प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हर वर्ग का हो रहा है चहुमुखी विकास:-बंतो कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  15 सितंबर  :

            भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की पूर्व डायरेक्टर बंतो कटारिया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्दारा चलाए गए कुपोषण मुक्त भारत अभियान में भागीदारी करने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है, पीएम नरेंद्र मोदी  ने राजनीति से लेकर सामाजिक, प्रशासनिक व्यवस्था में आमजन की भागीदारी के साथ सुधार करते हुए नए भारत के निर्माण की नींव रखी है।

            बंतो कटारिया ने कहा कि सुरक्षित भोजन बेहतर स्वास्थ्य जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में मनुष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षित भोजन है,बंन्तो कटारिया ने कहा कि भारत सरकार की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित किया है।

            भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने चावल, गेहूं, मक्का, बाजरा, मसूर, मूंगफली, अलसी, सरसों और सोयाबीन की 79 बायोफोर्टिफाइड किस्में विकसित की हैं। आलू, शकरकंद, रतालू और अनार की 8 बायोफोर्टिफाइड किस्मों को किसानों के बीच लोकप्रिय बनाया जा रहा है।बंन्तो कटारिया ने कहा  घर में चूल्हे पर खाना बनाती महिलाओं की आंखों में आए आंसु, धुंए के कारण होती दमे की बीमारी को मोदी जी ने महसूस किया और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर जरूरतमंद महिला को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने का काम किया है। शौचालय की कमी के चलते महिलाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा की होने वाली चिंता को दूर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय, सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण पर जोर दिया। 

            बंन्तो कटारिया ने कहा कि कुपोषण हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। पर्याप्त पोषण आहार न मिलने से जहां महिलाओं में खून की कमी होने से बीमारी और उनके दिनचर्या के काम में रूकावट पैदा होती है। इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कुपोषण को देश में जड़ से खत्म करने के लिए वर्ष 2018 में राष्ट्रीय पोषण मिशन का संकल्प लिया है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण स्तर में बढोतरी करने के लिए इस पहल में हरियाणा अच्छा काम कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने अगस्त 2020 में मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना को शुरू किया। इस योजना के तहत 9 लाख बच्चों और 3 लाख महिलाओं को सप्ताह में छह दिन दूध उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि उनका पोषण स्तर बढाया जा सके।

उपन्यासकार और कथाकार ब्रह्मदत्त शर्मा को हिंदी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  15 सितंबर  :

            यमुनानगर के उपन्यासकार और कथाकार ब्रह्म दत्त शर्मा को हिंदी दिवस की संध्या पर घरौंडा, करनाल में वी. एच. सी. ए. फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “हिंदी रत्न” सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें एक भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. संजय बठला, करनाल नगर निगम की मेयर श्रीमती रेणू बाला गुप्ता, घरौंडा नगर पालिका के चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अशोक भाटिया और वी.एच.सी.ए. फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. मुकेश अग्रवाल के हाथों प्रदान किया गया। वी.एच.सी.ए. फाउंडेशन हर साल हिंदी दिवस पर हरियाणा के दिग्गज लेखकों को सम्मानित करती है।

ब्रह्मदत्त शर्मा का सम्मान पत्र

            इस साल भी ब्रह्मदत्त शर्मा के अलावा हरियाणा के अलग-अलग जिलों के चार अन्य प्रतिष्ठित लेखकों को सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार मिलना यमुनानगर जिले के लिए गर्व का विषय है। हिंदी रत्न सम्मान शर्मा की संपूर्ण साहित्य साधना के लिए दिया गया है।

            अभी तक उनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें तीन कहानी संग्रह और एक उपन्यास है। उनके कहानी संग्रह चालीस पार’ 2010, ‘मिस्टर देवदास’ 2014, ‘ पीठासीन अधिकारी 2020 में प्रकाशित हुए, जबकि उत्तराखंड त्रासदी पर आधारित उनका उपन्यास ठहरे हुए पलों में’ 2016 में प्रकाशित हुआ था। उनकी कहानियां देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छपती रही हैं।

