एसडीएम बिलासपुर ने मुंडाखेडा वेलनेस सैंटर का किया औचक निरीक्षण

सैंटर पर लगा मिला ताला कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण  

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छछरौली का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली के अधीन संचालित जैसे डिसपैंसरी ,आपातकालीन कक्ष , कोविड सैम्पल कक्ष , फीजियोथरैपी कक्ष , ओ॰ पी॰ डी॰ इत्यादि का निरीक्षण किया ।

उन्होने डिसपेंसरी में दवाईयो से सम्बंधित स्टॉक रजिस्टर में दर्ज दवाईयों से सम्बंधित एन्ट्री का मिलान किया , ओ॰ पी॰ डी॰ में रोजमर्रा आने वाले मरीजों, कोविड सैम्पल के लिए आने वाले मरीजो व अन्य आमजन को दी जाने वाली सुविधाओ का भी निरीक्षण किया। 

उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  छछरौली के स्टॉक रजिस्टर व आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को जांचा और उन्होने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को सही ढंग से दुरुस्त किया  गया है । इसके अतिरिक्त उन्होने हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेडा और माण्डखेडी का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेड़ा में ताला लगा हुआ है कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित नही है। उन्होने हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेडा में कार्यरत सभी अधिकारी / कर्मचारियों का स्पष्टीकरण जारी करने व उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को दिये गये ।   वहीं हैल्थ वैलनेस केन्द्र माण्डखेडी मेंं कार्यरत कर्मचारियों के पूछताछ की गई , हाजरी रजिस्टर चैक किया गया व ईमारत की साफ सफाई की व्यवस्था आदि पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये ।

उन्होने अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी वागीश गुटैन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को निर्देश दिये कि वह प्रत्येक सप्ताह या पाक्षिक सभी हैल्थ वैलनेस केन्द्रो को चैक करें और कार्यरत कर्मचारियों को कडे निर्देश दें कि वह अपने -2 हैल्थ वैलनेस केन्द्रों को सही ढंग से संचालित रखें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आमजन को मिलता रहे । इस अवसर पर  वागीश गुटैन अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली उनके साथ रहे।

सेक्टर 9 रेहड़ी मार्केट में लंगर का वितरण हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 2 सितंबर 2022 :

कल रात लगभग 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण सेक्टर 9 रेहड़ी मार्केट की लगभग 148 दुकाने आग की चपेट में आने की वजह से खाक हो गई और सैंकड़ों परिवारों का रोजगार छिन गया। जैसे ही विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी को इस भीषण हादसे के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत सेक्टर 9 शिवा मार्केट के प्रेसीडेंट सुरेन्द्र कुमार बंसल से संपर्क साधकर सुबह 8 बजे चाय, रस, बिस्किट व पानी का इंतजाम कर लोगों को बांटना शुरू कर दिया।

इसके तत्पश्चात लगभग 11:30 बजे 800 लोगों के लिए कड़ी, चावल का लंगर भी मार्केट में लगा दिया गया। उन्होंने मार्केट के प्रेसीडेंट सुरेन्द्र कुमार बंसल को कहा कि जब तक मार्केट में लंगर की जरूरत होगी विश्वास फाउंडेशन द्वारा जरूरत के अनुसार मार्केट में लंगर की सेवा निरंतर जारी रहेगी।

इस दुख भरी घड़ी में विश्वास फाउंडेशन के अनुयाईओं ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, राजेन्द्र गुलाटी, मंजुला गुलाटी, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, सविता साहनी, रंजना सचदेवा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, विशाल कुँवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार, सुभाष जैन सभी ने मौके पर पहुँच कर यह चाय व लंगर वितरित किया।

वकील ने एस एस पी कुलदीप चहल के खिलाफ खोला मोर्चा

  • बेटी से छेड़छाड़, धमकाने और ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार न करने से हुए आहत
  • आरोपी को एस एस पी से संरक्षण प्राप्त का लगाया आरोप

