दुष्यन्त चौटाला एक संस्कारी, परिश्रमी व जनहितैषी नेता : ओपी सिहाग

संदीप सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  1 अक्टूबर  :

            आज पंचकूला में 30 सितम्बर 2022 को लगभग आधे से ज्यादा दिन युवा नेता व तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हरियाणा  दुष्यन्त चौटाला के साथ धार्मिक अनुष्ठानों से लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में साथ बीता,इस बात का जिक्र करते हुए जजपा शहरी जिलाध्यक्ष  ओपी सिहाग ने बताया कि इस दौरान राजनीति से लेकर धार्मिक मान्यताओं व सामाजिक सरोकारों जैसे बहुत से मुद्दों पर मेरी उनसे बातचीत हुई । 

              सिहाग ने कहा कि युवा नेता की जहां इतनी छोटी उम्र में  राजनीतिक सूझबूझ का लोहा सारी दुनिया मानती है वहीं उनके धार्मिक व सामाजिक संस्कारो का भी कोई जवाब नही ।  

            जजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि श्री माता  मनसा देवी मंदिर पंचकूला व श्री काली माता मंदिर कालका में धार्मिक अनुष्ठान व पूजा करने के लिए वह उपमुख्यमंत्री चौटाला के साथ था  । उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त  चौटाला ने  पूरी निष्ठा ,आस्था व श्रद्धा पूर्वक  दोनों  मंदिरों में पूजा अर्चना की ,उन्होंने प्रदेश की तरक्की,विकास व अमन चैन बारे भी  दुआ मांगी। सिहाग ने बताया कि रास्ते मे बातचीत के दौरान भी उन्होंने सभी धर्मों  के बारे में बात की तथा कहा कि वो सभी धर्मों व जातियों को  समान दृष्टि से देखते हैं ।उनका स्पष्ट मत था कि धर्म लोगों को जोड़ने के लिए होता है न कि तोड़ने के लिए । 

             ओपी सिहाग ने बताया कि इसी दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जिले में सामाजिक सरोकार को निभाने के लिए डी एल एफ वैली पिंजौर,सेक्टर 27 पंचकूला में कार्यकर्ताओ व शुभचिंतको के घर गए जहां वो दो परिवारों की खुशियों में शरीक होने गए वहीं एक परिवार के दुःख में भी शामिल होने गए तथा बाद में पंचकूला में  सेक्टर 21 में एक हॉस्पिटल में एडमिट पार्टी के सीनियर नेता से मिलने,उनका हाल चाल व कुशलक्षेम पूछने गए। 

             सिहाग ने कहा कि इतना व्यस्त होते हुए भी उपरोक्त कार्यो के लिए समय निकाल कर  उनमें शामिल होना,हमारे युवा नेता की ये खूबियां उनको वास्तव में  आज की पीढ़ी के नेताओं में अलग स्थान दिलाती हैं।  साथ ही सिहाग ने कहा कि “मैंने देखा कि इस पूरे दौरे के दौरान हर जगह वो बड़ी ही आत्मतियता व अपनेपन से सभी कार्यकर्ताओं व शुभचिन्तको से मिले”। उनमें न ही कोई पद का घमंड,न ही कोई झूठा दिखावा,चेहरे पर वही चिरपरिचित मुस्कान, साथ में जो अधिनिष्ठ स्टाफ था,उनके प्रति भी उनका बहुत ही अच्छा व्यवहार ।

            जजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये सभी उनके संस्कारो का परिणाम है जो उनको अपने माता पिता  डॉ अजय सिंह चौटाला,श्रीमती नैना चौटाला व युगपुरुष श्रद्धेय स्व.चौधरी देवीलाल से मिले हैं। आखिर में ओपी सिहाग ने कहा कि जजपा का भविष्य बहुत उज्ज्वल है क्योंकि उसकी बागडोर दुष्यन्त जैसे करिश्माई युवा नेता के हाथ मे है जो बतौर उपमुख्यमंत्री अपने दायित्वों  को भलीभांति निभाने के साथ पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं आम जनमानस के लिए स्नेह रखने के साथ उनके प्रति इज्जत व आदर का भाव  रखते हैं।

