उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन, पंचकूला द्वारा यहां सैक्टर 14/15 चौक में भीषण गर्मी में मीठे पानी की छबील लगाई एवं फल का प्रसाद वितरण किया। सगंठन की तरफ से समय-समय पर जनहित कार्य किया जा रहे है। इस गर्मी के मौसम में आने-जाने वाले पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को ठंडा मीठा पानी पिला कर एवं फल का प्रशाद बाट कर सेवादारों ने पुण्य कमाया। इस मौके पर सगंठन के पदाधिकारीगण वीरेन्द्र रावत, महीपाल नेगी, महीपाल कैठत, सुधीर रावत, सोनु रावत, विक्रम गुसाईं, उमेश पालीवाल, सुरेन्द्र पटवाल, रमेश बर्त्वाल, मनोज चौहान, बलबीर सिंह रावत, कीर्ति राणा पुष्कर चौहान,मुकेश भरद्वाज , शारू डिमरी,के साथ साथ पंचकूला भाजपा के जिला महामंत्री परमजीत कौर, वंदना गुप्ता ,पूनम सराहन, पौडी एकता मंच के प्रधान मोहिंदर रावत, उतराखण्ड जन चेतना मंच के पूर्व प्रधान सोहन बुटोला, दीपक उनियाल, तरूण गुप्ता, हुक्म रावत, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220613-WA0006.jpg12041600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-15 13:17:272022-06-15 13:17:38उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन द्वारा मीठे पानी की छबील एवं फल का प्रसाद वितरण
यूएफबीयू के आह्वान पर 15/06/2022 को बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, बैंक स्क्वायर, सेक्टर 17, चंडीगढ़ के सामने दोपहर 2:00 बजे धरना-प्रदर्शन किया गया। UFBU से संबद्ध सभी ट्राइसिटी चंडीगढ़ के सदस्यों ने इस प्रदर्शन में भाग लियाइस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय कोअपने संबोधन में सूचित किया कि बैंक यूनियनों की ओर से यह मांगें रखी गयीं है।
5 दिवसीय बैंकिंग की शुरुआत
पेंशन का अद्यतनीकरण
स्क्रैप एनपीएस- डीए लिंक्ड पेंशन योजना बहाल करें
लंबित शेष मुद्दों का समाधान करें
सीएसबी बैंक (कैथोलिक सीरियन बैंक) और डीबीएस बैंक (एलवीबी) में वेतन संशोधन बढ़ाएं
संजय शर्मा , सयोंजक UfBU क्रांतिकारी अभिवादन के साथ कहा कि यदि उपरोक्त मांगे नही मानी गयी तो बैंक यूनियनों की ओर से 27 जून 2022 को देश वय्यापी हड़ताल होगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220615-WA0029-1.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-15 13:05:202022-06-15 13:05:39यूएफबीयू के आह्वान पर दोपहर 2:00 बजे धरना-प्रदर्शन किया गया
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज निर्मल सिह व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 14 जून को गस्त पडताल करते हुए नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र प्रकाश वासी ख़डक मंगौली जिला पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए बीढ घग्गर पुल के पास मौजूद थी तभी वहां पर एक व्यकित नजर आया जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को पुलिस नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित ने अपना नाम पता उपरोक्त प्रमोद कुमार पुत्र प्रकाश बताया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के कब्जे से 8 ग्राम 60 मिली ग्राम हैरोईन बरामद की गई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया करके आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
मन्दिर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार , प्रंबधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में उप.