मैनपुरी में महाभारत कालीन हथियार मिलने से ASI की बढ़ी उत्सुकता

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक खेत के नीचे संयोग से 4000 पुराने तांबे के हथियार मिले हैं। हथियारों के इस संग्रह के गहन अध्ययन से यह द्वापर युग का लगता है. एएसआई के आर्कियोलॉजी के निदेशक भुवन विक्रम का दावा है कि तांबे के ये हथियार ताम्र पाषाण काल (कॉपर एज) के बताए जा रहे हैं।

यूपी (ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, मैनपुरी/ इटावा – 24 जून :

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक खेत से मिले चार हजार साल पुराने हथियारों ने पुरातत्वविदों की उत्सुकता बढ़ा दी है इन हथियारों को भगवान श्रीकृष्ण काल यानी द्वापर युग का बताया जा रहा है। तांबे के हथियारों की जांच के बाद जो शोध परिणाम आए हैं, उससे आर्कियोलॉजिस्ट काफी रोमांचित हैं। प्राचीन काल में भी भारतीय लड़ाकों के पास उन्नत हथियार थे, इसका पता चलता है। लड़ाके बड़े हथियारों से लड़ाई करते थे. वे बड़ी तलवारों का इस्तेमाल करते थे। करीब चार फीट तक लंबे हथियार उस समय होते थे। हथियार काफी तेज और सोफिस्टिकेटेड आकार के होते थे। स्टारफिश के आकार के हथियारों का प्रयोग किया जाता था.सवाल यह भी है कि क्या इन हथियारों का प्रयोग कुरुक्षेत्र में हुई महाभारत की लड़ाई में भी प्रयोग किया गया था ? इन सवालों के जवाब शोध के बाद ही मिलेंगे। बहरहाल, आर्कियोलॉजिस्टों ने हथियारों की जांच के बाद इसे ‘रोमांचक’ करार दिया है।

मामला थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम गणेशपुरा का है। यहां के निवासी बहादुर सिंह उर्फ फौजी पुत्र अमित सिंह का एक खेत टीले पर है। वह टीले की खुदाई कराकर उसका समतलीकरण करा रहे थे। शुक्रवार को रात मजदूर जेसीबी की सहायता से टीले को समतल करने में जुटे थे। तभी बताते हैं कि रात एक बजे खुदाई के दौरान मिट्‌टी से एक बक्सा निकला।

शनिवार को गणेशपुर के खेत में खोदाई में इतिहास का खजाना मिला। गणेशपुर निवासी बहादुर सिंह फौजी मलावन रजवाहा की पटरी से लगे अपने खेत के टीले को जेसीबी से समतल करा रहे थे। जैसे ही टीला ढहाया, उसके अंदर से प्राचीन तांबे के हथियार मिले, जिनमें तलवारें, भाले, कांता, त्रिशूल आदि निकले। एसडीएम वीके मित्तल इस सूचना पर गांव पहुंचे और खेत के टीले को सील करा दिया। गिनती करने पर तांबे के 39 हथियार पाए गए, जिन्हें पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया। गांव में जैसे ही प्राचीन हथियार जमीन से निकलने की सूचना फैली, लोगों का जमावड़ा लग गया।

तांबे की तलवार, हथियार ईसा पूर्व 1800 से 1200 के बीच माने जाते हैं। गंगा बेल्ट में सबसे पहले यह 1822 में कानपुर के बिठूर में बड़ी संख्या में पाए गए। गंगा और यमुना के बीच में बसे शहरों आगरा, एटा, मैनपुरी, कानपुर इस तरह की ताम्रनिधियों के गढ़ हैं। पुरातात्विक दृष्टि से यह उन लोगों की संस्कृति का बड़ा केंद्र रहे हैं, जो ताम्रनिधियों का उपयोग करते रहे हैं। कुछ समय पहले बागपत के सिनौली में तांबे से बनी तलवार और खंडित पुरावशेष मिले थे, जिसमें तलवार और म्यान दोनों तांबे की थीं। हालांकि इन ताम्रनिधियों और सिनौली के बीच कोई समानता नहीं है।

