Grand Opening of The Salon Studio in Sector 6,Panchkula.

The Salon Studio experts give tips on hair and skin care


Panchkula, July 4, 2022:


Free tips on hair care and skin care were provided to women during the launch of the Salon Studio. The programme took place during the grand opening ceremony held at Panchkula today. The salon is located at DSS 108 Sector-6,MDC, Panchkula.
Shabbu Khan, Director, The Salon Studio, said that it is one of the best solons in Panchkula. All kind of personal grooming services are provided at the salon, including hair care, beauty care, nail art and makeup etc. Training courses are also available for makeup, nail art, beauty and hair care along with job placement assistance.
The services provided at the salon include hair smoothening, keratin, hair global, skin specialist, chemical spacialist and makeup artist professionals.
Director Shabbu Khan gave a few makeup and hair care tips about how to use multi hair cut in summers; methods of hair global, keratin and smoothening. The salon also provides bridal makeup at reasonable rates. Talking about his future plans, he said that he would organize makeup and hair workshops in the coming time, where free tips will be given to girls and ladies

Panchkula Police

Police Files Panchkula, Jul 2022

साइबर क्राईम में गया पैसा होगा वापिस  डीसीपी

पंचकूला/ 04 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल भोलें भालें लोगो को बेवकूफ बनाकर या किसी प्रकार का लालच देकर, इसके अलावा अन्य अलग-2 तरीके अपनाकर उनके साथ पैसो की ठगी करते है इस प्रकार के साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें और कोई भी किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी को भी फोन पर ना दें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर आपके साथ साइबर क्राईम घटित हो जाता है तो तुरन्त सूचना/जानकारी शिकायत संबधी नेशनल साइबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर रजिस्टर करवाएं । क्योकि आपके खाता से जिस बैंक खाता या वॉलेट में पैसा गया है उस पैसा पर तुरन्त होल्ड लग जायेगा फिर कुछ औपचारिकता पुरी होनें पर आपका पैसा वापिस आ जायेगा ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर कोई व्यकित साइबर अपराध की सूचना इन्टरनेट पर www.cybercrime.gov.in पर रजिस्टर नही करवा सकता या किसी व्यकित को इन्टरनेट का प्रयोग नही करना आता तो वह नेशनल साइबर कम्पलेंट हेल्पलाईन न. 1930 पर दर्ज करवा सकतें  हेै ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि बढते साइबर क्राईम मामलों पर रोकथाम हेतु गृह मन्त्रालय दिल्ली द्वारा आनलाईन राष्ट्रीय कम्पलेंट पोर्टल बनाया गया है जिस पोर्टल पर का एक्सेस आमनागरिक, पुलिस तथा बैंक/ वॉलेट को दिया हुआ है जिनके पास धोखाधडी में गये हुए पैसा का अलर्ट पहुँचते है होल्ड किया जाता है । साइबर अपराध की सूचना तुरन्त रजिस्टर करवायें क्योकि ज्यादा समय के बाद तो वह पैसा निकाल लिया जाता है जो कि गेटवे सर्वर से निकल जाता है फिर उस पर होल्ड नही लग सकता ।आमजन से अपील है कि साइबर संबधी शिकायत तुरन्त 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

अवैध शराब तस्कर को 96 पव्वो के साथ किया गिरफ्तार

पंचकूला/ 04 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज उप.नि. दीपक के नेतृत्व में स.उप.नि. मुकेश कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कल दिनांक 03 जुलाई को अवैध शराब की तस्करी करनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विवेक पुत्र सौरभ वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध 96 शराब की पव्वे बरामद किए गये और आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 पंचकूला में हरियाणा आबकारी अधिनियम कें तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

चोरी की 2 वारदातों का खुलासा करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 04 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जोर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में चोरी के दो अलग- मामलों में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजय पुत्र अशोक कुमार वासी गांव बलोंगी जिला मौहाली पंजाब , शुभम पुत्र जंग बहादूर वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पिन्जोर , रवि पुत्र सुरजीत सिंह वासी गाँव हरिपुर हरिसिंह , हैप्पी पुत्र सुनादरपाल वासी गांव हरिपुर हरिसिंह टांडीवाला तथा सन्दीप पुत्र तारा सिंह वासी गाँव हरिपुर हरिसिंह टांडीवाला के रुप में हुई ।

चोरी की वारदात न. 1, जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.07.2022 को पिन्जोर फाटक के पास रामकुमार कांट्रेक्टर प्राईवेट लिमिटड कम्पनी से लोहे की प्लेट, जनरेटर की 3 बैट्ररिया , वैंल्डिग सेट की बिजली केवल 150 मीटर तथा 4 क्विंटल सरिया चोरी हो गया था जिस पर थाना पिन्जोर में  धारा 379 भा.द.स. के तहत अभियोग सख्या 382  दिनांक 01.07.2022 दर्ज किया गया जिस मामलें में चोरी करनें वालें आरोपी अजय पुत्र अशोक कुमार वासी गांव बलोंगी जिला मौहाली तथा शुभम पुत्र जंग बहादूर वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पिन्जोर को कल दिनांक 03 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

