सूरतगढ़ में अतिक्रमण हटाने के विरोध में धारा 144 को धत्ता दुकानदारों ने रास्ता रोका

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 8 जुलाई 22 :
दुकानों के शटर के बाहर नालों पर पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर सड़क तक सामान रखने वालों पर नगरपालिका ने आज से कार्यवाही शुरू की। अभी अतिक्रमण तोड़े नहीं गए।
दुकानदारों ने नगरपालिका कार्यवाही का विरोध करते हुए महाराणा प्रताप चौक पर रास्ता रोक दिया व कुछ दुकानदार दरियां बिछा बैठ गए।
मौके पर पुलिस जवान व अधिकारी मौजूद है।
मानसून में बरखा अधिक है और नगरपालिका प्रशासन की ड्यूटी है नालों आदि के अतिक्रमण हटाना। दुकानदारों ने नालों पर अतिक्रमण करके उससे भी आगे पक्का निर्माण कर सड़क की जमीन पर भी अतिक्रमण कर रखा है और वहां सामान लगाते हैं। नगरपालिका क ई दिनों से लाऊडस्पीकर से चेतावनी दे रही है मगर अतिक्रमण रोके नहीं जा रहे।
आज शाम को करीब 40-50 दुकानदार महाराणा चौक पर पहुंचे और नारे लगाते हुए 6-30 बजे रास्ता जाम कर दिया। वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है जिसे धत्ता बताकर रास्ता जाम किया गया है।

सूरतगढ़ में मानसून से जानमाल नुकसान होने पर कौन जिम्मेदार? किस पर होगी कार्यवाही?

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 7 जुलाई 22

मानसून में भारी बरसात की चेतावनी लगातार दी जा रही है। दो बरसातों में ही नगरपालिका प्रशासन का ढीला रवैया और ड्यूटी के प्रति लापरवाही सबके सामने आ गई मगर बिगडे़ हालात से सीख नहीं ली और पानी निकास में बाधा बने निर्माणों अतिक्रमणों को नहीं हटाया। ऐसे अतिक्रमण तत्काल हटाने थे मगर अधिकारी सड़कों पर देखने पहुंचे तब ऐसा हो।

सूरतगढ़ शहर में बाजारों में नालों पर पक्के निर्माण हैं जिससे वे बंद हैं। उनसे पानी की तेज निकासी नहीं होती इसलिए जगह जगह बरसात का पानी भरा रहता है।
बरसात और बाढ कभी भी आ सकती है। मौसम विभाग का लगातार अलर्ट आ रहा है। जिला कलेक्टर तो नालों की साफ सफाई का आदेश पहले ही दे चुका। नगरपालिका प्रशासन ने बहुत हल्के में लिया कलेक्टर का आदेश।
नालों पर पक्के अतिक्रमण का लाभ उठाते हैं दुकानदार। सामान रखते हैं। जो दुकानदार नियम कानून मानते हैं जिन्होंने नालों पर अतिक्रमण नहीं किया उनकी दुकानें पीछे रह कर दब रही है। अतिक्रमी शटर से छह सात फुट आगे। नगरपालिका प्रशासन की लापरवाही का अतिक्रमण वाले ले रहे लाभ और नियम मानने वाले उठा रहे नुकसान।
आलीशान भवनों कोठियों के आगे नालों पर पक्के अतिक्रमण रैंप दस बारह फुट सड़क पर। शहर में बरखा का पानी
घरों में दुकानों में घुसा और जान माल का नुकसान हुआ तब कौन होगा सीधा जिम्मेदार नगरपालिका अध्यक्ष या अधिशासी अधिकारी?
नगरपालिका अध्यक्ष जनता के आक्रोश को सहेगा।
सरकार की ओर से आपदा की समस्त जिम्मेदारी का जवाब तलब होगा ईओ से और निलंबन की कार्यवाही हो जाती है कुछ घंटों में। अधिशासी अधिकारी,सफाई निरीक्षक, जमादार सभी की जिम्मेदारी।
नगरपालिका प्रशासन नुकसान से पहले जागता तो दो बरसातों के हालात पर कार्यवाही कर देता।
अभी भी प्रशासन की ओर से कार्यवाही हो।
अधिशासी अधिकारी अतिक्रमणों को हटाने का नोट बना कर तुरंत आदेश के लिए अध्यक्ष को प्रस्तुत करे। इसके बावजूद अध्यक्ष आदेश न दे तो उपखण्ड अधिकारी या जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर प्रशासनिक जिम्मेदारी का पालन करे।

