शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा लेक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के टेनिस कोर्ट्स में आयोजित हो रहे ‘अंतर-विद्यालय टेनिस प्रतियोगिता’ के अंडर-17 बाल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल-25 ने जीएमएसएसएस-16 को 2-0 से हराया।
अन्य चल रहे बालिका वर्ग के अंडर-17 के प्रथम चरण के मुकाबलों में कार्मेल कान्वेंट-9 ने भवन विद्यालय-27 को 2-0 से, सॉपिंस स्कूल-32 ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल-36 को 2-0 से तथा रयान इंटरनेशनल स्कूल-49 ने सेंट स्टीफंस-45 को 2-0 से हराया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0038.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 13:51:142022-09-27 13:51:40शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा अंतर-विद्यालय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
श्री कांशी चेरीटेबल ट्रस्ट व विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व स्वर्गीय श्रीमती गीना देवी जी की याद में मेगा रक्तदान शिविर व निशुल्क मेडिकल चेकअप का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ व पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरंजीत की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में 84 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 14 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कैम्प में कुल 70 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व श्री कांशी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री तरसेम गोयल ने बताया की शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ नगर निगम की मेयर श्री शरणजीत कौर व एसएचओ जसपाल सिंह पुलिस स्टेशन मनीमाजरा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विशेष अतिथि जगतार सिंह जग्गा पूर्व डिप्टी मेयर, सतप्रकाश अग्रवाल प्रेसीडेंट, महाराजा अग्रसेन चेरीटेबल ट्रस्ट व अन्य सदस्य अमित जिंदल, जय किशन बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, उदयवीर, संदीप बंसल, सतबीर गर्ग चेयरमैन श्री महाराजा अग्रसेन सेवा संगठन व अन्य सदस्य श्याम लाल बंसल, अशोक जिंदल, लाजपत राय बंसल, सतीश चावला, मलकीत सिंह, पवन गोयल व मार्केट के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाबा गार्मेंट्स मनीमाजरा से श्री हेम चंद गुप्ता का स्टेज संभालने में विशेष सहयोग रहा।
तरसेम गोयल ने बताया कि मेडिकल कैम्प में मरीजों का चेकअप डॉक्टर वंदना जनरल फिज़िशन विशेषज्ञ, डॉक्टर हितेश गर्ग ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ, डॉक्टर पारुल गोयल आँख विशेषज्ञ, डॉक्टर विनय बंसल मनोरोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विजय फीसईओथेरपिस्ट विशेषज्ञ, व डॉक्टर बृज लाल बंसल दंत विशेषज्ञ का सहयोग अति सराहनीय रहा। इसके साथ सभी मरीजों को मौके पर निशुल्क दवाईयां भी दी गई।
शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, उपहार के रूप में मग, पौधा व गमला देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_8398.jpg16002400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 13:46:282022-09-27 13:46:55रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं – मेयर शरणजीत कौर
सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल,शाहपुर रोड़, बिलासपुर में इंवेस्टेचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) की श्रृंखला के अन्तर्गत कक्षा प्री नर्सरी से चौथी तक के विद्यार्थियों की जूनियर विद्यार्थी परिषद् का गठन चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में अनुशासनबद्ध तऱीके से किया गया। स्कूल के अनुशासित और सफलतापूर्ण सञ्चालन के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न पद देकर जिम्मेदारियां सौंपी गयी।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गयी। प्रबंधन समिति का वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद् हेड बॉय ध्रुव यादव व हेड गर्ल सिमरन बांगा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और इस उपलक्ष्य में स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया ।
चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल व् मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम् के सहगल ने सभी चयनित मिनी ऑफिसर्स को बैज और सैशे पहनाकर उनके चयन के लिए उन्हें बधाई दी और उन्हें विद्यार्थी परिषद् के नियम बताकर उनके कार्यभार का बोध कराया I चुने हुए 24 विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन समिति को विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगे। इस अवसर पर कक्षा तीसरी व चौथी के विद्यार्थियों ने योग की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया ।
