पंजाब में ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्रियों से आमदन में 21.87 प्रतिशत विस्तारः जिम्पा

  • पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाओं का नतीजा आया सामने; अगस्त महीने खजाने में आए 281 करोड़ रुपए
  • अभी और ज़्यादा बढ़ेगी राज्य की आमदनः राजस्व मंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया है कि ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्रियों से पंजाब सरकार के खजाने में सिर्फ़ अगस्त महीने में ही पिछले साल के मुकाबले 21.87 प्रतिशत ज़्यादा पैसा आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब निवासियों को पारदर्शी, परेशानी रहित और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देना मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य लक्ष्य है और इसी कारण राज्य की आमदन में लगातार विस्तार हो रहा है।

राजस्व मंत्री ने बताया कि स्टैंप और रजिस्ट्रेशन के अधीन एक अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक खजाने में 281 करोड़ 18 लाख 60 हज़ार 67 रुपए की आमदन आई है। उन्होंने कहा कि पिछले साल के अगस्त महीने की अपेक्षा यह आमदन 21.87 प्रतिशत ज़्यादा बनती है। साल 2021 में यह आमदन 230 करोड़ 70 लाख 97 हज़ार 158 रुपए थी।

जिम्पा ने कहा कि इस साल ज़मीन-जायदाद की रजिस्ट्रियों और स्टैंप पेपरों की बिक्री से पंजाब की आमदन में और ज़्यादा विस्तार दर्ज किया जायेगा क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से अनाधिकृत कलोनियों के एन. ओ. सी. धारकों को अपने प्लाट/जायदादों की रजिस्ट्री करवाने की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जायदादें 19 मार्च, 2018 से पहले विकसित हुई अनाधिकृत कलोनियों में पड़तीं हैं, वह आनलाइन आवेदन देकर एन. ओ. सी. प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद रजिस्ट्री करवाने में उनको कोई मुश्किल नहीं आयेगी।  
लोगों को कोई परेशानी न आए इस सम्बन्धी राजस्व विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को जिम्पा की तरफ से निर्देश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तरफ से जारी हिदायतों को मुख्य रखते हुए राजस्व विभाग में सारा कामकाज नियमों अनुसार और सभ्यक ढंग से किया जा रहा है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि पिछले समय में राजस्व विभाग के काम करने के तरीकों से आम लोग बहुत दुखी थे परन्तु पिछले 6 महीनों से लोगों को सुचारू और बढ़िया सेवाएं मिल रही हैं। उन्होंने अपील की कि राज्य के खजाने को मज़बूत करने के लिए लोग सरकार का साथ दें और किसी भी काम के लिए किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी को कोई रिश्वत न दी जाये और यदि राजस्व विभाग का कोई अधिकारी/कर्मचारी किसी काम के बदले पैसा मांगता है तो बेझिझक होकर इसकी शिकायत की जाये। दोषी को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जायेगा।

विजीलैंस ब्यूरो द्वारा लंबे अरसे से ट्रांसपोटरों की तरफ से माल की ढुलाई के मौके पर करोड़ों रुपए की कर चोरी करने का पर्दाफाश

ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का लड़का, तीन ड्राइवर और एजेंट गिरफ़्तार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बीती रात पड़ोसी राज्य हरियाणा और दिल्ली के रास्ते पंजाब में ट्रांसपोर्ट कंपनियों की तरफ से बिना टैक्स और बिलों से व्यापारिक सामान लाने सम्बन्धित कराधान और आबकारी विभाग पंजाब के कर्मचारियों/ अधिकारियों की तरफ से भ्रष्टाचार और आपसी मिलीभुगत के कारण लंबे अरसे से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के चल रहे बड़े घपले का पर्दाफाश किया है। इस सम्बन्धी दिल्ली मालवा ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक, उसका लड़का, तीन ड्राइवरों और एक के पासर ( एजेंट) समेत कराधान और आबकारी विभाग पंजाब के कर्मचारियों/ अधिकारियों के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करके ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का लड़का, तीन ड्राइवर और एक पासर को गिरफ़्तार कर लिया है।

