Mahatma Gandhi’s Philosophy and teachings transcend Nations and Generations

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh October 3, 2022

Mahatma Gandhi has been one of the greatest visionaries born. Today, the path and means used by Mahatma Gandhi have become more relevant not just in India, but globally as the mankind grapples with seemingly intractable problems. These were the views of Prof B K Kuthiala, Chairman, Haryana State Higher Education Council who was delivering an expository talk on “Learnings From the Life of Mohandas Karachand Gandhi”. Prof Kuthiala, in his imitable style, opined that in spearheading the campaign against the alien rule, Gandhiji adopted the innovative method of civil disobedience and social transformation, which had several exemplary features which will remain perpetually relevant for mankind. Gandhi ji was proud of India’s ancient heritage and, as such, he was acutely conscious of the glaring contrast presented by contemporary society. Tracing his childhood, Prof Kuthiala enumerated on numerous influences of his family and neighbourhood in shaping his personality. Gandhi ji’s inspirational words and philosophies attracted people in an instant and motivated them to live their lives based on his strong principles. Gandhi’s memoirs have been appreciated as one of the most influential, encouraging and heartening memories ever. 

Presiding over the session, Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University highlighted that Mahatma Gandhi helped bring out the inner strength of people and inspired them with his philosophy, the main pillars of which were non-violence, tolerance of others, respect for all religions and a simple life. Mahatma Gandhi is remembered for his passionate adherence to the practice of non-violence and his supreme humanism, in every corner of the world as this approach can help transform the societies. Gandhi ji developed a strong emotional connect with people by understanding their needs. Everyone considered Gandhi as their own whether they be socialist, communist, revolutionaries or moderates.

The event was organised by the Department of Gandhian and Peace Studies in collaboration with Department of Alumni Relations, Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies as a part of week long celebrations of the Jayanti of Mahatma Gandhi from 27th September, 2022 to 2nd October, 2022.

Welcoming the dignitaries, Dr. Manish Sharma, Chairperson of the Department introduced the topic and speakers and other invited guests. He shared that week long celebrations included special lecture by Dr. Maneshwar Singh Kondal on “Gandhian Concept of Brotherhood through the Art of Photography” on September 27, 2022. On 29th September, 2022 on the spot painting competition of the school children attracted 49 students from different schools of Chandigarh. On 30th September, Inter College/P.U. students Competition on the Autobiography (Mahatma Gandhi) had active participation of 17 different colleges/department. On 30th September, cleanliness drive under the ‘Swachh Bharat Abhiyaan’ was also organized in which the area around Gandhi Bhawan, pool area was cleaned by the active participation of faculty members and students. Exhibition of rare postal stamps related to Gandhi ji and freedom struggle was also held on 30th September, 2022

Professor Anupama Sharma, Dean, Alumni Relations, Panjab University, Chandigarh proposed the vote of thanks.

On this occasion Best Mali Award for the year 2022 awarded to Sh. Raja Ram S/o Sh. Khandari Ram, the prize includes a cash award of Rs. 2100/- with certificate.

Nothing can stop if you are focused and passionate

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh October 3, 2022

University Institute of Applied Management Sciences, Panjab University, Chandigarh successfully organized a webinar on Understanding Startups and Entrepreneurship with an intention to encourage entrepreneurship amongst students.

The key speaker was Ms. Ekta Jain Founder, Happy Blues, Alumni of UIAMS Batch 2017-19. Prof. Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor, Panjab University was the patron of the webinar. Ms. Ekta Jain shared her journey that how she launched her startup ‘Happy blues’. She said that the journey was not easy as she had to struggle a lot. The key points were building ecommerce brand, choice of products, technology back up and softwares decisions for accounting, marketing activities. She also discussed positives and negatives of use of market places.

She said initially margins are not important as a startup has to build its brand. Margins do fall once you establish yourself. Sometimes you end up spending out of pocket even when you use market places. She discussed about various ways in which a person can start an e-commerce business without any investment. She suggested students that while going for the product services one should always choose that product/ service of your own interest. She also talked about her experience with shopify and told the benefits of using shopify.

