धरती का असली श्रृंगार पेड़-पौधे हैं और इसी श्रृंगार को बरकरार रखने कई पर्यावरण प्रेमी हर वर्ष पौधे लगाते हैं व आसपास सभी को पौधे लगाने को प्रेरित करते हैं। सेक्टर 17 प्लाजा में वैसे तो आइसक्रीम के कोन बंटतें है लेकिन रविवार को सीड से बने पेपर कोन बांटे , कोन को सिर्फ जमीन या गमले में बोने मात्र से पौधा उग आते हैं।एन ए कल्चरल सोसायटी व 21 सेंचुरी एन्वायर इंजीनियर के सौजन्य से । सोसाइटी की फाउंडर निखार ने कहा कि यदि हमें वातावरण को बचाना है तो यह आखिरी मौका है जितने अधिक पौधे हम लगाएंगे उतना ही वातावरण हमारे अनुकूल रहेगा ।इस मौके पर पौधों की देखरेख पर विशेष ध्यान देने व औषधीय पौधों के गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक जनाकारी दी गयी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220605-WA0071.jpg8681156Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-06 12:02:292022-06-06 12:02:44वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर लगा पौधों /बीजों का लंगर
पुलिस नें टीपर ट्रक चोरी की वारदात का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 06 जून :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज उप.नि. जिलें सिह द्वारा टीपर ट्रक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान प्रकाश सिंह पुत्र चुहड सिंह वासी गाँव ऊच्चा पिँड फतेहगढ साहिब , जगमोहन सिंह पुत्र अवतार सिंह वासी गाँव खेडा जिला मौहाली पंजाब तथा बिट्टु राम पुत्र महिन्द्र सिंह वासी बहादूर वगर अमलोहा लुधियान पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सागर पुत्र सदा शिव वासी गाँव कौना थाना पिन्जौर जिला पंचकुला नें पुलिस चौकी मढावाला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 18 मई 2022 को शिकायतकर्ता नें अपना टीपर मार्का अशोका रंग नीला को खडा करते सो गये थे जो अगली सुबह उठकर देखा कि वहां पर टीपर मौजूद नही थी । जिस टीपर को किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा0द0स0 के तहत दर्ज किया गया । और मामलें में आगामी तफतीश करते हुए दिनांक 06 जून को 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
डिटेक्टिव स्टाफ को मिली कामयाबी, चोरी की वारदात किया खुलासा
चोरी की 3 मोटरसाईकिल बरामद
पंचकूला/ 06 जून :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ उप.नि. सुरेन्द्र सिह व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो की पहचान शहरुख खान पुत्र इरफान खान वासी गाँव चदेरपुर बिजनौर उतर प्रदेश हाल किराएदार कबीर पंथी मौहल्ला पिन्जौर तथा अमरीक सिंह उर्फ विक्की उर्फ खटक वासी चौना चौंक पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता देवानन्द रजक पुत्र शखी चंद वासी सेक्टर 06 पंचकूला नें 27 मई 2022 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह बतौर एसी एयर फोर्स में तैनात हुँ दिनांक 27 मई 2022 को रात को करीब मोटरसाईकिल घर के सामनें की किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया था । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया गया ।
मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ के द्वारा अमल में लातें हुए दो आरोपियो को कल दिनांक 05 जून को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास चोरी की 3 मोटरसाईकिल बरामद करके दोनों आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
हत्या के मामलें में 20 साल की सजा के दोषी को अवैध 2 पिस्टल सहित किया काबू
आरोपी के पास 2 पिस्टल तथा 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए
पंचकूला/ 06 जून :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज उप.नि. सिंघराज व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 05 जून को 2 अवैध पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र मोहन लाल वासी रासीदपुर अम्पला हाल गुज्जर कालौनी रायपुररानी के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 से स.उप.नि. प्रदीप कुमार टीम सदस्य मुख्य सिपाही गोपाल, सी.-1 रोहित कुमार,सी-1 प्रवेश कुमार, मुख्य सिपाही सुरेश कुमारथाना रायपुररानी क्षेत्र में मट्टवाला खगेंसरा की तरफ से एक व्यकित को हाथ मे लिये बैग सहित देखा जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें की कोशिश करनें लगा । जिस व्यकित को पुलिस नें काबू करके तलाशी लेनें पर व्यकित के पास सें अवैध दो पिस्टस, दो जिन्दा कारतूस मिलें जो आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी
