कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 27 जुलाई 2022:
गुर्जर समाज कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा राजेश पायलट मैमोरियल गुर्जर भवन सेक्टर 28 चंडीगढ़ में हरियाणा पंजाब हिमाचल एवं जम्मू कश्मीर के गुर्जर विधायकों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री माननीय कंवर पाल गुर्जर मुख्य अतिथि थे। समारोह की अध्यक्षता नवनियुक्त डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा माननीय सरदार जय कृष्ण सिंह रौडी द्वारा की गई।
सर्वप्रथम गुर्जर परिषद के प्रधान कर्नल (सेवानिवृत्त) संत राम मीलू ने अपने संबोधन में सभी सम्मानित अतिथियों एवं श्रोताओं का समारोह में शामिल होने पर उनका स्वागत एवं धन्यवाद किया गया। उन्होंने परिषद द्वारा पिछले कई वर्षो से की जा रही समाज भलाई की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया की गुर्जर भवन से मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उनको शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जाता है जरूरतमंद मेधावी छात्र छात्राओं दी जाती है।
गुर्जर समाज के इस सम्मान समारोह की यह भी विशेषता रही है की सम्मानित होने वाले विधायकों में गुर्जर समाज के ही दो सिख दो महिलाएं एवं जम्मू कश्मीर से एक मुस्लिम विधायक भी थे। परिषद के मंच से सभी अतिथि विधायको का परिषद के पदाधिकारियों द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया जबकि महिला विधायकों श्रीमती शैली चौधरी एवं सन्तोष कटारिया को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ नंदिता भड़ाना द्वारा स्मृतिचिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने के उपरान्त सभी अतिथि विधायकों ने अपने-2 क्षेत्र के सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति अपने अनुदान एवं कर्तव्य के निर्वहन का विस्तृत ब्योरा दिया और उन्होंने गुर्जर समाज कल्याण परिषद चंडीगढ़ द्वारा की गई गतिविधियों की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर से पूर्व विधायक जावेद-ऐ-राणा ने बताया कि वह तीन बार विधायक रह चुके है और जम्मू कश्मीर की विधान परिषद के पूर्व डिप्टी चेयरमैन रह चुके है। उन्होंने यह भी बताया कि कश्मीर का गुर्जर देश की प्रति पूर्ण वफादार है और हमारे लोग सरहदों पर सबसे आगे होते है। उन्होंने ने कहा की देश और समाज शिक्षा धर्म शालाएं बनाने की अपेक्षा कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाने से आगे बढेगाा।
परिषद के महासचिव श्री नरिन्द्र कुमार मीलू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में समालखा हरियाणा, नारायणगढ़ से विधायक श्री धर्म सिंह छोकर, विधायक शैली चौधरी, बलाचौर, पंजाब से विधायक संतोष कटारिया, कैथल से दूसरी बार बने विधायक भाई लीला राम, तिगांव (फरीदाबाद) हरियाणा से विधायक राजेश नागर तथा बद्दी हिमाचल प्रदेश से विधायक परमजीत सिंह (पम्मी) ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने संबोधन भाषण में समाज एवं समारोह के आयोजकों का आभार प्रकट किया कि आज उनकी बदौलत चार राज्यों के विधायक एक साथ स्टेज पर विराजमान है। उन्होंने गुर्जर समाज के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। गुर्जर भवन चंडीगढ़ की गतिविधियों को आगे बढ़ाने हेतु अपने सरकारी कोटे से 11 लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की।
समारोह के अध्यक्ष सरदार जयकृष्ण सिंह रौडी डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा द्वारा समाज के लोगों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि वे समाज के सहयोग के बिना नये हल्के गढ़शंकर से नहीं जीत सकते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द ही चण्डीगढ़ में मकान अलॉट होगा जिसके दरवाजे समाज के लिये सदैव खुले रहेंगे। इस दौरान उन्होंने भी गुर्जर भवन को अपनी ग्रांट से दस लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
समारोह में हरियाणा पंजाब से कई सामाजिक संगठनों के प्रधान एवं अन्य पदाधिकारी में गुर्जर समाज कल्याण परिषद पंचकूला के प्रधान राजेन्द्र सिहं छोकर एवं चेयरमैन महावीर छोकर और उनकी कार्यवाहिनी के सदस्य भी काफी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समारोह में शामिल होने का चण्डीगढ़ परिषद के चेयरमैन श्री मनवीर सिहं भड़ाना द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। समारोह की कार्यवाही परिषद के उपाध्यक्ष श्री के एस वर्मा द्वारा की गई।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Photo-3.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 12:39:112022-07-27 12:40:09गुर्जर समाज कल्याण परिषद चंडीगढ़ ने गुर्जर विधायकों का सम्मान समारोह
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 27 :
In commemoration of Kargil Vijay Diwas on 26th July 2022,Department of Defence and National Security Studies, Panjab University organized a Tree Plantation Drive in Panjab University Campus. Prof Kashmir Singh, Secretary to Vice Chancellor was the Chief Guest and Maj Gen. Rajeev Chibber, SM Addl. Director General NCC, Directorate Punjab, Haryana Himachal Pradesh and Chandigarh was the Guest of Honour for the event. Dr Jaskaran Singh Waraich, Chairperson DDNSS, welcomed the guests and other dignitaries present for the event. The Department remembers the war Heroes and the force behind them, their courage, sacrifice and their dedication to the nation.
