five days workshop on ” Learning Startup Skills” by HRDC PU CHD

Koral ‘Puroor’, Demokretic Front, Chandigarh July 25, 2022 :

A five days workshop on ” Learning Startup Skills” for Ph.D Scholars was organized by HRDC PU CHD and inaugurated by Prof. Sudhir Kumar, Director RPC PU at 10 am today I.e. 25th july 2022. Prof. Sudhir emphasized on the need of initiating Startups by PU students to serve the community and common people.

            Dy. Director HRDC Jayanti Dutta explained the dire need to make PU researh scholars ready for the upcoming challenge for entrepreneurship and owning Startups to enhance positive contributions of the intellectual capital to the development of the society. The cordinator of the workshop Prof. Sushil Kansal introduced the audience about the workshop by stating that this 5 days workshop is meant to inculcate in  students the requisite start up capabilities and knowledge required to start a startup be it conception, business idea, funding, govt. Schemes and marketing of their products.

            The Guest of Honor and Keynote speaker was Ms. Ritika Singh, CEO Kontent Factory and entrepreneur eventaligst.In her keynote address she addressed upon the need to develop self reliance specially for women and how to think creatively and use available and required skills to initiate a startup and grow it and earn money and generate employment and serve the society. She gave her own example that she started a business based on content writing from home and established her own company. The students were mesmerised by her talk and the skills she discussed. The inagural session ended by a vote of thanks to the dignatiries, chief guest, keynote speaker and the audience. Dr S S Bhinder presented the vote of thanks. 30 research students are attending the workshop. 

“चलो पेड़ पौधे लगाएँ धरती को खुशहाल बनाएँ” : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

आज प्रातः चार्टेड अकांटैंट दिनेश गाँधी के निमंत्रण पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा ने सैक्टर 14 के सुदर्शन कालड़ा पार्क और सामने वाले पार्क में अमरूद, जामुन, सुआंजना इमली और पपीते के 11 पौधे राजीव टुटेजा,रघुबीर कत्याल, कुमारी गोपिका टुटेजा, परी और वहां से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों के साथ मिलकर लगाए।इस मौके पर चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि यदि प्रति व्यक्ति सीए दिनेश गाँधी की तरह केवल 5-5 पौधे लगाए व उसको पेड़ के बनते तक देखभाल करे तो, ग्लोबल वार्मिंग का दंश झेल रहा भारतवर्ष और पूरा विश्व एक पूर्ण सुव्यवस्थित पर्यावरणीय शुद्ध वातावरण में व्याप्त हो जाएगा।सीए दिनेश गाँधी के पर्यावरण के प्रति प्रेम देखते हुए संजय बतरा ने उन्हें अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया।सीए दिनेश गाँधी ने कहा कि ऐसे पौधे लगाएं जाएं जो हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के साथ-साथ ही हमारे सेहत को बुरे प्रभावों से बचाएं, इसके लिये सबसे पहले इन्सान को वृक्षारोपण के फायदों के बारे मे जागरूक करना अति आवश्यक है। इस पर चेयरमैन संजय बतरा ने कहा कि पेड़ पौधे कुदरत का अनमोल तोहफा हैं। इनके बिना जीवन असंभव है। हमारा फर्ज बनता है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। यैस वी कैन की ओर से पौधे लगाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति का पद किया ग्रहण, CJI एनवी रमण ने दिलाई शपथ

मुर्मू देश की 10वीं राष्ट्रपति होंगी जो 25 जुलाई को शपथ ले रही हैं। भारत के छठे राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई 1977 को शपथ ली थी। तब से 25 जुलाई को ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकटरमण, शंकर दयाल शर्मा, के.आर. नारायणन, ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, प्रणब मुखर्जी और रामनाथ कोविंद ने इसी तारीख को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

  • देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति
  • पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति
  • सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति
  • स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाली पहली राष्ट्रपति 

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो), नयी दिल्ली :

द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्ट्रपति बन गई हैं। सोमवार (25 जुलाई, 2022) को उन्हें सीजेआई एनवी रमण ने राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा- मैं प्रेसिडेंट बनी, यह लोकतंत्र की महानता है। भारत में गरीब सपने देख सकता है और उन्हें पूरा भी कर सकता है। युवाओं और महिलाओं को मैं खास विश्वास दिलाती हूं। अनेक बाधाओं के बावजूद मेरा दृढ़ संकल्प मजबूत रहा।

उन्होंने आगे बताया- भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है। राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना, मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, यह भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है।

“मैं जिस जगह से आती हूं, वहां प्रारंभिक शिक्षा भी सपना होता है। गरीब, पिछड़े मुझे अपना प्रतिबिंब दिखाते हैं। मैं भारत के युवाओं और महिलाओं को विश्वास दिलाती हूं कि इस पद पर काम करते हुए उनका हित मेरे लिए सर्वोपरि रहेगा। संसद में मेरी मौजूदगी भारतीयों की आशाओं और अधिकारों का प्रतीक है। मैं सभी के प्रति आभार व्यक्त करती हूं। आपका भरोसा और समर्थन मुझे नई जिम्मेदारी संभालने का बल दे रहा है।”

