Webinar on “Emerging New World Order Redefining South Asia’s strategic Architecture”held at PU

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –  September 29  : 

To commemorate the birth anniversary of Shaheed Bhagat Singh,Department of Defence and National Security Studies Panjab University, Chandigarh organised a Webinar on the theme “Emerging New World Order – Redefining South Asia’s Strategic Architecture” on 29th September 2022. Maj. Gen (Dr.) G G Dwivedi (Retd.) was the key speaker.

Dr Jaskaran Singh Waraich, Chairperson of the Department of Defence and National Security Studies, welcomed the guests present for the event.Dr Shaveri Thakur introduced the speaker to the audience and also highlighted the significance of the theme.

 Gen. Dwivedi discussed the power dynamics in the history of international relations and how empires broke up and new empires emerged.He talked about four orders i.e, the European Order, Islamic Order, Chinese Order, and American Order wherein the European order talks about international affairs, the Islamic system is more on the expansionist side like Ottoman Empire, the Chinese order focusses on the authority of the king and finally the American orderis based on a democratic system, values , and human rights. Furthermore, he highlighted the change after World War I like the treaty of Versailles and later after WW II, the creation of the United Nations.

Hepointed out the emergence global players after World War II, the coming of ideological power blocks and the Cold war period where the world has seen direct confrontation but the continuation of proxy war. After the dissolution of the Soviet Union, it was certainly time for China to rise and also posing as a major competitor to the US. The global balance of power is always in flux and the major powers of the world are seeing their future in the Indo-Pacific and in the Asia Pacific Region.

He further pointed out the role of non-state actors such as the ISI and other terrorist organizations and their role in shaping global power flux. While explaining the Russo-Ukraine war, he pointed out the significance of Ukraine to Russia and NATO’s role in shaping and supporting Ukraine in the present format. The webinar was concluded with vote of thanks by Mr. Mandeep Singh. It was attended by the students, research Scholars and the faculty of the department.

वाटिका स्पेशल स्कूल की छात्राओं में बांटे सेनेटरी नैपकिन और सैनिटाइजर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर द्वारा सेक्टर 19 स्थित वाटिका स्पेशल स्कूल में संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली की अध्यक्षता में लगभग 60 छात्राओ में 200 नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन्स और सैनिटाइजर बांटे गए, जबकि लड़कों में बिसकिट्स और सैंडविच बांटे गए।  इसके साथ-साथ छात्राओं को माहवारी के प्रति जागरूक भी किया गया। माहवारी के समय महिलाओं को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज और परामर्श दिया गया। इस अवसर पर नीलम गुप्ता, आशा महाजन, अनु सिंगला, अमिता मित्तल और गीता सहित जसजोत अलमस्त भी उपस्थित थे।

               सुमिता कोहली ने बताया कि इन स्पेशल गर्ल्स स्टूडेंट्स में आज यहां 200 सेनेटरी नैपकिन्स और सैनिटाइजर बांटे गए है, वहीं स्कूल के अन्य स्टूडेंट्स मैं सैंडविच और बिसकिट्स बांटे गए हैं। उन्होंने बताया कि छात्राओं को मासिक धर्म से होने वाली परेशानियों और इनसे उभरने के तरीके के प्रति जागरूक किया है। यह स्पेशल गर्ल्स स्टूडेंट्स किसी को अपनी बात बता व अच्छी तरह से समझा भी नही पाते। इसीलिए स्कूल प्रबंधन के सहयोग से इन स्टूडेंट्स में संस्था की तरफ से यह सामान बांटा गया है।

फिरोजपुर रेल मंडल में राजभाषा पखवाड़ा  समापन व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन :डा.सीमा शर्मा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  29 सितम्बर :

            फिरोजपुर रेल मंडल में  वीरवार को रेलवे अधिकारी क्लब, फिरोजपुर में राजभाषा पखवाड़ा समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ  मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक / इंफ्रा श्री बलबीर सिंह द्वारा द्वीप प्रज्जुवलन करके किया गया।