आज यहाँ यह जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो के बठिंडा यूनिट की तरफ से पुख़्ता जानकारी के आधार पर टीमें बना कर बठिंडा में माल ढुलाई वाली शक्की गाड़ीयों की तलाशी के लिए गई जिस दौरान पता लगा कि तीन गाड़ीयों में लदे हुए सामान में से कुछ समान बिल्टियों और बिलों के बगैर ही पंजाब में लाया जा रहा था। मौके पर की प्राथमिक जांच के उपरांत इस घपलेबाज़ी और मिलीभुगत सम्बन्धी भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,13 और आई. पी. सी. की धारा 420, 120-बी के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके आगे कार्यवाही आरंभ कर दी गई।

अन्य विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि इस केस में उक्त ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का पुत्र मनदीप सिंह निवासी जुझार नगर बठिंडा, ड्राइवर संजय कुमार निवासी गाँव कावेली ज़िला जौनपुर उत्तर प्रदेश, ड्राइवर गुरदास सिंह गाँव बलाहड़ विंझू ज़िला बठिंडा, ड्राइवर जगसीर सिंह निवासी गाँव सिकन्दरपुर थेड़ ज़िला सिरसा को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि उक्त कंपनी का मालिक जगसीर सिंह निवासी जुझार नगर बठिंडा को जल्दी ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा जिससे और बड़े खुलासे होंगे। मुकदमे की तफ्तीश के दौरान विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों/ कर्मचारियों की तरफ से पद का दुरुपयोग करके सरकार की कर चोरी करने, धोखाधड़ी और मिलीभुगत से रिश्वतें हासिल करने सम्बन्धी भी आगे तफ्तीश जारी है।

यूटी कैडर शिक्षकों की अनदेखी पर चंडीगढ़ युवा दल ने लिखा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र


सालों से डेपुटेशन पर जमे हैं अन्य राज्यों के शिक्षक : सुनील यादव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

पंजाब-हरियाणा से चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर आये शिक्षकों के कारण यूटी कैडर के शिक्षकों को पदोन्नति के पर्याप्त अवसर न मिलने के कारण उनमें भारी रोष है। विभाग प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) के नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहा है। जिसे खफा हो के चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगीआ और संयोजक सुनील यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिख मामले पर   यूटी प्रशासक के अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान  के निर्देश देने की बात कही है।

       युवा दल के प्रधान विनायक बांगिया के अनुसार पंजाब-हरियाणा के सैंकड़ों शिक्षक चंडीगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। शुरू में प्रतिनियुक्ति एक साल के लिये की जाती है लेकिन इसे आचरण व कार्य संतोषजनक होने पर अधिकतम 5 साल के लिये बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अनेक शिक्षक दस साल से भी अधिक समय से डेपुटेशन पर लगे हैं। इसका असर यूटी कैडर के शिक्षकों पर पड़ रहा है। उन्हें पदोन्नति का पूरे अवसर नहीं मिल पाते।

      संयोजक सुनील यादव के अनुसार यूटी कैडर के शिक्षक दो-दो दशक से अनुबंध पर कार्यरत हैं। विभाग इन्हें पक्का करने के लिये गंभीर नजर नहीं आता। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर आने वाले शिक्षकों के पद उनके मूल राज्य में भरे हुये दिखाये जाते हैं। इनके कारण यूटी में भी पद भर जाता है। यानी एक शिक्षक के कारण दो-दो जगह पद भरे माने जाते हैं। यदि प्रतिनियुक्ति पर आये शिक्षकों को निर्धारित अवधि के बाद वापस मूल राज्य भेज दिया जाये तो  यूटी में भी पद खाली हो जायेंगे। इन खाली पदों पर अनुबंधित शिक्षकों को नियमित किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने विरोधी पार्टियों को लंबे समय से  ‘झूठ की बीमारी’ से  पीड़ित बताया

कहा; यह पार्टियां सरकार के हर लोक-समर्थकी कदम की आलोचना करने की आदी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

विरोधियों पार्टियों को लंबे समय से झूठ की बीमारी से पीड़ित बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि लोगों की भलाई के लिए काम करने की बजाय इन पार्टियों के नेता राज्य सरकार के हरेक लोक समर्थकी कदम में गलतियाँ निकालने के आदी हो चुके हैं। 