  • सबसे बड़ा सवाल है कि अतिक्रमण का लाभ दुकानदार या भवन मालिक उठाए तब दंड नगरपालिका प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी क्यों भोगे?
    नगरपालिका अध्यक्ष क्योंकि स्थानीय सरकार है इसलिए अपनी जिम्मेदारी से हट नहीं सकते।
    सूरतगढ़ के नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को समयबद्ध कार्य के तहत 8 जुलाई 2022 को निर्णय करना है कि सूरतगढ़ को बचाना है या नुकसान कराना है?

अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटा, कम से कम 10 लोगों की मौत, राहत और बचाव में जुटी NDRF की टीम, फिलहाल यात्रा रोकी गई

मौसम विज्ञानियों के अनुसार जब बादल भारी मात्रा में आद्र्रता यानी पानी लेकर चलते हैं और उनकी राह में कोई बाधा आ जाती है तब वे अचानक फट पड़ते हैं। यानी संघनन बहुत तेजी से होता है। इस स्थिति में एक सीमित क्षेत्र में कई लाख लीटर पानी एक साथ पृथ्वी पर गिरता है। अगर किसी पहाड़ी स्थान पर एक घंटे में 10 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होती है को इसे बादल फटना कहते हैं। भारी मात्रा में पानी का गिराव न केवल संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाता है बल्कि इंसानों की जान पर भी भारी पड़ता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक मृत्युंजय महापात्रा कहते हैं कि बादल फटना एक बहुत छोटे स्तर की घटना है और यह अधिकतर हिमालय के पहाड़ी इलाकों या पश्चिमी घाटों में होती है। महापात्रा के अनुसार जब मानसून की गर्म हवाएं ठंडी हवाओं से मिलती हैं तो इससे बड़े बादल बनते हैं। ऐसा स्थलाकृति (टोपोग्राफी) या भौगोलिक कारकों के कारण भी होता है।

  • अमरनाथ गुफा के करीब बादल फटा, कई लोग हुए घायल
  • इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत की खबर
  • अमरनाथ गुफा के करीब हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद

श्रीनगर(ब्यूरो),डेमोक्रेटिक फ्रंट : 

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पत्रकारों को यह जानकारी दी है। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। इस हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

यहां बादल फटने से पानी के तेज बहाव में तीन लंगर समेत कई टेंट बह गए हैं। घटना के बाद अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी के अनुसार, पवित्र गुफा के पास बादल फटने से पानी के तेज बहाव में कुछ लंगर और टेंट बह गए। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं।

अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में बचाव अभियान जारी है। घायलों को बचाने के लिए हेलिकॉप्टर रवाना किया गया है। लापता लोगों की तलाश में बचाव दल जुटे हुए हैं। पीटीआई के मुताबिक, बादल फटने के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।

गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना पर ट्वीट किया, “बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।”

इस बीच, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पहलगाम, चंदनवाड़ी, जोजी ला, शेषनाग, पोशपत्री, पंचतरनी और संगम जैसे क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना है। अमरनाथ यात्रा मंगलवार को भी खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच, वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी।

आशा केंद्र वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्रा की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का जिम्मा लियापंजाब बोर्ड की 12वीं की कक्षा में 94.2% अंक हासिल किये हैं भावनिका ने

