Thursday, December 26


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 10 सितंबर 2022: 

नीता कपूर, सीईओ, आईएसडब्ल्यूएआई

            इंडस्ट्री की बहुत सी बड़ी कंपनियों ने ग्राहकों के लिए प्रीमियम श्रेणी के उत्पाद पेश करने पर ध्यान देना शुरु कर दिया है, कुछ कंपनियां अन्य कारोबार के लिए गैर-प्रीमियम ब्रांडों को छोड़ रहे हैं, स्पष्ट तौर देखा जा सकता है की यह रुझान निरंतर बढ़ रहा है। इससे यह भी जाहिर होता है की इंडस्ट्री ने उच्च क्वालिटी और नैतिक उत्पादों में मौजूद संभावनाओं और उनके प्रति बढ़ती जागरूकता का एहसास कर लिया है।

            इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइंस ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई) की सीईओ नीता कपूर ने कहा, ’’बीते दशक में मध्यम वर्ग की आय वृद्धि के चलते लोगों ने अपने नजदीकी रिटेल आउटलेट्स पर वैश्विक ब्रांडों का जायजा लेना शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप लिकर स्टोर्स ने भी खुद को अपग्रेड किया है। ये अपग्रेडेड स्टोर्स अपने ग्राहकों को प्रीमियम क्वालिटी सेवा और प्रीमियम एहसास प्रदान करते हैं, ये स्टोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर मौजूद ड्यूटी फ्री स्टोर्स जैसे ही शानदार होते हैं।’’

            कपूर ने कहा कि भारत में नई सदी के युवाओं को यह अनुभव बहुत जल्दी हो गया। यह युवा पीढ़ी देश को आगे ले जाने वाली उभरती ताकत है, आज के युवा अपने काम में कड़ी मेहनत करते हैं और उनकी खरीदने की शक्ति ज्यादा है, नई सदी के नौजवान सर्वोत्तम सेवाओं की अपेक्षा रखते हैं। आज के वक्त में पहले से कहीं ज्यादा ग्राहक प्रीमियम उत्पादों को अपना रहे हैं ब्रांडों के पीछे मौजूद कहानियां तलाश रहे हैं और फिर जो जानकारी उन्हें उपलब्ध हो पाती है वह ड्रॉइंग-रूम में बातचीत का आधार बनती है।