एनसीसी छात्रों ने जल स्वच्छता का दिया संदेश : सिमरन बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला  : 

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन के एनसीसी कैडेट्स ने “पुनित सागर अभियान” के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लिया भाग।

            आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में एनसीसी की 7वीं बटालियन हरियाणा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य और प्रिंसिपल मन्तोषपाल सिंह के निर्देशन में “पुनित सागर अभियान” के तहत “जल संरक्षण एवं जल स्वच्छता” पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन एएनओ एनसीसी परमजीत दहिया और सीटीओ एनसीसी सिमरन बतरा ने करवाया।

            सीटीओ एनसीसी सिमरन बतरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 50 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया और अपनी भावनाओं को कैनवस पर बहुत ही खूबसूरती से उकेरा और जल स्वच्छता के साथ साथ जल संरक्षण का संदेश दिया।

            इस प्रतियोगिता में नौवीं बी के वंश ने प्रथम, नौवीं सी की आर्ची रावल ने द्वितीय और नौवीं सी की शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

करुणा, त्याग और समर्पण की मूर्ति माने जाते है: गुरचरण सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  01 अक्तूबर  :

            श्री विश्वकर्मा रामलीला ड्रामेटिक क्लब रामदरबार द्वारा आयोजित रामलीला में भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। उनके साथ इस अवसर पर बिरेन्द्र रॉय, सोनिया, सुनील बरोलिया, सुनील भंगू, रोहित चौटाला,  मोनू इत्यादि भी उपस्थित थे।   

            गुरचरण सिंह ने श्री विश्वकर्मा रामलीला ड्रामेटिक क्लब रामदरबार, आयोजन कमेटी का आभार जताया और कहा कि श्री विश्वकर्मा रामलीला ड्रामेटिक क्लब द्वारा प्रतिवर्ष रामदरबार में रामलीला का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से लोगों को मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्री राम की जीवन लीलाओं से अवगत करवाया जाता है। 

            मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम, श्री हरि विष्णु के दस अवतारो में से सातवें अवतार थे। बारह कलाओं के स्वामी श्रीराम का जन्म लोक कल्याण और इंसानो के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करने के लिए हुआ था। श्रीराम को हिन्दू धर्म के महानतम देवताओं की श्रेणी में गिना जाता है। वे करुणा, त्याग और समर्पण की मूर्ति माने जाते है। हम सब को भी चाहिए कि उनके आदर्श विचारों को अपने जीवन में आत्मसार करें।

राज्य के नोडल अधिकारी मूल्य डेटा की गुणवत्ता और नियमितता पर ध्यान दें: सचिव, उपभोक्ता कार्य विभाग

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  1अक्टूबर :

            उपभोक्ता कार्य, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि विभाग ने कल नई दिल्ली में मूल्य निगरानी पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला मूल्य संग्रह के भौगोलिक कवरेज को बढ़ाने, मूल्य डेटा की गुणवत्ता में सुधार एवं उसके विश्लेषणात्मक परिणाम की पहल का एक भाग थी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मूल्य डेटा के महत्व के बारे में राज्यों के नोडल अधिकारियों को जागरूक करना, मूल्य संग्रह के लिए कार्यप्रणाली से परिचित कराना और मूल्य रिपोर्टिंग केंद्रों के लिए क्षेत्रीय/राज्य स्तर पर आगामी क्षमता निर्माण कार्यशालाओं की योजना तैयार करना था।

