मेयर ने सारंगपुर गांव में ‘अमृत सरोवर’ जनता को किया समर्पित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            मेयर सरबजीत कौर  ने सोमवार को पानी के संरक्षण के मकसद से ‘अमृत सरोवर मिशन’ के तहत सारंगपुर गांव में चंडीगढ़ के दूसरे कायाकल्प किए गए ‘अमृत सरोवर’ को समर्पित किया। इस मौके पर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा, सीनियर डिप्टी मेयर दलीप शर्मा, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता, एरिया पार्षद रामचंद्र यादव और स्थानीय क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  इस मौके पर मेयर ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उत्सव के एक हिस्से के रूप में देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों के विकास और कायाकल्प के उद्देश्य से मिशन शुरू किया था।

default

कार्य को पूरा करने के लिए 15 अगस्त 2023 निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम ने इस मिशन के तहत गांव कैंबवाला, सारंगपुर और खुदा अलीशेर में 3 परित्यक्त जल निकायों का कायाकल्प करने की योजना बनाई है। गांव कैंबवाला में जल निकाय पहले ही 15 अगस्त  को कायाकल्प और जनता को समर्पित कर दिया गया था और खुदा अलीशेर गांव में तीसरे जल निकाय के कायाकल्प का काम प्रगति पर है और इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।

            मेयर ने कहा कि नगर निगम ने डड््डूमाजरा गांव में चौथे जल निकाय को फिर से जीवंत करने की योजना बनाई है और काम 15 अगस्त 2023 से पहले पूरा कर लिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 15 अगस्त को नगर निगम अगले साल डड््डूमाजरा गांव के सरोवर में जल निकाय पर झंडा फहराएगा।
घटते।

जल स्तर को बढ़ाएगा-पानी का संरक्षण के अलावा गांव को बाढ़ से बचाएगा :


            उन्होंने कहा कि यह जलाशय लग•ाग 0.75 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी क्षमता 6000 घन मीटर है। यह जल निकाय पूरी तरह से त्याग दिया गया था और 2019 में नगर निगम को स्थानांतरित किए जाने के समय यहां पर बहुत सारी वनस्पतियां / जंगल उगाए गए थे। निगम ने इस जल निकाय को फिर से जीवंत करने के लिए लग•ाग 30 लाख रुपये खर्च किए हैं। जल निकाय की दीवारें, रोशनी, निवासियों के लिए झोपड़ी, बेंच, जल निकाय के चारों ओर रास्ता जनता के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह जल निकाय घटते •ाूजल स्तर को •ाी बढ़ाएगा और पानी के संरक्षण के अलावा गांव में बाढ़ से •ाी बचाएगा। यह गांव के निवासियों के लिए एक मिनी झील के रूप में कार्य करेगा। इसे साफ-सुथरा रखना अब ग्रामीणों  का कर्तव्य है।

निशानेबाज़ी में सिफत कौर सम्रा और विजयवीर सिंह सिद्धू और हरनवदीप कौर ने भी स्वर्ण पदक जीते

36वें राष्ट्रीय खेल

  • किरपाल सिंह ने नये नेशनल गेमज़ रिकार्ड के साथ डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
  • खेल मंत्री मीत हेयर ने विजेताओं को दी मुबारकबाद

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/गुजरात :

            गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल खेलों में आज पंजाब के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते जिनमें पंजाब के एक एथलीट की तरफ से बनाया नया नेशनल गेमज़ रिकार्ड भी शामिल है। पंजाब ने अब तक 11 स्वर्ण, 14 रजत और 13 कांस्य पदकों के साथ कुल 38 पदक जीते हैं।


            पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विजेता खिलाड़ियों को मुबारकबाद देते हुये कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी सख़्त मेहनत के साथ राष्ट्रीय मंच पर राज्य का नाम रौशन किया है।


            आज के मुकाबलों में पुरुषों के डिस्कस थ्रो में पंजाब के किरपाल सिंह बाठ ने 59.32 मीटर की थ्रो के साथ 25 साल पुराना शक्ति सिंह का नेशनल गेमज़ रिकार्ड तोड़ते हुये स्वर्ण पदक जीता। किरपाल ने पाँचवे थ्रो में यह रिकार्ड बनाया। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्रो पोज़िशन में पंजाब की सिफत कौर सम्रा ने स्वर्ण और एक अन्य पंजाब की खिलाडी अंजुम मौदगिल ने कांस्य पदक जीते। एयर पिस्तौल मिक्सड टीम इवेंट में विजयवीर सिंह सिद्धू और हरनवदीप कौर ने स्वर्ण पदक जीते।