टीला बाबा शेख फ़रीद में अकीदत भेंट करने के बाद में इक्टठ को संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नेताओं के पास राज्य सरकार की तरफ से लोगों की भलाई के लिए किये फ़ैसलों की आलोचना करने के इलावा कोई और काम नहीं है। उन्होंने कहा कि इन नेताओं के पास कोई पुख़ता मसला न होने के कारण वह सिर्फ़ आलोचना के लिए ही राज्य सरकार की आलोचना कर रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे ओछे हथकंडों के कारण राज्य के विकास पर लोगों की भलाई के काम से पीछे नहीं हटेगी। 

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि पंजाब को भ्रष्टाचार, नशों, बेरोजगारी अन्य बीमारीओं से मुक्त करने के लिए राज्य सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने इस लोक भलाई के कार्य के लिए लोगों को पूरा सहयोग और तालमेल की अपील करते हुये कहा कि उनके सहयोग से बिना इस बड़े कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता। भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों के शासन के दौरान अपनी जड़ें गहरी कर चुकी इन बीमारीओं से छुटकारा पाने के लिए राज्य सरकार का पूरा ढांचा लोगों के साथ है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने लोगों के खजाने की बेरहमी से लूट की। उन्होंने कहा कि करदाताओं का पैसा लूटने में पिछली सरकारों ने अंग्रेज़ों को भी पीछे छोड़ दिया। भगवंत मान ने कहा कि हमारी सरकार इन भ्रष्ट नेताओं से एक- एक पैसा वापस करवा के इसको लोक भलाई के लिए इस्तेमाल करेगी। 

अपनी सरकार की मिसाली पहलकदमियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मुहैया करवा रही है और लोगों के पैसे की चोरी को रोक दिया गया है और अब यह पैसा राज्य और इसके लोगों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के पैसै का तर्कसंगत प्रयोग यकीनी बनाने के लिए सरकार ने ‘एक विधायक, एक पैंशन’ जैसा ऐतिहासिक कदम उठाया। भगवंत मान ने कहा कि इसी तरह मानक सेहत सेवाएं मुहैया करने के लिए राज्य भर में 100 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किये गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक दो लाख से अधिक मरीज़ इन क्लीनिकों के द्वारा मुफ़्त इलाज सहूलतें प्राप्त कर चुके हैं और 30 हज़ार से अधिक ख़ून के टैस्ट किये जा चुके हैं और वह भी मुफ़्त। भगवंत मान ने कहा कि लोगों के लिए मानक सेहत संभाल सहूलतें यकीनी बनाने साथ-साथ इन क्लीनिकों ने बड़े अस्पतालों से अतिरिक्त बोझ को भी कम किया है। इसी तरह राज्य के लाखों घरों को 600 यूनिट मुफ़्त बिजली की सुविधा मुहैया की जा रही है। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक तरफ़ नयी भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है और दूसरी तरफ़ कच्चे मुलाजिमों की सेवाओं को पक्का करने का काम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य सरकार योग्य लाभार्थियों को उनके घरों में आटा-दाल मुहैया कराने के लिए एक स्कीम शुरू करेगी। भगवंत मान ने यह भी कहा कि योग्य लाभार्थियों को पैंशनों भी उनके घरों में ही मुहैया की जाएंगी। 

ख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेल सभ्याचार को विकसित करने के लिए राज्य सरकार ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ करवा रही है। मेलों को पंजाब की रिवायत बताते हुये भगवंत मान ने कहा कि राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए मेलों की रिवायत को ज़रूर जीवित रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह मेले अन्य राज्यों के सभ्याचार, रिवायतों और प्रतिभाओं के बारे जानने का प्लेटफार्म मुहैया करते हैं। 

बाबा शेख फ़रीद जी को श्रद्धा के फूल भेंट करते हुये मुख्यमंत्री ने उनको महान रूहानी सफ़ीर, कवि, पैग़म्बर और भारत में सूफ़ी विचारधारा के संस्थापक बताया। उन्होंने कहा कि बाबा जी का मानवतावादी दर्शन और रुहानियत, प्यार, हमदर्दी, बराबरी, नम्रता, भाईचारे और आज़ादी के सिद्धांतों की सर्वोच्चता और व्यापकता पर आधारित है। भगवंत मान ने आगे कहा कि बाबा फ़रीद जी का जीवन और दर्शन आज के पदार्थवादी समाज में बहुत ज़्यादा प्रासंगिक है। 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बाबा फ़रीद जी की शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों को पूरे उत्साह, समर्पण और नम्रता के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरणा का स्रोत बनीं रहेंगी। लोगों को बाबा जी के नक्श-ए-कदम पर चलने की प्रेरणा देते हुये उन्होंने कहा कि इसके साथ समाज में सांप्रदायिक सदभावना, अमन और भाईचारे के मूल्यों को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। भगवंत मान ने ऐलान किया कि फरीदकोट ज़िले के विकास को बड़ी गति देने के लिए हर कोशिश की जायेगी। 

