बाहुड़ा यात्रा हुई संपन्न, बलभद्र और सुभद्रा संग श्री जगन्नाथ मौसी के घर से लौटे वापस
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 9 जुलाई :
उत्कल सांस्कृतिक संघ जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 31 स्थित गुंडीचा मंदिर से नौ दिन के बाद भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ बाहुड़ा कर श्री मंदिर लौटे। तुलसी व चन्दन जल का छिड़काव कर रथ के चारों ऑर झाडू लगाकर छेरा पोंहरा का रस्म अदा किया। वहीं, पुजारी गौतम पंडा, मिहिर मिश्र, संतोष द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा विधि संपन्न की। इस दौरान घंटा, झाल, शंख और ‘हरि बोल’ के उच्चारण के बीच देवताओं को गुंडिचा मंदिर से बाहर लाया गया और उन्हें ‘पहंडी’ जुलूस के जरिए रथ पर ले जाया गया।
बता दें कि बहुदा यात्रा 12 वीं शताब्दी के जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की वापसी का प्रतीक है, जिसे नीलाद्री बीज कहा जाता है।
उत्कल सांस्कृतिक संघ के सांस्कृतिक सचिव अनिल मालिक के अनुसार हेरा पंचमी की एक परंपरा में भगवान को ढूंढ़ते हुए देवी लक्ष्मी गुंडिचा मंदिर जाती हैं। यहां किसी बात से गुस्सा होकर भगवान के रथ का एक पहिया तोड़कर श्रीमंदिर चली आती हैं। द्वादशी पर श्रीमंदिर में लक्ष्मी जी के निर्देश से द्वैतापति दरवाजा बंद कर देते हैं फिर भगवान जगन्नाथ लक्ष्मी जी को मनाकर मंदिर में प्रवेश करते हैं।
भक्तों को दर्शन देने के बाद मौसी के घर रुके थे प्रभु
पारंपरिक कथानुसार भगवान औषधीयुक्त काढ़ा पीकर स्वस्थ होते और भक्तों को दर्शन देने मंदिर से निकलते हैं। इसके बाद देर रात अपनी मौसी के यहां पहुंचते है। यहां भगवान करीब 8 दिनों तक मौसी के घर रहने के बाद वापस मंदिर लौटते हैं।
9 जुलाई को भगवान की मंदिर में वापसी हुई। ज्ञात हो कि 24 जून को स्नान करने के बाद भगवान बीमार हो गए थे, इसके बाद स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए काढ़ा पिलाया गया। 30 को स्वस्थ हुए और 1 जुलाई को दर्शन के लिए मंदिर से बाहर निकले थे और भक्तों ने रथयात्रा पर्व मनाया। मंदिर में कल भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के सोना वेश दर्शन की तयारी चल रही है।
निद्रा में रहेंगे भगवान, मांगलिक कार्यों पर ब्रेक
मौसी के घर से वापस भगवान मंदिर के गर्भगृह में विराजित होंगे। इसके बाद वे निंद्रा में रहेंगे। बता दें कि वे जब तक निंद्रा में रहेंगे मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। इसके लिए उनके उठने का इंतजार करना होगा। भगवान देव उठानी एकादशी के दिन उठेंगे। उसी दिन से मांगलिक कार्य शुरू होंगे।
इस अवसर पर विशेष तौर पर संस्था के वाइस चेयरमैन एसके भुयान व अध्यक्ष एसएस पटनायक उपाध्यक्ष ब्रजा कुमार, सुशांत कुमार नायक, अरुण कुमार, सह सचिव बसंत कुमार दास, सदस्य पीएन मलिक, दिवाकर जी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/20220709190850_IMG_0102.jpg750500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 14:54:472022-07-09 14:55:12बाहुड़ा यात्रा: घर लौटे भगवान जगन्नाथ
पंचतरणी के बाद 39 लाेगाें के जत्थे से आगे निकलकर शुक्रवार की शाम चार बजे ये 9 लाेग गुफा के पास पहुंच गए थे। स्नान के बाद अमित कुमार, सुजीत पांडेय, राजीव पांडेय, दिलीप कुमार, पप्पू कुमार साथ शाम छह बजे बाबा की आरती में शामिल हुए। उन्होंने बताया, “मैंने अपनी आंखाें के सामने सैलाब में श्रद्धालुओं काे बहते देखा है। भंडारे में खा रहे कई श्रद्धालु सैलाब में बह गए। बड़ी-बड़ी चट्टानें बह रही थीं। कई कैंप तबाह हाे गए। उनकी संख्या कितनी हाेगी यह कहना मुश्किल है।”