            रोइंग के टीम मुकाबलों में पंजाब की टीम भगवान सिंह, जसप्रीत बिजा, अरविन्दर सिंह और सुखजिन्दर सिंह ने रजत पदक जीते। इसके इलावा तलवारबाजी के टीम मुकाबले में उदयवीर सिंह, प्रवीर सिंह और नेकप्रीत सिंह की टीम ने कांस्य पदक जीते। बास्केटबाल 3बाये3 में पंजाब की टीम ने कांस्य जीता।
महिला हॉकी के ग्रुप मुकाबलों में पंजाब ने आज मध्य प्रदेश को 2-1 के साथ हराया। इससे पहले पंजाब ने कल कर्नाटक को 6-1 के साथ हराया था।

पंजाब सरकार द्वारा पाँच कार्डियक केयर सैंटर खोले जाएंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              राज्य के लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के मद्देनजऱ मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने दिल से सम्बन्धित बीमारियों के ईलाज के लिए पंजाब में 5 कार्डियक केयर सैंटर शुरू करने का फ़ैसला किया है।  

              यह जानकारी देते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि इन सैंटरों को स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आज के दौर में दिल से सम्बन्धित बीमारियों का बहुत तेज़ी से विस्तार हो रहा है। दिल की बीमारियों से पीडि़त गरीब लोग प्राईवेट अस्पतालों में महँगा ईलाज नहीं करवा सकते, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में दिल की बीमारियों सम्बन्धी पुख्ता स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। इसलिए, गरीब लोगों को प्राईवेट अस्पतालों में मानक स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर हो रही लूट से बचाने के लिए पंजाब हैल्थ सिस्टम कोर्पोरेशन के द्वारा राज्य सरकार की तरफ से बठिंडा, संगरूर, जालंधर, लुधियाना और पठानकोट में पाँच कार्डियक केयर सैंटर स्थापित किये जा रहे हैं।  

               स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विकसित किये जाने वाले सैंटर अति-आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल उपकरणों से लैस होंगे और इसमें तजुर्बेकार डॉक्टर और सहायक स्टाफ होगा एवं मरीज़ों को रियायती दरों पर सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। बठिंडा और संगरूर के प्रोजैक्ट सम्बन्धी ठेका देने की प्रक्रिया चल रही है। हालाँकि बाकी तीन केन्द्रों जालंधर, लुधियाना और पठानकोट के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही मुकम्मल कर ली जायेगी।  

              उन्होंने आगे कहा कि उनको आशा है कि यह कार्डियक केयर सैंटर सेकंडरी और ट्रशरी स्तर की स्वास्थ्य सेवाओं को आम लोगों तक पहुँचाने में एक अहम कदम साबित होंगे और ऐसे लोगों को अपनी जि़ंदगी की सारी जमा पूँजी ईलाज पर ख़र्च नहीं करनी पड़ेगी।  

               प्रोजैक्ट को पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर विकसित किया जायेगा, जिसमें प्राईवेट कंपनियों को इन 5 जि़ला अस्पतालों में (हरेक हस्पताल में) कार्डियक केयर सैंटर का निर्माण करना होगा और एक पूर्व-निर्धारित इकरारनामे के अंतर्गत निश्चित समय-सीमा के लिए सैंटर का संचालन और रख-रखाव भी करना होगा।  

श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी की पहल कदमी : शहर के युवाओं को कला के क्षेत्र में दे रही बेहतरीन मंच

  • इस बार स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा निभाने का सुअवसर दिया जा रहा है जिससे उनके भविष्य के लिए नेतृत्व का एक बेहतरीन मंच प्रदान हो सके : कमेटी के सभापति  भूपेन्द्र  शर्मा


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              पिछले 18 वर्षो से सेक्टर 45-46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी युवाओं खासकर स्कूल व कॉलेजों में पढ़ रहे विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों के विकास के साथ साथ उनमें धर्म, प्रथाओं, रीति रिवाजों व संस्कृति का विकास कर रही है। यही कारण है कि इस बार भी रामलीला में युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। जो कि उनको  भविष्य में बेहतरीन मंच प्रदान करेगी। यह बात एक पत्रकार वार्ता के दौरान कमेटी के सभापति  भूपेन्द्र शर्मा ने कही।