एसडीएम कुरावली वीके मित्तल ने बताया कि पुरातत्व विभाग की टीम की जांच के बाद ही प्राचीन अस्त्रों के संबंध में जानकारी हो सकेगी। इस संबंध में उच्चाधिकारियों सहित शासन को सूचना दे दी गई है।

आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर देखने में यह ताम्रनिधियां ईसा पूर्व 1800 की लगती हैं। एटा, मैनपुरी, आगरा और गंगा बेल्ट इस तरह की ताम्रनिधियों की संस्कृति वाले क्षेत्र रहे हैं। हमारी टीम सोमवार को जगह का निरीक्षण करने जाएगी। संभव है कि यहां और ताम्रनिधियां निकल आएं। यह 3800 साल से ज्यादा पुरानी हैं।

Panchkula Police

Police Files Panchkula, June 2022


हर महीनें मनाया जाता है साइबर जागरुक दिवस* डीसीपी पंचकूला

*–ग्रामीण क्षेत्रो में चलाया जायेगा साइबर जागरुक अभियान ।*

*–साइबर अपराध होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930 तुरन्त मिलेगी मदद ।*

पंचकूला/ 24 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेंन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाकार साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है पंचकूला पुलिस की साइबर टीम द्वारा नुक्कड नाटक तथा अन्य शिक्षा सस्थानों पर जाकर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार राज्य के हर जिला में महीनें के पहलें बुधवार को साइबर जागरुक दिवस स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र अन्य सस्थानों में साइबर जागरुक दिवस मनाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जाता है और किसी प्रकार से साइबर अपराध घटित होनें से बचा जा सकता है

 इस संबध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि आज डिजिटल दुनिया में हर व्यकित एंड्रायड फोन का प्रयोग करता है परन्तु इस फोन के माध्यम से साइबर अपराध सबंधी भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जिसके प्रति आपको खुद जागरुक करना है किस प्रकार का व्यकित आपके साथ धोखाधडी कर सकता है क्योकि साइबर क्रिमनल आपके किसी प्रकार का लोभ, लालच देकर आपके साथ ठगी का अन्जाम देते है इसलिए आप जागरुक रखे और किसी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर निजी जानकारी इत्यादि शेयर ना करें, ना ही किसी के बहकावें में अगर कोई व्यकित आपके साथ किसी प्रकार का भले या कोई बात आपके फायदे के लिए करता है तो इस प्रकार के व्यकित से सावधान रहें और सर्तक होकर कदम उठाएं । क्योकि साइबर क्रिमनल भोलें भालें व्यक्तियो को जॉब इत्यादि का लालच देकर उनके साथ ठगी करते है इसके अलावा लॉटरी तथा अन्य प्रलोभन देकर आपके साथ ठगी करते है इसके अलावा आजकल साइबर क्रिमनल किसी कम्पनी , शिक्षा सस्थान या कोई होटल तथा अन्य किसी प्रसिद्व कम्पनी के नाम पर कस्टमर केयर नम्बर डाल देते है जिससे युजर सीधा गुगल पर नम्बर सर्च करके उसके साथ बात करता है और क्योकि वह साइबर क्रिमनल का होता है और आपके साथ ठगी कर लेता है इसलिए किसी कम्पनी इत्यादि का कस्टमर केयर नम्बर गुगल से सर्च ना करके बल्कि उसकी वेबसाईट पर जाकर कसटमर केयर के नम्बर से बात करें ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर अपराध घटित होनें पर तुरन्त 1930 नम्बर डॉयल करके सूचना दें और अपनी शिकायत तुरन्त साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।