            इस अवसर पर सांस्कृलतिक कार्यक्रम ‘‘अभिव्य्क्ति’’ का आयोजन किया गया जिसमें श्री रंजीत कुमार मिश्र, श्री राजीव यादव, कुमारी रिया सांगवान ने अपनी कविताएं सुनाकर तथा श्री अनिल कुमार ने अपना गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। राजभाषा पखवाड़ा 2022 की शुरूआत माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी की अध्यतक्षता में 14-15 सितम्बर, 2022 को सूरत, गुजरात से हुई। फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित हिंदी निबंध, हिंदी टिप्पसण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी काव्ये पाठ, हिंदी वाक् तथा हिंदी समाचार वाचन की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे 40 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

            इसके अतिरिक्त आजादी के अमृत महोत्समव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 12 कर्मचारियों तथा 8 से 14 वर्ष की आयुवर्ग के रेल कर्मचारियों के बच्चों  के लिए आयोजित ड्राईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में कुल 8 बच्चों को पुरस्कृुत किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए राजभाषा अधिकारी श्री अभिजीत गुप्ता एवं उनकी टीम को बधाई दी।

            उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं का उत्साह बढ़ाते हुए श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत खुशी हुई है कि रेलवे में इतनी प्रतिभा मौजूद है। उन्होंने अधिक से अधिक कर्मचारियों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री बलवीर सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्रीमती अंजली शर्मा वरिष्ठ अनुवादक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

1 अक्तूबर से चुनावी बॉन्‍ड योजना सितम्बर -2022 : वित्त मंत्रालय 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  29 सितम्बर :

            केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वीरवार को कहा कि भारत सरकार ने 2 जनवरी 2018 की राजपत्र अधिसूचना संख्या 20 के माध्यम से चुनावी बॉन्‍ड योजना 2018 को अधिसूचित किया है। योजना के प्रावधानों के अनुसार चुनावी बॉन्‍ड वह व्यक्ति खरीद सकता है, (जैसा कि राजपत्र अधिसूचना की मद संख्या 2 (डी) में परिभाषित है) जो भारत का नागरिक है या भारत में निगमित या स्थापित है।

            एक व्यक्ति होने के नाते चुनावी बॉन्‍ड खरीद सकता है, ऐसा वह या तो अकेले कर सकता है या अन्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से कर सकता है। केवल वे राजनीतिक दल जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1951 का 43) की धारा 29ए के तहत पंजीकृत हैं और जिन्हें लोकसभा या राज्य विधान सभा के लिए पिछले आम चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत मत मिले हैं, चुनावी बॉन्‍ड प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। चुनावी बॉन्‍ड एक पात्र राजनीतिक दल द्वारा अधिकृत बैंक के साथ एक बैंक खाते के माध्यम से ही भुनाया जाएगा।

            भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बिक्री के XXII चरण में, 1 अक्तूबर 2022 से 10 अक्तूबर 2022 तक अपनी 29 अधिकृत शाखाओं के माध्यम से चुनावी बॉन्‍ड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया गया है।चुनावी बॉन्‍ड जारी होने की तारीख से पंद्रह कैलेंडर दिनों के लिए वैध होंगे और वैधता अवधि की समाप्ति के बाद चुनावी बॉन्‍ड जमा किए जाने पर किसी भी प्राप्तकर्ता राजनीतिक दल को कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। एक पात्र राजनीतिक दल द्वारा अपने खाते में जमा किए गए चुनावी बॉन्‍ड की राशि उसी दिन खाते में जमा हो जाएगी।

परम सत्य परमात्मा का बोध करके भक्ति भरा जीवन जीए : सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  29 सितम्बर :

            सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के करनाल आगमन पर विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन सेक्टर 12, मिनी सचिवालय के ग्राउंड मे किया गया। इस संत समागम में हरियाणा के अतिरिक्त दिल्ली, चंडीगढ, पंजाब एवं उतर प्रदेश से आए  श्रद्वालु भक्त ने सम्मिलित होकर सत्गुरू माता जी के पावन प्रवचनों द्वारा स्वयं को सराबोर किया और उनकी पावन छत्रछाया में समागम का भरपूर आनंद प्राप्त किया।

