विघ्नहर्ता, लंबोदर प्रभु श्री गणेश जी के पावन पर्व गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र मंडल सेक्टर 19, 31 अगस्त से 4 सितंबर तक *गणोत्सव* का *58वां* वर्ष मना रहा है। इसके तहत महाराष्ट्र मंडल, सेक्टर 19-डी चंडीगढ़ के परिसर में 5 दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस महोत्सव के तहत प्रतिदिन शाम साढ़े सात बजे आरती की जा रही है और उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है।
इसी क्रम में महोत्सव के तीसरे दिन आज *आनंद मेला* आयोजित किया गया। आनंद मेला में – मंडल परिसर में आने वाली जनता के स्वाद के लिए विभिन्न प्रकार के मराठी व्यंजनों का फ़ूड फेस्टिवल भी आयोजित किया गया।
फ़ूड फेस्टिवल में लोगों के लिए श्रीखंड, साबूदाना बड़ा, मसाले भट, चॉकलेट पोप्स एंड पानी पूरी, भेल, पूर्ण पोली, मूंग दाल वड़ा, इडली, खाखरा/ढोकला, वड़ा पाव, लेमन सोडा, कोकोनट राइस,बेसन शीरा, मिसल पाव, कांजी वड़ा, दाबेली, सोल कही इत्यादि मराठी व्यंजन मुख्य रूप से रखे गए थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0518.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 15:02:362022-09-02 15:03:44गणेश महोत्सव: महाराष्ट्र मंडल में तीसरे दिन मराठी व्यंजनों का फ़ूड फेस्टिवल का आयोजित
शहर के प्रमुख दंत चिकित्सक और जाने-माने प्रोस्थोडॉन्टिस्ट और इम्प्लांटोलॉजिस्ट डॉ मोहित धवन देश भर से चुने गए आठ दंत चिकित्सकों में से एक हैं, जिन्हें प्रतिष्ठित स्ट्रौमैन वर्ल्ड क्लास कप में भाग लेने के लिए चुना गया है, जो दंत चिकित्सकों की टीमों के बीच एक वैश्विक चैंपियनशिप है, जहां वे अपने प्रदर्शन में प्रतिस्पर्धा करेंगे। दंत चिकित्सा के चार अलग-अलग विषयों में विशेषज्ञ अपनी प्रेजेंटेशन देंगे ।
डॉ मोहित धवन को मिले बधाई पत्र में, स्ट्रूमैन ग्रुप ने उन्हें सूचित किया है कि वह SWCC में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दो टीमों में से एक का हिस्सा होंगे। प्रत्येक टीम में चार चिकित्सक शामिल हैं और उनमें से प्रत्येक एक दौर के दौरान एक नैदानिक मामला पेश करेंगे। विश्व प्रसिद्ध विशेषज्ञों की एक जूरी सभी भाषणों को स्कोर करेगी और सार्वजनिक मतदान प्रत्येक दौर और फाइनल के सर्वश्रेष्ठ को निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त अंक प्रदान कर सकता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220830-WA0038.jpg1280847Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 14:56:372022-09-02 14:57:11‘स्ट्रूमैन वर्ल्ड क्लास कप’ शहर के प्रमुख डेंटिस्ट डॉ मोहित धवन भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
सैंटर पर लगा मिला ताला कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छछरौली का औचक निरीक्षण किया। उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली के अधीन संचालित जैसे डिसपैंसरी ,आपातकालीन कक्ष , कोविड सैम्पल कक्ष , फीजियोथरैपी कक्ष , ओ॰ पी॰ डी॰ इत्यादि का निरीक्षण किया ।
उन्होने डिसपेंसरी में दवाईयो से सम्बंधित स्टॉक रजिस्टर में दर्ज दवाईयों से सम्बंधित एन्ट्री का मिलान किया , ओ॰ पी॰ डी॰ में रोजमर्रा आने वाले मरीजों, कोविड सैम्पल के लिए आने वाले मरीजो व अन्य आमजन को दी जाने वाली सुविधाओ का भी निरीक्षण किया।
उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली के स्टॉक रजिस्टर व आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को जांचा और उन्होने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को सही ढंग से दुरुस्त किया गया है । इसके अतिरिक्त उन्होने हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेडा और माण्डखेडी का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेड़ा में ताला लगा हुआ है कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित नही है। उन्होने हैल्थ वैलनेस केन्द्र मुण्डाखेडा में कार्यरत सभी अधिकारी / कर्मचारियों का स्पष्टीकरण जारी करने व उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को दिये गये । वहीं हैल्थ वैलनेस केन्द्र माण्डखेडी मेंं कार्यरत कर्मचारियों के पूछताछ की गई , हाजरी रजिस्टर चैक किया गया व ईमारत की साफ सफाई की व्यवस्था आदि पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये ।
उन्होने अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी वागीश गुटैन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली को निर्देश दिये कि वह प्रत्येक सप्ताह या पाक्षिक सभी हैल्थ वैलनेस केन्द्रो को चैक करें और कार्यरत कर्मचारियों को कडे निर्देश दें कि वह अपने -2 हैल्थ वैलनेस केन्द्रों को सही ढंग से संचालित रखें ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पडे तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं व योजनाओं का लाभ आमजन को मिलता रहे । इस अवसर पर वागीश गुटैन अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली उनके साथ रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0025.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 14:52:052022-09-02 14:52:18एसडीएम बिलासपुर ने मुंडाखेडा वेलनेस सैंटर का किया औचक निरीक्षण
कल रात लगभग 11.30 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण सेक्टर 9 रेहड़ी मार्केट की लगभग 148 दुकाने आग की चपेट में आने की वजह से खाक हो गई और सैंकड़ों परिवारों का रोजगार छिन गया। जैसे ही विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास जी को इस भीषण हादसे के बारे में पता चला उन्होंने तुरंत सेक्टर 9 शिवा मार्केट के प्रेसीडेंट सुरेन्द्र कुमार बंसल से संपर्क साधकर सुबह 8 बजे चाय, रस, बिस्किट व पानी का इंतजाम कर लोगों को बांटना शुरू कर दिया।
इसके तत्पश्चात लगभग 11:30 बजे 800 लोगों के लिए कड़ी, चावल का लंगर भी मार्केट में लगा दिया गया। उन्होंने मार्केट के प्रेसीडेंट सुरेन्द्र कुमार बंसल को कहा कि जब तक मार्केट में लंगर की जरूरत होगी विश्वास फाउंडेशन द्वारा जरूरत के अनुसार मार्केट में लंगर की सेवा निरंतर जारी रहेगी।
इस दुख भरी घड़ी में विश्वास फाउंडेशन के अनुयाईओं ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, राजेन्द्र गुलाटी, मंजुला गुलाटी, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, सविता साहनी, रंजना सचदेवा, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, विशाल कुँवर, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार, सुभाष जैन सभी ने मौके पर पहुँच कर यह चाय व लंगर वितरित किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_2425-4.jpg13502400Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 14:46:012022-09-02 14:46:34सेक्टर 9 रेहड़ी मार्केट में लंगर का वितरण हुआ
बेटी से छेड़छाड़, धमकाने और ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार न करने से हुए आहत
आरोपी को एस एस पी से संरक्षण प्राप्त का लगाया आरोप
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :
लोकब डाउन पीरियड में खाली समय मे पॉकेट मनी अर्जित करने का ख्वाब देखना बहुत ही महंगा पड़ गया । जिसका खामियाजा उसे मानसिक परेशानी से गुजरते हुए भुगतना पड़ रहा है। यही नही उसके परिजन भी इस से अछूते नही है, उनको भी मानसिक परेशानी ने जकड़ रखा है। दरअसल चंडीगढ़ निवासी यह लड़की लॉक डाउन पीरियड के दौरान एक सोशल साइट के जरिए अपने आप को कास्टिंग इंफ्लुएंसर कहने वाले एक व्यक्ति के सम्पर्क में आई, जिसने इस लड़की को मॉडलिंग के ऊंचे ऊंचे ख्वाब दिखाए, लेकिन लड़की के मना करने पर वो उसे धमकाने लगा और ब्लैकमेल करने के साथ साथ मानसिक टॉर्चर भी करने लगा। लड़की के परिवार तक बात पहूंचने पर मामले को अपने स्तर पर ही निबटाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब व्यक्ति समझौता होने के बाबजूद भी ब्लैकमेल करने से बाज नही आया तो परिजनों ने मामले को पुलिस में दे दिया। लड़की के परिनों ने आरोप लगाया कि शिकायत देने के बाद भी निराशा ही हाथ लगी। पुलिस ने उसे अरेस्ट करने के बजाए, उसे संरक्षण दे रखा है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस के एस एस पी कुलदीप सिंह चहल का उसे संरक्षण प्राप्त हो रखा है। जिसके चलते थाना पुलिस भी उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने से गुरेज कर रही है।
एडवोकेट वीरेन्द्र गोयत ने बताया कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर इंडस्ट्रियल एरिया थाने में केस दर्ज हैं। 18 अप्रैल को 02 केस दर्ज करवाई गई थे। इनमें से एक मामला धमकाने, ब्लैकमेलिंग और फिरौती की धाराओं के तहत दर्ज है।वहीं दूसरा मामला ट्रेसपसिंग का है। इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को अभी तक नही पकड़ पाई है, जबकि ट्रेसपसिंग में शामिल उसके 02 आने साथियों को मौके से ही पकड़ लिया था। मुख्य आरोपी को बचाने में शहर के एस एस पी कुलदीप चहल का संरक्षण प्राप्त है। आरोपी की जिला अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है, इसके बाबजूद पुलिस आरोपी को पकड़ नही रही।
वीरेंद्र गोयत ने बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान उनकी पुत्री ने पॉकेट मनी अर्जित करने के उद्देश्य से सोशल साइट इंस्टाग्राम को ज्वाइन किया। इसी दौरान वो साहिल सिंह @ हरमन के सम्पर्क में आई। उसने उनकी बेटी को ब्रांड के लिए मॉडलिंग करने को कहा। उसने उनकी बेटी बताया कि उसके साथ और भी लड़कियां जुड़ी हुई हैं और वो कंपनी से पेमेंट लेकर मॉडल्स को दे देता है।आरोपी ने उनकी बेटी को मुंबई नगरी के सपने दिखाए, और उसके नजदीक आने की कोशिश की। उनकी बेटी ने कुछेक समय तो उसके काम किया, लेकिन बाद में कॉलेज खुलने पर उसने साहिल को इस सब मे काम करने के लिए मना कर दिया। लेकिन साहिल उनकी बेटी को परेशान करने लगा और धमकाने लगा कि वो ऐसे बीच मे काम नही छोड़ सकती। साहिल उनकी बेटी को कॉल पर कॉल करने लगा। इससे उनकी बेटी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। हार कर उसने हमें इसके बारे में बताया, तो हमने उसके मोबाइल से साहिल का नम्वर ब्लॉक कर दिया। नम्बर ब्लॉक करने के बाद भी वो हटा नही और लड़की के पिता को फोन करने लगा। उन्होंने साहिल को बुला कर उससे वातचीत की और सेटलमेंट के तहत 31000 रुपये उसे दे दिए। लेकिन कुछ समय बाद वो फिर उन्हें परेशान करने लगा और और ज्यादा रकम की डिमांड करने लगा। उसने उनकी बेटी की कुछ तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसकी छवि को भी बिगाड़ने का प्रयास किया। जिसको लेकर एस एस पी चंडीगढ़ को शिकायत दी गयी, तो थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया।
