनी बड़ी संख्या के बावजूद भी अब तक समाज में व्यक्ति इस के प्रति जागरूक नहीं है ‌। आज भी यहाँ मानसिक स्वास्थ्य की पूर्णतः उपेक्षा की जाती है और इस की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।

            यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है और सही समय पर इसका उपचार करके इन सभी समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। प्राध्यापिका डोली मेहता ने कहा कि व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने में इतना व्यस्त रहता है कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता और वे तनाव का शिकार हो जाता है  तनाव को कम करने का सबसे अच्छा तरीका अपने समय का बेहतर प्रबंधन करना है। कार्यों की प्राथमिकता की सूची बनाएं व सभी कार्यों को एक ही दिन में पूरा करने का दबाव महसूस न करें। 

            स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष साइकोलॉजी ऑनर्स की कुशमदीप ने प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की हरजोत ने द्वितीय व बीएससी फैशन डिजाइनिंग द्वितीय वर्ष की रमनप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइकोलॉजी ऑनर्स प्रथम वर्ष की शगुन और ओजस्वी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। द्वितीय वर्ष की सुपरनीति और रीतिक को विशिष्ट पुरस्कार मिला। प्राचार्य डॉ मीनू जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया व बताया जैसे सांस लेना जरूरी है वैसे मानसिक स्वास्थ्य हम सभी के लिए महत्व है।

            नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने यह दर्शाया कि किशोरावस्था में छात्र विभिन्न समस्याओं से जूझते हैं जैसे कि अच्छे अंक लानाए शादी का दबाव, माता पिता से विचार न मिलना, अकेलापन महसूस होना, ऐसा लगना कि उन्हें समझने वाला कोई नहीं, आंतरिक दबाव, आंतरिक अंतर्द्वंद और बॉडी शेमिंग आदि। इन समस्याओं के कारण वह अनेक मनोव्याधि का शिकार हो जाते हैं जैसे तनाव, अवसाद, चिंता नशीली औषधियों का दुरुपयोग, सिज़ोफ्रेनिया आदि। समाज में आज भी मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित अंधविश्वास मौजूद है। नाटक के जरिए बताया कि मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों को उचित उपचार के द्वारा और सहारा देकर बेहतर किया जा सकता है।

            मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह को सफल बनाने में मनोविज्ञान की प्राध्यापिका मीनाक्षी सैनी, रत्ना सरेवाल और डोली मेहता ने अहम भूमिका निभाई।

भाजपा की विकास नीतियों से प्रभावित होकर सर्व समाज के लोग बड़े पैमाने पर भाजपा में हो रहे हैं शामिल : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10 अक्तूबर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा ,वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव लेदा खादर के श्री बाल्मीकि धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग 36 परिवारों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, इसी प्रकार गांव रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में 42 ब्राह्मण व गुर्जर परिवारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

             शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी का भाजपा पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाता है ,भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि भाजपा सरकार की परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से सभी परिवारों को आंकड़ा जुटाया जा रहा है और परिवार पहचान पत्र योजना के बहुत से लाभ है ,जैसे कि इसमें 60 साल की आयु होते ही बुढ़ापा पेंशन शुरु  हो जाएगी ,अब तक हरियाणा में इस योजना के तहत 10 हजार से ज्यादा लोगों की बुढापा पैंशन अपने आप शुरू हो गई है इसके लिए उन्हे किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़े है।

            पीपीपी योजना के अंतर्गत 18 साल की उम्र होते ही वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा, बहुत से सरकारी योजनाओं को पीपीपी के माध्यम से जोड़ा गया है और अन्य कई योजनाओं को भी जोड़ा जा रहा है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जरूरतमंद योग्य बीपीएल पात्रों का ₹5 लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है, प्रधानमंत्री निशुल्क अन्न वितरण योजना के तहत लगभग 80 करोड लोगों को 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से अन्न निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।

