कनाडा के काउंसल जनरल  पैट्रिक हेबर्ट ने की जॉन्स एमयूएन के  दूसरा संस्करण की टैगोर से शुरआत

  • अगले तीन दिन सेंट जॉन्स हाई स्कूल में जुटेंगे 400 स्टूडेंट्स 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

सिल्वर फ़र्न एजुकेशन कंसल्टेंट्स द्वारा आयोजित विंडसर विश्वविद्यालय द्वारा समर्थित जॉन्स एमयूएन का दूसरा संस्करण आज टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। इस समारोह में चंडीगढ़ में कनाडा के महावाणिज्य दूत श्री पैट्रिक हेबर्ट मुख अतिथि रहे । हर्षित समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ-साथ सम्मानित अतिथियों द्वारा सूचनात्मक और मूल्यवान भाषणों के साथ हुई, जिसमें विंडसर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ शामिल थे और सेंट जॉन्स हाई स्कूल के उत्साही छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन किया गया था।

सम्मेलन के दूसरे संस्करण में देश भर के 50 से अधिक स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 400 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । उद्घाटन समारोह के पूरा होने के बाद, सेंट जॉन्स हाई स्कूल में विभिन्न समिति सत्र शुरू हुए जो एमयूएन के लिए कार्यस्थली  है। जॉन्स एमयूएन के लिए आईसीजे, यूएनजीए SOCHUM, लोकसभा और यूएनएससी जैसी 7 समितियां बनाई गई हैं। अगले तीन दिनों के दौरान समितियां संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों, शरणार्थी संकट, यूक्रेन-रूस युद्ध और जलवायु परिवर्तन जैसे विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगी। सम्मेलन का आदर्श वाक्य “क्रांति के लिए विकास” है।

सम्मेलन के कार्यकारी बोर्ड को क्लैट पॉसिबल के पेशेवरों द्वारा भी प्रशिक्षित किया गया है जो कानून से संबंधित शिक्षा के शिक्षक हैं। क्लैट पॉसिबल के अकादमिक संकाय को कई राष्ट्रीय स्तर के एमयूएन को सुविधाजनक बनाने का व्यापक अनुभव है। क्लैट पॉसिबल ने प्रतिनिधियों की अधिकतम भागीदारी और सूचनाओं के प्रभावी आदान-प्रदान को सुनिश्चित करने के लिए संचार के सही चैनल स्थापित करने के साथ-साथ सम्मेलन की मर्यादा को सुव्यवस्थित करने में बहुत योगदान दिया है।

सम्मेलन अब अगले दो दिनों में व्यापक घंटों के विचार-विमर्श के लिए तत्पर है, जहां प्रतिनिधि आमने-सामने होंगे, विजेताओं की घोषणा 24 जुलाई को की जाएगी और इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

नकली महिला कर्नल हुई गिरफ्तार, ये साजिश रच रही थी

मनप्रीत कौर को अदालत ने 23 दिसंबर 2020 को भगोड़ा करार दे दिया। पुलिस को मनप्रीत कौर के बारे में पता चला था कि वह जालंधर में है। इसके बाद चौकी प्रभारी जसवीर ने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कैंट बबन दीप ने बताया महिला को जज के सामने पेश किया गया था और उसे जेल भेज दिया गया है।

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर :

सेना की नकली कर्नल बन कर लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान भोगपुर के गांव बैहराम सरिश्ता निवासी मनप्रीत कौर पत्नी तरलोक सिंह के रूप में हुई है। मनप्रीत सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करती थी।

महिला को जालंधर हाइट्स पुलिस चौकी के प्रभारी जसवीर चंद जस्सी व स्टाफ ने काबू किया है। मनप्रीत कौर ने एक युवती जसमीन कौर को बताया था कि वह सेना में कर्नल है। सेना में कैशियर के पद रिक्त हैं और उनकी भर्ती निकली है। यदि वह चाहे तो एक पद पर उसे फिट करवा देगी। मनप्रीत कौर ने जसमीन से नियुक्ति करवाने की ऐवज में 7 लाख रुपए मांगे।पैसे मिलने के बाद वह जसमीन को बहाने बनाती रही कि शीघ्र ही उसे कॉल लैटर आ जाएगा। उसकी नौकरी फाइनल हो गई है, लेकिन जसमीन को जब महीनों गुजरने के बाद भी कोई कॉल लैटर नहीं आया, जसमीन कौर को जब पता चला कि मनप्रीत कौर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है तो उसने उसके खिलाफ उच्च पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी, जिसकी जांच किए जाने के बाद थाना सदर की पुलिस ने मनप्रीत कौर के खिलाफ शिकंजा कसा है। मनप्रीत कौर को अदालत ने 23 दिसम्बर 2020 को भगौड़ा करार दे दिया था। ए.सी.पी. कैंट ने बताया कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी के बाद उसे माननीय अदालत में पेश किया गया है।

