महिला बुर्जग का मर्डर के मामलें 2 मुख्य आरोपियो को भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना रायपुररानी निर्मल सिंह के नेतृत्व में महिला का मर्डर करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान निशांत उर्फ नीशु पुत्र नरेन्द्र कुमार वासी गढी कोटाहा रायपुररानी तथा नरेन्द्र कुमार पुत्र लाल बहादूर सिंह वासी गाँव गढी कोटाहा रायपुररानी जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 24.09.2022 शिकायतकर्ता सुष्मा देवी पत्नी रामकुमार वासी गाँव गढी कोटाहा नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 24.09.2022 की शाम को उसके घर पर पडौसी नीशु पुत्र नरेन्द्र कुमार तथा नरेन्द्र घर पर आयें औऱ घर से 20 हजार रुपये उठाकर ले गये जब वह घर में आई तो नीशु शिकायतकर्ता को देखकर भागनें लगा तभी मौके पर शिकायतकर्ता की सास मीरो देवी पत्नी पाला राम आई जब नीशु से 20 हजार रुपये तथा मोबाइल फोन मांगा तो वह हाथापाई करके भाग गया । उसके बाद जब शिकायतकर्ता अपनी सास के साथ उसके घर पर पैसे व मोबाइल लेनें के लिए गई तो नीशू व उसके पिता नरेन्द्र नें घर की छत पर चढकर ईंटे व रोडे शिकायतकर्ता व उसके सास पर मारनें शुरु कर दिए । जिससे शिकायतकर्ता की सास को मुँह पर काफी चोटे आई । जिसको इलाज के लिए नागरिक हस्पताल रायपुररानी ले गये जिसकी हालात गम्भीर होते हुए उसको सेक्टर 32 अस्पताल चण्डीगढ रैफर किया गया । जिसमें शिकायतकर्ता की सास की मृत्यु हो गई । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 302/323/ 509/380/34 के तहत थाना रायपुरानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते उपरोक्त मर्डर के मामलें में दो मुख्य आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पुलिस नें सरेआम जुआ खेलते 3 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में अवैध असामाजिक गतिविधियो में शामिल अवैध शराब की बिक्री तथा सरेआम जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग टीम द्वारा कल दिनांक 02 अक्तूबर को अलग-2 स्थानों से तीन व्यक्तियो को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजेश कुमार पुत्र हरि राम वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला, मनमोहन सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी गाँव नानकपुर पिन्जोर तथा लखबीर सिंह पुत्र उजागर सिंह वासी न्यु इन्द्रिरा कालौनी चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 6100/- रुपये जुआ राशि ताश पते इत्यादि बरामद किए ।
एक रात में इक्टठी 4 दुकानों में सेंधमार मारनें वालें 2 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेंतृत्व में उसकी टीम द्वारा दिनांक 07/08 अगस्त 2022 की रात्रि को पिन्जोर में शटर तोडकर इक्टठे 4 दुकानों में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान मनिन्द्र पुत्र रणजीत सिंह वासी गांव सुरजपुर पिन्जोर तथा मनीष चौधरी पुत्र रामकुमार वासी गांव रज्जीपुर पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नवीन कुमार वासी बीसीडबल्यु पिन्जोंर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 07/08 अगस्त 2022 की रात को पिन्जोर से एक साथ करीब 4 दुकानों में शटर तोड कर दुकानों से नगदी व समान चोरी कर ली गई है । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 457/380 भा.द.स के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें कल दिनांक 02 अक्तूबर को दुकानों में चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से पुछताछ उपरान्तं अन्य चोरी की वारदातो का खुलासा किया जा सके ।
घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई करनें वालें 2 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ओ.पी. सिंह एडीजीपी के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना सेक्टर 05 इन्सपेक्टर सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 21 द्वारा घर में घुसकर लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नरेश पुत्र स्वामी शरण वासी सेक्टर 20 पंचकूला तथा विजय बहादूर पुत्र राम अवतार वासी गाँव इजालपुर छिबरा कनौज उतर प्रदेश हाल सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता रामबेटी पत्नी रामपाल वासी सेक्टर 20 पंचकूला नें थाना सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01 अक्तूबर 2022 को जब उसका पति घर पर गोलगप्पे बना रहा था । तभी कुछ देर बाद महावीर अपनें साथ 10 से 15 व्यक्तियो को लेकर आया और छोटी मोटी बात को लेकर लडाई करनें के चक्कर में घर में घुसकर लाठी डंडो सहिया इत्यादि के साथ पीडीता व उसके पति व बेटे के साथ मारपिटाई शुरु कर दी । औऱ शिकायतकर्ता व उसके परिवार सदस्यो के साथ मारपिटाई की । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,323,506,452 के तहत थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में लडाई-झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
त्योहारी सीजन में साइबर ठगों से रहे सावधान लुभावने ऑफर देकर कर सकते हैं ठगी का प्रयास- पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
- ओलेक्श वेबसाइट पर पुरानी वस्तु, खरीदतें व बेचते समय साइबर क्रिमनल सें रहें सावधान