इससे पहले पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने ज़िले में पहुँचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने राज्य का बड़े स्तर पर विकास यकीनी बनाने के लिए कई मिसाली पहलकदमियां करने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की। 

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने इस शुभ मौके पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व अधीन राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए अथक मेहनत कर रही है। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फरीदकोट ज़िले की कई मशहूर शख़्सियतों का सम्मान भी किया। समागम के दौरान लोक सभा मैंबर मुहम्मद सदीक, विधायक गुरदित्त सिंह, अमोलक सिंह, रणबीर सिंह भुल्लर और काका बराड़, पूर्व संसद मैंबर प्रो. साधु सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेनू प्रसाद और अन्य उपस्थित थे।

केंद्र पराली प्रबंधन के लिए किसानों को मुआवाज़ा राशि दे: मीत हेयर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/गुजरात :

पंजाब के वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पराली जलाने की समस्या के हल के लिए पराली प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार को तुरंत मुआवज़ा राशि देने की माँग की है। वातावरण के बारे देश के समूह राज्यों के वातावरण, वन और मौसमी परिवर्तन के बारे मंत्रियों की राष्ट्रीय कान्फ्ऱेंस के दौरान बोलते हुये मीत हेयर ने कहा कि पंजाब अपना हिस्सा डालने को तैयार है और अब केंद्र भी किसानों के लिए बड़ा दिल दिखाते हुए मुआवज़ा राशि का ऐलान करे।

वातावरण मंत्री ने कहा कि पराली जलाने से होता प्रदूषण अकेले पंजाब की ही नहीं बल्कि समूचे देश की समस्या है। उन्होंने कहा कि ज़रूरत पडऩे पर पंजाब के किसानों ने देश के अनाज भंडार भरते हुये देश को अनाज संकट में से निकाला और अब केंद्र को किसानों की बाज़ू पकडऩी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता मुहिम शुरु कर रही है और इस सम्बन्धी सभी यूनिवर्सिटियों के वाइस चांसलरों के साथ मीटिंग करके विद्यार्थियों के द्वारा भी किसानों को जागरूक कर रही है।

मीत हेयर ने कहा कि पंजाब सरकार पराली प्रबंधन के लिए अस्थायी और पक्के दोनों तरह के प्रबंध कर रही है। इसके साथ ही पराली को धरती में ही गला कर खपत के लिए इन-सीटू और पराली की गांठें बना कर ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करने के एक्स-सीटू प्रबंधों पर भी काम कर रही है। पंजाब सरकार की तरफ से किसानों को पराली प्रबंधन के लिए अब तक 90,422 मशीनों ज्यादा सब्सिडी पर मुहैया करवाई गई हैं। सरकार की तरफ से 32,100 और मशीनें किसानों को देने का लक्ष्य है जिसमें से 21,000 मशीनों की मंज़ूरी भी दे दी है। किसान को व्यक्तिगत तौर पर 50 प्रतिशत सब्सिडी और पंचायतों या सोसायटियों को सांझा मशीन के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।

मीत हेयर ने कहा कि पराली को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करके इससे बिजली, बायोगैस आदि प्लांट स्थापित करने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है। इससे पराली किसानों के लिए आमदन का साधन भी बनती है। इसके इलावा सरकार की तरफ से ईंटों के भट्टों के लिए 20 प्रतिशत ईंधन के तौर पर पराली का प्रयोग लाजि़मी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह कोशिशें तभी सफल होंगी अगर केंद्र मुआवज़ा राशि दे।

सब-इंस्पेक्टर की कार के नीचे आई.ई.डी. लगाने का मामलाः पंजाब पुलिस ने मोटरसाईकल मुहैया करवाने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