नि. अनिल कुमार द्वारा मन्दिर में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें के मामलें मे दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रोहित कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र रोशन लाल तथा रितिक पुत्र कमलजीत सिंह वासीयान गाँव लखनौर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक गजा सिंह पुत्र रोशन लाल वासी गांव भावली रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि गांव के बाहर राधा कृष्ण व गोगा पीर का मन्दिर है । जो दोनो मन्दिर पास पास मे है और दिनांक 07 जून की दोपहर को दो व्यकित मोटरसाईकिल पर सवार होकर आते है औऱ राधा कृष्ण के मन्दिर के गुल्लक को तोडकर 5 हजार तथा दुसरे मन्दिर का गुल्लक तोडनें की कोशिश की जो कामयाब नही हुआ और मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग जाते है जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 454, 380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आऱोपियो को आज दिनांक 15 जून को गिरफ्तार किया गया औऱ दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
ड्रग तस्करी में 13 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया जिला पंचकूला में पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा नशे से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम किए जा रहे है इसी विशेष अभियान के तहत पुलिस नें अलग-2 स्थानों पर छापामारी करते हुए जून में अब तक 10 मामलें दर्ज करके 13 तस्करो को गिरफ्तार किया गया है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशे की खरीद फरोक्त करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु पुलिस नें ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की गई है जिस नम्बर पर आमजन व्टसअप के माध्यम से मैसेज, विडिया, फोटो भेजकर नशे बारें सूचना दे सकते है । सूचना देनें वालें का नाम गुप्त रखा जायेगा और नशे के व्यापार में लिप्त व्यक्तियो को पकडवानें वालें व्यक्तियो को उचित इनाम दिया जायेगा ।
क्राईम ब्रांच नें 4 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, डीसीपी पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित करके कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्यवाही के तहत एसीपी क्राईम श्री अमन कुमार द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध वसुली के मामलें में बरामद करोडो रुपये, ज्वैलरी तथा 697 ग्राम अफीम बारे पुछताछ हेतु दिनांक 07 जून को आरोपी अनिल भल्ला तथा साहिल भल्ला को प्रोडक्शन वारंट पर पुछताछ की गई । जिस पुछताछ में आरोपी साहिल भल्ला नें बताया कि उन्होनें यह 679 ग्राम बरामद अफीम निर्मल सिंह पुत्र नराता राम वासी गाँव बसौला पिन्जोर से खरीदी थी ।
जिस व्यकित को क्राईम ब्रांच की टीम नें 08 जून को निर्मल सिंह पुत्र नराता राम को 3 किलो 564 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में आरोपी निर्मल सिह को 6 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था जो रिमांड के दौरान आरोपी निर्मल सिंह नें नशीला पदार्थ अफीम की सप्लाई करनें में अन्य सलिप्त आरोपियो बारे जानकारी दी गई थी ।
*जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 जून को एसीपी अमन कुमार के नेतृत्व में आरोपी अमर कुसारी उर्फ जीवन पुत्र जसवीर कुसारी गाँव छहरा जिला रुकूम प्रदेश कर्णाली नेपाल तथा सलिप्त महिला आरोपी बिपना पुई लालबीर खत्री वासी गाँव मेघा जिला रुकूम प्रदेशा कर्णाली नेपाल को नशीला पदार्थ अफीम 4 किलो 500 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को नालागढ रोड बद्दी के पास पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के खिलाफ अलग से थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत आरोपी अमर कुसारी उर्फ जीवन पुत्र जसवीर कुसारी को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ आरोपी महिला बिपना पुई लालबीर खत्री को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा जायेगा ।
शांतिपूर्ण नगर परिषद चुनाव को लेकर डीसीपी ने मतदान केन्द्रो को लिया जायजा
