डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल :
हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला करनाल की ओर से चार दिवसीय बेसिक कोर्स स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन के चतुर्थ दिवस पर समापन समारोह में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहताश वर्मा ने मुख्य अतिथि, राज्य मुख्यालय की ओर से एल एस वर्मा और पर्यावरणविद संयुक्त संगठन आयुक्त स्काऊट संजय बतरा जो कि यैस वी कैन के चेयरमैन भी है ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस समापन समारोह में संजय बतरा ने सबको स्काउट गाइड की उस प्रतिज्ञा की याद दिलाते हुए कहा कि स्काउट्स हमेशा ही पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति प्रेमी रहे हैं इसी कड़ी में स्काउट एवं गाइड के साथ हमने जो पर्यावरण शिक्षण का बीड़ा उठाया है उस कड़ी में सभी विद्यालयों में पौधारोपण का कार्य स्काउट गाइड द्वारा किया जा रहा है और आज भी इस विद्यालय में अनेक स्काउट गाइड द्वारा पौधे लगाए गए हैं जो कि पर्यावरण संरक्षण की कड़ी में एक अनूठा उदाहरण है मैं इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं और सभी स्काउट्स एवं गाइड्स लीडर से निवेदन करता हूं कि वह अपने जीवन को हमेशा दूसरों के लिए जिएं एवं बच्चों के लिए अच्छा कार्य करें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डी ओ सी स्काउट सियाराम शास्त्री ने बताया कि इन चार दिवस में सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड यूनिट शुरू करने के लिए जो जरूरी आवश्यकताएं थी उन पर प्रकाश डालते हुए सभी लीडर को स्काउट एवं गाइड का बेसिक आधार बताया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की स्काउट गाइड की गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों को गीत के माध्यम से पढ़ाना सिखाया गया। राज्य मुख्यालय से आए स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एल एस वर्मा ने बताया कि स्काउट्स एवं गाइड्स पूरे विश्व में अपना कार्य नितांत एवं ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं जिला करनाल हमेशा ही स्काउट गाइड की गतिविधियों में प्रथम रहा है और यह सी बी एस इ से संबंधित विद्यालयों का प्रथम शिविर भी जिला करनाल द्वारा ही लगाया गया है। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने कहा कि हमारे स्काउट समाज की हर समस्या को आसान तरीके से सुलझाने में प्रयास करते हैं और जिले पर किसी भी प्रकार की गतिविधि या कोई अन्य सामाजिक गतिविधियां करनी हो तो हमारे स्काउट हमेशा ही आगे रहते हैं। कोरोना जैसी महामारी में भी स्काउट्स गाइड्स ने 24 घंटे अपनी सेवाएं दी और लोगों का जीवन बचाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मंतोष पाल सिंह ने बताया कि 4 दिन से चल रहे इस शिविर में हमें किसी भी प्रकार की कमी या अनुशासनहीनता नहीं दिखाई दी, विद्यालय के चलते हुए भी सभी गतिविधियां सुचारू रूप से हो रही है और मैं मानता हूं कि स्काउट्स एवं गाइड्स हमेशा ही हर पथ पर अग्रणी रहते हैं। मैं इस शिविर के आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि जिन्होंने हमे यह कार्यक्रम करने के लिए अवसर प्रदान किया।
डीटीसी श्रवण सिंह ने स्काउट गाइड की सभी गतिविधियां जिसमें टैंट पिचिंग, प्रतिज्ञा, स्काउट नियम झंडा गीत, प्रार्थना आदि क्रियाओं की व्याख्या की एवं प्रयोगात्मक रूप से सभी यूनिट को सिखाया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर ओपन सेशन में सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने विद्यालय में स्काउट गाइड्स यूनिट खोलने की प्रतिज्ञा भी ली और विश्वास दिया कि हम अगले 7 दिनों में अपने विद्यालय में स्काउट गाइड की यूनिट शुरू करेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल ने दूरभाष के द्वारा अपने संदेश में कहा कि मैं सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं और निर्देश दिया कि आप अपने विद्यालय में स्काउट गाइड्स की यूनिट शुरू करें एवं सामाजिक समरसता का उदाहरण देते हुए बच्चों के लिए कार्य करें व स्काउट गाइड द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण सामाजिक एकता भाईचारा व समाज के कमजोर वर्ग को आगे बढ़ने की प्रेरणा का काम करें।
शिविर के सफल संचालन में विकास, सिमरन बतरा, युक्ति, पूर्णिमा, समनदीप, शीला देवी, सुरेश फौजी, मनदीप आदि का विशेष सहयोग रहा।