को मौका से गिरफ्तार किया गया ।
डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजेश कुमार उर्फ राजू को मर्डर के मामलें में 20 साल की सजा हो चुकी थी जो आरोपी 2016 से जेल में बंद था जो आरोपी को माह अप्रैल 2022 में जमानत पर आया था ।
आरोपी के खिलाफ दर्ज अभियोग :-
1. अभियोग सख्यां 19 दिनांक 09.02.2026, धारा 302 भा.द.स. थाना शहजादपुर अम्बाला (जिस मामलें में आरोपी को 20 साल की सजा हुई थी ।
2. अभियोग सख्या 35 दिनांक 08.03.2021, धारा एच.जी.पी.सी एक्ट, थाना रायपुररानी (आरोपी बन्दीदोषी को 23.02.2021 को पैरोल उपरान्त जेल में वापिस हाजिर ना पर मामला दर्ज किया गया था ।
क्राईम ब्रांच नें 5 मामलों के वांछित अपराधी 5000 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया काबू
आरोपी के खिलाफ 5 मामलें दर्ज है
पंचकूला/ 06 जून :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा 5000 हजार रुपये के इनामी बदमाश अभयास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गाँव मदारपुर जिला खगडिया बिहार हाल किराएदार गुरु नानक कालौनी दफरपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली को 3 जून को खगडिया बिहार से गिरफ्तार किया गया है जो आऱोपी अपनें गिरफ्तारी से बचनें के लिए फरार चल रहा था जिसको पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस नें 5000/- रुपये का इनाम भी रखा गया था ।
वारदात-1 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा 12 अगस्त 2021 को राजीव कालौनी सेक्टर 17 में लडाई-झगडा मारपिटाई करनें पर अभियोग सख्या 230 दिनांक 12.08.2021 धारा 186, 333, 332, 353, भा0द0स0 थाना सेक्टर 14 पंचकुला दर्ज है जिस अभियोग में आरोपी को दिनांक 18.12.2021 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
वारदात – 2 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा 12 अगस्त 2022 की रात को राजीव कालौनी सेक्टर 17 में साथियो के साथ मिलकर जानलेवा हमला लडाई-झगडा करनें पर पीडीता काजल पुत्री राममेहर की शिकायत पर अभियोग सख्या 231 दिनांक 12.08.2021 धारा 186, 333, 332, 353, भा0द0स0 थाना सेक्टर 14 पंचकुला दर्ज है जिस अभियोग में आरोपी को दिनांक 28.12.2021 को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
वारदात – 3 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 17 अगस्त 2021 की शाम को रविन्द्र पुत्र पालू राम वासी बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के साथ सब्जी मण्डी में लाठी डण्डो साथ लडाई-झगडा करनें पर अभियोग न0 238 दिनांक 02.07.2021 धारा 323,506,34 भा.द.स, थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 18.08.2021 को गिरफ्तार किया गया ।
वारदात – 4 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 28 सितम्बंर 2021 की रात को रोंकी पुत्र बागेश्वर शर्मा वासी गाँव बुढनपुर सैक्टर- 16 पचंकुला के घर में घुसकर गडासी इत्यादि हथियार के साथ मारपिटाई करनें पर अभियोग सख्या 272 दिनांक 29.09.2021 धारा 323,452,506,34 भा.द.स. थाना सेक्टर 14 पंचकुला मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 28.12.2021 को गिरफ्तार किया गया ।
वारदात – 5 :- आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक 23.04.2022 को मुकेश कुमार पुत्र स्व. श्री चन्द वासी सेक्टर 17 पंचकूला टयूबवैल आप्रेटर गाँव बुढंनपुर के साथ तेज हथियार से जानलेवा हमला करनें पर शीशपाल पुत्र किशन लाल वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 17 की शिकायत पर अभियोग सख्यां 179 दिनांक 23.04.2022 धारा 34,323,307 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया । जिस मामलें में आरोपी को 03 जून को गिरफ्तार किया गया ।
डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि आरोपी अभयास उर्फ अविनाश को पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा 5000 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया है और आरोपी अक्सर सेक्टर 17 राजीव कालौनी तथा बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला इत्यादि में अक्सर मारपिटाई लडाई झगडा, जानलेवा इत्यादि वारदातों को अन्जाम देना का आदतन अपराधी है जिस आरोपी के खिलाफ लडाई-झगडा, जानलेवा हमला इत्यादि करनें पर 5 मामलें दर्ज है जिस आरोपी को दिनांक 03 जून को बिहार से गिरफ्तार किया गया । जो वारदात में प्रयोग हथियार भी आरोपी से बरामद किया जा चुका है