एनजीटी की टीमें वापस जाते ही प्रशासन पर हावी हुआ खनन माफिया

दक्षिणी व उत्तरी हरियाणा से मार्च में रवाना हो गई थी एनजीटी की टीमें 
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

प्रदेश में हो रहे अवैध खनन तस्करों पर कार्रवाई के लिए लगाई गई एनजीटी की टीमें प्रदेश से मार्च में हटा दी गई थी। उसके बाद निरंतर खनन माफिया प्रशासन पर हावी होता नजर आया है। प्रदेश में कई जगह खनन विभाग व पुलिस टीमों के बीच खनन माफिया की झड़प होने की घटनाएं सामने आती रही। सबसे बड़ी घटना नुंह में डीएसपी को डंपर के नीचे कुचलकर हत्या करने से प्रदेश में हावी हो रहे खनन माफिया की चर्चाएं पड़ोसी राज्यों तक चर्चा का विषय बनी हुई है।

पर्यावरण प्रेमी अंकुश, अशफाक, महबूब व विकास ने बताया कि प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए लगाई गई एनटीटी की टीमें खनन माफिया के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही थी। खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए लगाई गई एनजीटी की टीमों ने खनन माफिया पर सख्ती से नकेल कसी थी और खनन माफिया पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाकर सरकार के राजस्व को भी रिकॉर्ड फायदा पहुंचाया था। एनजीटी टीमें लगातार पिछले कई साल से कार्य कर रही थी। प्रदेश में एक टीम उत्तरी हरियाणा तो दूसरी टीम दक्षिणी हरियाणा में कार्य कर रही थी। दोनों टीमों की कार्रवाई से बड़े से बड़ा खनन माफिया बिलों में जा घुसे थे। टीमों की ताबड़तोड़ कारवाई से प्रदेश में अवैध खनन का खेल पूरी तरह से सिमट कर रह गया था। एनजीटी की टीमों की कार्रवाई से प्रदेश में बड़े से बड़ा माफिया सकते में आ गया था।

इसके साथ ही भूतपूर्व माइनिंग डायरेक्टर आईपीएस अमिताभ ढिल्लों की कार्रवाई भी अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ काबिले तारीफ कर रही थी। आईपीएस अमिताभ ढिल्लो ने प्रदेश में अवैध खनन से जुडे करोड़ों रुपए के घोटाले को भी उजागर किया था। भूतपूर्व मॉइनिग डायरेक्टर अमिताभ ढिल्लों व एनजीटी टीमों की जुगलबंदी ने प्रदेश में खनन माफियाओं को नाकों चने चबा रखे थे। आईपीएस अमिताभ दिलों के मॉइनिग डायरेक्टर पद से हटते ही कुछ समय बाद इसी वर्ष मार्च में खनन माफिया पर कार्रवाई कर रही एनजीटी की टीमों को भी हटा दिया गया। जिसका फायदा खनन माफिया ने उठाया और अपनी मनमर्जी से अवैध खनन करते करते उनके हौसले इतने बुलंद हो गए कि छोटे-मोटे कर्मचारी तो क्या बड़े-बड़े अधिकारियों को भी ट्रकों के नीचे कुचलने लगे। पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि जब एनजीटी द्वारा लगाई गई टीमों ने खनन माफिया पर जमकर नकेल कसी हुई थी। सरकार को दोबारा से खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए एनजीटी की टीमों को प्रदेश में पहले की तरह ही लगाना चाहिए ताकि अवैध खनन माफिया पर नकेल कसी जा सके और पर्यावरण भी बचा रहे।

कॉंग्रेस ने भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध में पचकुलां ज़िला मुख्यालय के रोष प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन व विधायक कालका प्रदीप चौधरी व  वरूण चौधरी।विधायक हल्का मुलाना। प्रभारी जिला कांग्रेस पंचकूला के नेतृत्व में आज भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध में पचकुलां ज़िला मुख्यालय के रोष प्रदर्शन किया

