मुख्य सचिव द्वारा संभावी माइनिंग स्थानों सम्बन्धी ज़िला सर्वेक्षण रिपोर्टें तुरंत मुकम्मल करने की हिदायतें

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने आज राज्य के डिप्टी कमीशनरों को माइनिंग के संभावी स्थानों सम्बन्धी ज़िला सर्वेक्षण रिपोर्टों को तुरंत मुकम्मल करने की हिदायत दी। 

समूह डिप्टी कमिशनरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में अब तक माइनिंग के लिए 858 संभावित स्थानों की शिनाख़्त की गई है और इन स्थानों को पुख़्ता करने के लिए सब-डिवीज़नल मूल्यांकन कमेटियों द्वारा दौरा करना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन द्वारा 542 स्थानों का मूल्यांकन तो कर लिया गया है परन्तु 316 स्थान अभी भी बाकी हैं। इसलिए सम्बन्धित डिप्टी कमिशनर जल्दी से जल्दी इन स्थानों का दौरा करें और मॉनसून के बाद की स्थिति का डेटा तैयार करके मुकम्मल रिपोर्ट माइनिंग विभाग को भेजें क्योंकि उसके उपरांत अधिक पारदर्शिता लाने के लिए इस डेटा को लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाना है। 

ग़ैर-कानूनी माइनिंग विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा करते हुये श्री जंजूआ ने समूह डिप्टी कमिशनरों को कहा कि ग़ैर-कानूनी माइनिंग सम्बन्धी दर्ज मामलों में चोरी और माइनिंग एक्ट की धाराएं जोड़ना और इन मामलों पर अगली कार्यवाही यकीनी बनाने के लिए इनको अदालतों तक पहुँचाने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से अब तक ग़ैर-कानूनी माइनिंग के विरुद्ध 447 एफ.आई.आर. दर्ज करके 421 विरोधी तत्वों को गिरफ़्तार किया गया है जबकि 515 वाहन ज़ब्त किये गए हैं। 

उन्होंने कहा कि ग़ैर-कानूनी माइनिंग पर छापामारी के दौरान ज़ब्त किये गए वाहनों और अन्य सामान की बोली करवाई जाये और बनती रकम ख़जाने में जमा करवाई जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि ग़ैर-कानूनी माइनिंग के मामलों में निशानदेही में देरी से रिकवरी में देरी होती है, इसलिए समयबद्ध तरीके से निशानदेही यकीनी बनाई जाये। उन्होंने कहा कि ज़ब्त वाहनों पर एन.जी.टी. के दिशा-निर्देशों अनुसार जुर्माना लगाया जाये। 

मुख्य सचिव ने डिप्टी कमिशनरों को ज़िला स्तरीय मीटिंगों के दौरान लैंड रेवेन्यू के बकाए की रिकवरी के बारे कार्यवाही अमल में लाने के लिए आदेश देते हुये कहा कि ऐसे मामलों में सरकार की तरफ 111 करोड़ रुपए बकाया हैं, जिनकी तुरंत रिकवरी यकीनी बनाई जाये। 

इसी तरह ज़िलों के जल संरक्षण के प्रोजेक्टों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने समूह डिप्टी कमिशनरों को निर्देश दिए कि वह जल संरक्षण के प्रोजेक्टों को तुरंत मंज़ूरी दें। उन्होंने कहा कि खासकर भूजल को रिचार्ज करने सम्बन्धी स्कीमों को पहल के आधार पर शुरू करवाया जाये। मुख्य सचिव ने ड्रेनेज प्रोजेक्टों सम्बन्धी डिप्टी कमिशनरों को प्रोजैक्ट केन्द्रित रिपोर्टें भेजने के निर्देश देते हुये कहा कि इन रिपोर्टों के बाद ही सम्बन्धित ठेकेदार को अदायगी की जाये। उन्होंने डिप्टी कमिशनरों को नदियों और नहरों में प्रदूषण की रोकथाम यकीनी बनाने के लिए भी सख़्त निर्देश दिए और कहा कि घरेलू अवशेष, म्यूंसीपल सीवरेज, डेयरी वेस्ट, एस.टी.पी. का वेस्ट पानी और औद्योगिक वेस्ट आदि के प्रदूषण को नदियों और नहरों और में ना बहने दिया जाये। 