             हरियाणा के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लगभग सात लाख से ज्यादा विधार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरण करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है ,सरकारी विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चे भी अब  आधुनिक तकनीक की सहायता से अच्छे तरीके से अपनी तैयारी कर रहे हैं, शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन का दर्जा दे दिया गया है जिससे क्षेत्र के आसपास के सैकड़ों गांवों को बहुत लाभ होगा।

            इस दौरान मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,बैंक डायरेक्टर रामजतन डमोली,भाजपा नेता अजैब सिंह लेदाखादर,जिला उपाध्यक्ष रामपाल नंबरदार,शक्ति केंद्र प्रमुख राजकुमार तुगलपुर,फकीरचंद, युवा नेता रविश गुर्जर,भाजपा नेता निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग मौजूद रहे।

जाति धर्म से ऊपर उठकर आम आदमी पार्टी के साथ है आदमपुर की जनता : कर्मवीर सिंह बुटर

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  10 अक्तूबर :

            आदमपुर के गांव चंदननगर में पार्टी का प्रचार करके लौटे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर बुटर में बताया कि अबकी बार आदमपुर की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।

आदमपुर की जनता इस उपचुनाव में जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मतदान करने जा रही है। बुटर ने कहा कि आदमपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह का प्रचार प्रसार करने के लिए यमुनानगर के से पार्टी के वरिष्ठ आदमपुर पहुंचे और वहाँ के स्थानीय लोगों से वास्तविक स्थिति के बारे में बात की, सभी ने एक स्वर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सत्येंद्र सिंह को विजयी बनाने की बात कही है।

            उन्होंने बताया कि इससे पहले जो भी तत्कालीन विधायक रहे हैं उनकी कार्यशैली से आदमपुर के लोग संतुष्ट नहीं है और वहीं सत्येंद्र सिंह जनता हर समस्या को स्वंम की समस्या समझ कर दिनरात लोगों के साथ खड़े हैं। बुटर ने कहा कि आदमपुर में मौजूदा हालात की यदि बात करें तो निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की भारी मतों से जीत होगी। इस मौके पर रायसिंह ,प्रवीण चौधरी व संजय चौधरी भी मौजूद रहे।

नहीं रहे ‘नेताजी’ समाजवादी राजनीति के ‘युग’ मुलायम सिंह यादव का निधन

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है। 82 साल के मुलायम ने औरैया में अपने पैतृक गांव ककोर के कढोरे का पुरवा में अंतिम सांस ली। वह समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे। वह तीन बार स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य और दो बार औरैया के विकासखंड भाग्यनगर के ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं। अखिलेश ने भी श्रद्धांजलि दी, वह पूरी जिंदगी गांव में ही सादगी का जीवन जिए।

  • समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन
  • यूपी के पूर्व CM का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन
  • सोमवार सुबह सवा 8 बजे मुलायम यादव ने ली अंतिम सांस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, गुरुग्राम : 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।  गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिजा जी और सबके नेता जी नहीं रहे। मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था। मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सैफई ले जाया जाएगा।

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी व सुघर सिंह यादव के किसान परिवार में हुआ। वह अपने पांच भाई-बहनों में रतनसिंह यादव से छोटे व अभयराम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव, राजपाल सिंह और कमला देवी से बड़े थे। प्रोफेसर रामगोपाल यादव इनके चचेरे भाई हैं. पिता सुघर सिंह उन्हें पहलवान बनाना चाहते थे। पहलवानी में अपने राजनीतिक गुरु चौधरी नत्थूसिंह को मैनपुरी में आयोजित एक कुश्ती-प्रतियोगिता में प्रभावित करने के पश्चात मुलायम सिंह यादव ने नत्थूसिंह के परम्परागत विधान सभा क्षेत्र जसवन्त नगर से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया।