The event was attended by army officers, faculty, research scholars and students of Panjab University Chandigarh.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Press-note-1-photo-5.jpg9631280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 12:23:402022-07-27 12:24:05On Kargil Vijay Diwas, Department of Defence and National Security Studies, Panjab University organized a Tree Plantation Drive
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 27 :
Kargil Vijay Divas celebrated at Mata Gujri Hall, Girls Hostel No. 1, Panjab University, Chandigarh. Though not everyone directly participated in the war, but the day carries huge importance in the heart of every Indian. Students and staff lighted diyas to commemorate the Kargil victory and shared their memories connected to Kargil war 1999.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Press-note-2-photos-1-3-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 12:12:442022-07-27 12:12:47Kargil Vijay Divas celebrated at Mata Gujri Hall PU
प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर,प्रोड्यूसर और राइटर अभिषेक दुधैया जोकि अजय देवगन,संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा को लेकर ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ का निर्माण, लेखन व निर्देशन कर चुके है और अब अभिषेक दूधैया, परमवीर चक्र विजेता बाना सिंघ की बायोपिक बनाने जा रहे है। उनको राजस्थान के जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी ने मानद प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित किया। निम्स समूह के चेयरमैन व निम्स यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो डॉ बी एस तोमर ने बताया कि निम्स यूनिवर्सिटी कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अभिषेक दुधैया को मानद प्रोफेसर की उपाधि से सम्मानित करके निम्स समूह गर्व महसूस कर रहा है। जिसके लिए अभिषेक दुधैया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Dr.-BS-Tomar-and-Abhishek-Dudhaiya.jpg7081080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 12:05:192022-07-27 12:07:00मानद प्रोफेसर की उपाधि से निम्स यूनिवर्सिटी ने अभिषेक दुधैया को सम्मानित किया
हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जयपुर संभाग की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा में चल रहे तृतीय सोपान गाइड ट्रेनिंग कैंप के दूसरे दिन जिला करनाल से जॉइंट जिला संगठन आयुक्त स्काउट्स संजय बतरा ने एक पर्यावरणविद के तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में शिरकत की, जिसमें गाइडस् को पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण ही हमारी नैतिक जिम्मेदारी तो है ही साथ ही हमारा कर्तव्य बनता है कि हम प्रकृति का दोहन करने के बजाय उनका संरक्षण करें और समय-समय पर पेड़ पौधों की देखभाल करें और उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी ले। उन्होंने आज सभी प्रतिभागियों के साथ सभी स्कूलों की ओर से मिलकर पौधारोपण किया जिसमे विशेष रूप से फल वाले पौधे रोपित किए गए। संजय बतरा ने कहा कि देश सेवा के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण में भी स्काउट्स सबसे आगे हैं।संगठन आयुक्त स्काउट्स सियाराम शास्त्री ने बताया कि आज दूसरे दिन गाइड्स को विशेष रूप से नोटिंग, टेंट पिचिंग व जीवन रक्षक गांठों का अभ्यास कराया गया तथा कम से कम साधन में अधिक से अधिक जीवन को कैसे सुखमय बनाना है और हमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में क्या सहायता मिल सकती है के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीटीसी सरवन सिंह ने बच्चों को टेंट पिचिंग का अभ्यास कराया तथा साथ ही उन्हें खेल खेल में अनेक प्रकार की गतिविधियां सिखाई, जिनका बच्चों ने बड़ी संजीदगी के साथ आनंद उठाया और भविष्य में इस विधि को अपनाने की शपथ ली। गाइड कैप्टन यज्ञा ने बच्चों से झंडा गीत प्रार्थना, नियम प्रतिज्ञा का टेस्ट लिया और उनका मनोबल बढ़ाया। गाइड कैप्टन केलापति ने फ्लैग होस्टिंग की प्रक्रिया को सरल तरीके से गाइड वे सिखाया और शिविर के सायंकालीन सत्र में कैंप फायर का आयोजन स्काउट मास्टर अशोक कुमार के नेतृत्य में किया गया जिन्होंने बच्चों के साथ गीत, नृत्य में गाइड्स का मार्गदर्शन किया। शिविर के सफल संचालन में सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220726-WA0083.