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

लोकब डाउन पीरियड में खाली समय मे पॉकेट मनी अर्जित करने का ख्वाब देखना बहुत ही महंगा पड़ गया । जिसका खामियाजा उसे मानसिक परेशानी से गुजरते हुए भुगतना पड़ रहा है। यही नही उसके परिजन भी इस से अछूते नही है, उनको भी मानसिक परेशानी ने जकड़ रखा है। दरअसल चंडीगढ़ निवासी यह लड़की लॉक डाउन पीरियड के दौरान एक सोशल साइट के जरिए अपने आप को कास्टिंग इंफ्लुएंसर कहने वाले एक व्यक्ति के सम्पर्क में आई, जिसने इस लड़की को मॉडलिंग के ऊंचे ऊंचे ख्वाब दिखाए, लेकिन लड़की के मना करने पर वो उसे धमकाने लगा और ब्लैकमेल करने के साथ साथ मानसिक टॉर्चर भी करने लगा। लड़की के परिवार तक बात पहूंचने पर मामले को अपने स्तर पर ही निबटाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब व्यक्ति समझौता होने के बाबजूद भी ब्लैकमेल करने से बाज नही आया तो परिजनों ने मामले को पुलिस में दे दिया। लड़की के परिनों ने आरोप लगाया कि शिकायत देने के बाद भी निराशा ही हाथ लगी। पुलिस ने उसे अरेस्ट करने के बजाए, उसे संरक्षण दे रखा है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस के एस एस पी कुलदीप सिंह चहल का उसे संरक्षण प्राप्त हो रखा है। जिसके चलते थाना पुलिस भी उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने से गुरेज कर रही है।

   एडवोकेट वीरेन्द्र गोयत ने बताया कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर इंडस्ट्रियल एरिया थाने में केस दर्ज हैं। 18 अप्रैल को 02 केस दर्ज करवाई गई थे। इनमें से एक मामला धमकाने, ब्लैकमेलिंग और फिरौती की धाराओं के तहत दर्ज है।वहीं दूसरा मामला ट्रेसपसिंग का है। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को अभी तक नही पकड़ पाई है, जबकि ट्रेसपसिंग में शामिल उसके 02 आने साथियों को मौके से ही पकड़ लिया था। मुख्य आरोपी को बचाने में शहर के एस एस पी कुलदीप चहल का संरक्षण प्राप्त है। आरोपी की जिला अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है, इसके बाबजूद पुलिस आरोपी को पकड़ नही रही। 

वीरेंद्र गोयत ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान उनकी पुत्री ने पॉकेट मनी अर्जित करने के उद्देश्य से सोशल साइट इंस्टाग्राम को ज्वाइन किया। इसी दौरान वो साहिल सिंह @ हरमन के सम्पर्क में आई। उसने उनकी बेटी को ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने को कहा। उसने उनकी बेटी बताया कि उसके साथ और भी लड़कियां जुड़ी हुई हैं और वो कंपनी से पेमेंट लेकर मॉडल्स को दे देता है।आरोपी ने उनकी बेटी को मुंबई नगरी के सपने दिखाए, और उसके नजदीक आने की कोशिश की। उनकी बेटी ने कुछेक समय तो उसके काम किया, लेकिन बाद में कॉलेज खुलने पर उसने साहिल को इस सब मे काम करने के लिए मना कर दिया। लेकिन साहिल उनकी बेटी को परेशान करने लगा और धमकाने लगा कि वो ऐसे बीच मे काम नही छोड़ सकती। साहिल उनकी बेटी को कॉल पर कॉल करने लगा। इससे उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। हार कर उसने हमें इसके बारे में बताया, तो हमने उसके मोबाइल से साहिल का नम्वर ब्लॉक कर दिया। नम्बर ब्लॉक करने के बाद भी वो हटा नही और लड़की के पिता को फोन करने लगा। उन्होंने साहिल को बुला कर उससे वातचीत की और सेटलमेंट के तहत 31000 रुपये उसे दे दिए। लेकिन कुछ समय बाद वो फिर उन्हें परेशान करने लगा और और ज्यादा रकम की डिमांड करने लगा। उसने उनकी बेटी की कुछ तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसकी छवि को भी बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसको लेकर एस एस पी चंडीगढ़ को शिकायत दी गयी, तो थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया।