A doubt clearing question-answer session marked as the last activity of the webinar and it was concluded with a vote of thanks. Prof. Monika Aggarwal, Director, UIAMS said that UIAMS is so proud of its entrepreneur Alumnus as the need of the hour is to motivate students to have their own startups and become job providers.  The event was coordinated by members of Entrepreneur and Corporate Relation Cell of UIAMS Mayakshi, President ECRC,Rhythm kumar Singhal, Vice- President, ECRC, Tamanna, Vice-President, ECRC, Dr.Anjali Sachdeva, ECRC Coordinator and Yajat Loomba, Senior Executive, ECRC, Akanksha, Senior Executive, ECRC under the guidance of esteemed Faculty Coordinator Dr. Manu Sharma, Assistant Professor, UIAMS.

नवरात्रों में श्रद्धा भाव से व्रत रखने से प्रसन्न होती माता रानी – गैरोला

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्तूबर  : 

            नवरात्रों में माता रानी के पावन व्रत रखने के बाद दुर्गाष्टमी पर सभी ने पूजा अर्चना कर कंजक पूजन के बाद अपना व्रत खोल दिया। कलेसर मंदिर के पण्डित सुरेंद्र दत्त गैरोला ने बताया की नवरात्रों में श्रद्धाभाव से व्रत रखने से माता रानी खुश होती है और इन दिनों माता रानी की विशेष कृपा भी बनी रहती है।

            अधिकतर महिलाएं और लड़कियां पुरषों के साथ साथ नवरात्रों के व्रत रखती है और माता रानी की विशेष आराधना की जाती है। इन दिनों कई घरों,संस्थानों आदि में श्रद्धालु माता रानी के जगराते भी करवाते है। उन्होंने बताया की अष्टमी के दिन सभी श्रद्धा भाव से माता रानी की पूजा अर्चना करते है और कंजकों को भोजन करवाकर उसके बाद अपना व्रत खोलते है। 

            दशहरे पर प्रताप नगर,छ्छरोली मेले मे रावण दहन का भी आयोजन किया जाएगा। छ्छरोली के पूर्व सरपंच जगमोहन जग्गी ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

            इसी  प्रकार प्रताप नगर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा और बल्लेवाला में माता शाकंभरी सिद्ध पीठ पर मेले का आयोजन किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी हरियाणा में किसान विंग द्वारा यात्रा शुरू की

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्तूबर  : 

            आम आदमी पार्टी किसान विंग अध्यक्ष शेर प्रताप शेरी की अध्यक्षता में हरियाणा के असन्ध से आम आदमी पार्टी हरियाणा के किसान विंग द्वारा यात्रा शुरू की गयी।

            किसान मजदूर गांव जोड़ो यात्रा 2 अक्तूबर को जगाधरी की अनाज मंडी पहुंची जिसका आम आदमी पार्टी के सभी सक्रिय साथियों ने पुष्प मालाएं डाल कर जोरदार स्वागत किया । इस मौके पर बोलते हुये किसान विंग हरियाणा व दिल्ली के प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि ये यात्रा हरियाणा के  सभी 22 जिलों में गांव गांव जा कर किसानों व मज़दूरों की समस्याओं को सुनेगी व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मिशन मेक इंडिया नम्बर 1 के संदेश को हरियाणा के हर गांव तक पहुंचाएगी ।

            जिला यमुनानगर किसान विंग के नवनियुक्त अध्यक्ष भाई पवनदीप सिंह रटौली(शैरी) की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता की गई जिसमें हरियाणा प्रभारी किसान विंग गजेंद्र सिंह और प्रदेशाध्यक्ष किसान विंग शेर प्रताप  सिंह शैरी  और उत्तरी ज़ोन अध्यक्ष किसान विंग सरदार प्रीतम सिंह और उत्तरी ज़ोन महामंत्री सुभाष काम्बोज और अनिल पंजेटा पीरूवाला ,मयंक पंडित ,कपिल सागवान तेजली ,जिला संयोजक माँगे राम पंवार लीगल सेल और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

मोदी 5 को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे

  • इस दौरान वह 3650 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन ल आधारशिला रखेंगे

