बुज़ुर्गों की तरफ से प्राप्त शिकायतों का तेज़ी से किया गया निपटारा  –  डॉ. बलजीत कौर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सरकार बुज़ुर्गों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 के द्वारा बुज़ुर्गों की शिकायतों के निपटारे तेज़ी से किये जा रहे हैं। इन विचारों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने किया।


            इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के बुज़ुर्गों की हमदर्दी से सेवा करके खुशहाल और सेहतमंद सहूलतें देने के लिए वचनबद्ध है। यह हेल्पलाइन पंजाब के बुज़ुर्गों की शिकायतों के निपटारे के लिए एक प्लेटफार्म के तौर पर काम करती है, जिस कारण बुज़ुर्गों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।


            डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि बुज़ुर्गों को ज़िंदगी में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पंजाब के बुज़ुर्ग अपनी समस्याओं के हल के लिए टोल फ्री नंबर 14567 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि अब तक इस खोज फ्री नंबर पर 61413 कॉल ( सेवायोग और ग़ैर-सेवायोग) अलग-अलग जिलों में से प्राप्त हुयीं हैं, जिनमें 17235 कॉलों (सेवायोग) पर कार्यवाही की गई।


            इसके इलावा इस नंबर पर 27893 ग़ैर-कार्यवाही योग्य कॉल प्राप्त हुयीं और 16285 कॉलों और मामलों की पैरवी की जा रही है। सेवायोग कॉल जिनमें से जांच सम्बन्धी 9413, पैंशन से सम्बन्धित 4587, कानूनी 988, दुर्व्यवहार 535, कोविड सहायता 548 कॉल, अन्स 389, स्वास्थ्य संबंधी 294, भावनात्मक सहायता सम्बन्धी 210, ओ. ए. एच सम्बन्धी 165, देखभाल करने वाले 52, बचाव 42, गतिविधि केंद्र 10, वालंटियरिंग 02 प्राप्त हुयीं हैं।

            कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बुज़ुर्गों से अपील की कि हेल्पलाइन नंबर 14567 का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाये, जिससे बुज़ुर्ग अपनी मुश्किलों का सुखद हल कर सकें।

यमुना नगर में दिव्य गीता सत्संग भव्य आयोजन 23 सितंबर 2022 से

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  20 सितंबर  : 

            गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण कृपा  सेवा समिति जगाधरी यमुना नगर के सेवादारों एवं धर्म प्रेमियों द्वारा दिव्य गीता सत्संग का भव्य आयोजन 23 से 26 सितंबर तक ज्योति पैलेस, वर्कशॉप रोड, यमुना नगर में परम पूज्य गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज जी की सरल ओजस्वी वाणी से होने जा रहा है। जिसके संदर्भ में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति प्रधान जितेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय स्पाइसी 17 हुडा सेक्टर 17 में हुई।

             उन्होंने नगर के धर्मपरायण श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि आज की तनावपूर्ण ज़िन्दगी में वास्तविक शांति प्राप्त करने के लिए महाराज श्री द्वारा 23 सितंबर से 26 सितंबर तक साय 3 .30 बजे से 6.30 बजे तक ज्योति पैलेस में श्री गीता जी की शिक्षा द्वारा जहा जीने की कला सिखाते हुए वहीं श्री गीता जी को व्यवहारिक प्रेरणा बनाने हेतू बुद्धिजीवियों की विचार गोष्ठी गीता प्रेरणा द्वारा जीवन में सात्विकता लाने का प्रयास रहेगा।

            समिति के संरक्षक भारत भूषण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी जी द्वारा 24 सितंबर से 26 सितंबर तक नित्यप्रति प्रातः 6.30 से 7.30 तक ध्यान साधना के माध्यम से ध्यान लगाने की विधि भी बताई जायेगी व साथ ही साथ सेवा कार्यों के तहत 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क हर्दय, घुटने, हड्डियों एवं बवासीर रोग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉक्टर लोकेश गर्ग अपनी कुशल टीम द्वारा ई सी जी, ब्लड प्रेशर और शगर की जांच निशुल्क करेगे वहीं एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा  निशुल्क हृदय  रोग की जांच डॉक्टर ईश कालरा द्वारा,हड्डी रोग,घुटना  बारे डॉक्टर गगनदीप गुप्ता व बवासीर रोग से पीड़ित रोगी यो को डॉक्टर हर्ष कुमार निशुल्क परामर्श प्रदान करेगे वहीं आज की युवा पीढ़ी को सतमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने का प्रयास महाराज श्री अपनी सरल ओजस्वी वाणी से करेगे।