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 11:56:162022-07-27 11:57:11देश सेवा के साथ साथ पर्यावरण के संरक्षण में भी सबसे आगे हैं स्काउट्स : संजय बतरा
करगिल विजय दिवस की शुभकानावों और श्रावणी शिवरात्रि की बधाइयां चल रही थी। जिला कलेक्टर ने सरकारी छुट्टी घोषित कर रखी थी। लोगों की व्यस्तताओं के बीच अचानक सोशल मीडिया पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के समाचार आने लगे।
नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी जब अतिक्रमण हटा रहे थे उसी दौरान पावरफुल बड़े लोगों लोगों के फोन पर फोन आते रहे। इस कार्यवाही की भनक तक नहीं लगी।
पालिका के अतिक्रमण दस्ते द्वारा वार्ड नम्बर 14, 15 एवं 16 में नन्दीशाला एवं पालिका भूमि के रेतीले टीलों को काटकर बालू मिट्टी से अन्यत्र जगह पर भर्ती करने के साथ-साथ रेतीले टीलों को समतल करके उन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था।
अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुये लगभग 55 से 60 निर्माणों को ध्वस्त किया गया ।
अतिक्रमणों को ध्वस्त करने में लगे अधिकारियों के पास प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने के फोन पर फोन आते रहे। पावरफुल लोगों की पावर धूल धूल हो गई।
पालिका द्वारा अतिक्रमणों को हटाकर बेसकिमती भूमि एवं प्राकृतिक बालू के टिब्बों की धरोहर को रसूखदार भू-माफियाओं के अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
इस कार्यवाही में सहायक अभियन्ता सोहनलाल झॉ, कनिष्ठ अभियन्ता (निविदा) सन्दीप, स्वच्छता निरीक्षक जे.पी लिंगरी, सहायक स्वच्छता निरीक्षक मोहनलाल अठवाल, अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी कालूराम सेन सहायक राजस्व निरीक्षक, जमादार मनिन्द्र सारसर, जगदीश बुर्ट,महेन्द्र बुर्ट सहित अनेक सफाई कर्मचारियों ने भाग लिया।
नगरपालिका की सूचना में अधिशासी अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष के बयान जारी हुए हैं।
अधिशाषी अधिकारी विजय प्रताप सिंह द्वारा भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियां जारी रखने के निर्देश दिये हैं।
पालिका अध्यक्ष मास्टर ओमप्रकाश कालवा ने अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है। लोगों से कहा गया है कि भविष्य में आमजन किसी प्रकार के लोक-लुभावने प्रलोभन में ना आवें तथा भू-माफियाओं से सतर्क रहें।
अधिशासी अधिकारी के आज के बयान के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी। इस बयान के आधार पर आवासन मंडल कॉलोनी के अतिक्रमण भी हटाए जाने की कार्यवाही शुरू हो सकती है। दैनिक भास्कर में
कुछ दिन पूर्व बहुत बड़ी रिपोर्ट नगरपालिका प्रशासन के बयानों सहित छपी थी कि आवासन मंडल कॉलोनी के अतिक्रमण हटाए जाएंगे। भास्कर ने करीब 200 आवासों के आगे अतिक्रमण बताए थे।०0०
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220726-WA0163.jpg426640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 03:23:242022-07-27 03:24:03सूरतगढ़ में 60 अतिक्रमण तोड़े:किन किन बड़े लोगों ने फोन किये?पावर धूल में मिली।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 27 जुलाई 2022
27 जुलाई 2022 :
भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। यदि कोई समस्या है तो उसे टालें नहीं, बल्कि जल्दी-से-जल्दी उसका समाधान ढूंढने की कोशिश करें। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। घरेलू मोर्चे पर बढ़िया खाने और गहरी नीन्द का पूरा लुत्फ़ आप ले पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। आपको ऐसी परियोजनाओं पर काम करना चाहिए, जो आगे चलकर मुनाफ़ा दें। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आपके पास समय तो होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप कुछ ऐसा नहीं कर पाएंगे जो आपको संतुष्टि दे। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