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  3 अक्तूबर  :

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह 3650 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।  प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े 11 बजे एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 12:45 बजे बिलासपुर के लुहनु मैदान पहुंचेंगे,जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

            प्रधान मंत्री दोपहर लगभग 3:15 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे,जहां वह कुल्लू दशहरा समारोह में भाग लेंगे।अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्टूबर, 2022 तक कुल्लू के ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा।  प्रधान मंत्री इस दिव्य रथ जुलूस और ऐतिहासिक कुल्लू दशहरा समारोह में देवताओं की भव्य सभा को देखेंगे। यह पहली बार होगा जब देश के प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भाग ले रहे हैं।

जब श्री राम ने हनुमान को माता सीता की निशानी मुद्रिका देकर लंका रवाना किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  3 अक्तूबर  :

            श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब रजि इकाई जैतो द्वारा रामलीला मैदान चल रही रामलीला के मुख्य अतिथि व समाज सेवी ज्योति बांसल मीठू बैटरी हाऊस वाले थे। मुख्य अतिथि ने सबसे पहले अपने परिवार के साथ सर्व पूजनीय गणपति बप्पा मोरया श्री गणेश जी महाराज व माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर आरती की। इस उपरांत रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। 

            कल रात राम लीला श्री रामजी की सेना ने लंका का जायजा लेने के लिए एक दूत बाली पुत्र अंगद को जिम्मेदारी देकर भेजा गया। अंगद ने आकर लंका के सारे रहस्य भगवान राम को दे दिए। इसके बाद भगवान राम ने अपने सबसे लाड़ले शिष्य हनुमान जी को लंका भेज दिया।  हनुमान के पास जाते समय, भगवान राम चंद्रजी ने माता सीता के संकेत के रूप में एक अंगूठी भी दी, ताकि माता सीता इस अंगूठी के संकेत को देखकर पहचान लें कि हनुमान को भगवान राम ने उनके पास भेजा था। लंका के चारों ओर सख्त पहरा होने के बावजूद, राम भगत हनुमान जी लंका पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने माता सीता से मुलाकात की और कहा कि उन्हें भगवान राम ने भेजा है, लेकिन माता सीता ने विश्वास नहीं किया। स्थिति बताने के बाद, माता सीता को पूरा विश्वास हो गया कि उन्हें भगवान रामजी ने भेजा है। माता सीता ने हनुमान को बताया कि कैसे रावण ने अपनी होशियारी से उन्हें हरण  किया और ले गए। 

             माता सीता को हनुमान जी ने दिलासा दिया कि भगवान राम जल्द ही लंका पर चढ़ेंगे और उन्हें अपने साथ यहां से मुक्त कराएंगे। हनुमान जी ने लंका के सभी फलों के पेड़ों को काटने, रावण की पूरी सेना को हराने और लंका के सभी सोने में आग लगाने के दृश्य लंका से लौटते समय आदि दृश्य बहुत ही खूबसूरत से पेश किए गए जिन्हें देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे।

            कल रात रामलीला के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी एवं युवा उद्यमी ज्योति बांसल को  क्लब के चेयरमैन सतीश कुमार भीरी, निदेशक सुरिंदर पाल लूंबा, संगीत निर्देशक सोनू वर्मा, संदीप पाटिल टोनी, टोनी डोड, अनिल मित्तल, ईश्वर जिंदल, वेद प्रकाश सदावर्तिया, डगर कांत शर्मा, दर्शन चौधरी, नवल जैन, राम अवतार वर्मा, सुरिंदर गोयल भूची और क्लब के प्रेस सचिव और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता संदीप लूंबा आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राम लीला देखने और राम लीला का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी के सेक्टर 17 में 50 लाख रूपये की राशि से बन रही सड़कों का किया शुभारंभ 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्तूबर  : 

