हरियाणा में आम आदमी पार्टी के रूप में नये सूर्योदय का हो चुका आगाज : चित्रा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

            राधा कृष्ण मंदिर में आआपा(आम आदमी पार्टी) की एक कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें पार्टी के दिल्ली से हरियाणा के सह प्रभारी दिनेश प्रताप, प्रवीन प्रभाकर गौड संगठन मंत्री हरियाणा, चित्रा सरवारा नार्थ जोन अध्यक्ष हरियाणा व योगेश्वर शर्मा पंचकूला नार्थ जोन सचिव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

            पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान पार्टी से जुड़े भिन्न भिन्न प्रकोष्ठ की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का कार्य सराहनीय रहा। जिसके लिए पार्टी नेता चित्रा सरवारा ने सभी कार्यकर्ताओं के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। इसके साथ पार्टी के पदाधिकारियों को शोसल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने की टिप्स भी दी गई। मीटिंग में सत्तर प्रतिशत युवाओं की मौजूदगी देख चित्रा सरवारा ने कहा कि यह हमारा नया हरियाणा है। संकेत साफ है कि नई पीढ़ी नये सूर्योदय को आतुर है। जो कि अपने आप में एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि नई सुबह का आगाज हो चुका है। युवा वर्ग भली भांति समझ चुका है कि अगर देश और समाज को बचाना है तो बदलाव तो हर हाल में लाना पड़ेगा।

            कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे दिनेश प्रताप ने कहा कि एक छोटी सी मीटिंग की सूचना पर एक विशाल जनसभा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जगाधरी व प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार की जननी भाजपा कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का पूरा मन बना लिया है। अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के अत्याचारों से तंग जनता में इस समय हाहाकार मची हुई है। मौजूदा सरकार में नेता अपने लिए जायदादें बनाने में लगे हुए हैं।

            इस समय पूरे हरियाणा में सभी को पता है कि अगर किसी को कोई फक्ट्री जमीन बेचनी हैं तो उसका खरीददार कौन है। धड़ल्ले से नंबर दो के पैसे दिन रात डील हो रही है। पर वह लोग शायद यह भूल रहे हैं कि आम आदमी पार्टी उन सबका लेखा जोखा डायरी में नोट कर रही है। प्रदेश में आप की सरकार बनते ही सरकार का सबसे पहला काम इन भ्रष्ट नेताओं की कुंडली खंगाल जनता के बीच नंगा करने का कार्य आम आदमी पार्टी करेगी। जो भी नाजायज पैसे से जायदादें बनाई जा रही है सभी जब्त कर जनता के लिए अस्पताल स्कूल बनवाएं जायेंगे।

            मीटिंग के उपरांत पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस छोड़कर लगभग 50 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी को मुख्य अतिथि द्वारा पार्टी का पटका व फूल माला डालकर सभी का पार्टी में स्वागत किया गया।

देश में कोरोना के 4.39 करोड़ से अधिक मरीज हुए स्वस्थ 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –   24 सितम्बर  :

            केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 217.41 करोड़  से अधिक हो गया। भारत में 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था।अब तक 4.09 करोड़ से अधिक बच्चों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है।भारत में सक्रिय मामले आज 44,436हैं। 

            नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 5,719 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,39,90,414 हो गई है।बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,912 नए मामले सामने आएं।पिछले 24 घंटों में कुल 3,03,888 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 89.33 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई हैं।

भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से फोन पर हाल जाना

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –   24 सितम्बर  :

            पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पी.जी.आई. चंडीगढ़ में इलाज करा रहे गैंगस्टरों द्वारा मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता से फोन पर बात की और उनके अच्छे होने की कामना की।

            कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि स्व. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने आज फोन पर सिद्धू जी के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। उनका पी.जी.आई.चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है।  इतनी कम उम्र में इकलौते बच्चे का अलग होना माता-पिता के लिए बहुत मुश्किल होता है।  मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शक्ति और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।

            इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी व पटियाला से सांसद प्रणीत कौर ने भी बलकौर सिंह से मुलाकात कर उनका हाल जाना था।

डीएवी कॉलेज में प्रस्तुतीकरण कौशल विषय पर वर्कशॉप का हुआ आयोजन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग की और से भविष्य को सफल बनाने व कौशल विकसित करने के लिए प्रस्तुतीकरण कौशल विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें ऍमकॉम अंतिम वर्ष की छात्राओं का भाग लेना अनिवार्य था ! कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेत्रपाल व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की!


            वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉण् सुरेंद्र कौर ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ बेहद जरूरी है की छात्राओं को अपने प्रस्तुति कौशल का विकास करना बेहद आवश्यक है ! जिससे उनमे आत्मविश्वास बढ़ता है एवं वे अपने भविष्य में आने वाले सुनहरे अवसरों का लाभ उठा सकते है ! 


            वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका प्रियंका ने छात्राओं के प्रस्तुतीकरण कौशल के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रस्तुतीकरण कौशल से आप किसी भी विषय को बेहतरीन या प्रभावपूर्ण ढंग से दुसरो के सामने प्रस्तुत कर सकते है ! इसके साथ ही छात्राओं को एक अच्छी प्रस्तुतीकरण तैयार करने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि एक अच्छी प्रस्तुतीकरण के लिए आपको पूरी तैयारी, अभ्यास व् आत्मविश्वास के साथ अपने विषय को अपने ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करना चाहिए !

            कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मोनिका, डॉण् मधु और डॉण् शिखा ने संयुक्त रूप से सहयोग किया।

जिला काँग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया कुमारी सैलजा जन्मदिवस:-बतरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            पूर्व मंत्री भारत सरकार व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य कार्यसमिति  कुमारी सैलजा का जन्मदिवस जिला यमुनानगर के काँग्रेस जनों द्वारा पौधरोपण व कुष्ठ आश्रम जगाधरी में जरूरतमन्दों की सेवा करके फल व राशन वितरित करके मनाया गया।

            मौके पर बोलते हुए कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवम पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा आज जन जन की प्रिय 36 बिरादरी की सर्वमान्य नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य कार्यसमिति बहन कुमारी सैलजा  का जन्मदिवस बड़े सादगीपूर्ण तरीके से गरीब व जरूरत मंद लोगों की सेवा करके मनाया गया है, इसके साथ ही काँग्रेस जनों ने एक विशेष मुहिम के तहत “एक पौधा सैलजा जी के नाम ”  चलाकर पूरे हरियाणा व अन्य राज्यों में वृक्षरोपण के द्वारा पर्यावरण को बचाने का कार्य किया गया है।

            बतरा ने कहा कि हमेशा सादगी और प्यार से सभी कार्यकर्ताओं के बीच रहने वाली हरियाणा की बेटी हरियाणा की शान बहन कुमारी सैलजा ने हरियाणा का नाम पूरे देश मे चमकाया है और आज भी देश के लोगों के लिए व काँग्रेस पार्टी के लिए दिन रात मेहनत करती रहती हैं और हरियाणा के सभी कांग्रेस जनों के लिए एक प्रेंरणा बनकर खड़ी हैं। काँग्रेस पार्टी की सच्ची और वफादार सिपाही होने के नाते पार्टी के हर कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया है जिससे आम कार्यकर्ता का मनोबल बहुत ऊँचा उठा है आम जनता में भी इस बात की चर्चा है बात की सच्ची और जुबान की पक्की हैं सैलजा और जो कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ा है वो उनको अपने परिवार की तरह मानती हैं।

            उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी की सम्मानित नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सदस्य काँग्रेस कार्यसमिति बहन कुमारी सैलजा  ने हमेशा समाज के सभी वर्गों की भलाई के कार्य किये हैं हम जिला यमुनानगर काँग्रेस जन उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं और साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं।

            गरीब अमीर व्यापारी कर्मचारी सभी की आवाज उठाने का काम करते हुए पूर्व मंत्री  आदरणीय स्वर्गीय दलबीर सिंह का नाम सारे देश मे रोशन किया है काँग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात अथक मेहनत करती हैं उनकी मेहनत की तारीफ तो विरोधी पार्टियां भी करती हैं हरियाणा के सभी काँग्रेस जन कुमारी सैलजा जैसा नेता पाकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।  

            इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा, राजेश शर्मा डेलीगेट प्रदेश काँग्रेस, विक्रम सैनी जिलाध्यक्ष ओबीसी सैल,सचिन शर्मा, राय सिंह गुर्जर, दवेंद्र पार्षद , टिंकू काम्बोज पार्षद, मोहन गुर्जर ,पंकज शुक्ला,आकाश बतरा, लछमन अंसल , फूलचंद , जयकिशन इशरपुर, ईशु धवन , रिंकू माली माजरा,टी पी सिंह,सौरभ , रजत, शुभम धीमान आदि मौजूद रहे।

सरस्वती नगर में नम्बर वन ग्रुप द्वारा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            सरस्वती नगर यमुनानगर में नम्बर वन ग्रुप सरस्वती नगर और रोहित रनिंग ग्रूप यमुनानगर की ओर से ओपन लड़के व लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लड़कों के लिए 1600मीटर और लड़कियों के लिए 1 किलोमीटर की दौड़ रोड पर करवाई गई।

            कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लड़को के ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया तथा लड़कियों के समूह में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए रखा गया था।

            इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों के रूप में सेना से सेवानिवृत्त गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। जिनमें विशेष रूप से नेत्र प्रकाश, सुभाष चंद्र, पंकज बक्शी , सूबेदार संदीप कुमार,सरदार गुरदीप सिंह, कुलभूषण बक्शी,तथा थाना छप्पर के प्रभारी राकेश राणा उपस्थित रहे।

            इस अवसर पर सभी को नम्बर वन ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करने और शारिरिक रूप से फिट रहने के लिए जागरूक करना था।

            इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित धावक लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करके यह साबित किया कि हमारे देश की लड़कियां भी लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सरस्वती नगर के युवाओं व नागरिकों का पूर्ण सहयोग रहा। 

पुलिस टीम के साथ चाइल्डलाइन ने किया सीधा संवाद

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

             उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन यमुनानगर की  टीम ने रामपुरा चौंकी मे जाकर पुलिस वालों के साथ  ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया।जिसमे चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली ने सभी को  जानकारी देते हुए  0 से लेकर 18 साल तक के  बच्चों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में तथा टोल फ्री नंबर 1098 की सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य हनी  ने बताया चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा 0 से 18 वर्ष के बच्चों, जिसमें बाल श्रमिक, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, गुमशुदा बच्चें, घर से भागे बच्चों की मदद की जाती है।

            उन्होंने बच्चों की सुरक्षा हेतु चाइल्ड लेबर एक्ट, चाइल्ड मैरिज एक्ट, पोक्सो एक्ट व कोविड-19 महामारी से बच्चों की सुरक्षा व देखभाल के लिए सभी मुद्दों पर बच्चों को जानकारी दी गई। मौके पर चाइल्डलाइन टीम से शैफाली,हनी, और वॉलंटियर मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी के विधायक की पत्‍नी पर डीसी से बदसुलूकी का आरोप, कार्यक्रम से रोते हुए गईं महिला डीसी

            मेहमानों व अफसरों के लिए रखे गए रात्रि भोज के दौरान बेअंत कौर ने सभी के सामने डीसी रूही डुग को फटकार लगाई और अभद्रता की वहां मौजूद अधिकारियों के अनुसार ऐसे व्यवहार से आहत डीसी रोते हुए कार्यक्रम से चली गईं।

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर :

            जालंधर में दमी पार्टी (आपा) विधायक द्वारा किया विवाद अभी थमा नही है कबअब फरीदकाेट में अब आप विधायक गुरदित सेखों की पत्‍नी द्वारा जिले की महिला डीसी के साथ दुर्व्‍यवहार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आप विधायक की पत्‍नी ने एक कार्यक्रम के दौरान डीसी से दुर्व्‍यवहार किया परेशान डीसी कार्यक्रम अधूरा छोड़कर चली गईं।

            फरीदकोट में बाबा फरीद जी के प्रकाश पुर्व पर चलते हुए संगीत कार्यक्रम मे जिसमें सूफी गायक सतिंदर सरताज परफॉर्म कर रहे थे।