22 नवंबर 1939 को सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव की पढ़ाई-लिखाई इटावा, फतेहाबाद और आगरा में हुई। मुलायम कुछ दिन तक मैनपुरी के करहल में जैन इंटर कॉलेज में प्राध्यापक भी रहे। पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर मुलायम सिंह की दो शादियां हुईं। पहली पत्नी मालती देवी का निधन मई 2003 में हो गया था। अखि‍लेश यादव मुलायम की पहली पत्नी के ही बेटे हैं। उनके निधन पर राजनेताओं से लेकर आम लोगों तक ने दुख जताया है।

मुलायम सिंह यादव दो साल से बीमार चल रहे थे। परेशानी अधिक बढ़ने पर उन्हें अक्सर हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता रहा। पिछले साल उन्हें कोरोना भी हुआ था। अगस्त 2020 से अक्टूबर 2022 तक उन्हें कब-कब सेहत से जुड़ी समस्याएं हुईं, यहां पढ़िए…

  • 26 सितंबर 2022 को आखिरी बार चेकअप के लिए मुलायम सिंह यादव मेदांता गुरुग्राम पहुंचे थे। तब से वे आखिर तक वहीं भर्ती थे।
  • 5 सितंबर 2022 को भी मुलायम सिंह को मेदांता में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
  • 13 अगस्त 2022 को भी मुलायम सिंह यादव को मेदांता में भर्ती कराया गया था।
  • 24 जून 2022 को रूटीन चेकअप के लिए मुलायम सिंह यादव मेदांता गए थे। तबीयत खराब होने पर उन्हें 2 दिन के लिए भर्ती किया गया था।
  • 15 जून 2022 को भी मुलायम मेदांता में भर्ती हुए थे। जांच के बाद उन्हें उसी दिन डिस्चार्ज कर दिया गया था।
  • 1 जुलाई 2021 को मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी थी, तब उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • अक्टूबर 2020 में मुलायम कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे, हालांकि उन्होंने वैक्सीन लगवाई थी।
  • अगस्त 2020 में पेट दर्द के चलते मेदांता में भर्ती कराए गए थे। जांच में यूरिन इन्फेक्शन का पता चला था।

55 साल के राजनीतिक करियर में मुलायम लोगों के लिए कभी लीडर बने तो कभी उनकी निगेटिव छवि सामने आई। वहीं, मुलायम सिंह अपनी निजी जिंदगी और साधना गुप्ता से अपने रिश्ते को लेकर भी विवादों में रहे। इस वजह से उनके और अखिलेश यादव के बीच दूरियां भी बढ़ीं। फरवरी 2007 में सुप्रीम कोर्ट में मुलायम ने साधना गुप्ता से अपने रिश्ते कबूल किए तो लोगों को उनकी दूसरी पत्नी के बारे में पता चला। साधना गुप्ता से मुलायम के बेटे प्रतीक यादव हैं।

राशिफल, 10 अक्तूबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 10 अक्तूबर 22 :

aries
मेष/aries

10 अक्तूबर 2022 :

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और नियमित व्यायाम करते रहें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 अक्तूबर 2022 :

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

10 अक्तूबर 2022 :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 अक्तूबर 2022 :

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 अक्तूबर 2022 :

शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 अक्तूबर 2022 :

एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 अक्तूबर 2022 :

अपने बच्चे का प्रदर्शन आपको बहुत ख़ुशी देगा। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। प्यार, नज़दीकी, मस्ती-मज़ा – जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 अक्तूबर 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा। लवमेट आज आपसे किसी चीज की डिमांड कर सकता है लेकिन आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका लवमेट आपसे नाराज हो सकता है। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

10 अक्तूबर 2022 :

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

10 अक्तूबर 2022 :

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। जरुरी कामों को समय न देना और फिजूल के कामों पर वक्त जाया करना आज आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

10 अक्तूबर 2022 :

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। किसी बुज़ुर्ग की सेहत चिंता का सबब बनेगी। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। आईटी से जुड़े लोगों को अपना जौहर दिखाने का मौक़ा मिल सकता है। आपको क़ामयाबी पाने के लिए केवल काम पर एकाग्र होकर जी-तोड़ मेहनत करने की ज़रूरत है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

10 अक्तूबर 2022 :

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932