अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,20 जुलाई :
प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला कि आज पंचकूला सेक्टर 10 के एक होटल में जनरल बॉडी की एक मीटिंग हुई,जिसमें जिले के 170 प्रॉपर्टी डीलर ने भाग लिया।जनरल बॉडी की मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के चुनाव हुए जिसमें राजेश ढांडा को बहुमत मिला और सर्वसम्मति से उन्हें एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया।जबकि जनरल सेक्रेटरी के तौर पर अभय जैन को नियुक्त किया गया।इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य गुलशन वडेरा,अमित वर्मा,योगेश गुप्ता(हनी) परमजीत,मुकेश पुरी,अशोक पवार सहित तमाम डीलर मौजूद रहे बता दें कि इससे पहले पंचकूला प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान सुरेश अग्रवाल थे जबकि जनरल सेक्रेटरी सुनील साहनी थे।नवनियुक्त पंचकूला प्रॉपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रधान राजेश ढांडा ने कहा कि वह पंचकूला प्रॉपर्टी डीलर के साथ कंधे से कंधा लगाकर उनके हकों की लड़ाई लड़ेंगे, बता दें कि प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त व किराए पर प्रॉपर्टी किसी को चाहिए तो उसके लिए प्रॉपर्टी डीलर खरीददार के लिए हर संभव प्रयास कर अच्छी से अच्छी प्रॉपर्टी दिलाने का प्रयास करेंगे। बता दें कि इससे पहले पंचकूला में प्रॉपर्टी डीलरस की अलग-2 तीन एसोसिएशन थी जो कि मर्ज होकर प्रॉपर्टी डीलर वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला बना दी गई है।