              सेक्टर 45-46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी द्वारा शहर में 26 सितम्बर से सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के पास ग्राउंड में आगाज कर रही है, जो कि 5 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि अनादिकाल से ही धर्म परायण भारतवर्ष में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के लौकिक चरित्र को नवरात्रों के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष रामलीला के रूप में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उनका जीवन चरित्र- चित्रण, दुराचार पर सदाचार, पाप पर पुण्य, दुख पर सुख, अज्ञान पर ज्ञान तथा द्वेष पर प्रेम की विजय का प्रतीक है।

              भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि रामलीला एक ऐसा मंचन है जिसमें कलाकार रामायण के विभिन्न पात्रों को सुन व समझकर उसमें खोकर दर्शकों के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन करते है और दर्शकों को भाव विभोर कर देते हैं। दर्शकों को रामायण से बहुत कुछ सीखने को मिलता है उन्हें हमारी संस्कृति व धर्म, रीति रिवाज के बारे में जानकारी प्राप्त होती है और वे अपने सामाजिक दायित्व के बारे में जागरूक होते हैं। उन्होंने बताया कि रामलीला के स्टेज पर बच्चे व युवा रामलीला के विभिन्न पात्रों को बखूबी निभा रहे हैं और दर्शकों से खूब प्रशंसा बटौर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक अभिभावक का प्रथम कर्तव्य है कि वे बच्चों को रामलीला दिखाने लेकर आएं ताकि उनमें संस्कारिक गुणों का विकास हो और वे आध्यात्म की ओर भी अग्रसर हो सके। इससे उनके बच्चे बुरे कामों से भी सदैव अपने आप को बचा कर रखेंगे और सन्मार्ग की ओर बढेंगे।

              रामलीला के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भूपिंदर शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर को रामलीला में नाटकीय तौर पर धनुष खण्ड, सीता स्वयंवर,परशुराम-लक्ष्मण संवाद का दृश्य, 3 अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति का दृश्य, 4 अक्टूबर का कुंभकरण, मेघनाथ, रावण वध का दृश्य तथा 5 अक्टूबर का नंदीग्राम में राम-भरत मिलाप एवं राजतिलक का दृश्य दिखाया जायेगा। रामलीला में विभिन्न चरित्रों को स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर विद्यार्थी भूमिका निभायेंगे।

              शर्मा ने बताया कि रामलीला का पंडाल  दर्शको की संख्या को देखकर लगाया जायेगा। यहां पर श्रद्धालुओं को पीने का पानी भी समय समय पर दर्शकों को वितरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि डेकोरेशन लाइट्स की सहायता से रामलीला का स्टेज को सजाया गया है।

              इस पत्रकार वार्ता में कमेटी के सभापति भूपिंदर शर्मा के साथ कमेटी के प्रधान आनंद प्रकाश शर्मा, दलीप सिंह पंवार, ब्रिज मोहन, प्रेम सिंह नेगी, कमल सिंह बागड़ी, महेश ध्यानी, पूनम कोठारी, वीना, हर्ष पाल पोखरियाल उपस्थित थे।

रामलीला में यह युवा कलाकार निभा रहे रामायण के पात्रों की भूमिका:

राम की भूमिका में हर्ष पाल सिंह, लक्ष्मण की भूमिका में प्रांजल, सीता पार्वती की भूमिका में गुंजन मेहता, हनुमान दशरथ की भूमिका में विनोद कुकरेती, रावण की भूमिका में वरुण भल्ला, भरत सुग्रीव की भूमिका में शिवम, मेघनाथ सुबाहु की भूमिका में धीरज, कैकई ज्ञानवती अहिल्या सुनैना की भूमिका में पूनम, जनक विभीषण की भूमिका में हिमांशु, शत्रुघ्न रावण सेना में शुभम, ताडका मंधार भाट जटायु शांतनु की भूमिका में बृजमोहन, नारद बाणासुर बोंदी केवट में थपलियाल सुमंत केवट सेना में पुनीत, कौशल्या की भूमिका मृदु खर मारीच जोगी रावण की भूमिका में लक्ष्मण, सुमित्रा तारा सीता सखी की भूमिका में दीपाली, बाली परशुराम अंगद की भूमिका में सूरज,  कुंभकरण छवि राजा केवट राज की भूमिका में हर्ष मणि,  भृगु ऋषि व पुजारी की भूमिका में लाखी राम, विशिष्ट मंदोदरी की भूमिका में पुष्कर, सीता सखी की भूमिका में नीतू, खुशी, शिवानी, परी, वानर सेना व राक्षस सेना में आर्यन आरव, धैर्य, सूरज संयम और मोहित अर्णव, साहिल, गोलू, सूरज, बासु, सुशील, राघव