पंचकूला/ 15 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिहं नें कालका –पिंजोर मे दिनांक 19 जून को नगर परिषद चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर बूथो का जायजा लिया औऱ जायजा लेते हुए पुलिस उपायुक्त नें अधिकारियो व कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नगर परिषद चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर तैयारी कर ली है और नगर परिषद चुनाव को सुरक्षा व असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु 09 अतिरिक्त नाकें लगाकर सदिग्ध व्यक्तियो तथा वाहनों पर कडी निगरानी की जा रही है । इसके अलावा बताया कि प्रशासन द्वारा नगर परिषद चुनाव को लेकर संवेदनशील तथा अति संवेदनशील सहित 97 मतदान केन्द्र बनाए गये है जो मतदान केन्द्र गांव खेडा सीता राम, रायपुर, रथपुर, कालका, मानकपुर देवीलाल, धर्मपुर, बिटना, टगँरा साहू, भोगपुर, रज्जीपुर झाजरा अन्य स्थित संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का जायजा लिया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवानें हेतु एसीपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स के साथ मुख्य बाजारो, बस स्टैंड, तथा अन्य स्थानों पर फलैग मार्च निकाला जा रहा है ।
*डीसीपी ने की शांतिपूर्ण मतदान की अपील, कहा- चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे :-*
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें नगर परिषद चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतु आज मतदान केन्द्रो का जायजा लिया गया और इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें अपील करते हुए कहा कि मतदान के लिए किसी पक्ष द्वारा दबाव बनानें या किसी प्रलोभन देनें बारें सूचना पुलिस को दें । इसके अलावा सख्त शब्दो में कहा कि चुनाव में गडबडी फैलानें वालों से सख्ती से निपटा जायेगा । चुनाव में गड़बड़ी फैलाने और असामाजिक तत्वो द्वारा किसी प्रकार शरारत पाई जानें पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-15 13:01:322022-06-15 13:30:56Police Files Panchkula ,May 2022
अंग्रेजी डॉक्यूमेंट्री की मिली जबरदस्त सफलता के बाद, अब इसको पंजाबी में लॉन्च किया गया है
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून, 2022:
पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, सऊदी अरब, तिब्बत, बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका आदि दूर देशों में गुरु नानक देव जी की प्रतिष्ठित यात्राओं पर अंग्रेजी सीरीज़ का नया पंजाबी संस्करण आज यहां सिंगापुर निवासी पति-पत्नी की जोड़ी अमरदीप सिंह और विनइंदर कौर ने जारी किया।
गुरु नानक देव जी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए, युगल ने काफी लंबी यात्राएं की और, ‘‘सैनत, गुरु नानक दे पेंडेयां दी रूहानी छाप’’ (ਸੈਨਤ, ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇ ਪੈਂਡਿਆਂ ਦੀ ਰੂਹਾਨੀ ਛਾਪ), (Sainat, Guru Nanak Dey Paindeyan Di Roohani Chaap) नामक पंजाबी डॉक्यूमेंट्री बनाई, जो आध्यात्मिक विचार-विमर्श और संवाद के लिए गुरु नानक देव जी द्वारा अलग अलग धर्मों के प्रमुख स्थलों पर की गई विशाल यात्रा का काफी अधिक विस्तार से वर्णन करती है। यह सीरीज़ TheGuruNanak.com पर पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है।
इस डॉक्यूमेंट्री का अंग्रेजी संस्करण सितंबर 2021 में ‘‘एलेगॉरी, ए टेपेस्ट्री ऑफ गुरु नानक ट्रेवल्स’’ शीर्षक के तहत जारी किया गया था। ये अंग्रेजी संस्करण भी TheGuruNanak.com पर पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध है।
गुरु नानक देव जी पर 24-एपिसोड की यह डॉक्यूमेंट्री ‘लॉस्ट हेरिटेज प्रोडक्शंस’, सिंगापुर स्थित प्रोडक्शन हाउस और ‘सिख लेंस प्रोडक्शंस’, यूएसए स्थित गैर-लाभकारी संगठन की संयुक्त प्रोडक्शन है। इसे 9 देशों में 150 से अधिक अलग अलग धार्मिक और बहु-विश्वास स्थलों पर फिल्माया गया है, जिन पर गुरु नानक देव जी ने 22 साल की लंबी आध्यात्मिक खोज के दौरान 15वीं शताब्दी में अलग अलग यात्राएं की थी।
अमरदीप सिंह ने कहा कि ‘‘इतनी नाजुक और अस्थिर दुनिया में, यह समझने का इससे बेहतर समय कभी नहीं रहा कि गुरु नानक देव जी ने अपने अनुभवात्मक ज्ञान को सांझा करने और मानव जाति की एकता का प्रचार करने के लिए 22 साल तक अलग अलग दिशाओं में यात्राएं क्यों की थीं।’’