कुछ दिन साहिल अपने कुछ दोस्तों के साथ उनके निवास पर पहुंचा। उनके साथ एक लड़की भी थी। उन्होंने उनके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया और घर के बाहर खड़े होकर हो हल्ला करने लगे, जिससे मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए।पता चलने पर उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया, पुलिस को आता देख वो भाग गया, लेकिन उसके साथी पकड़े गए। उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन वाद साहिल ने एक पत्थर कपड़े लपेट में उनके घर फेंका, जिसमे एक लेटर भी था। लेटर में उसने परिवार को देख लेने की धमकी दे रखी थीं। उन्होंने तुरंत फ़ोन कर पुलिस को सूचित किया। आरोपी ने अपनी हरकतों से बाज न आते हुए इसके फिर कुछ दिन बाद उनकी बेटी की फ़ोटो तो मॉर्फ़ करके उसे सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया। जिसके पता चलने पर उन्होंने फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी साहिल के खिलाफ आई टी एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज कर लिया। लेकिन पुलिस इन सबके बाबजूद अभी भी आरोपी को पकड़ नही रही है।उनका पूरा परिवार इस समय विकट मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहा है। एस एस पी महोदय को बार बार गुहार लगाने के बाबजूद भी आरोपी को पकड़ा नही जा रहा है। उसे एस एस पी का पूरा का पूरा संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कुछ समय पहले भी एस एस पी कुलदीप सिंह चहल से जब आरोपी को गिरफ्तार न किये जाने पर आपत्ति दर्ज करवाई तो उन्होंने उससे दुर्व्यवहार किया और ठंड रखने को कहा। कुलदीप चहल ने उनसे कहा कि जब तक आरोपी की जमानत याचिका पर फैसला नही आ जाता, तब तक वो उसे अरेस्ट नही कर सकते । लेकिन अब जब उसकी जिला अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से वेळ रिजेक्ट हो गयी है तो अब एस एस पी साहिब क्यों नही उसे अरेस्ट कर रहे। अब क्या चीज आड़े आ रही है। इस सबसे साफ जाहिर होता है कि कुछ न कुछ तो है जो एस एस पी सहिब उस आरोपी को बचाने में लगे है। अन्यथा पुलिस चाहे तो आरोपी को कहीं से भी ढूंढ कर 2 घंटे में अरेस्ट कर सकती है।

   एस एस पी की इस कार्रवाई को लेकर जिला अदालत बार एसोसिएशन और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट वार कौंसिल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए शहर के डी जी पी सहित अन्य को आपत्ति दर्ज करवाई है।

बंद होने वाले 105 स्कूलों की लिस्ट में 61 हुड्डा सरकार के दौरान हुए थे अपग्रेड- दीपेंद्र हुड्डा

  • राजनीतिक द्वेष के चलते स्कूलों को निशाना बना रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
  • दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर व ग्रामीण परिवारों के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है सरकार की ओछी राजनीति का खामियाजा- दीपेंद्र हुड्डा 
  • इसी गति से स्कूल बंद होते रहे तो आने वाले समय में हरियाणा बन जाएगा स्कूल व शिक्षा रहित प्रदेश- दीपेंद्र हुड्डा
  • रैशनलाइजेशन सही तो गांव-गांव में विद्यार्थी, अभिभावक और अध्यापक आंदोलनरत क्यों?- दीपेंद्र हुड्डा
  • सरकार की नीति सही है तो 14,504 स्कूलों की संख्या घटाकर 9700 क्यों करनी पड़ी?- दीपेंद्र हुड्डा
  • नए स्कूल खोलने, अपग्रेड करने व नौकरी देने के मामले में कांग्रेस के सामने कहीं नहीं ठहरती मौजूदा सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
  • हुड्डा सरकार ने शिक्षा महकमे में दी एक लाख से ज्यादा नौकरियां, मौजूदा सरकार ने बिना भर्ती खत्म किए टीचर्स के पद- दीपेंद्र हुड्डा