चण्डीगढ़ : आशा केंद्र वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ ने जरूरतमंद छात्रा भावनिका की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाने का जिम्मा लिया है। संस्था की चेयरपर्सन रेनू बाला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि      
भावनिका ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की कक्षा में 500 में से 471 अंक (94.2%) हासिल किये हैं। उसके पिता राजकुमार अमृतसर एमसी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी हैं। उसकी आगे की उच्चत्तर शिक्षा का सारा खर्चा संस्था द्वारा उठाया जाएगा चाहे वो जब तक पढ़ना चाहेगी। अभी तक भावनिका सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अमृतसर से शिक्षा ग्रहण कर रही थी। उसकी आगे की शिक्षा के लिए संस्था चण्डीगढ़ में ही प्रबंध करेगी। उसके परिवार ने भी इसके लिए सहमति दे दी है। 

Panchkula Police

Police Files Panchkula , July 2022

क्राईम ब्रांच नें 2 नाजायज पिस्टल सप्लायर को किया काबू

                            पंचकूला /08 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज उप.नि. सिंघराज व उसकी टीम द्वारा अवैध असला 2 पिस्टल तथा 2 जिन्दा रौंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोपाल कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी गाँव सुखो माजरी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें 06 जून 2022 को राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र मोहन लाला वासी रसीदपुर अम्पला हाल रायपुररानी पंचकूला को अवैध 02 पिस्टल व 02 रौदं सहित गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत थाना रायपुररनी में मामला दर्ज किया गया
। जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में पिस्टल सपलाई करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।

24 घण्टे के अन्दर सुलझाई लूट की वारदात : पंचकूला पुलिस

*–शिकायतकर्ता नें झुठी कहानी रचकर दिया वारदात को अन्जाम*

        पंचकूला /08 जुलाई:-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच निर्मल सिंह व  उसकी टीम द्वारा लूट की वारदात की गुत्थी का सुलझा लिया गया ।

इस संबध में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव नें बताया कि कल दिनांक 07 जुलाई 2022 को पुलिस कन्ट्रोल रुम में सूचना प्राप्त हुई कि टी-पुआण्ट पर दो बाईक सवार व्यक्तियो नें असला दिखाकर 5.50 लाख रुपये सहित गाडी की लूट का अन्जाम दिया था जिस बारें सूचना प्राप्त करते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला तथा एसीपी सुरेन्द्र कुमार, एसीपी ममता सौदा , थाना प्रभारी चण्डमन्दिर ललित कुमार तथा क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व सेक्टर 26 पंचकूला टीम नें मौका पर पहुँचकर वारदात के संबध में पुछताछ व तफतीश करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु नाकांबदी शुरु कर दी गई ।

जो शिकायतकर्ता वरुण शर्मा पुत्र श्रवण सिंह वासी विक्टोरिया हाईटस पीर मुच्छला पंजाब की शिकायत पर दो अन्जान व्यक्तियो नें असला दिखाकर उसकी गाडी की लूट लिया था जिस घटना के संबध में थाना चण्डीमन्दिर में धारा 397 भा.द.स. एव 25-54-59 आर्मज एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

मामलें में एसीपी सुरेन्द्र तथा क्राईंम ब्रांच की टीम नें गहनता से पुछताछ करनें पर पीडित से पुछताछ करनें पर झुठी वारदाता का खुलासा किया जिस मामलें में पीडित वरुण शर्मा वासी पीर मुच्छला पंजाब ने बताया कि उसने यह अपनें साथियो के साथ मिलकर झुठी वारदात का अन्जाम दिया है । जिस पर थाना चण्डीमन्दिर में 397 भा.द.स. एव आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था । पीडित नें बताया कि उसनें उसके दोस्त आशुतोष नाम के व्यकित के साथ पैसों का लेनदेन था । जिसके चलतें उसनें कर्ज से बचनें के लिए यह झुठी कहानी रची थी ।

*ए.सी.पी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने व झूठी सूचना देने के जुर्म में शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।*

नियमित व सही ब्रशिंग से ताउम्र मोतियों से चमकेंगे दांत – डॉ रोमिका 

  • रोजाना दो बार सही तरीके से करें ब्रश – डॉ गुरशरण व निखार 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 7 जुलाई :

