कोशिक खान,डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली : राजकीय माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बंजारा में भारत स्काउट एंड गाइड की कब एवं बुलबुल इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड कैप्टन चौधरी आज्ञाराम चनेटी ने शिरकत की। आए हुए मेहमानों का कब मास्टर मनोज कुमार द्वारा स्काउट स्कार्फ पहनाकर व मुख्याध्यापक ओम प्रकाश यादव व स्टाफ सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया व शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित किया। स्वागत भाषण मे मुख्याध्यापक ने सेना व सैनिक के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके कठिन जीवन से बच्चों को अवगत कराया।बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने अपने 38 वर्ष के सेना के अनुभव बच्चों के साथ साथ कारगिल लडाई के अनुभव भी बच्चों के साथ साझा किये क्योंकि वो खुद भी इस लडाई का हिस्सा रहे। उन्होंने ने कहा की सफलता पाने के लिए सेना की तरह आम जीवन मे अनुशासन का होना बहुत जरूरी है । वशिष्ठ अतिथि रिटायर्ड टीचर अमीलाल जी ने कहा की हमे अपने देश की सेना पर गर्व है जिसने हर बार युद्ध मे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने ने बच्चों को मन लगाकर पड़ने व जीवन मे कुछ बनने के लिये बच्चों को प्रेरित किया। समारोह मे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हरियाणा विधालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान संजय कांबोज ने बच्चों को सैनिक की तरह जीवन मे अनुशासन मे रहकर कार्य करने की सलाह दी।मंच संचालन कब मास्टर मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान, अभिभावक व बच्चों के माता पिता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को ईनाम दिये गए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220726-WA0268.jpg9411600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 13:46:322022-07-26 13:47:19कारगिल विजय दिवस समारोह के उपलक्ष में हुआ कार्यक्रम
माता के भजनों से भाव विभोर हुए श्रद्धालु,माँ के जयकारों से गुंजी कॉलोनी
चंडीगढ़ 26 जुलाई 2022:
रामदरबार स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (सीआरपी) में कॉलोनी के युवाओं द्वारा इस ‘रात्रि माता रानी के नाम’ जागरण का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हिमांशु पुनिया तथा महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज उपस्थित हुए जिसका युवा आयोजकों में राजू,धर्मवीर,रवि, रोहताश, सूरज, राहुल, विजय व अन्यों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
जागरण से पूर्व विधि विधान के साथ माता की पूजा अर्चना की गई जिसके उपरांत आयोजकों द्वारा माता के एक से बढ़ कर एक भजन गाये गए जिनमें आज माँ का जगराता, जय जय माँ भवानी, बोलो ओम नमः शिवाय व अन्य प्रसिद्ध भजन थे, ने श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हिमांशु पुनिया तथा महिला अध्यक्ष मोनिका भारद्वाज ने आयोजकों का आभार प्रकट किया और कहा कि भक्ति में शक्ति होती है इसलिए भगवान की भक्ति भी मन लगाकर से इच्छाएं पूरी होती है। इस तरह के आयोजन करवाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन किसी भी धार्मिक और सामाजिक कार्य करने में और उनमें अपना योगदान देने में हमेशा अग्रसर रहा है और भविष्य में भी हमारा संगठन इस तरह के नेक कार्य करता रहेगा
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220726-WA0008-01.jpeg361800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 13:36:402022-07-26 13:38:20एक रात्रि मातारानी के नाम जागरण आयोजित
करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 26 जुलाई :