2 सितंबर, चंडीगढ़। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर राजनीतिक द्वेष के चलते स्कूलों को बंद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 8 साल में मौजूदा सरकार 300 से ज्यादा स्कूलों पर ताले जड़ चुकी है। करीब 4800 स्कूलों को मर्जर के नाम पर बंद कर दिया गया है। लेकिन पिछले दिनों बंद किए गए 105 स्कूलों की फेहरिस्त का अध्ययन करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इससे पता चलता है कि बंद किए गए 105 में से 61 स्कूल ऐसे थे, जिन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान अपग्रेड किया गया था। स्पष्ट है कि सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते जानबूझकर ऐसे स्कूलों को निशाना बना रही है। सरकार की इस ओछी राजनीति का खामियाजा मासूम विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। सरकारी स्कूलों को बंद और टीचर्स के पदों को खत्म करके सरकार दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर व ग्रामीण बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि अगर सरकार की रैशनलाइजेशन पॉलिसी सही है तो फिर इसके खिलाफ गांव-गांव में बच्चे, अभिभावक और अध्यापक धरना प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? अगर यह पॉलिसी सही है तो ज्यादातर स्कूलों में स्टाफ का टोटा क्यों हो गया? हजारों स्कूलों में सांइस, मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत की पोस्ट क्यों कैप्ट या खत्म की गई? अगर सरकार की नीति सही है तो 14504 स्कूलों की संख्या घटाकर 9700 क्यों करनी पड़ी?

उन्होंने कहा कि सरकार का काम स्कूल बनाना होता है, बंद करना नहीं। प्रदेश की हर सरकार ने अपनी कार्यशैली के अनुरूप कम या ज्यादा स्कूल बनाने का काम किया। लेकिन, यह प्रदेश की इकलौती ऐसी सरकार है जिसका सारा जोर स्कूलों को बंद करने पर है। अगर इसी गति से प्रदेश में स्कूल बंद होते रहे तो आने वाले समय में हरियाणा स्कूल व शिक्षा रहित प्रदेश बन जाएगा।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए हुड्डा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए थे। कांग्रेस सरकार बनने से पहले 2005-06 तक प्रदेश में कुल 13,190 सरकारी स्कूल थे। कांग्रेस ने इस संख्या को 2014-15 तक बढ़ाकर 14,504 किया था। विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने बताया था कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 2332 स्कूलों को अपग्रेड/ओपेन किया गया। इसके मुकाबले आरटीआई के जवाब में मौजूदा सरकार ने बताया कि उसने 8 साल में सिर्फ 8 नए स्कूल स्थापित किए और सिर्फ 463 स्कूलों को अपग्रेड किया।

आंकड़े बताते हैं कि नए स्कूल स्थापित करने, स्कूलों को अपग्रेड करने और शिक्षा महकमे में नौकरियां देने के मामले में मौजूदा सरकार कांग्रेस के सामने कहीं नहीं टिकती। दीपेंद्र हुड्डा ने याद दिलाया कि हुड्डा सरकार ने प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने के लिए आरोही, संस्कृति मॉडल, किसान मॉडल समेत सैंकड़ों स्कूलों की स्थापना की। साथ ही प्रदेश में आईआईएम, आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डिफेंस यूनिवर्सिटी समेत 15 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए।

कांग्रेस सरकार के दौरान ही प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज, 12 नए राजकीय विश्वविद्यालय, 22 निजी विश्वविद्यालय, कुल 34 नए विश्वविद्यालय, 45 राजकीय महाविद्यालय, 503 तकनीकी संस्थान, 140 नई सरकारी आईटीआई, 36 आरोही, दर्जनों किसान और संस्कृति मॉडल स्कूलों की स्थापना की गई। साथ ही राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का निर्माण भी उसी कार्यकाल के दौरान हुआ। इन तमाम संस्थानों में प्रदेश के एक लाख से ज्यादा युवाओं नौकरियां मिलीं।

लेकिन इसके विपरीत बीजेपी, बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पूरे कार्यकाल में जेबीटी की एक भी भर्ती नहीं निकाली। अपने विज्ञापन पर इस सरकार ने आज तक एक भी अध्यापक की भर्ती नहीं की। इस सरकार ने हजारों स्कूलों को मर्ज कर टीचर्स के 38,476 खाली पड़े पदों में से लगभग 25,000 को बिना कोई भर्ती के खत्म कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगज़नी की घटना पर  गहरा दुख व्यक्त किया

  • इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है – गुप्ता
  • गुप्ता ने पीड़ितों को  हर संभव सहायता देने  का  दिया आश्वासन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 2 सितंबर 22 :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कल रात  पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के  साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।

ज्ञानचंद गुप्ता जो विदेश दौरे पर हैं, ने कहा कि जैसे ही  उन्हें सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और पीड़ितों को राहत देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना से सैंकड़ों परिवारों की  रोजी-रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेश में होने के कारण वे व्यक्तिगत रूप से इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े नहीं हो पाए जिसका उन्हें अफ्सोस है।

3-D Bioprinter was organized by the Department of Biotechnology, UIET, P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh September 2, 2022

A workshop-cum-demonstration of 3-D Bioprinter was organized by the Department of Biotechnology, UIET, Panjab University on 2nd September, 2022 at 10:30 am for the students of B.E. and M.E. Biotechnology, PhD research scholars, and faculty members of Department of Biotechnology, UIET. The workshop-cum-demonstration was conducted by Altem Technologies.