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नम्बर 7 के सैक्टर 17 के गुरूद्वारा साहिब के इस ब्लाक में 9 सड़कें 50 लाख रूपये की लागत से तैयार की जायेगी,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी शहर में जल्द ही इसी तरह अन्य सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा ,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि क्रांतिवीर योजना के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं, 17 साल 6 माह की आयु में युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा भी करेगा और उसको ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी उसको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा और रिटायरमेंट के पश्चात उसको एक अच्छी धनराशि भी सेना द्वारा प्रदान की जाएगी।

             हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि क्रांतिवीर को हरियाणा सरकार नौकरी की प्राथमिकता देगी,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि किसानों की भलाई के लिए हरियाणा भाजपा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया है जिसके अंतर्गत किसानो को उसकी फसल का भुगतान सीधा उसके खाते में प्रदान किया जा रहा है, छछरौली क्षेत्र में सब डिवीजन बनने से क्षेत्र के हर गाँव वासी को लाभ होगा।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सरकारी विधालयों में विकास कार्यों के लिए सीधी राशि उनके खातो में भेजी जा रही है, नगर निगम के मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम अपने अधीन आने वाले क्षेत्र में विकास कार्य करवाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है, जल्दी ही नगर निगम के सौजन्य से अन्य जगह पर भी विकास कार्य लगाए जाएंगे जिससे शहरवासियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं प्राप्त हो सके हैं ,मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर वासी विकास कार्यों मे प्रशासन व नगर निगम को सुझाव व सहयोग प्रदान करें।

            इस दौरान एडीसी आयुष सिन्हा, मेयर मदन चौहान,भाजपा नेता निशचल चौधरी,सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग,महामंत्री प्रियंक शर्मा,उपाध्यक्ष वरूण बतरा,युवा अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा,संयोजक सीताराम मित्तल,युवा नेता गुरमेहर सिंह,जगदीश विधार्थी,पार्षद राम आसरा भारद्वाज,दीपक शर्मा, साहिल गर्ग ,पार्षद संजय राणा,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वॉकल फॉर लोकल  प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्तूबर  : 

            भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर के द्वारा वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यमुनानगर या आस पास के गाँव में तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी मेयर हाउस यमुनानगर में लगाई गयी। 

            प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा एव वन मंत्री चौधरी कंवरपाल, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा रहे और विशिष्ट अतिथि मेयर मदन चौहान, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद व पूर्व मंत्री करणदेव कम्बोज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने करी। 

            वोकल फॉर लोकल के ज़िला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष सुमीत गुप्ता ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम निमित्त वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी आयोजित की गयी, जिसमें स्थानीय उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच आत्म निर्भर भारत की सफलता की कहानी वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्टॉल लगाकर देश एवं समाज तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। 

            इस कार्यक्रम में मंत्री कंवरपाल पाल गुज्जर ने कहा कि हिंदुस्तान “विविधता में एकता” का देश है। इन भिन्नताओं के बावजूद भी लोग भाईचारे और मानवता के संबंध के साथ रहते हैं।  कोरोना का संकट इतना बड़ा था कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई थी। विश्व के बड़े-बड़े देश अपनी अर्थव्यवस्था संभालने में नाकाम रहे। ऐसे कठिन दौर में प्रधानमंत्री ने लोकल के लिए ‘वोकल’ और आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया।

            विधायक घनश्याम अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कौशल और सूझ बुझ से ना केवल देश की अर्थव्यवस्था को संभाला देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की पांचवी सबसे अर्थव्यवस्था के स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने प्रदर्शनी में लगाए लोकल प्रोडक्ट की तारीफ की और कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है की हम लोकल प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करें ताकि हमारे भाई बहनों को ज्यादा काम मिल सके। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहे खादी कुरुक्षेत्र का स्टाल, शहद बनाने वाले रादौर के सुभाष कम्बोज का स्टाल जिनका ज़िक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में भी किया था, विकलांग बच्चों और स्त्रियों द्वारा बनाये गए दिवाली के दिये और मोमबत्तियाँ, यमुनानगर या आसपास बनने वाले साबुन, डिटर्जेंट, नमकीन, बेकरी का सामान आदि। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर, ट्राईसाइकिल, वॉकर भी बाँटे गये जिसकी सभी ने बहुत सराहना करी।

