Tuesday, December 24

दिल से जुड़ी बीमारियों के जल्द निदान के लिए लोग सीने में दर्द, अन्न्य लक्ष्णों को नजरअंदाज न करें: डा. बाली

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,  पंचकुला  –   18 सितंबर :
 

                        युवा पीढ़ी में हार्ट अटैक बढऩे के कारणों और इससे बचाव के तरीकों पर चर्चा करने के मकसद से पारस अस्पताल द्वारा एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया, जिसमें जाने माने हृदय रोग माहिर डा. एच.के. बाली ने युवाओं को दिल की बीमारियों से दूर रहने के टिप्स दिए। इस अवसर पर युवाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

                        पारस अस्पताल के कार्डियक साइंस के चेयरमैन डा. एच.के बाली ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव, अस्वस्थ आहार, शारीरिक गतिविधियों में कमी व बढ़ते तनाव के कारण युवा आबादी में हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल इतने बद्दतर हो रहे हैं कि अब 20 वर्ष की उम्र के नौजवानों को भी दिल का दौरा पड़ रहा है।

                        उन्होंने नौजवानों को सुचेत रहते हुए सभी को फोन का कम उपयोग, स्वस्थ आहार, काम के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक, सुबह-शाम 30 मिनट का व्यायाम तथा सबसे अपने आसपास व खास दोस्तों से अपने सुख-दुख की बात को सांझा करने का सुझाव दिया। उन्होंने हार्ट अटैक के लक्ष्णों के बारे में बताया कि यह कैसे सीने में दर्द के सामान्य कारणों से अलग हैं।

            उन्होंने कहा कि दिल से जुड़ी बीमारियों के जल्द निदान के लिए लोग सीने में दर्द, अन्य लक्ष्णों को नजरअंदाज न करें तथा तुरंत दिल के माहिर डाक्टर को दिखाएं। इस मौके उन्होंने युवाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने का आग्रह भी किया।