भाई चन्द्रमोहन ने कहा केन्द्र की भाजपा सरकार के दबाव में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी पर निराधार केस दर्ज करके उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध में पचकुलां ज़िला मुख्यालय के रोष प्रदर्शन किया

हमें बचपन से ये सिखाया गया है कि देवता वहीं निवास करते हैं, जहां नारी का सम्मान होता है। मगर आज सत्ता में वो लोग बैठे हैं, जिन्होंने महिलाओं को न केवल अपमानित किया है, बल्कि महिलाओं को अपमानित करने वालों को बढ़ावा भी दिया है।

यंग इंडियन और नेशनल हेराल्ड का मसला किसी मनी लांड्रिंग या भ्रष्टाचार का मामला है ही नहीं, वो तो इस मौजूदा भाजपाई सत्ता के अहंकार की उपज है, जिसको ये बात पच नहीं रही कि एक महिला राजनीतिक रूप से इतनी ऊंचाई कैसे हासिल कर सकती है।

भाई चन्द्रमोहन ने कहा आप सब लोग जानते हैं कि सोनिया गांधी ने अपनी बाहों में अपनी सास को दम तोड़ते देखा है; सोनिया गांधी ने अपनी आंखों के सामने अपने शहीद पति के क्षत-विक्षत शव को देखा है; सोनिया गांधी ने तमाम खतरे देखे हैं- बावजूद इन सबके उनका लक्ष्य सिर्फ यही रहा है कि, वो इस देश की बहू हैं और इस देश की मिट्टी में ही उनके खून की आखिरी बून्द मिलेगी।

आज पीएम मोदी और उनकी सरकार सोनिया गांधी को ED के सामने नहीं बुला रही, बल्कि देश की हर उस महिला को अपमानित करने का दुस्साहस कर रही है, जो इस देश के लिए कुछ कर गुजरने का इरादा रखती है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी को भाजपा सरकार की द्वेष की भावना से बेवजह ई. डी . द्वारा परेशान किया जा रहा है। पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी हैं। भाजपा की तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ *विपक्ष की आवाज को दबाने* के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। भाजपा  सभी स्वतंत्र जांच एजेंसी का *दुरुपयोग* सत्ता पर काबिज रहने के लिए कर रही है। भाजपा झूठे वादे करते सत्ता पक्ष में आई और *तानाशाही* द्वारा आमजन को  महंगाई, बेरोजगारी से परेशान कर रही है। जो भी *व्यक्ति* आमजन की आवाज को उठाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहा है, उसको दबाने के लिए सरकार सीबीआई, ई. डी. को, तुरंत उन्हें *कुचलने* के लिए भेज देती है। सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा पूरे देश में व्यापक रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन व विधायक कालका प्रदीप चौधरी व  वरूण चौधरी।विधायक हल्का मुलाना।
प्रभारी जिला कांग्रेस पंचकूला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता आर के कक्कड़, हेमंत किंगर राजनीतिक सचिव, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुधा भरद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशी शर्मा, पूर्व प्रधान नगर परिषद मनवीर कोर गिल ,पूर्व चेयरमैन,विजय बंसल, मिडीया प्रवक्ता पवन जैन, मिडीया प्रवक्ता   रवीन्द्र रावल,प्रियंका हुड्डा, नवीन बंसल,कुलदीप गर्ग , योगेन्द्र कवातरा, पार्षद सलीम डबकोरी ,पार्षद  संदीप सोही, पार्षद उषा राणी,पार्षद अकक्षदीप, पवन कुमारी , कमलेश शर्मा, सुषमा खन्ना, डाक्टर राम प्रशाद, सुनील सरोहा,राजीव बुकल ,  राजेश सोंधि ,संजीव भरद्वाज, गिता कागडा, राजू धीमान ,

Rashifal

राशिफल, 22 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

22 जुलाई 2022 :

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। मुहब्बत का सफ़र प्यारा, मगर छोटा होगा। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। अगर आप अपने जीवनसाथी की छोटी-छोटी बातों को नज़रअन्दाज़ करेंगे, तो उन्हें बुरा लग सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

22 जुलाई 2022 :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

22 जुलाई 2022 :

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 जुलाई 2022 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बकने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

22 जुलाई 2022 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। साफ़गोई से अपने मन की बात कहने में घबराएँ नहीं। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

22 जुलाई 2022 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 जुलाई 2022 :

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 जुलाई 2022 :

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

22 जुलाई 2022 :

अपने वज़न पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

22 जुलाई 2022 :