नहरी पानी की चोरी सम्बन्धी मामलों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने ऐसे मामलों में केस दर्ज करने और अगली कार्यवाही अमल में लाने सम्बन्धी हिदायत की।

केंद्र सरकार प्लास्टिक लिफ़ाफों पर सभी राज्यों में एक समान पाबंदी लगाए : मीत हेयर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/गुजरात

‘‘वातावरण की संभाल और सफ़ाई के लिए पंजाब सरकार की तरफ से प्लास्टिक लिफ़ाफों पर मुकम्मल पाबंदी लगाई गई, इस पाबंदी के नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए लाज़िमी है कि देश भर में ऐसी पाबंदी एकसमान लगाई जाये। इसलिए केंद्र सरकार को पहल करते हुये ऐसी सांझा नीति बनानी चाहिए, क्योंकि वातावरण की संभाल रखना हम सभी की सांझी ज़िम्मेदारी है।’’

यह बात पंजाब के वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने वातावरण बारे देश के सभी राज्यों के वातावरण, वन और मौसमी परिवर्तन संबंधी मंत्रियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के पहले दिन आज अपने संबोधन के दौरान कही।

मीत हेयर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर वातावरण और पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड वातावरण की संभाल के लिए निरंतर यत्न कर रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्लास्टिक लिफ़ाफों के निर्माण, खरीद, बेच और प्रयोग पर लगाई मुकम्मल पाबंदी पर उद्योगों की तरफ से यही बात उठाई जाती है कि पड़ोसी राज्यों की तरफ से ऐसी पाबंदी नहीं लगाई गई है।

वातावरण मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से पलास्टिक लिफाफों पर पाबंदी है, चाहे वह 75 माइक्रोन हो या फिर 100 माइक्रोन हो परंतु दूसरे राज्यों में ऐसे लिफाफों पर पाबंदी न होने के कारण पंजाब के उद्योग यह शिकायत करते हैं कि दूसरे राज्यों और केंद्र की तरफ से ऐसी पाबंदी नहीं की।
मीत हेयर ने केंद्र सरकार के आगे माँग रखी कि यदि प्लास्टिक पर पाबंदी करनी है तो मुकम्मल पाबंदी एकसमान की जाये क्योंकि वातावरण को साफ़-सुथरा रखना सभी राज्यों की सांझी ज़िम्मेदारी है। पंजाब की तरह सभी राज्यों में पाबंदी लगाने का काम केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने आगे यह भी माँग रखी कि ऐसे उद्योगों को प्लास्टिक के निर्माण से विकल्प के लिए रियायतें भी दीं जाएँ।
मीत हेयर ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब के मंडी गोबिन्दगढ़ को पूर्ण तौर पर रिवायती ईंधन से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। मंडी गोबिन्दगढ़ उत्तरी भारत का पहला शहर होगा जहाँ सभी उद्योगों में रिवायती ईंधन की जगह पूर्ण तौर पर पी. एन. जी. ( पाईप कम्परैसड गैस) का प्रयोग किया जाता है। 237 औद्योगिक इकाईयों में से 154 पी. एन. जी. गैस में तबदील हो चुकी हैं और बाकियों का काम चल रहा है। इससे इस औद्योगिक शहर की हवा की शुद्धता में बहुत सुधार हुआ है।
वातावरण मंत्री ने आगे संबोधन करते हुये कहा कि पंजाब ने बायो मैडीकल अवशेष प्रबंधन में बड़ा कदम उठाया है और पंजाब देश का पहला राज्य है जहाँ बायो मैडीकल अवशेष को इकट्ठा करने के लिए बार कोड का प्रयोग किया जाता है जिससे ग़ैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगी है।
राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस में वातावरण मंत्री के साथ पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड के चेयरमैन प्रो. आदर्श पाल विग भी शिरकत कर रहे हैं।

सब-इंस्पेक्टर की कार के नीचे आई. ई. डी. लगाने का मामलाः पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से मुख्य दोषी और उसके दो साथियों को किया गिरफ्तार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/अमृतसर : 

आतंकवादी नैटवर्कों को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस ने आज मुख्य दोषी और आठवें दोषी के तौर पर युवराज सबरवाल उर्फ यश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने कैनेडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के निर्देशों पर अमृतसर में सब- इंस्पेक्टर की कार के नीचे एक इम्परूवाईजड एक्सप्लोसिव डिवायस ( आईईडी) लगाया था।

डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि ख़ुफ़िया एजेंसी के नेतृत्व वाली कार्यवाही के दौरान नयी आबादी फैजपुरा के रहने वाले युवराज को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि युवराज एक हिस्ट्री शीटर है और इरादातन कत्ल, डकैती और लूटपाट आदि समेत कई घृणित अपराधों में शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि युवराज के साथ पुलिस ने उसके दो साथियों पवन कुमार उर्फ शिवा माची और साहिल उर्फ माची, दोनों निवासी चमरंग रोड अमृतसर को भी गिरफ्तार किया है, जोकि अपराधिक पृष्टभूमि वाले हैं और अमृतसर पुलिस को कत्ल, सनैचिंग, डकैती, लूटपाट आदि के कई अन्य मामलों में वांछित थे। दोनों मुलजिम अमृतसर के थाना मजीठा रोड में दर्ज डकैती केस में गिरफ्तार किये गए हैं, जबकि अमृतसर के थाना रणजीत ऐवीन्यू में दर्ज हुए आईईडी केस में भी उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
यह कार्यवाही, पंजाब पुलिस की तरफ से तरन तारन के पट्टी गाँव के दीपक (22), जो 16 अगस्त, 2022 को अमृतसर के सी-ब्लाक रणजीत ऐवीन्यू के क्षेत्र एस. आई. दिलबाग सिंह की रिहायश के बाहर उसकी ऐसयूवी बोलैरो (पीबी02-सीके-0800) के नीचे आईईडी लगाने वाले युवराज का साथी था, समेत सात व्यक्तियों को गिरफ्तार करने से चार हफ्ते बाद अमल में लाई गई है। स्थानीय पुलिस की तरफ से मौके से मोबाइल फ़ोन-ट्रिगरिंग आईईडी जिसका वज़न 2.79 किलोग्राम और लगभग 2.17 किलो हाई विस्फोटक बरामद किया गया था।
लौजिस्टिक, तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करने के दोष के तहत गिरफ्तार किये गए छह अन्य व्यक्तियों की पहचान बख़ार्स्त कांस्टेबल हरपाल सिंह और फतेहदीप सिंह, दोनों निवासी गाँव सभरा, तरन तारन; रजिन्दर कुमार उर्फ बाऊ निवासी हरीके, तरन तारन; खुशहालबीर सिंह उर्फ चिट्टू, वरिन्दर सिंह उर्फ अब्बू और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी तीनों निवासी भिक्खीविंड, के तौर पर हुई।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि युवराज की गिरफ्तारी के साथ जहाँ पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी मुलजिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, वहीं सरहदी सूबे की शान्ति और सदभावना को भंग करने की साजिश रचने वाले कैनेडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के प्रत्यर्पण के लिए भी पुरज़ोर यत्न किये जा रहे हैं।

डी.जी.पी. ने दोहराया, ‘‘ पंजाब सरकार की तरफ से समाज विरोधी तत्वों के प्रति ज़ीरो-टौलरैंस अपनाने के कारण पंजाब पुलिस सूबे में से गैंगस्टरों और नशों का सफाया करने के लिए वचनबद्ध है।’’
पुलिस कमिशनर (सी. पी) अमृतसर अरुण पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवराज का सात दिन का रिमांड हासिल किया है और आगे पूछताछ की जा रही है।
बॉक्स : लंडा कौन है?
लखबीर लंडा ( 33), जोकि तरन तारन का रहने वाला है और 2017 में कैनेडा भाग गया था, ने मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हैडक्वाटर पर रॉकेट प्रोपेलड ग्रेनेड ( आरपीजी) आतंकवादी हमले की भी साजिश रची था। उसे पाकिस्तान स्थित वांछित गैंगस्टर हरविन्दर सिंह उर्फ रिन्दा का करीबी माना जाता है, जिसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के साथ हाथ मिला लिया था।

शिक्षा प्रोवाईडर्ज़ को पक्का करने की प्रक्रिया को तीन महीनों में मुकम्मल किया जायेगा : हरजोत सिंह बैंस

