गुरू का लंगर आई अस्पताल को एलआईसी, चण्डीगढ़ मण्डल ने भेंट की मोबाईल एम्बुलेंस वैन
- डॉ. सभरवाल ने एलआईसी के इस उतम संकल्प की सराहना की
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :
एलआईसी के सामाजिक एवं मानवीय कल्याण के कार्यो के अन्तर्गत स्थापित गोल्डन जुबली फाउंडेशन जिसके प्रावधन में समाज कल्याण हेतू विभिन्न कार्य किये जाते है। इसी क्रम मे एलआईसी चण्डीगढ़ मण्डल ने गुरू का लंगर आई हस्पताल सैक्टर 18-बी, चण्डीगढ़ को एक मोबाईल एम्बुलैंस भेंट की। यह हस्पताल श्री गुरू ग्रन्थ साहिब सेवा समिति, चण्डीगढ़ द्वारा चलाया जा रहा है।
गुरू का लंगर आई हस्पताल के परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे एलआईसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक (उत्तर क्षेत्र) डीके भगत ने गुरूग्रन्थ साहिब सेवा समिति के जनरल सैकेट्री हरजीत सिंह सभरवाल को इस मोबाईल एम्बुलैंस वैन की चाबी भेंट की। इस मौके पर उनके साथ जेपीएस बजाज, प्रादेशिक प्रबन्धक (विपणन), हरविन्दर सिंह, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, चण्डीगढ़ मण्डल भी शामिल थे। सभरवाल ने एलआईसी के इस उतम संकल्प की बहुत सराहना की तथा सभी उच्च अधिकारियों को मानव सेवा के इस उत्कष्ट कार्य के लिए धन्यवाद किया।
हरविन्दर सिंह ने समिति द्वारा संचालित आई हस्पताल मे प्रदान किये जाने वाली मुफ्त सेवाओं तथा ऑपरेशन आदि के लिए तथा सेवा समिति के तहत तेरा ही तेरा मिशन चैरिटेबल हस्पतालों में गरीब, जरूरत मन्द व इस क्षेत्र के आम नागरिकों को दी जाने वाली रियायती मैडिकल सेवाओं के लिए बहुत सराहा। इस अवसर पर यंगजौर, वरिष्ठ मण्डल प्रबन्ध्क, शिमला मण्डल, दीपेन्द्र सिंह गुर्जर, विपणन प्रबन्धक, चण्डीगढ़ मण्डल तथा जेके रैना, प्रबन्धक (विक्रय) व लोकल शाखाओं के प्रभारी, विकास अधिकारी एवं अभिकर्तागण भी उपस्थित हुए। अस्पताल के मरीजों में एलआईसी की तरफ से फल भी बांटे गये।