            इससे पहले भी उन्हें लेखन के लिए अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए हैं, जिनमें विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानी पुरस्कार 2019, हरियाणा साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार 2015, माँ धनपति देवी समृति कथा साहित्य सम्मान 2017 (सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश), श्री बृजभूषण भारद्वाज एडवोकेट समृति साहित्य सम्मान 2015 (कैथल, हरियाणा), अखिल भारतीय डॉक्टर कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता पुरस्कार 2017(जयपुर, राजस्थान), डा, महाराजा कृष्ण जैन स्मृति सम्मान 2018 ( शिलांग, मेघालय) आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा का पैतृक गांव झीवरहेड़ी है। वर्तमान में वे सेक्टर18 हुडा के निवासी हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबनी कलां में एस एस एस मास्टर के पद पर कार्यरत हैं।

चमत्कारी फूड सप्लीमेंट रिनाओ ब्लैक एमपी लिविंग वाटर के नियमित सेवन से असाध्य रोग भी दूर हो सकते हैं : रजनीश शर्मा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  15 सितंबर  : 

            हमारे शरीर में जितने भी अंग हैं, वे सभी भोजन से प्राप्त मिनरल्स यानी खनिजों से ही बने हैं एवं भोजन के माध्यम से शरीर मे जा रहे मिनरल्स ही उनकी नित्यप्रति देखभाल के काम आते हैं। कृत्रिम रूप से की जा रही खेती या फिर हमारे स्वाद के फलस्वरूप इनमे से ही किसी मिनरल की  कमी होने से अंग विशेष में कुछ ना कुछ विकार आ जाता है।

            इस कमी को पूरा करने के लिए रिनाओ ग्लोबल ने एक चमत्कारिक फूड सप्लीमेंट तैयार किया है जिसे रिनाओ ब्लैक एमपी लिविंग वॉटर के नाम से लांच किया गया। ये फूड सप्लीमेंट 70 से भी अधिक खनिजों का मिश्रण है। यह जानकारी देते हुए रिनाओ ग्लोबल के नॉर्थ जोन के अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि इस कंपनी के सीईओ अमेरिका में बसे भारतीय मूल के मलविंदर गिल उर्फ ‘मेल गिल’ हैं जिनकी कंपनी  रेनाओ ग्लोबल ने काफी रिसर्च के बाद यह चमत्कारी फूड सप्लीमेंट तैयार किया है।

            उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्हें लगभग 3 महीने हो गए हैं इसका नियमित सेवन करते हुए। इसका असर यह हुआ कि उनके गंजे सिर में अब बाल उगते हुए दिखाई देने लगे हैं और शुगर की वजह से उनकी लातों व पैरों में जो काले निशान बने हुए थे, उनका रंग फीका हो गया है व धीरे-धीरे जैसे गायब हो रहे हैं। उन्होंने बताया शरीर में खनिजों की कमी की वजह से जो भी विकार हो गया हो, यह फूड सप्लीमेंट उस कमी को जब दूर करेगा तो विकार स्वयंमेव ही दूर हो जाएगा। 

            कंपनी के सीईओ मेल गिल ने बताया कि अमेरिका के अग्रणी फुटबॉल क्लब जिनमें नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) तथा लीजेंड्स फुटबॉल लीग आदि शामिल हैं, भी इस फूड सप्लीमेंट को एंडोर्स करते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें कोई स्टेरॉयड नहीं है, ना ही कोई  कैमिकल है व न ही ये विगेन है। अल्टीमेट रिसर्च पर आधारित ये  प्रोडक्ट मानव शरीर को मिनरल्स, प्रोबियोटिक्स, एलेक्ट्रोलयट्स व एल्कलाइन पानी देने वाला एक  हेल्थ बेवरेज ही है।

            उन्होंने बताया कि किसी को खाने में कोई चीज पसंद नहीं होती, तो किसी दूसरे को कोई दूसरी चीज। इसी वजह से शरीर में मिनरल्स की कमी हो जाती है जिसे इस फूड सप्लीमेंट के जरिए पूरा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुम्बई के  हरदीप सिंह के माध्यम से पूरे देश में तथा उमेश गुप्ता के माध्यम से चंडीगढ़ में वितरण किया जा रहा हैं। इस प्रोडक्ट की कीमत के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की इसकी 10 ग्राम मात्रा की डिब्बी ₹ 9000/- में उपलब्ध है। इस मिश्रण का एक छोटा चम्मच एक पूरी बोतल पानी में घोलना होता है। ऐसी 60 बोतलें 10 ग्राम पाउडर से तैयार हो जाती हैं। रोजाना एक बोतल पानी तैयार करके 4 घंटे के भीतर पीना होता है। कुछ ही दिन में शरीर में सकारात्मक बदलाव दिखने लग जाते हैं।