चोरी की वारदात न. 2, जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.07.2022 को पुलिस चौकी मढावाला इन्चार्ज उप.नि. जिलें सिह द्वारा नवां नगर के पास से खैर की लकडिया चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास करीब 1.5 लाख रुपये खैर की लकडिया को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 379/411 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जरूरतमंद एवं घुमंतु विद्यार्थियों को चप्पलों का वितरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर , 04 जुलाई 22 :

समाज में आज भी हजारों बच्चे ऐसे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए मदद और मार्गदर्शन की जरूरत है। थोड़ी सी सहायता भी इनके जीवन में सकारात्मक बदलाब ला सकती है।  ऐसे ही सकारात्मक बदलाब की अपेक्षा में आज ह्यूमन लाइफ फाउण्डेशन जयपुर द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र प्रताप नगर के जरूरतमंद बच्चों के लिए चप्पल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गरीब एवं घुमंतु बच्चों  के अधिकारों के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था ह्यूमन लाइफ  फाउण्डेशन जयपुर के  हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में ह्यूमन लाइफ के सहयोगी श्री दामोदर माहेश्वरी  एवं पुनीत शारदा ने कुल 31 बच्चों को श्रेष्ठ क्वालिटी की चप्पलों का वितरण किया और बच्चों नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वृंदा माहेश्वरी और शिक्षिका रेखा चतुर्वेदी भी उपस्थित रहीं।

हेमराज चतुर्वेदी ने अतिथियों को बताया कि इससे पूर्व फाउन्डेशन  द्वारा इन बच्चों को दो बर्ष तक प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध करवाई गई, अक्षरज्ञान और व्यवहारिक बातें कराया गया और अब  उत्साह से सराबोर इन बच्चों को नए शिक्षा सत्र में सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाया जा रहा है। वर्षों से प्रताप नगर में द्रव्यवती नदी के किनारे झुग्गियों में रहकर सुविधाएं जीवन जी रहे परिवारों के बच्चे जब शिक्षित बनेंगे तब ही वे विकास की मुख्यधारा में लौट सकेंगे। और केवल तब ही इनका कल्याण हो सकेगा। समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को शिक्षदान के लिए आगे आना चाहिए।

श्रीगंगानगर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के जुलाई से दिसम्बर तक लगेंगे 23 शिविर

करणीदानसिंह राजपूत,डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर, 1 जुलाई 22 :

                              जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के निर्देशानुसार नशा मुक्त भारत अभियान एवं जिला प्रशासन द्वारा संचालित मंशा अभियान के तहत जुलाई से दिसम्बर 2022 तक विभिन्न 23 स्थानों पर नशा मुक्ति जनजागृति कार्यशाला एवं नशा पीड़ितों के लिये निशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित किये जायेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने बताया कि 

  • 8 जुलाई को मोहनपुरा, 15 को नेतेवाला, 22 को सूरतगढ़, 29 को ढाबाझलार,
  • 5 अगस्त को 6 ईईए, 8 को नाथावाला, 18 को पक्की, 25 को दलियावाली,
  • 2 सितम्बर को साधुवाली, 9 को फुसेवाला, 16 को जलौकी, 23 को बुढढ़ाजोहड़, 30 को समेजा कोठी, 
  • 7 अक्टूबर को अरायण, 14 को बाण्डा कॉलोनी, 28 को पालीवाला,
  • 4 नवम्बर को 19 जेड, 11 नवम्बर को भट्टीवाला, 18 नवम्बर को 13 चक, 25 नवम्बर को मुकलावा, 
  • 2 दिसम्बर को करणपुर, 9 को रंगमहल तथा 16 दिसम्बर को सहारणावाली में 

नशा मुक्ति जनजागृति कार्यशाला एवं नशा पीड़ितों के लिये निशुल्क जांच व परामर्श शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Rashifal

राशिफल, 04 जुलाई 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

04 जुलाई 2022 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 जुलाई 2022 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 जुलाई 2022 :

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। पुरखों की जायदाद की ख़बर पूरे परिवार के लिए ख़ुशी ला सकती है। आज आप अपने प्रिय से अपने जज़्बात का इज़हार करने में मुश्किल महसूस करेंगे। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 जुलाई 2022 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

4 जुलाई 2022 :

मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है। सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है। आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 जुलाई 2022 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 जुलाई 2022 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 जुलाई 2022 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 जुलाई 2022 :

ज़िन्दगी की बेहतरीन चीज़ों को शिद्दत से महसूस करने के लिए अपने दिल-दिमाग़ के दरवाज़े खोलें। चिंता को छोड़ना इसकी ओर पहला क़दम है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 जुलाई 2022 :

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 जुलाई 2022 :

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। अगर आप अनुभवी लोगों की राय लेंगे और अपने काम में नई सोच इस्तेमाल करेंगे, तो लाभ मिलेगा। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 जुलाई 2022 :

आस-पास के लोगों का सहयोग आपको सुखद अनुभूति देगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 04 जुलाई 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पंचमी सांय 06.33 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः मघा, प्रातः 08.44 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर 12.21 तक। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

करणः बव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.32, सूर्यास्तः 07.19 बजे।