27 जुलाई 2022 :
गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/03/buddhvaar.jpg171294Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 02:28:072022-07-27 04:40:26राशिफल, 27 जुलाई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 27 जुलाई 2022
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः श्रावण़,
पक्षः कृष्ण,
तिथिः चतुर्दशी रात्रिः 09.12 तक है,
वारः बुधवार,
नक्षत्रः पुनर्वसु (की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 07.05 तक) है। तक है,
योगः हर्ष सांय 05.06 तक।
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
करणः विष्टि,
सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मिथुन,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.44, सूर्यास्तः 07.11 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/ganeshpaanchmukhi-1.jpg709709Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-27 02:16:422022-07-27 04:44:08पंचांग, 27 जुलाई 2022
मालूम हो कि किशनगंज जिले के कम से कम 37 सरकारी स्कूलों ने जुमे के लिए रविवार से शुक्रवार तक अपने साप्ताहिक अवकाश को मनमाने ढंग से स्थानांतरित कर दिया है। इस संबंध में बिहार सरकार की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। ऐसा झारखंड के जामताड़ा और दुमका के सरकारी स्कूलों में पहले हो चुका है. वहां भी अधिकारियों से उचित अनुमति मांगे बिना स्कूलों द्वारा कथित तौर पर निर्णय लिया गया था। इस मामले पर बोलते हुए दुमका के डीएसई संजय कुमार डार ने मीडिया से कहा कि सभी स्कूलों के नाम में ‘उर्दू’ है, और इस तरह निर्णय के पीछे की स्थितियों की जांच की जाएगी।
झारखंड के गिरिडीह व रामगढ़ के बाद किशनगंज में धर्म के आधार पर स्कूलों के नियम
बिहार के किशनगंज जिले के 37 स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छु्टी दी जा रही
सरकारी दस्तावेजों में भी जुमे की छुट्टी का जिक्र, मगर अधिकारियों को जानकारी नहीं
डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो, पटना/किशनगंज:
झारखंड में मुस्लिमों की बड़ी आबादी वाले जिलों के 100 से अधिक सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश की खबरें हाल में ही सामने आई थीं। अब झारखंड की तरह बिहार के 37 स्कूलों में रविवार की जगह जुमे यानी शुक्रवार को अवकाश रखे जाने की बात सामने आई है। इन स्कूलों में बच्चे रविवार को पढ़ने आते हैं और शुक्रवार को छुट्टी मनाते हैं। बिहार के किशनगंज जिले में के 19 स्कूलों का मामला सुर्खियों में बना हुआ है जहां शुक्रवार को छुट्टी दी जाती है।
बिहार के किशनगंज जिले में मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक हैं, इसलिए यहां शिक्षा के मंदिर को भी धर्म के आधार पर चलाया जा रहा है। यहां नियम सरकार नहीं बल्कि आबादी नियमों को बना रही है और यह खेल बहुत लंबे समय से चला आ रहा है। सबसे खास बात यह है कि शिक्षा विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। किशनगंज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। लगभग 80 % मुस्लिम आबादी है और यहां आबादी का दबाव सरकारी नियमों व संविधान पर भारी पड़ रहा है। जहां पूरे हिंदुस्तान में स्कूल रविवार को बंद होते है। वहीं किशनगंज में नियम सबसे अलग हैं. यहां के कई स्कूलों में जुमे की छुट्टी होती है।
बता दें कि किशनगंज जिले के 37 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जो रविवार को खुले और शुक्रवार को बंद रहते हैं। आखिर रविवार को ये 37 स्कूल किसके आदेश पर खुलते हैं और कब से ऐसा आदेश जारी किया गया इसकी जानकारी ना तो शिक्षा विभाग के पास है और ना ही किसी अधिकारी के पास।