अगले विधान सभा सैशन से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सदन की कार्यवाही दिखाई जायेगी- स्पीकर

  • कुलतार सिंह संधवां की तरफ से विद्यार्थियों को सख़्त मेहनत करने और उच्च नैतिक मूल्य अपनाने की सलाह
  • विधान सभा स्पीकर की माता जी और धर्म पत्नी ने भी विधान सभा की कार्यवाही देखी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब विधान सभा के समागम की कार्यवाही देखने आए स्कूली विद्यार्थियों को पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने सख़्त मेहनत करने और उच्च नैतिक मूल्यों अपनाने की सलाह दी है जिससे भविष्य में औैर भी बढ़िया तरीके से समाज की सृजना की जा सके। उन्होंने कहा कि अगले विधान सभा समागम के दौरान अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सदन की कार्यवाही दिखाने की कोशिश की जायेगी।


            आज 16वीं पंजाब विधान सभा के आखिरी दिन सदन की कार्यवाही देखने आए विद्यार्थियों को स. संधवां ने देश का भविष्य बताया। विद्यार्थियों को सम्बोधित होते हुए स. संधवां ने कहा कि भविष्य में आप को देश की बागडोर संभालनी है। इस कारण आपको ढृढ़ इच्छा शक्ति के साथ मेहनत करनी चाहिए जिससे देश का निर्माण और ज्यादा तीव्र गति से किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस देश या कौम के विद्यार्थी उच्च अनुशासित और नैतिक मूल्य वाले होंगे, उस देश या कौम का भविष्य पूरी तरह सुरक्षित होगा।

            स. संधवां ने विद्यार्थियों के शैक्षिक दौरों की ज़रूरत पर ज़ोर दिया तो वह घूम-फिर कर और ज्यादा प्रभावी ढंग से ज्ञान हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि शैक्षिक दौरे विद्यार्थियों के ज्ञान प्राप्ति के यत्नों में विस्तार करते हैं। इसलिए यह विद्यार्थियों की पढ़ाई का लाज़िमी हिस्सा होने चाहिएं।


            इससे पहले स्पीकर ने विद्यार्थियों को दोपहर का भोजन दिया। स. संधवां की धर्म पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां ने विद्यार्थियों के साथ दोपहर का खाना खाया और विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।

            उन्होंने विद्यार्थियों को ढृढ़ इरादे से पढ़ाई करने के लिए कहा। इस दौरान विद्यार्थी इस समय दौरान पूरी तरह खुश दिखाई दिए और उन्होंने पूरी उत्सुकता के साथ सदन की कार्यवाही देखी।

            इसी दौरान विधान सभा के स्पीकर स. संधवां के माता जी श्रीमती गुरमेल कौर और धर्म पत्नी श्रीमती गुरप्रीत कौर संधवां ने भी विधान सभा की कार्यवाही देखी।

सुग्रीव और बाली के दृश्य को देख रोमांचित हुए, श्रद्धालु, जय श्री राम के लगाए जयघोष

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

              मौली कॉम्प्लेक्स में आयोजित उत्तराखंड रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में कलाकारों ने सुग्रीव और बाली के दृश्य को मंचित किया। जिसे देख पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु रोमांचित हो उठे। इतना ही नही श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष भी लगाए जिससे रामलीला का पंडाल गुंजमयी हो उठा। 

              दृश्य से पूर्व भगवान श्री राम की भव्य आरती की गई जिसके उपरांत रामलीला का कलाकारों ने बखूबी मंचन किया। सुग्रीव और बाली की भूमिका में कलाकारों ने  अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए जबरदस्त अभिनय किया जिसका श्रद्धालुओं ने खूब प्रशंसा की। इस दृश्य में बाली सुग्रीव वार्तालाप व युद्ध दिखाया गया। बाली की भूमिका अनुराग पंवार और सुग्रीव का भूमिका अंकुश भंडारी ने बखूबी निभाई। रामलीला में  भगवान श्री राम चंद्र जी की भूमिका नितेश धौलाखण्डी , लक्ष्मणकी भूमिका  ऋषि धौलाखण्डी तथा हनुमान जी का पात्र में राहुल बिष्ट निभा रहे हैं।

भारत विकास परिषद की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सूरतगढ़

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  –  2 अक्टूबर  :

