Rashifal

राशिफल, 06 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 06 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

06 सितंबर 22 :

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06 सितंबर 22 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

06 सितंबर 22 :

गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। आज के दिन आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता अहि- मुमकिन है कि आप ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करें या आपका बटुआ खो भी सकता है- ऐसे मामलों में सावधानी की कमी आपको नुक़सान पहुँचा सकती है। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06 सितंबर 22 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06 सितंबर 22 :

तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। अपनी नौकरी से चिपके रहिए और दूसरों से उम्मीद मत कीजिए कि वे आकर आपकी मदद करेंगे। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06 सितंबर 22 :

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। कोई पुराना मित्र आज आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है और यदि आप उसकी आर्थिक मदद करते हैं तो आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06 सितंबर 22 :

दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन ज़्यादा खाने और मदिरापान से बचें। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06 सितंबर 22 :

क्षणिक आवेग में बहकर कोई निर्णय न करें। यह आपके बच्चों के हितों को हानि पहुँचा सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

06 सितंबर 22 :

आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

06 सितंबर 22 :

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

06 सितंबर 22 :

अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

06 सितंबर 22 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं। दूसरों की राय को ग़ौर से सुनें- अगर आप आज वाक़ई फ़ायदा चाहते हैं तो। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 06 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 06 सितम्बर 22 :

नोटः पद्मा एकादशी व्रत स्मार्त : पद्मा एकादशी या ‘परिवर्तनी एकादशी’ भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहा जाता है। यह लक्ष्मी का परम आह्लादकारी व्रत है। इस दिन आषाढ़ मास से शेष शैय्या पर निद्रामग्न भगवान विष्णु शयन करते हुए करवट बदलते हैं। इस एकादशी को ‘वर्तमान एकादशी’ भी कहते हैं। इस एकादशी को भगवान के वामन अवतार का व्रत व पूजन किया जाता है। इस व्रत को करने से सभी प्रकार के अभीष्ट सिद्ध होते हैं। भगवान विष्णु के बौने रूप वामन अवतार की यह पूजा वाजपेय यज्ञ के समान फल देने वाली समस्त पापों को नष्ट करने वाली है। इस दिन लक्ष्मी का पूजन करना श्रेष्ठ है, क्योंकि देवताओं ने अपना राज्य को पुनः पाने के लिए महालक्ष्मी का ही पूजन किया था। इस दिन व्रती को चाहिए कि प्रातः स्नान आदि से निवृत होकर भगवान वामनजी की प्रतिमा स्थापित करके मत्स्य, कूर्म, वाराह, आदि नामों का उच्चारण करते हुए गंध, पुष्प आदि से विधिपूर्वक पूजन करें। फिर दिनभर उपवास रखें और रात्रि में जागरण करें। दूसरे दिन पुनः पूजन करें तथा ब्राह्मण को भोजन कराएँ व दान दें। तत्पश्चात् स्वयं भोजन करके व्रत समाप्त करें।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रिकाल 03.05 तक है। 

वारः मंगलवार।  

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा सांय 06.09 तक है, 

योगः सौभाग्य   28.49 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.06, सूर्यास्तः 06.33 बजे। 

बदल गए दोस्त और सियासी दुश्मन, जानिए नीतीश का ये दिल्ली दौरा क्यों है

चुनाव के चाणक्य कहे जाने वाले रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है। बड़ी उटल फेर की संभावना है। उनके इस बयान से सब का ध्यान उनकी तरफ एक फिर से खींच गया है। प्रशांत किशोर सुराज यात्रा के दौरान हाजीपुर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति अभी 180 डिग्री घूमी है। पीछे क्या चल रहा है यह किसी को पता नहीं है। अभी देखिए प्रदेश की राजनीति कितनी बार घूमेगी। पीके ने दावा किया है कि वो 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में हवा का रुख सुराज की ओर मोड़ देंगे।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सीतामढ़ी/नयी दिल्ली – 05 सितंबर :

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने जोर देकर कहा कि बिहार में हालिया उथल-पुथल (सत्ता परिवर्तन) ‘राज्य केंद्रित’ घटना थी, और इससे राष्ट्रव्यापी प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है। स्पष्ट है कि उन्होंने पिछले महीने जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के बीजेपी से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ महागठबंधन सरकार बनाने के घटनाक्रम की ओर इशारा करते हुए यह बात कही।  उन्होंने विपक्षी एकता कायम करने के लिए नीतीश कुमार के तीन दिन के दिल्ली दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार पर शासन करने के लिए जनादेश मिला है, और यही उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा, यहां जो हुआ है वो एक राज्य पर केंद्रित घटना है, जिसका कोई राष्ट्रव्यापी प्रभाव होने की संभावना नहीं है।