            मौक़े पर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, यमुनानगर मण्डल अध्यक्ष विभोर पहुजा, मण्डल सचिव राजीव गर्ग, जगाधरी मण्डल अध्यक्ष विपुल गर्ग, पूर्व विधायक ईश्वर पलाखा, प्रियंक शर्मा, मनोज धीमान, रमन गोयल आदि मौजूद रहे।

ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्तूबर  : 

            ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने लंबित पड़ी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया औऱ जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारी दिनरात अपने कार्य को मेहनत और ईमानदारी से कर रहे हैं परंतु इनकी जायज मांगो को हमेशा अनदेखा किया जाता है।

            उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों ने एकत्रित होकर एक बैठक आयोजित की औऱ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। मनोज ने कहा कि आज केवल शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन को मांगपत्र दिया गया है परंतु यदि जल्द ही कर्मचारियों की मांगे नही मानी गई तो कर्मचारी एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार औऱ स्थानीय प्रशासन की होगी। इसलिए समय रहते

हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण व शहरी सफाई  कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाए। मौके पर जिला मंत्री आशीष धीमान जिले के कार्यकारी नवीन, बालक राम, राजेश, मुकेश कुमार, नगर निगम से महासचिव विजय कुमार, वरिष्ठ प्रधान अशोक कुमार, कार्यकारी सदस्य अंकुश कुमार एवं अन्य कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

डांडिया के माध्यम से की देवी भगवती की आराधना

  • सामूहिक रूप से लगभग 100 महिलाओं ने किया डांडिया
  • समता यादव बनी डांडिया क्वीन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 अक्तूबर  : 

            देवी माता के नवरात्रों के उपलक्ष में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में डीएवी पब्लिक स्कूल प्रोफेसर कॉलोनी में जागरूक संगठन की ओर से डांडिया उत्सव का आयोजन करते हुए माता भगवती की आराधना की गई। इस मौके पर भाजपा के नेता धर्म सिंह मट्टू देवेंद्र कौर संधू, प्रिंसिपल वीके काशिव, कमलेश काशिव, उमा पराशर, पूर्व प्राचार्य डॉ विभा गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा देवी भगवती की प्रतिमा पर ज्योत प्रज्वलित करके हुआ।

            इस कार्यक्रम के दौरान सर्व जागरूक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पायल ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्था द्वारा किया जाता है। संस्था विशेष रूप से स्वच्छता महामारी अभियान पर काम कर रही है। कार्यक्रम के दौरान डांडिया उत्सव के इलावा हास्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। शहर की लगभग 100 महिलाओं ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया और डांडिया के माध्यम से माता भगवती की आराधना करते हुए सुख समृद्धि की कामना की।

            इस मौके पर चंडीगढ़ से आई जसनीत कौर संधू को स्वच्छता महामारी अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष की डांडिया क्वीन अनु ने सभी प्रतिभागियों को डांडिया के टिप्स बताएं। इस दौरान समता यादव को डांडिया क्वीन चुना गया। अनुराधा शर्मा को डांस के लिए प्रथम पुरस्कार, कुमुद को बेस्ट आउटफिट का पुरस्कार तथा कमलेश एवं वीके काशिव को बेस्ट कपल का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्म सिंह मट्टू ने कहा कि डांडिया उत्सव के माध्यम से भगवती की पूजा करना माता को खुश करना है।

            गुजरात का यह उत्सव अब पूरे देश में मनाया जाता है और डांडिया के माध्यम से माता की आराधना की जाती है। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन वीरेंद्र त्यागी तथा प्रो राखी द्वारा किया गया। नन्हे नन्हे बच्चों ने भी कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी और माता के भजनों पर नृत्य किया। कार्यक्रम में एसजेएस की टीम के आशीष थापा, संजीव कुमार, उदय भान, सत्यम, नेहा पंडित, विशाल बक्शी आदि के अतिरिक्त गुरमीत चावला जूनियर जसपाल भट्टी, तुषार मिक्की, अनु, सोनिया, पूजा, आरती तथा दिव्य, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।