            उपभोक्ता कार्य विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने अपने उद्घाटन भाषण में मूल्य डेटा एकत्र करने तथा उसकी तत्काल सूचना दिए जाने के सराहनीय कार्य के लिए सभी राज्य प्रतिनिधियों की सराहना की। उन्होंने मूल्य निगरानी, ​​रिपोर्ट किए जा रहे मूल्य डेटा की गुणवत्ता और विभिन्न नीतिगत निर्णयों में डेटा का उपयोग करने के तरीके के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने राज्य के नोडल अधिकारियों को मूल्य डेटा की गुणवत्ता और नियमितता पर ध्यान देने के लिए कहा। यह भी उल्लेख किया गया था कि देश के सभी जिलों में मूल्य डेटा संग्रह केंद्र होने से सूचनाओं का बेहतर प्रतिनिधित्व हो पाएगा।पीएमडी के उन्नयन के लिए तकनीकी सहायता एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा प्रदान की जा रही है।

            कृष्ण सिंह रौतेला के संबोधन में एडीबी द्वारा प्रदान की गई सहायता और सामाजिक सुरक्षा के लिए मूल्य निगरानी के महत्व को भी रेखांकित किया गया था।तकनीकी सत्रों के दौरान, मूल्य संग्रह ऐप, संग्रह प्रक्रिया में चुनौतियों, तकनीकी सक्षम डेटा प्रदर्शन डैशबोर्ड एवं नीतियों के बारे में व्यापक  विवरण पर राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

            कार्यक्रम का समापन राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ विभाग में विकास, मूल्य संग्रह तंत्र के दिशा-निर्देशों और राज्यों में क्षमता निर्माण कार्यशालाओं के संचालन के लिए एक मजबूत मूल्य संग्रह तंत्र के निर्माण के बारे में उनके प्रश्नों का समाधान करके परस्पर बातचीत के साथ हुआ। अपनी समापन टिप्पणी में, उपभोक्ता कार्य विभाग के आर्थिक सलाहकार श्री के गुइटे ने रिपोर्ट किए जा रहे डेटा की गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संग्रह केंद्र से कीमतों के संग्रह में उनके अपार समर्थन और योगदान के लिए प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री से 6 को बैठक होने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम  स्थगित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  1अक्टूबर :

            संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेताओं ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से उनकी मांगों को लेकर 6 अक्तूबर को बैठक हो रही हैं जिसको देखते हुए किसानों द्वारा शुरू किए जाने वाला अनिश्चितकालीन चक्का जाम स्थगित कर दिया गया है।

            संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री से 6 अक्तूबर को होने वाली बैठक के परिणामों को देखा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो बाद में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

            किसान नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री को किसानों के साथ पहले हुई बैठकों में जो मांगें स्वीकार कर ली गई थी सरकार को वह तुरंत लागू की जानी चाहिए।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गांधी जयंती के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  1अक्टूबर :

            उप राष्ट्रपति सचिवालय ने शनिवार को कहा कि उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने गांधी जयंती पर पूर्व संध्या पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है।

            उन्होंने एक संदेश में कहा कि आधुनिक भारत की सर्वाधिक प्रभावशाली विभूतियों में से एक, महात्मा गांधी, आज भी आहत मानवता के लिए नैतिकता का प्रामाणिक मानदंड तथा उम्मीद की किरण हैं। अन्याय के विरुद्ध उनके सत्याग्रह, उनके अहिंसक आंदोलन ने विश्व भर में असंख्य लोगों को प्रेरणा दी। मनुष्य की स्वाभाविक अच्छाई पर उनके विश्वास, सत्य पर उनकी जैसी आस्था की आज कहीं अधिक आवश्यकता है।

            हर पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने अनुसार महात्मा गांधी का अध्ययन करे, उन्हें फिर से खोजे। गरीबी हो या जलवायु परिवर्तन या फिर युद्ध, गांधी जी द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों का पालन करने से, विश्व के सामने उपस्थित इन खतरों का सफलतापूर्वक समाधान निकाला जा सकता है। विद्वेष से भरे आज के विश्व में, गांधी जी की यह वाणी कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, मानवता का मार्गदर्शन करती है।