            भारत विकास परिषद शाखा सूरतगढ़ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की महानता को विभिन्न गीतों में शानदार प्रस्तुत किया।

 

            सामूहिक गान कार्यक्रम में सूरतगढ़ के छ विद्यालयों ने भाग लिया। जिसमे एस पी एस स्कूल / नियो पर्ल / राठी स्कूल / नवीन आदर्श विद्या मंदिर / शर्मा बाल मंदिर  /  टैगोर स्कूल आदि द्वारा प्रस्तुति दी गई। 

           

            सभी स्कुलों द्वारा एक से एक बढ के देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। श्रोताओं ने देश भक्ति  गीतों का खूब आनंद लिया एवं सभी प्रस्तुतियों को बहुत ही सराहा।  पूरा वातावरण भारत माता की जय और वन्देमातरम् नारों से गूंज उठा।

 

  • डा इन्द्र चुघ ने कहा की ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे बच्चों को प्रेरणा  मिलती है। 
  • पूजा छाबड़ा ने कहा कि मनुष्य गलती करके ही कुछ सीखता है यदि कोइ टीम विजेता नही बन पाती तो उसे निराश नही होना चाहिए। लगातार प्रयास से एक दिन वह टीम विजेता अवश्य बनेगी 
  • सुभाष गुप्ता ने अच्छे कार्यकर्म के लिए बच्चों को बधाई दी। 
  •  कार्यकर्म में एस पी एस स्कूल सूरतगढ़ की टीम विजेता रही। विजेता टीम सोलह अक्टूबर को प्रांतीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। 

             परिषद द्वारा सभी टीमों को प्रमाण पत्र वा विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

              कार्यक्रम में शहर के गणमान्य के अलावा , अशोक मखीजा ,पवन खुराना, संजीव मदान ,देवेंद्र शर्मा, रामेश्वर मंगलाव,अशोक मोदी, डॉ पीयूष बंसल ,वैद्य  जितेन्द्रसिंह राठौड़, मुकेश सोनी ,राजेंद्र सारस्वत, पुनीत दुआ, एस.के.कोठारी , रमेश आसवानी, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, परसराम भाटिया सुरेंद्र चोपड़ा सीताराम नरूला आदि उपस्थित रहे। शिवशंकर सोमानी ने आभार व्यक्त किया व मंच संचालन रमेश आसवानी द्वारा किया गया।

 

कन्यावंदन महोत्सव : कन्याओं की  शिक्षा – सुरक्षा – सम्मान ही यथार्थ दुर्गापूजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, जयपुर  –  02 अक्टूबर   :  

            कन्याऐं साक्षात दुर्गास्वरूपिनी है और समाज में कन्याओं का आवाहन-वंदन-अभिनंदन-सुरक्षा और शिक्षा ही स्वयं दुर्गा की प्रत्यक्ष पूजा है। इसलिए ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन द्वारा आमजन के नजरिए में कन्याओं के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने के उददेश्य से प्रतापनगर सेक्टर 26 में कन्यावंदन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें 500 नन्हीं दुगाओं ने भाग लिया।

            कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य सहयोगी आशुतोष भटनागर द्वारा दुर्गाजी की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। तत्पश्चात ह्यूमन लाईफ फाऊण्डेशन के संस्थापक एवं आयोज हेमराज चतुर्वेदी एवं सचिव विष्णु कुमार विमल ने घटते लिंगानुपात, भ्रूणहत्या और लवजिहाद जैसी समस्याओं पर चिंता प्रकट की।

            इसके बाद कन्या है जग का आधार थीम पर मैं भारत की बेटी, ओरी चिरैया और अई गिरनन्दिनी जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये। बेटी संस्कृति द्वारा ‘मै बोझ नहीं हूॅं मां मुझको तुम कोख मैं ही ना मारो तुम…’कवितागान ने सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

            कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मानव मिलन संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद चौरडिया ने कन्याओं को शिक्षित-सजग-सबल बनने का आहवान करते हुए कहा कि कन्याओं की शिक्षा-सुरक्षा में ही यथार्थ दुर्गापूजन है। कहा कि कन्याओं के बिना संसार अधूरा है और उनकी भ्रूणहत्या जधन्य पाप है। विशिष्ट अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुधीर कासलीवाल ने कन्याओं को देश का गौरव बताया।