सब-इंस्पेक्टर की कार के नीचे आई.ई.डी. लगाने का मामलाः पंजाब पुलिस ने मोटरसाईकल मुहैया करवाने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध चल रही निर्णायक जंग के दौरान एक और महत्वपूर्ण कार्यवाही के अंतर्गत, पंजाब पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसने कैनेडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के निर्देशों पर अमृतसर में सब-इंस्पेक्टर की कार के नीचे इम्परूवाईजड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आई. ई. डी.) लगाने के लिए मुलजिमों की तरफ से इस्तेमाल किये गए मोटरसाईकल का प्रबंध किया था।


यह जानकारी देते हुये डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने शनिवार को यहाँ बताया कि गिरफ्तार किये गए मुलजिम की पहचान सतनाम सिंह उर्फ हनी निवासी पट्टी, तरन तारन के तौर पर हुई है। इस मामले में यह नौवीं गिरफ्तारी है। वह लंडा के सीधे संपर्क में था और उसके द्वारा दिए गए कामों को पूरा कर रहा था।


यह कार्यवाही मुख्य दोषी युवराज सबरवाल उर्फ यश, जिसने तरन तारन के गाँव पट्टी के दीपक ( गिरफ्तार) के साथ मिल कर 16 अगस्त, 2022 को अमृतसर के सी- ब्लाक रणजीत ऐवीन्यू के क्षेत्र में सब- इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की रिहायश के बाहर पार्क की ऐसयूवी बोलैरो ( पीबी02- सीके- 0800) के नीचे आईईडी लगाई था, की गिरफ्तारी से एक दिन बाद अमल में लाई गई है।


डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सतनाम हनी के लखबीर लंडा की तरफ से दिए गए वीजे पर दुबई भागने की कोशिश करने की ख़ुफ़िया सूचना के आधार पर स्टेट स्पैशल आपरेशन सैल ( ऐसऐसओसी), एसएएस नगर की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सतनाम हनी को आइपीसी की धारा 153, 153-ए और 120-बी, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21- 61- 85 और हथियार एक्ट की 25- 54- 59 के अंतर्गत पुलिस थाना एस. एस. ओ. सी. मोहाली में दर्ज एफआईआर नंबर 6 23/ 08/ 2022 में गिरफ्तार किया गया है।


डीजीपी ने बताया कि प्राथमिक जांच अनुसार सतनाम हनी 2015 में तरन तारन में अपने दोस्त मलकीत सिंह उर्फ लड्डू निवासी पट्टी के विवाह में लखबीर लंडा के संपर्क में आया था। बाद में साल 2021 के दौरान एक स्थानीय अनाज मंडी में फ़सल की ढुलाई करने वाला हनी, मलकीत लड्डू, जो उस समय ट्रक यूनियन पट्टी का प्रधान था, के साथ घनिष्ठ रूप् से जुड़ा था।


उन्होंने बताया कि सतनाम हनी का नाम एक दोहरे कत्ल केस में भी सामने आया था, जिसमें मई 2021 में पट्टी बाबा बल्लू शाह की दरगाह पर लखबीर लंडा के इशारे पर गैंगस्टर प्रीत सेखों की तरफ से अमनदीप सिंह उर्फ फ़ौजी और परभदीप सिंह उर्फ पूर्ण का कत्ल किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में मलकीत लड्डू, सुमेर सिंह उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि सतनाम हनी और गौरवदीप सिंह उर्फ गोरी को मलकीत लड्डू के साथ नज़दीकी के कारण नामज़द किया गया था।


डीजीपी ने बताया कि सतनाम हनी लखबीर लंडा के साथी के तौर पर काम करता था और उसके निर्देशों पर हनी लंडा के आतंकवादी हार्डवेयर की कई खेपों को संभालता था और हनी को कम से कम छह मौकों पर मोटी रकम दी गई थी। उन्होंने कहा कि लंडा ने उससे वायदा किया था कि वह, उसको दुबई के द्वारा कैनेडा पहुँचा देगा।


जांच से पता लगा है कि सतनाम हनी ने अब तक लखबीर लंडा के इशारे पर अलग-अलग मौकों पर और अलग-अलग कार्यवाहियों के लिए लगभग 4 लाख रुपए की रकम, एक आई. ई. डी., 02 पिस्तौल और 20 ज़िंदा कारतूस प्राप्त किये हैं।