            गांधी जयंती के अवसर पर हिंसा, अतिवाद, आतंकवाद तथा हर प्रकार के भेदभाव से मुक्त, एक शांतिपूर्ण विश्व के लिए प्रार्थना करें।”

‘खेलें वतन पंजाब की’ में  यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो ने जीते 29 मैडल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  1अक्टूबर :

            पंजाब सरकार ने युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए ‘गेम्स वतन पंजाब’ के नाम से प्रखंड व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं। जिनमें यूनिवर्सिटी कालेज जैतो के खिलाड़ियों में ब्लाक स्तर पर 20 मैडम व जिला स्तर पर 9 मैडम हासिल किए हैं। विभिन्न ईवैंटों में भाग लेते हुए ब्लाक स्तर पर गोल्ड     मैडल हासिल करने वालों में मनोज कुमार ने 10 किलोमीटर दौड़, सुखप्रीत कौर 800 किमी दौड़, संदीप कौर 400 मीटर लंबी कूद, कृष्ण कुमार 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, पवन कुमार शॉटपुट, हरिंदर सिंह लंबी कूद, नवजोत सिंह 800 मीटर दौड़, सिमरन 1500 मीटर दौड़ शामिल हैं।

             रजत पदक विजेताओं में 400 मीटर लंबी कूद में तानिया, 200 मीटर दौड़ में प्रभजोत कौर, 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में, लवजोत सिंह 5 किमी दौड़ और कबड्डी राष्ट्रीय शैली में सिल्वर मैडल हासिल किए।कांस्य पदक विजेताओं में मनदीप सिंह ने 100 मीटर, तानिया ने 100 मीटर , दिलप्रीत कौर ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा कॉलेज की रिले टीम ने भी गोल्ड मैडल जीता।

             इसी प्रकार जिला स्तर पर 9 पदक प्राप्त करने वालों में सुनील कुमार ने 12 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक, सुखप्रीत कौर ने 800 मीटर दौड़ में, कृष्ण कुमार ने 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।रजत पदक विजेताओं में 1500 मीटर दौड़ में सिमरन, 200 मीटर में प्रभजोत कौर, 400 मीटर लंबी कूद शामिल हैं।इसके अलावा कॉलेज की रिले टीम ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक विजेताओं में 100 मीटर दौड़ में मनदीप सिंह, 400 मीटर दौड़ में दिलप्रीत कौर शामिल हैं। कॉलेज प्रभारी डा.  परमिंदर सिंह, प्रो.  शिल्पा कांसल, डा.  सुभाष चंद्र व डा.सम्राट खन्ना ने स्पोर्ट्स इंचार्ज    डा.नवप्रीत सिंह को बधाई दी।

प्रोपटी डीलर एसोसिएशन ने रजिस्ट्री में आ रही दिक्कत को लेकर उपमुख्यमत्री को सौंपा मांग पत्र

 डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली :

             कालांवाली गांव में आयोजित उपमुख्यमत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम के दौरान प्रोपटी डीलर एसोसिएशन ने प्लॉटों, मकानों दुकानों की रजिस्ट्री में आ रही दिक्कत व एनडीसी व एनओसी को लेकर आ रही परेशानी को लेकर उपमुख्यमत्री को मांग पञ सौंपते हुए उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की।

                 प्रधान मक्खन लाल अरोडा ने बताया कि कालांवाली में रजिस्टरी करवाने के लिए नगरपालिका से एन.डी.सी लेने की आवश्यकता होती है। परंतु नगरपालिका कालांवाली से एनडीसी लेने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका द्वारा कुछ फाईले डी.टी.पी सिरसा को भेजी जाती है डीटीपी विभाग की तरफ से उक्त फाईलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। इसके अलावा नगरपालिका द्वारा अनाज मंडी की दुकानों को भी अनअथराइज्ड दिखाया गया है उपरोक्त को अथराइज्ड किया जाये। कालांवाली के ऐसे खसरा नंबर जिसको सरकार द्वारा अथराइज्ड घोषित किया हुआ है आनलाईन पोर्टल पर सही किया जाये।

            उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आनलाईन पोर्टल इस उद्देश्य से शुरू किया गया था कि लोग घर पर अपनी प्रोपर्टी की बकाया राशि अदा करके अपनी एनडीसी घर पर ही निकाल सकें लेकिन नगरपालिका कालांवाली द्वारा आनलाईन पोर्टल वैध खसरा नंबर को भी अवैध किया हुआ है। ऑनलाईन पोर्टल पर वैध खसरा नंबर एन.डी.सी पर ऑनलाईन के माध्यम से ही प्रदान की जाए तांकि लोग एनडीसी घर बैठे ही ऑनलाईन के माध्यम से प्राप्त कर सकें।

            उन्होंने बताया कि धारा सात के तहत कालांवाली में किसी प्रकार की एनओसी की जरूरत नहीं है परंतु तहसील कार्यलय के कर्मचारी बिना किसी कारण लोगों को परेशान कर रहे है।

            उन्होने बताया कि इसी प्रकार हुडा के अधीन आने वाली फाईलों को लेकर भी लोग परेशान है। सरकार द्वारा हुडा के क्षेत्र को पालिका के अधीन कर दिया ओर हुडा द्वारा भी सबंधित फाईलें पालिका को सौंप दी है परंतु इसके बावजूद लोगों को हुडा सें सबंधित कार्य के लिए नगर पालिका ओर हुडा कार्यालय के चक्कर काटने पड रहे है। जिसके चलते कालांवाली में हुडा क्षेत्र की फाइलें काफी समय से लटक रही है। यही नहीं हुडा क्षेत्र में काफी समय से विकास कार्य रूके पडें है। इस मौके पर प्रधान मक्खन अरोडा, रमेश प्रजापति, नरेश लाला, विजय कुमार, मनोज गर्ग, रोशन डाबला, गुरमीत सिंह, नरेश जिंदल, विक्की अरोडा,  मेजर सिंह, बिंदर सिंह, बंटी कुमार, बोबी कुमार आदि मौजूद रहे।

करीब 25 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप से भरा एक कंटेनर तथा पायलट करने वाली गाडी भी पकड़ी

  • शराब ठेकेदार सहित चार आरोपी गिरफतार  
  • बिहार, गुजरात, हरियाणा में की जानी थी पकड़ी गई शराब की सप्लाई

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा :

              जिला भर मे नशा तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने शहर सिरसा के नज़दीक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप से भरा एक कंटेनर तथा कंटेनर को पायलट करने वाली गाडी सहित चार आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । 

               इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों की पहचान ठेकेदार सत्यामित्र पुत्र रिसाल सिहं निवासी गांव दुधवा थाना झोझुकलां जिला चरखी दादरी, रविन्द्र सिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं निवासी गांव कलाली थाना झोझुकलां जिला चरखी दादरी, रवि कुमार पुत्र जाती राम निवासी नौसवा थाना झोझुकला जिला चरखी दादरी व अनिल कुमार उर्फ अडवानी पुत्र आजाद सिंह निवासी गांव नौसवा थाना झोझू कलां जिला चरखी दादरी के रूप में हुई है l उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध मे सदर थाना सिरसा मे अभियोग दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है ।

                 उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा के प्रभारी उप निरीक्षक *राजपाल* के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम जिसमे सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, सहायक उप निरीक्षक तेजेन्दर सिंह , हैड कांस्टेबल विजय कुमार,  रवि दास, राजेश वा सिपाही अमित शामिल थे । 