कुछ दिन साहिल अपने कुछ दोस्तों के साथ उनके निवास पर पहुंचा। उनके साथ एक लड़की भी थी। उन्होंने उनके परिवार को धमकाना शुरू कर दिया और घर के बाहर खड़े होकर हो हल्ला करने लगे, जिससे मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो गए।पता चलने पर उन्होंने पुलिस को फ़ोन किया, पुलिस को आता देख वो भाग गया, लेकिन उसके साथी पकड़े गए। उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन वाद साहिल ने एक पत्थर कपड़े लपेट में उनके घर फेंका, जिसमे एक लेटर भी था। लेटर में उसने परिवार को देख लेने की धमकी दे रखी थीं। उन्होंने तुरंत फ़ोन कर पुलिस को सूचित किया। आरोपी ने अपनी हरकतों से बाज न आते हुए इसके फिर कुछ दिन बाद उनकी बेटी की फ़ोटो तो मॉर्फ़ करके उसे सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया। जिसके पता चलने पर उन्होंने फिर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी साहिल के खिलाफ आई टी एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज कर लिया। लेकिन पुलिस इन सबके बाबजूद अभी भी आरोपी को पकड़ नही रही है।उनका पूरा परिवार इस समय विकट मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहा है। एस एस पी महोदय को बार बार गुहार लगाने के बाबजूद भी आरोपी को पकड़ा नही जा रहा है। उसे एस एस पी का पूरा का पूरा संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कुछ समय पहले भी एस एस पी कुलदीप सिंह चहल से जब आरोपी को गिरफ्तार न किये जाने पर आपत्ति दर्ज करवाई तो उन्होंने उससे दुर्व्यवहार किया और ठंड रखने को कहा। कुलदीप चहल ने उनसे कहा कि जब तक आरोपी की जमानत याचिका पर फैसला नही आ जाता, तब तक वो उसे अरेस्ट नही कर सकते । लेकिन अब जब उसकी जिला अदालत और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से वेळ रिजेक्ट हो गयी है तो अब एस एस पी साहिब क्यों नही उसे अरेस्ट कर रहे। अब क्या चीज आड़े आ रही है। इस सबसे साफ जाहिर होता है कि कुछ न कुछ तो है जो एस एस पी सहिब उस आरोपी को बचाने में लगे है। अन्यथा पुलिस चाहे तो आरोपी को कहीं से भी ढूंढ कर 2 घंटे में अरेस्ट कर सकती है।
एस एस पी की इस कार्रवाई को लेकर जिला अदालत बार एसोसिएशन और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट वार कौंसिल ने कड़ा संज्ञान लेते हुए शहर के डी जी पी सहित अन्य को आपत्ति दर्ज करवाई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0408.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 14:38:272022-09-02 14:39:07वकील ने एस एस पी कुलदीप चहल के खिलाफ खोला मोर्चा
राजनीतिक द्वेष के चलते स्कूलों को निशाना बना रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर व ग्रामीण परिवारों के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है सरकार की ओछी राजनीति का खामियाजा- दीपेंद्र हुड्डा
इसी गति से स्कूल बंद होते रहे तो आने वाले समय में हरियाणा बन जाएगा स्कूल व शिक्षा रहित प्रदेश- दीपेंद्र हुड्डा
रैशनलाइजेशन सही तो गांव-गांव में विद्यार्थी, अभिभावक और अध्यापक आंदोलनरत क्यों?- दीपेंद्र हुड्डा
सरकार की नीति सही है तो 14,504 स्कूलों की संख्या घटाकर 9700 क्यों करनी पड़ी?- दीपेंद्र हुड्डा
नए स्कूल खोलने, अपग्रेड करने व नौकरी देने के मामले में कांग्रेस के सामने कहीं नहीं ठहरती मौजूदा सरकार- दीपेंद्र हुड्डा
हुड्डा सरकार ने शिक्षा महकमे में दी एक लाख से ज्यादा नौकरियां, मौजूदा सरकार ने बिना भर्ती खत्म किए टीचर्स के पद- दीपेंद्र हुड्डा
