नॉर्थ जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में सीनियर व जूनियर दोनों खिताब हरियाणा के नाम

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, रोहतक, 12 सितंबर :  

बैडमिंटन के खेल में हरियाणवी खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। जम्मू में हुई योनेक्स-सनराइज नॉर्थ जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में हरियाणा की बैडमिंटन टीम ने सीनियर व जूनियर दोनों खिताब जीत लिए हैं।

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाडियों व एसोसिएशन पदाधिकारियों को बधाई दी है। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि सीनियर व जूनियर दोनों प्रतियोगिताओं में हरियाणा की टीम ने दिल्ली को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

सिंघानिया ने बताया कि अंडर-19 आयु वर्ग के एकल व युगल मुकाबलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी छाए रहे। अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में अनमोल खरब और अंडर-19 बॉयज सिंगल्स में मनराज सिंह विजेता रहे। वहीं अंडर-19 बॉयज डबल्स में सन्नी नेहरा व रणदीप सिंह की जोड़ी विजेता बनी। इसके अलावा अंशुल बधवार व रिद्धी कौर तूर की जोड़ी ने अंडर-19 मिकस्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने सभी विजेताओं को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 12 September

ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें, ऑनलाईन फ्रॉड होनें पर तुरन्त 1930 डायल करें : पुलिस उपायुक्त पंचकूला


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 सितंबर
:

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल से काम करना काफी कुछ आसान हो गया है जैसें कि पढ़ाई-लिखाई से लेकर जॉब तक और शॉपिंग से लेकर बैंकिंग और पेमेंट तक सबकुछ ऑनलाइन हो गया है परन्तु इस ऑनलाइन सिस्टम से लाइफ को बेहद आसान बना दिया गया है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल जो कि अलग -2 तरीके अपनाकर लोगो को जॉब दिलावानें , शादी तथा लॉटरी लगनें का खुद को बैंककर्मी बताकर पैसों की ठगी करते है और भोले भालें लोगो को कभी किसी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर, कभी कोई जॉब के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से आनलाईन फ्रॉड का शिकार बनाते है ऐसे में  साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक रखें क्योकि साइबर क्रिमनल आपके कॉल करके, मैसेज भेजकर या किसी प्रकार का लालच देकर घटना को अन्जाम देकर ऑनलाईन ठगी करते है।

किसी भी अन्जान व्यकित के साथ कॉल पर, मैसेज पर या ऑनलाईन चेट के माध्यम से अपनी निजी जानकारी बैंक से सम्बधित , फोन पर प्राप्त ओटीपी तथा लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें । साइबर पीडितो के लिए पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार थाना स्तर पर साइबर हेल्प डैस्क स्थापित किए गये है । अगर किसी व्यकित के साथ कोई साइबर धोखाधडी हो जाती है तो वह नजदीकी थाना में जाकर साइबर हैल्प डैस्क की मदद ले सकतें है ।

इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 जारी किया गया है अगर कोई साइबर से संबधित शिकायत या सहायता हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर तथा आनलाईन वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं ।

सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 सितम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला सार्वजनिक स्थान पर अवैध गतिविधियो में शामिल आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में कल दिनांक 11 सितम्बर 2022 को इन्चार्ज पुलिस चौकी बरवाला मुकेश कुमार द्वारा हंगामा करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजपाल पुत्र रामेश्वर दास वासी गाँव टोका चण्डीमन्दिर तथा बलराम पुत्र राम सिंह वासी गाँव सुखदर्शपुर चण्डीमन्दिर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को बरवाला क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर हगांमा करके आमजन की शान्ति भंग करनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो के खिलाफ धारा 160 भा.द.स के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।

टीबी से ग्रस्त बच्चों को विश्वास फाउंडेशन का स्पोर्ट, ताकि इन्हें डाइट की ना हो परेशानी

विश्वास फाउंडेशन ने सोमवार को 25 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को बांटी प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट

डेमोरेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला 12 सितंबर :

            हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी मुक्त भारत अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया था। जिसका उद्देश्य देश से 2025 तक टीबी का उन्मूलन करना है। केंद्र सरकार ने 2025 तक देश को टीबी रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जिले में टीबी के खिलाफ मजबूती से अभियान चल रहा है। वहीं, टीबी की बीमारी को खत्म करने में विश्वास फाउंडेशन भी अपना सहयोग दे रहा है। जिसके तहत विश्वास फाउंडेशन ने सोमवार को सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में 25 टीबी से ग्रस्त बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट भी डोनेट की। स्वास्थ्य विभाग की और से हाल ही में टीबी से ग्रस्त मरीजों को मोरल और सोशल स्पोर्ट देने के लिए एक प्रोग्राम चलाया था। जिसमें इलाज के वक्त तक इन मरीजों को गोद लेने की भी प्रक्रिया चली है। जिसमें विश्वास फाउंडेशन ने भी 25 बच्चों को गोद  लिया है। जिन्हें तकरीबन एक साल तक हर महीने विश्वास फाउंडेशन इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम करेगा। विश्वास फाउंडेशन की और से महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सोमवार को उनके साथ एसीएसएम ऑफिसर सरीता नरयाल, स्टोर असिस्टेंड डिंपल और जसबीर भी मौजूद रहे।

            विश्वास फाउंडेशन की और से साध्वी नीलिमा ने बताया, टीबी के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि टीबी को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास के अलावा उप-प्रधान साध्वी शक्ति विश्वास के अलावा सरल विश्वास भी मौजूद रहे। सरल विश्वास ने बताया, सोमवार को 25 टीबी ग्रस्त मरीज़ो को अपने हाथो से प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट प्रदान की गई। साथ ही टीबी के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने लंपी स्कीन बीमारी से ग्रसित गौवंश के लिये स्थापित क्वार्नटाईन सेंटर का किया दौरा

  • सेंटर में गौवंश के इलाज के लिये पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों, दवाईयों और गौवंश को लाने के लिये गाड़ियों की व्यवस्था करने के दिये निर्देश
  • भारतीय संस्कृति में गौ माता पूजनीय है और राज्य सरकार गौवंश की रक्षा व सुरक्षा के लिए कटिबद्ध-विधानसभा अध्यक्ष
  • पंचकूला में गौवंश के टीकाकरण का कार्य पूरा-गुप्ता

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 सितंबर  :

            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-23 के सामने जिला प्रशासन तथा हरियाणा गौ सेवा  आयोग द्वारा लंपी स्कीन बीमारी से ग्रस्ति गौवंश के लिये स्थापित क्वार्नटाईन सेंटर का दौरा किया और वहां  उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। वर्तमान में इस सेंटर में 250 गौवंश का इलाज चल रहा है।

            इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक तथा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग भी उपस्थित थे।

            गुप्ता ने क्वार्नटाईन सेंटर का दौरा किया और वहां उपचाराधीन गौवंश के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने सेंटर में गौवंश के इलाज के लिये पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों, दवाईयों और गौवंश को लाने के लिये गाड़ियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौ माता पूजनीय है और राज्य सरकार गौवंश की रक्षा व सुरक्षा के कटिबद्ध है।

            आज देश का लाखों गौवंश इस भयंकर बीमारी की चपेट में आ गया है, जिसमें हरियाणा का गौवंश भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौवंश में फैल रही इस बीमारी की रोकथाम के निर्देश दिये है और इसी के मद्देनजर पंचकूला में यह अस्थाई क्वार्नटाईन सेंटर स्थापित किया गया है ताकि लंपी बीमारी से ग्रस्त गौवंश को अन्य पशुओं से अलग रखा जा सके और उन्हें सही उपचार देकर ठीक किया जा सके।
            उन्होंने कहा कि पंचकूला में सभी खंड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये है कि यदि गांव में इस बीमारी से पीड़ित कोई भी गौवंश उनके संज्ञान में आता है तो वे तुरंत उसे इस क्वार्नटाईन सेंटर में लाना सुनिश्चित करें ताकि उनका उपचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में गौवंश के इलाज के साथ साथ उनके लिये चारा व पानी की व्यवस्था भी की गई है।