            आयोजकों को आशीर्वाद देने के लिए योगगुरु ढाकाराम भी पधारे। कार्यक्रम में 9 कन्याऐं दुर्गादेवी के नौ स्वरूप धारण कर मंचस्थ विराजमान रहीं और उन्होंने वंदन करने वालों एवं समस्त सहयोगगियों को आशीर्वाद दिया। उपस्थित सभी लागों ने 500 कन्याओं का तिलक लगाकर वंदन किया फिर भोजन कराकर स्टेशनरी आदि विभिन्न उपहार एवं 10 रू दक्षिणा भेंट की। जिन्हें पाकर नन्हीं दुर्गाओं ने खुश एवं सम्मानित अनुभव किया।

            अंत में आयोजक हेमराज चतुर्वेदी ने पतित पावन सेवा समिति के अध्यक्ष पं. लीलाधर शर्मा, नेटेक्स मार्केटिंग सर्विसेज के निदेषक कुशांसु भटनागर का विशेष सहयोग प्रदान करने हुए आभार व्यक्त किया।

            इस अवसर डॉक्टर विवेक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष विजयवर्गीय,  प्रो. श्याम मोहन अग्रवाल, स्वेता जाजू सहित कई सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे।

निक्षय मित्र बनकर ज़िले को टीबी मुक्त करने का लिया प्रण 

  • 90 भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोद लिए ज़िले के सभी 657 टीबी के मरीज़
  • आर्थिक स्तिथी से कमजोर 100 मरीज़ों को निशुल्क सप्लिमेंट भी करवाएँगे उपलब्ध

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  03 अक्तूबर :

            देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उप्ल्क्श में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा निक्षय मित्र कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा की विशेष उपस्थिति में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक आशीष गुलेरिया द्वारा बुलाई गई यह बैठक भाजपा कार्यालय में संपन हुई। इस बैठक में जिलेभर से आए 90 भाजपा कार्यकर्ताओं को निक्ष्य मित्र बनाया गया। सभी 90 निक्ष्य मित्र भाजपा कार्यकर्ता टीबी मुक्त भारत अभियान से जुड़े और उन्होंने ज़िले को टीबी मुक्त बनाने का प्रण लिया। 

            भाजपा ज़िला अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया की यह सभी नि:क्ष्य मित्र कार्यकर्ता सेवा भावना से ज़िले के 657 टीबी के मरीज़ों की मित्र के भाँति सेवा करेंगे।उन्होंने बताया सभी नि:क्ष्य मित्र कार्यकर्ता टी बी के मरीज़ों के सम्पर्क में रहकर हर महीने उनका हालचाल जानेंगे और यह कार्य वो एक साल तक करते रहेंगे ।

 चिकित्सा प्रकोष्ठ और इस कार्यक्रम के संयोजक आशीष गुलेरिया ने जानकारी दी की पूरे ज़िले में से 100 मरीज़ों को पूरे साल भर के लिए निशुल्क प्रोटीन सप्लेमेंट्स देने की योजना भी बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए उनके साथ कई समाज सेवी संगठन भी जुड़े है जिनमे हिम-एकता वेल्फ़ेर महासंघ , कश्मीरी पंडित सभा पंचकुला , हिंद संग्राम परिषद शामिल हैं।। आशीष गुलेरिया के अनुसार  ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा को पूरी सूची और कार्यक्रम की रूपरेखा से भी अवगत करवाया गया है।

36 वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए चण्डीगढ योगासन की टीम का 12 सदस्यीय दल गुजरात के लिए रवाना


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  03 अक्तूबर :

            36 वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार योगासन प्रतियोगिता शामिल हुई है जिसमें भाग लेने के लिए 12 सदस्यीय चण्डीगढ योगासन की टीम, टीम-प्रबंधक तथा संस्था के महासचिव रोशन लाल तथा उपाध्यक्ष व कोच मीनाक्षी ठाकुर के नेतृत्व में गुजरात रवाना हुई। रवाना होने से पूर्व योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह व संरक्षक डॉ सपना नन्दा से मिलकर योगासन खिलाड़ियों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

            उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों में अभय, देव, विनय, प्रभाकर, ईश्वर, मल्लिका, लक्ष्मी, ज्योति, प्रोमिला और अलीशा शामिल हैं । राष्ट्रीय खेलों में पहली बार योगासन को शामिल किया गया है जिससे योग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।


            राष्ट्रीय खेलों के योगासन डिसिप्लिन का संचालन आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (NYSF) के जूरी के पैनल को सौंपा गया है, जैसा कि खेलो इंडिया गेम्स में हुआ था।