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/5000-rewareded.jpg9721296Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-06 11:43:162022-06-06 11:59:06Police Files, Panchkula – 06 June 2022
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
06 जून 2022 :
खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। इस राशि के कारोबारी आज किसी करीबी की गलत सलाह के कारण परेशानी में आ सकते हैं। जॉब करने वाले जातकों को आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर चलने की जरुरत है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। रोमांस के नज़रिए से आज ज़िन्दगी बहुत जटिल रहेगी। मुश्किल मामलों से बचने के लिए आपको अपने संपर्क उपयोग करने की ज़रूरत है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहें जिनकी बुरी आदतें आपके ऊपर असर डाल सकती हैं। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज कोई लेनदार आपके दरवाजे पर आ सकता है और आपसे पैसे उधार मांग सकता है। उन्हें पैसे लौटाकर आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि उधार लेने से बचें। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
जल्दी ही बीमारी से उबरने की संभावना है। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। नौकरी में बदलाव मानसिक संतोष देगा। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना मुमकिन है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
अपनी सेहत का ख़याल रखें। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। ऐसा लगता है कि कुछ समय के लिए आप नितांत एकाकी है। सहकर्मी/सहयोगी मदद के लिए हाथ बढ़ा सकते हैं, लेकिन वे ज़्यादा सहायता नहीं कर पाएंगे। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। घर में किसी फंक्शन के होने की वजह से आज आपको बहुत धन खर्च करना पड़ेगा जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 जून 2022 :
आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। आज आपके ऑफिस का कोई सहकर्मी आपकी कीमती वस्तु चुरा सकता है इसलिए आज आपको अपना सामान ध्यान से रखने की जरुरत है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको पाकर ख़ुद को ख़ुशनसीब समझता है; इन पलों का भरपूर उपयोग करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/bhagwan_shiv_3.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-06 01:53:562022-06-06 01:54:29राशिफल, 06 जून 2022
ॐ पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2079,
शक संवत्ः 1944,
मासः ज्येष्ठ़,
पक्षः शुक्ल,
तिथिः षष्ठी (की वृद्धि है, जो कि सोमवार को प्रातः 06.40) तक है।
वारः सोमवार,
नक्षत्रः मघा रात्रिः 02.26 तक है,
योगः हर्ष, अरूणोदय काल 4.52 तक।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
करणः तैतिल,
सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः सिंह,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 05.27, सूर्योदयः 07.13 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Shiv-Parivaar-b.jpg7651020Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-06 01:36:232022-06-06 01:37:12पंचांग 6, जून 2022
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर का रूप दिए गए पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम को एक ओर जहां देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी खेल सुविधाओं का आनंद उठा रहे हैं तो दूसरी ओर यहां पर लगाई गई प्रदेश की खेल एक्सपो भी उनके आकर्षक का केंद्र बनी है।
क्रेडल टू मेडल तुम्हारे साथ हरियाणा सरकार तथा अचीवर अरिना को खिलाड़ी बारीकी से देख रहे हैं ओर इसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर रहे है। क्रेडल टू मेडल में जहां हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली नकद पुरस्कार राशि व ओलम्पिक खेलो के लिए क्वालिफाई करने पर आगे की तैयारियों के लिए दी जाने वाली 5 लाख रूपये की अग्रिम राशि भी अन्य प्रदेशो के खेल अधिकारी व खिलाड़ी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।