            इस अवसर पर नगर निगम के उप-आयुक्त दीपक सूरा, पशु पालन विभाग पंचकूला के उपनिदेशक डाॅ. अनिल बनवाला, पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. समीर भारद्वाज, गौशाला विकास अधिकारी डाॅ. रंजीत, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद सुनीत सिंगल  के अलावा सुरेंद्र सिंगला, अमित जिंदल तथा जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले के अंतर्गत शिक्षुता मेले का कियाा गया आयोजन

  • आईटीआई से पासआउट व पढ़ रहे लगभग 624 बच्चों का शिक्षुता मेले में हुआ पंजीकरण
  • पंचकूला व चंडीगढ़ की 17 कंपनियों ने शिक्षुता मेले में विद्यार्थियों का लिया साक्षात्कार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  12 सितंबर  :

            प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले के अंतर्गत आज राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेक्टर 14 में शिक्षुता मेले का आयोजन किया गया। उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में मेले में शिरकत की।

इस अवसर पर आईटीआई के अतिरिक्त निदेशक एवं हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा भी उपस्थित थे।

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अप्रेंटिस मेले के आयोजन के लिये वे प्रिंसीपल व स्टाफ को बधाई देते है।

            उन्होंने कहा कि रोजगार मेला सभी बच्चों के लिये अपनी प्रतिभा को निखारने व आगे बढने के लिए प्लेटफार्म है। इस मेले में कंपनियों के साथ अप्रेंटिस के माध्यम से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आईटीआई के बच्चो को समय समय पर पंचकूला के बड़े उद्योगों में उनके कार्यशैली तथा मशीनों द्वारा हो रहे प्रोडैक्शन की जानकारी दें ताकि आईटीआई के बच्चें वहां पर हो रहे कार्य से सीखे और उन्हें वहां के मशीनी काम के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो ताकि वे कंपनियों द्वारा लिये जा रहे साक्षात्कार में अच्छे से प्रदर्शन कर सके।

            उपायुक्त ने बताया कि आजकल सरकारी क्षेत्र के तुलना में निजी क्षेत्र में रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध है और सरकारी नौकरियों से ज्यादा बड़ी बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में बच्चे लाखों रुपये सैलरी कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बडे उद्योगपति ने छोटी इकाई से शुरूआत की है और उसके लिये भी पहले किसी फैक्टरी में काम करके अनुभव प्राप्त किया है और धीरे धीरे मेहनत और लग्न से बड़े उद्योगपति बने है। उपायुक्त ने अमरटैक्स के मालिक अरूण ग्रोवर का उदहारण देते हुये कहा कि उन्होंने भी छोटी इकाई से मेहनत करके बड़े उद्योगपतियों में नाम सुमार किया है।  इसलिये आज के आधुनिक युग में कोई भी बच्चा मेहनत और लग्न से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है।

            जूनियर अप्रेंटिक्स व प्लेसमेंट अधिकारी यशपाल ढांडा ने बताया कि इस मेले में 624 बच्चों का पंजीकरण हुआ और बड़े स्तर की 17 कंपनियां ने 250 वेकेंसेस के लिए इंटरव्यू लिया जिनमें टरमिलनल बैलिस्टिक रिसर्च लैबोरेटरी पंचकूला, एल ट्रस्ट पंचकूला, इंडिया सीकेटी, डिजाइन ऐयर, पंचकूला स्टड, कंफर्ट टैक्नोलाॅजी ब्लयू स्टेट, राजा गियर, लैबट्रोनिक, श्री राम ग्लासिज एण्ड प्लाईवुड, बैंक आॅफ बड़ोदा, स्टाईलान, सीएनसी प्रीसेशन, युनाईटेड गियर, रेमंड, स्काई व्यूह फैनेस्ट्रेशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज एण्ड हरियाणा कमिशन, सीएएस मोटर, टीडीएम प्लेसमेंट, आॅटो काॅल, ली एलीगेंश, अबाउट यू, अमरटैक्स व टीबीआरएल चंडीगढ शामिल हैं।

