प्रदेश में कॉलेजों में जल्द होगी 1535 शिक्षकों की भर्ती, इसके अलावा, 1500 शिक्षकों की और भर्ती के लिए इसी माह एचपीएससी को भेजा जाएगा पत्र : मुख्यमंत्री

  • विद्यार्थियों को समाज के साथ जोड़कर उनमे सेवा का भाव पैदा करें- मनोहर लाल
  • मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  9 सितंबर  :

            हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को समाज के साथ जोड़कर उनमे सेवा का भाव पैदा करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत सत्यापन, सर्वे या ऐसी अन्य गतिविधियों में विद्यार्थियों को अवश्य शामिल किया जाए। जब विद्यार्थी स्वयं कल्याणकारी योजनाओं में सहभागी बनेंगे तो उनमें निश्चित तौर पर सेवा की भावना पैदा होगी।



            मुख्यमंत्री आज पंचकूला में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में प्रतिनिधिमंडल द्वारा अपनी मांगों को रखा गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कुछ मांगों को मान लिया और कुछ मांगों पर विभाग के अधिकारियों को विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए।



            मुख्यमंत्री ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति तैयार करने के संबंध में सर्वे किया जाए, जिसके तहत शिक्षकों से उनके स्थानों का विकल्प लिया जाए। तदानुसार विषय वार तथा मांग के अनुरूप नीति तैयार की जाएगी। इस नीति से विद्यार्थियों के साथ -साथ शिक्षकों को तो लाभ होगा ही और शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा।



            बैठक में पदाधिकारियों द्वारा पीएचडी और एमफिल के लिए वेतनवृद्धि को मर्ज करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी और विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अंतिम फैसला लिया जाएगा।



            मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कॉलेजों में 1535 शिक्षकों की भर्ती जल्द की जाएगी। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा लोक सेवा आयोग को पत्र लिखा जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 1500 शिक्षकों की और भर्ती के लिए भी इसी माह आयोग को पत्र भेजा जाएगा।

            बैठक में पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए यूजीसी नियमों के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को लागू करने और उच्च शिक्षा में शिक्षा के स्तर में सुधार तथा यूजीसी नियमों के अनुसार सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विषयों पर अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार किया जाएगा।



            मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों की शिक्षकों से संबंधित पदोन्नति के मामले, चाइल्ड केयर लीव, स्टडी लीव या अन्य मामलों को एक तय सीमा के अंदर निपटाने की मांग पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे सभी मामलों को निर्धारित समयावधि में निपटाएं। इसके अलावा, पहले से लंबित मामलों का निपटान शीघ्रता से किया जाए।



            उन्होंने कहा कि जो शिक्षक उच्च शिक्षा विभाग, मुख्यालय में संयुक्त निदेशक, उपनिदेशक और असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर प्रतिनियुक्ति पर आएंगे, वे 3 साल तक अपनी सेवाएं देंगे और 3 साल के बाद उनका तबादला किया जाएगा।



            मुख्यमंत्री ने अधिकारियों तथा पदाधिकारियों से कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में चल रहे सेल्फ फाइनेंस के कोर्स में बच्चों का अधिक रुझान बढ़े, इसके लिए प्रयास किए जाएं। इसके अलावा, विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों को एल्युमनाई से संपर्क कर इन शिक्षण संस्थानों को वित्तीय रूप से सहयोग करने की भी अपील की जानी चाहिए,  ताकि शोध के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्य किये जा सके।



            बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजीव रत्तन, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला, उपाध्यक्ष प्रो. कैलाश चंद शर्मा सहित अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, हरियाणा (उच्च शिक्षा संवर्ग) के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Chandramohan

राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश की सोई हुई जनता को जगाने का काम कर रहे है  —  चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  9 सितंबर   :

            हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चन्द्र मोहन ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और देश की आशाओं और आकांक्षाओं के प्रतीक  और त्याग की प्रतिमूर्ति राहुल गांधी ने  कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश की सोई हुई जनता को जगाने का काम कर रहे हैं।यह भारत जोड़ो यात्रा भविष्य में एक जन आन्दोलन का रुप धारण करके भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी।

                  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह भारत जोड़ो यात्रा पच नहीं पा रही है और उन्हें यह रास नहीं आ रही है और यही कारण है कि इसके नेता बिना सिर पैर वाली बातें करके राहुल गांधी के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी में, पूर्व प्रधान मंत्री  राजीव गांधी का खून है जो देश की  एकता और अखंडता के लिए शहीद हो गए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सुझाव दिया है वह देश में फैले इस प्रकार के वातावरण को बदलने में अपनी आत्मा की आवाज को सुनकर राहुल गांधी का साथ दे ताकि देश को एकता और अखंडता  रुपी अनमोल धागे में पिरोकर इसे पुनः विश्वगुरु बनाया जा सके।

