डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन के एनसीसी कैडेट्स ने “पुनित सागर अभियान” के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लिया भाग।
आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में एनसीसी की 7वीं बटालियन हरियाणा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल नरेश आर्य और प्रिंसिपल मन्तोषपाल सिंह के निर्देशन में “पुनित सागर अभियान” के तहत “जल संरक्षण एवं जल स्वच्छता” पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन एएनओ एनसीसी परमजीत दहिया और सीटीओ एनसीसी सिमरन बतरा ने करवाया।
सीटीओ एनसीसी सिमरन बतरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 50 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया और अपनी भावनाओं को कैनवस पर बहुत ही खूबसूरती से उकेरा और जल स्वच्छता के साथ साथ जल संरक्षण का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में नौवीं बी के वंश ने प्रथम, नौवीं सी की आर्ची रावल ने द्वितीय और नौवीं सी की शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।