2 सितंबर, चंडीगढ़। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर राजनीतिक द्वेष के चलते स्कूलों को बंद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 8 साल में मौजूदा सरकार 300 से ज्यादा स्कूलों पर ताले जड़ चुकी है। करीब 4800 स्कूलों को मर्जर के नाम पर बंद कर दिया गया है। लेकिन पिछले दिनों बंद किए गए 105 स्कूलों की फेहरिस्त का अध्ययन करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इससे पता चलता है कि बंद किए गए 105 में से 61 स्कूल ऐसे थे, जिन्हें भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान अपग्रेड किया गया था। स्पष्ट है कि सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते जानबूझकर ऐसे स्कूलों को निशाना बना रही है। सरकार की इस ओछी राजनीति का खामियाजा मासूम विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है। सरकारी स्कूलों को बंद और टीचर्स के पदों को खत्म करके सरकार दलित, पिछड़े, गरीब, किसान, मजदूर व ग्रामीण बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पूछा कि अगर सरकार की रैशनलाइजेशन पॉलिसी सही है तो फिर इसके खिलाफ गांव-गांव में बच्चे, अभिभावक और अध्यापक धरना प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? अगर यह पॉलिसी सही है तो ज्यादातर स्कूलों में स्टाफ का टोटा क्यों हो गया? हजारों स्कूलों में सांइस, मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी, संस्कृत की पोस्ट क्यों कैप्ट या खत्म की गई? अगर सरकार की नीति सही है तो 14504 स्कूलों की संख्या घटाकर 9700 क्यों करनी पड़ी?
उन्होंने कहा कि सरकार का काम स्कूल बनाना होता है, बंद करना नहीं। प्रदेश की हर सरकार ने अपनी कार्यशैली के अनुरूप कम या ज्यादा स्कूल बनाने का काम किया। लेकिन, यह प्रदेश की इकलौती ऐसी सरकार है जिसका सारा जोर स्कूलों को बंद करने पर है। अगर इसी गति से प्रदेश में स्कूल बंद होते रहे तो आने वाले समय में हरियाणा स्कूल व शिक्षा रहित प्रदेश बन जाएगा।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए हुड्डा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए थे। कांग्रेस सरकार बनने से पहले 2005-06 तक प्रदेश में कुल 13,190 सरकारी स्कूल थे। कांग्रेस ने इस संख्या को 2014-15 तक बढ़ाकर 14,504 किया था। विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने बताया था कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 2332 स्कूलों को अपग्रेड/ओपेन किया गया। इसके मुकाबले आरटीआई के जवाब में मौजूदा सरकार ने बताया कि उसने 8 साल में सिर्फ 8 नए स्कूल स्थापित किए और सिर्फ 463 स्कूलों को अपग्रेड किया।
आंकड़े बताते हैं कि नए स्कूल स्थापित करने, स्कूलों को अपग्रेड करने और शिक्षा महकमे में नौकरियां देने के मामले में मौजूदा सरकार कांग्रेस के सामने कहीं नहीं टिकती। दीपेंद्र हुड्डा ने याद दिलाया कि हुड्डा सरकार ने प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने के लिए आरोही, संस्कृति मॉडल, किसान मॉडल समेत सैंकड़ों स्कूलों की स्थापना की। साथ ही प्रदेश में आईआईएम, आईआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डिफेंस यूनिवर्सिटी समेत 15 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए।
कांग्रेस सरकार के दौरान ही प्रदेश में 5 नए मेडिकल कॉलेज, 12 नए राजकीय विश्वविद्यालय, 22 निजी विश्वविद्यालय, कुल 34 नए विश्वविद्यालय, 45 राजकीय महाविद्यालय, 503 तकनीकी संस्थान, 140 नई सरकारी आईटीआई, 36 आरोही, दर्जनों किसान और संस्कृति मॉडल स्कूलों की स्थापना की गई। साथ ही राजीव गांधी एजुकेशन सिटी का निर्माण भी उसी कार्यकाल के दौरान हुआ। इन तमाम संस्थानों में प्रदेश के एक लाख से ज्यादा युवाओं नौकरियां मिलीं।