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष को वर्तमान अध्यक्ष द्वारा अभियान होते हुए भी पट्टा नहीं दिये जाने से अनेक प्रश्न पैदा हो गए हैं कि आखिर क्या कारण हैं जो पट्टा बनाने में बाधा है। नगरपालिका प्रशासन पर पट्टे नहीं देने के आरोप हैं। ऐसी स्थिति में पूर्व पालिकाध्यक्ष को पट्टा नहीं दिया जाने का मामला भी जुड़ा है। आवेदक सन् 1974 में पालिकाध्यक्ष रहे जब केवल 12 सदस्य होते थे। यह मामला इसलिए अधिक चर्चित हो गया कि वार्ड के पार्षद ने भी उक्त पट्टा दिए जाने की मांग नगरपालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से की तथा जिला कलेक्टर तक को इससे अवगत कराया।
नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और अधिशासी अधिकारी विजयप्रताप सिंह पर पट्टे नहीं देने के आरोप कुछ पार्षद लगा रहे हैं। पीपा बजाकर बोला गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बार बार निर्देश दिए हैं। अनेक नियमों को साधारण भी बना दिया। उपखंड अधिकारी सूरतगढ़ को नोडल अधिकारी भी बनाया ताकि अधिक कार्य हो सके।
नगरपालिका प्रशासन से 22 जुलाई 2022 को पूर्व अध्यक्ष को पट्टा नहीं दिए जाने का कारण पूछा गया।
अधिशासी अधिकारी विजयप्रताप सिंह से यह कारण पूछा गया। उस समय वार्ड पार्षद मदन ओझा भी उपस्थित थे।
प्रश्न बहुत साधारण ही था
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष आवासीय पट्टा नहीं मांग रहे, वे व्यावसायिक पट्टा मांग रहे हैं। वे पुराने बाजार स्थित व्यावसायिक भूखंड का पट्टा मांग रहे हैं। उन्होंने जो दस्तावेज लगाए हैं जिनसे भूखंड पर उनका मालिकाना हक साबित नहीं होता। उनके दस्तावेज किराये लेनदेन वाले हैं जिनसे मालिक होना साबित नहीं होता।
एक प्रश्न और किया गया कि यदि शपथपत्र दिया जाए तब पट्टा बनाया जा सकता है? अधिशासी अधिकारी ने उत्तर दिया कि शपथपत्र से भूखंड का मालिक नहीं माना जा सकता। भूखंड का मालिक कौन है और यह स्थिति या सही सही जानकारी पूर्व अध्यक्ष ही दे सकते हैं। पूर्व अध्यक्ष अपनी बात दस्तावेज आदि प्रेसकान्फ्रेंस आयोजित करके खुलासा कर सकते हैं कि नगरपालिका पट्टा क्यों नहीं दे रही? पालिका प्रशासन ने जो कारण बताए हैं कि मालिकाना अधिकार साबित नहीं हो रहा है, उस पर भी सही जानकारी दे सकते हैं। अभी प्रशासन शहरों की ओर चल रहा है इसलिए अभियान के दौरान शीघ्र ही सही स्थिति का खुलासा हो तो पट्टे के मामले में नगरपालिका को सक्रिय होना पड़ेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-2.jpg600900Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 12:22:252022-07-26 12:23:02सूरतगढ़:पूर्व पालिकाध्यक्ष को पट्टा क्यों नहीं दिया:ईओ ने बताया कारण
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानी मंगलवार 26 जुलाई को पूछताछ हुई। सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित तमाम नेता धरने पर बैठे और पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन उन्हें प्रदर्शन के दौरान भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने दूसरी बार पेश हुईं। इससे पहले, ईडी ने इस मामले में सोनिया से 21 जुलाई को पूछताछ की थी। गौरतलब है कि सोनिया गांधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंचे। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया। उनका दावा महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल का है। हालांकि, असल मसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का विरोध है।
सोनिया से इडी पूछता से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्घात पर सत्याग्रह करने से रोका जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को पार्टी दफ्तर आने जाने से रोका जा रहा है। संसद में हमारी पार्टी आज भी आवाज उठाएगी, वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर राजघाट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