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 जुलाई 2022 :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। लंबित व्यावसायिक योजनाएँ शुरू होंगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 जुलाई 2022 :

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। मुश्किल दौर में आपकी जिन रिश्तेदारों ने मदद की है, उनके लिए अपनी कृतज्ञता को व्यक्त करें। आपका यह छोटा-सा काम उनके उत्साह को बढ़ाएगा। कृतज्ञता जीवन की सुगंध को फैलाती है और अहसान-फ़रामोशी इसे तार-तार कर देती है। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

Panchang

पंचांग 22 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः नवमी प्रातः 09.33 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः भरणी सांय 04.25 तक है, 

योगः शूल दोपहर 12.30 तक।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

 करणः गर, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.40, सूर्यास्तः 07.15 बजे। 

उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया से दूर रहेगी टीएमसी पार्टी, विपक्ष को लगा झटका

ममता बनर्जी ने कहा कि आपत्तिजनक तरीके से टीएमसी को लूप में रखे बिना ही विपक्ष के उम्मीदवार का फैसला किया गया। उन्‍होंने कहा कि दोनों सदनों में 35 सांसदों वाली पार्टी के साथ उचित परामर्श और विचार-विमर्श के बिना जिस तरह से विपक्षी उम्मीदवार का फैसला किया गया था, ऐसे में हमने सर्वसम्मति से मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है। टीएमसी महासचिव ने कहा कि हमने कुछ नामों का प्रस्ताव दिया था और वे परामर्श से थे, लेकिन नाम हमारे परामर्श के बिना तय किया गया था। हालांकि, विपक्षी एकता राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के चुनाव के मापदंड पर निर्भर नहीं करती है। मार्गरेट अल्वा के साथ ममता बनर्जी के बहुत अच्छे समीकरण हैं, लेकिन व्यक्तिगत समीकरण कोई मायने नहीं रखता। इस बीच जगदीप धनखड़ को उपराष्‍ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने से ठीक पहले ममता बनर्जी ने असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा के साथ दार्जिलिंग गवर्नर हाउस में उनके साथ तीन घंटे की बैठक की थी।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला/नई दिल्ली: 

उपराषट्रपति चुनाव को लेकर तृणमूण कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। टीएमसी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 की वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लेगी। टीएमसी के इस फैसले से विपक्ष की एकजुटता को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के इस फैसले की जानकारी पार्टी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने दी।

गौरतलब है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि वहीं विपक्ष ने राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “एनडीए (वीपी) के उम्मीदवार का समर्थन करना भी नहीं आता है और जिस तरह से विपक्षी उम्मीदवार का फैसला किया गया था, दोनों सदनों में 35 सांसदों वाली पार्टी के साथ उचित परामर्श और विचार-विमर्श के बिना, हमने सर्वसम्मति से मतदान प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है।”

उन्होंने कहा, “हम टीएमसी को लूप में रखे बिना विपक्षी उम्मीदवार की घोषणा की प्रक्रिया से असहमत हैं। हमसे न तो सलाह ली गई और न ही हमारे साथ कुछ चर्चा की गई। इसलिए हम विपक्षी उम्मीदवार का समर्थन नहीं कर सकते।”

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ममता बनर्जी को वी-पी चुनावों में मतदान से दूर रहने के लिए मना लिया।

राजस्थान की पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा के नाम को राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर एक बैठक के बाद अंतिम रूप दिया गया, जिसमें कांग्रेस, वाम मोर्चा के घटक, द्रमुक, राजद, सपा और अन्य सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने भाग लिया।

दिलचस्प बात यह है कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) द्वारा द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद, टीएमसी दुविधा में आ गई थी, जिसने विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि मुर्मू एक आम सहमति हो सकती थी। क्या बीजेपी ने उन्हें मैदान में उतारने से पहले विपक्ष से सलाह मशविरा किया था।

वर्कशाप ऑन साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन :- डॉ हनीफ कुरैशी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 21 जुलाई :- 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस लाईन पंचकूला में डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक पी.के अग्रवाल के मार्गदर्शन में साइबर से जुडे मामलों में उचित व तकनीकी माध्यम से जांच करनें हेतु पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को अपग्रेड करनें हेतु वर्कशाप आयोजित करवाई गई । पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी नें वर्कशाप श्री अनिल मलिक, आईएएस एसीएस, आईटी डिपार्टमेन्ट चण्डीगढ, माननीय न्यायधीश रिटायर्ड दर्शन सिंह चेयरमेन आफ हरियाणा बैकवर्ड क्लास कमीशन, गुरचरण सिंह (सीडीटीआई चण्डीगढ) , गौरववीर ( एसएसओ) सीएफएल पंचकूला तथा अमित दहिया ह.पु.से. सहायक पुलिस अधीक्षक स्टेट क्राईम ब्रांच मधुबन (हरियाणा) व उसकी टीम का स्वागत करते हुए वर्कशाप की शुरुआत की गई ।