भारी बारिश के बीच शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे गुफा के पास बादल फटा। पहाड़ की ढलानों से पानी और गाद की मोटी धारा घाटी की ओर बहने लगी। तीर्थस्थल के बाहर बेस कैंपों में पानी घुस गया। इसमें दर्जनों टेंट और कई सामुदायिक रसोई क्षतिग्रस्त हो गईं। यहां तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा जाता है। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है। दर्जनों लापता हैं। इस त्रासदी के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। 30 जून से इसकी शुरुआत हुई थी।
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद भी आधार शिविरों में टिके बाबा बर्फानी के भक्तों का हौसला डिगा नहीं है। हालांकि हादसे की विभीषिका ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है। इसके बावजूद उनका भरोसा कायम है। वे कहते हैं कि बाबा ने इतनी दूर बुलाया है तो अब दर्शन भी करवाएंगे।
महाराष्ट्र के पुणे से आए गणेश ने कहा कि हादसे ने उन्हें हिला कर रख दिया है परंतु भरोसा है बाबा सब ठीक करेंगे। कोई भी हादसा हमारा मनोबल कमजोर नहीं कर सकता। हम दर्शन करने आए हैं और बाबा के दर्शन करके ही जाएंगे।
भंडारा लगाने वाली टीम के सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि हादसे से कुछ समय पहले ही मैं गुफा से नीचे आया था। हादसे के बाद से मन काफी दुखी है। भोलेनाथ मृतकों की आत्मा को शांति दे। नोएडा से आए रितेश का कहा है कि हमें भोले बाबा ने बुलाया है। उनके दर पर माथा टेके बिना वापस नहीं लौटेंगे। सुरक्षा बल और सरकारी मशीनरी घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं और खराब हुए रास्ते को ठीक कर रहे हैं।
ओडिशा से आए सुरेंद्र बताते हैं कि हादसे से एक मिनट पहले ही मैं वहां से निकला था। इसलिए मेरी जान बच गई। घटनास्थल पर काफी भगदड़ मची थी। मां-बाप से जुदा हुई एक बच्ची रो रही थी। सुरक्षा बलों ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बाकी घायलों को भी आगे के टेंटों में सुरक्षित लाया गया।
बता दें कि इस हादसे में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। करीब 40 लोग लापता और 50 से अधिक घायल हुए हैं। सेना, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ीं कई टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/2020_6image_11_37_510878200yatra-ll.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 14:35:292022-07-09 14:38:05हम दर्शन करने आए हैं, करके ही लौटेंगे; बादल फटने की घटना के बाद भी श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार
रविंद्र तलवाड़ स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन एवं डॉ. अनिल पाठक, डॉ. विभा रे, जसपाल सिंह व प्रिंसिपल पूजा प्रकाश उपाध्यक्ष नियुक्त
चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चण्डीगढ़ :
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 2022- 25 के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें डॉ. पवन कुमार शर्मा को प्रधान, उपप्रधान के पद के लिए डॉ. अनिल पाठक, डॉ. विभा रे, जसपाल सिंह और प्रिंसिपल पूजा प्रकाश को सर्वसम्मति चुना गया। रविंद्र तलवाड़ को स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन, वी बी कपिल स्टेट कमिश्नर स्काउट, मधु बहल स्टेट कमिश्नर गाइड, प्रवीन कुमार स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर, गुरदीप खोखर स्टेट ट्रेजरर, डॉ विनोद कुमार राज्य सचिव, प्रकाश चंद्र शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री स्काउट सेक्शन, सरिता ज्वाइंट सेक्रेट्री गाइड सेक्शन, पुष्पराज स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर, स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्राइस अनुजा शर्मा, प्रदीप शुक्ला स्टेट ऑर्गेनाइज कमिश्नर स्काउट, ज्योति अनुजा स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड , अंजू स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड, हिमानी शर्मा स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड और अनुराधा को स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड चुना गया। स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन रविंद्र तलवाड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अर्बन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र पर भी बल दिया जायेगा। बढ़ते प्रौद्योगिकी युग में नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। स्टेट और नेशनल लेवल पर और अधिक को – ओर्डिनेशन बढ़ाया जायेगा। चंडीगढ़ के राज्य सचिव डॉ विनोद कुमार ने स्काउटिंग और गाइडिंग के कार्यशैली पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उनके राज्य में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स को आशावादी विचारों के कारण पब्लिक द्वारा सराहा रहा है। ज्वाइंट सेक्रेट्री स्काउट सेक्शन प्रकाश चंद्र शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/a-1.jpg5761280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 14:00:292022-07-09 14:00:57डॉ. पवन कुमार शर्मा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं धनेश अदलखा को बचाने की कोशिश
फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा और रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज होने के बावजूद नहीं की जा रही गिरफ्तारी
स्वास्थ्य मंत्री ने निलंबन के लिए फाइल भेजी, अब तक मुख्यमंत्री ने नहीं किए हैं फाइल पर साइन
फार्मेसी काउसिल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया धनेश अदलखा और सोहनलाल कंसल में
धनेश अदलखा ने सैकड़ों आवेदकों की नौकरियां छीनी, लाइसेंस ना बनने के कारण नहीं कर पाए आवेदन -सत्यवान
मुझे कई बार लगवाए चक्कर, जब पैसे की डील हुई, तब तैयार हो गया लाइसेंस बनाने के लिए
मुझे ऑफिस में बहुत धमकाया था और आत्महत्या के लिए कर दिया था मजबूर- पवन कुमार
फार्मेसी काउंसिल सेक्टर 14 पंचकूला कार्यालय में धनेश अदलखा द्वारा रखी गई प्राइवेट महिला कर्मचारी ने बुला कर मुझसे मांगे थे 70000 रुपए-ईश्वर
हाई कोर्ट के सेटिंग जज से करवाई जाए फार्मेसी काउंसिल भ्रष्टाचार मामले की जांच- केसी गोयल
चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 9 जुलाई
मेरा मुख्यमंत्री के ड्राइंग रूम तक आना जाना है, मैं कोई भी काम जब चाहूं मुख्यमंत्री से करवा सकता हूं, मुख्यमंत्री और उनके सभी ओएसडी मेरी बात कभी नहीं टाल सकते, तुम मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो। मैं जो चाहूंगा, वही मुख्यमंत्री करेंगे। यह धमकियां हर उस आवेदक को हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के भ्रष्टाचार के आरोपी धनेश अदलखा देते थे, जिसने हरियाणा राज्य से बाहर से 12वीं या फार्मेसी की हो। यह बात शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने वाले झज्जर निवासी राजेश कौशिक ने कही। राजेश कौशिक ने बताया कि पिछले कई सालों से हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में भ्रष्टाचार चल रहा था, लेकिन जब मुख्यमंत्री ने धनेश अदलखा को मार्च 2019 में हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल का प्रधान बना दिया, तो उसके बाद भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया। हर उस आवेदक से रुपए मांगे जाने लगे जिसने हरियाणा से बाहर 12वीं या फार्मेसी की हो।
रिश्वत का पैसा भी इतना कि एक आम फार्मासिस्ट अदा ना कर पाए। एक रजिस्ट्रेशन के 70000 रुपए से लेकर 200000 रुपए तक वसूले जाने लगे। धनेश अदलखा ने सोहन लाल के साथ मिलकर इसे एक व्यवसाय बना लिया और हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के कार्यालय को दुकान बनाते हुए सैकड़ों लाइसेंस भेज कर करोड़ों रुपए कमाए। किसी का लाइसेंस बिना रुपए लिए नहीं बनाया। जो कोई मंत्री या किसी बड़े राजनेता से इन्हें फोन करवा लेता था, तो उनका लाइसेंस बन जाता था, अन्यथा किसी का भी लाइसेंस बनवाने के लिए रुपए देने पड़ते थे। इनका लालच इतना बढ़ गया था कि फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों को भी नहीं बख्शा।