मंगलवार को सोनिया दूसरी बार ईडी अफसरों के सामने पेश हुईं। इधर संसद से विजय चौक तक कांग्रेस सांसदों ने मार्च निकाला। बाद में राहुल गांधी समेत सभी सांसद यहीं धरने पर बैठक गए। दिल्ली पुलिस ने कुछ देर बाद सभी को हिरासत में ले लिया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस का राजघाट पर धरना प्रदर्शन था। भाजपा के लोग होते तो वह आगजनी करते हम तो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। आज अगर वहां प्रदर्शन होता तो ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आती। मेरी खुद की पार्टी मुख्यालय के अंदर एंट्री बंद है। देश का हर नागरिक डरा हुआ है। बार-बार सोनिया जी को बुलाना क्या पूछताछ करते हैं क्यों टारगेट बना रहे हैं।
सी खूब वायरल कर रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/hq720_live.jpg386686Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 12:04:572022-07-26 12:06:08ई डी दफ्तर पहुंची सोनिया गांधी
बाबा हरिहर नाथ धाम की मान्यता है कि भगवान विष्णु के दो भक्त हाथी ( गज ) और मगरमच्छ ( ग्राह ) के रूप में धरती पर उत्पन्न हुए। कोनहारा घाट पर जब गज पानी पीने गया तो उसे ग्राह ने मुंह में जकड़ लिया और दोनों में युद्ध शुरू हो गया। यह युद्ध कई दिनों तक चलता रहा। इस बीच गज जब कमजोर पड़ने लगा तो उसने भगवान विष्णु से प्रार्थना की। भगवान विष्णु ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुदर्शन चक्र चलाकर दोनों के युद्ध को खत्म कराया।इसी स्थान पर दो जानवरों का युद्ध हुआ था, इस कारण यहां पशु की खरीददारी को शुभ माना जाता है। इसी स्थान पर हरि ( विष्णु ) और हर ( शिव ) का मंदिर है, जिसे बाबा हरिहर नाथ मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में भक्त पहुंचते हैं और बाबा हरिहर नाथ का दर्शन करते हैं। कुछ लोग बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण भगवान राम ने सीता स्वयंवर में जाते समय किया था।अन्य पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्राचीन काल में हिंदू धर्म के दो संप्रदाय शैव व वैष्णव में अक्सर विवाद हुआ करता था, जिससे समाज में संघर्ष एवं तनाव की स्थिति बनी रहती थी। बताया जाता है कि कालांतर में दोनों संप्रदाय के प्रबुद्ध जनों के प्रयास से इस स्थल पर एक सम्मेलन आयोजित कर समझौता कराया गया और यहां हरि ( विष्णु ) एवं हर ( शंकर ) की संयुक्त स्थापना की गई, जिसे हरिहर क्षेत्र कहा गया।
श्रावण मास के दुसरी सोमवारी को बाबा हरिहर नाथ दरबार सज चुका है और पंडित रामु बाबा बताते हैं की महान गाथा और मनोकामना पूर्ण होने के कारण श्रावण मास से लेकर अन्य महिनों में भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220725-WA0019.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 11:08:062022-07-26 11:08:33श्रावण में सजा बाबा हरिहर नाथ दरबार महिमा है अपरम्पार
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
26 जुलाई 2022 :
आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। अपने वरिष्ठों को नज़रअंदाज़ न करें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। घर में मरम्मत का काम या सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। वरिष्ठ सहकर्मी और रिश्तेदार मदद का हाथ बढाएंगे। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आज आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आप और आपका हमदम एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। आप जो भी करेंगे, बिल्कुल बेहतर ढंग से करेंगे। आपका लाजवाब काम ख़ुद ही आपकी असली क़ीमत लोगों को बताएगा। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। ग्लानि और पछतावे में वक़्त बर्बाद न करें, बल्कि ज़िन्दगी से सीखने की कोशिश करें। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
26 जुलाई 2022 :
कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/mangal-rashifala1.jpg194259Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 03:33:132022-07-26 03:33:35राशिफल, 26 जुलाई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज श्रावण शिवरात्रि व्रत है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः त्रयोदशी सांय 06.48 तक है
। वारः मंगलवार,