            उन्होंने बताया कि भारत में यह बाकी मान्यताओं के साथ साथ  एफ एस एस ए आई से भी एप्रूव्ड है। इसके चमत्कारी प्रभावों के बारे में बताते हुए उन्होंने जानकारी दी कि बेंगलुरु में 80 वर्ष के जाने-माने हार्ट सर्जन डॉक्टर श्रीनिवासन पैरालिसिस के कारण चलने-फिरने से भी लाचार थे परंतु इस हेल्थ सप्लीमेंट के सेवन के बाद वे अपने आप सीढ़ियां चढ़ने-उतरने लग गए हैं। इसके अलावा इसके नियमित  सेवन व घोल को  जख़्मों पर लगाने से ज़ख्म जल्द व चर्म रोग से पीड़ित रोगियों को भी लाभ होता पाया गया है।

वाल्मिकी समुदाय की ओर वाल्मिकी मंदिर में कमेटियां बनाने की प्रकिया चल रही है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  15 सितंबर  : 

            09 अक्तूबर को भगवान् वाल्मिकी जी का प्रकट दिवस मनाने को लेकर वाल्मिकी समुदाय की और से जगह जगह वाल्मिकी मंदिर में कमेटियां बनाने की प्रकिया चल रही है, कई संगठन वाल्मिकी शौभा यात्रा को धूमधाम से मनाने के विषय में विचार विमर्श करतें हुए नजर आ रहें  है,और सभी संगठन इस पावन पर्व को मनाने के लिए अपनी-अपनी राय दे रहें है,इन सभी के बीच सबसे बड़ी बात जो निकल कर सामने आ रही है वह है कि क्या इस बार भी भगवान् वालमिकी शौभा यात्रा राजनीति की भेंट चढेगी या नहीं है?? 

          दरअसल राजनीति और धर्म का वर्षो पुराना नाता रहा हैं,पिछ्ले बार जब भाजपा के पूर्व मेयर राजेश कालिया के समय में भगवान् वालमिकी शौभा यात्रा के चेयरमैन गुरचरण सिंह पर 68 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया था,तब वाल्मिकी समुदाय एवं धर्म प्रेमियों की ओर से जगह जगह राजेश कालिया एवं नगर निगम कमिश्नर के पुतले फूकें गए थे,तब से लेकर आज तक इन राजनीतिक खिलाड़ियों के बीच एक तल्खी नजर आ रही है,जो अब तक साफ दिखाईं दे रही है,हांलाकि शहर के जानें मानें नेता ओमप्रकाश सैनी जी इन दोनों नेताओं को समाज से ऊपर नहीं मानते,और इन दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश लगातार की जा रही है, आपकों बता दे कि इस चनङीगढ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के 14 पार्षद आए हैं,और वार्ड नः 16 से पार्षद पूनम संदीप कुमार शौभा यात्रा का समापन सैक्टर 25 में करवाने के लिए अपना प्रस्ताव रख चुके है,संदीप कुमार का कहना है कि वह चाहतें है इस बार हम भगवान् वाल्मिकी शौभा यात्रा का समापन कालोनी के किसी बुजुर्ग के हाथों करवाना चाहतें है,उन्हे यह चिंता हो रही है कि कहीं हर वर्ष की भांति इस बार भी भगवान् वालमिकी शौभा यात्रा राजनीति की भेंट तो नहीं चढेगी।

        पूनम संदीप कुमार का कहना है कि अगर भगवान् वाल्मिकी शौभा यात्रा का समापन किसी बङे बुजुर्ग के हाथों किया जाता है तो हमारे समाज के बच्चो को एक सीख मिलेगी और वह हम सबके लिए एक प्रेरणा बनेंगी 

गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर में कार्यशाला का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 15 सितंबर  : 

            कला और सांस्कृतिक विरासत के भारतीय राष्ट्रीय न्यास (इंटैक) की यमुनानगर शाखा के द्वारा गुरु नानक खालसा कॉलेज मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