            इस अवसर पर संदीप बंसल, राकेश अरोड़ा, योगेश ढल, विनीत पुनैनी, जितेंद्र गांधी, गौतम छाबड़ा, नीरू चौहान, केवल कृष्ण सैनी, अशोक राजन कपूर, संजीव बग्गा, अनिल छाबड़ा, नीरज कालरा, बंटी व श्री कृष्ण कृपा संकीर्तन मंडल एवं श्री कृष्ण कृपा  युवा चेतना मंच के सदस्यों ने मुख्य रूप से सेवा कार्यों में सहयोग किया।

भाजपा वरिष्ठ नेता चौधरी अशोक गुर्जर को प्रयास सेवा सगंठन ने किया सम्मानित 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  20 सितंबर  : 

            प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी  द्वारा शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर  के भाई भाजपा वरिष्ठ नेता अशोक गु़र्जर को प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र व मैडिकल कैम्प समारोह का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

            इस सेवा कार्य में युवा भाजपा नेता निशचल चौधरी सहित समस्त जिला यमुनानगर भाजपा की टीम  व चौ.अशोक गुर्जर सभी साथियों सहित पहुंचे थे। आज समाजसेवी पवन गोयल की अगुवाई में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग व समाजसेवी नेता मुदित बसंल सहित प्रयास सेवा सगंठन जगाधरी की टीम सदस्य चौधरी अशोक गुर्जर  से मिले उन्होंने प्रयास के सराहनीय प्रयासो की प्रशसा की व आगामी समय में भी प्रयास की समाज हित योजनाओं को सुना।

            भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को सदा ऐसे ही आगे आकर सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए व जरूरत मंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।

पुरस्कार विजेता मास्टर एथलीट ने पंचकूला में खोला सोल ट्रेन जिम एंड स्पा 

  • द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा – ट्राइसिटी का पहला जिम जिसमें है खुली छत पर क्रॉसफिट 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा – खुली छत पर क्रॉसफिट वाला ट्राइसिटी का पहला जिम, जिसे पुरस्कार विजेता एथलीट राखी शर्मा ने यहां एससीओ 1-4, सेक्टर 20, एग्रो मॉल के पास शुरू किया है। उन्होंने समूहों, छात्रों और गृहिणियों के लिए क्रमशः 15%, 20% और 25% छूट के साथ एक विशेष नवरात्रि ऑफ़र की घोषणा की है। दो-दिवसीय ट्रायल सभी के लिए निःशुल्क है।

            द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा की संचालक, राखी शर्मा एक मास्टर एथलीट हैं, जिन्होंने स्वर्णिम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वडोदरा, गुजरात में 16 से 19 जून 2022 को आयोजित प्रथम एएफआई मास्टर नेशनल चैंपियनशिप में 40 साल आयु वर्ग में 400 मीटर और 800 मीटर में दो कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने 27 अप्रैल से 2 मई 2022 तक चेन्नई के जेएन स्टेडियम में आयोजित 42वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 किमी दौड़ में कांस्य पदक भी जीता था।

            मास्टर एथलीट राखी राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक एथलेटिक चैंपियनशिपों में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने 2017 में कुचिंग सरावाक ओपन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीते थे और मलेशिया में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप 2019 में भी भाग लिया था।

            जिम के उद्घाटन पर, राखी शर्मा ने कहा, “मैं यहां एक अत्याधुनिक जिम और स्पा लाकर खुश हूं, जिसमें परिवारों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जहां मां और बेटियां, तथा पिता और पुत्र एक साथ जिम कर सकते हैं। मेरा मानना है कि मेरी कड़ी मेहनत ने ही मुझे वडोदरा चैंपियनशिप में सफलता दिलाई। मैंने ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रोजाना 4 से 5 घंटे अभ्यास किया था। हमारा जिम महिलाओं के लिए एक बेहद सुरक्षित स्थान है और हम बच्चों एवं किशोरों के लिए विशेष क्रॉसफिट सेशन आयोजित करते हैं। ट्राईसिटी को फिट रखना हमारा उद्देश्य है, क्योंकि फिटनेस ही सफलता की कुंजी है।”