इसी के चलते राजेश कौशिक और सत्यवान ने हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो को शिकायत दी थी जिसके बाद 2 जुलाई 2022 ट्रैप लगाकर चौकसी ब्यूरो ने उपप्रधान सोहन लाल कंसल और दलाल सुभाष अरोड़ा को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्यमंत्री के दबाव के चलते विजिलेंस ने काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा और रजिस्ट्रार राजकुमार वर्मा को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने बताया कि काउंसिल के सदस्य भी किसी का लाइसेंस बनवाने के लिए आए, तो उनसे भी रुपयों की मांग की जाने लगी। जिसका प्रमाण हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री को दी गई शिकायतें हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक लाइसेंस के लिए 50,000 से 80,000 रुपए लिए जा रहे हैं । जबकि यह रेट बहुत कम बताया गया ।
बाहरी राज्यों से 12वीं या फार्मेसी करने वालों से धनेश अदलखा और सोहनलाल कंसल ने 70000 रुपए से लेकर 200000 रुपए तक लिए। राजेश कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल धनेश अदलखा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने धनेश अदलखा को निलंबित करने के लिए फाइल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेजी है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री ने धनेश अदलखा, सोहनलाल कंसल और राजकुमार वर्मा को निलंबित करने के लिए आई फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए। जबकि धनेश अदलखा की जब अपॉइंटमेंट हुई थी, तो फाइल पहुंचने के आधे घंटे बाद मुख्यमंत्री ने फाइल साइन करके वापस भेज दी थी।
राजेश कौशिक और शिकायतकर्ता सत्यवान ने कहा कि हम कोई भी राजनीतिक लोग नहीं हैं। हम मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। फार्मासिस्ट भाई बहनों की रोटी फार्मेसी लाइसेंस से चलती है, यदि हमारे पास लाइसेंस नहीं होगा, तो हम ना तो दुकान कर सकते हैं, ना ही किसी के पास नौकरी। धनेश अदलखा के पास सैकड़ों बार हजारों आवेदक आए, जिन्होंने उसके पास रोते-रोते गुहार लगाई कि हमारी फाइल निकाल दो। हम कोई फर्जी नहीं है, हमारा कसूर यही है कि हम दूसरे राज्य से पढ़ कर आए हैं, लेकिन भारत में रहने वाले नागरिक को क्या जिस राज्य में रहता है, वहीं से पढ़ना जरूरी है? लेकिन उसने कभी हमारी बात नहीं मानी और हमें धमकाता रहा । मजबूरी में अपना परिवार पालने के लिए फार्मासिस्ट भाई बहनों ने धनेश अदलखा और सोहनलाल कंसल को रिश्वत दी।
विजिलेंस द्वारा अभी तक केवल काउंसिल के उपप्रधान सोहनलाल कंसल और एक दलाल को ही पकड़ा गया है, जबकि धनेश अदलखा और राजकुमार वर्मा खुलेआम घूम रहे हैं। वह मुख्यमंत्री से विजिलेंस पर दबाव बनवा रहे हैं ताकि उन्हें केस में से बाहर निकाला जाए, क्योंकि उन दोनों का नाम दर्ज एफआईआर में सबसे ऊपर है। सत्यवान ने कहा कि धनेश अदलखा ने फार्मेसी काउंसिल में जमकर भ्रष्टाचार किया, जिसके बारे में हर किसी को पता है, लेकिन उसके मुख्यमंत्री से सीधे संबंध होने के कारण किसी ने उस पर कभी हाथ नहीं डाला और आज भी यही हो रहा है, उसे गिरफ्तार करने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे।