बच्चों को दांतों की सही देखभाल के लिए  आयोजित की डेंटल अवेयरनेस कैम्प । 

बच्चों को मीठा बहुत ही पसंद होता है लेकिन  कुछ भी मीठा खाने के बाद पानी पीने की आदत डालें , ये कहना है डॉक्टर रोमिका व डॉ गुरशरण सिंह  का बच्चों की ओरल हाइजीन व सही ब्रशिंग सिखाने के लिए लगाई गई वर्कशॉप में उन्होंने बच्चों को कहा साल में एक बार डेंटिस्ट से मिलें और दिन में दो बार  सही तरीके से ब्रश करें  ,ऐसी आदत बनाने के लिए कालोनी  के बच्चों को  एन ए कल्चरल सोसायटी की ओर से ब्रशिंग किट्स भी वितरित की गईं ।

सूरतगढ़ भाजपा द्वारा जीत के मंत्र की बिजाई:अच्छी खेती और पक्की फसल

करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सूरतगढ़ 7 जुलाई :

भारतीय जनता पार्टी सूरतगढ़ क्षेत्र में जीत का मंत्र बिजाई करने में लगी है। 

भाजपा के लिए अच्छा मौसम अच्छी बरसात है।

 हर जगह उगेगें बीज,अच्छी खेती और पक्की फसल की के लिए तैयार नेता कार्यकर्ता। नगरीय जमीन को समतल करने और बिजाई पूर्व के कीटनाशक डालने की जरूरत है।

सूरतगढ़ में सांसद निहाल चंद, महामंत्री विजेन्द्र पूनिया, विधायक रामप्रताप कासनिया पूर्व विधायकों अशोक नागपाल एवं राजेंद्र सिंह भादू शहर देहात मंडलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता व सभी मोर्चे जीत मंत्र की बिजाई में लगे हों तो अलग हालात नजर आने लगते हैं। सभी लगे हैं तो लगता है कि कोई जगह खाली नहीं रहेगी।

कांंग्रेस घास की ऊग आने की उम्मीद नहीं। बरसात में ऊगेगी तो जीत मंत्र की फसल से दबी रहेगी। अन्य खर पतवार बरसात में उगते ही हैं लेकिन कद निकालने की उम्मीद नहीं।

भाजपा में इसबार रामप्रताप कासनिया राजेंद्र सिंह भादू अशोक नागपाल विजेंद्र पूनिया चंदुराम लेघा नरेन्द्र घिंटाला राहुल लेघा और पेपसिंह राठौड़ सामने नजर आ रहे हैं। इनमें कौन होगा शिखर पर या कोई अचानक नया चेहरा। कहते हैं कि टिकट कागज स्याही नाम सब शुरू है। करते हैं इंतजार भाग्यशाली का।

Rashifal

राशिफल, 07 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

07 जुलाई 2022 :

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। दोपहर के बाद किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात दिन को ख़ूबसूरत बना देगी। आप अपने सुनहरे दिनों को याद करके पुरानी यादों में डूब जाएंगे। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 जुलाई 2022 :

बेकार की बात पर बहस करके अपकी ऊर्जा ज़ाया न करें। याद रखें कि वाद-विवाद से कुछ भी हासिल नहीं होता, लेकिन खोता ज़रूर है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। बच्चों से मिली ख़ुशख़बरी दिन बना सकती है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 जुलाई 2022 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 जुलाई 2022 :

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। बच्चों के साथ समय बिताना ख़ास होगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 जुलाई 2022 :

शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 जुलाई 2022 :

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 जुलाई 2022 :

बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। अपनी कोशिशों को सही दिशा दें और आपको असाधारण क़ामयाबी से नवाज़ा जाएगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 जुलाई 2022 :

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। आज आपकी कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है इसलिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 जुलाई 2022 :

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। कल्पनाओं के पीछे न दौड़ें और यथार्थवादी बनें- कुछ वक़्त अपने दोस्तों के साथ गुज़ारें- क्योंकि यह आपके लिए काफ़ी अच्छा साबित होगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 जुलाई 2022 :

