राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले के अंतर्गत शिक्षुता मेले का कियाा गया आयोजन

  • आईटीआई से पासआउट व पढ़ रहे लगभग 624 बच्चों का शिक्षुता मेले में हुआ पंजीकरण
  • पंचकूला व चंडीगढ़ की 17 कंपनियों ने शिक्षुता मेले में विद्यार्थियों का लिया साक्षात्कार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 सितंबर  :

            प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले के अंतर्गत आज राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 में शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में मेले में शिरकत की।

इस अवसर पर आईटीआई के अतिरिक्त निदेशक एवं हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा भी उपस्थित थे।

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अप्रेंटिस मेले के आयोजन के लिये वे प्रिंसीपल व स्टाफ को बधाई देते है।

            उन्होंने कहा कि रोजगार मेला सभी बच्चों के लिये अपनी प्रतिभा को निखारने व आगे बढने के लिए प्लेटफार्म है। इस मेले में कंपनियों के साथ अप्रेंटिस के माध्यम से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आईटीआई के बच्चो को समय समय पर पंचकूला के बड़े उद्योगों में उनके कार्यशैली तथा मशीनों द्वारा हो रहे प्रोडैक्शन की जानकारी दें ताकि आईटीआई के बच्चें वहां पर हो रहे कार्य से सीखे और उन्हें वहां के मशीनी काम के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो ताकि वे कंपनियों द्वारा लिये जा रहे साक्षात्कार में अच्छे से प्रदर्शन कर सके।

            उपायुक्त ने बताया कि आजकल सरकारी क्षेत्र के तुलना में निजी क्षेत्र में रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध है और सरकारी नौकरियों से ज्यादा बड़ी बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में बच्चे लाखों रुपये सैलरी कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बडे उद्योगपति ने छोटी इकाई से शुरूआत की है और उसके लिये भी पहले किसी फैक्टरी में काम करके अनुभव प्राप्त किया है और धीरे धीरे मेहनत और लग्न से बड़े उद्योगपति बने है। उपायुक्त ने अमरटैक्स के मालिक अरूण ग्रोवर का उदहारण देते हुये कहा कि उन्होंने भी छोटी इकाई से मेहनत करके बड़े उद्योगपतियों में नाम सुमार किया है।  इसलिये आज के आधुनिक युग में कोई भी बच्चा मेहनत और लग्न से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है।

            जूनियर अप्रेंटिक्स व प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा ने बताया कि इस मेले में 624 बच्चों का पंजीकरण हुआ और बड़े स्तर की 17 कंपनियां ने 250 वेकेंसेस के लिए इंटरव्यू लिया जिनमें टरमिलनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी पंचकूला, एल ट्रस्ट पंचकूला, इंडिया सीकेटी, डिजाइन ऐयर, पंचकूला स्टड, कंफर्ट टैक्नोलाॅजी ब्लयू स्टेट, राजा गियर, लैबट्रोनिक, श्री राम ग्लासिज एण्ड प्लाईवुड, बैंक आॅफ बड़ोदा, स्टाईलान, सीएनसी प्रीसेशन, युनाईटेड गियर, रेमंड, स्काई व्यूह फैनेस्ट्रेशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज एण्ड हरियाणा कमिशन, सीएएस मोटर, टीडीएम प्लेसमेंट, आॅटो काॅल, ली एलीगेंश, अबाउट यू, अमरटैक्स व टीबीआरएल चंडीगढ शामिल हैं।

            उन्होनंे बताया कि शिक्षुता मेले में लगभग 133 बच्चों का कंपनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन हुआ। प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि  अमरटैक्स के चेयरमैन व मालिक अरूण ग्रोवर ने आईटीआई की सीविंग टैक्नालाॅजी और एम्ब्रोडरी को एडोप्ट कर दोनों को प्रमोट करने के लिये काम करेंगे और आईटीआई में सब्जेक्ट एक्सपर्ट को लाकर बच्चों को सीखने का प्लेटफार्म देकर उनकी प्रतीभा को निखारने का काम करेंगे।

            इस अवसर पर आईटीआई सेक्टर-14 की प्रिंसीपल बलविंद्र कौर, कालका आईटीआई के प्रिंसीपल मनदीप बैनीवाल, चेंबर आॅफ काॅमर्स पंचकूला के प्रधान अरूण ग्रोवर, चेंबर आॅफ काॅमर्स हरियाणा के प्रधान रजनीश गर्ग, शिवचरण गौतम जीआई, सुमन सहित सभी कंपनियों के प्रतिनिधि व आईटीआई का स्टाफ उपस्थित था।