पवन कुमार ने बताया कि मैं अपने लाइसेंस के लिए बहुत तंग हो चुका था। मुझे कई बार कार्यालय में बुलाकर धनेश अदलखा ने बेइज्जत किया। काउंसिल के सदस्यों और कर्मचारियों के सामने मेरे साथ बदसलूकी की। मुझे मुख्यमंत्री का नाम लेकर डराने की कोशिश की। मेरे परिवार की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है। मैं धनेश अदलखा से तंग आकर आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर हो गया था। मैंने अपनी एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दी थी, जिसमें मैं आत्महत्या के लिए तैयार था, लेकिन इसी बीच पुलिस ने मेरे घर आकर मुझे आत्महत्या करने से रोक दिया था और धनेश अदलखा को नोटिस देकर पुलिस थाने बुलाया था। आज तक धनेश अदलखा कभी पुलिस थाने नहीं आए और पुलिस कर्मी वह अधिकारियों को मुख्यमंत्री से फोन करवा कर मामले को रफा-दफा कर दिया। पवन के मुताबिक धनेश ने कहा था कि मुख्यमंत्री कार्यालय में जितने भी ओएसडी हैं, सब मेरे साथ हैं । मुख्यमंत्री के बेडरूम तक मेरी एंट्री है, मुझे कोई नहीं रोक सकता , मैं जो चाहे कर सकता हूं।
ईश्वर ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल कार्यालय से मुझे एक महिला कर्मचारी का फोन आया कि आपका लाइसेंस बनाना है। आप आकर अपने दस्तावेज जमा करवा जाओ। मैंने इस महिला कर्मचारी से कहा कि पहले तो आप लोगों ने मुझे लाइसेंस बनाने के लिए मना कर दिया था, अब लाइसेंस कैसे बना दोगे? ईश्वर ने कहा कि इस महिला कर्मचारी ने अपना नाम निशु बताया था और कहा था कि प्रधान धनेश अदलक्खा ने आदेश दिए हैं कि इनका लाइसेंस बना दो, जिसके बाद मैं हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के सेक्टर 14 कार्यालय में पहुंचा, वहां पर मैंने कर्मचारियों से पूछा कि मुझे निशु मैडम ने फोन किया था, वह कौन है? तो उन्होंने बताया कि वह धनेश अदलखा की प्राइवेट कर्मचारी हैं, जिनका काउंसिल से तो कोई लेना देना नहीं है, लेकिन धनेश अदलक्खा की सारी डील वही करती हैं । कर्मचारियों ने मुझे निशु के पास भेज दिया । निशु ने मुझे कहा कि आप की फाइल बन जाएगी, लेकिन इसके लिए आपको 70000 रुपए देने पड़ेंगे। मैंने उससे बोला कि मेरे पास तो इतना पैसा नहीं है। इसके बाद इस महिला कर्मचारी ने कहा कि यदि पैसे नहीं हैं, तो आपको अंदर करवा देंगे, क्योंकि आपने छत्तीसगढ़ बोर्ड से पढ़ाई की है। मैंने उसे पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ बोर्ड से पढ़ाई करना जुर्म है, तो उसने कहा कि मुझे तो चेयरमैन साहब के आदेश हैं या तो पैसे देकर रजिस्ट्रेशन करवा लो या फिर जेल की हवा खाने के लिए तैयार रहो। मैंने पैसे देने से इंकार कर दिया, तो निशु ने वहीं से सेक्टर 14 पुलिस थाने में फोन करके पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद पुलिस भी मुझे अपने साथ ले गई। मैंने पुलिस को लिखित में शिकायत दी, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। हरियाणा राज्य फार्मेसी कौंसिल के पूर्व प्रधान कृष्ण चंद्र गोयल ने बताया कि मार्च 2019 के बाद फार्मेसी काउंसिल एक निजी दुकान बन कर रह गई। काउंसिल में धनेश अदलखा, सोहनलाल कंसल , अरुण पराशर और राजकुमार वर्मा ने मिलकर सैकड़ों बच्चों से रिश्वत ली। रजिस्ट्रेशन के नाम पर 70,000 से लेकर 2,00000 रुपए तक रिश्वत ली गई। मैं लगातार मामले को उठाता रहा, लेकिन हर बार मुख्यमंत्री कार्यालय से इनको बचा लिया जाता। इतना ही नहीं पूर्व रजिस्ट्रार डॉ परविंदर जीत सिंह ने भी मामले को उठाया। उन्होंने अपनी चिट्ठी में आदेश दिए कि चेयरमैन धनेश अदलखा के किसी फाइल पर साइन की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से धनेश अदलखा ने डॉक्टर परविंदर जीत सिंह को हटाने के आदेश जारी करवा दिए। इतना ही नहीं जिन बच्चों ने इन्हें रिश्वत का पैसा नहीं दिया , उनको आज तक फार्मेसी का लाइसेंस जारी नहीं किया गया। हजारों बच्चे इन दोनों की रिश्वतखोरी के कारण नौकरी लगने से रह गए। इस मामले की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जानी चाहिए ताकि पूरे प्रकरण में शामिल भ्रष्टाचारियों का भंडाफोड़ हो सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG_20220709_150335-scaled.jpg11932560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 12:12:412022-07-09 12:14:02भ्रष्टाचारी धनेश अदलखा का मुख्यमंत्री का नाम लेकर लाचार फार्मासिस्टों को धमकाता था – राजेश कौशिक