लेकिन इसके विपरीत बीजेपी, बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पूरे कार्यकाल में जेबीटी की एक भी भर्ती नहीं निकाली। अपने विज्ञापन पर इस सरकार ने आज तक एक भी अध्यापक की भर्ती नहीं की। इस सरकार ने हजारों स्कूलों को मर्ज कर टीचर्स के 38,476 खाली पड़े पदों में से लगभग 25,000 को बिना कोई भर्ती के खत्म कर दिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/1649484473.png300300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 13:39:292022-09-02 13:39:50बंद होने वाले 105 स्कूलों की लिस्ट में 61 हुड्डा सरकार के दौरान हुए थे अपग्रेड- दीपेंद्र हुड्डा
हरियाणा विधानसभा अध्यक्षज्ञानचंद गुप्ता ने कल रात पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आग लगने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे स्वयं तथा हरियाणा सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।
ज्ञानचंद गुप्ता जो विदेश दौरे पर हैं, ने कहा कि जैसे ही उन्हें सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्किट में आग लगने की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लें और पीड़ितों को राहत देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना से सैंकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट आन खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेश में होने के कारण वे व्यक्तिगत रूप से इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े नहीं हो पाए जिसका उन्हें अफ्सोस है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/02_09_2022-firepanchkula_23035299_93737293.jpg6751200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 13:26:042022-09-02 13:27:04विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 9 स्थित रेहड़ी मार्किट में आगज़नी की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh September 2, 2022
A workshop-cum-demonstration of 3-D Bioprinter was organized by the Department of Biotechnology, UIET, Panjab University on 2nd September, 2022 at 10:30 am for the students of B.E. and M.E. Biotechnology, PhD research scholars, and faculty members of Department of Biotechnology, UIET. The workshop-cum-demonstration was conducted by Altem Technologies.
The main aim of this event was to apprise the students and faculty about the aspects and live demonstration of 3-D bioprinting and extrusion bioprinting. The speaker started the session by making the audience understand the importance of 3-D bioprinting in certain fields such as soft robotics, drug discovery and delivery, development of scaffold for tissue engineering, disease modeling, 3D cell culture, tissue model, precision medicine, and biomaterial development. The speaker further stressed the importance of biofabrication as cutting-edge research regarding the use of cells, proteins, biological materials and biomaterials as building blocks to manufacture biological systems and/or therapeutic products. It has great potential in organ manufacturing areas with the combination of biology, polymers, chemistry, engineering, medicine, and mechanics. Further, there was a discussion on the importance of Organs-on-chips as engineered or natural miniature tissues growing inside microfluidic chips. To better mimic human physiology, the chips are designed to control cell microenvironments and maintain tissue-specific functions. This was followed by the demonstration of BioX, a 3D printer that works on the principle of extrusion printing technique.