सोमवार को अपने जन सुराज अभियान में सीतामढ़ी पहुंचे पीके ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया बागी रुख ‘राजनीतिक अस्थिरता’ का प्रतीक है, जिसका सामना बिहार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘नई बीजेपी’ के उदय के बाद से कर रहा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हम केवल एक बात निश्चित रूप से कह सकते हैं कि कुछ भी हो, नीतीश कुमार सत्ता पर काबिज रहेंगे जैसे कि वो इतने वर्षों से करते आ रहे हैं।

किशोर को चार साल पहले हफ्तों के भीतर ही जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया था और सीएए-एनपीआर-एनआरसी विवाद पर तीखे मतभेदों के बाद दो साल से भी कम समय में उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। 

किशोर ने दावा किया, मैं आपको लिखित रूप में दे सकता हूं कि बिहार में अगले विधानसभा चुनाव के लिए 2025 में एक और गठबंधन होगा। हम नहीं जानते कि कौन सी पार्टी या नेता किस तरफ उतरेगा। लेकिन वर्तमान परिदृश्य बदल जाएगा। 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी के शानदार अभियान के लिए आईपैक को श्रेय दिया गया था। 

सूरतगढ़ तपगढ बना: आचार्य जयानंद सुरिश्वर महाराज का चातुर्मास.

  करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  –  5 सितंबर 22  : 

“जिस तरह से साबुन से शरीर का मैल साफ होता है उसी तरह से तप से आत्मा की मलिनता दूर होती है। तपस्या की साबुन और समता के पानी से आत्मा पर जमी कर्मों की गन्दगी को धोया जा सकता है।” यह उद्गार तपस्वीयों के अनुमोदना कार्यक्रम में आचार्य श्री जयानंद सुरीश्वर जी महाराज ने व्यक्त किए। 

गणी जय कीर्ति विजय जी महाराज ने कहा कि सूरतगढ़ अब तपगढ बनने की ओर अग्रसर है। रविवार को 11 दिन की तपस्या करने वाली संगरिया निवासी मनौती गुप्ता और 8 दिन का तप करने वाले नव्यम डागा का वरघोड़ा निकाला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ श्री आत्म वल्लभ आराधना भवन पहुंच कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

  शाम के समय भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें  मुनि दिव्यांश विजय,प्रवीण डी जैन, पारस गोलछा, तारा देवी बांठिया और अंजना पटावरी ने भजन प्रस्तुत किए।

   उसके पश्चात रात्रि के समय श्री कुमार पाल महाराजा की 108  दीपक से भव्य आरती की गई। 

श्री पार्श्वनाथ भगवान के मंदिर की भव्य सजावट की गई। कुमारपाल महाराज और महारानी का वरघोड़ा निकाला गया जो मंदिर में पहुंचा। कुमारपाल महाराजा बनने का लाभ अशोक कुमार अरिहंत कुमार डागा परिवार ने लिया।

   रविवार को जैन श्री संघ की बैठक विजय वल्लभ जैन धर्मशाला में अध्यक्ष सुरेंद्र चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सचिव सुशील सेठिया और कोषाध्यक्ष हेमन्त डागा ने भवन निर्माण पर हुए आय व्यय का ब्यौरा सदन के सामने रखा। रविवार को ही समाज का सधार्मिक स्वामी वात्सल्य रखा गया जिसका टेकचंद हेमंत डागा परिवार द्वारा लाभ लिया गया। श्री पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक संघ द्वारा दोनों तपस्वियों का बहूमान किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में  मुनि चारित्र वल्लभ विजय और बाल मुनि चैत्य वल्लभ विजय का भी सहयोग रहा। श्री संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र चोपड़ा ने सभी  का आभार व्यक्त किया।

भाजपा सूरतगढ़ सीट : नरेंद्र घिंटाला की अपील 8 को कार्यकर्ताओं से बातचीत

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़  –  5 सितंबर 22  : 