अचीवर अरिना में कपिल देव से लेकर अलोम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपडा अन्य पदक विजेता जिसमें ओलम्पियन व हरियाणा के खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह व साक्षी मलिक, साईना नेहवाल, योगेश्वर दत, गीता फौगाट, दीपा मलिक व क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल आदि शामिल है। इन सभी की जीवनी के बारे खिलाड़ी उत्सुकता से जानकारी ले रहे हैं।
संदीप सिंह बनाम फ्लिकर सिंह भी चौका रहे है खिलाड़ियों को
अचीवर अरिना में खेल राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह बनाम फ्लिकर सिंह को देखकर भी इस एक्सपो में आने वाले खिलाड़ी आषशचर्य चकित हो रहे है। संदीप सिंह वर्तमान में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री है जो कई दिनों से निरंतर खेलो इंडिया गेम्स को लेकर की जा रही तैयारियों की स्वय मोनिटरिग कर रहे है। अचीवर अरिना में लगी उनके बारे में जानकारी में लिखा है कि संदीप सिंह को हॉकी में पलेंटी क्रोनर मिलता था तो बालॅ को फिलक करके डी में डालते थे ओर इसमें महारत हासिल की और फिलकर के नाम से जाना जाता था। तभी से वें संदीप सिंह से फिलकर सिंह कह जाने लगें थे। उनकी हिट की गति 145 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से नापी गई। अलोम्पिक क्वालिफाई मैचों में सर्वाधिक 16 गोल करने का रिकार्ड भी संदीप सिंह के नाम है। खेलो इंडिया गेम्स में हरियाणा की एक्सपो देखकर आने वाले खिलाडियों के लिए हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह भी आकर्षक का केंद्र बन रहे है।
प्रदर्शनी में हेफड, वीटा, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिशन, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन, खादी ग्रामो उद्योग,डेकलोथोम, स्पोर्टस सांईस मेड ईजी, निविया स्पोर्टस व हैल्थ केयर पर लगाए गए स्टाल भी ख्लिाडियों को महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है।
लघु भारत का रूप बना पंचकूला का ताऊ देवी लाल स्टेडियम का खेल गांव
शिवालिक की तलहटी में बसे पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम का खेल गाव का रूप धारण कर चुका है। देश भर के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आए लगभग 8500 से अधिक खिलाड़ी व उनके साथ आए खेल अधिकारी स्टेडियम से पंचकूला की पहाडियों का आनंद ले रहे है तो खिलाडी खेल गांव में उपलब्ध अत्याधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रकचर पर स्वयं का प्रर्दशन कर दशकों को उत्साहित कर रहे है।
दो खेल युवा मंत्री भी खिलाड़ियों के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत
हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह खेल की तैयारियों के साथ-साथ खिलाडियों की होसला बढ़ा रहे है तो आज केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर भी की उपस्थिति भी खिलाडियों को प्रेरणा दे रही है कि किस प्रकार एक उनकी तरह एक साधारण खिलाडी से आज हरियाणा सरकार व भारत सरकार में मंत्री पद की शोभा बढ़ा रहे है।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दोनों मंत्रियों की उपस्थिति को देश भर के युवा खिलाडी अपनी यादों में समेटकर ले जाऐगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220604-WA0079.jpg9361280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-04 16:36:272022-06-04 16:36:51खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में लगाई गई एक्सपो बन रही आकर्षक का केंद्र
Attends the Opening Ceremony of Khelo India Youth Games-2021 as Chief Guest
Government working on the Mantra of ‘Sarve Bhavantu Sukhinah’, Manohar Lal
Union Home Minister, Amit Shah while attending the opening ceremony of the fourth edition of the Khelo India Youth Games-2021 held at Tau Devi Lal Stadium, Panchkula today laid the foundation stone of three pivotal development projects costing Rs. 2366 crore. The list of the projects includes two medical colleges in Yamunanagar and Kaithal districts to be constructed at a cost of Rs. 1942 crore. Besides this, the Union Home Minister also laid the foundation stone for the construction of raw water supply channel by Haryana to the 2800 MW Gorakhpur Haryana Anu Vidyut Pariyojana at an estimated cost of Rs. 394 crore.