            राखी पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने अच्छी क्वालिटी वाले उपकरणों, डबल स्टेशन और आउटडोर गतिविधियों वाला आधुनिक जिम खोला है। करीब 12,300 वर्ग गज फ्लोर एरिया वाले इस जिम में नृत्य प्रेमियों के लिए शाम 4 बजे जुम्बा और एरोबिक्स सहित एक घंटे की विशेष डांस क्लास होती है। कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस समेत यहां कई सारी खेल गतिविधियां उपलब्ध हैं। जिम में आहार परामर्श और फिटनेस के लिए अनुभवी प्रशिक्षक नियुक्त हैं। टीम वर्कआउट के अलावा पर्सनल ट्रेनर भी यहां उपलब्ध हैं। जिम रोजाना सुबह 5 बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहता है। अधिक जानकारी के लिए 97799-72899 या 97799-82999 पर कॉल करें। वेबसाइट www.thesoultrain.com

ब्रश करने की तरीका तय करता है दांतों की उम्र : विमल कालिया

  • प्रयोग फाउंडेशन ने प्रोजैक्ट स्माईल से किया दंत जांच शिविर का आयोजन
  • पंचकूला की कालोनियों के सौ से अधिक बच्चों की जांच


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            हमारे ब्रश करने का तरीका ही दांतों की उम्र तय करता है। ज्यादातर लोग ब्रश करने को महज एक नित्य कार्य मानते हैं, जबकि यह पूरे शरीर को स्वस्थ रखने का आधार है। उक्त विचार पंचकूला डेंटल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर विमल कालिया ने स्थानीय सैक्टर-15 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति प्राथमिक पाठशाला परिसर में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित दंत जांच शिविर के दौरान आनंद शिक्षा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। शिविर के दौरान 120 बच्चों की जांच करके उन्हें परामर्श दिया गया और समाज सेविका नीलू अग्रवाल की तरफ से बच्चों को ब्रश व पेस्ट वितरित किए गए।


            उन्होंने कहा कि दांत हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसके बावजूद बच्चे तथा उनके अभिभावक इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। बच्चों को दिन में दो से तीन बार ब्रश करने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को जंक फूड, चॉकलेट व टॉफी आदि से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि दांतों की स्वास्थ्यता और सुंदरता पर पूरे शरीर की सेहत निर्भर करती है।


            इस अवसर बोलते हुए प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा बच्चों के दांतों की संभाल के लिए प्रोजैक्ट स्माईल शुरू किया गया है। जिसके तहत अब तक करीब एक हजार बच्चों के दांतों की जांच करवाई जा चुकी है।


            इस अवसर पर स्कूल मुख्य अध्यापक कैलाश चंद्र ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों को अपनी सेवाओं के दायरे का विस्तार करना चाहिए जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके। शिविर के दौरान पंचकूला की इंदिरा कालोनी, राजीव कालोनी से आए हुए बच्चों की डॉ.विकास शर्मा, रजत कपूर, दीपक, सैकट चक्रबर्ती तथा सलिल वांगू की टीम ने बच्चों के दांतों की जांच करते हुए ब्रश करने के तरीके बताए। 

            समाज सेविका नीलू अग्रवाल ने बच्चों से रूबरू होते हुए उन्हें स्वस्थ रहने व दांतों की संभाल के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आनंद शिक्षा के संचालक अरूण अग्रवाल, राज बंसल, कार्यक्रम की संयोजिका सीमा गुप्ता, नवनीत शर्मा, शिवांगी बंसल, तान्या रोहिला, संयोजक ब्लैसी समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

डांस में गगनदीप कौर तो संगीत वाद्ययंत्र में मंजू रही प्रथम

  • जीएनजी कॉलेज में टैलेंट शॉ का हुआ आयोजन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  22 सितंबर  :

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में एक टेलेंट शॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका बबिला चौहान, डॉ अंबिका कश्यप और सुखमण गांधी ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम करवाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

            इस प्रकार रहे परिणामः टेलेंट शॉ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसका परिणाम इस प्रकार रहा।


            भाषण प्रतियोगिता में बीए इंग्लिश ऑनर्स की प्रिया प्रथम, बीए की रीया द्वितीय और बीए पंजाबी ऑनर्स की सिमरन तृतीय स्थान पर रही।


            कविता गायन में बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की समीक्षा प्रथम, बीए पंजाबी ऑनर्स की गुरप्रीत कौर द्वितीय और बीए की ओजस्वी तृतीय स्थान पर रही।