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। दोस्तों के साथ शाम बेहद मज़ेदार और हँसी-ख़ुशी से भरपूर रहेगी आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 जुलाई 2022 :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 जुलाई 2022 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। अगर आज आपका रुख़ विनम्र और सहयोगी है, तो आपको अपने साझीदारों से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

rashifal

पंचांग, 07 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज श्री दुर्गाष्टमी व्रत है। इस समय आषाढ़ माह का शुक्ल पक्ष चल रहा है। हर माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर मासिक दुर्गाष्टमी पड़ती है। फाल्गुन माह में दुर्गाष्टमी का पर्व 8 जून को पड़ रहा है। मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है। मासिक दुर्गाष्टमी पर विधि- विधान से मां दुर्गा की उपासना की जाती है। मां दुर्गा की पूजा- अर्चना करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः अष्टमी सांय 07.29 तक है,

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः हस्त दोपहर 12.20 तक है, 

योगः परिघ रात्रि 10.38 तक। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.33, सूर्यास्तः 07.19 बजे। 

Panchkula Police

Police Files Panchkula , July 2022

एचएमटी फैक्टरी में चोरी करनें वालां आरोपी मौका से गिरफ्तार

पंचकूला/ 06 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिनांक 05 जुलाई 2022 की एचएमटी फैक्टरी में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान भूरी पुत्र नौवत वासी लेबर कालौनी सुरजपुर पिन्जोंर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कपूर सिंह यादव नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05 जुलाई को सुबह 6 बजे के करीब उसके पास एचएमटी फैक्टरी में कार्यक्रत सिक्युरिटी इन्चार्ज /मैनेजर नें फोन पर अवगत करवाया कि फैक्टरी में कोई अनजान व्यकित चोरी करनें की नीयत से घुस गया है और इससे पहलें भी फैक्टरी में चोरी की वारदात हो चुकी है जिस बारें  थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 457,380,511 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया औऱ मामलें में आगामी अनुसधान कार्रवाई करते हुए उपरोक्त में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम को लेकर डीसीपी नें थाना प्रभारियो की ली मीटींग, दी सख्त हिदायत :- डीसीपी पंचकूला

*–नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें पुलिसकर्मी; अनुशासन में रहकर करें काम :- डीसीपी ।*

*–सभी थानों में एडिशनल एसएचओ नियुक्त ।*

*–खुले में या गाडियो में शराब पीनों वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ।*

*–अवैध बॉर के खिलाफ तुरन्त सख्त एक्सन ।*

पंचकूला/ 06 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा आज बुधवार को कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला में थाना प्रभारियो व इन्चार्ज क्राईम युनिट के साथ जघन्य अपराधो व चोरी की वारदातों पर शिकंजा कसनें हेतु मीटिंग आयोजित की गई ।

मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सख्त शब्दो में कहा कि अगर किसी क्षेत्र में लगातार क्राईम बढता है तो उस थाना व चौकी प्रभारी के खिलाफ पुलिस विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । इसके अलावा यहा भी कहा कि अच्छा कार्य करनें वालें थाना प्रभारी/चौकी इन्चार्ज व अन्य पुलिस कर्मचारियों को इनाम भी दिया जायेगा । परन्तु मे क्षेत्र में अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही होगा । मीटिंग के दौरान कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की गई औऱ कुछ अहम मामलों में जल्द कार्रवाई करनें हेतु संबधित इन्चार्ज को निर्देश दिए गये । इसके साथ ही डीसीपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वह नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और अनुशासन में रहकर अपना काम करें ।

