Wednesday, January 15

महगें ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों भारी छूट देकर धोखाधडी के मामलें में 1 काब

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /04 अक्तूबर  :- 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक महिला थाना मन्सा देवी सुनिता रावत के नेतृत्व में महगें ब्रांडेडे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों जैसें आईफोन, सैंमसंग फोन, फ्रिज इत्यादि समान पर भारी छुट दिखाकर लोगो को लालच देकर उनके साथ धोखाधडी करता है जिस आरोपी को पुलिस थाना मन्सा देवी की टीम द्वारा कल दिनांक 03 अक्तूबर 2022 को उपरोक्त मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान ओम प्रकाश सावंरिया पुत्र चिमन लाल सांवरिया वासी गली नम्बर 03, शास्त्री नगर जिला जयपुर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता कर्नल श्री आर.के कंवर (रिटायर्ड) वासी मन्सा देवी नें कार्यालय पुलिस आयुक्त पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बेटे को आर्मी क्षेत्र में पता चला कि एक व्यकित ओम प्रकाश सांवरिया जो कि प्राईवेट इंटरप्राईजिज कम्पनी चलाता है और महगें इलैक्ट्रोनिक उत्पादों पर भारी छूट देकर उत्पादों को बेचता है जो शिकायतकर्ता के बेटे नें उपरोक्त व्यकित ओम प्रकाश सांवरिया से दो आईफोन तथा एक फ्रिज खरीदनें हेतु 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए । परन्तु कुछ दिन बाद आईफोन तथा फ्रिज कोरियर के माध्यम से प्राप्त नही हुए । उसके बाद जब खरीदकर्ता नें उपरोक्त व्यकित को फोन किए तो उसके फोन मार्च 2022 से मई 2022 तक उसके फोन बंद आएं । जो उपरोक्त व्यकित नें शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी की है जिस बारें मन्सा देवी थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में अनुसधानकर्ता उप.नि. विजेन्द्र सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक पर भारी छूट का झांसा देकर दिल्ली, जयपुर तथा फैजाबाद इत्यादि शहरो में धोखाधडी की वारदातों को अन्जाम दे चुका है जो आरोपी रोहिणी दिल्ली जेल में बंद था जिस आरोपी को कल दिनांक 03 अक्तूबर 2022 को जेल से प्रॉड्कशन वारंट पर लेकर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी से ठगी किए हुए पैसो को बरामद और अन्य किसी वारदातों को खुलासा हो सकें ।

हाईवे पर गलत ढंग से चल रहे 522 वाहनों के काटे चालान : एसीपी ट्रैफिक

  • एसीपी ट्रैफिक नें मौका पर पहुँचकर ट्रक चालको को किया जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /04 अक्तूबर  :- 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा हाईवे पर भारी वाहनों को गलत ढंग से चलानें हेतु लेन चेंज नियमों की धज्जियां उडा रहें वाहनों पर शिंकजा कसा गया । जो एसीपी ट्रैफिक नें खुद हाईवे पर पहुंचकर भारी वाहन चालको को लेन चेंज नियम तथा अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक किया गया और एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व मे इन्सपेक्टर ट्रैफिक सिटी जगपाल सिंह तथा इन्चार्ज ट्रैफिक बिजेन्द्र सिंह के द्वारा हाईवे पर गलत ढंग से भारी वाहनों को चलानें वालें माह जुलाई 2022 से माह सितम्बर तक 522 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । इसके अलावा हाईवे पर ऑटोमैटिक स्पीड चेक करने के लिए गाडी तैनात की गई जिसके अन्दर लगे कैमरे द्वारा सामनें आनें वालीं गाडी की स्पीड चेक करके निर्धारित गति सीमा वाहन चलानें पर तुरन्त चालान किया जाता है ।

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि हाईवे पर अधिकतर सडक हादसें गलत लेन पर चलनें वालें भारी वाहनों की वजह से होतें है । इस प्रकार के लापरवाह वाहन चालकों पर शिकंजा कसनें हेतु ट्रैफिक पुलिस नें विशेष अभियान चलाया है जिस अभियान के तहत हाईवे पर भारी वाहन चालको को समय-2 पर लेन चेंज करनें हेतु जागरुक किया जा रहा और उसके बाद भी अगर कोई वाहन चालक  हाईवे पर गलत ढंग से वाहन चलाया पाया गया तो उस वाहन चालक पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें सभी वाहन चालको सें अपील की है कि वे हाईवे पर वाहन ध्यानपूर्वक चलांएं और गलत दिशा या ढंग से वाहन चलानें से बचें क्योकि हर वर्ष हाईवे सडक हादसों में पर हजारो लोगो जानें चली जाती है । इसलिए समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नातें ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।  