भारी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक:- एसीपी ट्रैफिक

पंचकूला/ 24 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेंन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैपिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा आज भारी वाहन चालको को कुछ महत्वपूर्ण नियमों बारे जागरुक किया गया । इस संबध में एसीपी ट्रैफिक नें वाहन चालको से सबोंधित करते हुए कहा कि हाईवे पर नशे इत्यादि का सेवन ना करें क्योकि नशा करनें से आप खुद के लिए औऱ दूसरो के लिए खतरा पैदा कर रहे है इसके अलावा बताया कि हाईवे पर भारी वाहनों के लिए लेन ड्राइविंग का नियम लागू किया गया है और सभी वाहनों को हाईवे पर एक तय लेन में ड्राइविंग करनी होती है । क्योकि वाहन को ओवरटेक नें करनें व अपनी लेन में ड्राईविग करनें से सडक दुर्घटनाओं की प्रतिशता में कमी आती है इसलिए ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की सभी वाहन चालको से अपील है कि वे हाईवे पर अपनी गाडी को लेन में गाड़ी चलाएं और स्पीड में किसी प्रकार से ओवरटेक ना करें । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि पुलिस की हाईवे पर जाम की स्थिति का काबू करनें के लिए क्यू आर टीम मोटर राईडर मौजूद रहते है ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि ओवर लॉड माल के साथ भारी वाहन को ना चलाएं क्योकि अगर कुछ लिमिट से बाहर समान लॉड करते हो तो उससे सडक दुर्घटना के सम्भावना बनी रहती है जिससे आपकी एक गल्ती की वजह से आपके साथ अन्य को भी सजा भुगतनी पडती है इसके अलावा कहा कि हाईवे पर अवैध जगहो पर वाहन का पार्क ना करें कही सही स्थान पर वाहन को पार्क करें ।

कार तोड-फोड करके पर्स चोरी के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 24 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 21 एएसआई सतीश कुमार के नेतृत्व में एएसाई देशराज द्वारा पर्स चोरी के मामलें मे दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रिन्कू पुत्र सुरज भान वासी अम्बेडकर कालौनी ढकौली जीरकपुर तथा आकाश कुमार पुत्र गणेश कुमार वासी सेक्टर 15 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.06.2022 को शिकायतकर्ता विपुल पुत्र रामानन्द सिंह वासी महेशपुर सेक्टर 21 नें पुलिस चौकी सेक्टर 21 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मारुति ब्रीजा कार के शीशे तोडकर तथा अन्य कार के साथ तोडफोड करके अन्जान व्यक्तियो द्वारा कार से पर्स चोरी करके ले गयें । जो पर्स में 13200/- रुपये केश तथा अन्य एटीएम कार्ड इत्यादि को चोरी करके ले गये । जिस बारें प्राप्त शिकायत पर धारा 379/427/201/ 411 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 23 जून को कार की तोडफोड करके कार के अन्दर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एस पी इलेवन ने नौ विकेट से जीता किक्रेट मैच

छछरौली (कोशिक खान)
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशा विरोधी पखवाड़े के तहत मीडिया इलेवन व पुलिस लाइन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन ग्राउंड यमुनानगर में आयोजन किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 99 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन ने बड़ी ही आसानी से नौ विकेट से जीत हासिल कर ली। पुलिस इलेवन से दीपक ने अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ ही वन डाउन पर बल्लेबाजी करने उतरे पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा उपाधिक्षक आशीष चौधरी ने भी अच्छे शाट खेलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच विनिंग रन पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाया गया। विजेता टीम द्वारा अपने कप्तान पुलिस अधीक्षक को कंधे पर उठाकर जीत का जश्न मनाया गया। मैच के दौरान इंस्पेक्टर राकेश राना की फिरकी को कोई भी बल्लेबाज समझ नहीं पाया और एक के बाद एक उन्होंने तीन विकेट लिए। उनको मैच का बेस्ट बोलर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। दिपक को मैन आफ द मैच ओर बेस्ट बल्लेबाज ट्राफी दी गई। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मौजूद सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ अभियान के तहत किया गया है। हमें नशे जैसी बिमारी को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना है। इसके लिए समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आगे आना होगा। पुलिस इलेवन की टीम इस प्रकार रही। मोहित हांडा पुलिस अधीक्षक कप्तान, डीएसपी आशीष चौधरी उप कप्तान, रजत गुलिया, इंस्पेक्टर राकेश राणा, दीपक, निर्मल, चमकौर सिंह, मुकेश सिंह, राज कुमार, प्रवीण, रोहन कुमार, पंकज कुमार, परमिंदर सिंह, मनीष, अशोक, सुभाष, सुनील, कुलविंदर व गुरमेल सिंह। इसी प्रकार मीडिया इलेवन से विरेन्द्र त्यागी कप्तान, कोशिक खान उपकप्तान, दिनेश, सुनील, मनीष बख्शी, प्रभाकर शर्मा, सुखबीर चोपड़ा, अभिषेक, राम रतन, गुरदीप, दिलीप वर्मा, पोपिन पंवार, अरविंद शर्मा,तीलक भारद्वाज, सतपाल शर्मा,सतीश, अवतार सिंह,संदीप, राहुल सहजवानी, सुमित ओबराय, राजकुमार सैनी, राहुल कोहली, रजनीश सैनी टीम का हिस्सा बनें। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी ने समाज से नशे को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