भाजपा में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं और नेता पदाधिकारी कुछ करते नहीं जैसे हालात के कारणों से भाजपा से नगरपालिका बोर्ड अध्यक्ष पद और पंचायत समिति प्रधान पद कांग्रेस ने छीन लिए। ये दोनों पद छिन जाने के बाद भी भाजपा नेताओं को अक्ल नहीं आई। भाजपा के कार्यकर्ताओं को और आमजन को कांग्रेसी पदाधिकारियों नेताओं की मनमानियों का शिकार होना पड़ रहा है। जहां पार्षद पर कांग्रेसी छोटे से पदाधिकारी हाथ उठा लें और मुकदमें बना दें। नगरपालिका कांग्रेस बोर्ड द्वारा अभियानों में जन प्रतिनिधि के बजाय मील से पट्टे बंटवाए जाएं और लोगों को चक्कर कटवाए जाएं। सूरतगढ़ में भाजपा इतनी कमजोर स्थिति में तो कभी नहीं आई। भाजपा के सूरतगढ़ स्तर के नेता भ्रष्टाचार और अनीति के विरुद्ध सदा संघर्षशील और लड़ाकू रहे लेकिन अब अनेक भाजपाई कांग्रेस बोर्ड के चमचे बन गए। कोई रोकने टोकने वाला नहीं हो तब पार्षद पर हाथ उठा। नगरपालिका में तो भयानक भ्रष्टाचार और उस पर ढाई साल में कहीं आवाज न उठे। 

विधानसभा में 2003 से अब तक 2022 तक में कांग्रेस का राज तो केवल 5 साल 2008 से 2013 तक ही रहा। वे फिर भी हावी। भाजपा के पास वर्तमान विधायक रामप्रताप कासनियां और दो पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू और अशोक नागपाल। कांग्रेस के पास केवल एक भूतपूर्व विधायक मील जो वर्तमान में जनप्रतिनिधि नहीं, वह नगरपालिका में पट्टे बांट जाए। कितने ही दलाल सारे दिन नगरपालिका में बैठे रहते हैं। वे क्या करते हैं? किसी भाजपा नेता ने सवाल नहीं किया?

आखिर मजबूत भाजपा को खोखला किसने किया? स्पष्ट है कि नेताओं और पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर खोखला कर दिया। इन तीन नेताओं से किसी ने नहीं पूछा। पदाधिकारियों से भी नहीं पूछा। असल में जब सम्मेलन होते हैं तो नेता और बाहर से आए नेता ही भाषण देते हैं। कार्यकर्ता अपनी बात कहां किसके आगे रखे। यहां नाम लिखने की आवश्यकता नहीं सभी जानते हैं कि कुछ तो सालों से सोए हुए हैं और कुछ विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर जागे हैं। कान में फूंक कि तुम्हें टिकट मिल सकती है इसलिए जागे लेकिन यह जाग भी दिखावे की ही। 

भाजपा में पार्टी का संविधान है लेकिन उसको कहीं आलमारी में बंद कर रखा है और पदाधिकारी मनोनीत होते हैं जो खरे नहीं उतरते। कुछ की तो कांग्रेसियों से दोस्ती तब हालात नाजुक।

ऐसी अंधियारी स्थिति में लगता है कि पहली पुकार हुई है कि एकजुट होने के लिए जागो।

नरेंद्र घिंटाला ने अपील की है जो भैरोंसिंह शेखावत के मुख्यमंत्री काल से पार्टी में कुछ है।

यह अपील है कि दिनांक 8 सितंबर 2022 वार गुरुवार को दोपहर 12 बजे ब्राह्मण धर्मशाला सूरतगढ़ में सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांचो मंडलों के कार्यकर्ताओं के मन की बात ( घर बीती हताई ) कार्यक्रम का आयोजन सूरतगढ़ में है।

भाजपा के  सूरतगढ़ नगर मंडल, ढाबा झालार मंडल , गोविंद सर मंडल, राजियासर मंडल एवं जैतसर मंडल के सभी पदाधिकारी,पूर्व पदाधिकारी ,पंचायत राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि व नगर पालिका के पार्षद व  पूर्व पार्षद सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता व समर्थकों को आमंत्रित किया गया है। 

इस कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी जाएगी व उनके सुझाव को जिला एवं प्रदेश स्तर पर पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के सभी पुराने व नए कार्यकर्ताओं का पूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आपसी परिचय व तालमेल को बढ़ावा मिलेगा।

इस कार्यक्रम से सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव पर अमल करते हुए विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का काम किया जाएगा। यह कार्यक्रम जो कि कार्यकर्ताओं के मन की बात का कार्यक्रम है इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव और विचार से भारतीय जनता पार्टी को सूरतगढ़ विधानसभा में मजबूत करने वह कार्यकर्ता के महत्व व सम्मान बढ़ाने के विचार को मजबूत किया जाएगा।

शिक्षक दिवस पर प्रियंका पुनिया को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण अवॉर्ड से नवाज़ा गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – पंचकूला 5 सितंबर :