            उन्होनंे बताया कि शिक्षुता मेले में लगभग 133 बच्चों का कंपनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन हुआ। प्लेसमेंट अधिकारी ने बताया कि  अमरटैक्स के चेयरमैन व मालिक अरूण ग्रोवर ने आईटीआई की सीविंग टैक्नालाॅजी और एम्ब्रोडरी को एडोप्ट कर दोनों को प्रमोट करने के लिये काम करेंगे और आईटीआई में सब्जेक्ट एक्सपर्ट को लाकर बच्चों को सीखने का प्लेटफार्म देकर उनकी प्रतीभा को निखारने का काम करेंगे।

            इस अवसर पर आईटीआई सेक्टर-14 की प्रिंसीपल बलविंद्र कौर, कालका आईटीआई के प्रिंसीपल मनदीप बैनीवाल, चेंबर आॅफ काॅमर्स पंचकूला के प्रधान अरूण ग्रोवर, चेंबर आॅफ काॅमर्स हरियाणा के प्रधान रजनीश गर्ग, शिवचरण गौतम जीआई, सुमन सहित सभी कंपनियों के प्रतिनिधि व आईटीआई का स्टाफ उपस्थित था।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

  • लड़की के विवाह के लिए 11 हजार रूपए तथा बीमारी के इलाज के लिए 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की
  • अगले सप्ताह बरवाला में आयोजित किया जाएगा जनता दरबार-ज्ञानचंद गुप्ता



            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 17 स्थित अपने निवास पर आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतम समस्याओं का दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही निपटान किया।


            इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एक लड़की के विवाह के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 हजार रूपए की राशि प्रदान की। इसके अलावा गुप्ता ने उनके पास आए पहलवान अमरजीत गोविंद को किडनी की बीमारी के इलाज के लिए 21 हजार रूपए की राशि प्रदान की। गुप्ता ने उन्हें मिलने आए गांव बरवाला के लोगों की मांग पर अगले सप्ताह बरवाला में जनता दरबार आयोजित करने घोषणा की।


            जनता दरबार में गुप्ता के समक्ष लभगग 400 लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। इस अवसर पर भाजपा जिला किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग लेकर श्री गुप्ता ने मुलाकात की, जिस पर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से गिरदावरी करवा कर पीड़ित किसानों को उनका मुआवजा देने के निर्देश दिये।


            इस अवसर पर गांव कामी के लिए टयूबवेल मंजूर होने पर गांववासियों ने श्री गुप्ता से मिल कर उन्हें धन्यवाद किया। गांव कामी में यह टयूबवेल लगभग 15 लाख रूपए की लागत से लगाया जाएगा। इसके अलावा लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि जिला स्तर की तर्ज पर पंचकूला विधानसभा के गांवों में भी सीएम विंडो का प्रतिनिधि नियुक्त किया जाए ताकि गांववासियों को अपनी शिकायत लेकर पंचकूला कार्यालय में न आना पड़े।


            इस अवसर पर बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा तथा काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित नाले का किया निरीक्षण

  • 10 दिन के अंदर नाले की साफ सफाई करने के दिये निर्देश
  • नवरात्रों से पूर्व 24 सितंबर को पुनः नाले की साफ सफाई का करेंगे निरीक्षण – गुप्ता
  • एचएसवीपी को एक स्पेशल ड्राईव चलाकर मंदिर परिसर में स्थित दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने के दिये निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ़्रोत्न, पंचकूला  –  12 सितंबर  :

            हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित नाले का निरीक्षण किया और 10 दिन के अंदर नाले की साफ सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे नवरात्रों से पूर्व 24 सितंबर को पुनः नाले की साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे।


इस अवसर पर गुप्ता के साथ नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक धर्मवीर सिंह तथा संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे।