नक्षत्रः आर्द्रा अरूणोदयकाल 04.09 तक है,
योगः व्यातिपात सांय 04.07 तक,
करणः वणिज
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,
, सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मिथुन,
सूर्योदयः 05.43, सूर्यास्तः 07.12 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Panchang-Panchmukhi-Hanuman-Ji.jpg522522Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 03:18:372022-07-26 03:20:12पंचांग 26 जुलाई 2022
पंचकूला सेक्टर- 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल के होनहार विधार्थियों ने सीबीएसई द्वारा वाणिज्य संकाय में बारहवी के घोषित नतीजों में सफलता हासिल करते हुए रायपुर रानी के विधार्थी अजय सिंगला ने 96 प्रतिशत तथा अभय सिंगला ने 90 प्रतिशत अंक लेकर अपने स्कूल, अभिभावकों तथा अध्यापकों का नाम रोशन किया है अजय सिंगला ने एकाउंट विषय में 99 अंक लेकर रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने अध्यापको को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में में ही यह सब संभव हुआ है जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रायपुररानी में रहने वाले अजय सिंगला व अभय सिंगला दोनों भाई हैं तथा रायपुररानी क्षेत्र के समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य
अशवनी कुमार सिंगला के पुत्र हैं समाजसेवी अशवनी कुमार सिंगला ने अपने पुत्रों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो भी मेहनत करता है उसका परिणाम अच्छा ही आता है अजय सिंगला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापक विजय गोयल,राजेश शर्मा तथा स्कूल प्रबंधकों को देते हुए कहा कि उन्ही के मार्गदर्शन से उन्हें सफलता हासिल हुई है अभय सिंगला ने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए जिससे सफलता अवश्य प्राप्त होती है जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दोनों भाइयों की सफलता पर कस्बे के लोगों में खुशी का माहौल है तथा उनके दोस्तों में भी खुशी है पंचकूला जिला परिषद की निवर्तमान चेयरपर्सन रीतू सिंगला,
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजीव कुमार सिंघल, डायरेक्टर श्याम लाल अग्रवाल, जजपा नेता कपिल अग्रवाल, बलवीर गुप्ता, वैश्य अग्रवाल सभा रजि. रायपुररानी के प्रधान नन्द सिंगला,उपप्रधान सचिन गुप्ता,संरक्षक अरूण कुमार सिंधल, अरविन्द कुमार सिंधल
अमित गुप्ता, व्यापार मंडल के प्रधान प्रदीप कुमार अग्रवाल, मथु अग्रवाल, अंकित सिंगला, ताज मोहम्मद अंकित शर्मा, संजय पारवाला, हरकेश शर्मा व पवन राणा सहित सभी ने बच्चों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/logo.png512512Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 17:17:032022-07-25 17:18:40अजय सिंगला ने 96 प्रतिशत व अभय सिंगला ने 90 प्रतिशत अंक लेकर रायपुररानी का नाम चमकाया
स्वाभिमान मंच पंजाब हिंदी साहित्य के प्रचार – प्रसार में कार्यरत है। इसी श्रृंखला में मंच पर राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से साहित्यकारों ने भाग लिया। नरेश कुमार आष्टा के द्वारा आयोजित गोष्ठी में मंच की संस्थापिका जसप्रीत कौर ‘प्रीत’ ने स्वयं संचालन की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड श्रीनगर से वरिष्ठ रचनाकार शम्भु प्रसाद भट्ट स्नेहिल जी ने की। गोष्ठी का आगाज जसप्रीत कौर ‘प्रीत’ के द्वारा माँ सरस्वती वंदना से हुआ।इसके बाद ‘प्रीत’ जी ने स्वाभिमान मंच पंजाब की गतिविधियों जैसे विषय प्रतियोगिता, ई पत्रिका,गोष्ठी एवं साहित्य के क्षेत्र में मंच के द्वारा किये जा रहे कार्यों से सभी को रु-ब-रु करवाया। गोष्ठी में नये रचनाकारों के साथ वरिष्ठ साहित्यकारों का साथ देना ही इस गोष्ठी की खासियत थी। कार्यक्रम की शुरुआत मध्यप्रदेश इंदौर से शीतल शैलेंद्र देवयानी जी की रचना-
दीप ज्योति से पावन घर आंगन। जिस दिन हुआ प्रभु राम का अवध आगमन।। प्रकृति हर्षाई कुमुद खिल खिल आए।जब मेरे राम प्रभु अवध पुरी में आए।। से हुई। राम महिमा सुनाकर उन्होंने वाह वाही लूटी।