                चन्द्र मोहन ने कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को जनता का अपार स्नेह और समर्थन मिल रहा है उससे स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए आने वाला समय चुनौतियों   से भरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं अपितु  यह यात्रा एक विचार धारा के खिलाफ लड़ाई है। भारतीय जनता पार्टी  द्वारा जिस प्रकार से  देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बना कर उनका राजनीतिककरण  किया जा रहा है यह भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।

                उन्होंने कहा कि  आज देश  का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है । मध्यम वर्ग महंगाई के बोझ तले दबा जा रहा है और देश में कुछ चहे ते उधोगपतियों की सम्पत्ति मे निरन्तर अभिवृद्धि हो रही है जबकि पिछले 8 वर्षो  के दौरान देश में 20 करोड़ से अधिक लोग गरीबी की सीमा रेखा से नीचे चले गए हैं। यह है आज के आधुनिक भारत  की तस्वीर और इसी तस्वीर को बदलने के लिए और  देश की जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए ही राहुल गांधी ने  देश जोड़ो नामक एकता की अलख जगाई है ताकि लोगों के  दिलों की आवाज को सुनकर देश के उज्जवल भविष्य की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जा सके।

आत्महत्या की रोकथाम अब एक वैश्विक प्राथमिकता : डा. कृति आनंद

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस:


मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक व देखभाल करने वाली टीम द्वारा सहयोगत्मक देखरेख आत्महत्याओं को कम करने का कारगार तरीका: डा. कृति आनंद

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  9 सितंबर  : 

‘चूंकि आत्महत्या एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता है, इसलिए इसकी रोकथाम एक वैश्विक प्राथमिकता बन गई है। सलाह-मश्वरा, अनुवर्ती फोन कॉलस तथा दवाईयों और मनोचिकित्सा जैसे चिकित्सीय विकल्प स्थिति से निपटने में मदद कर रहे हैं। आत्महत्या के जोखिम वाले कुछ व्यक्तियों को दवा से भी लाभ मिल सकता है, क्योंकि ऐसे कई व्यक्तियों को अक्सर मानसिक बीमारी या मादक द्रव्यों के सेवन की समस्या होती है।’ यह बात पारस अस्पताल के मनोचिकित्सक विभाग की सलाहकार डा. कृति आनंद ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मौके आयोजित एक सेमीनार को संबोधित करते हुए कही।


उन्होंने कहा कि मनोचिकित्सक व मनोवैज्ञानिक व देखभाल करने वाली टीम लोगों में डिप्रेशन के इलाज व आत्महत्या के विचारों को कम करने का सबसे प्रभावशाली तरीका है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष आत्महत्याओं के कारण दुनिया भर में 8 लाख मौतें हो जाती हैं, जबकि भारत में करीब 1 लाख 35000 लोग खुदकुशी के कारण मौत के मुंह में चले जाते हैं। यह दुनिया भर की कुल मौतों का 17 प्रतिशत है।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके पारस अस्पताल का उद्देश्य है कि आत्महत्या की प्रवृति रोकने के लिए विश्व भर के लोगों को एकजुट किया जाए तथा ‘क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन’ एक्शन द्वारा उम्मीद पैदा करो थीम के तहत अधिक जिंदगियां बचाई जाएं।


उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को सुसाइड का ख्याल आना इस बात का संकेत है कि वह मानसिक रोग से पीडि़त हैं तथा उसको तुरंत इसका इलाज करवाना चाहिए। सुसाइड क्यों होते हैं इस बारे समाज में चेतना पैदा करनी चाहिए। माहिर डाक्टर ने बताया कि बहुत सारे लोगों का विश्वास है कि सुसाइड करने वाले लोग स्वार्थी होते हैं तथा सरल तरीका अपनाते हैं पर सच्चाई यह है कि ऐसे लोग मानसिक रोग से बहुत ज्यादा पीडि़त होते हैं तथा वह बेकार, निराश व असहाय महसूस करने लग जाते हैं। डा. कृति आनंद ने बताया कि इसके अलावा बहुत सारे लोगों में मौखिक या व्यवहारिक चेतावनी के संकेत ज्यादातर आत्महत्याओं से पहले मिल जाते है। इसलिए इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। सुसाइड से व्यापक कलंक जुड़ा होने के कारण बहुत सारे लोग इस बारे खुलकर बात नहीं करते।