वर्कशाप के दौरान साइबर एक्सपर्ट एसएसओ गौरववीर सिंह नें साइबर से संबधित जानकारी देते हुए बताय कि देश-दुनिया जैसे-जैसे रोजाना के कामों के लिए ऑनलाइन माध्यम अपना रही है, वैसे वैसे साइबर क्राइम भी बढ रहा है भारत में भी पैसों के ऑनलाइन पेमेंट से लेकर अन्य कामों में लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसे में सरकार द्वारा भी साइबर से जुडे अपराधो पर नियंत्रण तथा साइबर अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु पुलिस जांच प्रक्रिया को मजबूत करके अपराधियो के खिलाफ भी कडी कार्रवाई की जा रही है क्योकि केंद्र सरकार नें लोगो को साइबर अपराध से बचनें हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की शुरुआत की हुई है क्योकि अगर किसी व्यकित के साथ किसी भी प्रकार से साइबर क्राईम घटित हो जाता है तो वह तुरन्त 1930 नम्बर पर अपनी पुरी जानकारी तथा आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें । क्योकि अगर आपके से किसी प्रकार की पैसो बारे ठगी हो जाती है तो वह इस पोर्टल में जानकारी पहुंचते हुए तुरन्त पैसा हॉल्ड पर लग जाता है और किसी प्रक्रिया के बाद वह पैसा वापिस आ जाता है ।

इसके अलावा वर्कशाप में श्री गुरचरण सिंह (सीडीटीआई चण्डीगढ) नें इंटरनेट मीडिया, साइबर फाइनेंशियल फ्राड, हैकिंग, साइबर फारेंसिक, सीडीआर व आइपीडीआर एनालिसिस संबंधी तकनीकीयो बारें अनुसंधान हेतु प्रशिक्षित किया गया । और कहा कि हमें साइबर अपराधियो से एक कदम आगे चलना होगा तभी साइबर अपराधियो पर शिंकजा कसा जा सकता है । इसके अलावा साइबर सबंधी अपराध के प्रकार व इनके अनुसंधान के संबंध में विषयवार फाइनेंशियल फ्राड, यूपीआई के माध्यम से किए जाने वाले फ्राड, लिंक भेजकर किए जाने वाले फ्राड, इंटरनेट मीडिया संबंधित अपराध व फ्राड, वेबसाइट/इमेल हैकिंग, साइबर फारेंसिक, प्राप्त तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर अनुसंधान में इनकी उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी गई ।

इसके अलावा वर्कशाप में श्री अमित दहिया सहायक पुलिस अधीक्षक स्टेट क्राईम ब्रांच मधुबन (हरियाणा) नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो की साइबर हेतु जानकारी देते हुए बताया साइबर से जुडे मामलें में हमें साइबर के प्रति खुद को अपडेट करनें की जरुरत है क्योकि साइबर से जुडे मामलों ज्यादातर मामलों की जांच कुछ वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है और साइबर अपराधियो की तह तक पहुँच पर उन पर कार्रवाई कर सकते है इसके आलावा सहायक पुलिस अधीक्षक नें कुछ महत्वपूर्ण साइबर अपराधो में कार्रवाई व जांच हेतु टिपस जानकारी उपलब्ध करवाई गई ।

इसके साथ पुलिस कमीश्रर नें कहा कि इस प्रकार की साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन से पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को अपनी अनुसधान में काफी फायदा पहुचेंगा । जिस से वह अपनी जांच में तकनीकी की सहायता से कार्य करके साइबर अपराधियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्य कर सकेगी । इसके अलावा पुलिस कमीश्रर नें कहा कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु साइबर पीडितो की सहायता व न्याय हेतु सभी थानों में साइबर हेल्प डैस्क खुले हुए है इसके अलावा जिला पंचकूला में साइबर पुलिस थाना भी खुलनें जा रहा है जिससे साइबर पीडितो को जल्द न्याय मिलेगा और साइबर अपराधो पर नियत्रंण पाया जायेगा इसके साथ ही पुलिस कमीश्रर नें आमजन से अपील करते हुए सन्देश दिया कि साइबर अपराध घटित पर तुरन्त साइबर आनलाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर या 1930 पर तुरन्त सूचना दें क्योकि इससे आपके खाते से गया पैसा तुरन्त रुक जायेगा और जल्द कुछ प्रक्रिया के बाद पैसा वापिस आ सकेगा ।