  • सेवाएं रेगुलर करने सम्बन्धी नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब सरकार की तरफ से शिक्षा विभाग में काम करते शिक्षा प्रोवाईडर्ज़ को पक्का करने की प्रक्रिया को तीन महीनों में मुकम्मल कर लिया जायेगा, उक्त प्रगटावा आज यहां स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस ने किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रोवाईडर्ज़ की सेवाएं रेगुलर करने सम्बन्धी पंजाब सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा रहा है।

स. बैंस ने कहा कि पंजाब सरकार के इस फ़ैसले के उपरांत शिक्षा विभाग में काम करते मुलाज़िम जैसे जैसे रेगुलर करने सम्बन्धी ज़रूरी शर्तें पूरी करते जाएंगे वैसे ही मुलाजिमों को पक्का कर दिया जायेगा।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि स्कूल शिक्षा विभाग में काम करते सभी कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाये और उनको बनता मान दिया जाये।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मुलाजिमों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और अध्यापक दिवस के मौके पर 8736 अध्यापकों की सेवाओं को पक्का करके इस बात का प्रमाण भी दिया गया है। इसके इलावा अब कंप्यूटर अध्यापकों के मसलों को जल्द हल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्कूल शिक्षा को सबसे अधिक प्राथमिक मामले के तौर पर रखा है।

स. बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के लिए बनाई गई सब कमेटी की इस पहली सिफारिश यथावत लागू करके शिक्षा विभाग के कच्चे मुलाजिमों की लम्बे समय से लटक रही माँग को पूरा किया गया है।

कुलतार सिंह संधवां द्वारा बाबा फ़रीद जी के आगमन पर्व पर राज्य भर के लोगों को बधाई

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने महान सूफ़ी संत बाबा फ़रीद जी के आगमन पर्व पर राज्य भर के लोगों को बधाई दी है।

संधवां ने कहा कि बाबा शेख फ़रीद जी ने अपनी वाणी में लोगों को अमन- शान्ति, भाईचारक सांझ और सहकारिता का संदेश दिया। उनकी तरफ से रची गई वाणी की मौजूदा भौतिकवादी समाज में और भी ज्यादा सार्थिकता है। विधान सभा स्पीकर ने लोगों को बाबा फ़रीद जी की तरफ से बताए गए मार्ग पर चलने और आपसी प्रेम प्यार के साथ रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इससे हम एक बेहतर समाज की सृजना कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बाबा फ़रीद जी के पवित्र श्लोक और पवित्र शब्द श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी दर्ज हैं।

पंजाब सरकार आधुनिक तकनीक से करेगी कूड़े और ठोस अवशेष का निपटारा


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक , चंडीगढ़ : 

पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को बुनियादी सहूलतें और साफ़-सुथरा वातावरण मुहैया करवाने   के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में काम करते हुये राज्य सरकार ने कूड़े और ठोस अवशेष निपटारा आधुनिक तकनीक के साथ करने का फ़ैसला किया है।

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर आधुनिक तकनीक से ठोस अवशेष के निपटारे के लिए 351.17 लाख रुपए खर्च करने का फ़ैसला किया गया है। इस सम्बन्धी टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डॉ. निज्जर ने बताया कि राज्य में पायल, रायकोट में कूड़े और ठोस अवशेष की समस्याओं से निजात पाने के इलावा समराला और जगराओं में भी कूड़े और ठोस अवशेष का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा किया जायेगा जिससे वातावरण को षुद्ध और प्रदूषित रहित बनाया जा सके। इसी तरह ही मलोट को भी इस फ़ैसले के अधीन सुंदर बनाया जायेगा।

मंत्री ने बताया कि आधुनिक तकनीक से ठोस अवशेष और कूड़े का साईटों पर निपटारा करने से एक तो वातावारण शुद्ध होगा और दूसरे लोगों में फैलने वाली कई भयानक बीमारियों को रोकने में सहायता मिलेगी।

मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इन कामों को समयबद्ध ढंग से मुकम्मल करना यकीनी बनाया जाये।

P U celebrated Atma Nirbhar Bharat during the Seva Saptah

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,  Chandigarh  –  September 23  :