डा. कृति आनंद ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मरने की इच्छा या खुद को मारने की बात कर रहा है, बोझ होने की बात कर रहा है, निराश है या जीने का कोई कारण नहीं है, असहनीय भावनात्मक या शारीरिक दर्द महसूस कर रहा है, अपने दोस्तों-मित्रों तथा परिवार से अपने आपको अलग-थलग करता है, तो यह भी उसके सुसाइड की तरफ जाने का गंभीर संकेत है, ऐसे व्यक्ति को तुरंत सलाह-मश्वरे की जरूरत है। उन्होंने आत्महत्या रोकथाम के लिए राष्ट्रीय कौंसिल (एनसीएसपी) की मुहिम- ‘जिंदगियां’ बचाने के लिए 5 काम करो की हिमायत करते हुए लोगों को अपील की है कि 10 सितंबर को लोगों के जीवन की रक्षा के लिए 5 काम करने के लिए 5 मिनट निकालो।

भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बड़े पैमाने पर लोग भाजपा में हो रहे हैं शामिल : घनश्यामदास अरोड़ा 

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  09 सितंबर  : 

            यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरे मॉडल टाऊन स्थित कार्यालय में  थापर कॉलोनी व लाल द्वारा कॉलोनी से  बहुत से लोगों ने अन्य पार्टियों का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।

            शामिल होने वालो में बबिंदर दिलावरी, प्रिया दिलावरी , प्रतीक अग्निहोत्री , मंजु अग्निहोत्री,श्याम मेहता,सुरेंद्र बतरा, अंजू शर्मा, निर्मला शर्मा आदि शामिल हुए।

            भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ हरियाणा में भाजपा संगठन का विस्तार करने में जी-जान से लगे हुए हैं उसी प्रकार से हम लोग भी भाजपा संगठन को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। भाजपा देश के लगभग हर राज्य में सरकार बनाती जा रही है, अन्य पार्टियों में परिवारवाद चलता है जबकि भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं की मेहनत से आगे बढ़ रहा हैं।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रोमिला बख्शी, भाजपा नेता पवन बिट्टू, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

विकास पुरूष की भूमिका निभा रहे हैं मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री कँवरपाल गुर्जर:-रत्नलाल कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  09 सितंबर  : 

            लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने छछरौली को सब डिवीजन बनाने का स्वागत किया, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व शिक्षा मंत्री कंवरपाल को विकास पुरूष बताया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बाला लोकसभा से भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिला यमुनानगर के छछरौली को नया सब डिवीजन बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षामंत्री कंवरपाल का धन्यवाद करते हुए कहा, “उन्हें विकास पुरुष की उपाधि से सुशोभित करते हुए कहा कि हरियाणा की वर्तमान भाजपा सरकार सभी के कल्याण के लिए कार्यरत है।”

            सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा, “जिला यमुनानगर के छछरौली क्षेत्र से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विशेष लगाव रहा है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने छछरौली क्षेत्र में रहकर संघ का बहुत वर्षों तक कार्य किया है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल इस क्षेत्र के चप्पे-चप्पे से अच्छी तरह वाकिफ हैं और दोनों नेताओं को इस क्षेत्र की विस्तृत रूप से जानकारी है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को पूरी तरह से विकसित बनाने में लगे हुए हैं,   इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए छछरौली को सब डिवीजन का दर्जा देकर उन्होंने एक सराहनीय कार्य किया है जिसकी ज्यादा से ज्यादा प्रशंसा की जानी चाहिए।”

            लोकसभा सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि छछरौली क्षेत्र में सब डिवीजन बनने से दूरदराज के गाँव जैसे कलेसर, खिजरी,बोम्बेपुर,कनालसी,मेघूवाला,बनियोवाला,नवाज पुर,लाकड,नत्थनपुर, ताजेवाला, हथनीकुंड, तिहमो,कडकौली,बागपत, टिबडियो,शाहजादवाला,जाटोवाला, मानकपुर, ताहरपूर कला,डारपूर आदि के दूर दराज  गांवो के निवासियों को अत्याधिक लाभ होगा,सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि क्षेत्र में जब भी कोई बड़ा विकास का कार्य होता है तो उसके काफी दूरगामी लाभ होते हैं, छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाने से यहां पर विकास की कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ होगा जिससे पूरे क्षेत्र में खुशहाली और ज्यादा बढ़ेगी।

            इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, युवा नेता पुलकित कटारिया ,सन्नी राजपूत, जसबीर सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में निबंध व पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  09 सितंबर  : 

            गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के कॉमर्स और विपणन विभाग के बज़कॉम कनेक्शन क्लब की ओर से निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता छात्राओं को कॉलेज की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम की छात्रा इंशिका ने, द्वितीय स्थान बीसीए की कोमल, तृतीय स्थान बीकॉम की मन्तशा तथा बीकॉम की योगिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।


            पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीकॉम की छात्रा पायल, द्वितीय स्थान बीकॉम की गुरशरन कौर, तृतीय स्थान बीकॉम की रुपाली तथा बीकॉम की कोमल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्देशिका डॉ वरिंदर कौर गांधी ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनु अतरेजा ने भी छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की मुख्य भूमिका डॉ हरविन्दर कौर, रचना आनंद, डॉ नीना गोयल तथा डॉ वंदना सिंह ने निभाई। इस अवसर पर सुखविन्दर कौर, सर्वजीत कौर, गगन भंडारी, पूजा आनंद, लखविंदर कौर, दीक्षा चावला, ऋचा, वंदना, बुलबुल और अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

बच्चों ने मानव शृंखला बना कर दिया पोषण माह का सन्देश 

  • बच्चों के विकास और वृद्धि में पौष्टिक आहार जरूरी : बलजीत कौर  

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  09 सितंबर  : 

            महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर विभिन कार्यक्रम करवाए गए जिसमे महिला एवं बाल विकास विभाग की और से जन जन तक पोषण के प्रति सन्देश दिया जा रहा है।  विभाग की ओर से स्कूली बच्चों आंगनवाड़ियों में बच्चों महिलाओं को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिसमे स्कूली बच्चों को खानपान में बदलाव और पोषक तत्वों का आहार में प्रयोग करने जानकारी दी जा रही है पुरे सितम्बर माह में पोषण के प्रति अलख जगाई जा रही है जिसमे बच्चे भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है इसी कड़ी में जगाधरी वर्कशॉप के श्री गुरु नानक खालसा सीनियर सकेंडरी स्कुल के 600 बच्चों ने मानव शृंखला बना कर  पोषण माह का सन्देश बनाया जिसमे बच्चों ने महिला एवं बाल विकास के नारे सही पोषण देश रोशन का नारा लगा कर पोषण के प्रति सन्देश दिया एक स्वर में 600 बच्चों ने पोषण का नारा गुंजायमान किया वही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी वर्कशॉप के बच्चों ने सलाद और पोषण रंगोली पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी बच्चों ने सभी को पोषक तत्वों के बारे में बताया मोके पर बच्चों को प्रिंसिपल और अध्यापकों द्वारा बच्चों को पोषाहार भी करवाया गया बच्चों द्वारा पोस्टरों के माध्यम से पोषक तत्वों की विवरण दिया गया बच्चों द्वारा पोषण के लिखे स्लोगन की तख्तियां के साथ सही पोषण देश रोशन का नारा भी लगाया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर ने बताया की बच्चों को पोषण की सही जानकारी होनी चाहिए बच्चों के विकास और वृद्धि में पौष्टिक आहार का विशेष महत्व होता है बच्चों को जंक फ़ूड से परहेज करना चाहिए परिजन को अपने बच्चों को साग सब्जिओं फलाहार करवाना चाहिए। विभाग की और से सभी सुपरवाईजरों वर्करों द्वारा आंगनवाड़ियों स्कूलों सार्वजिक स्थलों पर पोषण की जानकारी दी जा रही है रोजाना विभिन्न गति विधियां करवाई जा रही है आज विशेष तोर पर बच्चों को हाथ धोने और नाख़ून काटने की सही विधि भी बताई गयी इस अभियान में जनसामान्य को अधिक से अधिक जड़ने का प्रयास किया जा रहा है मोके पर प्रिंसिपल रामबच्चन उपाध्याय प्रिंसिपल विजय कुमार सतीश धीमान नीलम ठाकुर मिनी सुषमा पूरी लखबीर सिंह मौजूद रहे।

आपसी प्रेम औऱ सौहार्द से सिद्ध होगी गणेश चतुर्थी की सार्थकता : जगजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  09 सितंबर  : 

            बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने यमुनानगर के विभिन्न मंडलों में जाकर श्री गणपति जी की आरती की एवं श्री गणपति जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर जगजीत सिंह अपने साथियों के साथ श्री महादेव मंडल भाटिया नगर, शास्त्री कॉलोनी एवं गांव फर्क पुर में पहुँचकर गणपति जी के दर्शन किए औऱ आरती में भाग लिया। मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सरदार जगजीत सिंह ने कहा कि श्री गणेश चतुर्थी मनुष्य को मानवहित के कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