यमुनानगर जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्री के प्रधान व विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि नेतृत्व करने की क्षमता प्रत्येक व्यक्ति में जन्म से नहीं होती, अभिभावकों व शिक्षकों के प्रयास से इन गुणों का विकास बच्चे के अंदर किया जाता है। बचपन से ही विद्यार्थी को जिम्मेदारी मिलने से भविष्य में आने वाली बड़ी जिम्मेदारी को संभालने में सक्षम हो जाते है । बचपन से नेतृत्व क्षमता का अनुभव होने से विद्यार्थयों को भविष्य में कोई दिक्कत नहीं आती और उनके जीवन में विचलन भी नहीं होता।
समाज सेविका व शिक्षाविद् चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने विद्यार्थियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए जागरूक किया और नव निर्वाचित जूनियर विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों को अपने कार्यो को सुचारु रूप से करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने मिनी ऑफिसर्स को अपनी कक्षा से सम्बंधित समस्याओ व आवश्यक्ताओ के बारे अपने शिक्षकों व वरिष्ठ अधिकारियो को सूचित करने बारे भी बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया और जूनियर विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों का पूर्ण सहयोग किया । समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर डा एम के सहगल, डा रजनी सहगल, विक्रांत गुलाटी,शैली चौहान, ममता बत्रा, सिंधु शर्मा, , राखी बांगा एव सभी स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0032.jpg5181093Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 13:38:392022-09-27 13:39:40सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, बिलासपुर में मिनी ऑफिसर्स विद्यार्थी परिषद् का हुआ गठन
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के राजिंद्र धीमान को एचपीएससी में सदस्य नियुक्त किया है ,आज जिला यमुनानगर के सर्व समाज के लोगों ने उनके जगाधरी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंटकर व मिठाई खिलाकर शिक्षामंत्री कंवरपाल व हरियाणा भाजपा सरकार का धन्यवाद किया व समाज के लोगों ने मिठाई बाँट कर ख़ुशी मनाई।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ योग्यता मैरिट के आधार पर कार्य कर रही है,हरियाणा भाजपा सरकार कि नीतियों को दूसरें राज्य भी लागू कर रहे है,भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्ववास के सिद्धांत पर अंत्योदय के आधार पर कार्य कर रही है।
इस मौके पर जगदीश धीमान, रिंकु धीमान ,मुकेश धीमान ,अनुज धीमान,चमन लाल धीमान ,रामकुमार धीमान,रेखा धीमान ,विरेंद्रआर्य ,रामकरण धीमान ,रिंटू धीमान ,कुलभूषण धीमान ,रमेश धीमान ,कृपाल धीमान ,राकेश धीमान ,अनिल धीमान ,सुनील धीमान , संदीप धीमान , विकास धीमान , पवन धीमान ,रामेश्वर धीमान ,ललित धीमान ,सचिन धीमान ,कल्याण सिंह,कपिल मनीष गर्ग व समस्त समाज के लोग मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0029.jpg4841080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 13:30:482022-09-27 13:31:30शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर का सर्व समाज के लोगों ने राजेंद्र धीमान को एचपीएससी का सदस्य बनाने पर धन्यवाद किया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में 26 सितम्बर से 04 अक्तूबर तक नवरात्रो पर माता मनसा देवी मेला चला हुआ है जहां पर भारी सख्या में दूर दराज से श्रद्वालु आकर माता मन्सा देवी के दर्शन करनें आते है जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें
श्रद्धालुओं से अपील की है कि माता देवी मन्दिर में दर्शन करते समय जेबकतरो इत्यादि से सावधान रहें और ज्यादा पैसे और महंगी वस्तु मोबाइल इत्यादि सावधानी से रखें । और ज्यादा आभूषण इत्यादि पहनकर न निकलें ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि माता मन्दिर परिसर में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें । अगर कहीं इस तरह की कोई गतिविधि आपको नजर आये तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें । सार्वजनिक स्थान पर अगर को ऐसा सदिंग्ध व्यकित या वस्तु दिखाई पडे तो कृपा तुरन्त पुलिस को सूचित करें । और मेले में साथ आए छोटे बच्चो को विशेष ध्यान रखें ।
अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें दो उदघोषित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पी.