The event was quite interactive with the audience asking various questions from the demonstrators regarding the applications of 3D bioprinting in the medical and health sector. The demonstrators addressed all the questions of the participants, and satisfied their queries. The event altogether was very interesting and engaging especially for the students.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/Press-note-2-photo2.jpg520701Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 13:03:182022-09-02 13:03:213-D Bioprinter was organized by the Department of Biotechnology, UIET, P U
आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के युवा अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा ने बताया यमुनानगर जिला में आए दिन अपराध बढ़ता जा रहा है, सरेआम लूटपाट हो रही है एक ही दिन में शहर के अंदर दो जगहों पर लूटपाट औऱ गोली चलने की वारदात हुई परन्तु सरकार औऱ प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सो रहा है। नशे का कारोबार अपने चरम पर है परंतु सरकार के स्थानीय प्रतिनिधियों का कोई बयान नही आता औऱ न ही इस ओर कोई ठोस कार्यवाही हो रही है।
मौजूदा हालात को देखते हुए यदि यमुनानगर शहर ट्विन सिटी की बजाए क्राइम सिटी का नाम दिया जाए तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। रघुवीर सिंह छिंदा ने कहा कि अपराधियों को हौंसले बुलंद हो रहे हैं और आम जनता डर के साये में रहने के लिए मजबूर हैं, जिला यमुनानगर के लिए यह बहुत ही चिंता का विषय है। अभी हाल ही में शहर के दो पैट्रोल पम्पों पर एक दिन में दो घटनाएं घटित हुई जिनमें एक अपराधी ने सरेआम गोली चला दी तथा दूसरी घटना में लुटेरे पेट्रोल पंप के मैनेजर की पिटाई करके पैसे छीन कर फरार हो गए। पुलिस प्रशासन की पकड़ से लूटपाट के आरोपी छूट कर भाग जाते हैं जो प्रशासन का लचर रवैया स्पष्ठ करता है।
जिले में जनता के प्रतिनिधि चुप्पी साधे बैठे हैं इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का आश्वासन देने की बजाय लोगों को स्वंम जागरूक रहने के लिए कहा जा रहा है। रघुवीर सिंह छिंदा ने कहा कि अभी पिछले दिनों निगम में भृष्टाचार के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया था, इसी प्रकार भविष्य में बढ़ते अपराध को लेकर भी पार्टी सरकार व प्रशासन को चेताने का काम करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0006.jpg1232816Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 12:55:392022-09-02 12:56:26भाजपा सरकार के राज में यमुनानगर ट्विन सिटी की बजाय बना क्राईम सिटी : रघुबीर सिंह छिंदा
पंचकूला के सेक्टर-9 स्थित रेहड़ी मार्केट में गुरुवार रात 12 बजे आग भीषण लग गई जिससे अनेकों दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है,ऐसे में इस निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चार बार विधायक और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके चंद्रमोहन ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से मुलाकात की और हर सम्भव सहयाता के लिए आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल को पत्र भेजते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत दुकानदारों को अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए कहा। चंद्रमोहन ने पत्र में यह भी कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त पंचकूला को अति शीघ्र मुआवजा देने के लिए निर्देशित करे,इससे लिए उन्होंने एक पत्र जिला उपायुक्त को भी भेजा है।इसके साथ साथ अन्य पॉलिसी के मद्देनजर भी प्रदेश सरकार दुकानदारों को मुआवजा दे।चंद्रमोहन ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि आग से रेहड़ी मार्केट की अधिकांश दुकानें जलकर राख हो गईं जी।
भाई चंद्रमोहन को दुकानदारों ने बताया कि आग लगने से वह बर्बाद हो गए हैं। सारा सामान जलकर राख हो गया है। ऐसे में वह परिवार का पालन कैसे करेंगे। इसके लिए चंद्रमोहन ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा देने की सिफारिश की है।
चंद्रमोहन ने कहा कि उन्होंने जिला पंचकूला को अपने हाथो से बनाया है,जिला पंचकूला का हर एक निवासी उनका अपना है,ऐसे में इस दिक्कत के समय वह उनके साथ खड़े है और मुआवजा दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश भी करेंगे।
चंद्रमोहन ने कहा कि प्रशासन और सरकार बिना किसी देरी के दुकानदारों को मुआवजा देने का काम करे,इसके साथ ही भविष्य में कोई ऐसी घटना न हो इसके लिए भी पर्याप्त कदम उठाए।इतना ही नहीं, आग लगने के कारण जिस जिस दुकानदार का जो जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी अति शीघ्र मुआवजा देने का काम करे जिससे दुकानदारों को कोई दिक्कत ना हो,और वह जल्द से जल्द अपनी डेली रूटीन में वापिस आ सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/09/image.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-09-02 12:21:232022-09-02 12:22:18चंद्रमोहन ने कहा, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अति शीघ्र मुआवजा दे सरकार,जिला उपायुक्त को भी भेजा पत्र
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.