आज पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक श्रीमती प्रियंका पुनिया को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण अवॉर्ड से नवाज़ा गया। ब्रेव सोल्ज़ ओर्गनायज़ेशन द्वारा शिवालिक व्यू चंडीगढ़ में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में हरियाणा, पंजाब,राजस्थान तथा हिमाचल के 80 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर आनंद अग्रवाल तथा आईआईटी रूड़की के प्रोफ़ेसर डॉक्टर नवनीत अरोरा ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अग्रणिय रहने वाली श्रीमती प्रियंका पुनिया को पानीपत में नारी तू नारायणी संस्था द्वारा शिक्षक रतन से भी सम्मानित किया गया था ।

विद्यार्थियों  के भविष्य को पोषित करने और आकार देने के लिए शिक्षकों का आभार :  संजय चौबे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 05 सितंबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 में आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवानंद चौबे मेमोरियल ट्रस्ट चंडीगढ़ के अध्यक्ष संजय कुमार चौबे और महासचिव सरोज चौबे ने शिक्षकों को सम्मानित किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर डॉ. सुदर्शन ने कहा कि शिक्षक अपने समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके छात्र न केवल अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करें, बल्कि प्रबुद्ध नागरिक बनें! उनके आजीवन प्रयास निश्चित रूप से हमारी कृतज्ञता और मान्यता के लायक हैं।

अपने संबोधन में संजय कुमार चौबे ने कहा कि हम इस अवसर पर अपने शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं और ज्ञान के प्रतीक अपने विद्यार्थियों के भविष्य को पोषित करने और आकार देने के लिए शिक्षकों को सलाम करते हैं।

इस अवसर पर वन वे कम्युनिकेशन के चेयरमैन मदन यादव, डीन डॉ राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ उमा नारंग, डॉ सुरिंदर कौर, डॉ अरविंदर कौर, डॉ प्रशांत गौरव, डॉ पूजा गर्ग, डॉ देशराज, डॉ सिद्धार्थ, डॉ प्रीतिंदर सिंह, डॉ रितु सिरसोहा, डॉ मनीषा गौड़, डॉ शेफाली अग्रवाल आदि मौजूद थे।

पढ़ लिख कर सामाजिक कार्य में आगे आएं युवा – डा रामकुमार 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/ यमुनानगर :

अनाज मंडी में भीम गर्जना कार्यक्रम में अंबेडकर युवा मंच का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष राहुल कुमार ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे गीतकार रविशंकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संतों की वाणी से संगत को अवगत कराया। कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्य अतिथि रिंकू कमी माजरा व रिंकू इस्माइलपुर ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम का मंच संचालन डा रामकुमार जैधरी द्वारा किया गया । मिशनरी गायक मंजीत मेहरा रोहतक ने कार्यक्रम के दौरान संतो महापुरुषों की वाणी का प्रचार किया और गीत के माध्यम से बाबासाहेब आंबेडकर व महापुरुषों के संघर्ष व जीवनशैली से महिलाओं बच्चों और युवाओं का मार्गदर्शन कर अंधविश्वास से निकलने का मार्ग बतलाया । जानकारी देते हुए रामकुमार जैधरी ने कहा हमें सदा संतो महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलना चाहिए और पढ़ लिख कर अपने परिवार समाज व देश की सेवा में आगे आना चाहिए। हमें आपसी भाईचारा निभाते हुए देश सेवा करनी चाहिए।

मौके पर कार्यकारिणी कमेटी में मौजूद उपाध्यक्ष शशि कुमार, मनदीप टोपरा, अमित मंडोली, राजेश कुमार डमोली, कमल कुमार शेखुपुरा, श्रीपाल शाहपुरा, अश्विनी सुड़ल, बलराज टापू,जिला की खंड कमेटियों के द्वारा प्रोग्राम को सफल बनाया गया । इस अवसर पर बच्चों के द्वारा शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या ,बेटियों को बराबर का दर्जा देने बारे में आये हुए लोगो को नाटक के द्वारा प्रेरित किया । डेरा बाबा लाल दास कपाल मोचन से आये सन्त ने बानी का प्रचार करते हुए बताया कि जीवन लम्बा होने की बजाय महान होना चाहिए ।

सन्त मैनपाल डेरा छछरौली ने मंच के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो की प्रसंसा की ।डेरा फर्कपुर से प्रधान रविन्द्र व विक्रम डमोलिया ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की।इस मौके पर मनीष फतेहपुर, रमन भोगपुर,सौरभ गोलनी,विपन व नीरज संजू इस्माइलपुर विवेक, पंकज छछरौली ,पंकज हाड़ोली, टिंकू खारवन, लाभ सिंह ,कुलदीप तिमहो व हजारो की संख्या में दूर दराज से आये समाज सेवी व बुजुर्ग, युवा ,महिलाएं व बच्चे शामिल हुए ।