“मैं पहली ऐसी राष्ट्रपति हूं जो आजाद भारत में जन्मी। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने भारतीयों से जो उम्मीदें लगाई थीं, उन्हें पूरा करने का मैं पूरा प्रयास करूंगी।

राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना मेरी निजी उपलब्धि नहीं है, यह देश के सभी गरीबों की उपलब्धि है। मेरा नॉमिनेशन इस बात का सबूत है कि भारत में गरीब न केवल सपने देख सकता है, बल्कि उन सपनों को पूरा भी कर सकता है।”

उन्होंने आगे बताया- भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर निर्वाचित करने के लिए मैं सभी सांसदों और सभी विधानसभा सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। आपका मत देश के करोड़ों नागरिकों के विश्वास की अभिव्यक्ति है। राष्ट्रपति के पद तक पहुंचना, मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, यह भारत के प्रत्येक गरीब की उपलब्धि है।

उनके मुताबिक, “मेरे लिए बहुत संतोष की बात है कि जो सदियों से वंचित रहे, जो विकास के लाभ से दूर रहे, वे गरीब, दलित, पिछड़े तथा आदिवासी मुझ में अपना प्रतिबिंब देख रहे हैं। मेरे इस निर्वाचन में देश के गरीब का आशीर्वाद शामिल है, देश की करोड़ों महिलाओं और बेटियों के सपनों और सामर्थ्य की झलक है।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भाषण समाप्त होने के बाद उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उसका कुछ अंश अंग्रेजी में पढ़ा। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू की स्वीकृति लेकर राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह का समापन हुआ।

Rashifal

राशिफल, 25 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

25 जुलाई 2022 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 जुलाई 2022 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 जुलाई 2022 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है। आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज़्यादा और ख़ुद के लिए कम कर पा रहें। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 जुलाई 2022 :

अपने नकारात्मक रवैये के चलते आप प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। हालात के उजले पहलू की ओर देखें और आप पाएंगे कि चीज़ें सुधर रही हैं। अचानक आए ख़र्चे आर्थिक बोझ बढ़ा सकते हैं। आज आपका मन ख़ुश होगा और आप अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों पर पैसे ख़र्च करने का आनंद लेंगे। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 जुलाई 2022 :

सेहत अच्छी रहेगी। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। आज अपने प्रेमी के साथ वक्त बिता पाएंगे और उनके सामने अपने जज्बातों को रख पाएंगे। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 जुलाई 2022 :

अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 जुलाई 2022 :

धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 जुलाई 2022 :

अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएँ और छुपाएँ नहीं। अपने जज़्बात दूसरों के साथ साझा करने से फ़ायदा मिलेगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। नई परियोजनाओं और कामों को अमली जामा पहनाने के लिए बेहतरीन दिन है। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 जुलाई 2022 :

अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तैल से मालिश करें। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 जुलाई 2022 :

अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 जुलाई 2022 :

तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें और रोज़ाना कसरत करते रहें। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 जुलाई 2022 :

सफलता क़रीब होने के बावजूद आपकी ऊर्जा के स्तर में गिरावट आएगी। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है। वे आपको सहयोग देंगे। आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 25 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है। ध्रुव योग अपराह्न 03 बजकर 03 मिनट तक उपरांत व्याघात योग का आरंभ, तैतिल करण सायं 04 बजकर 16 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा पूर्वाह्न 11 बजकर 33 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।  सावन सोम प्रदोष व्रत। 

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः श्रावण़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वादशी सांय 04.16 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 01.06 तक है, 

योगः धु्रव अपराहन् 03.03 तक।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कर्क, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.42, सूर्यास्तः 07.12 बजे। 

अर्पिता मुखर्जी की कार हादसे का शिकार, सुनवाई के बाद लेकर जा रही थी ईडी

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्था चटर्जी की पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड घोटाले के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मामले की जाँच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में भर्थी पार्था चटर्जी एक डॉन की तरह व्यवहार कर रहे हैं और जाँच में किसी भी तरह का सहयोग नहीं कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में एसएससी भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। हालांकि यह हादसा बहुत बड़ा नहीं है। सुनवाई के बाद ईडी अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही थी।

पटना(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना/कोलकत्ता :

पश्चिम बंगाल में एसएससी भर्ती घोटाले में फंसी अर्पिता मुखर्जी को लेकर जा रही कार हादसे का शिकार हो गई। हालांकि यह हादसा बहुत बड़ा नहीं है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के बाद ईडी अर्पिता मुखर्जी को लेकर सीजीओ कॉम्पलेक्स जा रही थी। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में अर्पिता मुखर्जी पूरी तरह से सुरक्षित बताई जा रही हैं। 