सूरतगढ़ की कॉलोनियों के घोटाले:एक बार पैसा वापस लेना ही समझदारी होगी

करणीदानसिंह राजपूत। डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 24 जून :

सूरतगढ़ की कॉलोनियों के घोटाले उजागर हो रहे हैं और जब भी जांचें हुई तो निश्चित रूप से लोगों की बड़ी बड़ी रकमें डूबेंगी जिनका वापस मिलना बेहद मुश्किल होगा। कॉलोनियों में बिना सोचे समझे वे लोग लाखों रूपये लगा रहे हैं जिनके पास बिना मेहनत के लाखों रूपये पैदा हो रहे हैं या अचानक से लाखों रूपये हाथ लगे हों। वे संपत्ति बनाने के बड़े दिखावे के लिए रकम बिना पूरी जानकारी के लगा देते हैं।

अभी केवल लाखों रूपये की पहली किस्त दी है या भूखंड की पूरी कीमत दे चुके हैं तथा भूखंड लिया नहीं या कॉलोनी का निर्माण शुरू नहीं हो पाया, या निर्माणाधीन है तो अनुबंध खत्म कर अपनी रकम वापस ले लेनी चाहिए। अपनी रकम को वापस अपने हाथों में या अपने खाते में लेने में देरी करना मूर्खता होगी। 

ये कॉलोनाइजर बड़े पैसे वाले,राजनीतिक, व्यवसायी, चिकित्सक, कारखाने वाले,स्टोर मालिक, मॉल वाले भी हो सकते हैं जिनके प्रभाव में लोग जल्दी आते हैं। लोग सोचते हैं कि यह मेरी पार्टी का है, मेरा मिलने वाला है, मेरे मोहल्ले मेरे शहर का है। यह मेरे से ठगी नहीं करेगा। आप की ऐसी सोच एक पल में फुर्र हो जाए तब क्या करेंगे?

कॉलोनाइजर से जब दी गई रकम वापस मांगेंगे तब बहुत बहाने लगाएंगे, बहुत उदाहरण देंगे, मीठा बोलेंगे लेकिन रकम देने की हां नहीं करेंगे। वे सस्ता कह कर उलझाए रखेंगे ताकि लाखों रूपये वापस नहीं लौटाने पड़ें। यहां कड़ाई का रूख अपनाए रखते हुए रकम वापस ही लेनी है ताकि आपकी रकम जैसे भी हो बच जाए। 

कॉलोनाइजर,ठग,भ्रष्टाचारी आदि मीठे बोल कर ही फंसाते हैं फुसलाते हैं बहकाते हैं। इसलिए यह याद रखें कि रकम अपने पास ही जमा रखने के लिए कॉलोनाइजर के पास हजारों मीठे शब्द होंगे। वह बार बार कहेगा’एक बार और सोच लो,’रकम पड़ी है’। आप बिना रकम लौट आए तो उसके आदमी दूत आने लगेंगे और फुसलाते रहेंगे। आप समझेंगे कि यह तो मेरा ही खास है, उसकी सलाह  भी सही लगेगी लेकिन असल में वह कॉलोनाइजर का खास होगा। ऐसे  बिचौलिए लोग बाद में कहते हैं कि किसी के दिल में तो बैठ कर देखा नहीं जा सकता,कॉलोनाइजर लगता तो भला था। आपकी रकम थी। हमारे से ज्यादा तो आपको सोचना चाहिए था।