डीजीपी ने दोहराया, ‘‘मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से समाज विरोधी तत्वों को ज़ीरो-टौलरैंस अपनाने के साथ, पंजाब पुलिस राज्य में से गैंगस्टरों और नशों का सफाया करने के लिए वचनबद्ध है।’’


ज़िक्रयोग्य है कि इस मामले में लौजिस्टिक, तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करने के दोष में गिरफ्तार किये गए छह अन्य व्यक्तियों की पहचान बख़ार्स्त कांस्टेबल हरपाल सिंह और फतेहदीप सिंह दोनों निवासी गाँव सभरा ज़िला तरन तारन, रजिन्दर कुमार उर्फ बाऊ निवासी हरीके ज़िला तरन तारन, खुशहालबीर सिंह उर्फ चिट्टू, वरिन्दर सिंह उर्फ अब्बू और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी तीनों निवासी भिक्खीविंड के तौर पर हुई है। स्थानीय पुलिस ने मौके से करीब 2.79 किलो वज़न वाला आईईडी को ट्रिगर करने वाला मोबाइल फ़ोन और करीब 2.17 किलोग्राम उच्च विस्फोटक भी बरामद किया था।

पद्मश्री डॉ हरमहेंद्र सिंह बेदी ने ‘शिखर की ओर’ काव्य संग्रह का किया विमोचन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :

प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ विनोद कुमार शर्मा का नव प्रकाशित काव्य संग्रह ‘शिखर की ओर’ का आज विमोचन संवाद साहित्य मंच के तत्वाधान में केंद्रीय विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के कुलपति एवं वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री डॉ हरमहेंद्र सिंह बेदी ने पंजाब विश्वविद्यालय के आईसीएसएसआर सभागार में किया।

डॉ बेदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा यह काव्य संग्रह लोगों को एक नई दिशा प्रदान करेगा। यह संग्रह आशावादी एवं प्रेरणादायक कविताओं से परिपूर्ण है। सुप्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज ने शुभाशीष देते हुए कहा कि इस काव्य संग्रह  में परिवार, समाज, परिवेश और व्यवस्था के साथ-साथ  विचार और भाव की कविताएं हैं।

 स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष केके शारदा, भंडारी अदबी ट्रस्ट के चेयरमैन एवं जाने-माने शायर अशोक नादिर, राजेश शर्मा और मधु शर्मा ने बधाई देते हुुए कहा कि यह संग्रह भारतीय संस्कृति, संस्कार और मानवीय मूल्यों को लिए हुए है।

अमेरिका से पधारीं विद्या धाम की अध्यक्षा डॉ सरिता मेहता ने कहा कि यह काव्य संग्रह साहित्य के क्षेत्र को उच्चतम ऊंचाइयों तक ले जाने में एक मील का पत्थर साबित होगा।  डॉ विनोद शर्मा ने बताया उन्होंने काव्य संग्रह अपनी धर्मपत्नी अंजू मोदगिल को समर्पित किया है।

इस काव्य संग्रह में कुल 48 रचनाएं हैं।  इससे पूर्व उनका काव्य संग्रह बढ़ते कदम ही प्रकाशित हो चुका है जिसे पाठकों ने बहुत सराहा था। इस मौके पर ट्राइसिटी के कई सुप्रसिद्ध साहित्यकार उपस्थित थे।

डॉ. निज्जर द्वारा नाभा सिविरेज प्रोजैक्ट को दिसंबर के अंत तक मुकम्मल करने के निर्देश

  • नाभा के निवासियों को मिलेगा लाभ

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

पंजाब सरकार लोगों की भलाई और उनको बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। इस दिशा में नाभा में 21.88 करोड़ रुपए से बन रहे सिविरेज, मैन पम्पिंग स्टेशन और सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजैक्ट स्थापित किया जा रहा है। इस प्रोजैक्ट के काम का जायज़ा लेते हुये स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने विभाग के अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट के काम में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डॉ. निज्जर ने बताया कि नाभा में सिविरेज का काम लगभग मुकम्मल हो चुका है। मैन पम्पिंग स्टेशन और 12 एम. एल. डी. सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम प्रगति अधीन है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के अधीन मैन पम्पिंग स्टेशन (एम. एस. पी) का 82 प्रतिशत काम मुकम्मल हो चुका है। इसी तरह सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एस. टी. पी) का 55 प्रतिशत काम मुकम्मल हो चुका है।

कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि एम. पी. एस और एस. टी. पी. को मुकम्मल करने के लिए  14.02 करोड़ रुपए की लागत आयेगी।

डॉ. निज्जर ने बताया कि इस सिविरेज प्रोजैक्ट के अधीन नाभा के 7.92 किलोमीटर एरीए को कवर किया जायेगा, जिससे नाभा के बड़ी संख्या लोगों को लाभ पहुँचेगा। उन्होंने बताया कि मैन पम्पिंग स्टेशन का मकसद कस्बे के सिविरेज को सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पंप के द्वारा ट्रीट करना है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट को दिसंबर के अंत तक मुकम्मल करना यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए।

वरिन्दर शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जल सप्लाई और सिविरेज बोर्ड ने बताया कि नाभा में लगाया जाने वाला सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट नवीनतम प्रौद्यौगिकी का है जो क्रमवार बैच रिएक्टर पर अधारित होगा। उन्होंने बताया कि यह सिविरेज ट्रीटमेंट प्लांट कस्बे के 12 एम. एल. डी. सिविरेज को ट्रीट करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस ट्रीटड पानी को भूमि और जल संरक्षण विभाग द्वारा सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जायेगा।

धूमधाम से मनाया एनएसएस दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (पीजीजीसी),  सेक्टर-46, की एनएसएस विंग ने कॉलेज परिसर में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन कर एनएसएस दिवस मनाया।  शिविर में सामाजिक जिम्मेदारी और भलाई की भावना को प्रबुद्ध करने के लिए विभिन्न धाराओं के सभी स्वयंसेवकों के एक साथ आने का प्रतीक था।

 कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने शिक्षा के प्राथमिक उद्देश्य के रूप में समुदाय और राष्ट्र के लिए सेवा की भावना को उजागर करते हुए प्रेरणा के अपने शब्दों के साथ छात्रों को संबोधित किया। शिवानंद चौबे मेमोरियल ट्रस्ट के शिवानंद चौबे ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर कॉलेज में आगामी रक्तदान शिविर के संबंध में छात्रों को संबोधित किया।

 एनएसएस प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ इंचार्ज और फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. राजिंदर सिंह कौरा द्वारा प्रेरक व्याख्यानों की एक श्रृंखला के रूप में चिह्नित किया गया। एनएसएस की भावना को ध्यान में रखते हुए “मैं नहीं बल्कि आप” कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ कुमार, पूजा गुप्ता, डॉ अमनप्रीत कौर व डॉ अरविंदर सिंह ने किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. विशव गौरव भी उपस्थित थे।

आशीष मित्तल फाउंडेशन ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर 

आशीष मित्तल फाउंडेशन (एएमएफ) ने चितकारा यूनिवर्सिटी के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर आयोजित मोहाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 24 सितंबर :

आशीष मित्तल फाउंडेशन (एएमएफ) ने चितकारा यूनिवर्सिटी के सहयोग से निकट के चंगेरा गांव में ग्रामीण परिवारों के कल्याण हेतु एक नि:शुल्क सामान्य स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। 

एएमएफ के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्वास्थ्य और आंखों की जांच के नि:शुल्क शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इसमें चंगेरा गांव व आसपास के क्षेत्रों के 55 लोगों ने मुफ्त जांच सुविधा का लाभ उठाया।” 

दो सहायक प्रोफेसरों, चार क्लिनिकल प्रभारियों और ऑप्टोमेट्री व एमएलटी के 14 छात्रों सहित 20 स्वास्थ्यकर्मियों की एक मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य व नेत्र शिविर की जिम्मेदारी संभाली।  स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व, डॉ. कनिष्क ऋषि दास, सहायक प्रोफेसर, एलाइड हैल्थ साइंसेज, तथा डॉ. सच्चिदानंद सिंह, सहायक प्रोफेसर, ऑप्टोमेट्री विभाग, चितकारा स्कूल ऑफ हैल्थ साइंसेज, चितकारा यूनिवर्सिटी, पंजाब ने किया।