            नवंबर माह में होने वाले 75वें सन्त समागम का जिक्र करते हुए सतगुरु माता जी ने करनाल शहर के नाम को सेवा से जोड़ते हुए कहा कि कर नाल(हाथों से) सेवा करनी है। अहंकार को त्याग करके की गई सेवा श्रेष्ठ होती है। सेवा केवल एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर ही नहीं की जाती अपितु दैनिक दिनचर्या में जो भी कार्य निरंकार प्रभु के अहसास में हो रहें है तो वो सेवा है। जिस प्रकार पानी चाहे झरने से बहे या तालाब में हो, किन्तु वह रहेगा पानी ही। सत्गुरू माता जी ने आगे फरमाया कि निरंकार से जुड़ने के लिए तीन महत्वपूर्ण एवं सरल साधन सेवा, सुमिरण, सत्संग है जिनसे जुड़कर हमारे मन के भाव सुनहरे होते चले जाते है, फिर जीवन का हर पल भक्तिमय बन जाता है। परमात्मा श्रेष्ठ एवं पूर्ण है और इसकी बनाई हुई सृष्टि भी उतनी ही पूर्ण है किन्तु यह जानते हुए भी कि हम इस पूर्ण के अंश है फिर भी हम एक दूसरे के लिए नफरत, ईष्र्या, वैर जैसे नकरात्मक भावों को मनों में बसाते है। अतः ऐसे भावों का त्याग करके हर पल में भक्ति भरा जीवन जीये।

            सत्गुरु माता जी ने बगुले एंव हंस का उदाहरण देते हुए समझाया कि बगुला और हंस दोनों देखने में लगभग एक समान होते है किन्तु दोनों के स्वभाव में बहुत अंतर होता है। बगुला जहां छल कपट को अपनाता है वहीं हंस चतुर, चालाकियों से दूर पवित्र, स्वच्छ हृदय का होता है। सत्गुरू माता जी का हमें समझाने का भाव यही कि चाहे हम सभी संत कहलाते है किन्तु वास्तविक रूप में हम योग्य तभी बनते है जब हमारे हृदय निर्मल और नम्रता प्रेम, करूणा जैसे मानवीय गुणों से युक्त हों।करनाल ज़ोन के ज़ोनल इंचार्ज श्री सतीश हंस ने सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का करनाल पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं एव प्रभु प्रेमीयों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए हृदय से आभार 

            व्यक्त किया। इसके साथ ही प्रशासन एवं स्थानिक सज्जनों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद प्रकट किया।

खालसा कॉलेज ने श्रीसुखमनी साहिबजी का पाठ कर शैक्षणिक सत्र का किया शुभारंभ

  •        रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 65 विद्यार्थियों सहित अध्यापकों ने किया महादान
  •        खालसा कॉलेज लगातार प्रगति की राह में विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने में सक्षम: कॉलेज प्रिंसिपल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली, 29 सितंबर 2022: 

            फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर)ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में एक ओर जहां 2022-2023 शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ श्रीसुखमनी साहिबजी का पाठ के साथ हुआ, वहीं दूसरी ओर कॉलेज में रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 65 विद्यार्थियों सहित कॉलेज के लैक्चरार्स ने रक्तदान किया।

            इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी, एल्युमिनी मेंबर्स सवरन सिंह तथा कॉलेज के फैकल्टी स्टाफ मेंबर्स, विद्यार्थी व उनके अभिभावक भी उपस्थित थे, जिन्होंने माथा टेका। इस अवसर पर कीर्तन गायन किया गया।

            पाठ के उपरांत कॉलेज के इतिहास को दोहराया गया। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को वह सभी सुविधाएं व सहयोग देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया जो भविष्य में उनके कामयाबी के लिए जरूरी हैं, जिससे उनके कैरियर बढिय़ा बन सके। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढऩे ने लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे अच्छे अंको को प्राप्त कर सके इस कार्य के लिए कॉलेज का पूरा स्टाफ समर्पित है। उन्होंने कहा कि खालसा कॉलेज लगातार प्रगति की राह में विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने में सक्षम रहा है और वे भविष्य में कॉलेज की जरूरत पड़ने पर हर संभव सहायता करने को तैयार है।

            वहीं दूसरी ओर कॉलेज में रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार व संपादक केवल सिंह राणा ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ रोटेरियन रविजीत सिंह, रोटेरियन दिलप्रीत सिंह बबोपाराय, मनप्रीत सिंह चावला व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर केवल सिंह राणा मई कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नही हो सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए हमें व्यापक रूप से जागरूकता फैलानी चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों ई महादान का हिस्सा बन सकें। 