Thanking the Union Minister for laying the foundation stones of these three pivotal development projects, the Chief Minister, Sh. Manohar Lal said that with the construction of Shri Guru Tegh Bahadur Sahib Government Medical College, Yamunanagar to be built at an estimated cost of Rs. 997 crores and Government Medical College, Kaithal to be built at an estimated cost of Rs. 945 crores, State Government’s vision of providing best health services to the common man will soon be realized.
“Both the Centre as well as the State Government have taken several health initiatives for the citizens while working on the Mantra of ‘Sarve Bhavantu Sukhinah,” said, CM. Manohar Lal.
Every district to have one Medical College by 2025
The Chief Minister said that from health perspective dedicated steps are being taken by the State Government. Recruitment of specialized doctors along with strengthening the health infrastructures is being ensured. Besides this, the State Government has also set a target of opening one Medical College in every district by 2025, he added.
“When our government was formed in 2014, the number of MBBS seats in Haryana was only 750. With the opening of new medical colleges, now these seats have become 1600 and when more medical colleges like these two mentioned above will open in each district, then these seats will go up to 2900. With this, there will be no shortage of doctors in the state,” said CM. Manohar Lal.
He said that dedicated efforts are being made to ensure every family gets state-of-the-art health facilities. Nuclear Power Plant to Usher in Opening of New Vistas of Development
The Chief Minister while thanking the Union Home Minister for laying the foundation stone of the construction of the raw water supply channel by Haryana to the 2800 MW Gorakhpur Haryana Anu Vidyut Pariyojana at an estimated cost of Rs. 394 crore said that this Nuclear Power Plant will Usher in Opening of New Vistas of Development.
“The Gorakhpur Anu Vidyut Pariyojana is an ambitious initiative of the Central Government. This plant will generate 2800 MW of electricity, out of which 1400 MW will be supplied to the people of Haryana state. With the commissioning of this plant, smooth electricity supply will be ensured to the people of Haryana,” said CM. Manohar Lal.
The Chief Minister said that with the installation of the nuclear plant, the identity of the village Gorakhpur will be established on the international stage. The residents of the surrounding area where the said plant would be set up will not only get ample employment but it will also bring about economic prosperity for the entire State.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220604-WA0078.jpg10061280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-04 16:24:452022-06-04 16:24:48Union Home Minister lays the foundation stone of three development projects worth Rs. 2366 crore
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से रविवार सुबह नौ बजे संत निरंकारी सत्संग भवन खिजराबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जो रक्तदाताओं को बेज लगाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करेंगे। यह जानकारी संत निरंकारी मिशन ब्रांच खिजराबाद के मुखी महात्मा नितिन गांधी ने दी।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में संत निरंकारी मिशन के शाहबाद जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा सुरेंद्र पाल विशेष रहमतें देंगे। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवंबर माह में, वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया। जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी ने इस शिविर का उद्घाटन किया और मानवता को यह संदेश दिया कि ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए।’ संत निरंकारी मिशन के सेवादार इस संदेश को चरितार्थ करते हुए दिन रात मानवमात्र की सेवा में तत्पर है। संत निरंकारी मिशन द्वारा जनहित की भलाई हेतु समय-समय पर अनेक सेवाएं की जा रही हैं। जिससे कि समाज का समुचित विकास हो सके। जिनमें मुख्यतः स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र, निःशुल्क नेत्र शिविर, प्राकृतिक आपदाओं में ज़रूरतमंदों की सहायता इत्यादि। इन सभी सेवाओं के लिए मिशन को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सराहा एवं सम्मानित भी किया गया है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/12_12_2021-12ptk_11_12122021_385-c-2_22287715_16371.jpg292650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-04 15:50:532022-06-04 15:51:10संत निरंकारी भवन खिजराबाद में रक्तदान शिविर आज, शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। पहले भी अरविंद केजरीवाल ने किस किस पर आरोप लगाए थे, फिर मानहानी का मुक़द्दमा होने पर माफी मांगते फिरे। अब सीसोदिया आरोप लगा रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा “तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सरमा ने 2020 में पीपीई किट की आपूर्ति के लिए अपनी पत्नी और बेटे के बिजनेस पार्टनर्स की फर्मों को सरकारी ठेके दिए थे, जब देश भर में कोविड -19 महामारी फैल रही थी।” सिसोदिया का बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर एक ट्वीट शेयर करने के बाद आया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि जल्द ही एक शीर्ष भाजपा नेता के खिलाफ एक बड़ा खुलासा किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट :
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर बड़ा आरोप लगाया। इस पर सीएम सरमा की ओर से पलटवार किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ने लोगों की जान बचाने के लिए करीब 1500 पीपीई किट दान की थी। एक बार मुझे दिल्ली के मुर्दाघर से एक असम के कोविड पीड़ित का शव लेने के लिए सात दिनों तक इंतजार करना पड़ा था। मैं आपके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि कोरोना महामारी के दौरान जब हिमंत बिस्वा सरमा असम के स्वास्थ्य मंत्री थे, तब उन्होंने राज्य के कोरोना पीड़ित का शव लेने के लिए मनीष सिसोदिया से संपर्क किया था। इस दौरान सात दिनों तक सिसोदिया या उनके दफ्तर की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने एक वेबसाइट की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि असम के मुख्यमंत्री सरमा ने कोरोना काल में भ्रष्टाचार किया। मामला 2022 का है, जब वर्तमान सीएम राज्य में स्वास्थ्य मंत्री थे। उन्होंने कहा कि उस समय पीपीई किट खरीदने के ठेके उन्होंने बेटे के सहयोगियों और पत्नी को दिए। उन्होंने सवाल किया कि अब भाजपा बताए कि ऐसे मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई कब करेगी?
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/assam-cm-97.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-04 15:41:592022-06-04 15:42:23असम के सीएम सरमा का मनीष सिसोदिया पर पलटवार, कहा- मानहानि का मुकदमा करूंगा
पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुर्जर कन्या गुरुकुल कॉलेज देवधर में इको क्लब के सौजन्य से पोस्टर मेकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया।
कॉलेज प्रिंसिपल एवं इको क्लब की अध्यक्षा डॉक्टर ममता शर्मा ने कहा कि बिगड़ता पर्यावरण पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन चुका है। ग्लोबल वार्मिंग के कारण अनेक समस्याएं खड़ी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुधार की जिम्मेवारी हम सब की बनती है। बिगड़ते पर्यावरण के नतीजे हम सबके सामने हैं, अनेक बीमारियां मनुष्य के लिए जानलेवा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि पर्यावरण की अनदेखी इसी प्रकार जारी रही तो वह दिन दूर नहीं जब मनुष्य के साथ-साथ किसी भी जीव का पृथ्वी पर रहना कठिन हो जाएगा।
डॉ ममता शर्मा ने कहा कि हमें निजी वाहनों के स्थान पर सार्वजनिक वाहनों जैसे बस, ट्रेन आदि का इस्तेमाल करना चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण सुधार के लिए कार्य करें। प्रोफेसर पिंकेश ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए छात्राओं ने अपनी कल्पना को चार्ट पर उकेरा। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बीए प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली ने प्रतियोगिता में प्रथम, जिया और मनु ने द्वितीय और प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशी चौधरी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राचार्या डॉ ममता शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर प्रो पिंकेश, डॉ कविता चौधरी, प्रो मीनू राठी, ऊषा, काजल और दीपा भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220604-WA0091.jpg7191280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-04 15:07:312022-06-04 15:07:54पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुर्जर कन्या गुरुकुल कॉलेज देवधर में इको क्लब के सौजन्य से पोस्टर मेकिंग कंपटीशन आयोजित किया गया
