उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ,01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
- 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 6 तथा 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2 नये पोलिंग बूथ बनाए गए हैं-महावीर कौशिक
- अपने- अपने बीएलए की सूची तैयार करके निर्वाचन कार्यालय को भेजें राजनीतिक दल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 सितंबर :
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में 1 जनवरी, 2023 को अहरक तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्य के संबंध में 01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
कौशिक ने बताया कि 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 6 तथा 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2 नये पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
उपायुक्त ने राजनीति दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों का आहवान किया कि वे इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को अपना वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें ताकि जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और उनका वोटर कार्ड नहीं बना है, वे अपना वोट बनवा सकें। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि वे अपने-अनपे बीएलए की सूची तैयार करके निर्वाचन कार्यालय को भेज दें ताकि उसे सूची में शामिल किया जा सके।
कौशिक ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार प्रारम्भिक प्रकाशन 9 नवंबर 2022 को सभी प्रकाशन स्थलों व मतदान केंद्रों पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के माध्यम से करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दावें या आपत्ति 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक संबंधित मतदान केंद्र पर बीएलओध्कार्यालय निर्वाचक पंजीयन अधिकारीध्सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में जमा करवा कर, अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज व शुद्ध करवाये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदान केंद्रों का युक्तिकरणध्पुनव्र्यवस्था और डीएसई, पीएसई और ईपीआईसी की विसंगतियों को दूर करने का कार्य 24 सितंबर तक किया जायेगा। धुंधली व खराब मतदाता फोटो को अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों से बदलने का कार्य व कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करने के लिये कार्ययोजना बनाने का कार्य 15 अक्टूबर तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर से 7 अक्तूबर तक 1 से 8 प्रारूप तैयार करने के साथ साथ 1 अक्टूबर 2022 को पात्र तिथि मानते हुये पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करना का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 9 नवंबर 2022 को एकीकृत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक दावा और आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। 19 और 20 नंवबर तथा 3 और 4 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। दावों और आपत्तियों का निपटान 26 दिसंबर 2022 तक किया जायेगा। 3 जनवरी को अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति ली जायेगी और 5 जनवरी 2023 तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है और उसकी वोट नहीं बनी है, वह फार्म नंबर 6 भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करवा सकता है। इसे अलावा एनआरआई मतदाता की वोट बनवाने हेतु फार्म नंबर 6ए, मतदाता द्वारा अपनी वोट कटवाने हेतु फार्म नंबर 7 तथा बनी हुई वोट में शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 भर कर जमा करवा सकते हैं।
इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, बीजेपी से सतपाल गुप्ता, जेजेपी से ईश्वर सिंह सिंहमार तथा सीपीएम से बीएस साथी, नायब तहसीलदार चुनाव प्रदीप कुमार, सहायक चुनाव कार्यालय अजय राठी तथा चुनाव कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।