ओ स्टाफ पंचकूला के द्वारा अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक गुप्ता पुत्र राजहंस वासी तलवांडी बठिंडा पंजाब तथा अकबर खान पुत्र सरदारमौहम्मद वासी गांव पतना पिन्जोंर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 07 में अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी के खिलाफ अदालत के आदेशानुसार भारतीय दंड सहिता की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जो मामलें मे दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करके माननीय पेश अदालत कार्रवाई की गई ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव पुलिस स्टाफ की टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ 4.25 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोबिन पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी सारनपुर कॉलोनी भैरो की सैर कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 26 सितम्बर को डिटेक्टिव स्टाप पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर कालका क्षेत्र में मौजूद थी । गस्त करते हुए रामबाग रोड कालका के पास से एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमों से भागनें लगा । जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें काबू करके पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता रोबिन पुत्र राजेन्द्र कुमार वासी सारनपुर कॉलोनी भैरो की सैर कालका के रुप में हुई । जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर मौका से 4.25 ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ बिना लाईसेंस परमिट के अवैध नशीला पदार्थ पाया जानें पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कालका में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को मौका से गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
किरायेदार द्वारा मकान मालिक के साथ अवैध वसूली मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रंबधक थाना अनिल कुमार के द्वारा किरायेदार द्वारा मकान मालिक के साथ धोखाधडी के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान साहिल बंसल पुत्र सुरज मोहन तथा महिला आरोपी मानिक बंसल वासियान दशमेश इन्कलेव ढकौली पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता सविता कौशिक वासी सेक्टर 15 पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सीनियर सिटीजन है और अस्थाम की मरीज है और दिनांक 21 फरवरी 2022 को डीलर द्वारा उसनें अपना दो कमरे का सैट 8000/- रुपये प्रति महीनें किराये पर दिया था । और माह जुलाई 2022 से किरायेदार मिनाक्षी गर्ग ने कोई किराया नही दिया और ना ही मार्च से बिजली का बिल नही दिया है । जब पीडिता नें किरायेदार व उसके पति पवन कुमार गर्ग से मकान का किराया मांगा तो किरायेदार नें पीडिता के साथ गाली गलौच किया औऱ जान से मारनें की धमकी देते हुए कहा कि तुम 5 लाख रुपयो दो फिर मकान खाली करेंगें । अगर तुनें मकान खाली करनें के लिए कहा तो तेरे बेटे को किसी झुठे केश में फँसवा देगें जिन्होनें मकान पर धोखाधडी से कब्जा करने की नीयत से किराये पर लिया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा385,420,427,506,120बी के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 26 सितम्बर को उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/08/Panchkula-Police.jpg417748Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 13:12:052022-09-27 13:25:28Police Files, Panchkula – 27 September, 2022
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh – 27 September
With a pulsating ambience, super-cool crowd and foot-tapping music, the Freshers’ Party, ‘Hola Juniors 2022′ began with a blast at the campus on September 23, 2022. Prof. Jagtar Singh, Dean of Students Welfare, Panjab University Chandigarh graced the occasion as Chief guest. The officiating Director, UIAMS, Dr.Anupreet Kaur Mavi gave the welcome address and applauded the endeavours of the students for organising a lively event. The chief guest blessed the freshers for the exciting journey that they are about to embark upon. And inspired the students to have an enriching, enjoyable, liberating and life-changing time at the campus of one of the premium institutes of Panjab University i.e.,UIAMS. Continuing with the proud tradition of the institute, senior students and newcomers of the college mingled with each other at the Freshers’ welcome party. Inquisitive about campus life and conscious of the latest fashion trends, the fresher’s dressed their best. The excitement augmented to a joyful high when seniors began with their star performance. Talent and enthusiasm were clearly in sync as students presented exemplary performances including Ramp walk, Natti, Bhangra and Songs. The student organizing committee convener Aashray with his team planned and organized the event meticulously so that it had all the ingredients of fun and entertainment.