गुप्ता ने नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिये कि उन्हें कल तक अवगत करवाया जाये कि श्रीमाता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित नाले की साफ सफाई की जिम्मेदारी किसकी है। उन्होंने कहा कि यह कार्य जिस भी विभाग के अधीन आता है, वह जेसीबी के माध्यम से इसकी साफ सफाई का कार्य 10 दिन में पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

इसके अलावा गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को एक स्पेशल ड्राईव चलाकर मंदिर परिसर में स्थित दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राधिकरण को मनसा देवी काॅम्पलैक्स में खाली पड़े बूथों की संख्या बताने के भी निर्देश दिये।


विधानसभा अध्यक्ष ने मंदिर परिसर में बंद पड़ी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की दुकानो ंपर भी कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि इन दुकानों की वजह से अवैध कब्जों के मामलों में वृद्धि हो रही हैं। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने माता मनसा देवी मंदिर के वीआईपी गेट के समीप मानव रूहानी केंद्र के सामने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरणा द्वारा एमडीसी ड्रेन के सौंदर्यकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया।

गुप्ता ने नाले के सौंदर्यकरण के कार्य में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत राजीव व इदिरा काॅलोनी तक नाले की साफ सफाई का कार्य किया जाना हैं। उन्होंने कहा कि इदिरा काॅलोनी और राजीव काॅलोनी में नाले की वजह से सेक्टर-7 के निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने निर्देश दिये कि नाले के सौंदर्यकरण के साथ साथ नाले की साफ सफाई भी करवाई जाये ताकि लोगों को बदबू की समस्या से निजात दिलवाई जा सके।


इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता एसके नंदवानी, कार्यकारी अभियंता एनके पायल, अशोक राणा, अमित राठी, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

PU Prof.’s Research Paper Lauded at World Conference

Koral ‘purnoor’, Demokreteic Front, Chandigarh – 12 September :

India Too Urgently Needs Right To Be Forgotten Law

Prof. Dr. Jyoti Rattan, Professor of Law, Department of Laws Panjab University, Chandigarh, made a Zoom presentation at the World Conference of the European Group of Public Administration (EGPA) 2022 organized in close cooperation with the Instituto Nacional de Administracao (INA) and the Instituto Superior de Ciencias e Politicas (ISCSP) and other international partners in Lisbon, Portugal, from 6 to 9 September 2022. Besides scholars, the global event was attended by leading legal luminaries, policy-makers and administrators.

She explained that this new global problem has emerged in the 21st Century due to the increasing use of all-powerful social media, modern information and communication technologies, and the internet that have no national boundaries. Any information travels all over the world in no time via various social media platforms like Facebook, Twitter, Instagram and search engines like Google. So, there’s an urgent need to have a separate law on the Right to Be Forgotten to reflect latest and correct image about an individual.

Dr. Jyoti Rattan is a well-known expert in International Law, Cyber Law, and Taxation Laws and has written 22 books in various fields of Law. The foreword to her book on Cyber Laws and Information Technology (6th Edition) was written by the Hon’ble Chief Justice of India, Supreme Court, New Delhi. Earlier in 2004, she had given an invited presentation on Cyber Violence Against Women before the National Commission for Women, New Delhi.

Highly appreciated at the World Conference, her current burning topic of the presentation was “Equal Treatment: Law Relating To Right To Be Forgotten (RTBF); An Examination Of Some Judicial Decisions With Special Reference To The European Union And India.” She presented the latest situation about the Right To Be Forgotten in the European Union, European Economic Area (EEA) and India.

She pointed out that in many other countries people have already started benefitting from the law of Right To Be Forgotten but not in India. For example, the 27 countries of the European Union and 3 countries of the European Economic Area, the USA and the UK have already passed and are implementing the Right To Be Forgotten law. The European Union’s General Data Protection Regulation (GDPR), 2018, is considered the world’s toughest privacy law dealing with the Right To Be Forgotten.

