सुरेंद्र सिंगला गो – वन के अध्यक्ष बने 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 03 अक्तूबर :

            सेक्टर 23 में सितथ् गो वन मैं लंपि बीमारी से पीड़ित गायों की देखभाल के लिए जहां विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने अपने अपने तरीके से योगदान दिया वही सब की सेवा रब की सेवा संगठन ने भी अहम भूमिका अदा की l आज गो वन में इसी संदर्भ में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग द्वारा की गई  lबैठक में रमाकांत भारद्वाज भी उपस्थित थे  lबैठक में इस बात की सराहना की गई कि कि सामाजिक संगठनों व लोगों के प्रयासों से सैकड़ों की संख्या में गाय ठीक हुई गो वन में इस समय 700 से अधिक गाय हैं जिनमें अधिकांश गाय लंपि बीमारी की वजह से उपचाराधीन व कुछ गाय जो सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुई उनका भी उपचार चल रह है l बैठक में उपस्थित समाज सेवा में जुटे लोगों द्वारा यह सलाह दी गई कि भविष्य में गो वन की देखरेख व संसाधन जुटाने के लिए एक कार्यकारिणी का गठन किया जाए l

            बैठक में सर्वसम्मति से सब की सेवा रब की सेवा संगठन से जुड़े सुरेंद्र सिंगला को अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया l गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग ने कहा कि कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों का सहयोग जरूरी होता है l

            इस मौके पर आर एस एस के संघ संचालक रमाकांत जी, सत्यनारायण गुप्ता जी, अमिताभ रूंगटा,संदीप मित्तल , हरमेश ,ललिता, कपिल वर्मा ,सुरेश, केवल बंसल संजय जैन, राकेश बिहारी गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, मुकेश बंसल, संजय सिंगला, रमन सिंगला, सुभाष जगनानी, सुखपाल सिंह, वनीत जैन, राजेश बंसल, दीपक बंसल, गौतम भाटिया, आदित्य गुप्ता, नरेश शर्मा, राकेश गोयल, शिवकुमारअग्रवाल