इसके बाद पंजाब पठानकोट से पीढ़ियों से साहित्य से जुड़े वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बांका बहादुर अरोड़ा जी ने
हर रोज़ यहां,, दानव,, मानव को, निगलता है,, टूटा हुआ पहिया,, क्यों,, अब तक,, न,, उठाया है,, रचना सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रुद्रप्रयाग उत्तराखंड से अंकित रावत जी ने अपनी रचना गोरो की गुलामी देख दहाडता सिंह जगा, ईश्वरीय अवतार सुभाष चन्द्र बोस के रुप में सुनाकर सभी में देशभक्ति का जोश भर दिया। इसके बाद चौनकद्वार उड़िसा से शेफाली सहासमल जी ने सावन माह पर अपनी विशेष रचना
अब की सावन..चारों ओर भर दे तू खुशियाँ अपार I कुछ अपने ही अंदाज में झूमकर आ इस बार I सुनाई ।
गोण्डा उत्तरप्रदेश से संपादक, एवं वरिष्ठ रचनाक सुधीर श्रीवास्तव जी ने देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बधाई देते हुए उन्ही को समर्पित रचना
दीए का प्रकाश आज फिर दैदीप्यमान हो गया अंतस में छिपा प्रकाश पुंज चतुर्दिश छा गया, द्रौपदी मुर्मू नाम का एक सामान्य सा सितारा हिमालय की चोटी पर आभा बनकर छा गया। सुनाकर देशप्रेम की ज्वाला जगाई। सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया।
बक्सर बिहार से मीरा सिंह “मीरा” ने सावन पर बादलो की रचना आओ बादल आओ बादल उमड़ घुमड़ कर आओ बादल । पीठ पर लिए पानी के थैले दौड़े दौड़े आओ बादल। प्रस्तुत कर सभी का दिल लूट लिया।
कविताओं की उड़ान उड़ाने वाली कुरुक्षेत्र हरियाणा से मीनाक्षी शर्मा जी ने सावन पर अपनी कविता सावन आए जब घुमड- घुमड मन अति पुलकित हो जाता है, बरसे बदरिया, गरजे बिजरिया मन को सकून बड़ा आता है। सुनाकर खूब वाह वाही लूटी।
इसके बाद सुमन किमोठी जी चिमोली उत्तराखंड से अपना शिव भजन लेकर आये जिसके बोल थे शिव का शिवाला सजे, डमरु भोले का बजे, कांवड़ियां टोली चले, झूमते-नाचे मगन। कार्यक्रम अपनी चरम सीमा था सभी रचनाकार एक दूसरे को प्रोसाहित कर रहे थे।
संचालिका जसप्रीत कौर प्रीत जी का रचनाकारो का संक्षेप में परिचय देना और सभी रचनाकारों को अपने शायराना अंदाज में मंच पर बुलाना क़ाबिले तारीफ़ था।
गोष्ठी में सावन और प्रेमरस की रचना कुरुक्षेत्र हरियाणा से दीपिका अग्रवाल के द्वारा कविता जब- जब आए सावन का महीना तब -तब प्रियतम तुम जाना कहीं ना।। सुना कर सब का दिल जीत लिया।
अब बारी थी बिलासपुर छत्तीसगढ़ से सरला कमलेश अनंत की। उन्होंने आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए अपनी रचना रास्ता खुद ब खुद बनेगा, ऐ बंदे तू चल तो सही। मंज़िल एक दिन मिल ही जाएगी, तू आगे बढ़ तो सही। सुना कर सभी का हौंसला बढ़ाया।
इनके बाद मध्यप्रदेश से युवा कवि अभिषेक श्रीवास्तव शिवा ने रचना बूंद बूंद करके बारिश जब धरा पर आती है, सूखी सूखी यह धरा थोड़ी सी अकुलाती है, आषाढ़ सावन की वर्षा मन प्रफुल्लित करती, बारिश के बाद धरा और भी पावन हो जाती है। सुनाई।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भागलपुर बिहार से मधुकर तिवारी जी ने हरियाली तीज पर अपना एक गीत प्रस्तुत किया।जिसके बोल थे नभ मे घटा छाई । देख रे सखी सावन मास है आई । भगवान शंकर से पति की लम्बी उम्र मांगने की त्योहार है आई । देख रे सखी हरियाली तीज है आई ।। सभी बहनों को अपने मायके, श्रृंगार,आदि की याद दिला दी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ रचनाकार शम्भु प्रसाद भट्ट स्नेहिल जी श्रीनगर उत्तराखंड से ने देश भक्ति से ओतप्रोत अपना गीत मधुर आवाज में सुनाया । गीत के बोल थे सुधार राष्ट्र का करना, तो सबको प्रेम से रहना। इसी प्रेम से दुनिया, तो सभी का मानती कहना।। सभी ने स्नेहिल जी की प्रशंसा की।
सागर मघ्यप्रदेश से दिव्याजलि सोनी दिव्या जी ने बाढ़ प्रकोप पर रचना रौद्र रूप में आ गई , नदियां रही कुलीन भ्रष्टाचार से मैली हो गई , हुआ मामला संगीन बचत कर स्वच्छ कद्र कर नीर ‘ दिव्य’मोल , बर्फ पिघल बादल गिर बाढ़ प्रकोपस्त जमीन ।। सुनाकर उसके दुषपरिणाम बताये।