अवैध बॉर के खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई :- मींटिग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अवैध शराब, नशीले पदार्थ तथा गाडियो में शराब पीनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनें बारें निर्देश दिए गये और संबधित थाना प्रंभारियो द्वारा बॉरो को चैक करनें बारे हिदायत दी गई है अगर कोई बॉर बिनां लाईंसेस व नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्सन लें । इसके साथ पुलिस उपायुक्त चोरी की वारदातों पर रोकथाम हेतु थाना सेक्टर 05 क्षेत्र में नाकाबंदी व गस्त पडताल को बढा दिया गया जो चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें सदिग्ध व्यक्तियो पर कडी निगरानी करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी ।

एडिशनल एसएचओ नियुक्त :- पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान कहा कि पुलिस थाना चलाने की जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होती है और थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में होने वाली हर घटना के लिए जिम्मेदार माना जाता है । लेकिन अब थाना स्तर पर जिम्मेदारियो को बांटते हुए जिम्मेदारी से थाना स्तर के कार्य को बेहतर बनानें हेतु सभी थानों में एडिशनल एसएचओ नियुक्त किए गये है । ताकि जनता को जल्द न्याय मिल सके ।

अवैध नशीलें पदार्थो की बिक्री करनें वालों के खिलाफ विशेष अभियान  :- मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें विशेषकर खडक मगोंली, राजीव कालौनी, बुढनपुर, सकेतडी तथा अन्य कालौनियों में विशेष रुप से निगरानी हेतु अभियान चलाया गया है ताकि अवैध शराब व नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त एक्सन लिया जा सके ।

थाने के कार्य को प्रतिदिन प्रॉपर मॉनिटरिंग किया जायेगा :-  मीटिंग को दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि थाना के बेहतर कार्य को लेकर प्रॉपर मॉनिटरिंग की जाएगी । ताकि अपराधियो के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सके औऱ क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाई जा सके इसके साथ थाना स्तर पर अच्छाकार्य करनें वालें पुलिस कर्मचारी इनाम भी दिया जायेगा ।

मीटिंग के दौरान कार्यालय पुलिस उपायुक्त में नोडल अधिकारी एंटी नारोक्टिक एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, थाना सेक्टर 05 प्रबंधक सुखबीर सिंह, थाना सेक्टर 14 से अनिल कुमार, थाना सेक्टर 20 से मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा, थाना मन्सा देवी नेहा चौहान, पिन्जोर से हरविन्द्र् सिंह, कालका अजीत सिह , महिला थाना सुनिता देवी, थाना चण्डीमन्दिर से सुरजमल (एडिशनल एसएचओ), थाना रायपुररानी से सिंघराज (एडिशनल एसएचओ), क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिह, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 सिंघराज , डिटेक्टिव स्टाफ से सुरेन्द्र पाल  तथा अन्य संबधित इन्चार्ज शाखा इन्चार्ज मौजूद रहे ।

ये दिए निर्देश :-

–जुआ, सट्टा एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए ।

–थाना में शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए ।

–महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें ।

–जिले में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करें ।

–लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित माल, लंबित मर्ग, लंबित शिकायतों आदि का शीघ्रता से निराकरण करें ।

घर में घुसकर मारपिटाई करनें वालें 4 आरोपी काबू

पंचकूला/ 06 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में घर में घुसकर लडाई झगडा मारपिटाई करनें के मामलें में कल दिनांक 05 जुलाई को 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रवेश भाटिया पुत्र राजकुमार भाटिया वासी सेक्टर 01, रोहतक, नरेश कुमार पुत्र हुक्म सिंह वासी सेक्टर 05, आर.के. पुरम नई दिल्ली, अशोक पुत्र हुक्म चंद वासी कुतुम विहार दिल्ली तथा गौरव पुत्र सुरेश कुमार वासी आर के पुरम नई दिल्ली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी भीमा कालौनी पिन्जोर नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि 03.07.2021 को उसके घर भीमा कालौनी पिन्जोर में उपरोक्त नामजद व अन्य व्यकितयो नें घर में घुसकर शिकायतकर्ता/ पीडित के साथ व उसकी माता के साथ मारपिटाई की है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,452,506,34 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में 4 आरोपियो को कल दिनांक 05 जुलाई को गिरफ्तार किया गया ।