            पेंटिंग प्रतियोगिता में बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की अकांक्षा प्रथम, बीए की रीतिका, बीएससी एफडी की मनबीर तृतीय और बीए की अंजलि ने सांत्वना पुरस्कार जीता।


            क्विज प्रतियोगिता में आस्था, मुस्कान, नेहा, जिनत और सादिया की टीम बी प्रथम, समीक्षा, रिया, नेहा, उमंग और नेहा की टीम जी द्वितीय और रमीशा, प्रियांशी, निरजा, दीपा, सलौनी की टीम ए और बरखा, खुशी, मनीषा, खुशमीत और अमीशा की टीम सी ने तृतीय स्थान जीता।


            स्वरांजलि गायन प्रतियोगिता में एमए संगीत वोकल की तान्या प्रथम, बीए की वंदना और बीएससी बीएड की कोमल द्वितीय, एमए म्यूजिक वोकल की कुलदीप और बीए इंग्लिश ऑनर्स की तान्या तृतीय स्थान पर रही।


            स्वरंजलि शास्त्रीय गायन प्रतिभा एमए संगीत वोकल की ज्योति प्रथम, बीए इक्नोमिक्स ऑनर्स की पलविन्द द्वितीय, बीए इंग्लिश ऑनर्स की जैसिका तृतीय स्थान पर रही।


            संगीत वाद्ययंत्र प्रतिभा एमए की मंजू और मेघा प्रथम, रीतिका और शीतल द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रही।
फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में ओजस्वी शर्मा प्रथम, प्रीति, मीनाक्षी, दिपांशी और महक द्वितीय, अंशिका, भाविका, रीतिका और सोनम तृतीय स्थान पर रही।
माइम में बीए पंजाबी ऑनर्स की हरप्रित प्रथम स्थान पर रही।
फैशन में सोनल प्रथम, सिमरनप्रीत द्वितीय और गगनदीप तृतीय स्थान पर रही।

            डांस प्रतियोगिता मेें गगनदीप कौर प्रथम, कुलदीप कौर और प्रेरणा द्वितीय, इशिका और कविता को तृतीय स्थान और दिक्षा को सांत्वना पुरस्कार मिला।

आम आदमी पार्टी  कार्यकर्ताओं ने ज़िला सचिवालय में जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  22 सितंबर  :

            जिला सचिवालय में आम आदमी पार्टी(आआपा) युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा व समस्त आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बुजुर्गों विकलांग और विधवा पेंशन ना मिलने का विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला जलाया गया।

             सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मांग रखी गई कि प्रदेश मे लंबे समय से रूकी हुई सभी बुजुर्गों विकलांगों व विधवा पेंशन जल्द से जल्द दी जाए। जिन पेंशनधारकों के पोर्टल से नाम कट गए हैं उनके नामों को दोबारा पोर्टल पर चढ़ाया जाए। ताकि सभी को दोबारा पेंशन मिल सकें।

            सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए आआपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी जिला स्तर पर बड़ विरोध प्रदर्शन करेगी।

            इस मौके पर सरदार प्रीतम सिंह जॉन अध्यक्ष किसान सेल, नरेश लाल कंबोज सदस्य राष्ट्रीय परिषद, सुदेश सभापुर जिला अध्यक्ष एस सी सेल, अनिल प्रजापति मीडिया प्रभारी, रायसिंह जिला अध्यक्ष पंचायती राज, चौधरी वीर लाल, अरुण जैन, दिलीप दड़वा, विकास गाबा, शैलेंद्र जुब्बल, इंदरजीत सिंह, सुमित राणा आदि उपस्थित रहे।

Police Files, Panchkula – 22 September

ट्रैफिक पुलिस नें फल बांटकर ट्रैफिक नियमों के प्रति दिया सन्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  22 सितम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक जागरुक अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, ऑटो युनियन तथा वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा जिस अभियान के तहत पुलिस अलग टीम द्वारा कहीं फुल भेटंकरं, कही नारियल पानी देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज दिनांक 22 सितम्बर को ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज वाहन चालको तथा आमजन को फल बांट कर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि जैसे फल , सब्जी खानें हम स्वस्थ रहते है ऐसे ही ट्रैफिक में वाहन चलानें से ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से हम सुरक्षित रहत है औऱ ट्रैफिक नियमों की पालना करना हमारा नैतिक कर्तव्य है इसलिए ट्रैफिक नियमों को गम्भीरता से लेकर नियमों की पालना करके खुद के जीवन को सुरक्षित रखें ।