      उक्त पुलिस टीम गस्त के दौरान नेशनल हाइवे नंबर 9, बरनाला रोड क्षेत्र मे मौजूद थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि अवैध शराब से भरा हुआ एक कंटेनर जिसको एक गाडी पायलट कर रही है, जो कि डबवाली से होते हुए वाया सिरसा हो कर चरखी दादरी जाएंगा। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी को यह भी सूचना मिली कि उक्त शराब तस्कर पंजाब से शराब लाकर गुजरात, हरियाणा तथा बिहार आदि मे सप्लाई करते हैं । 

            पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी राजपाल के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने उक्त सूचना को पाकर डबवाली हाईवे नज़दीक घगर नहर पुल पर नकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी । उन्होंने बताया कि इसी दौरान शराब से भरे कंटेनर को पायलट कर रही KIA SELTOS गाडी में सवार तीन व्यक्तियो को तथा शराब से भरे कन्टेनर के चालक सहित चारो आरोपियों को मौका से काबू कर लिया ।

            उन्होंने बताया कि कंटेनर की तलाशी लेने पर कुल 655 पेटी अंग्रेजी शराब वा बियर केन बरामद हुई । 

उन्होंने बताया कि बरामद की गयी शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला की सीआईए सिरसा पुलिस का नशा तस्करो पर ये बड़ा प्रहार है। 

उन्होंने कहा कि यह जिला पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि हैं । 

            पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने सीआईए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सहित समूची पुलिस टीम को इस सहरानीय कार्य के लिए सम्मानित करने की भी घोषणा की है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया है कि गैर क़ानूनी धंधा करने वालो की बेखौफ होकर पुलिस को सूचना दे । पुलिस द्वारा नशा के सौदागरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जावेगी ।

युग पुरुष, राम राज्य के समर्थक और महादानी थे महाराजा अग्रसेन : शिक्षा मंत्री

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  : 

            अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल सभा जगाधरी के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन गुप्ता पैलेस जगाधरी में  किया गया जिसमें  मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की, विशिष्ट अतिथि के रूप में उधोगपति अश्विनी सिंगला रहे ,भजन संध्या में भजन गयिका  अलका गोयल द्वारा महाराज अग्रसेन के जीवन पर भजन प्रस्तुत किए गए व इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भजन संध्या कार्यक्रम में पहुंचकर महाराजा अग्रसेन की मूर्ति के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।  

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के ₹1 रुपया 1 ईंट के सिद्धांत पर चलते हुए अग्रवाल समाज आज सर्व समाज की सेवा कर रखा है, अग्रवाल समाज द्वारा धर्मशाला, मंदिर, सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रवाल समाज हमेशा बढ़-चढ़कर योगदान देता रहता है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की ऐसे ही सक्षम लोग सहायता करेंगे तो वह समय दूर नहीं जब महाराजा अग्रसेन के बताएं गए सिद्धांत एक रुपए एक ईंट का सिद्धांत पूरी तरह से जीवंत होगा।

            शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा ने कहा कि अग्रवाल समाज आज हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है फिर वह चाहे व्यापार  क्षेत्र हो, नौकरी का क्षेत्र, खेती-बाड़ी का क्षेत्र, राजनीति का क्षेत्र हो,खेल क,कलाकार हर क्षेत्र में अग्रवाल समाज बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है और अपनी सफलता का परचम लहरा रहा है, शिक्षामंत्री कंवरपाल ने अग्रवाल सभा जगाधरी को ₹251000 का अनुदान देने की घोषणा की।

            इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति  अशवनी सिंगला,पूर्व प्रधान मनोज गुप्ता, विधायक घनश्याम दास अरोडा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, भाजपा नेता मुदित बंसल प्रतापनगर, गौतम गर्ग जगाधरी ,अनिल अग्रवाल बिट्टू प्रताप नगर,प्रधान पंकज मंगला ,ललित गुप्ता, रोहित गर्ग,विकास बंसल आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।