“खबर पॉलिटिक्स” की धमाकेदार हलचल और उथलपुथल करने वाली खबरों में पत्रकार राजेंद्र जैन (पटावरी) ने 22 जून 2022 को एक कॉलोनी का जमीनी सच्च तथ्यों प्रमाणों सहित उजागर किया और अपना आशियाना का सपना लेने वालों को सचेत किया। राजेंद्र जैन ने 

सूरतगढ़ की बसंत बिहार आनंद बिहार कॉलोनियों का मामला एक बार फिर दो पंक्तियों में रख दिया कि यह जिन्न भी बोतल से बाहर आने को है। ये कॉलोनियां अपने शुरू होने से लेकर अब तक विवाद से घिरी हैं। आरोप है की जोहड़ पायतन पर कोई भी निर्माण नहीं हो सकता। जोहड़ तालाब के मूल स्वरूप को बदला नहीं जा सकता। 

इन दोनों कॉलोनियों पर ब्लास्ट की आवाज साप्ताहिक में बड़े बड़े खुलासे हो चुके हैं। ब्लास्ट की आवाज में तीन और कॉलोनियों की गड़बड़ियां भी जनता के सामने रखी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर और पास में बन रही है ये कॉलोनियां। 

इससे पहले सूर्योदय नगरी लाईन पार क्षेत्र की कॉलोनी की गड़बड़ी को भी उजागर किया। ब्लास्ट की आवाज का संपादन प्रकाशन महेंद्र सिंह जाटव करते हैं जिसके हर अंक में राजनीति पर या घोटालों पर धमाके होते हैं।

सवाल घूम फिर कर वहीं आता है कि जिन लोगों के पास अचानक से पैसा बढ रहा है वे लोग बिना सोचे समझें भूखंडों पर कॉलोनियों में लाखों लगा रहे हैं। डूबे तो उनके कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन जिनके जीवन भर की कमाई है और जो दिनरात व्यवसाय कर पैसे जोड़े हैं, उनके फर्क पड़ेगा। क्या करना है यह तो पैसा लगाने वाले जानें। लेकिन एक बार पैसा वापस लेना ही समझदारी है।

अब आम आदमी पार्टी की रडार पर कांग्रेस का ‘राजा’

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सीएम भगवंत मान लगातार एक्शन के मोड में दिखाई दे रहे है। पिछली सरकार के रहते हुए मान सरकार ने उन पर घोटाले के आरोप भी लगाए थे। हाल ही में कांग्रेस के साधु सिंह धर्मसोत भी वन घोटाले को लेकर पुलिस कस्टडी में है। वहीं अब मान सरकार पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग टारगेट पर आ गए हैं। वड़िंग के ट्रांसपोर्ट मंत्री रहते बसों की बॉडी को लेकर 30.24 करोड़ के घपले के आरोप लगाए जा रहे हैं। पंजाब में सस्ती बॉडी होने के बावजूद वड़िंग के मंत्री रहते राजस्थान के जयपुर स्थित कंपनी से बॉडी लगवाई गई। इसके लिए ज्यादा रुपए खर्च किए गए। वहीं बसों को राजस्थान भेजने पर भी करीब डेढ़ करोड़ का डीजल खर्च हुआ।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 25 जून :

पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग अब आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार के टारगेट पर आ गए हैं। वड़िंग के ट्रांसपोर्ट मंत्री रहते बसों की बॉडी को लेकर 30.24 करोड़ के घपले के आरोप लगाए जा रहे हैं। पंजाब में सस्ती बॉडी होने के बावजूद वड़िंग के मंत्री रहते राजस्थान के जयपुर स्थित कंपनी से बॉडी लगवाई गई। इसके लिए ज्यादा रुपए खर्च किए गए। वहीं बसों को राजस्थान भेजने पर भी करीब डेढ़ करोड़ का डीजल खर्च हुआ।