विनइंदर कौर ने कहा कि ‘‘गुरु नानक देव जी के 260 से अधिक शब्दों (मुखवचनों या वाक) को रागों में महत्वपूर्ण अध्यात्मिक और व्यवहारिक सोच का आह्वान करने के लिए प्रस्तुत किया गया है, जो इस डॉक्यूमेंट्री का आधार है। इसके अलावा, उपमहाद्वीप के 14 संतों, गुरु नानक देव जी के समकालीन और पूर्ववर्तियों के आख्यान, जिनके छंद गुरु ग्रंथ साहिब में निहित हैं, इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ में प्रस्तुत किए गए हैं।’’
सबसे पुरानी ‘जन्मसाखियों’ (गुरु नानक देव जी की जीवनी) के विश्लेषणात्मक अध्ययन और गुरु नानक देव जी के छंदों में रूपक संदेशों द्वारा समर्थित, टीम ने गुरु नानक देव जी द्वारा देखे गए भौगोलिक क्षेत्रों में सभी बहु-विश्वास स्थलों के शोध और फिल्मांकन में तीन साल से अधिक समय बिताया। इसके बाद, 24-एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए पूरे डेटा को संपादित (एडीटिंग) करने में उन्हें दो साल से अधिक का समय लगा। पोस्ट प्रोडक्शन आदि के बाद इन सीरीज़ को तैयार कर प्रस्तुत किया गया है।
अमरदीप और विनइंदर के लिए, गुरु नानक देव जी के नक्शेकदम पर चल रहा हर पल दार्शनिक रूप से मुक्तिदायक रहा है। इसने उन्हें अपनी स्वयं की कंडीशनिंग (आत्मशुद्धि)को चुनौती देने, पुरानी चीजों को छोडऩे और फिर से सीखने और विविधता में एकता की सुंदरता को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया।
अमरदीप ने अंत में कहा कि ‘‘हम इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ के हिंदी, शाहमुखी और उर्दू संस्करणों के निर्माण के इस गैर-व्यावसायिक प्रयास के लिए सामुदायिक समर्थन की मांग कर रहे हैं। हम दुनिया भर में सकारात्मकता और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए समान विचारधारा वाले लोगों के साथ निरंतर सहयोग करेंगे।’’
अपने शानदार अभियान की एक झलक प्रदान करते हुए, अमरदीप ने कहा कि ‘‘हमने सऊदी अरब में मक्का के रेगिस्तान से तिब्बत में कैलाश पर्वत तक यात्रा की, खतरनाक अफगानिस्तान के दूरदराज के क्षेत्रों की खोज की, इराक में भीषण गर्मी का अनुभव किया, पाकिस्तान में बलोच क्षेत्रों में खुष्क बलूची पहाड़ों को पार किया। इसके साथ ही हिंद महासागर से होकर श्रीलंका द्वीपसमूह पर भी गए। इतना ही नहीं, हमने ईरान में फारसी संस्कृति के साथ भी घुलने-मिलने का प्रयास किया, बांग्लादेश में डेल्टा क्षेत्र को पार किया और भारत में चारों दिशाओं में अलग अलग जगहों तक जाकर शूटिंग की।’’ वर्तमान भू-राजनीतिक प्रतिबंधों और सांस्कृतिक जनादेश में, अमरदीप और विनइंदर के लिए गुरु नानक देव जी पर एक इतनी विस्तृत डॉक्यमेंट्री बनाना आसान नहीं था। हालांकि, कोई भी मुश्किल चुनौती उनको एक ऐसी अमूल्य डॉक्यूमेंट्रीज तैयार करने से रोक नहीं पाई जो कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक सौगात है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Poster2.png6431280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-15 12:55:532022-06-15 12:56:51पंजाबी जोड़ी ने गुरु नानक देव जी पर एक पंजाबी डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ को रिलीज़ किया
अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करे सरकार – भूपेंद्र हुड्डा
इसे तर्कसंगत बनाए और सेना से निकले जवानों को स्थायी जॉब देने की नीति लेकर आए – भूपेंद्र हुड्डा
सेना भर्ती के लिये अग्निपथ योजना के दूरगामी परिणाम बेहतर नहीं होंगे – भूपेंद्र हुड्डा
4 साल बाद सेवा से निकाल दिये गये 75 प्रतिशत नौजवान फिर बेरोजगार हो जायेंगे और नौकरी के लिये दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होंगे – भूपेंद्र हुड्डा
पिछले 3 वर्षों में ओवरएज हो चुके युवाओं को आयु सीमा में छूट देने पर भी विचार करे सरकार – भूपेंद्र हुड्डा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जून :
पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सेना भर्ती के लिये बनायी गयी नयी अग्निपथ पॉलिसी न तो देश हित में है, न ही नौजवानों के हित में है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि इस पॉलिसी पर पुनः विचार करे साथ ही इसे तर्कसंगत बनाते हुए 4 साल बाद बाद सेना से निकले जवानों को स्थायी जॉब देने की नीति लेकर आए। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर देश भर के नौजवानों में मायूसी है। इस योजना को तैयार करते समय इसके दूरगामी परिणामों पर पूरी तरह से विचार नहीं किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय में इस पॉलिसी का असर बेहद बुरा होगा जो देश की सुरक्षा के हित में भी नहीं है। ऐसा लगता है कि सरकार वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी का पैसा बचाने और सैन्य बल की क्षमता को घटाकर आधा करने की नीयत से देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर पिछले 3 वर्षों से सेना में भर्ती बंद होने के चलते बड़ी संख्या में युवा ओवरएज हो चुके हैं। इस नयी पॉलिसी के लागू होने के बाद जो नौजवान पिछले कई वर्षों से सेना भर्ती की आस लगाये बैठे थे न सिर्फ उनको, बल्कि उन नौजवानों जिन्होंने सेना भर्ती के लिये लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट दे दिये थे और परिणाम का इंतजार कर रहे थे, की भी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मांग करी कि सरकार पिछले 3 वर्षों में ओवरएज हो चुके युवाओं को आयु सीमा में छूट देने पर भी विचार करे।
अग्निपथ योजना की खामियों को गिनाते हुए चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर के तौर पर जिन्हें सेना में भर्ती किया जायेगा उनमें से 75 प्रतिशत जवानों को 4 साल बाद रिटायर कर दिया जायेगा। उनके भविष्य का क्या होगा, इसका कोई ख्याल नहीं रखा गया है। यह योजना सेना की परंपरा, प्रकृति, नैतिकता और मूल्यों पर खरी नहीं उतरती। योजना के तहत प्रशिक्षण की जो अवधि तय की गई है वह अपर्याप्त है। कामचलाऊ प्रशिक्षण से सेना की क्षमता और प्रभाव पर बुरा असर पड़ सकता है। महज 4 साल की सर्विस होने से सेना को टूरिस्ट संगठन की तरह समझा जाने लगेगा। नई व्यवस्था में रेजिमेंट व्यवस्था खत्म होने से जवानों का नाम, नमक और निशान से लगाव भी खत्म हो जाएगा। सेना से 4 साल बाद निकाले गये अग्निवीरों को सेवा निधि के तौर पर 11.71 लाख एकमुश्त रकम देने की बात सरकार कह रही है, जबकि सच्चाई ये है कि इस निधि में से आधा हिस्सा ही सरकार का है आधा तो सैनिकों की कमाई का पैसा होगा। उन्होंने सीधा सवाल किया कि 4 साल बाद फिर से बेरोजगार होने वाले अग्निवीर क्या 11.71 लाख रुपये में पूरी जिंदगी बिता पायेंगे? उन्हें 4 साल की नौकरी के बाद न पेंशन, न मिलिट्री अस्पताल न कैंटीन की सुविधा ही मिल पायेगी।
उन्होंने कहा कि साढ़े 21 साल और 25 साल की उम्र में फिर से जो 75 प्रतिशत सैनिक बेरोजगार होंगे उनके स्थायी रोजगार के लिये सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई है और उन्हें अधर में छोड़ दिया है। इसके अलावा, सेना की 4 साल की सर्विस पूरी करने वाले इन नौजवानों की फौज नौकरी के लिये दर-दर भटकने को मजबूर हो जायेगी। हथियारों का प्रयोग जानने वाले ऐसे बेरोजगार नौजवानों को आसानी से गुमराह किया जा सकता है जो समाज के लिये गंभीर खतरा साबित हो सकता है। भूपेंद्र हुड्डा ने फिर दोहराया कि सरकार देश और समाज के व्यापक हित को ध्यान में रखकर निर्णय ले और इस योजना पर पुनर्विचार करे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/agneepath-bharti-yojana.jpg8001520Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-15 12:47:062022-06-15 12:48:31अग्निपथ योजना को लेकर देश भर के नौजवानों में मायूसी है – भूपेंद्र हुड्डा
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh June 15, 2022 :’