- ओलेक्श वेबसाइट पर पुरानें सामान की खरीद व बेच करते समय जल्दबाजी ना करें
- ऑनलाईन धोखाधडी होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला /02 अक्तूबर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि ओ.पी. सिंह एडीजीपी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम साइबर थाना पंचकूला प्रभारी योगविन्द्र सिंह द्वारा आयोजित किए जा रहे है जिस सन्दर्भ में आज साइबर थाना प्रभारी व उसकी टीम द्वारा साइबर अपराधो से बचनें हेतु गवर्नमेंट संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 20 पंचकूला में साइबर जागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
थाना प्रभारी नें साइबर अपराध बारें जानकारी देते हुए बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में साइबर क्रिमनल कम्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से अलग अलग तरीकें अपनाकर लोगो को लोभ लालच में फंसाकर उनके साथ ठगी को अन्जाम देते है जो अब त्योहारी सीजन में भी साइबर ठग तरह-तरह के लुभावने ऑफर देकर आमजन को ठगी का शिकार बनाने की ताक में है जिनसे अब सावधान रहने की जरूरत है । बिना जांचे परखे किसी भी क्यु आर कोड को स्कैन न करे । जागरूकता अपनाकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। साइबर ठगो द्वारा ओलेक्श वेबसाईट पर भी लोगो के साथ धोखाधडी की जा रही है । ओलेक्श वेबसाइट पर आप आप कोई भी पुरानी वस्तु, समान खरीद या बेच सकतें है । परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल इसका फायदा उठाकर लोगो के साथ पुराना सामान व व्हीकल इत्यादि जैसें स्कूटी या मोटरसाईकिल खरीदनें व बेचनें बारें लोगो के साथ धोखाधडी करतें है ।
इसके अलावा थाना प्रभारी नें बताया कि ओलेक्श वेबसाइट पर जब भी आपको कोई पुरानी वस्तु बेचनी है तो आप उसको ओलेक्श की वेबसाइट पर अपलोड कर देते है और साथ में अपना मोबाइल नम्बर डाल देते है फिर साइबर क्रिमनल आपके नम्बर पर कॉल करके कहता कि मै आपके द्वारा अपलोड की गई यह पुरानी वस्तु खरीदनें का इच्छुक है फिर वह गुगल पे, फोन पें तथा पेटीएम इत्यादि पर एक रुपया भेजकर पैसो की रिक्वेस्ट बनाकर भेजें देते है फिर वह आपको बातें मे लेकर आपसे आपका पिन डाल देते जिससें आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है ।
इस सें बचनें के लिए आपको इस बारें सर्तक रहनें की जरुरत है नही तो आपके साथ भी इस प्रकार ठगी हो सकती है । अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें के लिए उसका विज्ञापन ओलेक्श वेबसाइट पर विज्ञापन डाला हो तो उस से सम्बन्धित अगर कोई इच्छुक व्यकित खुद को आपको आर्मी आफिसर वा किसी फोर्स का नाम लेकर बात करतें है उन लोगो से ज्यादा सें सर्तक रहें और किसी गुगल पें, फोन पें, पे .टी.एम पर किसी भी प्रकार सें पेमेन्ट करते समय ध्यानपूर्वक अपना पिन ना डालें क्योकि साईबर क्रिमनल के द्वारा पहलें ही पेमेन्ट की रिक्वैस्ट डाली होती है जिससें आपके खातें से पैस कट जातें है । इस प्रकार की जानकारी बारें आप अपनें दोस्तो व रिश्तेदारो को दें ताकि वह इस प्रकार के साईबर अपराध सें बच सकें ।
सावधानी कैसे बरतें :-
- अपनी कोई भी पर्सनल इनफार्मेशन किसी के साथ शेयर नही करना हैं । और अपनी बैंकिंग डिटेल्स किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर न करे । कोई फोन बैंकिग रजिस्ट्रैड मोबाइल नम्बर या कोई अन्य जानकारी बिल्कूल भी शेयर ना करें
- ओलेक्श वेबसाइट पर पहले पैसे न भेजे । अगर आपको कोई चीज ओलेक्श पर कोई वस्तु खरीदनी है । तो उसकी बिल्कूल भी आनलाईन पेमेन्ट ना करें घर पर आनें के बाद ही उसकी पेमेन्ट करें । अगर कोई आपने जो भी आर्डर किया है वह आपके घर आयें तो तभी पैसें दें
- ओलेक्श वेबसाइट पर अगर आपके द्वारा कोई वस्तु बेचनें पर आपके द्वारा दिया गयें विज्ञापन के सम्बन्ध कोई खरीदनें वाला आपको कोई कॉल करता है तो वह आपको आपके सामान की पुरी कीमत आपको ट्रांसफर करनें के लिए कहता है । जो कि आप उस वक्त जल्दबाजी में उसकी बातो में आकर अपनें चीज पुरी पेमेन्ट लेने के चक्कर में आनलाईन पेमेन्ट साईबर क्रिमनल के द्वारा पेमेन्ट रिक्वेस्ट को एक्सेपट कर लेतें है और फिर जल्दबाजी में अपना पिन डालते । जिससें आपकें खातें से पैसें कट जातें है । क्योकि पहलें अपराधी आपको अपनें विश्वास में लेता है कहता है कि आपको पिन नही डालनी है जो कि झुठ बोलता है कि पहलें पिन मै डालता हुँ फिर आपको डालनी है क्योकि यह पेमेन्ट रिक्वस्ट के माध्यम से आएगी । फिर आप उसकी बातों में आकर अपना पिन डालतें है और आपका पैसा अपराधी के पास ट्रांसफर हो जाता है । और आपके साथ ठगी हो जाती है
- क्यु आर कोड को स्कैन न करे क्योंकि उन्होंने आलरेडी पेमेंट रिक्वेस्ट डाली होती हैं और ऐसे में पैसे कट हो सकते हैं
थाना प्रभारी नें बताया कि जागरुकता से ही साइबर क्राईम से बचा सकता है कोई भी किसी भी प्रकार से जॉब, विदेश भेजनें तथा शादी तथा किसी प्रकार से जल्दबाजी में किसी के बहकावें में ना आएं ना ही कोई पेमन्ट करें । और अगर आपके साथ किसी प्रकार से ऑनलाईन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें और www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं । इसके अलावा साइबर क्राइम थाना पंचकूला या नजदीकी किसी भी पुलिस स्टेशन में जाकर साइबर हेल्पडेस्क से मदद लें ।