जा वड़िंग पिछली CM चरणजीत चन्नी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार में 3 महीने ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे। इस दौरान पंजाब रोडवेज और PRTC के लिए 840 बसें खरीदी गई। जिनकी बॉडी राजस्थान की कंपनी से लगवाई गई। राजस्थान की कंपनी ने एक बस की बॉडी के बदले 12 लाख रुपए लिए। इस तरह कुल 100.80 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

ट्रांसपोर्टर सन्नी ढिल्लो ने कहा कि मैंने RTI में जानकारी निकलवाई। इसमें पता चला कि भदौड़ की हरगोबिंद कोच और गोबिंद कोच ने सरकार को 8.40 लाख और 8.25 लाख रुपए की कोटेशन दी थी। इसके बावजूद मंत्री राजा वड़िंग ने बसों को बॉडी लगवाने के लिए राजस्थान भेजा। इस तरह एक बस की बॉडी लगवाने के लिए 3 से 4 लाख रुपए ज्यादा खर्च किए गए।

सन्नी ढिल्लो ने कहा कि 2018 में पंजाब के भदौड़ से ही PRTC की 100 बसों पर बॉडी लगवाई गई थी। उस वक्त प्रति बस 7.10 लाख रुपए खर्च किए गए। उस वक्त भी पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। राजा वड़िंग की जगह रजिया सुल्ताना ट्रांसपोर्ट मंत्री थी।

पंजाब के लिए खरीदी बसों को बॉडी लगवाने के लिए राजस्थान भेजा गया। इस दौरान उनके लिए डीजल खरीदने पर 1.51 करोड़ रुपए खर्च किए गए। अगर यही बॉडी भदौड़ से लगाई जाती तो डीजल का भी पैसा बचता।

इस मामले में अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं। मैं हर रडार झेलने को तैयार हूं। यह राजनीतिक बदलाखोरी है क्योंकि सिर्फ पूर्व मंत्रियों को टारगेट किया जा रहा। 99% काम वही होता है, जो अफसर कहते हैं। फिर इस मामले में अफसरों की भी जांच होनी चाहिए।

मार्किट सेक्टर 11डी चंडीगढ़ में किया 50 रक्तदानियों ने रक्तदान

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 24 जून 2022 :

विश्वास फाउंडेशन ने आज शुक्रवार को मार्किट सेक्टर 11डी में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। यह कैंप कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सहयोग से लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई। शिविर गर्मियों के कारण ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए लगाया गया

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री अश्वनी कुमार सिंगला, वरुण सिंगला, अरुण सिंगला व शरून सिंगला के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक जीएमएसएच-16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यीय टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 50 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया।

अश्वनी कुमार सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका होंसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा की रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, साध्वी शशि पराशर, रमेश सुमन, शत्रुघन कुमार, नीरज यादव, विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। 

Japanese scientists along with the Secretary, Economic Section

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 24, 2022

 A delegation of Japanese scientists along with the Secretary, Economic Section, Embassy of Japan in India visited the Panjab University. The Japanese scientists are currently working in collaboration with Dr. Suman Mor, Department of Environment Studies in Aakash project (An Interdisciplinary Study toward Clean Air, Public Health and Sustainable Agriculture: The Case of Crop Residue Burning in North India), which focuses on the reduction of air pollution in North India from crop residue burning.

The Director, Research & Development Cell (RDC), Panjab University, Prof. Sudhir Kumar, interacted with the delegation and discussed with Mr. Yoshida Yuki, Secretary, Economic Section, Embassy of Japan in India, to strengthen collaborations with the Panjab University in the field of science, technology, art and culture through dual degree program including student exchange. Director RDC, Panjab University, apprised the efforts of Dr. Mor for her continuous work and contribution in the environmental research, science and communication field.

Prof. Yutaka Matsumi, Nagoya University, Japan and Dr. Tanbir Singh, Research Institute for Humanity and Nature (RIHN), Kyoto, Japan, mentioned that they have recently set up air quality monitoring sensors over the Indo-Gangetic Plain of India under the guidance of Dr. Suman Mor, Panjab University and Prof. Ravindra Khaiwal, PGIMER, Chandigarh.