शहीद भगत सिंह के सपनों के भारत का निमार्ण करना आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता:-सुशील जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के जिला कार्यालय में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष में एक पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें यमुनानगर के सभी विधानसभाओं से आम आदमी पार्टी के सक्रिय साथियों ने भाग लिया व शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

            इस मौके पर जिला भर से एकत्रित हुए सभी आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह अमर रहे व शहीद ए आजम भगत सिंह तेरी सोच पर , पहरा देंगे ठोक कर जैसे नारे लगाकर उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

            इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला चेयरमैन सुशील जैन ने कहा कि केवल आम आदमी पार्टी ही एक ऐसा संगठन है जो शहीदे आज़म भगत सिंह जी के सपनो के भारत का निर्माण कर सकता है और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान इस कार्य के लिए दिन रात मेहनत भी कर रहे है।

            उन्होंने कहा कि आज हम सभी शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी जन्म दिन पर तन मन धन से उनके सपनो को पूरा करने के लिये कसम उठाते हैं। जैन ने उपस्थित सभी सदस्यों से मिलजुल कर संगठन के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            नगर पालिका सफाई मजदूर यूनियन संबंधित भारतीय मजदूर संघ की टीम ने निगम कमिश्नर साहब को कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया। निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की इन मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा।

            इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान मनोज कुमार ने बताया की सफाई कर्मचारी साथियों को न तो समय पर वेतन मिल रहा है औऱ न ही सम्मान मिलता है।

            मनोज ने कहा कि उनके संगठन का नारा है राष्ट्र के हित में करेंगे काम काम के लेंगे पूरे दाम लेकिन सभी कर्मचारियों द्वारा काम पूरा किया जाता है परंतु वेतन को लेकर परेशानी आ रही है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर कर्मचारी साथियों में बहुत रोष है औऱ यदि निगम प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कर्मचारी आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

            इस मौके  महासचिव विजय कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष मांगेराम, संगठन मंत्री कश्मीरी लाल, प्रचार मंत्री राजेश कुमार, कार्यकारी सदस्य अंकुश कुमार महिला शक्ति सुरेशो देवी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

हरियाणा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा फ्री मेडिकल चेक अप कैंप का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            हरियाणा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा फ्री मेडिकल चेक अप कैंप का आयोजन स्थानीय डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया कैंप का शुभारंभ जमुना नगर के विधायक श्री घनश्यामदास अरोड़ा जी ने किया इस अवसर पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड के चेयर पर्सन श्रीमती रोजी मलिक आनंद हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग आयुष बोर्ड के चेयरमैन डॉ ऋषि राज वशिष्ठ यमुनानगर जगाधरी के मेयर मदन चौहान जिला यमुनानगर भाजपा अध्यक्ष राजेश सपरा हरियाणा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ विजय कुमार दहिया जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर निखिल बंसल तथा जिला भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

            कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ विजय दहिया ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म उत्सव पर आयोजित इस विशाल कैंप में 550 से अधिक लोगों को शहर के सुप्रसिद्ध नामी-गिरामी चिकित्सा विशेषज्ञों व अति विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे फ्री चेकअप दवाइयां ईसीजी खून पेशाब की जांच उपलब्ध कराई गई।  

            इस अवसर पर संबोधित करते हुए एमएलए घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा की सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं क्योंकि भाजपा का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा ही है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व डॉक्टर विजय कुमार दहिया ने अपने विचार व्यक्त किए।  आयोजक डॉ विजय कुमार दहिया निखिल बंसल ने बताया कि इस कैंप के सफल आयोजन में जीवनदीप संस्थान जमुना नगर सिक्स रूल फेडरेशन जिला यमुनानगर हर मैदान फतेह सुदर्शन फाउंडेशन शांति फाउंडेशन मोदी ब्रिगेड यमुनानगर आईसीआईसीआई बैंक कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल यमुनानगर का मैनेजिंग कमिटी भाजपा महिला मोर्चा  बी एस कल्याण कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट यमुनानगर हरियाणा का विशेष योगदान रहा।  

            आज दिनांक 29 सितंबर को हरियाणा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा फ्री मेडिकल चेक अप कैंप का आयोजन स्थानीय डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया कैंप का शुभारंभ जमुना नगर के विधायक  घनश्यामदास अरोड़ा जी ने किया।