After initial rounds of exemplary performances, the talented young freshers dazzled the stage as they walked the ramp. The judges had a difficult time deciding on the winners as the participants came up with some fantastic performances! Various titles were keenly contested, and the participants were judged on different parameters of talent, quirkiness, presentability and smartness. Finally, the coveted title of ‘UIAMS Mr.Fresher’ went to Abhinav Sharma, M.B.A(Pharmaceutical Management) ‘UIAMS Ms. Fresher’ went to Kashish Katyal, M.B.A.(Banking & Insurance Management). Nipun Singla (M.B.A. Retail Management) and Aditi Guleria (M.B.A. Capital Markets)were declared Mr. Handsome & Ms. Gorgeous respectively; while Navpreet Singh M.B.A.( Banking & Insurance Management) and Navjot Kaur from M.B.A. Hospital Management were winners of the Mr. & Ms. Personality titles. The winners were felicitated with trophies and sashes by Prof. Sanjeev Sharma, Prof.Nishi Sharma, Dr.Anupreet Mavi, Dr.Rachita Sambyal, Dr.Naveen Kumar and the event coordinator Dr.Harsh Tulli. Dr.Amandeep Singh Marwaha, Training & Placement Officer, UIAMS was the force behind the smooth and disciplined conduct of the entire event. The occasion was relished by the faculty, staff and students of UIAMS. The event concluded with a DJ-Dance party followed by dinner.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/Press-note-1-photos-2-2.jpeg5551156Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 13:01:442022-09-27 13:01:48UIAMS Rendezvous with Freshers ‘Hola Juniors’ (September 23,2022)
सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग ने “कोविड एंड पब्लिक हेल्थ: इमर्जिंग इश्यूज एंड लेसन्स” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने अतिथि पद्मश्री पुरस्कार विजेता पीजीआईएमईआर, चण्डीगढ़ के एमेरिटस प्रोफेसर प्रो दिगंबर बेहरा का स्वागत किया। उन्होंने चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान और समाज के लिए निस्वार्थ सेवा के बारे में विस्तार से बताया।
अपने संबोधन में प्रोफेसर बेहरा ने अभी भी प्रचलित घातक कोविड-19 के उभरते मुद्दों और सबक पर जोर दिया। प्रोफेसर बेहरा ने छात्रों, शिक्षकों और मेहमानों को घातक कोरोना वायरस के बहु-उत्परिवर्ती चरित्र के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी, यहां तक कि दोगुना टीकाकरण और बूस्टर खुराक के साथ भी।
उन्होंने भविष्य में किसी भी प्रकार की जटिलताओं से बचने के लिए सभी से टीका लगवाने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुनकर पात्रा ने किया था। समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख पंडितराव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0030.jpg531941Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 11:31:242022-09-27 11:31:42टीकाकरण और बूस्टर खुराक के बाद भी घातक कोरोना वायरस के बहु-उत्परिवर्ती चरित्र के प्रति सतर्क रहें : प्रो. दिगंबर बेहरा
युवाओं और बच्चों में मधुमेह और उच्च रक्तचाप सहित जीवनशैली संबंधी बीमारियां बढ़ रही हैं, जिससे हृदय रोगों में तेजी से वृद्धि हो रही है। जीवन शैली की बीमारियों को नियंत्रित करके और तीन मंत्रों ‘स्वस्थ खाएं, नियमित व्यायाम करें और तनाव कम करें’, का पालन करके दिल से जुड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है, यह बात जाने माने हृदय रोग माहिर डा. एच.के. बाली ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कही।
पारस अस्पताल पंचकूला के कार्डियक साइंसेज के अध्यक्ष डॉ एच के बाली ने कहा कि चंडीगढ़ में 40 वर्ष से अधिक आयु के युवा उच्च रक्तचाप से पीडि़त हैं, जबकि हाल के राष्ट्रीय सर्वेक्षण से पता चला है कि 12 प्रतिशत महिलाओं और 7.1 प्रतिशत पुरुषों (15 वर्ष से अधिक) में ब्लड शुगर का स्तर बहुत अधिक है। डा. बाली ने कहा कि एक सुस्त जीवन शैली के कारण भारत में हृदय रोग तेजी से बढ़ रहे हैं, जो दुनिया में सबसे अधिक है। चूंकि हृदय रोग अब युवा आबादी में आम होते जा रहे हैं, भारत जल्द ही कोरोनरी धमनी रोगों की विश्व राजधानी बन सकता है।
डॉ बाली ने कहा कि दिल से संबंधित बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि लोगों को संतुलित आहार लेना चाहिए और ट्रांस-फैट से बचना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने नौजवानों को सुचेत रहते हुए सभी को फोन का कम उपयोग, स्वस्थ आहार, काम के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक, सुबह-शाम 30 मिनट का व्यायाम तथा सबसे अहम अपने आसपास व खास दोस्तों से अपने सुख-दुख की बात को सांझा करने का सुझाव दिया।
डॉ बाली ने कहा कि इन दिनों रोगियों के इलाज के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग किया जा रहा है जो दिल के रोगियों को जल्द ठीक होने और मृत्यु दर को कम करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामलों में जहां सर्जरी संभव नहीं है और मरीज को एनेस्थीसिया नहीं दिया जा सकता है, वहां एक सुरक्षित एंजियोप्लास्टी की जरूरत होती है व ‘कोई अन्य’ विकल्प नहीं है, ऐसे मरीजों के लिए हार्ट पंप इम्पेला उपरांत एंजियोप्लास्टी उपचार तकनीक एक जीवनदायी है। डा. बाली ने कहा कि इस उन्नत तकनीक से उपचार से गंभीर मरीजों की जल्द रिकवरी व कम प्रतिकुल प्रभाव व जीवन की बेहतर गुणवत्ता है।