इसके अलावा ट्रैफिक इन्चार्ज ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही ना करें । ट्रैफिक में वाहन चलाते समय नियमों की पालना करके खुद को दुसरो को सुरक्षित रखें औऱ अनमोल जिन्दगी को ऐसे सडको पर मत बहायें । इसके साथ ही बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करनें से बचें ना ही किसी प्रकार का नशा करके वाहन चलायें क्योकि जिन्दगी आपके साथ-2 आपके परिवार के लिए भी कीमती है क्योकि जब परिवार से एक जिम्मेवार सदस्य बिखर जाता है तो पुरा परिवार बर्बाद हो जाता है । ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें और खुद को सुरक्षित रखें ।

घर में घुसकर लडाई- झगडा मारपिटाई करनें वालें मुख्य आरोपी को भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  22 सितम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रबंधक थाना चण्डीमन्दिर ललित कुमार के द्वारा घर में घुसकर लडाई झगडा मारपिटाई के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सन्दीप पाण्डेय उर्फ चिन्टू वासी सुग्रीव पाण्डेय वासी आशियाना काम्पलैक्श सेक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

  जानकारी के मुताबिक प्रमोद कुमार पुत्र रामचन्द्र वासी गांव भगई जिला मतयारी बिहार हाल किरायेदार गाँव मोगिनंद पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20.09.2022 को जब वह शाम के करीब 8.00 बजे काम खत्म करके अपनें घर पर था तो उसके पास उपरोक्त व्यकित सन्दीप घर पर आया औऱ कुछ देर बाद घर पर उसके रिश्तेदार के साथ हाथापाई करनें लगा फिर वह चला गया । फिर वह फिर लोहे की रॉड लेकर आया और शिकायतकर्ता के ससुर की कमर पर लोहे की रॉड इत्यादि से वार किया । शिकायतकर्ता के ससुर मारपिटाई की वजह से बेहोश हो गया । औऱ शिकायतकर्ता के साथ भी गाली गलौच हाथापाई करनें लगा गया जब वह घर पर हल्ला करनें लग गया तो पीडित नें डॉयल 112 पर कॉल की फिर कुछ देर बाद पुलिस नें पहुँचकर घटना का जायजा लेते हुए भारतीय दंड सहिता की धारा 323,452,506,511 के तहत मामला दर्ज किया गया और मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को कल दिनांक 21 सितम्बर को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  22 सितम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना हेत विशेष जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग स्थानों, स्कूलो, कॉलेज इत्यादि में जाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज दिनांक पुलिस चौकी इन्चार्ज मौली उप.नि. गुलाब सिंह के द्वारा ग्रामीण व ऑटो युनियन चालको को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया । जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी इन्चार्ज नें ग्रामीण लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करना हमारा नैतिक कर्तव्य है । अगर हर वाहन चालक जागरूक होकर ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो वास्तव में सड़कों पर होने वाले हादसों पर काबू पाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि निर्धारित आयु वर्ग से पहले वाहन चलाने से भी परहेज करना चाहिए । पुलिस चौकी इन्चार्ज ने कहा कि शिक्षित वर्ग के लोग भी यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं, जिसके कारण हादसों में बढ़ोतरी हो रही है । दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, ताकि बिना हेलमेट के बिना होने वाले हादसों में कमी आ सके । चार पहिया वाहन का प्रयोग करते हमेशा समय सीट बेल्ट का उपयोग करें ।

इन्चार्ज पुलिस चौकी मौली नें बताया कि वाहन चलाते समय ना तो कभी नशे का प्रयोग करनें ना ही मोबाइल प्रयोग करें क्योकि खासकर जब व्यकित नशा का प्रयोग करके या वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करता है तो व्यकित अक्सर सडक हादसो का शिकार हो जाता है औऱ कभी -2 तो जिन्दगी से भी हाथ धौना पड जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों के प्रति समझदारी से नियमों की पालना करें और अपनीं और दुसरो की जिन्दगी को खतरें से बचाएं ।