            इस अवसर पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड के चेयर पर्सन श्रीमती रोजी मलिक आनंद हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग आयुष बोर्ड के चेयरमैन डॉ ऋषि राज वशिष्ठ यमुनानगर जगाधरी के मेयर मदन चौहान जिला यमुनानगर भाजपा अध्यक्ष राजेश सपरा हरियाणा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ विजय कुमार दहिया जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर निखिल बंसल तथा जिला भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ विजय दहिया ने बताया की माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म उत्सव पर आयोजित इस विशाल कैंप में 550 से अधिक लोगों को शहर के सुप्रसिद्ध नामी-गिरामी चिकित्सा विशेषज्ञों व अति विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे फ्री चेकअप दवाइयां ईसीजी खून पेशाब की जांच उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर संबोधित करते हुए एमएलए श्री घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा की सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं क्योंकि भाजपा का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा ही है कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री राजेश सपरा व डॉक्टर विजय कुमार दहिया ने अपने विचार व्यक्त किए आयोजक डॉ विजय कुमार दहिया निखिल बंसल ने बताया कि इस कैंप के सफल आयोजन में जीवनदीप संस्थान जमुना नगर सिक्स रूल फेडरेशन जिला यमुनानगर हर मैदान फतेह सुदर्शन फाउंडेशन शांति फाउंडेशन मोदी ब्रिगेड यमुनानगर आईसीआईसीआई बैंक कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल यमुनानगर का मैनेजिंग कमिटी भाजपा महिला मोर्चा  बी एस कल्याण कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट यमुनानगर हरियाणा का विशेष योगदान रहा कैंप में सरदार अमनदीप सिंह सरदार गुरपाल सिंह डॉ रविंदर  कांबोज डॉक्टर  वरुण गर्ग डॉ प्रशांत राज गर्ग डॉ विशाल राजन शर्मा डॉ विक्रम भारती  शगुन सभरवाल डॉक्टर छवि मेहता डॉक्टर लोकेश गर्ग डॉ प्रियंका गर्ग डॉ स्वाति गाबा डॉ रिपुदमन गाबा हरशरण  गावा इत्यादि चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की और जिले के जरूरतमंद गरीब बेसहारा बुजुर्ग विकलांग लोगों को स्वास्थ्य  सुविधाएं प्रदान की मंच का संचालन सरदार गुरमीत सिंह चावला और जूनियर जसपाल भट्टी ने किया  कैंप में सरदार अमनदीप सिंह सरदार गुरपाल सिंह डॉ रविंदर  कांबोज डॉक्टर  वरुण गर्ग डॉ प्रशांत राज गर्ग डॉ विशाल राजन शर्मा डॉ विक्रम भारती  शगुन सभरवाल डॉक्टर छवि मेहता डॉक्टर लोकेश गर्ग डॉ प्रियंका गर्ग डॉ स्वाति गाबा डॉ रिपुदमन गाबा हरशरण  गावा इत्यादि चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की और जिले के जरूरतमंद गरीब बेसहारा बुजुर्ग विकलांग लोगों को स्वास्थ्य  सुविधाएं प्रदान की।

बेटियां बढ़ाती है मां बाप और देश का गौरव:-रघुबीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            आज आम आदमी पार्टी युवा के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने जिला यमुनानगर की दो जुड़वा बहने सायशा वालिया और सारा वालिया को अपनी आम आदमी पार्टी की पूरी टीम के साथ उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

            यमुनानगर के संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल में तैराकी कंपटीशन में दोनों बहनों ने भाग लिया और इस जिला कंपटीशन में सायशा वालिया ने दूसरा स्थान और सारा वालिया ने तीसरा स्थान लेकर जिले का गौरव बढ़ाया छिंदा ने बताया की बेटियां ही अपने मां-बाप और इस देश का गौरव बढ़ाती है। छिंदा ने कहा कि आज हर क्षेत्र में हमारी बेटियाँ अग्रणी भूमिका निभा रही है और देश का परचम विश्व के पटल पर लहरा रही है। यदि बेटियों को सही दिशा औऱ मौका मिलता रहे तो निश्चित रूप से भविष्य में बेटा बेटी के बीच का भेदभाव पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा।

            इस मौके पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सुमित राणा युवा नेता विकास गाबा जिला उपाध्यक्ष सतवंत सिंह और सनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।