           In order to celebrate the spirit of Atma Nirbhar Bharat during the Seva Saptah, University Institute of Applied Management Sciences under the able guidance of Prof. Raj Kumar, Hon’ble Vice Chancellor organized a seminar on “Entrepreneurship Awareness Program”. The  esteemed keynote speakers were  Sh. Kundan Lal Singh, Assistant Director, MSME-DFO Ludhiana; Ms. Mandeep Kaur Tangra, CEO, Simbha Quartz; Sh. Jatinder Singh, MD, M/S Endico Power Tools; Shri Hari Singh, LDM, Punjab National Bank, Chandigarh; Ms. Vijayta Sharma, Manager Food & Technology, Department of Industries, Chandigarh Administration.  The seminar was conducted in the august presence of Shri Virinder Sharma, Director MSME- DFO, Ludhiana and the chief guest for the event, Prof. Harish Kumar, Panjab University.

           The seminar was coordinated by the Entrepreneur and Corporate Relation Cell of UIAMS under the guidance of Prof. Monika Aggarwal, Director UIAMS and Dr. Manu Sharma, Faculty Co-ordinator ECRC Cell.

           The seminar commenced with a welcome address conferred by Dr. Manu Sharma after which Sh. Kundan Lal Singh, addressed the students highlighting the purpose, importance and the objectives of this seminar and how he hoped it would leave a positive impact on the students, raise awareness amongst them about Entrepreneurship, various schemes of government which enable and support entrepreneurs .

           Ms. Mandeep Kaur Tangra was the next to address, as she walked the students through her Entrepreneurial journey, the challenges she faced and shed light on the key aspects of Simba Quartz’s business model. Emphasising on the ‘Why’ aspect of the business, she asked the students to figure out their mission, vision, purpose of the entrepreneurship venture they want to start and did so by giving an example of Simba Quartz whose mission is ‘Changing lives,’ and the progression, creation of jobs in her native village.

           Taking on the baton, Sh. Jatinder Singh walked the students through his Entrepreneurial journey, and reiterated that it was essential to know the purpose, drive behind establishing a business. He also highlighted the importance of Brand Building, Customer Dealing, Satisfaction by citing an example of his joint venture Endico Power Tools.

           Hari Singh then educated the students about various Financial Schemes of the government to support entrepreneurs. He talked about various sources of finance, different types and categories of loans and how to avail them.

           Ms. Vijayta Sharma acquainted the students about the initiative of Ministry of Food Processing Industry (MoFPI) and the PRADHAN MANTRI FORMALISATION OF MICRO FOOD PROCESSING ENTERPRISES SCHEME under which financial assistance, capacity building training etc. is provided.

            Shri Virinder Sharma delivered the final address where he highlighted some important skills and qualities of the entrepreneurs- passion, determination, self motivation and he hoped that the students would come up with great ideas and utilise the ecosystem which the government was providing to aid self employment & entrepreneurship.

           A doubt clearing question-answer session marked as the last activity of the webinar and it was concluded with a vote of thanks for the key speakers for taking out time to share their valuable knowledge with the students.

पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खेल मंत्री से की मुलाकात

 पैरा एथलीटों को सुविधाएं मुहैया कराने की मांग 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 सितम्बर :

             पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव जसप्रीत सिंह धालीवाल व कोषाध्यक्ष शमिंदर सिंह ढिल्लों ने पंजाब  के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के साथ पंजाब के पैरा खिलाड़ियों की मांगों को लेकर बैठक की जिस पर मंत्री हेयर ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

            उन्होंने कहा कि पंजाब के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले पैरा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर खेल प्रेमी तोजी सिंह लंबी, पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों चरणजीत सिंह बराड़, दविंदर सिंह टाफी बराड़, डा. रमनदीप सिंह व प्रमोद धीर ने राज्य के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का आभार व्यक्त किया।

छोटा परिवार – दुःखी परिवार

अजय नारायण शर्मा ‘अज्ञानी’, डेमोरेटिक फ्रंट। अध्यातम डेस्क :

सुनने में भला ही अजीब लग रहा हो लेकिन यह सत्य है।

      छोटे परिवार के कारण भविष्य में चाचा, ताऊ, मौसी, बुआ जैसे रिश्ते समाप्त हो जायेंगे। हमारी पीढ़ी अंतिम पीढ़ी है जिसके पास ये रिश्ते हैं।