जिला शिक्षा पदाधिकारी की मानें तो यहां 19 स्कूल ऐसे हैं जो किसी सरकारी आदेश के बंद रखे जाते हैं। इन बंद रहने वाले स्कूलों को रविवार को खोला जाता है। पदाधिकारी का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है। जिसे लोगों ने व्यवस्था मान रखी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता का कहना है कि सिर्फ किशनगंज ही नहीं बिहार में कई जगह ऐसे कई स्कूल हैं जो शुक्रवार को बंद रखे जाते हैं। इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।
वहीं, डीपीओ मोहम्मद अशफाक आलम का कहना है कि बिहार के किशनगंज में जब से स्कूलों की स्थापना हुई है तभी से इन स्कूलों को शुक्रवार को बंद रहते हैं। उन्होंने स्कूलों को बंद करने के नियम पर नवभारत टाइम्स डॉटकॉम से कहा कि यह परंपरा स्कूलों की स्थापना से ही है। मोहम्मद अशफाक ने बताया कि लाइन एरिया में सभी स्कूलों को बंद रखा जाता है। उन्होंने कहा कि जुमा के दिन नमाज के लिए छुट्टी दी जाती है। उन्होंने इस सरकारी आदेश का भी जिक्र किया जिसमें सरकारी दफ्तरों में भी नमाज के लिए एक घंटे की छुट्टी का प्रवाधान किया गया था।
बताते चलें, इससे पहले झारखंड के जामताड़ा जिले के कुछ सरकारी स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार की छुट्टी दिए जाने की खबर सामने आई थी। दावा किया गया था कि स्कूल के नोटिस बोर्ड पर बकायदा शुक्रवार को जुमे का दिन घोषित करके अवकाश लिखा गया है। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से उन स्कूलों को उर्दू स्कूल बताते हुए ऐसा कदम शिक्षकों की सुविधा को देखकर उठाया जाना बताया गया था।
इसी महीने की शुरुआत में झारखंड में भी ऐसा ही मामला सामने आाया था। जामताड़ा में लगभग 100 सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश रविवार से बदलकर शुक्रवार कर दिया गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि जुमे के दिन न तो स्टूडेंट्स आते हैं और न ही टीचर। स्कूल की दीवार पर भी शुक्रवार को जुमा लिखा गया है।
झारखंड के गढ़वा जिले में एक सरकारी स्कूल में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां पढ़ने वाले बच्चे हाथ जोड़कर नहीं, बल्कि हाथ बांधकर ‘तू ही राम है तू ही रहीम है’ प्रार्थना करते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्कूल के अधिकतर बच्चे मुस्लिम समुदाय से आते हैं। गांव में भी 75% आबादी मुस्लिमों की ही है।
गांव वालों ने इसे लेकर प्रिंसिपल योगेश राम पर दबाव बनाया था। प्रिंसिपल ने स्थानीय लोगों के दबाव में पिछले 9 साल से यह सिलसिला जारी रहने की बात मानी थी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से भी इसकी शिकायत की थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/muslim-Bahultaa.jpg720960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 17:40:232022-07-26 17:48:23शुक्रवार को बंद रहते हैं किशनगंज के 37 सरकारी स्कूल, झारखंड में भी ऐसा हो चुका
गांव नुहियांवाली में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर भारतीय सेना में कार्यरत व रिटायर्ड फौजी को सम्मानित किया गया । क्लब द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण मंदिर के नजदीक आजाद चौक पर किया गया। इस कार्यक्रम में कारगिल के समय में सेना में रहे फौजी कालू राम व फौजी कृष्ण लाल गोदारा विशेष रूप से मौजूद रहे। क्लब ने वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत फौजी परवीन, फौजी धर्मवीर, फौजी रवि व सोनू को स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया। इस मौके पर सभी फौजी भाइयों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उस समय में भारतीय सेना ने युद्ध विजय ऑपरेशन के दौरान सेना के जवानों ने अपने साहस का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में पधारे सभी साथियों का क्लब सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर गांव के मोजूज व्यक्तियों सहित क्लब के नोजवान साथी उपस्थित रहें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/sand-art-for-jawans_5b596df186585.jpg462800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-26 15:54:332022-07-26 15:55:51कारगिल विजय दिवस पर शिव शक्ति क्लब ने फौजियों को किया सम्मानित
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.