Thursday, January 16

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 23 अगस्त :

आज विमन इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने पाई अकैडमी पंचकुला की संस्थापक श्रीमती प्रियंका पुनिया को यूटी चंडीगढ़ स्टेम एजुकेशन काउन्सिल का प्रेसिडेंट बनाया है। विमन इंडीयन चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री महिला उधमियों को प्रोत्साहित करने तथा उनके लिए बिज़नेस के नए अवसर प्रदान करने वाला राष्ट्रीय स्तर का संगठन है। ये संगठन  सरकारी एवं ग़ैर सरकारी संस्थानो से मिलकर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का वहन भी करता है।

स्टेम एजुकेशन के बारे में श्रीमती पुनिया बताती है की यह केवल विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के लिए एक संक्षिप्त रूप नहीं है बल्कि एक एजुकेशन सिस्टम है जो इन सभी विषयों को एकीकृत करती है।स्टेम एक ऐसा क्षेत्र है जो बच्चो को तकनीकी डिवाइस की प्रोगरामिंग करने ,कोड बनाने और समझने में मदद करता है। इस शिक्षा का उदेश्य बच्चो के 21वी सदी के स्किल का विकास करना है। श्रीमती प्रियंका पुनिया विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अग्रणिय रहती है । वह नारी के सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है। कई सालो से वो महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। शिक्षा को बदलाव के लिए सबसे  बड़ा हथियार मानने वाली प्रियंका पुनिया का मानना है कि आज लड़कियों को परम्परागत विषय ना लेकर वाणिज्य तथा टेक्निकल विषयों को चुनना चाहिए ताकि उन्हें रोजगार के अवसर सही रूप से प्रभावित क्षेत्र में मिले।