- अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर लिया कड़ा संज्ञान, खामियां दुरूस्त करने के दिये निर्देश
- अस्पताल में नशा रोगियों व मानसिक रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने के दिये निर्देश
- अस्पताल प्रशासन द्वारा खराब पड़े एयर कंडीशनर को जल्द से जल्द करवाया जाए ठीक-गुप्ता
- सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों में से एक, सुविधाओं का अभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-ज्ञानचंद गुप्ता
- श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर नशे के मरीज़ों ने नशे को न छूने का लिया प्रण
कोरल ‘पुरनूर’,डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, जुलाई – 5 :
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा किया और वहां मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
नशे के दुष्प्रभावों के बारे में रोगियों को किया जागरूक
श्री गुप्ता ने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें एक सरोकार पंचकूला को नशा मुक्त बनाना भी है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने डीएडिकन/साईकेट्रिक वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मनीमाजरा निवासी 22 वर्षीय युवक को नशे से स्वास्थ्य पर होने वाले दुषप्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवक के माता-पिता को उससे कई आशाएं हैं और कम उम्र में ही नशे की लत में पड़ कर वह अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थित को भी कमजोर कर रहा है। श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर युवक ने प्रण लिया कि वह यहां से ठीक होने पर कभी भी नशे को नहीं छूएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस संबंध में आज ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवा कर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजेंगे। इसके अलावा वे व्यक्तिगत तौर पर भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल की स्थिति से अवगत करवाएंगे ताकि यहां और सुधार हो सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, पीएमओ सुवीर सक्सेना तथा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य बीबी सिंघल भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित डीएडिक्शन/साईकेट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया और वहां उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने नशे के रोगियों और मानसिक रोगियों को एक ही वार्ड में रखे जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि नशा रोगियों व मानसिक रोगियों को अलग-अलग वार्डों में शिफट किया जाए ताकि उनका बेहतर ढंग से उपचार किया जा सके। श्री गुप्ता ने वार्ड में मरीजों को फटे हुए कंबल देने पर अधिकारियों से जवाबतलबी की और उन्हें नये कंबल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और उनका डट कर मुकाबला करें-गुप्ता
श्री गुप्ता ने वार्ड में उपचाराधीन मानसिक रोगियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। श्री गुप्ता ने कहा कि मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और डट कर उनका मुकाबला करें। वे अपने-आप को व्यवस्त रखें और अपना अधिक से अधिक समय किसी रचनात्मक कार्य में लगाएं। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अस्पताल में ऐसे मरीजो के लिए रीडिंग तथा आर्ट एण्ड क्राफट इत्यादि गतिविधियों की व्यवस्था की जाए ताकि वे अपने आप को अधिक से अधिक समय तक व्यवस्त रख सकें।
श्री गुप्ता ने सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया कि कई बैडस पर फटी हुई चदरें बिछाई गई हैं। उन्होंने कहा कि लगभग एक-डेढ वर्ष पूर्व सरकारी अस्पतालों में सप्ताह में प्रत्येक दिन नई व अलग रंग की चादरें बिछाने की एक योजना लागू की गई थी, परंतु यहां ऐसा देखने को नहीं मिल रहा, जो कि चिंता का विषय है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि मरीजों के लिए बैड पर नई चादरों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कई वार्डों में खराब पड़े एयर कंडीशन के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन को इन सभी एसी को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों की सूची में आता है और यहां सुविधाओं का अभाव किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एसी लगवाए गए हैं परंतु वह काम नहीं कर रहे, जिससे मरीजों को इस भीषण गर्मी के मौसम में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों और उनके परिजनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए वाॅटर कूलर लगवाने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित नवजात शिषु देखभाल विभाग, बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई और एमरजैंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।