जितने भी प्रधानमंत्री हुए उनमे सबसे कमजोर मनमोहन सिंह और सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : वीके सिंह

पीएम मोदी के कार्यकाल पर आयोजित भाजपा गोष्टी कार्यक्रम में सहारनपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :
सहारनपुर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के सहारनपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 साल की राजनीतिक यात्रा पर भाजपा गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह आज सहारनपुर पहुंचे और वहां पर उन्होंने मोदी @20 पुस्तक का विमोचन किया. किताब की खूबियों और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि अब तक जितने भी प्रधानमंत्री देश में हुए हैं उसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सबसे कमजोर प्रधानमंत्री साबित हुए जबकि मोदी सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री के तौर पर जनता के सामने हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से जनता के हित में कार्य किए हैं वह काबिले तारीफ है. पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा पर आधारित इस किताब में 21 अध्याय हैं जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले लोगों ने लिखा 

छतरियों पर कलाकारों ने उकेरी पेंटिंग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 23 जुलाई :

यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट पंचकूला की ओर से सेक्टर 5 यवनिका गार्डन में तीज उत्सव के चलते छतरी डेकोरेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों द्वारा छतरियों पर अलग-अलग कलाकृतियां बनाई गई, जोकि काफी मनमोहक लग रही थी। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। उन्होंने कलाकारों द्वारा छतरियां पर उकेरी गई कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि कलाकारों ने अपनी भावनाओं को छतरियों पर उकेरा है, जिसका कोई सानी नहीं। प्रधान आशा शर्मा, महासचिव केआर कोली, उपप्रधान राजेश सिवाच, वित्त सचिव आरिका कपूर ने बताया कि यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट पिछले कई वर्षों से कलाकारों के लिए काम कर रही है। समय-समय पर अलग-अलग एग्जीबिशन आयोजित की जाती है। साथ ही अलग-अलग मौकों पर कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए समारोह का भी आयोजन किया जाता है। रंजीता मेहता ने यूनिक सोसाइटी ऑफ आर्टिस्ट को अपनी ओर से हर मदद देने का आश्वासन दिया।

प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने पुलिस के साथ मिलकर किया पौधारोपण

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 23 जुलाई :

प्रोपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला ने पुलिस के साथ मिलकर महिला थाना सेक्टर 5 में पौधारोपण किया। इस दौरान एसोसिएशन ने थाना के अंदर व बाहर नीम, आम, जामुन के अलावा अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाए।एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने बताया की उनकी टीम ने इस अभियान के तहत करीब 100 से अधिक पौधे लगाएं है। इन पौधों की देखभाल करने के लिए उन्होंने चार मालियों की ड्यूटी लगाई है। जो इन पेड़ पौधों की देखरेख करेंगे, ताकि इन पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जा सके। एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि उनकी एसोसिएशन हर महीने शहर के अलग-अलग हिस्सों में पेड़ पौधे लगाती रहती हैं ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। वही इस मौके पर महिला थाना की एसएचओ सुनीता रावत ने प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमें पेड़ पौधे लगाते रहना चाहिए ताकि भविष्य में पर्यावरण को बचाया जा सके। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी अभय जैन व एसोसिएशन के सदस्य गुलशन वडेरा,अमित वर्मा,योगेश गुप्ता(हनी) परमजीत,मुकेश पुरी,अशोक पवार सहित तमाम डीलर मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी महिला विंग ने तीज मनाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला, 23 जुलाई :

आम आदमी पार्टी महिला विंग ने आज यहां तीज का त्यौहार मनाया। स्थानीय सेक्टर 17 के गौरी शंकर मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचकूला की कार्यकारी अध्यक्ष पूजा शर्मा ने किया था। जिसमें आप की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनु कादयान और उत्तरी जोन हरियाणा की अध्यक्ष राज कौर गिल सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर इन महिलाओं ने मेहंदी लगाने के साथ-साथ झूले भी झूले। इस अवसर पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें घर गृहस्ती के साथ-साथ राजनीति में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि आज का समय महिलाओं को अपने हक के लिए आगे आने का हो चुका है। बिना संघर्ष किए कुछ नहीं मिलता और इसके लिए उन्हें राजनीति को कुछ समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिला ही राजनीति का शिकार हो रही है सबसे ज्यादा महंगाई का सामना करते हुए घर चलाना पड़ता है। इस अवसर पर गुंजन शर्मा,मीना,रंजीता पांचाल, बेअंत कौर,मंजीत,अंजली,कमानी सहित अनेको महिलाओं ने भाग लिया और बड़ चढ़ कर बड़े धूम धाम से तीज का त्योहार मनाया।