Panjab University recently has developed a ‘Super Urban Monitoring of Air Pollution and Networking Site’ in Sector 25 near the continuous air quality monitoring station. This super site has partnered with the NASA citizen science project, USA; Aakash project, Japan; CSTEP, India and the University of Leicester, UK. Dr. Mor highlighted that this is the unique site for validating and standardizing near-real-time air quality sensors.

The Indo-Japanese delegation also discussed strengthening the joint scientific research for the common public’s benefit. The delebration focused on identifying practical solutions for the seasonal air pollution issues and how to minimize its adverse impacts for the overall improvement of the environment and human health.

Rashifal

राशिफल, 24 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

24 जून 2022 :

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। अगर आज आप किसी को सलाह देते हैं, तो ख़ुद लेने के लिए भी तैयार रहें। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

24 जून 2022 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

24 जून 2022 :

अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

24 जून 2022 :

जब आप कोई फ़ैसला लें, तो दूसरों की भावनाओं का ख़ास ख़याल रखें। आपका कोई भी ग़लत निर्णय न केवल उनपर ख़राब असर डालेगा, बल्कि आपको भी मानसिक तनाव देगा। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

24 जून 2022 :

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

24 जून 2022 :

आपकी व्यक्तिगत समस्याएँ मानसिक शांति को भंग कर सकती हैं। मानसिक दबाव से बचने के लिए कुछ रोचक और अच्छा पढ़ें। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। अपनी बातों पर क़ाबू रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुज़ुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के ज़रिए ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

24 जून 2022 :

रुपये-पैसे के हालात और उससे जुड़ी समस्याएँ तनाव का कारण साबित हो सकती हैं। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

24 जून 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। अपने बर्ताव में उदार बनें और परिवार के साथ प्यार भरे लम्हे गुज़ारें। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

24 जून 2022 :

छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। कुछ लोगों को विदेश से कोई ख़ास ख़बर या व्यावसायिक प्रस्ताव मिल सकता है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

24 जून 2022 :

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

24 जून 2022 :

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

24 जून 2022 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग 24 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज योगिनी एकादशी व्रत है। हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। साल में कुल 24 एकादशी पड़ती हैं। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है। इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना की जाती है। भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः एकादशी रात्रि 11.13 तक है,

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः अश्विनी प्रातः 08.04 तक है, 

योगः सुकृत प्रातः 05.13 तक।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

करणः बव,

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक 

सूर्योदयः 05.28, सूर्योदयः  07.19 बजे। 

ED ने सोनिया गांधी को जुलाई के आखिरी में पेश होने के लिए कहा

‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा कि पार्टी और उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है। दिल्ली की एक निचली अदालत द्वारा ‘यंग इंडियन’ के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिए जाने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में वर्ष 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी। स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी की साजिश रचने एवं धन के गबन का आरोप लगाया था और कहा था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली का अधिकार प्राप्त करने के लिए केवल 50 लाख रुपये का भुगतान किया, जो एजेएल पर कांग्रेस का बकाया था।

नईदिल्ली (ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

नेशनल हेराल्ड केस के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जुलाई महीने के आखिरी में किसी भी समय पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। सोनिया गांधी ने अपनी खराब सेहत की वजह से ईडी से आग्रह किया था कि उनकी पेशी की तारीख कुछ सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दी जाए। ईडी ने उनके इस आग्रह को स्वीकार कर लिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज यानी 23 जून को पेश होना था। 

सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने सोनिया गांधी से प्रस्तावित पूछताछ को चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है और अब उनसे कहा गया है कि वह जुलाई महीने के आखिर में किसी समय पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएं। कांग्रेस अध्यक्ष को ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 23 जून को तलब किया था। कोविड-19 से जुड़़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें सोमवार की शाम छुट्टी मिल गई थी।

इसी मामले में ईडी ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिन में 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की व इस दौरान धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए। अधिकारियों के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (AJL) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। 

यंग इंडियन के प्रमोटर्स और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा कि पार्टी और उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है।