शिक्षकों राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान – सिंगला 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली/ यमुनानगर :

धर्म बीएड कॉलेज पंजेटो में शिक्षक दिवस अवसर पर जन कल्याण समिति प्रतापनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िले के 21अध्यापकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अश्वनी सिंगला निदेशक ओशिशफ़ैब्रिकेशन ने मुख्यातिथि के रूप में में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ मुकेश कुमार सहगल ने की। कार्यक्रम में अश्वनी गोयल संयोजक गौसेवा समिति व उप ज़िला शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।

सबसे पहले संस्था के चेयरमैन संदीप गुप्ता ने सभी अतिथिगणों का स्वागत किया और बताया कि जन कल्याण समिति प्रति वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षा अलंकार सम्मान प्रदान करती है । उन्होंने बताया कि समिति सामूहिक विवाह , आँखो में लेंस डलवाना , रक्तदान कैम्प लगवाना आदि कार्य भी समय समय पर करती हैं। मुख्यातिथि अश्वनी सिंगला ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है जिस देश में शिक्षक का सम्मान होगा वहीं देश उन्नति करता है । जनकल्याण समिति  का सेवा का कार्य सराहनीय हैं ।शिक्षाविद मुकेश सहगल ने कहा कि  सभी शिक्षकों को डॉ राधा कृष्णनन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। डा राधाकृष्णन एक आदर्श अध्यापक थे।  कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

इस अवसर पर कैलाश कुमारी उप जिला शिक्षा अधिकारी, रविंद्र राना , भाजपा नेता गुलशन अरोडा ,विकास वालिया ,नरेश गुप्ता ,पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रधान सुखबीर सिंह , विनय चंदेला , डा रमेश धारीवाल ,हुकम सिंह, पदम चौहान ,  मनोज पंजेटा , ऋतु यादव , सुषमा ,सुशील चौधरी, डॉ दर्शना राठी, मधुकर चौहान , जयकुमार रोहिला ,राजेश कश्यप , गगन ग्रोवर , असलम , अमन बिंद्रा , आदि उपस्थित रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 05 September

नशे सम्बंधी सूचना व्टसअप के माध्यम से 708-708-1100 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, नशीला पदार्थो की रोकथाम हेतु नशीला पदार्थो का प्रयोग तथा अवैध तस्करी करनें वालें के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु सूचना प्राप्त करनें हेतु जिला पुलिस पंचकूला द्वारा व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया है जिस संबध में पंचकूला पुलिस का आमजन से निवेदन है कि किसी भी प्रकार की नशे सम्बंधी सूचना तुरन्त उपरोक्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना व्टसअप के माध्यम से व्टसअप मैसेज, फोटो, विडियो तथा लॉकेशन भेजकर पुलिस का सूचना दे सकतें है सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा और ठोस सूचना पाया जानें पर उचित इनाम भी दिया जायेगा ।

पैसा इन्वेस्टमेंट हेतु ट्रैडिंग एप का झांसा देकर साइबर फ्राडस्टर से रहे सावधान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 05 सितम्बर :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर फेसबुक दोस्ती करके वह चेट के माध्यम से बातचीत करके पैसा इन्वेस्टमैट हेतु एप इन्सटॉल  करवाकर ट्रैडिंग का झांसा देकर ज्यादा पैसा कमानें हेतु आपको लालच दिखाकर आपके साथ आनलाईन ठगी करते है ऐसें में फ्राडस्टर पहले तो आपके द्वारा कम मात्रा में पैसा इन्वेस्टमैंन्ट करके आपको लाभ दिखाते है फिर वह आपके 10 हजार रुपये की इन्वेस्टमेंट को  20 हजार रुपये में ट्रांसफर कर देते है क्योकि पहले तो वह आपको अपनें विश्वास में लेगें जब आपका यकीन हो जाता है फिर वह साइबर क्रिमनल आपको 5 लाख, 10 लाख या इससे ज्यादा पैसो की इन्वेस्टमेंट करनें के लिए कहते है फिर आप उनकी बातों में विश्वास करके ज्यादा पैसों इन्वेस्टमेंट कर देते है फिर साइबर फ्राडस्टर आपके पैसों को ट्रैडिंग एप के माध्यम से  करोडो रकम मे दिखाते है फिर वह उस पैसे को निकलवानें हेतु पैसो की डिमांड करते है और आपके द्वारा इन्वेस्टमेन्ट में लगाया पैसो की चूना लगा देते है ऐसे में साइबर थाना में ऐसा ही एक मामला आया है जिस मामलें में धोखाधडी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामलें में आगामी कार्रवाई की जा रही है ।