            उन्होंने कहा कि गणपति उत्सव किसी विशेष धर्म या जाति का न होकर अपितु सम्पूर्ण समाज का सांझा त्यौहार है और इसे हमें प्रेम व सौहार्द से मानना चाहिए। जगजीत ने बताया कि सभी धर्मों में मानवता को प्राथमिकता दी गई है तथा हमें उसी मानवता के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा जी विघ्न हरता है और किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणपति जी की स्तुति की जाती है। उन्होंने सभी आयोजकों व श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि गणपति विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखे किसी प्रकार का द्वेष न रखकर प्रेम से विसजर्न करें।

            उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर हमें समाज की बुराइयों से दूर होकर आपसी भाईचारा बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि गणेश चतुर्थी की सार्थकता को सिद्ध किया जा सके। मौके पर उनके साथ संदीप बजाज, सुंदर नारंग, रणवीर सिंह ,गुरुचंत सिंह साथी उपस्थित रहे और महादेव मंडल के हरप्रीत सिंह ,विपिन ,अनिल, प्रशांत ललित आदि सेवादारों ने मिलकर मंडल की सेवा की।

श्री गुरु रविदास प्रचार सभा राम दरबार की नई कमेटी का गठन

धीर सिंह सर्वसम्मति से चुने गए कमेटी के नए प्रधान:

भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह ने दी शुभकामनाएं

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  09 सितंबर  :

श्री गुरु रविदास प्रचार सभा राम दरबार फेज 1 की जनरल बॉडी की बैठक सभा के चेयरमैन माम चंद की अध्यक्षता में आज आयोजित हुई।जिसमें सभा की नई कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान धीर सिंह को सर्वसम्मति से सभा का प्रधान चुना गया। 

        चेयरमैन माम चंद और प्रधान धीर सिंह की देखरेख में उपप्रधान पद के लिए सुरिंदर, महासचिव पद के लिए प्रीतम सिंह, सचिव- सोनू, केशियर- खेम चंद, सह कैशियर- बलविंदर सिंह, प्रचारक सचिव- धर्मपाल, टीटू, सोनू, विशाल और मनोज, वाईस चेयरमैन- बृज पाल, सलाहकार- रेशम पाल, बाबूराम, धीर सिंह, मीना मंजू, मीना, मंजू और पुष्पिंदर, स्टोर कीपर- दीपक, असिस्टेंट- गुरप्रीत सिंह सहित संजय सनावर और सुनील डडवाल को बतौर कमेटी मेम्बर सर्वसम्मति से चुना गया।

        भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा आयोजक कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुरचरण सिंह ने सभा की नवनिर्वाचित कमेटी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और सभा की बेहतरी और प्रचार प्रसार के लिए यथा संभव मदद का आश्वासन दिया।

Rashifal

राशिफल, 09 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 09 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

09 सितंबर 22 :

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। अपने बच्चों को अपने उदार बर्ताव का बेजा फ़ायदा न उठाने दें। अपने प्रिय को आज निराश न करें- क्योंकि ऐसा करने की वजह से बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 सितंबर 22 :

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। नौकरी पेेशा से जुड़े लोगों को आज कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आप न चाहते हुए भी कोई गलती कर बैठेंगे जिसकी वजह से आपको अपने सीनियर्स की डांट सहनी पड़ सकती है। कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहने की उम्मीद है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

09 सितंबर 22 :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 सितंबर 22 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आपके जीवन में पर्दे के पीछे उससे कहीं ज़्यादा चल रहा है, जितना आप सोच सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 सितंबर 22 :

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 सितंबर 22 :

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। अपने प्रिय की ग़ैरमौजूदगी में आप ख़ुद को बिल्कुल खाली महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 सितंबर 22 :

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 सितंबर 22 :

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। वक़्त पर आपकी मदद किसी की ज़िंदगी बचा सकती है। यह बात आपके परिवार वालों को आपके ऊपर गर्व करने की वजह देगी और उन्हें प्रेरित करेगी। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

09 सितंबर 22 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। बुज़ुर्ग और परिवार के सदस्य स्नेह देंगे और ख़याल रखेंगे। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। कुछ लोगों को व्यापारिक और शैक्षिक लाभ मिलेगा। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

09 सितंबर 22 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

09 सितंबर 22 :

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

09 सितंबर 22 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आज के दिन काम करते वक़्त आपको कोई ख़ास दिक़्क़त नहीं आएगी और आप एक विजेता की तरह उभरेंगे। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932