इस वर्कशाप के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय कुमार नैहरा, नोडल अधिकारी (साइबर हेल्प डेस्क), सहायक नोडल अधिकारी (साइबर हेल्प डैस्क), थाना साइबर पुलिस स्टेशन मोहिन्द्र सिंह तथा साइबर पुलिस स्टेशन के सभी अनुसधानकर्ता व अन्य पुलिस थाना में तैनात उप.निरिक्षक, सहायक उप निरिक्षक तथा साईबर सेल पंचकूला की टीम मौजूद रही ।

वार्ड नः 16 में समस्याओं का अंबार????

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 22 जुलाई :

वार्ड नः 16 सैक्टर 25 में इन दिनों हो रही बरसात से सामान्य लोगों का जीवन अस्त वयसत हो गया है, वार्ड में सफाई वयवस्था चौपट हो कर रह गई है,लोगों के घरों के सामने कूड़े के ढेर लगें हुए है,रात के समय महिलाओं द्वारा कूङा कूङेदान में डालने के बजाय लिफाफों में भरकर सङक किनारे फेंका जा रहा हैं,एक और तो निगम शहर को स्मार्ट सिटी बनाना चाहता है वही दुसरी और वार्ड नः 16 के सेनेटरी विंग इसपैकटंर उमेश यादव का कहना है कि निगम में फिलहाल उन्हे जितने कर्मचारी दिए गए है वह उनसे ही काम चला रहें हैं,सफाई कर्मचारियों की भर्ती करनें सम्बन्धी मांग पत्र वह निगम के अधिकारीयों को दे चुके है, उनके द्वारा बार बार अभियान चलाकर लोगों को कूड़े को कूङेदान में डालने के जागरूक किया जा रहा हैं पर लोग है कि मानते हीं नहीं है,अगर किसी का मौके पर चालान भी काट देते है तो लोग हाथापाई करनें पर उतर आते है,वहीं वार्ड पार्षद पूनम का कहना है कि वह कमिश्नर मैडम को सफाई कर्मचारीयों की भर्ती करनें सम्बन्धी मांग पत्र दिया जा चुका है,बरसात के मौसम में हालात बद से बदतर हो जाते हैं लोगों को बार बार कूड़े को कूङेदान में डालने का आह्वान किया जा रहा हैं,आपकों बता दे कि 15000 की आबादी वाले वार्ड में केवल 37 कर्मचारियों से ही काम चलाया जा रहा हैं,ऐसे में आप सहज हीं अंदाजा लगा सकतें है कि क्या ऐसे निगम शहर को स्मार्ट सिटी बना पाएगा????

पंजाब और हरियाणा को ट्यूबवेल मुक्त किया जा सकता है

  •  क्या अफीम  सिर्फ नशा ही है या फिर राजस्थान की तर्ज पर पानी की कमी वाले राज्यों में इसकी खेती की इजाजत होनी चाहिए।
  •  कया किसान निकल सकेंगे कर्ज की दलदल से बाहर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 21 जुलाई :

इन सब सवालों के पुख्ता  जवाबों के साथ अखिल भारतीय परिवार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरप्रीत सैनी ने  विस्तारपूर्वक  पंजाब हरियाणा में को ट्यूबल से मुक्त करने का करिश्माई प्लान ,  सेक्टर 28 चंडीगढ़ में पत्रकारों से रूबरू हो अब बताया उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरे राष्ट्र में 20 व 24 के चुनाव लड़ने जा रही है और हमारी पार्टी बिना किसी पार्टी का पक्ष लिए सभी के अच्छे कामों को आगे बढ़ाएगी चाहे वह कांग्रेस हो चाहे वह बीजेपी हो चाहे वह आम आदमी पार्टी । गौरतलब है कि अखिल भारतीय परिवार पार्टी में कोई भी तजुर्बे कार राजनीतिज्ञ नहीं है व देश के आम नागरिक एक संगठन की छत्रछाया में 2024 में चुनाव लड़ नई क्रांति की ओर अग्रसर हो रहे हैं, बताया हरप्रीत सैनी ने ।