            मौके पर एच ई सी एस दिल्ली की निदेशिका एवं संकाय सदस्य  डाॅ पूर्णिमा दत्त ने बताया कि इंटैक की स्थापना 1984 में नई दिल्ली में भारत में विरासत जागरूकता और संरक्षण को प्रोत्साहित करने और उसका नेतृत्व करने के लिए एक संगठन बनाने की दृष्टि से की गई थी 1984 से इंटैक ने भारत की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संरक्षण का बीड़ा उठाया है और आज यह भारतीय विरासत और संस्कृति के  संरक्षण के लिए समर्पित देश का सबसे बड़ा  संगठन है।

            उन्होंने बताया कि इंटैक की 215 भारतीय शहरों में इकाईयां कार्यरत हैं साथ ही बेल्जियम मे 3 और यूनाइटेड किंगडम में भी इसकी अनेकों इकाईयां हैं । मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल पीवीएसएम तथा एस एम अंबाला  रंणजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरंक्षित करने के लिए जागरूक करना है तथा इसके लिए श्रेष्ठ नागरिक गुणों को भी विकसित करना है ।

            कार्यशाला मे यमुनानगर के 10 विद्यालयों और 10 काॅलेजों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।महाराजा अग्रसेन काॅलेज के इतिहास के प्राध्यापक डाॅ विरेन्दर सिंह ढिल्लो ने यमुनानगर जिला मे फैली ऐतिहासिक इमारतों,स्थलों,नामकरण तथा अन्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यमुनानगर मे फैली पौराणिक,ऐतिहासिक,बौद्ध,मुगलकाल व अन्य विरासतों को समय रहते संभालने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनसे रूबरू करवाया जा सके।   

            इंटैक के जिला प्रमुख मेजर आर एस भट्ठी ने कार्यशाला मे पहुंचें विद्वानों,शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज और सरकारों के द्वारा पर्याप्त ध्यान न दिए जाने के कारण हमारी महत्वपूर्ण विरासतों का धीरे धीरे क्षरण होता जा रहा है ।यह बहुत ही चिंताजनक बात है ।इसलिए वर्तमान और भावी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासतों को बचाने के लिए तथा उन्हें जगाने के लिए इस इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।मेजर भट्टी ने उम्मीद जाहिर किया कि इस कार्यशाला के भविष्य मे आशाजनक परिणाम सामने आएंगे ।

            प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने इस कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसे आयोजन वक्त की जरूरत हैं। इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ,एसोसिएशन प्रोफेसर डॉ कमलप्रीत कौर सहित अनेक विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Rashifal

राशिफल, 15 सितंबर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 15 सितंबर 22 :

aries
मेष/aries

15 सितंबर 22 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 सितंबर 22 :

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 सितंबर 22 :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। बच्चे को रोमांचक समाचार ला सकते हैं। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें। यदि आपको व्यस्त दिनचर्या के बाद भी अपने लिए समय मिल पा रहा है तो आपको इस समय का सदुपयोग करना सीखना चाहिए। ऐसा करके अपने भविष्य को आप सुधार सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 सितंबर 22 :

आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 सितंबर 22 :

अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 सितंबर 22 :

आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 सितंबर 22 :

कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 सितंबर 22 :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 सितंबर 22 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 सितंबर 22 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अपने प्रिय की बेजा मांग के आगे न झुकें। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 सितंबर 22 :

गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधान रहने का दिन है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपकी उपलब्धी परिवार के सदस्यों को उत्साह से भर देगी और आप अपनी क़ामयाबी की फ़ेहरिस्त में एक नया मोती जड़ेंगे। दूसरों के सामने आदर्श स्थापित करने के लिए ख़ुद को बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। आज आपका जीवनसाथी आपको प्यार और सुख के लोक की सैर करा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 सितंबर 22 :

सेहत अच्छी रहेगी। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 15 सितम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – 15 सितम्बर 22 :

नोटः आज चन्द्र षष्ठी तथा षष्ठी का श्राद्ध है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आश्विऩ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी प्रातः 11.01 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी प्रातः 08.05 तक है, 

योगः हर्ष प्रातः 29.27 तक, 

सूर्य राशिः सिंह, चंद्र राशिः मेष, 

करणः तैतिल, 

सूर्योदयः 06.10, सूर्यास्तः 06.22 बजे। 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,