The Annual function of Mata Gujri Hall, Girls Hostel No. 1, Panjab University, Chandigarh celebrated. The function started with lamp lighting by the Vice Chancellor Prof.Raj Kumar. In his address Prof. Raj Kumar elaborated on the facilities being provided in Panjab University hostels and encouraged the students to treat the hostel like a second home.
Dr Jayanti Dutta, Deputy Director, Human Resource Development Centre, Panjab University, Chandigarh was the Chief Guest and Dr. Gaurav Gaur, DPR, Panjab University was the Guest of Honour.
Dean Students Welfare Prof. Jagtar Singh, DSW (W) Prof. Roopali Garg and Associate DSW Prof. Ashok Kumar graced the occasion which was also attended by Dr Arun Thakur (Warden Boys Hostel 7),Dr. Naveen (Warden Boys Hostel 4), Dr Anupam Bahri(UILS), Dr. Ravneet Kaur (Zoology) and Dr Rajesh Chander (Women Studies and Development).
The event was organised in the hostel after a gap of more than two years and got a very good response from the residents.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Press-note-1-photos-2-1.jpg16962523Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-15 12:35:192022-06-15 12:35:22The Annual function of Mata Gujri Hall, Girls Hostel No. 1, Panjab University
Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh June 15, 2022
The student, Ms. Sonia Katariya who did her M.Sc. (Hons.) in Botany during the session 2015-2017 from Department of Botany, Panjab University, Chandigarh got rare distinction by securing 115th rank in the Civil Services (Main) Examination, 2021 result of which was declared on May 30, 2022.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Press-note-2-Sonia.jpg584528Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-15 12:32:032022-06-15 12:32:07Sonia Katariya MSc(Hons) Botany got distinction by securing 115 th rank in Civil Services
अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है और बयान दर्ज करने में काफी समय लग रहा है। गांधी अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे थे और उनसे पूर्वाह्न 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई। करीब चार घंटे के पूछताछ के सत्र के बाद वह करीब अपराह्न साढ़े तीन बजे करीब एक घंटे के लिये बाहर निकले। वह शाम करीब साढ़े चार बजे फिर से पूछताछ में शामिल हुए। केरल के वायनाड से सांसद गांधी ने सोमवार को संघीय एजेंसी के कार्यालय में 10 घंटे से अधिक समय बिताया था, जहां उनसे पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज ईडी ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय एजेंसी ने राहुल गांधी से 10 घंटे तक पूछताछ की थी। 18 घंटे की पूछताछ के बाद अब ईडी ने राहुल गांधी को आगे की पूछताछ के लिए कल फिर से बुलाया है।
नई दिल्ली(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :
नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर दो दिनों तक लगातार पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने कल यानी बुधवार को भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। आज उनसे ईडी ने करीब 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सोमवार को भी ईडी ने करीब 10 घंटे तक सवाल-जवाब किए थे। आज सुबह राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ ईडी की दफ्तर पहुंचे थे।
अब उन्हें बुधवार को भी ईडी के सामने पेश होना होगा। दूसरी ओर मंगलवार को राहुल गांधी से करीब 8 घंटे की पूछताछ की गई। मंगलवार को पहले चरण की पूछताछ में राहुल से करीब 40 सवाल पूछे गए। इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी साथ थीं। पहेल चरण की करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे राहुल ईडी ऑफिस से निकले। फिर एक घंटे बाद आगे की पूछताछ के लिए पहुंचे।