But, in India, she regretted that we still do not have a separate Data Privacy law covering The Right To Be Forgotten. However, in India too Data Privacy remains a serious issue and people are suffering in its absence due to wrong images circulating on social media. Unfortunately, only last month on 3 August, the Government had withdrawn the Personal Data Protection Bill, 2021, which had provisions to protect an individual’s Right To Be Forgotten. Hopefully, the Government would reintroduce in the Parliament an amended version of the Personal Data Protection Bill, 2021, very soon in the interest of Indian citizens.

Dr. Jyoti Rattan explained that many times if obsolete information is not instantly corrected, updated or deleted, it keeps on circulating as such on social media and information superhighways in the virtual world. But this may have a serious impact in the real world that might be harmful. Because, in case the old or incorrect information is not quickly updated or deleted from all the online platforms, it might create a negative image about an individual in the mind of the reader, viewer, or employer.

Giving an example, Dr. Rattan said that a person might have been charged in Court and the case is flashed on social media all over the world. But later he is set free and this is not updated or deleted on social media. So, an employer having old information may become prejudiced beforehand about a person, and may not employ him, thus treating him unfairly. It is for such an affected person that The Right To Be Forgotten is the only legal remedy. But in India, we are yet to have a specific law to provide immediate relief to individuals suffering in the country.

महिला सशक्तिकरण को लेकर हरियाणा भाजपा सरकार ने शुरू की नई योजना  :  बंतो कटारिया

           सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 सितंबर  : 

            भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में ऐसी ही एक हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना को शुरू किया है। योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

            इस योजना के तहत निगम द्वारा ऑटो रिक्शा, टैक्सी, सलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, बुटीक, फोटोकॉपी की दुकान, पापड़ बनाना, अचार बनाना, हलवाई की दुकान, फूड स्टॉल, आइसक्रीम बनाने की यूनिट, बिस्कुट बनाना, हैंडलूम बैग बनाना, कैंटीन सर्विस इत्यादि का अपना काम शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा लाभार्थियों को 36 महीने के लिए 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान राशि दी जाएगी,भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने बताया कि हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना का लाभ महिलाओं को केवल तभी प्रदान किया जाएगा जब उनकी पारिवारिक आय 5 लाख या फिर इससे कम हो।

            यह योजना महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में की दिशा में बेहद कारगर सिद्ध होगी तथा योजना के माध्यम से महिलाओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाना है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 3 लाख तक का ऋण 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस ऋण के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगी एवं दूसरे नागरिकों को भी रोजगार प्रदान कर सकेंगी।

            यह योजना देश की महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाएगी,बंतो कटारिया ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए महिला हरियाणा की स्थाई निवासी होनी चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए महिला की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह पूर्व के किसी ऋण मामले में डिफाल्टर ना हो। महिला की पारिवारिक आय 5 लाख या इससे कम होनी चाहिए।

            आवेदक महिला का नाम परिवार पहचान पत्र में दर्ज होना अनिवार्य है। महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र, फैमिली आईडी, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र यदि हो तो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि लगाने होंगे। इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 सितंबर  : 

            डीएवी कॉलेज में वाणिज्य विभाग और आईबीएस (आईसीएफएआई बिज़नेस स्कूल )  की और से शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट के लिए एक एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसका विषय बेस्ट मैसेज फॉर देअर  टीचर्स रहा। 

            कॉलेज की कार्यवाहक डॉ. आभा खेतरपाल व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. सुरिन्द्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।डॉ. सुरिन्द्र कौर ने कहा  की हमे मानवता को उन नैतिक जड़ो तक वापस ले जाना चाहिए जहाँ से अनुष्ठान और स्वतंत्रता  का उद्गम हो। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेतरपाल ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उसके शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान होता है !

            शिक्षक न सिर्फ विद्यार्थियों को शिक्षा देते है बल्कि उन्हें हमेशा अच्छा इंसान बनाने के लिए प्रेरित करते है ! माता -पिता बच्चे को जन्म देते है लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकर देकर उज्जवल भविष्य की नींव तैयार करता है ! इसलिए हम चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाएं हमे अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिये।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मीनू गुलाटी , डॉ. शिखा व एलिशा  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।