       पहले संयुक्त परिवार होते थे तो बच्चों की देखभाल भी अच्छी होती थी और उन्हें संस्कार भी अच्छे मिलते थे। घर के बुजुर्ग बच्चों के सहारे और घर के बच्चे बुजुर्गो के सहारे अपना समय व्यतीत कर लेते थे। किसी की नौकरी भी छूट जाती या कोई बीमार पड़ जाता तो सब मिलकर उसकी पत्नी – बच्चों की देखभाल कर लेते थे।

       अधिक संतानें होती थी तो कोई फौज में जाकर देश की सेवा करता, कोई संन्यासी बनकर धर्म की सेवा करता, कोई खेतों में अन्न उगाता इस प्रकार सब मिलजुलकर परिवार, देश और धर्म की व्यवस्था संभालते। कभी किसी एक के साथ कोई अनहोनी हो जाती तो दुःख से उबरा जा सकता था। बाकी संतानों के सहारे जीवन व्यतीत कर लेते थे।

      आज बहुत से ऐसे उदाहरण मिल रहे हैं कि किसी के एक या दो बेटे थे या एक बेटा एक बेटी थी। बच्चे के बड़े होने के बाद दुर्घटनावश किसी की मृत्य हो जाती है तो पूरी जिंदगी माता पिता को अकेले गुजारनी पड़ती है। अधिक उम्र में और संतान उत्पत्ति की संभावना भी नहीं रहती। हम जो पेड़ लगाते हैं वह भी सभी नहीं पनप पाते। ईश्वर की इच्छा को कोई नहीं जान पाता। बच्चे हमारा भविष्य होते है।

हमारा भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए कम से कम तीन संताने तो अवश्य होनी चाहिए।  बाकी हरी इच्छा 🙏

72 साल के हुए हर चुनौतियों को मात देने वाले योद्धा है पीएम नरेंद्र मोदी  :  राजेश सपरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  23 सितंबर  : 

            भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि पूरा भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन को अपने अपने तरीके से सेवा और समर्पण के भाव से मनाने में लगा हुआ है।

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली में सेवा और समर्पण का अद्भुत समन्वय है जिसने एक नए तेजस्वी राष्ट्रवाद का निर्माण किया है, जिसके बलबूते भारत ना केवल विश्व मंच पर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रहा है बल्कि अनेकों मोर्चों पर अगुवाई की भूमिका भी निभा रहा है।

            प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष अपने प्रधानमंत्री पद के पद पर लगातार 8 साल पूरे कर लिए हैं, विपक्ष के वार प्रहार से ज्यादा अगर किसी चीज ने पीएम मोदी को विचलित किया है तो वह सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस महामारी रही है,पीएम मोदी देश में देशवासियों की पीड़ा से विचलित हो उठे और निरंतर मार्च 2020 से लेकर आज तक देश को इस मझधार में से एक कुशल कप्तान की तरह निकालने का प्रयास में लगे हुए हैं।

            अखंड भारत के इतिहास को अगर खंगाला जाए तो शायद इस प्रकार का महानायक भारत देश को कभी नहीं मिला ,देश का प्रतिनिधित्व करना या देश की रक्षा करना दोनों गुण नरेंद्र मोदी के पास है,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्गत विभिन्न विभागों व विभिन्न उधोगों में काम करने वाले भारतीयों ने देश का नाम ऊंचा व रोशन किया है,मां भारती को समर्पित जनकल्याण में निपुण पीएम नरेंद्र मोदी वर्तमान काल में विश्व के बड़े नेताओं में शुमार हैं, अपनी भावनाएं, अपने जीवन को जिन्होंने भारत देश के लिए समर्पित किया ,मानवता के लिए समर्पित ऐसे व्यक्तित्व को भारत देश का प्रधान सेवक बनाना प्रभु की नियति है।

             भाजपा जिला यमुनानगर संगठन 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाएंगे,पूरे जिला यमुनानगर में बूथ स्तर तक पौधारोपण करेगें,मोदी जी को धन्यवाद पत्र प्रेषित करेंगे,जल है तो कल है के थीम पर पानी बचाने हेतू कार्य करेंगे मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम सुनेगे।

             इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग, छछरौली मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,छछरौली महामंत्री डाक्टर जगदीश धीमान, जगाधरी महामंत्री प्रियंक शर्मा, कपिल मित्तल, पीयूष गोगियान,शुभम गर्ग ,श्रीकांत आदि साथ रहे।