यह श्री श्याम बाबा की, अपने बच्चों पर अनंत कृपा है कि, उनके कृपा पात्र भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विदेशों में भी असंख्य की तादाद में है। यही कारण है आज श्याम प्रेमी अपनी हर छोटी बड़ी, खुशियों को श्री श्याम रंग में रंग कर मानना चाहते हैं। इसका साक्षात प्रमाण उस समय देखने को मिला जब एक श्री श्याम प्रेमी अनिल सिंगला ने अपना जन्म दिन , बहुत ही सहज तरीके से, पंचकूला सेक्टर 14 श्री श्याम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट में जाकर मनाया। इस श्याम प्रेमी परिवार ने जन्म दिवस पर, बड़े होटल में होने वाले खर्चे रोककर उसी पैसे 31000 को ट्रस्ट में दान करके मनाया,अपने जन्म दिवस पर , श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद लेकर अनिल सिंगला ने कहा कि उनके लिए यह सबसे बड़े सौभाग्य की बात है, कि उन्हें श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद मिला, उनके जन्म दिवस पर इससे बड़ा कोई अन्य उपहार नहीं हो सकता।
उन्होंने अन्य श्री श्याम प्रेमी परिवार से आग्रह करते हुए कहा कि, वे अपने घर की छोटी बड़ी खुशियों को किसी बड़े होटल में ना जाकर, वे किसी भी ट्रस्ट या किसी जरूरतमंद की मदद करके मनाए। उन्होंने कहा कि ये सब तो श्री श्याम बाबा ही करते हैं , वे तो नामत्र एक मध्यम हैं। आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के लिए जाते हैं। यही नहीं , इस ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना कम दरों पर , रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं। अपनी सेवा भाव से इस ट्रस्ट ने बहुत कम समय में ही बहुत बड़ी ख्याति प्राप्त कर ली है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220708-WA0297.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 10:38:442022-07-09 10:39:46श्री श्याम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट , जरूरतमंद लोगों के लिए, किसी वरदान से कम नहीं : अनिल सिंगला
आज की नई पीढ़ी में परोपकार एवं धर्म की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मेडिटच वेलनेस कंपनी की तरफ से 15 वा भंडारे का आयोजन करवाया गया। भंडारे का वितरण पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में किया गया। कंपनी के चेयरमैन अमिताभ रुंगटा ने कहा की आज के दौर में युवा पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागृत करने एवं उनमें सामाजिक सेवा की भावना उत्पन्न करना बहुत जरूरी है।
युवाओं को सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण वे अपने धर्म से विमुख होते जा रहे हैं । यही कारण है आज के युवाओं में उग्रपन , मानसिक तनाव, करुणा भाव की कमी देखने को मिल रही है। अमिताभ रुंगटा ने युवा पीढ़ी से आग्रह करते हुए कहा कि सभी युवाओं को समाज एवं धर्म के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , अमिताभ रुंगटा , सत्यनारायण गुप्ता, पवन गुप्ता, सुखपाल सिंह ,सुरेन्द्र सिंगल , कुलवंत सिंह, गौतम भाटिया, मोहन यादव, निधि, अवदेष मिश्रा, वंदना, शिव कुमार वर्मा ने भी भंडारे में सेवा की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220709-WA0173.jpg12041600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 10:32:412022-07-09 10:37:00मेडिटच वेलनेस कंपनी ने लगाया भंडारा
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh July 9, 2022 :
An initiative “Granthvarta” was initiated today by the library professionals of AC Joshi library, Panjab University. Prof. Sudhir Kumar, Officiating University Librarian, inaugurated it by a deliberation on the book entitled “Artificial Intelligence and the Future of Power” written by Shri Rajiv Malhotra.