फैक्टरी में चोरी की वारदात की करनें वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  22 सितम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , प्रबंधक थाना सेक्टर 20 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में इन्ड्रस्ट्रीयल एरिया से फैक्टरी से चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जयन्त गौतम पुत्र मदन लाल वासी विधा निवास चक्कर शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकरी के मुताबिक शिकायतकर्ता सुनील कुमार सिंघई वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 16.08.2022 को शाम के करीब 3.30 पी.एम उसके फोन पर फोन आया कि कोई व्यकित गाडी में मशीनों को एल्टो कार मे लॉड कर रहा है जब शिकायतकर्ता मौका पर पहुँचा तो कार सवार व्यकित को रोकनें की कोशिश की तो वह मशीनें उतारकर भाग गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में भारतीय दंड सहिता की धारा 379,511 के तहत मामला दर्ज किया गया । उपरोक्त मामलें में चोरी की वारदात को अन्जान देनें वालें आरोपी को कल दिनांक 21.09.2022 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

भर्ती फर्जीवाडा में 1 काबू, अब तक 117 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  22 सितम्बर  :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी विजय कुमार नेहरा के नेतृत्व में एसआईटी द्वारा कल दिनांक 21 सितम्बर को पुलिस भर्ती फर्जीवाडा में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान साधु राम पुत्र होशियार सिंह वासी गाँव निधाना जिला रोहतक के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन नें पुलिस विभाग को सूचना दी कि हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशंन में सिपाही के पद पर तथा दुर्गा शक्ति में महिला सिपाही के पद पर व अन्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया चल रहा है जो भर्ती के दौरान कुछ उम्मीदवारों के फिन्गर प्रिंट का मिलान नही हो रहा है जिनसे पुछताछ करनें पर पाया गया उम्मीदवारों नें अपनी भर्ती होनें हेतु अपनी लिखित परिक्षा किसी दूसरे फर्जी उम्मीदवार से करवाई है जिस बारे सूचना प्राप्त होनें पर थाना सेक्टर 05 में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स वा हरियाणा पब्लिक एक्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी नें उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी को कल दिनांक 21 सितम्बर को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

rashifal

राशिफल, 22 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 22 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

22 सितंबर 22 :

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 सितंबर 22 :

कुछ ऐसी घटनाएँ आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो। लेकिन आप ख़ुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

22 सितंबर 22 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आज आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 सितंबर 22 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 सितंबर 22 :

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। अगर आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए एकाग्रता सए ध्यान केंद्रित करेंगे तो आपकी उपलब्धियाँ आपकी उम्मीदों से ज़्यादा होंगी। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 सितंबर 22 :

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। आज के दिन क़िस्मत आपका साथ देगी और आपको लाभ होगा, क्योंकि आप सही समय पर सही जगह उपस्थित होंगे। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 सितंबर 22 :

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 सितंबर 22 :

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

22 सितंबर 22 :

आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। एक ऐसा वक़्त जब नौकरियों या व्यापार के नए प्रस्ताव आएंगे, आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

22 सितंबर 22 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 सितंबर 22 :

आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 सितंबर 22 :

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया बदलाव आपको काफ़ी खिन्न कर सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज पूरे दिन आप खाली रह सकते हैं और टीवी पर कई फिल्में और प्रोग्राम देख सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 22 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 22 सितम्बर 22 :

नोटः संन्यासीनां श्राद्ध, द्वादशी का श्राद्ध तथा अपमृत्यु से मृतों का श्राद्ध जो दुर्घटना आदि से मृत है।

Pitru Paksha 2022 pitru shraddha according to tithi during pitru paksha  know tarpan tithi - Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष के दौरान किन पितरों का करें  कब तर्पण, जानिए तिथियां

संन्यासीनां श्राद्ध : जिनके पिता संन्यासी हो गए हो उनका श्राद्ध द्वादशी तिथि को किया जाना चाहिए। – जिनके पिता का देहांत इस तिथि को हुआ है उनका श्राद्ध भी इसी तिथि को करते हैं। – इस तिथि को ‘संन्यासी श्राद्ध’ के नाम से भी जाना जाता है। – द्वादशी श्राद्ध करने से राष्ट्र का कल्याण तथा प्रचुर अन्न की प्राप्ति कही गयी है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रिः 01.18 तक है,

वारः गुरूवार।  

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः आश्लेषा रात्रि 02.03 तक है, 

योगः शिव प्रातः 09.44 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कन्या, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.13, सूर्यास्तः 06.14 बजे।