            कार्यक्रम में विधायक सेखों की पत्नी बेअंत कौर भी पहुंची, लेकिन उन्हें वीवीआइपी श्रेणी में कुर्सी नहीं मिली। इससे नाराज होकर वो कार्यक्रम छोड़ कर चली गईं। बाद में जिला प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाकर वापस ले आए।

            इसके बाद मेहमानों व अफसरों के लिए रखे गए रात्रि भोज के दौरान बेअंत कौर ने सभी के सामने डीसी रूही डुग को फटकार लगाई और अभद्रता की वहां मौजूद अधिकारियों के अनुसार ऐसे व्यवहार से आहत डीसी रोते हुए कार्यक्रम से चली गईं।

            जिस समय विधायक की पत्नी ने डीसी को फटकार लगाई, उस समय बाबा फरीद विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डा. राज बहादुर के साथ दुर्व्‍यवहार कर चर्चा में आने वाले स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा, विधायक गुरदित सेखों, डिवीजनल कमिश्नर व कई आप वर्कर वहां मौजूद थे।

            मामला आइएएस एसोसिएशन तक पहुंच गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष वेणु प्रसाद ने भी डीसी से दुर्व्‍यवहार की पुष्टि की है।

केपी सिंह होंगे एआईएफएफ लीग कमेटी के मेंबर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :


ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(एआईएफएफ) ने चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन(सीएफए) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एआईएफएफ ने सीएफए के प्रेसिडेंट केपी सिंह को लीग कमेटी का मेंबर नियुक्त किया है। ये कमेटी देश में होने वाली लीग के लिए काम करेगी और उसकी डेवलपमेंट के बारे में प्लान तैयार करेगी। आईलीग और इंडियन सुपर लीग के साथ साथ ये कमेटी देश की सभी जूनियर लीग के सफल आयोजन के लिए काम करेगी।


सीएफए प्रेसिडेंट केपी सिंह ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि एआईएफएफ ने मुझे अहम कमेटी का सदस्य बनाया है। हम मिलकर काम करना चाहते हैं और देश की फुटबॉल को आगे लेकर जाना ही हमारा टारगेट होगा। हम लीग के सफल आयोजन के साथ साथ उसमें नयापन लाने की कोशिश करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा फुटबॉलर्स को खेलने का मौका मिले। हम चंडीगढ़ के प्लेयर्स को भी वहां तक लेकर जाने का प्रयास करेंगे। एआईएफएफ प्रेसिडेंट कल्याण चौबे और सेक्रेटरी शाजी प्रभकरण का मैं इस जिम्मेदारी का शुक्रिया करना चाहता हूं।

फहाद की हैट्रिक ने दिलाई मिनर्वा को पहली जीत

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :
प्रीमियर लीग के बाद मिनर्वा डीएफसी ने फुटसल लीग में भी जीत के साथ आगाज किया है। सिटी फुटबॉल क्लब ने पहले मैच में भारतीय खाद्य निगम को 4-0 के विशाल अंतर से हराया। जीत के स्टार फहाद रहे और उन्होंने तीन शानदार गोल दागे।
पहले मैच में मिनर्वा डीएफसी ने अटैक के साथ शुरुआत की लेकिन आठ मिनट तक टीम को गोल करने का मौका नहीं मिला। फहाद की किक से गोल आया और उन्होंने 9वें मिनट में मिनर्वा का खाता खोल दिया। इस गोल से अभी विपक्षी टीम उबरी ही नहीं थी कि फहाद ने दूसरा गोल कर दिया। 13वें मिनट में उन्होंने साथी से मिली पास से टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
टीम ने अपने अटैक को कम नहीं होने दिया और खाद्य निगम की टीम लगातार खाता खोलने का प्रयास करती रही। मिनर्वा डीएफसी के खिलाड़ियों ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। 17वें मिनट में फहाद को फिर से मौका मिला और उन्होंने गोल दागकर हैट्रिक पूरी कर ली। टीम के पास 3-0 की लीड थी। दो मिनट बाद बेकहम ने गोल किया और 19वें मिनट में स्कोर 4-0 कर गया। मिनर्वा डीएफसी के खिलाफ गोल नहीं हुआ और मिनर्वा ने जीत से आगाज कर लिया।