पहले दौर की पूछताछ के बाद राहुल गांधी को दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर भोजन के लिए ईडी मुख्यालय से बाहर जाने की इजाजत दी गई थी। भोजनावकाश के बाद वह दिन में करीब तीन बजकर 30 मिनट पर फिर ईडी के समक्ष पेश हुए। ईडी ने पहले राउंड में राहुल गांधी से करीब तीन घंटे पूछताछ की थी जबकि दूसरे दौर में उनसे साढ़े 5 घंटे बातचीत हुई। समझा जाता है कि राहुल गांधी ने धनशोधन रोकथाम कानून की धारा 50 के तहत अपना बयान लिखित रूप से दिया है।
सुबह में पूछताछ के लिए राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय से ईडी दफ्तर पहुंचे। इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और राहुल गांधी के प्रति अपना समर्थन जताया। राहुल गांधी का काफिला जब ईडी मुख्यालय पहुंचा तो गाड़ी में उनके बगल में प्रियंका गांधी भी बैठी हुईं थीं।
एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज किया था। अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके। ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्य शामिल हैं।
समझा जाता है कि मामले से जुड़े सहायक निदेशक स्तर के एक ईडी अधिकारी ने ‘यंग इंडियन’ की स्थापना, ‘नेशनल हेराल्ड’ के संचालन और धन के कथित हस्तांतरण को लेकर सवालों की सूची सामने रखी। ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितताएं भी जांच के दायरे में हैं। कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा है कि वह एवं उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुरजेवाला ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगे आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस एक राजनीतिक दल है और एक राजनीतिक दल किसी कंपनी में हिस्सेदारी नहीं खरीद सकता। इसलिए, ‘यंग इंडियन’ के नाम से एक गैर-लाभकारी कंपनी (नॉट फॉर प्रॉफिट कंपनी) को ‘नेशनल हेराल्ड’ एवं एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के शेयर दिए गए, ताकि 90 करोड़ रुपये का कर्ज खत्म हो सके।’’
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/2022_6image_22_03_342896539rahulgandhi-ll.jpg599914Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-14 18:14:252022-06-14 18:14:56ईडी ने राहुल गांधी को कल फिर बुलाया है
साल 2017 में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसी शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने AAP नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। जाँच एजेंसी ने ये आरोप लगाया था कि जैन चार कंपनियों से मिली फंडिंग के स्त्रोत के बारे में नहीं बता सके थे, जबकि वो उसमें शेयर होल्डर थे। इन कंपनियों ने कथित तौर पर 2010 से 2014 तक 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी।
धन शोधन मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन और करीबियों पर मामला दर्ज
ईडी ने छानबीन के दौरान कैश और सोना बरामद किया था
ईडी के सामने बोले जैन, कोरोना के कारण मेरी याददाश्त ही चली गई
नयी दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अपना आदेश मंगलवार को सुरक्षित रख लिया। जैन को मनी लॉड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने ईडी के साथ ही जैन की दलीलों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून की आपराधिक धाराओं के तहत जैन को हिरासत में लिया था, वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
सुनवाई के दौरान ईडी ने बताया कि एक सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येन्द्र जैन ने कहा कि उन्हें कोरोना हुआ था और इसके कारण उनकी याददाश्त चली गई। हवाला से जुड़े कुछ कागजातों के सम्बन्ध में सत्येन्द्र जैन से ईडी सवाल कर रही थी। ईडी ने बताया कि सत्येंद्र जैन से कुछ कागजात के बारे में सवाल किए गए थे। जैसे हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शन है, वे उसके मेंबर क्यों हैं?