उत्तर प्रदेश से हरिनारायण सिंह शायक जी ने बारिश पर अपनी रचना रिमझिम पडती सावन की फुहार हसीन बागों में खिले फुल सुकुमार सुनाकर कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
अंत मे संस्थापिका एवं संचालिका जसप्रीत कौर प्रीत ने प्रेमरस में डूबी अपनी रचना हाँ बदलने लगी हूँ मैं सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। संचालन के माध्यम से प्रीत जी ने सभी रचनाकारों को बाँधे रखा। इस आनन्दमयी शाम में समय कितना हो रहा था ये सभी भूल चुके थे। सभी साहित्य के सागर में डुबकियां लगा रहे थे। विषय प्रतियोगिता में सर्वोत्तम रचनाकार दिव्याजलि सोनी दिव्या जी को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया।
सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र से नवाजा गया। प्रीत जी ने सभी कलमकारों का धन्यवाद किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-25-at-2.00.16-PM.jpeg9581280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 16:31:512022-07-25 16:32:46स्वाभिमान मंच पंजाब की ओर से ऑनलाईन काव्य गोष्ठी का आयोजन
गौरतलब है कि गिरीश गांधी विधान परिषद के पूर्व सदस्य रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2014 में शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। गडकरी ने श्रोताओं को बताया कि उन्होंने हमेशा “गिरीश भाऊ” को सियासत से दूर रखने का प्रयास किया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “आज हम जो राजनीति देख रहे हैं, वह 100 फीसदी सत्ता में आने पर केंद्रित है. राजनीति दरअसल सामाजिक बदलाव का जरिया है, इसलिए आज के राजनेताओं को समाज में शिक्षा-कला के विकास आदि पर काम करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हमें समझना चाहिए कि राजनीति शब्द क्या है. क्या यह समाज और देश के कल्याण के लिए है या सरकार में बने रहने के बारे में। “
डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), नागपुर/मुंबई :
महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि उन्हें कभी-कभी राजनीति छोड़ने का मन करता है क्योंकि समाज के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि आजकल राजनीति, सामाजिक परिवर्तन और विकास का वाहन बनने के बजाय सत्ता में बने रहने के बारे में अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि “हमें समझना होगा कि राजनीति का क्या मतलब है. क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए है?”
मौजूदा राजनीति व्यवस्था को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मन की टीस जुबान पर आई है। गडकरी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान साफ कहा कि कभी-कभी मन करता है कि राजनीति ही छोड़ दूं। समाज में और भी काम हैं, जो बिना राजनीति के किए जा सकते हैं।
गडकरी ने कहा कि महात्मा गांधी के समय की राजनीति और आज की राजनीति में बहुत बदलाव हुआ है। बापू के समय में राजनीति देश, समाज, विकास के लिए होती थी, लेकिन अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है। उन्होंने कहा कि हमें समझना होगा कि राजनीति का क्या मतलब है। क्या यह समाज, देश के कल्याण के लिए है या सरकार में रहने के लिए है?
कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति गांधी के युग से ही सामाजिक आंदोलन का हिस्सा रही है। उस समय राजनीति का इस्तेमाल देश के विकास के लिए होता था। आज की राजनीति के स्तर को देखें तो चिंता होती है। आज की राजनीति पूरी तरह से सत्ता केंद्रित है। मेरा मानना है कि राजनीति सामाजिक-आर्थिक सुधार का एक सच्चा साधन है। इसलिए नेताओं को समाज में शिक्षा, कला आदि के विकास के लिए काम करना चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/nitin-gadkari-joke-indore.jpg9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-25 16:05:542022-07-25 16:06:17नितिन गडकरी बोले- मन करता है राजनीति छोड़ दूं
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.