डॉ बाली ने आगे कहा कि बुजुर्ग और अन्य संक्रमण रोगियों के लिए वाल्व रिप्लेसमेंट के लिए ओपन हार्ट सर्जरी उपयुक्त नहीं है, लेकिन अब ‘ओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट की नवीनतम गैर-सर्जिकल तकनीक – टीएवीआई (ट्रांस कैथेटर ओर्टिक वाल्व इम्प्लांटेशन) उपचार उपलब्ध है जिसमें सर्जरी से रोगी की छाती को चीरने की आवश्यकता नहीं है। नतीजतन मरीज का कम शारीरिक नुकसान होता है और मरीज को 2-3 दिनों में छुट्टी दे दी जा सकती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/World-Heart-Day-Press-Conference-by-Dr.-HK-Bali-4-scaled.jpg11522560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 11:26:422022-09-27 11:27:17विश्व हृदय दिवस : सुस्त जीवन शैली से हृदय रोगियों की तादाद बढ़ी: डा. एच.के.बाली
भाजपा पर्यावरण विभाग के जिला संयोजक अजय जैन व सह संयोजक पवन गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के तहत चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के चलते आज गांव कलावड़, खानपुर राजपुताना, अजीजपुर, नगला खालसा व धरमगढ़ आदि के स्कूल, मंदिर व श्मशान धाट में पौधारोपण किया गया जिसमें अजय जैन,पवन गोयल ,दाता राम ,विक्रम, विकू राम ,बलविंदर सिंह, बलदेव सिंह, कुलदीप राणा, राजकुमार, पूर्ण चंद ,कपिल मनीष गर्ग आदि ने सहयोग किया।
उन्होंने बताया कि भाजपा पर्यावरण विभाग के कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बहुत सी जगहो पर साफ सफाई भी की, पौधारोपण करने से पर्यावरण में संतुलन बना रहता है ,पौधारोपण से वातावरण में ऑक्सीजन गैस की प्रचुर मात्रा उपलब्ध रहती है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0028.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 11:19:342022-09-27 11:19:55भाजपा जिला पर्यावरण प्रकोष्ठ ने पीएम मोदी के जन्मदिन के सेवा पखवाड़े पर किया पौधारोपण
सनातन धर्म शिक्षा संस्थान के जॉइंट सैक्ट्री मनोज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामलीला कमेटी जगाधरी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की के विवाह की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ,शोभायात्रा को शिक्षा मंत्री कंवरपाल व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने रिबन काटकर रवाना किया, शहर के सभी बाजारों को विभिन्न रंगों से सजाया गया ,संस्था सचिव रोहित गर्ग ने बताया कि श्री राम विवाह की सुंदर झांकियां श्री रामलीला भवन से शुरू होकर जगाधरी शहर के विभिन्न बाजारों से होकर निकली ,जहां पर सभी समाज के लोगों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।
बारात में प्रथम पूजनीय श्री गणेश, माता सरस्वती, मां दुर्गा ,शिव पार्वती, भगवान विष्णु, चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन, ऋषि, मुनि राजा दशरथ संग भरत, शत्रुघ्न राम लक्ष्मण के सुंदर-सुंदर स्वरूप झांकियों में दर्शाए गए,श्री राम विवाह का आयोजन बड़े धूमधाम से चौक बाजार जगाधरी में किया गया जिस के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल रहे।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपनी प्राचीन सभ्यता व इतिहास को सदैव याद रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को पता चल सके कि भारत का इतिहास कितना गौरवशाली रहा है ,भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम रहे उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है,शोभा यात्रा का नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर भव्य स्वागत किया अलग-अलग कलाकारों सहित बैंड वालों ने भगवान की भव्य बरात में भव्य प्रस्तुति पेश की, ढोल तासे वालों का प्रदर्शन सराहनीय रहा ,शोभायात्रा में आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रही ,शोभायात्रा के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी चौकस रहा उसका पूर्ण सहयोग मिला।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,मनोज गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,श्री रामलीला कमेटी प्रधान गोपाल मित्तल ,सचिव रोहित गर्ग ,ललित गुप्ता ,कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग ,वरिष्ठ उप प्रधान राकेश सिंगला, कनिष्ठ उप प्रधान अश्विनी गोयल, सह सचिव अनुज गर्ग, स्टेज मैनेजर संजीव गर्ग, सहायक स्टेज मैनेजर अंकुर महेश्वरी, स्टोर इंचार्ज प्रवीण बंसल, रामेश्वर चौहान ,राजेंद्र अग्रवाल ,विनोद गुप्ता, रविंदर गर्ग, संदीप राय ,अमित गर्ग, प्रयास गुप्ता ,राजीव बंसल, विकास बंसल,प्रवीण कुमार,अशीष मित्तल, पंडित राम ,कपिल मनीष गर्ग सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220927-WA0026.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-27 11:15:072022-09-27 11:15:41श्री रामलीला कमेटी जगाधरी द्वारा 114 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया , शिक्षा मंत्री कंवरपाल रहे मुख्य अतिथि
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.