Prof. Sudhir Kumar emphasized that artificial intelligence is making a growing number of people cognitively and psychological dependent on digital network. He further opined that Artificial intelligence is making us immune to this system and we are mentally colonized with the same. He discussed five battlegrounds as mentioned in this book where the struggle for survival of humanity will take place. Ideas raised in the book were presented by the speaker in a succinct manner.
Dr. Jayanti Dutta, Deputy Director, HRDC appreciated the initiative taken by the A.C. Joshi Library and suggested to have more such academic discussions in future not only on the books but also on the current topics where the experts of the subject can be invited to share their views in the concerned area.Dr. Neeraj Kumar, Deputy Librarian gave a brief overview about the Granthvarta initiative and welcomed all the faculty members, library professionals and other staff who attended this discussion. Dr Jeevesh Bansal, deputy librarian, presented the vote of thanks. It was decided to make this feature a periodic and regular one.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/07/Press-note-1-photos-2.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 10:25:412022-07-09 10:26:56“Granthvarta” initiated today by the library professionals of AC Joshi library, PU
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
09 जुलाई 2022 :
आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपको ऐसी गतिविधियों में संलग्न होने की ज़रूरत है, जहाँ आपको अपने समान रुचियों के लोगों से मिलने का मौक़ा मिले। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा। अकेलापन कई बार काफ़ी दिक़्क़त भरा हो सकता है, ख़ास तौर से उन दिनों में जब कि आपके पास ज़्यादा कुछ करने के लिए न हो। इससे छुटकारा पाने की कोशिश करें और अपने दोस्तों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। अगर आप अपने मन की सुनें, तो यह दिन ख़रीदारी के लिहाज़ से उम्दा है। आपको कुछ अच्छे कपड़ों और जूतों की ज़रूरत भी है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार के सदस्य आपके नज़रिए का समर्थन करेंगे। प्यार बहार की तरह है; फूलों, रोशनी और तितलियों से भरा हुआ। आज आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है। आज किसी ज्ञानी पुरुष से मिलकर आपको अपनी कई समस्याओं का हल मिल जाएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। कोई रिश्तेदार अचानक आपके घर आ सकता है, जिसके चलते आपकी योजनाएँ गड़बड़ा सकती हैं। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई2022 :
आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। अपने किस मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आप शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है। आपकी चिंताएं आज आपको जीवन का आनंद लेने से आपको रोक सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। आपके भाई-बहनों में से कोई आज आपसे पैसे उधार मांग सकता है, आप उनको पैसे उधार तो दे देंगे लेकिन इससे आपके आर्थिक हालात खराब हो सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है। मुमकिन है कि किसी बेहतरीन रेस्तराँ में परिवार या मित्रों के साथ भोजन की योजना बने। हाँ, ख़र्चा थोड़ा ज़्यादा हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। ग़ज़ब का दिन है – फ़िल्म, पार्टी और दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मुमकिन है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं। आपकी कमियां आपको अच्छी तरह से पता हैं आपको जरुरत है उन कमियों को दूर करने की।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
09 जुलाई 2022 :
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। अपने जीवनसाथी की नुक़्ताचीनी से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है। अपने सामर्थ्य से ज्यादा काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/horoscope-1495250386_835x547.jpg465700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 02:56:472022-07-09 02:57:23राशिफल, 09 जुलाई 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः आषाढ़,
पक्षः शुक्ल,
तिथिः दशमी सांय 04.40 तक है,
वारः शनिवार,
नक्षत्रः स्वाती प्रातः 11.25 तक है,
योगः साध्य अरूणोदय काल 04.02 तक।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।
करणः गर,
सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः तुला,
राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,
सूर्योदयः 05.34, सूर्यास्तः 07.18 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-saturday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-07-09 02:21:322022-07-09 02:27:38पंचांग, 9 जुलाई 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.