हमारे धर्म ग्रंथों में पीपल को वृक्षों का राजा कहा गया है “अश्वत्थः सर्ववृक्षाणां, देवर्षीणां च नारदः।गन्धर्वाणां चित्ररथः, सिद्धानां कपिलः मुनिः।।”
श्री कृष्ण ने श्रीमद्भागवतगीता के 10 वें अध्याय के इस श्लोक में कहा है: “हे अर्जुन मैं सब वृक्षों में पीपल का वृक्ष, देवर्षियों में नारद मुनि, गंधर्वों में चित्ररथ और सिद्धों में कपिल मुनि हूं।”
यह बात सोचने की है कि प्रभु श्रीकृष्ण ने खुद की उपमा आखिर पीपल से क्यों की । बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए यह वृक्ष बेहद अहम है। ज्यादा से ज्यादा प्राणवायु देने वाला और कार्बन डाइऑक्साइड को सोखने वाला, कम पानी में भी पनपने वाला और वर्षा के पानी को भी धरती के भीतर अपनी विशाल भूमि पर फैली जड़ों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सोखने वाला, जिससे धरती के भीतर का जलस्तर बड़े, वह वृक्ष पीपल ही है।
जहां यूकेलिप्टस यानी नीलगिरी जैसे वृक्ष जिनकी जड़ें भूमि में बहुत गहराई तक जाती हैं और पृथ्वी के भीतर का सारा पानी सोख लेती है। जिससे पृथ्वी के भीतर का जलस्तर घटने लगता है, वही पीपल कम पानी में भी पनपता है। और विशाल वृक्ष निरंतर हवा को शुद्ध करता रहता है। स्वस्थ हवा में ही हम स्वस्थ रह सकते हैं। जब हम स्वस्थ रहेंगे तो शांति आएगी और शांति नहीं होगी तो ज्ञान के लिए किए जा रहे प्रयास सार्थक नहीं होंगे। पीपल के नीचे ही महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था ।
हमारे वेद, पुराणों में बहुत सी जगह पीपल, नीम, बड़, आम,आंवला, बेल, अशोक आदि औषधिये एवं फलों के वृक्षों का वर्णन एवं पर्यावरण को इनसे मिलने वाले लाभों का भी वर्णन मिलता है।
हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। मनुष्य भी इस पर्यावरण का, इस पृथ्वी का एक हिस्सा ही है। प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं । मनुष्य का अस्तित्व नहीं रहेगा यदि पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा । कोरोना महामारी में भले ही मनुष्य को लॉकडाउन ने हिला कर रख दिया था । लेकिन पर्यावरण पर लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव पड़ा था । विश्व में पर्यावरण प्रदूषण की समस्या विकराल होती जा रही है। इंसानों ने अपनी सुविधाओं के लिए जरूरत से ज्यादा संसाधनों का निर्माण किया। जिससे पर्यावरण पर बुरा असर हुआ। इस बुरे असर से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए वैश्विक मंच बनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की वजह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।
विश्व पर्यावरण दिवस मनाना तभी सफल हो पाएगा जब मानव पर्यावरण का ख्याल रखें। हर व्यक्ति को समझना होगा कि पर्यावरण रहेगा तब ही इस धरती पर जीवन संभव है। इसके लिए बहुत आवश्यक है कि हम पीपल, बड़, बेल,आंवला, नीम , अशोक, जामुन एवं आम आदि वृक्षों का निरंतर वृक्षारोपण करें तथा उनकी देख रेख करें। तभी यह प्रकृति प्रदूषण मुक्त हो सकेगी। भविष्य में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त हो तथा आने वाली पीढ़ी को निरोगी पर्यावरण मिले, इसके लिए आवश्यक है की इन वृक्षों को लगाने का अभियान जारी रखा जाए। शायद हम में से कोई भी नहीं चाहेगा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां यह कहें कि हमारे पूर्वजों ने जो गलतियां कि आज उसकी सजा हमें मिल रही है, हमें सांस लेने के लिए शुद्ध हवा तक प्राप्त नहीं है। विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी प्रण लें कि ज्यादा से ज्यादा पीपल,बड, बेल, आंवला, नीम, अशोक, जामुन एवं आम आदि वृक्षों का निरंतर वृक्षारोपण करते रहेंगे। ज्यादा से ज्यादा इन वृक्षों को लगाएंगे जिससे हमारे बच्चों को विरासत में हमसे शुद्ध हवा और सुरक्षित पर्यावरण जरूर मिल पाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220604-WA0083.jpg14001000Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-04 15:02:532022-06-04 15:03:12औषधीय एवं फलों के वृक्षों का लगाना पर्यावरण के लिए अति आवश्यक: मंजू मल्होत्रा ‘फूल’
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.