डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता जीरखपुर – 16 अगस्त, 22 :
गांव सनौली और गांव चंगेरा में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए चर्च के सदस्य एकत्र हुए।
चर्च ऑफ पीस के पादरी कंचन मित्तल, फायर मिनिस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन अभिषेक मित्तल और आशीष मित्तल फाउंडेशन के चेयरमैन आशीष मित्तल ने झंडा फहराया।
कार्यक्रम में ‘भारत के लिए प्रार्थना – स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ’ का आयोजन चंगेरा मुख्यालय और सनौली शाखा में किया गया। उपस्थित लोगों की भीड़ ने देश और इसके नेताओं के भविष्य के लिए प्रार्थना की। स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए सभी उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई। इस मोके पर देशभक्ति के गीत भी गाये गए I