The main aim of this event was to apprise the students and faculty about the aspects and live demonstration of 3-D bioprinting and extrusion bioprinting. The speaker started the session by making the audience understand the importance of 3-D bioprinting in certain fields such as soft robotics, drug discovery and delivery, development of scaffold for tissue engineering, disease modeling, 3D cell culture, tissue model, precision medicine, and biomaterial development. The speaker further stressed the importance of biofabrication as cutting-edge research regarding the use of cells, proteins, biological materials and biomaterials as building blocks to manufacture biological systems and/or therapeutic products. It has great potential in organ manufacturing areas with the combination of biology, polymers, chemistry, engineering, medicine, and mechanics.  Further, there was a discussion on the importance of Organs-on-chips as engineered or natural miniature tissues growing inside microfluidic chips. To better mimic human physiology, the chips are designed to control cell microenvironments and maintain tissue-specific functions. This was followed by the demonstration of BioX, a 3D printer that works on the principle of extrusion printing technique.

The event was quite interactive with the audience asking various questions from the demonstrators regarding the applications of 3D bioprinting in the medical and health sector. The demonstrators addressed all the questions of the participants, and satisfied their queries. The event altogether was very interesting and engaging especially for the students.

भाजपा सरकार के राज में यमुनानगर ट्विन सिटी की बजाय बना क्राईम सिटी : रघुबीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

      आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के युवा अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने बताया यमुनानगर जिला में आए दिन अपराध बढ़ता जा रहा है, सरेआम लूटपाट हो रही है एक ही दिन में शहर के अंदर दो जगहों पर लूटपाट औऱ गोली चलने की वारदात हुई परन्तु सरकार औऱ प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है। नशे का कारोबार अपने चरम पर है परंतु सरकार के स्थानीय प्रतिनिधियों का कोई बयान नही आता औऱ न ही इस ओर कोई ठोस कार्यवाही हो रही है।

मौजूदा हालात को देखते हुए यदि यमुनानगर शहर ट्विन सिटी की बजाए क्राइम सिटी का नाम दिया जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। रघुवीर सिंह छिंदा ने कहा कि अपराधियों को हौंसले बुलंद हो रहे हैं और आम जनता डर के साये में रहने के लिए मजबूर हैं, जिला यमुनानगर के लिए यह बहुत ही चिंता का विषय है। अभी हाल ही में शहर के दो पैट्रोल पम्पों पर एक दिन में दो घटनाएं घटित हुई जिनमें एक अपराधी ने सरेआम गोली चला दी तथा दूसरी घटना में लुटेरे पेट्रोल पंप के मैनेजर की पिटाई करके पैसे छीन कर फरार हो गए। पुलिस प्रशासन की पकड़ से लूटपाट के आरोपी छूट कर भाग जाते हैं जो प्रशासन का लचर रवैया स्पष्ठ करता है।

जिले में जनता के प्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का आश्वासन देने की बजाय लोगों को स्वंम जागरूक रहने के लिए कहा जा रहा है। रघुवीर सिंह छिंदा ने कहा कि अभी पिछले दिनों निगम में भृष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया था, इसी प्रकार भविष्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी पार्टी सरकार व प्रशासन को चेताने का काम करेगी।

चंद्रमोहन ने कहा, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अति शीघ्र मुआवजा दे सरकार,जिला उपायुक्त को भी भेजा पत्र

  • सेक्टर 9 पंचकूला की रेहड़ी मार्किट में आग लगने से पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दे सरकार : चंद्रमोहन 
  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से की मुलाकात,मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुआवजा देने के लिए कहा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 2 सितंबर 22

पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में गुरुवार रात 12 बजे आग भीषण लग गई जिससे अनेकों दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है,ऐसे में इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके चंद्रमोहन ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से मुलाकात की और हर सम्भव सहयाता के लिए आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल को पत्र भेजते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दुकानदारों को अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए कहा। चंद्रमोहन ने पत्र में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त पंचकूला को अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए निर्देशित करे,इससे लिए उन्होंने एक पत्र जिला उपायुक्त को भी भेजा है।इसके साथ साथ अन्य पॉलिसी के मद्देनजर भी प्रदेश सरकार दुकानदारों को मुआवजा दे।चंद्रमोहन ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि आग से रेहड़ी मार्केट की अधिकांश दुकानें जलकर राख हो गईं जी। 

भाई चंद्रमोहन को दुकानदारों ने बताया कि आग लगने से वह बर्बाद हो गए हैं। सारा सामान जलकर राख हो गया है। ऐसे में वह परिवार का पालन कैसे करेंगे। इसके लिए चंद्रमोहन ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा देने की सिफारिश की है।

चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने जिला पंचकूला को अपने हाथो से बनाया है,जिला पंचकूला का हर एक निवासी उनका अपना है,ऐसे में इस दिक्कत के समय वह उनके साथ खड़े है और मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश भी करेंगे। 

चंद्रमोहन ने कहा कि प्रशासन और सरकार बिना किसी देरी के दुकानदारों को मुआवजा देने का काम करे,इसके साथ ही भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो इसके लिए भी पर्याप्त कदम उठाए।इतना ही नहीं, आग लगने के कारण जिस जिस दुकानदार का जो जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी अति शीघ्र मुआवजा देने का काम करे जिससे दुकानदारों को कोई दिक्कत ना हो,और वह जल्द से जल्द अपनी डेली रूटीन में वापिस आ सके।

Rashifal

राशिफल, 02 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 02 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

02 सितंबर 22 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। नौकरी-पेशे के लिहाज़ से की गयी यात्रा सकारात्मक फल देगी। आपको इंटरव्यू के दौरान दिमाग़ ठण्डा रखने और ख़ुद को अभिव्यक्त करने की ज़रूरत है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। वैवाहिक जीवन में सब कुछ अच्छा महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

02 सितंबर 22 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

02 सितंबर 22 :

आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। आपकी सबको साथ लेकर चलने की क्षमता और भली-भांति विश्लेषण करने की ख़ासियत को लोग सराहेंगे। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं। साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

02 सितंबर 22 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। अपने मित्रों के माध्यम से आपका ख़ास लोगों से परिचय होगा, जो आगे चलकर फ़ायदेमंद रहेगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

02 सितंबर 22 :

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ महत्वपूर्ण घटित होगा, जो आपके और आपके परिवार के लिए प्रसन्नता लेकर आएगा। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

02 सितंबर 22 :

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

02 सितंबर 22 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। विवाह के बाद कई बातें ज़रूरत से आगे बढ़कर अनिवार्य हो जाती हैं। आज ऐसी ही कुछ बातें आपको व्यस्त रख सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

02 सितंबर 22 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। अपने दोस्तों और परिवार के सहयोग के चलते आप नए आत्मविश्वास और रोमांच से भरपूर रहेंगे। आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

02 सितंबर 22 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

02 सितंबर 22 :

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

02 सितंबर 22 :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

02 सितंबर 22 :

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। जो लोग आपके लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखते हैं, उन्हें अपनी बात समझाने में आप ख़ासी दिक़्क़त महसूस करेंगे। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। नौकरी बदलना मददागार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वग़ैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 2 सितम्बर, 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 2 सितम्बर 22 :

Surya Shasti Vrat - सूर्य षष्ठी व्रत
श्री सूर्य षष्ठी व्रत

नोटः आज श्री सूर्य षष्ठी व्रत है। भाद्रपद माह की षष्ठी तिथि के दिन सूर्य षष्ठी पर्व/व्रत मनाया जाता है।इसमें भगवान सूर्य का पूजन किया जाता है। वर्ष 2017 में यह पर्व 27 अगस्त को मनाया जा रहा है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि के दिन सूर्य उपासना का विधान दिया गया है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी दोपहर 01.52 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः विशाखा रात्रि 11.47 तक है। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

योगः ऐन्द्र सांय 07.15 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः सिंह,  चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.04, सूर्यास्तः 06.38 बजे।