कोर्ट में सत्येंद्र जैन के वकील हरिहरन पेश हुए थे। उन्होंने उन पॉइंट्स के बारे में अपनी दलीलें पेश की हैं, जिन बिंदुओं की वजह से जमानत न मिलने का डर है। वकील ने कहा कि जैन के देश छोड़ने का डर, सबूतों को नष्ट करने और गवाहों को धमकाने की बात कही जा रही है, लेकिन मामले की जांच के दौरान सत्येंद्र जैन विदेश गए थे और वापस भी आए थे।
कोर्ट से वकील ने कहा कि इस मामले की जांच 2018 से चल रही है और आज तक किसी भी गवाह को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया गया है और न ही धमकाया गया है। यहां तक की जांच कर रही एजेंसियों ने सभी गवाहों के बयान पहले ही रिकॉर्ड कर चुकी हैं।
सबूत नष्ट करने वाले पॉइंट पर वकील ने कहा कि सभी सबूत डॉक्यूमेंट में हैं और सभी एजेंसी के पास हैं, जिनसे छेड़छाड़ बिल्कुल नहीं की जा सकती है।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता सत्येंद्र कुमार जैन को सोमवार (13 जून, 2022) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने जैन को 30 मई की रात को गिरफ्तार किया था। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि 6 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘आम आदमी पार्टी’ नेता के घर सहित उनके 7 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने 2.82 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी व 1.80 किग्रा सोना बरामद किया था। इसके बाद ईडी ने 9 जून को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। ईडी ने दावा किया था कि केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्नी और बेटियों के नाम पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी की है।
गौरतलब है कि साल 2017 में आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसी शिकायत के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (आआपा) नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया था। जाँच एजेंसी ने ये आरोप लगाया था कि जैन चार कंपनियों से मिली फंडिंग के स्त्रोत के बारे में नहीं बता सके थे, जबकि वो उसमें शेयर होल्डर थे। इन कंपनियों ने कथित तौर पर 2010 से 2014 तक 16.39 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/1175046-satyendra-jain.jpg400700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-14 17:40:422022-06-14 17:40:47‘मेरी याददाश्त चली गई है’, सत्येंद्र जैन ने ED के सवालों पर दिया ये जवाब
Koral’Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 14, 22 :
The Boys Hostel No. 3 celebrated its Annual Day function in the common room of BH3. On this special day, Sh. R.S. Verma, IAS, Special Secretary (Revenue and Disaster Management), Govt. of Haryana presided over the function as the Chief Guest and Sh. Ram Gopal, DSP(CID) Chandigarh Police graced the occasion as the Guest of Honour. All the residents, Mess Canteen Worker & employees were also invited on this day. Professor Jagtar Singh Dean Student Welfare, Men and Prof. Rupali Garg, Dean Student Welfare, Women and Prof. Sh. Ashok Kumar, Associate Dean were also present there and graced the occasion. Common room and other places of BH3 were completely decorated with flowers. The program was inaugurated by lighting the lamp. Simultaneously, the Warden and Senior Assistant, BH3 also lit the lamp. The cultural show began with P.U. Anthem. After that, one by one, the residents of different courses performed various programs. Residents performed a beautiful group dance program and they also sang songs. Chief Guest and Guest of Honour also gave a speech on how they prepared themselves for civil services exam and also inspired students to make careers in civil services too. Finally, the warden came on stage and thanked everyone, especially Chief Guest and, Guest of Honour and DSW Men and Women for coming to our annual day function
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Press-note-2-photo-1.jpg357554Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-14 16:36:212022-06-14 16:36:23The Boys Hostel No. 3 celebrated its Annual Day
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.