दशहरा को लेकर किएं कडे सुरक्षा के प्रबंध, करीब 200 पुलिस कर्मी तैनात

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /04 अक्तूबर  :- 

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में दशहरा पर्व को लेकर जिला पंचकूला मे कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें हेतु कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये । पुलिस नें जिला में सुरक्षा दृष्टि के मध्यनजर सर्तकता बढा दी गई है कडी सुरक्षा को लेकर परेड ग्राउंड सेक्टर 05 के चारो तरफ 06 पुलिस नाकें स्थापित किए गयें । इसके अलावा जिला में तैनात 12 पीसीआर, 24 पुलिस राईडर तथा 25 क्यूआरटी राईडर को असामाजिक गतिविधि पर निगरानी व तुरन्त पुलिस कार्रवाई हेतु सर्तक किया गया । इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दुर्गा शक्ति टीम महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अक्सर त्यौहारों को लेकर बाजारों में शांपिग भीड होनें लगती है परन्तु महिलाओं को बाजारों में खरीददारी करते समय पर्स, मोबाइल तथा जेवरात हेतु सावधन रखनें हेतु अपील करते हुए कहा कि अगर कोई सदिंग्ध व्यकित आपको नजर आता है तो डॉयल 112 पर सूचना दें । इसी सन्दर्भ में पुलिस उपायुक्त नें कहा कि त्यौहारों के सीजन में जिला में स्थापित 09 बार्डर नाकों को अर्लट किया गया है नाकें द्वारा आनें जानें वालों सदिंग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों पर कडी निगरानी की जायेगी । ताकि किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों ।

Cyber Crime : सावधान ! त्योहारो पर ऑनलाइन खरीदारी करने से पहले रखें इन बातों का रखें ख्याल :- डीसीपी पंचकूला

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /04 अक्तूबर  :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

                  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस सन्दर्भ में आज 04 अक्तूबर 2022 को पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें साइबर अपराधो से बचनें हेतु बताया कि त्यौहारों की सीजन में खास ऑफरो के तहत अक्सर ऑनलाइन ऑफर के तहत ऑनलाइन शांपिग बढ जाती है । परन्तु हमें आनलाईन शांपिग करते हुए साइबर अपराधो से बचनें हेतु सावधान रहनें की जरुरत है क्योकि कुछ साइबर क्रिमनल आनलाईन इन्टरनेट के माध्यम से लोगो को लुभवानें ऑफर देकर उनको ठगी का शिकार बनाते है। जैसे त्यौहारो के सीजन में बाजार दुकानदार अपनी दुकानों को सजाते है ऐसे ही ऑनलाईन शांपिग कम्पनिया ग्राहको को त्यौहारो की सीजन पर तरह-2 का ऑफर देते है । परन्तु अच्छे ऑफर देकर हर कोई घर बैठे ऑनलाईन शांपिग करते है ऐसें में ऑनलाइन खरीदारी करते समय थोड़ा सा बचाव की जरूरत है । लोगों को चाहिए की ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान थोड़ा सा सजग रहें । क्योंकि सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे साइबर ठगों की नजर उन पर है । एक छोटी सी गलती में वह मिनटों में पूरा खाता साफ करने का काम कर रहे हैं । साइबर ठगों ने अकाउंट साफ करने के लिए पूरा जाल बिछा रखा है । छोटी सी एक गलती न केवल त्योहार की खुशियों को फीका करेंगी, बल्कि आर्थिक चोट भी देगी । इसके लिए जरूरी है कि जालसाजों द्वारा दी जा रही स्कीमों का सत्यापन जरूर कर लें और किसी प्रकार के झांसे में आने से बचे  और अगर आपके साथ किसी प्रकार की ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

इन बातों का रखें ध्यान :-

·        त्यौहारो के सीजन में लुभवानें ऑफर से बचें । किसी ऑफर को देखकर किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें । इस प्रकार के मेल व मैसेज को भी करें नजरदांज ।

·        अपने सर्च इंजन के एड्रेस बार में यूआरएल टाइप करके ही वेबसाइट तक पहुंचे ।

·        ऑनलाइन बैंकिंग के लिए कोई भी एप डाउनलोड करने से पहले अपने बैंक से संपर्क कर उसकी वास्तविकता की जांच करें ।

·         फोन पर किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एटीएम पासवर्ड, सीवीवी नंबर या ओटीपी की जानकारी न दें ।

·        समय-समय पर नेट बैंकिग तथा सोशल मीडिया अकाउँट के पासवर्ड को बदलते रहें ।

·        साइबर ठगों से बचाव के लिए जागरूक रहना ही बचाव है । बैंक कभी अपने किसी भी ग्राहक से फोन पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं लेती है । बैंक अपने ग्राहक को सीधा ब्रांच में आकर संपर्क करने को बोलती है । फेक संदेश व कॉल आदि से जागरूक रहने की जरूरत है  ।

·        किसी अनजान व्यकित के द्वारा बताई गई किसी भी क्वीक स्पोट जैसी एपलिकेशन को अपनें फोन में इंस्टाल ना करें । इसके अलावा किसी अनजान व्यकित के द्वारा किए गयें काल या मैसेंज के माध्यम सें किसी बहकावें या किसी लोभ, लालच में आनें से बचें ।